खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी, अंतिम तिथि 15 जनवरी

खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय : सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश सूचना जारी, अंतिम तिथि 15 जनवरी 

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी, 2024
खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने संबंधी तिथियों की सूचना जारी कर दी गई है।




इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की प्रभारी कुलसचिव प्रो डॉ नीता गहरवार द्वारा जारी सूचना के अनुसार इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त सम सेमेस्टर अंतर्गत पाठ्यक्रमों में प्रवेश एवं शुल्क जमा करने हेतु दिनांक 2 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक (बिना विलंब शुल्क के) तथा विलंब शुल्क के साथ 16 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक प्रवेश लिया जा सकता है। उक्ताशय की सूचना 5 जनवरी 2024 को जारी की गई है।

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

SAGAR: मकान में लगी आग , छत से घबराकर कूदी लडकी की मौत :सामान जलकर हुआ खाक

SAGAR: मकान में लगी आग , छत से घबराकर कूदी लडकी की मौत :सामान जलकर हुआ खाक

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी, 2024
सागर : सागर शहर के रामपुरा वार्ड की बताशा वाली में स्थित एक मकान में आग लग गई। आग लगने से दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार घबरा गया। इसी दौरान परिवार की 13 वर्षीय बेटी डर के कारण छत से कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर चोटे आने से किशोरी की मौत हो गई। वहीं घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आगजनी में मकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
____________________

देखे :  मकान में लगी आग, घबराकर छत से कूदी लडकी की मौत


________________


जानकारी के अनुसार  कोतवली थाना क्षेत्र के रामपुरा वार्ड निवासी अशोक जैन  भायजी के मकान में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आग लग गई। आग मकान में खुली फोटोकापी की दुकान से शुरू हुई। दूसरी मंजिल पर परिवार रहता है। धुआं उठते देख परिवार के लोग जागे। उन्होंने जैसे ही आग देखी तो घबरा गए। शोर मचाया।  अशोक जैन की बेटी अमृता तीन दिन पहले सागर आई थी। इसी दौरान आग से बचने और डर के कारण एंजेल पिता मुकेश जैन उम्र 13 साल निवासी रामपुरा वार्ड छत से कूद गई। जमीन पर गिरने से एंजेल गंभीर घायल हुई। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंजेल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसमें अमृता और उसका बेटा यश झुलस गया। 

हादसे का शिकार बनी एंजिल जैन
____________________

आगजनी में मकान का सामान पूरी तरह जला।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका इधर, आग लगने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची। घर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में घर में रखा सामान जल गया। वहीं घटना में अमृता जैन और विदान जैन जख्मी हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जांच अधिकारी पीयूष साहू ने बताया कि रामपुरा वार्ड में मकान में आग लगी थी। जिसमें 13 वर्षीय लड़की छत से कूद गई। घटना में उसकी मौत हो गई।मामले की जांच की जा रही है। 

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________





Share:

साप्ताहिक राशिफल : 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 07 जनवरी,2024

जय श्री राम
यह खरमास का समय है इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है परंतु राशिफल लिखना एक ऐसा कार्य है जो सतत चलना चाहिए । अपने इसी कर्तव्य को पूर्ण करने के लिए आज मैं आप लोगों को 8 जनवरी से 14 जनवरी 2024 अर्थात  विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के कृष्ण पक्ष की द्वादशी से पौष मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल को बताने वाला हूं ।
______________
____________

