शरीर और मन स्वस्थ रखने के लिए योग करें : मंत्री गोविंद राजपूत▪️पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

शरीर और मन स्वस्थ रखने के लिए योग करें : मंत्री गोविंद राजपूत

▪️पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार



तीनबत्ती न्यूज :  12 जनवरी 2024
सागर
: योग भगाए रोग, योग एक ऐसी विधा है जो भारत से निकलकर अब पूरे विश्व में स्वस्थ तन और मन के लिए जानी जाती है। जीवन भर युवा और स्वस्थ रहना है तो हम सभी को नियमित योग करना चाहिए। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने पीटीसी ग्राउंड में सूर्य नमस्कार के अवसर पर कही। 
____________________

देखे। :स्वामी विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हुआ योगाभ्यास



____________________

उन्होंने छात्र-छात्राओं, युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके शरीर में ही सभी शक्तियां मौजूद हैं, आप सब कुछ कर सकते हैं। स्वामी विवेकानंद जैसी राष्ट्र समर्पित सोच ही भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन को स्वस्थ और संस्कारित बनाने के लिए नियमित रूप से योग करना चाहिए। क्योंकि योग ऐसी विधा है जिसमें तन और मन दोनों शुद्ध व स्वस्थ रहते हैं।
इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है हम सभी को योग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को योग की दिशा में ले जाने के लिए कार्य कर रहे हैं और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आप सब का सहयोग आवश्यक है।


विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि युवा बने रहने के लिए योग आवश्यक होता है व्यक्ति योग करें तो हमेशा युवा बना रहेगा और अपने कार्य युवाओं की तरह करता रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश में बच्चों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

 वरिष्ठ योगाचार्य और जिला योग समिति के अध्यक्ष  पंडित विष्णु आर्य ने कहा कि सूर्य नमस्कार से शरीर की ऊर्जा को जागृत किया जाता है और जब शरीर की ऊर्जा जागृत होती है तब व्यक्ति स्वस्थ बना रहता है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार से बुद्धि, विवेक एवं संस्कार भी जागृत होते हैं। 

कार्यक्रम में श्री गौरव सिरोठिया, उपमहानिरीक्षक पुलिस श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी सी शर्मा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षक डॉ मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, श्री अभय श्रीवास्तव, श्री गिरीश मिश्रा, श्री आशुतोष गोस्वामी, डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी, श्री भगत सिंह, जिला खेल अधिकारी श्री संजय दादर, सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

कार्यक्रम में सागर शहर के विद्यालयों की लगभग 5000 से अधिक छात्राओं ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया जबकि आभार डॉक्टर आशुतोष गोस्वामी ने माना।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

विधायक ने कलेक्टर के साथ किया इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण

विधायक ने कलेक्टर के साथ किया इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज :  11 जनवरी 2024

सागर : विधायक शैलेन्द्र जैन ने कलेक्टर  दीपक आर्य एवं अन्य अधिकारियों के साथ इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री विजस डेहरिया, सीएमएचओ डा. ममता तिमोरी सहित अन्य अधिकारी सहित डाक्टर मौजूद थे।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि इंदिरा नेत्र चिकित्सालय को कायाकल्प अभियान के तहत सुन्दरीकरण किया जाए। 


उन्होंने कहा कि अस्पताल में नेत्र रोगियों की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाए एवं नेत्र रोगियों के आप्रेशन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि नेत्र रोगियों के लिए आवश्यक दवाएं, आप्रेशन के उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं नेत्र रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही है।  



_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

डोहेला महोत्सव : प्रशासन ने किया स्थल निरीक्षण ▪️सीएम के खुरई आगमन पर तैयारियां प्रारंभ

डोहेला महोत्सव : प्रशासन ने किया स्थल निरीक्षण 
▪️सीएम के खुरई आगमन पर तैयारियां प्रारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 11 जनवरी 2024

सागर : कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने खुरई पहुंचकर  डोहेला महोत्सव का स्थल निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम श्री रविश श्रीवास्तव, एसडीओपी श्री सुमित कुमार, सीएमओ श्री दुर्गेश सिंह, तहसीलदार श्री हर्षवर्धन सिंह, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीना कश्यप सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के डोहेला महोत्सव के अवसर पर खुरई आगमन पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम उत्सव स्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने निर्देश दिए कि संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं तथा पूरे समय फायर ब्रिगेड की तैनाती की जाए। साथ में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मेडिसिन के साथ मय एंबुलेंस उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इसी प्रकार हेलीपैड एवं पार्किंग स्थल पर भी व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने पार्किंग हेतु पंडित के.सी. शर्मा विद्यालय, पुरानी मंडी, ऑडिटोरियम के पास, पठारी रोड के पास तैयार की जावे।


