गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम▪️डोहेला में विराजे बद्रीनाथ की पूजा से आरंभ हुआ आयोजन

गायिका निखिता गांधी के बेहतरीन गीतों के नाम रही “खुरई महोत्सव-24“ की शाम

▪️डोहेला में विराजे बद्रीनाथ की पूजा से आरंभ हुआ आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
खुरई : यहां के किला परिसर स्थित डोहेला में विराजमान भगवान बद्रीनाथ के अभिषेक व पूजा अर्चना के साथ विख्यात “खुरई महोत्सव-2024“ का शुभारंभ सांसद श्री राजबहादुर सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ हो गया। पहले दिन मुंबई से आई विख्यात प्लेबैक सिंगर निखिता गांधी ने राबता फिल्म के अपने बेहतरीन गाने ’कुछ तो है तुझ से राबता’ के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आगाज किया।
__________________________

देखे : प्ले बेक सिंगर निखिता गांधी के गानों की धूम रही “खुरई महोत्सव-24“ में



_________________________

आज मकर संक्रांति के शुभ मुहूर्त पर पूर्वमंत्री व खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने प्रातः खुरई किला परिसर स्थित डोहेला शिवमंदिर में पहुंच कर भगवान शिव का अभिषेक व पूजन किया। उन्होंने परंपरानुसार विप्र बंधुओं को दानदक्षिणा अर्पित की। दिनभर किला मैदान परिसर और इसके आसपास बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंच कर डोहेला मंदिर समूह और मां बीजासन मंदिर के दर्शन कर हाट-बाजार में मेले के मनोरंजन और खरीददारी का आनंद लिया। 

भव्य, अलौकिक आतिशबाजी के साथ सांध्य बेला प्रसिद्ध गायिका निखिता गांधी एंड आर्केस्ट्रा की बेमिसाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के नाम दर्ज हुई। उन्होंने क्रमशः ’तू झूम झूम झूम’ जैसे चर्चित नग्मे गाते हुए एक से एक नायाब फिल्मी और गैर फिल्मी गीत सुनाए। हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कभी उनके गीतों पर डांस किए, कभी सुर में सुर मिलाए और एक साथ हजारों मोबाइल फोनों की टार्च का उजाला बिखेरते हुए समवेत लय में हाथ हिला कर अद्भुत दृश्य पैदा कर दिया।

     सांसद राजबहादुर सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि यह खुरई महोत्सव का जिले भर के लोगों को इंतजार रहता है। महत्वपूर्ण कलाकारों को सुनने का अवसर मिलता है। हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र से जनता ने एतिहासिक बहुमत से जिताया इसके लिए धन्यवाद देता हूं। 

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता अबिराज सिंह ने खुरई वासियों को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2016 में पूर्वमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस महोत्सव की शुरुआत की थी। आज मुंबई के श्रेष्ठ कलाकारों में इस महोत्सव में परफार्म करने की होड़ रहती है।

     उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की परिकल्पना से खुरई किला मैदान की हरी घास के विस्तृत मुक्ताकाशी मंच पर होने वाला डोहेला महोत्सव अब “खुरई महोत्सव“ के नाम से पूरे देश में ब्रांड बन गया है। मुंबई के एक से बढ़ कर एक फिल्मी सितारे और प्लेबैक सिंगर, प्रसिद्ध भजन गायक पिछले वर्षों में “खुरई महोत्सव“ में अपने हुनर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुके हैं।

     कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह अजमानी ने किया। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन सिंह, युवा नेता अबिराज सिंह, खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास माहेश्वरी, पूर्व नपा अध्यक्ष जिनेंद्र कुमार गुरहा, विजय जैन वट्टी, हेम चन्द्र बजाज, खुरई नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ दुर्गेश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, मंड अध्यक्ष द्वय हरिशंकर कुशवाहा, प्रवीण जैन, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, बलराम यादव, नीतिराज पटेल राजेंद्र यादव, काशीराम मास्टर, कमलेश राय, मेहरबान अहिरवार, महेश विश्वकर्मा, मिंदर रजक, आकाश परिहार, रवि, सभी पार्षद, एल्डरमेन सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सहित लगभग एक लाख लोग उपस्थित रहे।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________
Share:

SAGAR: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला : प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु की मौत

SAGAR: ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला : प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु की मौत

तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
सागर:   सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया।  शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।  इस हादसे में प्रतिष्ठित शुक्ला परिवार की बहु रीना शुक्ला उम्र 36 साल निवासी सिविल लाइन की मौत हो गई।

ट्रक और स्कूटी की भिंडत
सोमवार की दोपहर में रीना शुक्ला स्कूटी पर सवार होकर औधोगिक क्षेत्र सिद्धुवा में अपनी मसाला फेक्ट्री जा रही थी। तभी साबुन फैक्ट्री के पास गढ़ाकोटा की ओर से आ रहे ट्रक से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर में स्कूटी सवार रीना शुक्ला उछलकर सड़क पर जा गिरी। इसी दौरान ट्रक का पहिया उनके सिर पर से निकल गया। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। 
घटना देख आसपास और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बहेरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बहेरिया थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह रौठार ने बताया कि दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए टक को जब्त कर लिया गया है। मौके से ड्राइवर फरार हो गया। 

शुक्ला परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़ 

सागर के सिविल लाईन और गोपालगंज निवासी शुक्ला परिवार में इस हादसे से दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। श्रीमती रीना शुक्ला सिविल लाईन निवासी प्रीतेश शुक्ला की पत्नी थी। वे रिटायर्ड बैंक मेनेजर ,बैंक आफ इण्डिया गोविंद प्रसाद शुक्ला और गोपालगंज निवासी हरि प्रसाद शुक्ला चच्चा की बहु और नीतीश शुक्ला  और इंजीनियर राकेश शुक्ला की भाभी थी। उनका अंतिम संस्कार कल मंगलवार को होगा । 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

SAGAR : भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में▪️जनप्रतिनिधि जुटे मंदिर परिसरों की साफ सफाई में

SAGAR : भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में
▪️जनप्रतिनिधि जुटे मंदिर परिसरों की साफ सफाई में

तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2024
सागर :  22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जिले का मुख्य कार्यक्रम सागर बस स्टैंड स्थित वृंदावन बाग मंदिर में आयोजित होगा। जहां 5100 दीपक जलाए जाएंगे एवं रंगोली सजाई जाएगी। दूसरी तरफ  पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 जनवरी से 21 जनवरी तक नगर के मंदिरों और उनके आसपास सफाई अभियान जनप्रतिनिधियों द्वारा चलाया जा रहा है। 
सरकारी भवनों पर लाइटिंग होगी
 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालय में 21 से 26 तारीख तक सजावट की जाएगी। इसी प्रकार 16 से 26 तारीख तक सभी धार्मिक मंदिरों में भी सजावट होगी। उन्होंने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में हुआ जहां पर एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में सभी धर्म गुरुओं के साथ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर 5100 दीपक जलाए जाएंगे एवं रंगोली भी सजाई जाएगी।

 निकलेगी कलश यात्रा
 22 जनवरी को विशाल कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली जाएगी, जिसमें सभी धर्म गुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में शामिल होने की अपील की जा रही है। जिले के सभी विकासखंडों, तहसीलों में प्रमुख मंदिरों में एलईडी के माध्यम से कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्था की जा रही है। इसी प्रकार सभी ग्राम पंचायत सहित अन्य ग्रामों में भी कार्यक्रम दिखाने के लिए टीवी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मंदिर समितियां और ट्रस्टों के माध्यम से भंडारा आयोजित भी किए जाएंगे।


