70 हजार का फरार इनामी बदमाश और गैंगस्टर वासु अहिरवार सागर पुलिस की गिरफ्त में

70 हजार का फरार इनामीबदमाश और गैंगस्टर वासु अहिरवार सागर पुलिस की गिरफ्त में 

तीनबत्ती न्यूज : 18 जनवरी,2024
सागर  : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन द्वारा फरार अपराधियो की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया था ।इसी तारतम्य में सागर का फरार कुल 70 हजार का इनामी बदमाश वासु अहिरवार जिस पर  दमोह और इंदौर में भी अपराध दर्ज है को मुखबिर की सूचना पर प्रोवेशनल आईपीएस नरेंद्र रावत और उनकी विशेष टीम ने केंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ।
प्रोबेशनरी आई पीएस नरेंद्र रावत ने मीडिया को  बताया कि आरोपी पर हत्या अपहरण लूट फिरौती जैसे कई संगीन अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है आरोपी बासु की गिरफ्तारी पर सागर पुलिस द्वारा 60 हजार और इंदौर पुलिस द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था 


    आरोपी वासु अहिरवार

आरोपी का आपराधिक रिकार्डः-आरोपी वासु पिता हेमराज अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी आवासीय काॅलोनी बाघराज वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसपर निम्न अपराध पंजीबद्ध हैः-
1. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 1232/22 धारा 379 भा.दं.वि 
2. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 572/23 धारा 364(ए),34 भा.दं.वि
3. थाना मोतीनगर-अप.क्र. 744/23 धारा 294,307,34 भा.दं.वि 
4. थाना दमोह देहात-अप.क्र. 756/22 धारा 394, 392,34 भा.दं.वि 25 बी आम्र्स एक्ट
5. थाना संयोगितागंज इंदौर-अप.क्र. 270/23 धारा 394,34 भा.दं.वि 

वारदात का तरीका
आरोपी वासु अहिरवार पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का होने के साथ युवाओं में अपना वर्चस्व बनाना तथा समाज मे अपना भय स्थापित करना चाहता था तथा अन्य आपराधिक व्यक्तिों को मिलाकर वारदातो को अंजाम देता था। इसी क्रम में अवैध हथियार सहित लूटपाट, हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण कर फिरौती माॅगने जैसे कई संगीन अपराधों को लगातार अंजाम दे रहा था और घटना करके अलग-अलग जिलो व राज्यों मे फरार हो जाता था। 

विषेष टीम का गठन

फरारआरोपी वासु अहिरवार की गिरफ्तारी हेतु  नरेन्द्र रावत (भा.पु.से) एवं  यष बिजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देषन में टीम प्रभारी उनि. उमेष यादव के साथ विषेष टीम का गठन किया गया।आरोपी वासु अहिरवार को पकड़ने के लिए सागर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे तथा इसकी सूचना भी अलग-अलग सूत्रों से प्राप्त हो रही थी परन्तु हर बार आरोपी काफी षातिर तरीके से फरार हो जाता था। इसी क्रम में पुलिस टीमको मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कीआरोपी वासु अहिरवार गढपहरा पहाड़ी के पास वारदात को अंजाम देने के उद्देष्य से आया है, जो उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुखबिर के बताए स्थान पर तलाष करते हुए आरोपी वासु अहिरवार को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल हुई ।

ये रही टीम
इसमें  नरेन्द्र रावत (भा.पु.से), उनि. उमेष यादव साईबर सेल, उनि. धनेन्द्र यादव थाना खुरई, उनि. लखन डाबर, उनि. ललित बेदी थाना मोतीनगर, प्र.आर. 398 सौरभ रैकवार साइबर सेल,प्र.आर 1275 मुकेष कुमार थाना कोतवाली, आरक्षक 758 आषीष गौतम थाना देवरी, आरक्षक 274 प्रदीप षर्मा थाना गढाकोटा, प्र.आर. 543 जानकी रमण मिश्रा, आर. 1120 पवन ठाकुर थाना मोतीनगर, आर. 991 दिलीप गुर्जर थाना नरयावली, आर.345 प्रिंस जोषी, आर. 203 लखन यादव थाना सिविल लाईन,आर.1105 हेमेन्द्र सिंह, म.आर. 4135 सोनम यादव, साइबर सेल सागर की सराहनीय भूमिका रही।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की मध्यप्रदेश की क्षेत्रीय समिति के सदस्य बने बीड़ी उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपलापुरे▪️केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने गठित की