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 9 तारीख को 7:53 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।  11 तारीख को 12:30 रात से मकर राशि का हो जाएगा  ।   13 तारीख को 3:24 रात से वह कुंभ राशि में गोचर करेगा ।
_________________
________________
 इस पूरे सप्ताह ,सूर्य, मंगल और बुध  धनु राशि में रहेंगे  ।  इसके अलावा इस पूरे सप्ताह गुरु मेष राशि में , शनि कुंभ राशि में , शुक्र वृश्चिक राशि में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे।  
 मैं ऊपर बता चुका हूं यह खरमास चल रहा है अतः  इस सप्ताह अन्नप्राशन , नामकरण , उपनयन , मुंडन, गृहारंभ , गृह प्रवेश एवं व्यापार का कोई भी मुहूर्त नहीं है । 
 इस सप्ताह 8 जनवरी को सूर्योदय से 7:51 रात तक सर्वार्थ सिद्ध योग है  ।  इसके अलावा 12 तारीख को 5:25 शाम से 13 तारीख को 4:10 शाम तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा ।
आई अब हम राशिवार राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं  । 


मेष राशि
इस सप्ताह आपको कई रास्तों से धन लाभ होने का योग है । इनमें अच्छे और बुरे दोनों तरह के रास्ते शामिल हैं । धन की मात्रा कोई ज्यादा नहीं रहेगी  ।  ठीक-ठाक ही रहेगी  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  भाग्य आपका पूर्ण रूप में साथ देगा  ।  भाग्य से आपको अच्छी मदद मिलेगी   ।  अतः आपको इस सप्ताह अत्यधिक परिश्रम करके भाग्य की मदद लेते हुए अपने सभी कार्यों को संपन्न कर लेना चाहिए  ।  कार्यालय में आपको  व्यर्थ की लड़ाई नहीं करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी उत्तम है  ।  12 और 13 जनवरी को आपके कई कार्य संपन्न हो जाएंगे  ।  8 और 9 जनवरी को आप कुछ दुर्घटनाओं से  बच सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में कपड़े का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 

वृष राशि
अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आएंगे ।   कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा ठीक-ठाक रहेगी  ।  आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बाल बाल बचेंगे  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 जनवरी उत्तम है  ।  14 जनवरी को आपके कई कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  8 और 9 जनवरी को आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है ,  नए प्रेम संबंध हो सकते हैं  , विवाह के  प्रस्ताव आ सकते हैं  या  ऐसा ही  कुछ अन्य कार्य  हो सकते हैं  ।  10 और 11 जनवरी को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का प्रतिदिन पाठ करें ।


मिथुन राशि
यह सप्ताह आपके और आपके जीवन साथी के लिए उत्तम है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  । ब्लड प्रेशर डायबिटीज या इसी तरह की खून संबंधी कोई बीमारी हो सकती है  । इस समय आपका भाग्य  तेज है  ।  कार्य करेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  खर्चों में कमी होगी  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के उत्तम योग है  ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी किसी भी नए कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को बहुत आसानी से परास्त कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में अत्यंत सुंदर शत्रुहन्ता योग बन रहा है  ।  आपको अपने संतान से इस सप्ताह कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  भाग्य भी इस सप्ताह आपकी मदद नहीं करेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  परंतु अपने कर्मचारियों से आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी अच्छे हैं  ।  12 और 13 जनवरी को आपके कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य से काफी अच्छी मदद मिल सकती है  । भाग्य उनका भरपूर साथ देगा ।  इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।   पिताजी का स्वास्थ्य सप्ताह ठीक रहेगा  ।   छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो सकती हैं  ।  आपको अपने संतान का भरपूर साथ मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 8 ,  9 और 14 जनवरी परिणाम दायक हैं  ।  12 और 13 जनवरी को आपको सतर्क रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको कोई उच्च पद प्राप्त हो सकता है।   जिससे आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़े ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके भाई भी आपका साथ दे सकते हैं  ।  सामान्य तौर पर आपके भाई बहन आपका साथ नहीं देंगे  ।  उनसे आपका तकरार हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके धन लाभ में कमी आएगी  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी फल दायक हैं  ।  आपको 14 जनवरी को कोई भी कार्य करने में सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । सामान्य रूप से भाग्य  आपका साथ देगा ।  परंतु आपको अपने पुरुषार्थ  का भरोसा करना चाहिए  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक होगा  ।  आपके पेट में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी लाभदायक है  ।   12 और 13 जनवरी को आपको विभिन्न प्रकार से लाभ प्राप्त होगा  ।   8 और 9 जनवरी को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

