SAGAR : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : पहला जत्था हुआ अयोध्या रवाना

SAGAR : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : पहला जत्था हुआ अयोध्या रवाना


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
सागर
।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी एवं उनके परिवार में विधायक शैलेंद्र जैन,नगर निगम सभापति अनूप उर्मिल,मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे एवं भाजपा के पदाधिकारी की  की उपस्थिति में जबलपुर भोपाल बीना दमोह टीकमगढ़ सहित प्रदेशवासियों का  83 लोगों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना किया। इस दौरान शैलेश केसरवानी ने ठंड को देखते हुए यात्रियों के लिए कंबल एवं भेंट स्वरूप सहयोग राशि दी।

_______________________

__________________

इस अवसर पर  विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि जो कार्य शैलेश केशरवानी जी कर रहे हैं वह बड़े-बड़े तीर्थ पर जाने से मिलने वाले पुण्य के बराबर है। प्रत्येक भारतवासी ने जो सपना देखा था उसे साकार करने का कार्य भारत देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ वही सपना साकार होने जा रहा है। और शैलेश केशरवानी द्वारा आप लोगों को जो पिछले वर्षों से स्वयं के व्यय पर तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। यह अभूतपूर्व कार्य है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसे ही जनसेवा कर रहा है। 



इस अवसर पर शैलेश केसरवानी ने कहै कि भारत के धर्म ध्वज के रक्षक आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से प्रभावित होकर मेरे पूज्य पिता श्री आदरणीय श्री रामशंकर केसरवानी जी की स्मृति में एवं माता श्री सरोजनी देवी जी के आदेश पर प्रदेशवासियों को निशुल्क यात्रा कराने का पिछले बर्षों से सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कार्य सनातन धर्म के लिए कर रहे हैं उसे युगों युगों तक नहीं भुलाया जा सकता। आदरणीय श्री मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्य हो रहे हैं वह अभूतपूर्ण है। यह तीर्थ यात्रा संकल्प निरंतर जारी रहेगा आने वाले समय में प्रदेशवासियों को अयोध्या सहित अन्य तीर्थ की यात्रा करने का कार्य मेरे एवं मेरे परिवार द्वारा किया जावेगा। आज 83 लोगों के जत्थे को अयोध्या भेजा जा रहा है। 


इस अवसर पर प्रकाश पटेल सुरेंद्र तिवारी अमित नामदेव पार्षद देवेंद्र पटेल राजू घोषी संजू सेन विक्रम साहू विष्णु साहू अभिषेक साहू शिवांश सोनी राहुल रैकवार जितेंद्र दुबे संतोष सेन अमृत लाल पटेल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________









Share:

इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23 क्लस्टर सागर का हुआ शुभारंभ

इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23 क्लस्टर सागर का हुआ शुभारंभ



तीनबत्ती न्यूज :  08 जनवरी 2023

सागर: शहर की प्राचीनतम संस्था उत्कृष्ट विद्यालय सागर में इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी 2022-23 का शुभारंभ हुआ जिसका आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता एवं विधायक शैलेंद्र जैन  के मुख्य  आतिथ्य में हुआ । इस विज्ञान प्रदर्शनी में सागर संभाग के सभी जिलों से विभिन्न अवार्डी विद्यार्थी उनके  मार्गदर्शी शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए । प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर के पश्चात अतिथियों  ने संभाग के सभी बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी मॉडलों का अवलोकन कर उनका उत्साह वर्धन किया।

मंचीय कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने उत्कृष्ट नवाचार करके देश का नाम रोशन करने का आव्हान  किया। उद्बोधन की श्रृंखला में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह  ने सागर जिले के एक विद्यालय का उदाहरण देते हुए वर्तमान में विद्यालयों में हो रही नवीन वैज्ञानिक गतिविधियों की प्रशंसा की ।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि इस योजना में सबसे पहले ऑनलाइन पंजीयन कराया जाता है फिर राष्ट्रीय स्तर पर उनका परीक्षण करके उन्हें चयनित किया जाता है चयनित अवार्डी विद्यार्थियों को राशि 10000 रू. उनके बैंक अकाउंट में पहुंचती है । ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष सागर जिले के 65 अवार्डी  विद्यार्थियों का चयन हुआ था जिसमे सागर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा ।

 जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्री अभय श्रीवास्तव एडीपीसी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य ने भेंट किये ।आभार प्रदर्शन जिला विज्ञान अधिकारी श्री एन के श्रीवास्तव ने किया ।मंच का संचालन श्री मनोज पलिया एवं राजीव तिवारी ने किया। 

प्रदर्शनी में सम्मिलित विभिन्न मॉडलों में उत्कृष्ट विद्यालय सागर की छात्रा सुमन लोधी का ड्रेनेज क्लीनिंग सिस्टम ,मनीष चढार द्वारा फायर फाइटिंग ड्रोन अन्य विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया मॉडल पलक झपकते ही ड्राइवर के लिए अलार्म और महिलाओं की समस्या को समझाना होगा विशेष मॉडल जिसमें छाता का उपयोग करके चेंजिंग रूम बनाना इत्यादि मॉडल ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया ।

Share:

डोहेला महोत्सव- 2024 की तैयारियों के संबंध में बैठक

डोहेला महोत्सव- 2024 की तैयारियों के संबंध में बैठक


तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
सागर। सोमवार को खुरई विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह खुरई प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने खुरई में होने वाले डोहेला महोत्सव-2024 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डोहेला महोत्सव में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई एवं जिम्मेवारियां सौंपी गईं। बैठक में खुरई नगर पालिका के अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग अमले सहित पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के निजी स्टाफ के वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे।


     इसके पश्चात विधायक प्रतिनिधि लखन सिंह ने कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड में शिव मंदिर का भूमिपूजन किया। इस दौरान प्रतिनिधि लखन सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने जगह-जगह अभिनंदन, स्वागत कर प्रदेश एवं खुरई में हुई भाजपा की प्रचंड जीत की बधाई दी।



Share:

अंतिम पंक्ति के अंतिम आदमी तक पहुंचे गुणवत्ता पूर्ण खाद्यान्न: गोविंद राजपूत▪️खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने किया पदभार ग्रहण

अंतिम पंक्ति के अंतिम आदमी तक पहुंचे गुणवत्ता पूर्ण खाद्यान्न: गोविंद राजपूत

▪️खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने किया पदभार ग्रहण

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
भोपाल :  प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को राज्य मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में विधि विधान से पूजा कर पदभार ग्रहण किया।इसे बाद अधिकारियों से चर्चा की और निर्देश दिए।
_____________________
देखे : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने किया पदभार ग्रहण



____________________

 इस अवसर पर म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, अपर मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती स्मिता गाठे भारद्वाज, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कार्पाेरेशन के प्रबंध संचालक तरूण पिथोड़े सहित म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पाेरेशन एवं म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कार्पाेरेशन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों से चर्चा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासन की योजनाओं का पूर्ण लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहंुचाने तथा वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की प्रभावी रूप से गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही साथ धान उपार्जन, कृषकों को उनकी उपज का भुगतान पारदर्शी व्यवस्था से शीघ्र अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।


 श्री राजपूत ने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा की मैदानी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लिया जायेगा तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी। मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिए हैं कि विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रमुखता से  किया जाये ताकि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय नवाचारों को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए।
Share:

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : राज्यपाल से सौजन्य भेंट की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर ने

खैरागढ़ विश्वविद्यालय : राज्यपाल से सौजन्य भेंट की कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर ने

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री विश्वभूषण हरिचंदन से 7 जनवरी 2024 को राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों ने सौजन्य भेंट की।   

_______________
___________


इस अवसर पर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. मोक्षदा (ममता) चंद्राकर ने भी सौजन्य भेंट की। उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते महामहिम की धर्मपत्नी तथा प्रदेश की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन निजी प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचीं थीं। इस दौरान भी कुलपति डॉ. चंद्राकर ने श्रीमती हरिचंदन से भेंट की। इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार भी उपस्थित थीं।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