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की मध्यप्रदेश की क्षेत्रीय समिति के सदस्य बने  बीड़ी उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपलापुरे
▪️केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने गठित की

तीनबत्ती न्यूज: 18 जनवरी,2024
सागर : भारत सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन EPF के केंद्रीय न्यासी बोर्ड द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि की मध्यप्रदेश की क्षेत्रीय समिति का गठन कर दिया है। इसमें बीड़ी उद्योगपति अनिरुद्ध पिंपलापुरे को सदस्य बनाया गया है। समिति का  नोटिफिकेशन राजपत्र में कर दिया गया है। संगठन कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा के लिए काम करता है। इसमें शासन के अधिकारी, कर्मचारी संगठन और उद्योग क्षेत्र से जुड़े अशासकीय सदस्य रहते है। 



ये है मध्यप्रदेश की क्षेत्रीय समिति 

▪️ समिति के अध्यक्ष श्रम विभाग के प्रमुख सचिव 
▪️ सदस्य श्रमायुक्त इंदौर,. उद्योग आयुक्त, मध्य प्रदेश, भोपाल
▪️श्री विनोद मिश्रा, महाप्रबंधक (औ.स.), ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एस.एफ.डी प्रभाग, बिरलाग्राम-नागदा, जिला-उज्जैन
▪️श्री अतुल खंडेलवाल, अध्यक्ष, पीथमपुर उद्योग संचालक संगठन पीथमपुर
▪️श्री संजय सिंह,अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ (म.प्र.), सीनियर क्लर्क, शिवपुरी माईन पेंच एरिया
▪️श्री मधुकर सावले, महामंत्री, भारतीय मजदूर संघ, दंतोपंत ठेगड़ी भवन, भारतीय मजदूर संघ कार्यालय, भोपाल
▪️केंद्रीय बोर्ड के गैर-आधिकारिक सदस्य सामान्यतः राज्य के निवासी होते हैं।
▪️श्री अनिरुद्ध पिम्पलापुरे, प्रवक्ता, म.प्र. बीड़ी उद्योग संघ, सागर, सिविल लाइन, श्री बाबूराव पिंपलापुरे मार्ग, सा
▪️श्री मनोज द्विवेदी, उपाध्यक्ष, एच.आर. फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल लिमिटेड, पीथमपुर
▪️श्री आर.के. सिंह,उपाध्यक्ष, मानव संसाधन और आईआरअनंत स्पिनिंग मिल्स,वर्धमान समूह मंडीदीप
▪️श्री दीपक साबू, निदेशक, रीवा गैसेस प्रा. लिमिटेड सिंगरौली
▪️श्री कुलदीप सिंह गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

सांसद एथलेटिक्स मीट 2024: युवाओं के जोश और जुनून का मेला


सांसद एथलेटिक्स मीट 2024:  युवाओं के जोश और जुनून का मेला

तीनबत्ती न्यूज : 17जनवरी, 2024
सागर : खेलों को बढ़ावा देने और छुपी हुई प्रतिभाएं सामने लाने के लिए सागर-विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय  सांसद राजबहादुर सिंह की पहल पर खेल परिसर मैदान,सागर में आयोजित एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में जोश देखते ही बन रहा था. महोत्सव में मौजूद दर्शकों एवं अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं रखी. दर्शकों के जोश को देखकर खिलाड़ी भी जी जान से जीत के लिए संघर्ष करते देखे गये.

इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि खेल हमारी प्रतिभा को सामने लाते हुए हमारे सामर्थ्य और क्षमताओं को उजागर करते हैं. सांसद एथलेटिक्स मीट ऐसा ही एक मंच है जो युवाओं में टीम भावना का विकास करते हुए उन्हें प्रतिबद्धता और निरंतरता से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने को प्रेरित कर रहा है. सांसद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर क्षेत्र की तरह खेलों में भी भारत दुनिया में अव्वल बने. यह खेल महोत्सव एक शुरुआत भर है. हम सभी मिलकर इसी प्रकार के विभिन्न आयोजनों की जरिए खेल प्रतिभाओं को तलाशेंगे. इन प्रतिभाओं को तराश कर आगे बढ़ाने के लिए अवसर उपलब्ध कराएंगे ताकि वे देश के लिए मेडल ला सके।


आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने 800 मी. हिट्स फाइनल ओपन, गोला फेंक ओपन, 400 मी. हिट्स ओपन, 600 मी. हिट्स फाइनल 14 वर्ष से कम, 800 मी. हिट्स सभी आयु वर्ग, 200 मी. हिट्स, 400 मी.हिट्स,भाला फेंक फाइनल सभी आयु वर्ग, ऊंची कूद फाइनल सभी आयु वर्ग,100 मी हिट्स फाइनल सभी आयु वर्ग के बालक बालिका जोश और जुनून के साथ प्रतिस्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
आज प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन 800 मी.ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम अमित दांगी, द्वितीय मोहित यादव, तृतीय गजेंद्र लोधी, 800 मीटर अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम काजल रजक, द्वितीय निकिता पटेल,तृतीय शानू धाकड़, 800 मीटर अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम विकास यादव, द्वितीय आयुष राय, तृतीय उदय जौनपुरी, भाला फेंक महिलाओपन में प्रथम मनु रजक, द्वितीय सुधा गौड़, तृतीय खुशबू रावत, भाला फेंक अंडर-19 महिला वर्ग  में प्रथम काजल ठाकुर, द्वितीय प्रीति धानक,तृतीय कशिका कुर्मी, भाला फेक अंडर 19 बालक वर्ग में प्रथम देवांश तोमर, द्वितीय छोटू घोषी, तृतीय सतीश कुर्मी, ऊंची कूद अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम विकास अहिरवार,द्वितीय वंश आदित्य बुंदेला, तृतीय मोहम्मद अरमान, ऊंची कूद अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम सुषमा बंजारा, द्वितीय अक्षरा सिंह, ऊंची कुंड अंदर 19 बालक वर्ग में प्रथम तनिष्क बजाज,द्वितीय उमेश कुमार, तृतीय अंकुश ठाकुर, ऊंची कूद अंदर-19 बालिका वर्ग में प्रथम भक्ति तिवारी, द्वितीय अंबिका सिंह ठाकुर, तृतीय राधिका विश्वकर्मा, ऊंची कूद ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम फलक नवाज,द्वितीय तरुण राठौर, तृतीय हरिओम पांडे, ऊंची कूंद ओपन महिला वर्ग में दीक्षा ठाकुर, द्वितीय रागनी कुर्मी एवं अन्य प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया.


18 जनवरी को मैराथन
18 जनवरी, गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे खेल परिसर मैदान से महिला एवं पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ का आयोजन होगा एवं  दोपहर 2:00 बजे सांसद एथलेटिक्स मीट -2024 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा.
सांसद राजबहादुर सिंह ने क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों से बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज करने की अपील की है.
इस अवसर अवसर पर लक्ष्मण सिंह, राजाराम सैनी,रमन दुबे, देवराज चन्नी,शैलेश जैन,प्रदीप आबिद्रा, संजय दादर,मंगल यादव,मिलिंद देवस्कर,सांसद प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव,वीनू राणा,नेमी जैन,संजय सिंह सहायक संचालक, पार्षद शैलेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह राजपूत, भरत सिंह बारछा,उमर कुरेशी, अभिनव ठाकुर, लोकेंद्र सिंह देहरी, भानुदास धाक्रस राष्ट्रीय सचिव विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी,नील रतन पात्रा, भंवर सिंह राजपूत,राजू तिवारी,
मन्नू कक्का,दीपक रैकवार,राजेश गुप्ता,गोलू साहू, एड.आकाश शुक्ला, सचिन दुबे,पप्पू सैनी, प्रफुल्ल हलवे,
डॉ. नईम खान, मधुप शर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, सुनील केसरवानी,अशोक कनौजिया, संतोष सोनी, नवीन तिवारी,शशिकांत चौबे,पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,महेश अहिरवार,
कविंद्र राय, नितेश शर्मा,नफीस खान, रिजवान खान,अनिल दुबे,प्रतिभागी  बालक/बालिकाएं,कोच अभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे.