वृश्चिक राशि
अविवाहित जातकों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंध बढ़ाने के लिए भी यह सप्ताह उत्तम है  ।   धन की वृद्धि होगी  ।  धन लाभ होगा  ।  संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । आपको नसों संबंधी कोई विकार  हो सकता है  ।  आपकी माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आप भाग्य से कोई विशेष लाभ की कल्पना न करें  ।  पुरुषार्थ पर ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 जनवरी उत्तम है  ।  8 और 9 जनवरी को अगर आप पहले से बीमार हैं तो स्वस्थ होने लगेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक  रहेगा  ।आपको अपने भाई बहनों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपकी संतान आपके साथ सहयोग करेगी   ।  इस सप्ताह आपकी माता जी को कष्ट हो सकता है  ।   आपकी संतान को भी परेशानियां हो सकती हैं  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लें  ।  अगर बहुत आवश्यक हो तो 8 और 9 जनवरी को कचहरी के कार्य कर सकते हैं   ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 जनवरी उत्तम  फलदायक हैं  ।  आठ और नौ जनवरी को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहले रोटी गौ माता को दें  ।    सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है 


मकर राशि
इस सप्ताह आपको जनता में लोकप्रियता प्राप्त हो सकती है  । आपकी लोकप्रियता में कोई व्यक्ति बाधक भी रहेगा  ।  उस व्यक्ति से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों का सामान्य तौर पर आपको स्नेह प्राप्त नहीं होगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  व्यापार में कार्य ठीक चलेगा  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 जनवरी अच्छे और लाभदायक हैं  ।  12 और 13 जनवरी को आपके द्वारा किए गए कार्यों में आपको  लाभ प्राप्त होगा  ।  आठ और 9 जनवरी को आपको धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप 10 और 11 जनवरी को सावधानी पूर्वक कोई भी कार्य करें  ।  शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन लाभ का अच्छा योग है  ।  आप इस सप्ताह का पूरा उपयोग धन लाभ के लिए करें  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको बहुत अच्छा धन लाभ होगा  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को नसों का कोई रोग हो सकता है  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके भाइयों को भी कोई रोग हो सकता है या उनसे आपका तनाव हो सकता है  ।  सामान्य तौर पर इस सप्ताह आपका अपने भाइयों के साथ संपर्क ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 14 तारीख उत्तम और लाभदायक है  ।   8 और 9 तारीख को आपके कार्यालय के कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  12 और 13 तारीख को आपको कोई भी कार्य पूरी योजना बनाने के उपरांत सावधानी पूर्वक ही करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि भैरव स्तोत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  । 

मीन राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए  उत्तम है  । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि हो सकती है  ।  कोई अच्छी सीट भी आपको मिल सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा  ।  आपको अपने सभी  कार्य परिश्रम से ही संपन्न करने पड़ेंगे  ।  आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 10 और 11 तारीख उत्तम है  ।   10 और 11 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें अधिकांश में आप सफल रहेंगे  ।  8 और 9 तारीख को कुछ कार्यों में भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 
सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004
मोबाइल नंबर :-8959594400

_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________




Share:

पेयजल सप्लाई हेतु शटडाउन अवधि में किये जा रहे सभी सुधार कार्य समय पर पूरे करें : कलेक्टर

स्वच्छ पेयजल सप्लाई हेतु शटडाउन अवधि में किये जा रहे सभी सुधार कार्य समय पर पूरे करें :  कलेक्टर