 जिले के प्रमुख सहित सभी मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट/ समिति के माध्यम से आमजन हेतु आयोजित किए जाएगा। नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 14 से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जावे। सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कालेजों में साज-सज्जा की जाएगी।
सफाई अभियान चलेगा
सभी शासकीय कार्यालयों में 16 से 21 जनवरी (एक सप्ताह) तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। 21 जनवरी से 26 जनवरी तक समरत शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था की जायें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित समस्त एसडीएम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदारों, नगर पालिकाओं के मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी मंदिरों में धर्मगुरुओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी धार्मिक कार्य संपन्न कराएं।

विधायक शैलेंद्र जैन ने  बालाजी मंदिर परिसर में की साफ सफाई 

मकर संक्रांति के अवसर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी धर्म पत्नी श्रीमती अनुश्री जैन के साथ बालाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की ओर वहां के परिसर की सफाई की।उन्होंने परिसर पधारे हुए श्रद्धालु गणों को खिचड़ी एवं लड्डू का प्रसाद वितरण भी किया।इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि हम सभी को स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाना होगा,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के अवसर पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नगर के मंदिरों एवं देवालयों की सफाई एवं जीर्णोधार के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है इसी दिशा में आज हम सभी बालाजी मंदिर परिसर में सफाई अभियान के तहत कार्य कर रहे हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि यह कार्यक्रम हमारी दिनचर्या का हिस्सा बने।इस अवसर पर प्रतिभा चोबे,मेघा दुबे,पुरषोत्तम चौरसिया,सुबोध पाराशर,अनिल नैन,प्रासुख जैन,गौरव नामदेव,राहुल नामदेव,रविन्द्र वर्मा,रिंकू नामदेव उपस्थित थे।

नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने  अवदूत मन्दिर आश्रम में की सफाई

 नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत देव अवधूत मंदिर आश्रम में नरयावली विधायक इंजी0  प्रदीप लारिया जी एवं नगर पालिका परिषद के पार्षद गण् सभी ने मिलकर मंदिर की साफ सफाई  कर श्रमदान किया । विधायक  ने सभी नगर बासियो से आग्रह किया कि अपने आसपास के जितने भी मंदिर है उनमें स्वच्छता बनाए रखें एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।

इस अवसर पर पाषर्द बलवंत सिंह ठाकुर, विवेक सक्सेना , श्री नरेंद्र सिंह ठाकुर , जितेंद्र खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री  राजा रिछारिया, कमलेश कुशवाहा श्री दिनेश  दक्ष , सोनू यादव, मंडल अध्यक्ष श्री कपिल कुशवाहा , पूर्व पार्षद बाबूलाल रोहित , श्री केदार शर्मा  श्री नरेंद्र तिवारी , श्री राजू मिश्रा , श्री मधुकर जाटव  मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती रीता कैलासिया और नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित रहे।
 हनुमान मंदिर में प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी की साफ सफाई


 भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य केसरवानी ने सागर जेल पहुंचकर जेल पुलिस एवं जेलबंदियो को साथ लेकर जेल प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर परिसर की साफ सफाई की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने कहा कि हमारे देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच सबसे अलग है उनके आवाहन पर पूरे देश में 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन के पूर्व देश के प्रत्येक मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलने का आग्रह किया। इस अभियान के तहत आज हमने जेल प्रांगण में स्थित जेल पुलिस एवं बंदियों के साथ विशेष सफाई अभियान चलाया है। भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता शहरवासियों के साथ शहर के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाएंगे। 

इस अवसर पर जेल अधीक्षक दिनेश नागवारे ने बताया कि आगामी 22 तारीख को जेल प्रांगण में कैदियों के साथ सुंदरकांड सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी समय में जेल में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बड़ा धार्मिक आयोजन भी आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर पार्षद देवेंद्र अहिरवार, बंदी माधव मनु, रामप्रसाद मोहन, धूननी लाल सेवक, राजाराम,रामरतन सफाई कर्मी मदन आकाश सहित जेल की पुलिस उपस्थित रही।