डॉ साही से लोकतंत्र को बचाने व सार्थक हस्तक्षेप की प्रेरणा लेना समय की जरूरत- रघु ठाकुर▪️कवि- समालोचक डॉ विजयदेव नारायण साही जन्मशती पर रायपुर प्रेस- क्लब में हुआ आयोजन

डॉ साही से लोकतंत्र को बचाने व सार्थक हस्तक्षेप की प्रेरणा लेना समय की जरूरत- रघु ठाकुर

▪️कवि- समालोचक डॉ विजयदेव नारायण साही जन्मशती पर रायपुर प्रेस- क्लब में हुआ आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 08 जनवरी,2024
रायपुर:  ' देश के विचारवान व्यक्ति व समूहों को कवि- आलोचक- समीक्षक डा .  विजयदेव नारायण साही से प्रेरणा लेकर सार्वजनिक जीवन में न केवल हस्तक्षेप करना चाहिए बल्कि संसदीय लोकतंत्र को सार्थक बनाने के लिए खर्चीले चुनावों के जवाब में विकल्प खड़ा करते हुए खुद भी चुनाव लड़ना चाहिए। यह दायित्व हर विचारवान बुद्धिजीवी का है। यह समय की जरूरत भी है।डॉ लोहिया के प्रियपात्र साही जी पढ़ाते थे, बंचितों की लड़ाई लड़ते थे और चुनाव भी लड़ते थे। '
सुप्रसिद्ध समाजवादी राजनेता व चिंतक रघु ठाकुर ने रविवार को विजयदेव नारायण साही की जन्मशती के अवसर पर रायपुर के प्रेस- क्लब में आयोजित समारोह में अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए यह विचार रखे।
__________

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा,प्रसिद्ध पत्रकार व माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व- कुलपति जगदीश उपासने, जाने- माने साहित्यकार गिरीश पंकज, संपादक- पत्रकार हिमांशु द्विवेदी, दिवाकर मुक्तिबोध, शिव शर्मा, साही जी के विद्यार्थी अशोक तोमर ने जन्मशती पर वैचारिक आवेग व आत्मीयता के साथ डा . साही को याद किया। श्रीमती पुष्पा बल्यानी इस आयोजन में मंच पर उपस्थित रहीं। 

रघु ठाकुर  ने साही जी के सामाजिक सरोकार को याद करते हुए कहा कि उनके साहित्य व संघर्ष में डा . राममनोहर लोहिया के विचार साकार होते दिखाई देते हैं। उनकी कविता में अज्ञातकुलशील व वंचितो की पीड़ा है। कविता ' लाक्षागृह ' इसका प्रमाण है। उनकी लेखों पर आधारित कृति की भूमिका मधु लिमये ने लिखी। साही जी द्वारा लोकतंत्र को बचाने के प्रयासों का जिक्र करते हुए रघु ठाकुर ने कहा चुनाव जब पांच सौ रूपये में हो जाते थे तब बस्तर से पांच - पांच समाजवादी विधायक जीत कर आते थे। सामान्य लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था जगाये रखने के लिए साही जी भदोही- मिर्जापुर से चुनाव लडते थे। आज पूंजी पर आधारित चुनावों का जवाब देने के लिए जनता के प्रति आस्थावान लोगों को चुनाव में भागीदारी करनी चाहिए। 


जगदीश उपासने ने कहा कि साहित्यकारों की स्मृति को कैसे सुरक्षित रखा जाये यह हम इंग्लैंड जैसे पश्चिम के देश से सीख सकते हैं। देश का सार्वजनिक जीवन ऐसा बने जिसमें देश के किसी भी क्षेत्र के नायक का पुण्यस्मरण करने व स्मृति को सुरक्षित रखने में विचारधारा आड़े न आये। 
साहित्यकार गिरीश पंकज ने कहा कि डॉ साही की कथनी- करनी में अंतर नहीं था। अंग्रेजी के अध्यापक होकर हिन्दी को उन्होंने अभिव्यक्ति का माध्यम बनाया। उन्हें साहित्य मे बहस करता हुआ आदमी माना जाता है। वे सदैव वंचितों , साहित्यकारों व महिलाओं के पक्ष में खड़े हुए। जायसी सहित साठोत्तरी कविता पर उनकी गवेषणा मील का पत्थर है। 