 
तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2024
सागर
: सागर शहर एवं मकरोनिया को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने वाला राजघाट डेम सागर नगर निगम की अनमोल धरोहर है। नागरिकों की सुविधा के लिए यहां सभी प्रगतिरत सुधारकार्यों को समय पर पूरा करें और पंप हॉउस सहित इस स्थल को स्वच्छ साफ सुंदर स्थल के रूप में विकसित कर और बेहरत बनाएं। यह निर्देश शनिवार को कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ राजघाट डेम पहुंच कर प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान दिए। उन्होंने कहा की सागर और मकरोनिया में नागरिकों को बेहतर गुणवत्ता का पेयजल नल के माध्यम से नित प्रतिदिन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। टाटा प्रोजेक्ट अंतर्गत सभी शेष छोटे-मोटे कार्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने पेयजल सप्लाई हेतु राजघाट सहित सागर में किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली। इंजीनियरों द्वारा बताया गया की राजघाट में रॉ वाटर पंप हाउस पर फ्लो मीटर एवं पाइप रिप्लेसमेंट, क्लियर वाटर पंप हॉउस पर नॉन रिटर्निंग स्लूज़ वाल्व एवं पाइप रिप्लेसमेंट आदि कार्यों को प्रमुखता से विभिन्न टीमें लगाकर किया जा रहा है इसके साथ ही विभिन्न पाइप लाइनों के लीकेज सुधार कार्य भी किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने इसके साथ ही राजघाट पर निर्माणधीन सोलर पॉवर प्लांट, निर्माणधीन बस स्टेण्ड, लाखा बंजारा झील के सौंदरीकरण कार्य आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।


स्वच्छ पेयजल सप्लाई हेतु शटडाउन अवधि में ये कार्य किये जा रहे।

रॉ वाटर पंप हाउस पर फ्लो मीटर एवं पाइप रिप्लेसमेंट, क्लियर वाटर पंप हॉउस पर नॉन रिटर्निंग स्लूज़ वाल्व एवं पाइप रिप्लेसमेंट का कार्य, फ़िल्टर प्लांट पर 400 एमएम साइज के वाल्वो का रिप्लेसमेंट एवं फिलटर हाउस चौनल की वॉटरप्रूफिंग, बीपी टैंक पर नये फ्लो मीटर लगाने का कार्य, भूतेश्वर रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे की पुरानी पाइप का रिप्लेसमेंट एवं नये पाइप से जोड़ने का कार्य, करीला टंकी के स्कवेर लाइन के लीकेज को सुधारने हेतु नये पाइप की फिटिंग एवं स्कवेर लाइन वाल्व रिप्लेसमेंट का कार्य तथा टंकी की क्लीनिंग एवं वॉटरप्रूफिंग का कार्य किया जा रहा है। क्लियर वाटर पंप हाउस के पंप की फ्लेज़ के लीकेज समाप्ति कार्य, 500 एमएम के नॉन रिटर्निंग वाल्व को बदलने का कार्य,पंप हाउस के अंदर 1000 एमएम के पाइप लीकेज सुधार कार्य, राजघाट रोड पर 900 एमएम पीएससी पाइप लाइन के लीकेज को सुधरने का कार्य, राजघाट रोड पर पारस विद्या विहार स्कूल के सामने एयर वाल्व के लीकेज सुधार का कार्य, काकागंज वार्ड मरघटा रोड पर लीकेज सुधार का कार्य आदि।


राजघाट के पास स्थापित किये जा रहे सोलर पावर प्लांट से 3 करोड़ रूपये सालाना बिजली बचत होगी

राजघाट डेम के पास ही सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नवकरणीय ऊर्जा विभाग के माध्यम से लगभग 4 एकड़ भू-भाग पर 1 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना हेतु स्ट्रक्चर निर्माण कार्य किया गया है। इस स्ट्रक्टचर पर दो हिस्सों में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही केबलिंग एवं राजघाट के पास बने विद्युत सब स्टेशन से जोड़ने का कार्य प्रगतिरत है। इस सोलर प्लांट के संचालित होने से राजघाट पर मोटरों व अन्य मशीनों के संचालन हेतु होने वाली विद्युत खपत के बड़े हिस्से की आपूर्ति की जा सकेगी और लगभग प्रति माह 25 हजार रूपये के हिसाब से सालाना 3 करोड़ रूपये बिजली की बचत होगी।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारी, सागर स्मार्ट सिटी के अधिकारी सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Share:

अनप्लग्ड सीजन की लांचिंग, सागर और आसपास के 52 कलाकारों का हुनर आएगा सामने, हरेक शनिवार गाना होगा लांच▪️रावन फिल्म्स और शिवा एक्स म्यूजिक प्रोडक्शन की प्रस्तुति

अनप्लग्ड सीजन की लांचिंग, सागर और आसपास के 52 कलाकारों का हुनर आएगा सामने, हरेक शनिवार गाना होगा लांच

▪️रावन फिल्म्स और शिवा एक्स म्यूजिक प्रोडक्शन की प्रस्तुति

तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी,2024
सागर। :  रावन फिल्म्स और शिवा एक्स म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम Unplugged Sessions की लांचिंग शनिवार को सागर नगर के होटल सागर इन में हुई। इसकी सह संचालक संस्था सिद्धार्थ सितार है। लांचिंग के दौरान बताया गया कि कार्यक्रम में सागर व सागर के आसपास के क्षेत्रों से 52 गायकों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया है। इस कार्यक्रम की खास बात ये है कि वर्ष 2024 के 52 हफ्तों में 52 सीजन होंगे जो यूट्यूब चैनल शिवा एक्स म्यूजिक एंड प्रोडक्शन पर हर शनिवार लांच किये जाएंगे।  पहली प्रस्तुति में भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध भजन और मंत्र है। इसकी लॉचिंग में क्रिएशन प्रभावी  दिखा।
________________________

देखे : अनप्लग्ड सीजन की लांचिंग

________________________

कई बार कलाकार धन के आभाव में या आवश्यक साधनों के आभाव में आकर अपने हुनर को उन उचाईयों तक नहीं पहुंचा पाते, जिसके वो हकदार होते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सागर के बेहतरीन कलाकारों को एक उच्च स्तर का मंच मुहैया कराना है। 


रावन फिल्म्स के संस्थापक रिशांक तिवारी और सिद्धार्थ डेंगरे द्वारा इससे पहले भी युवाओं को केंद्रित करते हुए कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं। शहर में युवाओं को संगीत का बेहतरीन माहौल मिल सके इस उद्देश्य के साथ 3 महीने से गायकों, संगीतकारों, तकनीशियन आदि की लगातार बैठक कराई गई, शहर के युवाओं की शहर के वरिष्ठ कलाकारों के साथ संगत कराई गई जिससे कि नये युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अनुभव मिल सके।


सह संचालक संस्था सिद्धार्थ सितार द्वारा विगत वर्ष में कई कार्यक्रम कराये गए जिनमें कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। पार्थों घोष ने बताया कि एक प्लेटफार्म सभी ने मिलकर तैयार किया है । हमारी कोशिश है कि 52 शनिवार के बाद इसके सीजन 2 और 3 भी आए और ग्रुप  लगातार आगे बढ़ता रहे। 
जनता के ज्यादा से ज्यादा सपोर्ट की उम्मीद के साथ कलाकारों और आयोजकों ने यह अपील भी की है कि इस कार्यक्रम के हर एक एपिसोड को जरूर देखें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का 41वा राज्य सम्मेलन शुरू

