सांसद एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता : खिलाड़ियों ने दिखाया प्रतिभा का दमखम
तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी,2024
सागर : सागर संसदीय क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए सागर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा तीन दिवसीय सांसद एथलेटिक्स मीट - 2024 का आयोजन कर शुभारंभ आज 16 जनवरी को खेल परिसर मैदान, सागर में किया गया. इस एथलेटिक्स मीट में लगभग 57 विद्यालय एवं महाविद्यालयों के बालक/बालिका संवर्ग के 2000 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न स्पर्धा में उत्साह एवं उमंग से हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडा वंदन कर किया गया.इसके पश्चात सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा अपने विद्यालय के झंडे हाथों में लिए मार्च पास्ट किया गया.मार्च पास्ट का नेतृत्व पीटीआई रविन्द्र खाटोल द्वारा किया गया.
इस अवसर पर आयोजक सांसद राजबहादुर सिंह,सागर विधायक शैलेंद्र जैन,महापौर संगीता तिवारी,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सुशील तिवारी रामअवतार पांडे,योगाचार्य विष्णु आर्य, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे एवं अतिथियों द्वारा सलामी ली गई।
प्रतियोगिता के पहले दिन सेकंड हाफ में प्रतिभागियों द्वारा 1500 मी. हिट्स/फाइनल,गोला फेंक, लंबी कूद,100 मी. हिट्स एवं 1500 मी.फाइनल बालक/ बालिका ओपन संवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक हासिल किये.
ये रहे नतीजे
1500 मी.अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम खुशबू लोधी,द्वितीय खुशबू दांगी तृतीय प्रिया यादव, 1500 मी. अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम यश साहू, द्वितीय प्रताप घोषी, तृतीया अक्षय जैन, गोला फेक ओपन महिला वर्ग में प्रथम माधुरी साहू, द्वितीय रेसु द्विवेदी, तृतीय महिमा प्रजापति, गोला फेक अंडर-19 ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम सुदीप ठाकुर, द्वितीय अभिजीत जाट ,तृतीय भूपेंद्र शर्मा, गोला फेक अंडर 19 बालिका वर्ग में प्रथम मानसी पटेल, द्वितीय मेघा कुशवाहा, तृतीया स्नेहा सोनी, अंडर-19 गोला फेक पुरुष वर्ग में प्रथम मयंक हजारी, द्वितीय प्रियम वर्मा, तृतीय आलोक, गोला फेक अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम निशा सिंह, द्वितीय मेघा गौतम, तृतीया नीलू बंजारा, अंडर 14 गोला फेक पुरुष वर्ग में प्रथम मुर्शल अली, द्वितीय प्रीतम मेथी, तृतीय अंशुल अहिरवार, लंबी कूद अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम दीपेश प्रसाद, द्वितीय आकाश यादव, तृतीय तरुण राठौर, अंडर 19 लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम गौरी तिवारी, द्वितीय वैशाली पटेल, तृतीय रितिका रजक एवं अन्य संवर्ग में प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरुषकृत किया गया.
ये रहे मोजूद
इस अवसर अवसर पर लक्ष्मण सिंह, राजाराम सैनी,रमन दुबे, देवराज चन्नी,शैलेश जैन, डीईओ अरविंद जैन,डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, प्रदीप आबिद्रा, संजय दादर,मंगल यादव,मिलिंद देवस्कर,नरेश यादव,राजेश केशरवानी, सोमेश जड़िया,पार्षद रानी अहिरवार, सांसद प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव, निकेश गुप्ता, संध्या भार्गव,यश अग्रवाल, राजू तिवारी, कांत कुमार गुर्जर,आबिद मन्नू कक्का,दीपक रैकवार,राजेश गुप्ता,गोलू साहू, एड.आकाश शुक्ला, सचिन दुबे,पप्पू सैनी, प्रफुल्ल हलवे,
बसंत सोनी,डॉ. नईम खान, मधुप शर्मा,धर्मेंद्र वर्मा, राजकुमार पटेल,सुनील केसरवानी,अशोक कनौजिया, संतोष सोनी, नवीन तिवारी,शशिकांत चौबे, पुष्पेंद्र सिंह रॉकी,महेश अहिरवार,
कविंद्र राय, नितेश शर्मा,नफीस खान, रिजवान खान,अनिल दुबे,प्रतिभागी बालक/बालिकाएं,कोचअभिभावकगण सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे.
_______________________
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________