 उन्होंने निर्देश दिए कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक के मार्ग पर आवश्यक बैरिकेटिंग की जाए।
आयोजन को देखते हुए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। पूरे शहर को सीसीटीवी से कवर किया जा रहा है। मेडिकल, फायर सेफ्टी और बाक़ी तमाम व्यवस्थाएँ चाक चौबंद रहेंगी। जो बड़े गायक एवं कलाकार खुरई आ रहे हैं, उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए विशेष स्वागत होगा।



अपर कलेक्टर ने ली बैठक
अपर कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा खुरई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रविश श्रीवास्तव, तहसीलदार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा और डोहेला महोत्सव के संबंध में आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, पंचायत एवं नगरपालिका के कर्मचारियों की बैठक ली गई। बैठक में जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

डा गौर विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ़ एआईएस के विभागों में विभागाध्यक्ष नियुक्त

 डा गौर विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ़ एआईएस के विभागों में विभागाध्यक्ष नियुक्त

तीनबत्ती न्यूज : 11 जनवरी,2024
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कला एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला के विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्ष की नियुक्ति किया है. रसायन विज्ञान विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ. रितु यादव को ललित कला और प्रदर्शन कला विभाग, समाजशास्त्र और समाज कार्य विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ. कालीनाथ झा को संचार एवं पत्रकारिता, वाणिज्य विभाग के प्रो. डी.के. नेमा को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग तथा इतिहास विभाग के प्रो. अशोक अहिरवार को संगीत विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक के लिए की गई है. उक्त के सम्बन्ध में प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस पी उपाध्याय द्वारा कार्यालायादेश जारी किये गये हैं.
Share:

SAGAR : तेज रफ्तार बस ने कुचला साइकिल पर सवार पति पत्नी को

SAGAR : तेज रफ्तार बस ने कुचला   साइकिल पर सवार पति पत्नी को

तीनबत्ती न्यूज : 11 जनवरी ,2024
सागर : सागर जिले के शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस की चपेट में साईकिल पर लकड़ी बीनने जा रहे पति-पत्नी की मौत हो गई. पुलिस ने बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर बस जप्त कर ली है.
 बंडा थाना प्रभारी नसीर फारुकी से मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह 11 बजे पटारी निवासी कल्याण सिंह आदिवासी अपनी पत्नी दीपरानी के साथ साईकिल से जा रहा था कि शाहगढ़ से बंडा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस को देखकर दोनों घबरा गए और बस की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनाम कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल रवाना किया और जहाँ पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए. देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार गांव में किया गया.
Share:

MP : नगर निगम के ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या : लाखो की बिल था बकाया

MP : नगर निगम के ठेकेदार ने गोली मारकर की आत्महत्या : लाखो की बिल था बकाया

तीनबत्ती न्यूज : 11 जनवरी,2024
जबलपुर : जबलपुर के ठेकेदार  भगवान सिंह ठाकुर ने अपनी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना आज गुरुवार  की सुबह गोहलपुर थाना इलाके के बधाइयां मोहल्ले की है। पुलिस और FSL टीम ने घटनास्थल की जांच की है। मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। ठाकुर नगर निगम के अलावा रेलवे में भी ठेकेदारी का काम किया करते थे।
बेटी की थी शादी
उनके बेटे हर्ष सिंह ठाकुर ने बताया कि मई 2023 से नगर निगम में किए गए कामों की ऐवज में लाखों रुपए का पेमेंट अटका है। 60 से 70 लाख रुपए फंसे हैं। निगम के अकाउंट ऑफिसर पापा का बिल पास नहीं कर रहे थे। इसे लेकर वे कई बार नगर निगम के बड़े अधिकारियों से भी मिले, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। हर्ष के अनुसार उसकी बड़ी बहन की शादी 18 फरवरी को तय है। ऐसे में पिता पैसों के इंतजाम को लेकर परेशान थे। कई मर्तबा उन्होंने अपनी समस्या घर में भी बताई। परिवार में पत्नी के अलावा बेटी और दो बेटे हैं। बेटी सबसे बड़ी है।

 जानकारी लेकर करेंगे कार्रवाई :महापौर

जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कहा, 'ऐसा बताया जा रहा है कि पेमेंट अटकने का मामला है। मुझे पूरी जानकारी नहीं है। जानकारी लेंगे और अगर कहीं गलती होगी, किसी की कमी होगी तो उस पर कार्रवाई भी निश्चित होगी।'


_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

हरि अनंत, हरि कथा अनंता की गवाह बनेगी अयोध्या▪️सिंगापुर, कंबोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों के रामदल मंच पर सजीव करेंगे राम का जीवन ▪️गिरीश पांडेय

हरि अनंत, हरि कथा अनंता की गवाह बनेगी अयोध्या

▪️सिंगापुर, कंबोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड, इंडोनेशिया आदि देशों के रामदल मंच पर सजीव करेंगे राम का जीवन