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का 41वा राज्य सम्मेलन शुरू

तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी ,2024
सागर : मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल और सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का 41वा  राज्य सम्मेलन कामरेड सुबीर तालुकदार नगर (होटल पैराडाइज मकरोनिया) में हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। सम्मेलन की शुरुआत यूनियन के अध्यक्ष कामरेड संजय सिंह तोमर द्वारा यूनियन के ध्वजारोहण के साथ किया गया, तत्पश्चात शहीदों की बेदी में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।
इस सम्मेलन के मंच को सागर इकाई के पूर्व अध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र यादव के नाम समर्पित किया गया तथा नगर के गेट का नाम सीमेंट यूनियन  मैहर के अध्यक्ष कामरेड मनीष शुक्ला एवं काम की याद में समर्पित किया गया।
तत्पश्चात  मध्य प्रदेश सीटू के महासचिव कामरेड  प्रमोद प्रधान ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन मे मजदूरों पर हो रहे उत्पीड़न पर चर्चा की।
उन्होंने बताया की मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा मजदूरों के हितों की अनदेखी की जा रही है तथा मलिक परस्त नीतियों का खुलकर समर्थन किया जा रहा है मध्य प्रदेश के अंदर न्यूनतम वेतन सलाहकार परिषद की बैठक भी पिछले कई वर्षों से नहीं बुलाई गई है इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज के समय में मजदूरों को संगठित करते हुए सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध किए जाने की आवश्यकता है। 
सम्मेलन के अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश जैन ने आसंदी से बोलते हुए इस सम्मेलन के सफल होने की कामना करते हुए उपस्थित दवा प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा दवा प्रतिनिधियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की । डॉ राजेंद्र चौधा डॉ प्रदीप चौहान एवं डॉ संजीव मुखारिया ने दवा प्रतिनिधियों के साथ अपने कई वर्षों के अनुभव को साझा किया , तथा सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
सम्मेलन को दवा विक्रेता संघ, एल आई सी , बीएसएनएल, एटक के विभिन्न पदाधिकारी ने, बारी-बारी से  इस सम्मेलन में उपस्थित मध्य प्रदेश के सभी जिलों से आए हुए दावा प्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी, इसके बाद मध्य प्रदेश के सह महासचिव कामरेड सौरभ मिश्रा ने शोक प्रस्ताव रखा ।

तत्पश्चात मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन के राज्य अध्यक्ष कामरेड  संजय सिंह तोमर ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए मध्य प्रदेश में दवा प्रतिनिधियों की स्थिति कंपनियों के द्वारा किए जा रहे दमन एवं उत्पीड़न एवं संघर्ष के महत्व को विस्तार पूर्वक सदस्यों के समक्ष रखा।
सम्मेलन को यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड शांतनु चटर्जी ने संबोधित करते हुए पूरे देश भर में विभिन्न दवा कंपनियों द्वारा चिकित्सा प्रतिनिधियों पर किए जा रहे उत्पीड़न एवं उनकी समस्याओं के बारे में बताया। सम्मेलन में यूनियन के राज्य महासचिव कामरेड शैलेंद्र शर्मा ने महासचिव प्रतिवेदन को सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें 40 में राज्य सम्मेलन के उपरांत यूनियन के द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों कार्यक्रमों एवं क्रियाकलापों का एक विस्तृत ब्यूरो महासचिव प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।प्रदेश के कोषाध्यक्ष कामरेड अनुराग सक्सेना ने यूनियन के आय और व्यय का लेखा-जोखा रखा l
इसके उपरांत प्रदेश भर से आए चुने हुए प्रतिनिधियों ने चर्चा शुरू की ज्ञात हो कि यह सम्मेलन अभी कल दिनांक 7 जनवरी तक चलेगा जिसमें महासचिव प्रतिवेदन एवं कोषाध्यक्ष रिपोर्ट के ऊपर प्रतिनिधि कल भी चर्चा में भाग लेंगे। तथा 41 में सम्मेलन में सचिव अभिषेक आनंद दुबे ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया!
 सागर इकाई के अध्यक्ष अनादि रावत तारिक खान मीडिया प्रभारी महेंद्र राय राहुल शर्मा नवीन इटोरिया आशीष सोनी बलवंत विश्वकर्मा हर्षित केसरवानी अजेंद्र सिंह ज़ोएब खान एवं सागर इकाई के अनेक सदस्य उपस्थित थे

Share:

बीजेपी विधायक बोले टीआई से अवैध शराब बेचने वालो को पहले मना करो दूसरी बार में डंडा चलाओ