Share:

खुरई में तीन दिवसीय खुरई महोत्सव का भव्य शुभारंभ 15 जनवरी को

खुरई में तीन दिवसीय खुरई महोत्सव का भव्य शुभारंभ 15 जनवरी को


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी,2024
खुरई
। खुरई के विख्यात तीन दिवसीय खुरई महोत्सव (डोहेला महोत्सव) का भव्य शुभारंभ 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा। खुरई विधायक श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रतिवर्ष कराए जाने वाले इस महोत्सव में प्रथम दिवस 15 जनवरी को बॉलीवुड की पार्श्व गायिका निखिता गांधी और उनकी टीम खुरई के इस भव्य मंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
प्रथम दिन के कार्यक्रम अनुसार प्रतिवर्ष की भांति प्रातः 9 बजे श्रीमती सरोज भूपेंद्र सिंह डोहेला मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना और भगवान शिवजी का अभिषेक करेंगी। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।
किला मैदान में खुरई महोत्सव की प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं खुरई के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शाम 6 बजे होगा। औपचारिक समारोह के पश्चात पार्श्व गायिका निखिता गांधी और उनकी टीम अपने मोहक संगीत की प्रस्तुतियां देंगे। खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक से अनुरोध किया है कि सभी तीनों दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मेला, उत्सव, खरीददारी, व्यंजनों का आनंद लें और अपने प्रगति पथ पर बढ़ चुके खुरई नगर के विकास कार्यों का भी अवलोकन करें। उल्लेखनीय है कि खुरई महोत्सव में सैकड़ों की संख्या में दुकानदारों के विविध सामानों, वस्त्रों, बर्तनों खेल खिलौनों से सजे बाजार, महिला स्वसहायता समूहों की सामग्रियों से भरे हाटबाजार परिसर में लगाए गए हैं।


Share:

सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 : 16 जनवरी से , तैयारियों को लेकर बैठक

सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 : 16 जनवरी से , तैयारियों को लेकर बैठक

तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी,2024
सागर :  खेल परिसर ग्राउंड, सागर में दिनांक 16,17 एवं 18 जनवरी को आयोजित होने वाली सांसद एथलेटिक्स मीट 2024 की अंतिम तैयारी बैठक सांसद राज बहादुर सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई.
इस बैठक में कीड़ा अधिकारियों एवं समिति संयोजकों को संबोधित करते हुए सांसद राज बहादुर सिंह ने तीन दिवसीय आयोजन की रूपरेखा पर वृहद चर्चा करते हुए कहा कि यह इवेंट हम सबके लिए महत्वपूर्ण है. सागर संसदीय क्षेत्र के प्रतिभावान  खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करने का हमारा प्रयास है इसलिए कार्यक्रम को भव्यता एवं अनुशासन के साथ संपन्न करना हम सभी का संयुक्त प्रयास होना चाहिए.
16 जनवरी को भव्य शुभारंभ
दिनांक 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन होगा.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह, कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, कुरवाई विधायक  हरि सप्रे, सिरोंज विधायक  उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक  सूर्य प्रकाश मीणा, सागर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, सागर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष विदिशा डॉ.राकेश जादोन कार्यक्रम में अतिथि होंगे.
 कार्यक्रम के प्रारंभ में ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा.
इसके उपरांत 16 जनवरी से विभिन्न आयु वर्ग के बालक/ बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रतियोगिता का क्रम जारी रहेगा.
18 जनवरी को प्रातः 7 बजे बालक/बालिका वर्ग की ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा एवं दोपहर 2 बजे कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा.
सांसद सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त क्रीडा अधिकारियों एवं समिति संयोजकों से अपील की.
इस अवसर अवसर पर लक्ष्मण सिंह, राजाराम सैनी, रमन दुबे, डीईओ अरविंद जैन, डॉ महेंद्र तिवारी, प्रदीप आबिद्रा, संजय दादर, मंगल यादव,मिलिंद देवस्कर, नरेश यादव, राजेश 
केशरवानी, पार्षद सोमेश जड़िया, पार्षद रानी अहिरवार, सांसद प्रतिनिधि आकाश श्रीवास्तव, निकेश गुप्ता, अमर प्रताप सिंह, राजू तिवारी, कांत कुमार गुर्जर, आबिद पठान, दीपक रैकवार, राजेश गुप्ता, गोलू साहू, एड. आकाश शुक्ला, सचिन दुबे, पप्पू सैनी, प्रफुल्ल हलवे, बसंत सोनी,डॉ. नईम खान, मधुप शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, पार्षद राजकुमार पटेल, सुनील केसरवानी, अशोक कनौजिया, संतोष सोनी, नवीन तिवारी, अनुपम बाहरे,शशिकांत चौबे, पुष्पेंद्र सिंह रॉकी, महेश अहिरवार, कविंद्र राय, नितेश शर्मा,नफीस खान, रिजवान खान अनिल दुबे सहित गणमान्यजन उपस्थित थे.
Share:

"सोशल मीडिया कान्क्लेव : अभ्युदय 2024" का आयोजन 11 फरवरी को : पोस्टर का हुआ विमोचन▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकोशल प्रांत के प्रचार विभाग का आयोजन

"सोशल मीडिया कान्क्लेव : अभ्युदय 2024" का आयोजन 11 फरवरी को : पोस्टर का हुआ विमोचन

▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकोशल प्रांत के प्रचार विभाग का आयोजन

तीनबत्ती न्यूज: 14 जनवरी,2024
सागर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महाकोशल प्रांत के प्रचार विभाग के सोशलमीडिया आयाम द्वारा "सोशल मीडिया कान्क्लेव : अभ्युदय 2024"
का आयोजन 11 फरवरी को पद्माकर सभागार में होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज एक स्थानीय होटल में विभाग संघचालक डा गौरी शंकर चौबे, सांसद राजबहादुर सिंह ,  विधायक शैलेंद्र जैन ,पत्रकारिता विभाग के डीन दिवाकर सिंह राजपूत  महापौर श्रीमती संगीता तिवारी , सह प्रांत प्रचार प्रमुख शिवनारायण जी,  प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख कृष्णकांत जी ने किया। 


विश्व संवाद केंद्र की भूमिका सही सूचनाएं देने में अहम

इस अवसर शिवनारायण जी ने कहा कि सूचनाएं को भ्रमित करने का काम अक्सर होता है। अयोध्या में कारसेवक की गतिविधियों को लेकर भ्रमित किया गया। उस समय जनता को सही जानकारी देने विश्व संवाद केंद्र की स्थापना की गई। आज पूरे देश में 37 विश्व संवाद केंद्र बनाकर सही जानकारी देने में अपनी भूमिका बढ़ाई है। मिडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर संवाद कार्यक्रम किए जा रहे है। 


उन्होंने कहा कि मोजूदा समय में सोशल मीडिया का जमाना है। हरेक वर्ग का आदमी इससे जुड़ा है। लेकिन सोशल मीडिया में गलत कटेंट के साथ पोस्टिंग बढ़ी है। जो नुकड़ा पूछा रही है। हमारा उद्देश्य है कि  नई पीढ़ी को सही कंटेंट मिले। इसमें सभी की सहभागिता होना चाहिए। इससे जुड़ा आयोजन 11 फरवरी को  पद्माकर सभागार में होगा। जिसमे जानकारी का प्रबोधन और उनसे संवाद किया जाएगा।

