स्टेट बैंक और मध्यप्रदेश पुलिस के मध्य हुआ सैलरी पैकेज एम ओ यू, : मिलेगा 50 लाख तक मुफ़्त दुर्घटना बीमा

स्टेट बैंक और मध्यप्रदेश पुलिस के मध्य हुआ सैलरी पैकेज एम ओ यू, : मिलेगा 50 लाख तक मुफ़्त दुर्घटना बीमा

तीनबत्ती न्यूज : 09 जनवरी,2024
भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक के मध्य पुलिस वेतन पैकेज के संदर्भ में एम ओ यू मंगलवार को भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में निष्पादित किया गया । पुलिस विभाग से श्रीमती अंशुमन अग्रवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक और भारतीय स्टेट बैंक से श्री साईंकृष्ण श्रीधरा, उपमहाप्रबंधक (पी.बी.बी. विभाग) ने हस्ताक्षर किये ।


एम ओ यू के अन्तर्गत पुलिस सैलरी पैकेज खाता धारकों को रु. 50 लाख तक का दुर्घटना बीमा, परिवार के चार अन्य वयस्क सदस्यों को रु. 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा लाभ सहित अन्य कई प्रकार के वित्तीय लाभ एवं सुविधाये प्रदान की जावेंगी । दोनों पक्षों ने इस एम ओ यू पर खुशी जाहिर करते हुए, कहा कि यह सुविधाएँ पुलिस खाता सैलरी पैकेज धारकों को लाभान्वित करेंगी ।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

खुरई : 3 दिवसीय डोहेला महोत्सव की तैयारियां शुरू : प्रसिद्ध पार्श्व गायक, गायिकाएं देंगी प्रस्तुति


खुरई :  3 दिवसीय डोहेला महोत्सव की तैयारियां शुरू : प्रसिद्ध पार्श्व गायक, गायिकाएं देंगी प्रस्तुति


तीनबत्ती न्यूज : 09 जनवरी,2024
खुरई : 
 डोहेला महोत्सव-2024 के पहले दिन 14 जनवरी 2024  की प्रस्तुति पार्श्व गायक शान (शानतनु मुखर्जी) देंगे। शान ने सारेगामापा जैसे कार्यक्रमों को होस्ट किया है। कार्यक्रम के दूसरे दिवस यानी 15 जनवरी को पार्श्व गायिका निखिता गांधी अपनी प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम के तीसरे दिवस में पार्श्व गायिका तुलसी कुमार अपनी प्रस्तुति देंगीं। तुलसी कुमार भारत की प्रसिद्ध टी-सीरीज कंपनी के मालिक स्व. श्री गुलशन कुमार की बेटी हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब 500 लोग सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

_____________

देखे :  तीन दिन में  इन तीन प्लेबैक सिंगर की प्रस्तुति होंगी



______________


ज्ञातव्य है कि खुरई के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रतिवर्ष खुरई के किला मैदान पर भव्य रूप में डोहेला महोत्सव आयोजित किया जाता है। मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विगत दिवस पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई में अधिकारियों के साथ बैठक कर डोहेला महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________



Share:

SAGAR: इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर बनी सरपंच :अब चलाएंगी ग्राम सरकार

SAGAR: इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर बनी सरपंच :अब चलाएंगी ग्राम सरकार

तीनबत्ती न्यूज : 09 जनवरी,2024
सागर :  सागर जिले की जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत मड़खेड़ा जागीर की जनता ने एक इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर को अपना सरपंच चुना है ।ग्राम पंचायत मड़खेड़ा जागीर के सरपंच पद के उपचुनाव में इंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर श्रीमती दिव्या सौरभ सिंह ने चुनाव जीता। अब वे ग्राम सरकार चलाएंगी । उन्होंने लक्ष्मीबाई को 68 वोट से चुनाव में हराया। सरपंच  पद से इस्तीफा देने के कारण पिछले करीब ढाई सालों से सरपंच पद खाली था।
______________

देखेइंग्लिश मीडियम स्कूल की टीचर बनी सरपंच :अब चलाएंगी ग्राम सरकार



______________
उपचुनाव में सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच की देवरानी दिव्या पति सौरभ सिंह मैदान में उतरी। चुनावी मैदान में सरपंच पद के लिए कुल 4 प्रत्याशी मैदान में थे। 5 जनवरी को उपचुनाव के चलते मतदान हुआ और 9 जनवरी को परिणाम घोषित किए गए। जिसमें दिव्या सिंह ने अपनी प्रतिद्वंदी लक्ष्मीबाई को 68 वोटों से हराया है। दिव्या के सरपंच बनते ही गांव में जमकर आतिशबाजी हुई। नवनिर्वाचित सरपंच दिव्या सिंह निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षिका थी। ग्राम पंचायत में सरपंच पद महिला आरक्षित होने के चलते परिवार वालों ने उन्हें उपचुनाव में सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ाया और वे जीत गईं।
न्वनिर्वाचित सरपंच दिव्या सिंह का कहना है कि वे  गांव की सड़क,नाली और बिजली की समस्या का हल करेंगी ।जनता के भरोसे को कायम रखेंगी।