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

खुरई महोत्सव-24’ के तीसरे दिवस में प्रख्यात गायक शान की प्रस्तुति▪️मंत्री राव उदयप्रताप सिंह व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया संबोधन

’खुरई महोत्सव-24’ के तीसरे दिवस में प्रख्यात गायक शान की प्रस्तुति

▪️मंत्री राव उदयप्रताप सिंह व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया संबोधन


तीनबत्ती न्यूज : 17जनवरी ,2024
खुरई: 
 शालेय शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह की उपस्थिति में प्रख्यात गायक शान ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। खुरई महोत्सव-24 के तीसरे दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ परिवहन व शालेय शिक्षा मंत्री श्री राव उदयप्रताप सिंह ने विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ किया।
________________

देखे : ’खुरई महोत्सव-24’ : सिंगर शान के गीतो पर झूमे दर्शक



________________

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह ने अपने संबोधन में खुरई वासियों से कहा कि आप भाग्यशाली हैं जो आपको विजन के साथ काम करने वाला कर्मयोगी नेता श्री भूपेंद्र सिंह के रूप में मिला जो अपनी विशिष्ट कार्यशैली वाले आदर्श नेता हैं। वे मेरे स्टूडेंट पालिटिक्स के समय के सीनियर नेता हैं ऐसे जननायक की कर्मभूमि में उन्होंने जब मुझे बुलाया तो मुझे बहुत आनंद हुआ। मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने कहा कि मैंने अपने चुनाव क्षेत्र गाडरवारा में लोगों को वायदा किया है कि खुरई जैसी विकसित नगरपालिका गाडरवारा को बनाऊंगा।
______________
________________
खुरई महोत्सव : दो दिन ,दो प्ले बेक सिंगर की धूम....

देखे : सिंगर निखिता गांधी के रंग 




▪️प्लेबैक सिंगर तुलसीकुमार के सुर 



________



कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने महोत्सव में पधारे सभी दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने एतिहासिक मतों से निर्वाचन के लिए खुरई वासियों का धन्यवाद करते हुए घोषणा की कि इस वर्ष खुरई महोत्सव पांच दिन का होगा और अगले वर्ष से सात दिन तक चलेगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश का सांस्कृतिक पुनर्स्थापन कर, गौरवशाली सशक्त और विकसित भारत के संकल्प के लिए काम कर रहे हैं। अयोध्या में भगवान श्री राम की 22 जनवरी को दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होगी। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर पूरी दुनिया आशा भरी निगाहों से देखती है और देश मोदी जी की गारंटी का भरोसा करता है




प्रख्यात प्लेबैक सिंगर शांतनु मुखर्जी ’शान’ ने अपने लाजवाब गीतों से आडिएंस को झूमने के लिए बाध्य कर दिया। खासतौर पर जब फिल्म फना के गीत ’चांद सिफारिश जो करता हमारी...’ सुनाया तो सारा किला मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शान ने थ्री इडियट फिल्म का बहती हवा सा था वो ... सुनाया तो दर्शक भावविभोर हो गये। शान ने प्रेमरतन धन पायो, ओम शान्ति ओम सहित अपनी कई शुरुआती और लेटेस्ट फिल्म के हिट गीत सुनाए। गायक शान ने श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बनाया गीत अवध में राम आए हैं भी सुनाया।
_________

पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया खुरई गौशाला का निरीक्षण, गौओं को चारा खिलाया