 ▪️गिरीश पांडेय

 (फाइल फोटो :  सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ  उत्तराखंड की रामलीला मंडली)

तीनबत्ती न्यूज : 11 जनवरी ,2024
 राम सबके हैं। अलग-अलग रूपों में वह सबके लिए आदर्श हैं। परिवार, समाज, पुत्र, भाई, पति और राजा के रूप में। इन्हीं खूबियों के नाते वह मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। उनकी व्यापकता और स्वीकार्यता की भी यही वजह है। इसी नाते भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में राम अपने अलग-अलग स्वरूप में देखे जाते हैं।


'सबके राम' का यह स्वरूप अयोध्या में जीवंत हो रहा है। इसका जरिया बन रहे हैं देश और विदेश के वे कलाकार जो 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर राम के पूरे जीवन को मंच पर सजीव करेंगे। इसका सिलसिला शुरू भी हो गया है। मंगलवार को उत्तराखंड की रामलीला का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल से अयोध्या में श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर सिंगापुर, कंबोडिया, श्रीलंका, थाइलैंड और इंडोनेशिया आदि देशों के कलाकारों को मंचन के लिए आमंत्रित किया गया है। 


कई राज्यों के रामदल भी मंच पर प्रदर्शित करेंगे श्रीराम का उदात्त चरित्र

दुनिया के अलग-अलग देशों के अलावा देश के कई राज्यों यथा मध्य प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के रामदल भी श्रीराम के उदात्त चरित्र को मंच पर सजीव करेंगे। यह सिलसिला शुरू हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी यह जारी रहेगा। 

देश और दुनिया के 3500 कलाकारों का अयोध्या में होगा संगम

इस बाबत अयोध्या देश और दुनिया के करीब 3500 कलाकारों का संगम बनेगी। हर रोज अलग-अलग रामदलों के करीब 500 कलाकार मंच पर रामकथा का मंचन कर गोस्वामी तुलसीदास के रामचरित मानस की इन पंक्तियों, 'हरि अनंत हरि कथा अनंता, कहहिं, सुनहिं बहुिविधि सब संता' को मूर्त रूप देंगे।

रामकथा के जरिए टूटेगी भाषा और मजहब की दीवार
दरअसल श्रीराम का चरित्र इतना आदर्श है कि कोई समाज इसकी अनदेखी कर ही नहीं सकता। यही वजह है कि भाषा और मजहब की सारी हदों से परे आज भी दुनिया के कई देशों में रामलीलाओं का मंचन होता है। मसलन 86 फीसद मुस्लिम आबादी वाले इंडोनेशिया और अंग्रेजी भाषी त्रिनिदाद में भी रामलीलाओं का मंचन होता है। बौद्धिस्ट देश श्रीलंका, थाइलैंड और रूस भी इसके अपवाद नहीं हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित माउंट मेडोना स्कूल में पिछले 40 वर्षों से जून के पहले हफ्ते में रामलीला का मंचन होता है। आजादी के पहले पाकिस्तान स्थित कराची के रामबाग की रामलीला मशहूर है। अब इसका नाम आरामबाग है और मैदान की जगह कंक्रीट के जंगल हैं। मान्यता है कि सीता के साथ शक्तिपीठ हिंगलाज जाते समय भगवान श्रीराम ने इसी जगह विश्राम किया था। भारत में वाराणसी की रामनगर, इटावा के जसवंतनगर, प्रयागराज और अल्मोड़ा की रामलीलाएं मशहूर हैं। इनका स्वरूप अलग-अलग हो सकता है, पर सबके केंद्र में राम ही हैं। मसलन भुवनेश्वर में ये साही जातरा हो जाती है तो चमाेली में रम्मण। कुछ जगहों पर तो रामायण के अन्य प्रसंगों मसलन धनुष यज्ञ, भरत मिलाप को भी केंद्र बनाकर आयोजन होते हैं।
 
भारत में 500 साल पुराना है रामलीलाओं का इतिहास
रही बात भारत की तो रामलीला का इतिहास 500 साल से भी पुराना है। हर दो-चार गांव के अंतराल पर अमूमन क्वार के एकम से लेकर एकादशी के दौरान रामलीला के आयोजन होते हैं। यहां के लोगों के लिए राम उनकी आस हैं, भरोसा और दाताराम हैं। वह जो चाहेंगे वही होगा। 'होइहि सोई जो राम रचि राखा।' लिहाजा वर्षों पहले कठिन हालातों में गिरिमिटिया के रूप में जो लोग मॉरीशस, टोबैगो, त्रिनिदाद, सूरीनाम आदि देशों में गये, वह अपने साथ भरोसे के रूप में राम को ले गये। उनकी पहल से राममंदिर भी बने और रामलीलाएं भी शुरू हुईं। फिजी जैसे छोटे से देश में 50 से अधिक रामलीला मंडलियां हैं। टत्रिनिदाद का रामलीला मंदिर करीब 100 साल पुराना है।