पंचायत उप निर्वाचन केविजयी प्रत्याशियों को दिए गए प्रमाण पत्र

पंचायत उप निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई एवं विजयी प्रत्याशियों को  प्रमाण पत्र दिए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने बताया कि जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली मडखेड़ा जागीर एवं रहली जनपद पंचायत की नवलपुर ग्राम पंचायत में 5 जनवरी को हुए उपचुनाव की वोटिंग हुई थीं। इसके बाद आज मंगलवार को जैसीनगर ,रहली तहसील कार्यालय में मतों की गणना हुई। जिसमें  जैसीनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मडखेडा जागीर से दिव्या सौरभ सिंह विजयी घोषित हुई। दिव्या सिंह ने लक्ष्मीबाई को पराजित किया, दिव्या सिंह को 383 मत प्राप्त हुए जबकि लक्ष्मीबाई को 315 मत प्राप्त हुए।
इसके बाद तहसीलदार अनिल कुशवाहा ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। इसी प्रकार रहली के नवलपुर में भगवती को 775 मत प्राप्त हुए जबकि हरिबाई को 339 मत प्राप्त हुए। विजय प्रत्याशी भागवती को तहसीलदार श्री राजेश पांडे ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________










Share:

राज्य स्तरीय महाकौशल केशरी टीम चयन हुआ सागर में

राज्य स्तरीय महाकौशल केशरी टीम चयन हुआ सागर में


तीनबत्ती न्यूज : 09 जनवरी,2024
सागर ।
राज्य स्तरीय महाकौशल केशरी टीम का चयन छत्रसाल अखाड़ा रामपुरा वार्ड में किया गया ।जिसमे जूनियर 40 कि.ग्राम  भार वर्ग में मयूर यादव, 45 कि.ग्राम भार वर्ग में अथर्व द्विवेदी, 50 कि.ग्राम भार वर्ग में कृष्णा यादव का चयन एवं सीनियर वर्ग 50 कि.ग्राम भार वर्ग में पियूष ठाकुर, 55 कि.ग्राम भार वर्गमें विकास यादव, 60 कि.ग्राम भार वर्ग में आदिल राईन, 65 कि.ग्राम भार वर्ग में ललित कोरी, 70 कि.ग्राम भार वर्ग में भरत सेन, 80 कि.ग्राम भार वर्ग में केतन कश्यप एवं टाइटल वर्ग में नरेश यादव (बीना) 80 कि.ग्राम भार वर्ग में चयनित किये गए ।

_________


इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अर्जुन पहलवान ने बताया की 12 एवं 13 तारीक को महादेव ट्रस्ट मैदान पोली पथर नर्मदा रोड, जबलपुर में टूर्नामेंट संपन होगा ।प्रदेश सह सचिव कौशल सोनी कहा की सभी प्रतिभागियों की रहने, खाने एवं किराये की व्यवस्था भारतीय शैली कुश्ती संघ की रहेगी ।
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया रहे । इसके साथ ही इस अवसर पर मगन पहलवान, सुरेश खलीफा, श्याम पहलवान , अभिषेक उपाध्याय, अशोक तिवारी, रमण मिश्रा, सोनू मराठा, अभिषेक साहू साथ ही टीम मेनेजर विनय पहलवान, निर्णायक मंडल में इन्द्रपाल सिंह ठाकुर, धर्मवीर यादव, नीलेश जैन, अभिषेक दुबे, बलराम पहलवान आनंद सोनी, रम्मू पहलवान आदि उपस्थित रहे ।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

SAGAR: शराबी शिक्षक निलंबित : बच्चो से करता था मारपीट

SAGAR: शराबी शिक्षक निलंबित : बच्चो से करता था मारपीट


तीनबत्ती न्यूज : 09 जनवरी,2024
सागर : सागर जिले के  देवरी विकासखण्ड के ग्राम महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बच्चो ने स्कूली शिक्षक की आये दिन मारपीट से परेशान होकर पुलिस थाने में शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने प्रकरण संज्ञान में लिया था एसडीएम देवी श्री गगन विसेन द्वारा जांच की गई । जांचपति डिवीजन की उपरांत कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शराबी शिक्षक देवेन्द्र लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया ।


थाने में की थी शिकायत
ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवेन्द्र लोधी के विरूद्ध स्कूली बच्चों ने अभिभावकों के साथ पहुंचकर महाराजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवेन्द्र लोधी रोजाना शराब पीकर स्कूल पहुंचते है और स्कूली बच्चों से अनावश्यक गाली-गलौच एवं मारपीट करते है। शिकायत में बताया गया कि बच्चो द्वारा घर में शिकायत करने के बाद जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो नशे में धुत शिक्षक उनके साथ अभद्रता पूर्वक बात करने लगे जिसके बाद वो बच्चों के साथ थाने पहुंचे एवं शिकायत दर्ज कराई।