बीजेपी विधायक बोले टीआई से अवैध शराब बेचने वालो को पहले मना करो दूसरी बार में डंडा चलाओ

तीनबत्ती न्यूज : 06 जनवरी,2024
सागर : सागर जिले की नरयावली विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक कार्यक्रम में उन्होंने मंच से सानौधा थाना प्रभारी से कहा कि कोई भी हो, एक बार मना कर दो और दूसरी बार डंडा चलाओ। जिस गांव के लोग आगे आएंगे, वहां मैं 100 प्रतिशत शराब बंद कराऊंगा।विधायक की बात सुन कार्यक्रम स्थल तालियां बजने लगी। 
________________

सुने : विधायक प्रदीप लारिया ने टी आई से कहा अवैध शराब वालो पर चलाए डंडा



________________

_______
शनिवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ग्राम डुंगासरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। इसी दौरान उन्होंने सानौधा थाना प्रभारी आरपी दुबे से कहा कि कोई भी हो, एक बार मना करो और दूसरी बार डंडा चलाओ। एक-दो गांव से इसकी शुरुआत करो।


कलेक्टर एसपी को लिख चुके है पत्र

विधायक प्रदीप लारिया इस बार अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। वे लगातार अवैध शराब के खिलाफ मुद्दा उठा रहे हैं। 27 दिसंबर को उन्होंने कलेक्टर को पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अवैध शराब बिक्री रोकने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि सागर, राहतगढ़, नगर पालिका मकरोनिया, कर्रापुर, कैंट क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। लगातार आम जनता से शिकायतें मिल रही हैं।इनको बंद कराए।


_______________________

_________
__यूट्यूब पर देखने क्लिक करे___


_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक



______________________________


Share:

संजोग का जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन प्रारंभ, पुस्तिका का विमोचन

संजोग का जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन प्रारंभ, पुस्तिका का विमोचन

तीनबत्ती न्यूज : 6 जनवरी ,2024
सागर : संजोग समिति सागर के द्वारा अखिल भारतीय जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन 6 जनवरी शनिवार को आदर्श गार्डन में प्रारंभ हुआ मंच पर दो दर्जन युवक युवतियों ने आकर अपना परिचय दिया और अतिथियों ने परिचय पुस्तिका का विमोचन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह ध्वजारोहण प्रेमचंद सौरभ उपकार और किरण जैन, प्रदीप जैन पड़ा परिवार ने किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नेहा अलकेश जैन ने किया पुस्तिका का विमोचन भाजपा नेता संदीप बबलू सिनेमा देवरी, नेवी जैन सहित जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना संजोग समिति के देवेंद्र जैना स्टील, ऋषभ जैन, संतोष बिलहरा, सुरेंद्र डबडेरा, ने किया। सम्मेलन में देश और प्रदेश के अनेक स्थानों से संजोग समिति द्वारा प्रकाशित होने वाली परिचय पत्रिका में 1100 से अधिक प्रविष्टियां जिनमें युवक युवतियों के बायोडाटा और फोटो परिचय पुस्तिका में प्रकाशित की गई है। राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, उत्तराखंड आदि प्रांतों के लोग सम्मेलन में भाग पहुंचे। 
पहले दिन नम्रता जैन छतरपुर, पलक जैन जबलपुर, निकिता जैन सागर, सपना जैन मालथौन, मान्यता जैन ललितपुर, वैशाली जैन जैसीनगर, आकाश जैन महाराजपुर, प्रभास जैन बिलासपुर, अभिषेक चौधरी खुरई, सक्षम जैन भंडारा, आयुष जैन देहरादून, नितिन जैन बांदा, ध्रुव सेठी खुरई, गौरव जैन बेगमगंज, सौरभ जैन, शुभम जैन, अक्षय जैन, सजल जैन इंदौर, विवेक जैन बांदरी आदि ने मंच पर आकर अपने लिए वर और वधू कैसी हो इसके लिए अपनी बात रखी।
Share:

Archive