_________________


▪️लेखक गिरीश पांडेय, उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार है

_______________

_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

अयोध्या और श्रीराम की चर्चा में अब हनुमानजी की इंट्री : हनुमानगढ़ी का लड्डू बना इसका जरिया▪️लड्डू के जीआई का आवेदन मंजूर▪️गिरीश पांडेय

अयोध्या और श्रीराम की चर्चा में अब हनुमानजी की इंट्री : हनुमानगढ़ी का लड्डू बना इसका जरिया
▪️लड्डू के जीआई का आवेदन मंजूर

▪️गिरीश पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 11 जनवरी,2024
पूरा देश धीरे धीरे राम मय हो रहा है। देश दुनियां में अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पर बन रहे दिव्य और भव्य राम मंदिर को लेकर चर्चा है। करोड़ों रामभक्तों को उस दिन (22 जनवरी) का इंतजार है जब उनके आराध्य प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के साथ इस मंदिर में अपनी पूरी सज धज के साथ विराजमान होंगे।

अब राम की चर्चा हो और उनके सबसे अनन्य भक्त हनुमान की चर्चा न हो, यह संभव नहीं। लिहाजा अयोध्या और श्री राम की चर्चा के बीच हनुमान जी आ ही गए। इसका जरिया बना अयोध्या स्थित हनुमान का लड्डू। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की पहल से इस लड्डू को जीआई (जियो ग्रैफिकल इंडिकेशन) टैग के लिए जो आवेदन किया गया था, उसे स्वीकार कर लिया गया है। उम्मीद है कि शीघ्र ही इसे जीआई टैग मिल जाएगा। फिर तो यह खास लड्डू अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के जरिए देश दुनियां में पहुंचकर लोगों को  अपने स्वाद का कायल बनाएगा।

सदियों पुराना है हनुमानगढ़ी के लड्डू का इतिहास

 जीआई मैन कहे जाने वाले
पद्मश्री डॉ. रजनीकान्त ने बताया कि हनुमानगढ़ी के लड्डू का इतिहास सदियों पुराना है। अलग चीजों से बनने वाले इन लड्डुओं का स्वाद भी खास होता है। इन्हीं खूबियों की वजह से इनके जीआई टैग दिलवाने की बात दिमाग में आई। सिडबी के वित्तीय सहयोग से ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन ने हलवाई कल्याण समिति (अयोध्या) के जरिए इस बाबत आवेदन तैयार जीआई रजिस्ट्री चेन्नई को भेजा। इसी आठ जनवरी  (सोमवार) को यह आवेदन स्वीकार कर लिया गया।  

जीआई टैगिंग वाला अयोध्या का एक मात्र उत्पाद होगा हनुमान गढ़ी का लड्डू

  फिर तो यह भी  जीआई प्राप्त अन्य उत्पादों की तरह भारत की बौद्धिक सम्पदा में शामिल होगा। हनुमान गढ़ी लड्डू के ब्रांड बनने से बढ़े कारोबार का लाभ वहां के हलवाई समाज को होगा। सरकार भी इसकी गुणवत्ता, ब्रांडिंग और पैकेजिंग को लेकर प्रयास करेगी। यूं भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा रही है कि प्रदेश के हर जिले के कुछ खास उत्पाद या उत्पादों को एक जिला,एक उत्पाद (ओडीओपी) में शामिल कर उसकी ब्रांडिंग के लिए हर स्तर पर संभव मदद दी जाए। इसी मकसद से सरकार ने ओडीओपी योजना ही लांच की। यह योगी सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। अयोध्या का ओडीओपी उत्पाद वहां का गुण है। हनुमान गढ़ी का लड्डू जीआई टैग प्राप्त करने वाला अयोध्या का पहला उत्पाद होगा।

जीआई टैग के लाभ

जीआई टैग किसी क्षेत्र में पाए जाने वाले कृषि उत्पाद को कानूनी संरक्षण प्रदान करता है। जीआई टैग द्वारा कृषि उत्पादों के अनाधिकृत प्रयोग पर अंकुश लगाया जा सकता है। यह किसी भौगोलिक क्षेत्र में उत्पादित होने वाले कृषि उत्पादों का महत्व बढ़ा देता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जीआई टैग को एक ट्रेडमार्क के रूप में देखा जाता है। इससे निर्यात को बढ़ावा मिलता है, साथ ही स्थानीय आमदनी भी बढ़ती है। विशिष्ट कृषि उत्पादों को पहचान कर उनका भारत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात और प्रचार-प्रसार करने में आसानी होती है।


_________________


▪️लेखक गिरीश पांडेय, उत्तरप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार है
_______________________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________

Share:

Archive