खुरई महोत्सव के पहले पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई की हनौता स्थित गौशाला का निरीक्षण किया और गायों को भूसा खिलाया। निर्माणाधीन तीन शेडों का निर्माण कार्य देखा और निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनके सुझाव सुने। श्री सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि यह जिले की ऐसी बड़ी गौशाला है जिसका संचालन नगरपालिका खुरई गौशाला समिति के माध्यम से करती है। सैकड़ों गौवंश की देखरेख इस गौशाला में हो रही है। इससे एक तरफ सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में गौवंश को होने वाली क्षति रुकी है वहीं क्षेत्र के किसानों को फसलों की क्षति भी रुकी है। उन्होंने बताया कि एक और बड़ी सुव्यवस्थित गौशाला खुरई विधानसभा क्षेत्र में खोले जाने की योजना है।

पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह ने दीवार पर नारे लिखे, कमल बनाया
लोकसभा चुनावों की तैयारी संबंधी भाजपा संगठन के अभियान का शुभारंभ करते हुए चार लोकसभा क्षेत्रों के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में दीवार पर पेंट ब्रश से कमल चुनाव चिन्ह बनाया और “एक बार फिर मोदी सरकार“ का नारा लिखा। इस अवसर पर श्री सिंह के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


मां बीजासन मंदिर में सफाई की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान के अनुरूप पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आज खुरई किला परिसर के माता बीजासन मंदिर में दर्शन के उपरांत स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू पोंछा किया और सफाई कार्य किया। उन्होंने हाट-बाजार मेला प्रांगण का भ्रण किया और व्यवस्थाएं देखीं।
कार्यक्रम के मंच पर भाजपा नेता पूर्व राज्यमंत्री नारायण कबीरपंथी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार हेमचंद बजाज, प्रवीण जैन गढ़ौला, हरिशंकर कुशवाहा, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार उपस्थित रहे।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

सीएम डा मोहन यादव 20 जनवरी को आएंगे सागर : सम्भागीय समीक्षा बैठक और जन आभार रैली में▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक: भाजपा ने की तैयारी बैठक

सीएम डा मोहन यादव 20 जनवरी को आएंगे सागर : सम्भागीय समीक्षा बैठक और जन आभार रैली में
▪️मंत्री गोविंद राजपूत ने ली बैठक: भाजपा ने की तैयारी बैठक

तीनबत्ती न्यूज :17 जनवरी,2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के  सागर जिले के दौरे को लेकर खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर संभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे इसके साथ ही वे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे तथा आम सभा के द्वारा जिले के आम जनों से भी जुड़ेंगे।
_______
___________
खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सागर प्रथम नगर आगमन के संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री के बुंदेली परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत, जन आभार यात्रा तथा संभागीय समीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संपूर्ण कार्यक्रम के लिए अधिकारी विशेष को दायित्व सौंपे जाएं। संपूर्ण कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर उसकी पुख्ता तैयारी की जाए।
जन आभार रैली और 100 करोड़ के भूमिपूजन/ लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी जन आभार रैली में भाग लेंगे, जिसके बाद वे विशाल जनसभा को संबोधित कर करीब 100 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। इसके साथ ही वे संभागीय समीक्षा बैठक भी लेंगे ।
ये रहे बैठक में
बैठक में सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,  गौरव सिरोठिया, डॉ. सुशील तिवारी,  श्याम तिवारी, श्री प्रभु दयाल पटेल,  शैलेश केशरवानी,  सर्वजीत सिंह, कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर  चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर  शैलेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग,एसडीएम श्री विजय डहेरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

भाजपा की बैठक सम्पन्न कार्यकर्ताओं को सौंपी जबाबदारी

मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर धर्म श्री स्थित भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री,गोविंद सिंह राजपूत,सांसद राज बहादुर सिंह, जिलाअध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र कुमार जैन महापौर संगीता सुशील तिवारी प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल, महामंत्री श्याम तिवारी,अमित कछवाहा,मोनू चौहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी मुख्य रूप से  उपस्थित रहे।बैठक में मुख्यमंत्री के प्रथम सागर आगमन कार्यक्रम के भव्यता पूर्ण आयोजन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई मुख्यमंत्री के जगह जगह जोरदार व संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियां गठित कर कार्यकर्ताओं जबाबदारी दी गई ।रोड शो सहित सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 


बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी सागर जिला वासियों का आभार व्यक्त करने हमारे बीच पधार रहें है हमें घर घर जाकर लोगो पीले चावल भेंट कर उन्हें मान.मुख्यमंत्री की जन आभार सभा एवं रोड शो के लिए आमंत्रित करना हैं। विधायक शैलेंद्र जैन ने  उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी देते कहा की मान मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सागर पहुचेंगे हम सभी मुख्यमंत्री का बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत करेंगे तत्पश्चात पुलिस लाइन से जिला पंचायत लाल स्कूल गोपाल गंज से होते हुए बंगाली काली तिराहा तक रोड शो करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री पी. टी.सी.ग्राउंड में आयोजित जन आभार सभा को संबोधित करेंगे । सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के आगमन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की हैं हमें अपनी जिमीदारियों का निर्वाहन पूर्ण समर्पण भाव से करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी हैं। केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा हम सभी के अत्यंत गौरव की बात हैं हमारे मुख्यमंत्री हमारे बीच पधार रहें हैं मुख्यमंत्री के प्रथम प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे प्राण प्राण से जुटना होगा। बैठक में पार्षद गण, पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

महापौर ने नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर मे 206 आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए

महापौर ने नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर मे 206 आवेदकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए 

तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी ,2024
सागर: 
नगर निगम द्वारा आयोजित  नामांतरण प्रकरण निराकरण शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील , महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ,निगम राजस्व विभाग के सभापति श्री विनोद तिवारी एमआईसी सदस्य अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल और निगम  अधिकारियों की उपस्थिति में 206 आवेदकों को नामांतरण प्रकरण निराकरण के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर महापौर ने नामांतरण प्रकरणों के निराकरण होने पर आवेदकों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद आने के पूर्व छोटी-छोटी कागजी कार्यवाही पूर्ण न होने के कारण सैकड़ों नामांतरण प्रकरण लंबित थे और आवेदक कार्यालय के चक्कर लगाते थे, इसलिए परिषद आने के पश्चात नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र  और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिनके परिपालन में नगर निगम  आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा जो नामांतरण प्रकरण दस्तावेजी कार्यवाही की कमी के कारण लंबित थे उनकी दस्तावेजी कार्रवाई पूर्ण कराकर नामांतरण प्रकरणों का निराकरण कर शिविर लगाकर सामूहिक  रूप से स्वीकृति पत्र वितरित करने की शुरुआत की गई। ताकि नामांतरण प्रकरणों के निराकरण में पारदर्शिता बनी रहे और नागरिकों को कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े । इसअवसर पर राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी सहित नामांतरण शाखा  के कर्मचारी उपस्थित थे ।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह 19 जनवरी को दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे

लोकसभा चुनाव के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 19 जनवरी को दमोह लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे

तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी,2024
 सागर : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा संगठन के सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी व पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह 19 जनवरी, शुक्रवार को 1 बजे दमोह जिला भाजपा कार्यालय पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई इस बैठक में दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा क्षेत्र में निवासरत अपेक्षित श्रेणी के आमंत्रित लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। 


ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चार लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर क्लस्टर बनाया गया है। इसमें सागर, दमोह, खजुराहों एवं टीकमगढ़ लोकसभाओं का प्रभारी पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह को बनाया गया है। कल मंगलवार को दिल्ली में  बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और सभी क्लस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। जिसमे लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन हुआ। 


सागर संभागीय क्लस्टर प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दमोह जिला भाजपा कार्यालय में 19जनवरी, दोपहर 1 बजे आयोजित बैठक में दमोह लोकसभा क्षेत्र में शामिल दमोह जिले की दमोह, नोहटा, हटा, पथरिया विधानसभा क्षेत्रों, सागर जिले की देवरी, रहली, बंडा तथा छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षित आमंत्रित शामिल हैं। 