दिवाकर मुक्तिबोध ने कहा कि साही जी ने लोगों में पढ़ने की प्रवृत्ति जगाई। 
हिमांशु द्विवेदी ने साही जी को यह श्रेय दिया कि ' पद्मावत ' के रचनाकार जायसी को भारतीय कवि के रूप में देखा। सांस्कृतिक मूल्यों व परम्परा को बनाये रखने के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ नामवर सिंह व डॉ साही को आलोचना के क्षेत्र के ' दो बांके ' माना गया है। 
पूर्व - मंत्री झावरमल्ल शर्मा ने साही जी की स्मृति में आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया। अध्यापक डॉ अनूप सिंह, पत्रकार शिव शर्मा, सरिता दुबे ने भी साही जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जयन्त सिंह तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित अशोक पंडा ने किया। 
अतिथियों का स्वागत शिव नेताम, मातामणि, श्याम मनोहर सिंह, फेकन सिंह, रामसिंह छत्री, गुरदयाल बनजारे ने किया।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________






Share:

मुंह में चम्मच और नींबू लेकर महिलाओं ने जीती रेस

मुंह में चम्मच और नींबू लेकर महिलाओं ने जीती रेस

तीनबत्ती न्यूज :07 जनवरी,2024
सागर : नव वर्ष के पावन पर्व पर केसरवानी महिला सभा एवं नगर सभा के  तत्वाधान में नव वर्ष मिलन समारोह का कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई ।इस प्रतियोगिता में महिलाओं के बीच चम्मच दौड़ प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। यह दौड़ दो चरणों में रखी गई थी। पहले चरण में 60 प्लस महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए, प्रथम स्थान आशा जी , द्वितीय स्थान ज्योति केसरवानी, तीसरा स्थान सुमनजी ने हासिल किया । दूसरे चरण में शालू केसरवानी, सुनीलाजी और छाया जी ने जीत हासिल की। सभी महिलाओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके तत्पश्चात सु मधुर भजन का आयोजन हुआ, सभी ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी।
___________

इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर वंदना गुप्ता जी ने महिलाओं का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं से अधिक कोई सशक्त नहीं है इस तरह के आयोजन समाज के लिए बहुत जरूरी है, प्रदेश अध्यक्ष विनीताकेसरवानी जी ने कहां की, घर की दहलीज से बाहर निकल कर अपने आप को सशक्त बनाएं।

 अहिल्या केसरवानी  ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी स्नेह, प्यार और एक दूसरे का सम्मान करें, जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से जहां महिलाओं में छिपी प्रतिभा उजागर होने के साथ और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में समाज की सभी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संध्या केसरवानी, ने सभी का आभार व्यक्त किया।

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________







Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने कॉलोनी वासियों को दी सड़क एवं पार्क की सौगात

विधायक शैलेंद्र जैन ने कॉलोनी वासियों को दी सड़क एवं पार्क की सौगात

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी,2024
सागर।  अशोका गार्डन कॉलोनी निवासियों के द्वारा सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का सम्मान किया,कार्यक्रम में सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन एवं पत्नी अनुश्री जैन सम्मिलित हुए कॉलोनी वासियों ने फूल माला शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया । इस अवसर पर कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए विधायक जैन ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं वरन संपूर्ण सागर के नगर वासियों का है सागर शहर मेरे परिवार की तरह है सागर का हर एक जन मेरे परिवार के सदस्य के समान ही हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनों की मांग पर पार्क के उन्नयन व सड़क निर्माण हेतु मांग रखी गई। इस पर  विधायक जैन ने तुरंत ही इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी एवं उपस्थित उपयंत्री को प्राक्कलन तैयार करने हेतु निर्देशित किया
कार्यक्रम में स्थानीय भजन मंडली को भजन सामग्री भेंट की, 
कार्यक्रम में श्रीमति अनु श्री जैन,दिनेश जैन, सुश्री मेघा दुबे श्रीमती ममता जैन डॉ नितिन जैन, इंजी संयम चतुर्वेदी, प्रमोद जैन, अर्चना जैन एवं बड़ी संख्या में कॉलोनी  निवासी उपस्थित थे

_______________________

Share:

Archive