भ्रामक सूचनाओ से अलर्ट रहे : सांसद राजबहादुर सिंह

सांसद राजबहादुर  ने कहा कि आने वाली 11 फरवरी में सोशल मीडिया से जुड़े लोगो का कार्यक्रम है। सोशल मीडिया का हर क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति  उपयोग कर रहे है। इस मीडिया ने  स्थान बनाया है। लेकिन सोशल मीडिया पर दो प्रकार  के कंटेंट आ रहे है  एक एक जीवन में लाभ देने वाला और दूसरा भ्रामक कंटेंट है।  हमे भ्रमक जानकारियों से  सचेत रहने की जरूरत है।  कई दफा लगातार एक जैसे सामग्री देखने के बाद इन पर भरोसा भी हो जाता है। इसको समझने की जरूरत है। इस तरह की खबरों से नुकसान होता है। कई दफा जटिल हालात हो जाते है।  उन्होंने कहा कि सही सूचनाओं के साथ  विकसित भारत के संकल्प के लिए सोशल मीडियाआगे बढ़े। इसकी जरूरत है। 


इस मौके पर डा गौर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रमुख प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि संवाद ही प्रेरणा का काम करता है। पूरे विश्व में रचना की तीन बाते सामने आती है शाब्दिक, दृश्य
स्पर्श इन तीन के माध्यम से हम सूचनाओ से संवाद करते है।  लेकिन हम दोनो पक्षों को देखने की जरूरत है। सूचनाओ की  प्रमाणिकता भी जरूरी है। तभी अच्छे कार्य होते है। इनसे प्रेरणा मिलती है। 


इस मौके पर मीडिया से संवाद भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंशुल भार्गव ने किया। कार्यक्रम में अर्पिता जी सोशल मीडिया मातृशक्ति प्रांत टोली प्रमुख, अंशुल भार्गव विभाग सोशल मीडिया प्रमुख ,संघ परिवार से सुशील भार्गव ,बिंदेश प्रजापति ,रामकेश जी,जिला प्रचार प्रमुख रामबाबू रावत ,हेली पांडे, ऋषांक तिवारी,सूर्यांश तिवारी सहित  पत्रकार और सोशल मीडिया से जुड़े लोग मोजूद रहे। 

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

मंदिर एवं तीर्थ स्थान स्वच्छता अभियान : श्री भूतेश्वर मंदिर से मंत्री गोविंद राजपूत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत


मंदिर एवं तीर्थ स्थान स्वच्छता अभियान : श्री भूतेश्वर मंदिर से मंत्री गोविंद राजपूत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी,2024
सागर
:  सागर सहित भारत देश के करोड़ों नागरिक 22 जनवरी के लिए भारी उत्साहित ,550 वर्ष बाद भगवान श्री राम बिराजेगे अपने मंदिर में उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन की खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर के प्राचीन भूतेश्वर मंदिर से  झाड़ू लगाकर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए व्यक्त किये।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती  संगीता तिवारी, श्री सुखदेव मिश्र,  रितेश मिश्रा,  जगन्नाथ गोरिया, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, अपर कलेक्टर  शैलेंद्र सिंह, एसडीएम श्री विजय डहेरिया, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं मंदिर समिति के सदस्य सहित अधिकारी मौजूद थे।
__________________
देखे : मंत्री गोविंद राजपूत और मेयर संगीता तिवारी ने  भूतेश्वर मंदिर में पूजा अर्चन कर की साफ सफाई


___________________
खाद नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्रमाण प्रतिष्ठा के अवसर पर सागर में प्राचीन भूतेश्वर मंदिर से झाड़ू लगाकर संपूर्ण मध्य प्रदेश में मंदिर परिसर की सफाई अभियान की शुरुआत की। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि संपूर्ण सागर सहित पूरे देश के करोड़ों व्यक्ति 22 जनवरी के लिए उत्साहित थे कि कब हमारे भगवान श्री राम अपने नवीन मंदिर में विराजेंगे। उन्होंने कहा कि वही 22 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरव का दिन है जब 550 वर्षों की प्रतिज्ञा संकल्प पूरा हो रहा है और भगवान श्री राम अपने नवीन मंदिर में विराज रहे हैं। उन्होंने सागर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश वासियों से उन्होंने अपील की कि आज से सभी अपने-अपने आसपास के मंदिरों की सफाई अभियान प्रारंभ करें और 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में भजन कीर्तन प्रारंभ करें एवं आज से ही सभी घरों में पांच दीपक अवश्य जलाएं और 22 जनवरी को अपने-अपने घरों पर दुकानों पर कार्यालय पर रोशनी करें।