 पुलिस द्वारा मामले में बच्चों एवं अभिभावकों से शिकायती आवेदन पत्र लेकर प्रकरण संज्ञान में लिया है। अनु विभागीय अधिकारी देवरी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा मामले में स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों से बात की गई एवं मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। निलंबित शिक्षक श्री लोधी में विकासखंड कार्यालय राहतगढ़ रहेगा, उनको जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

जिला चिकित्सालय में सीपेज होने के कारण गिरा प्लास्टर : घटनास्थल की हुए जांच

जिला चिकित्सालय में सीपेज होने के कारण गिरा प्लास्टर : घटनास्थल की हुए जांच

तीनबत्ती न्यूज : 09 जनवरी ,2024
सागर : जिला हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में छत का प्लास्टर टूटकर गिरने की घटना में प्रशासन का पक्ष सामने आया है। इसकी जांच में पता चला कि सीपेज के कारण प्लास्टर गिरा।
निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार समीति गठित कर जांच की गई। उक्त घटना स्थल की जांच में पाया गया है की जिला अस्पताल का भवन पुराना और सीलिंग में सीपेज होने के कारण प्लास्टर गिरा है। जांच के दौरान पाया गया की वर्तमान में जिला अस्पताल के टॉयलेटस में नल एवं अन्य सामग्री की चोरी व तोड़.फोड़ साफ.साफ दिखाई दे रही है।

नल और पाईप उखड़े 

रिपोर्ट के मुताबिक सफाई कर्मचारियों एवं अस्पताल प्रबंधन की देख.रेख के बाबजूद नलों और अन्य सामग्री को उखाड़ने के लिए पाइप आदि भी डेमेज किये गये हैं। जिसके कारण टॉयलेट्स की सतह से पानी उक्त स्थल पर भर रहा है। जिसके कारण टॉयलेट की सतह के नीचे वाले भाग पर वार्ड नंबर 1 के पास सीपेज की स्थिति निर्मित हो रही है। जिला अस्पताल के उक्त वार्ड में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा प्लास्टर का कार्य नहीं किया गया है। स्मार्ट सिटी द्वारा वार्ड नंबर 1 में सीपी फिटिंगए पेंटिंगए डोर चेंज और लाइटिंग कार्य किये गए हैं। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों में रेट्रोफिटिंग कार्य एवं टॉयलेटस का सुधार व नवनिर्माण पूर्ण करने के बाद क्रमवार एक के बाद एक वार्ड अस्पताल प्रबंधन को हेंडओवर किये गए है। जिला हॉस्पिटल रेट्रोफिटिंग के दौरान लगाए गये नए नलों और अन्य सामग्री के चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रहीं थी। स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स द्वारा अस्पताल प्रबंधन को इस प्रकार की चोरी और तोड़.फोड़ की यथास्थिति से समय.समय पर अवगत कराया गया और कई बार नए नल व अन्य सामग्री लगाने के साथ ही तोड़.फोड़ की पुनः मरम्मत कराई गई।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________








Share:

MP: शीत लहर के चलते स्कूलों का समय बदला : सुबह 10 बजे से लगेगी स्कूल

MP: शीत लहर के चलते स्कूलों का समय बदला : सुबह 10 बजे से लगेगी स्कूल


तीनबत्ती न्यूज . 08 जनवरी ,2024
भोपाल : राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीत लहर के चलते स्कूलों  के समय में बदलाव किया है।  इस आशय के आदेश जारी किए है। अब सुबह की स्कूल 10 बजे से लगेगी। विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देशित किया है। 

___________

________
______

आदेश के मुताबिक  प्रदेश में शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत शाला समय परिवर्तन के संबंध में जारी विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 27.12.2023 के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2024 तक के लिए निम्नानुसार दिशा-निर्देश प्रसारित करता है:

▪️ ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं वे प्रातः 10.00 बजे से संचालित होंगे।

▪️दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय भी प्रातः 10.00 बजे से संचालित किय जाएंगे।
▪️ ऐसे शासकीय विद्यालय जो प्रातः 10.30 से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे।

▪️ कक्षा 6 से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की तबियत बिगड़ी :पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव देखने पहुंचे हॉस्पिटल

बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की  तबियत बिगड़ी :पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव देखने पहुंचे हॉस्पिटल

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
सागर : सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटेरिया की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें भोपाल के नेशनल हास्पिटल में भर्ती गया है। यहां डॉक्टरों ने लिवर में सूजन बताई है। बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया जा रहा है। सोमवार को उनका हाल-चाल जानने के लिए पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव अस्पताल पहुंचे।



_______
________
पूर्व मंत्री ने की सीएम से चर्चा
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक श्री गोपाल भार्गव ने भोपाल के नेशनल हॉस्पिटल मे उपचाररत देवरी विधानसभा से विधायक  बृजबिहारी पटैरया जी का कुशलक्षेम जाना तथा  गोपाल भार्गव जी ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से भेंट  कर श्री पटैरया जी के स्वास्थ्य के बारे मे अवगत कराया, मान. मुख्यमंत्री  ने श्री पटैरया जी के अच्छे इलाज की व्यवस्था कराये जाने के आश्वास्त किया है।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

Archive