बैठक में आमंत्रितों में लोकसभा क्षेत्र में निवासरत उक्त आठ विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व विधायक, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत सभी मोर्चों के जिला अध्यक्ष, संबंधित आठों विधानसभा क्षेत्रों के नगर व ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु आयोजित इस आवश्यक बैठक का स्थान दमोह जिला भाजपा कार्यालय है।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

"मिठाई बेचने और बनाने वालों के दोनों हाथ में लड्डू"▪️प्राण प्रतिष्ठा के जरिए चरितार्थ हो रहा यह मुहावरा▪️कार सेवा के दौरान चर्चित हुई रामकटोरी बन गई ब्रांड▪️गिरीश पांडेय

"मिठाई बेचने और बनाने वालों के दोनों हाथ में लड्डू"
▪️प्राण प्रतिष्ठा के जरिए  चरितार्थ हो रहा यह मुहावरा
▪️कार सेवा के दौरान चर्चित हुई   रामकटोरी बन गई ब्रांड
▪️गिरीश पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 17 जनवरी,2024

"दोनों हाथ में लड्डू"। वर्तमान में यह मुहावरा, मिठाई बेचने वाले, इनसे जुड़े कारीगरों पर कारोबार के लिहाज से चरितार्थ हो रहा है। इसका जरिया बना है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक दिन ,22 जनवरी)। संभव है किसी खुश किस्मत या इनोवेटर का राम नाम से जुड़ा लड्डू, पेड़ा जैसी कोई मिठाई ब्रांड भी बन जाय। ऐसा हो चुका है। बर्डपुर (जिला सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश)   की "राम कटोरी" इसका सबूत है। 


 कार सेवा के दौरान चर्चित हुई   रामकटोरी बन गई ब्रांड

बात 1990 की है। तब राम मंदिर आंदोलन चरम पर था। संतों, धर्माचार्यों और विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में कारसेवा का ऐलान किया था। सिद्धार्थ नगर जिले के बर्डपुर कस्बे के निवासी विनोद मोदनवाल कारसेवा के लिए अयोध्या जाते समय 2 नवंबर 1990 गिरफ्तार हो गए। उनको बस्ती जेल में रखा गया। 28 दिन बाद वहां से छूटे तो घर पर कटोरी के आकार की एक मिठाई तैयार की। इसका नाम रखा "रामकटोरी"। तब उन्होंने इसे बतौर प्रसाद लोगों में बांटा। खोआ और घी से बनी अपेक्षाकृत कम मीठी यह मिठाई अपने नाम और खास स्वाद के कारण मिठाई हिट हो गई । खासकर बस्ती और गोरखपुर मंडल में। चूंकि इन दोनों मंडलों के बहुत से लोग रोजी रोजगार के चलते देश के महानगरों और विदेशों में रहते हैं, लिहाजा इनके जरिए  यह बाकी जगहों पर भी जाती है। बिना भेदभाव के सब इसकी मिठास का आनंद लेते हैं।संभव है प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भी इस बार भी किसी मिठाई बनाने वाले पर  रामजी और रामभक्तों की कृपा हो जाय।


पैकेजिंग और परिवहन से जुड़े लोगों की भी चांदी

  सिर्फ मिठाई ही नहीं इसके पैकेट्स के लिए भी भगवान श्रीराम और राम मंदिर बने अलग अलग साइज के पैकेट्स की खासी मांग है। लिहाजा पैकेजिंग इंडस्ट्री को भी बूम मिलेगा। 


बिना भेदभाव को सबकी रोजी रोटी का अवसर बना प्राण प्रतिष्ठा

इसका लाभ इनको तैयार करने वाले कारीगरों को भी मिलेगा। लोडिंग अनलोडिंग और ट्रांपोर्टेशन से मिलने वाला रोजगार अलग से। पैकेट बनाने वाले ,ट्रांपोर्टेशन और लोडिंग अनलोडिंग करने वाले किसी मजहब के हो सकते हैं। ऐसे में यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के
 "सबका साथ, सबका विकास", विजन के अनुरूप होगा।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

Archive