 शिव जी का किया अभिषेक

 मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्वच्छता अभियान के पूर्व प्राचीन भूतेश्वर मंदिर में भगवान शंकर का पूरी विधि विधान के साथ अभिषेक पूजा अर्चना की एवं सागर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश की सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना की। मंत्री श्री राजपूत ने भगवान श्री राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा करने के बाद हवन भी किया।

मंत्री श्री राजपूत ने गरीब, असहाय व्यक्तियों को सीताराम रसोई में परोसा स्वादिष्ट खाना

 मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने 20 वर्षों से कार्य कर रही सीताराम रसोई में पहुंचकर गरीब असहाय एवं अन्य व्यक्तियों को स्वादिष्ट भोजन परोसा। मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर कहा कि आज मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि इस शुभ अवसर का मुझे मौका मिला और सीताराम रसोई के द्वारा जो लगातार 20 वर्षों से कार्य किया जा रहा है उसमें मुझे जाकर अत्यंत आनंद की अभिभूति हो रही है। समिति के सदस्य श्री प्रकाश चौबे ने बताया कि आज समिति द्वारा मंत्री श्री राजपूत का अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि समिति के द्वारा सीताराम रसोई संस्था के माध्यम से प्रतिदिन 800 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वादिष्ट खाना प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि संस्था के वाहन द्वारा आवश्यकता वाली क्षेत्र में जाकर स्वादिष्ट खाना भी प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर श्री आलोक अग्रवाल, श्री राजेश गुप्ता, श्री राजकमल केसरवानी, श्री दिलीप मखारिया, श्री कृष्ण पाल ठाकुर, श्री  मनोज डेंगरे सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR : एसपी ने 4 एएसआई समेत 9 पुलिस कर्मीयों को किया सस्पेंड ▪️चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने में बरती लापरवाही

SAGAR : एसपी ने 4 एएसआई समेत 9 पुलिस कर्मीयों को किया सस्पेंड 

▪️चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने में बरती लापरवाही

तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2024
सागर :  सागर शहर में चोरी के मामले में तत्काल कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वाले 4 एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को एसपी अभिषेक तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी निलंबित कर्मचारियों को रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है।


 आदेश के अनुसार 12-13 जनवरी की दरम्यानी रात सागर शहर की डॉ. नाचनदास वाली गली में स्थित फरियादी संतोष जैन के सूने मकान में चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चोर मकान से सोने-चांदी के गहने ले गए थे। इसी चोरी के घटनाक्रम की सूचना पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने पर एसपी तिवारी ने एक्शन लिया है। 


इन पर हुई कार्यवाई 
उन्होंने घटनाक्रम में कोतवाली थाना के चीता मोबाइल में कार्यरत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्राणेश, संदीप, आरक्षक मूलचंद्र, दिनेश ठाकुर और थाना कैंट की एफआरवी में कार्यरत एएसआई रामराज सोनकर व कार्यवाहक एएसआई मो. शाहिद को अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उक्त घटनाक्रम में तत्काल कार्रवाई नहीं करने में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


इसके अलावा प्रधान आरक्षक लेखक जयराम रोहितास, शिफ्ट गश्त प्रभारी कार्यवाहक एएसआई सुरेशचंद्र मिश्रा, शहर प्रभात गश्त प्रभारी कार्यवाहक एएसआई श्रीधर अहिरवार थाना कैंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सभी को रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है। रक्षित केंद्र की प्रत्येक गणना व परेड में निलंबित पुलिसकर्मियों को उपस्थित रहना होगा। बिना अनुमति के निलंबित कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
Share:

Archive