Editor: Vinod Arya | 94244 37885

ओ मेरी जान.. बोल मेरी जान' के गाने पर बनाई रील : महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने , हुई सस्पेंड


ओ मेरी जान.. बोल मेरी जान' के गाने पर बनाई रील : महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने , हुई सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर,2023

 सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील बनाने में  क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। आम लोगो ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी आगे हैं.रील का ऐसा ही शोक महिला पुलिसकर्मियों को चढ़ा है. बिहार के बोधगया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगी दो महिला पुलिसकर्मीयो का इन दिनों तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बीसैप की एक महिला की वर्दी पर शिल्पी कुमारी का नेम प्लेट लगा दिख रहा है, वहीं दूसरी महिला पुलिसकर्मी नाम पता नहीं चल सका है, रील के वायरल वीडियो में 'मेरा दिल अब पास है तेरे', ओ मेरी जान..बोल मेरी जान', 'मेरे नैना तेरे नैना की भाषा बोले-बोले', गाने पर रील बनाते दिख रही हैं. और ठुमके लगा रही है .वहीं रील बनाने का ऐसा खुमार चढ़ा है कि वर्दी में अपने टोपी और डंडा को नीचे रख फिल्मी गानों पर डांस करती दिख रही है.मीडिया में रील वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनो को सस्पेंड कर दिया है। 
______________________________

देखे: Video: ओ मेरी जान.. बोल मेरी जान' के गाने पर बनाई रील : महाबोधि मंदिर में महिला पुलिसकर्मियों ने



_______________________________

पुलिसकर्मीयों को मोबाइल ले जाने की है अनुमति

महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से गया में प्रेस और मीडिया के मोबाइल और कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध है. लेकिन, विदेशी श्रद्धालु और बौद्ध भिक्षुओं के लिए बीटीएमसी की ओर से शुल्क लेकर पास निर्गत किया जाता है. वहीं सुरक्षा में लगे जवान और पुलिसकर्मीयों को मोबाइल ले जाने की अनुमति है, जिससे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी डांस का रील बनाने में लगे हैं.

एसएसपी ने दिए थे जांच के आदेश

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिसकर्मी की ओर से महाबोधि मंदिर परिसर में बनाये गये वायरल वीडियो रील की सूचना प्राप्त हुई. वायरल वीडियो रील के संबंध में सत्यापन और जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया और पु० नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान को निर्देशित किया गया. 


जांच के क्रम में पता चला कि वायरल वीडियो रील कई दिनों पहले का है. वायरल वीडियो रील में दिखाई दे रही दोनों महिला पुलिसकर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है. जांच के बाद दोनों पुलिस महिलाकर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कारवाई प्रारंभ की जा रही है.



Share:

श्रीमद् भागवत कथा 19 दिसंबर से: श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से▪️बुंदेलखंड अंचल है धार्मिक तपोभूमि

श्रीमद्  भागवत कथा 19 दिसंबर से: श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से
▪️बुंदेलखंड अंचल है धार्मिक तपोभूमि

तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर, 2023
सागर : श्री  धाम वृंदावन के प्रसिद्ध संत श्री रसराज जी महराज के मुखारविंद से श्रीमद्  भागवत कथा  पोद्दार कालोनी  सागर में 19 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी । इस यजमान  अरुण दुबे– श्रीमती आभा दुबे है। कथा एक बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई है। आज विशाल कलश यात्रा निकाली गई । 

_______________________

देखे: चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों प





____________________________

श्री रसराज महराज ने आज मीडिया से चर्चा में बताया कि बुंदेलखंड अंचल धार्मिक तपोभूमि है और सागर मिनी वृंदावन । सागर में भगवान कृष्ण के मंदिर है। बुंदेलखंड अंचल में राम रजा सरकार ओरछा में विराजे है। इसके साथ ही कवि तुलसीदास, वेदव्यास जी जैसे महान ऋषियों की भूमि है। इस अंचल से मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेंद्र दास जी महराज और बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री है। देशभर में आप जाए इस अंकल साधु संत भक्ति में लीन मिलेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि का आयोजन एतिहासिक और भव्य होगा : सभी हिस्सेदारी निभाए

श्री रसराज महराज ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजने वाले है। 15 जनवरी से 24 जनवरी तक धार्मिक आयोजन होंगे। सागरवासी भी इसमें बढ़ चढ़कर शामिल हो।  22 जनवरी को धर्ममय माहोल बने मानो दीवाली मनाई जा रही है। हार घर में 5 दीपक जलाए ।  घर घर  श्री आम की ध्वजा फहराए। इसके साथ ही टिक लगाकर भारतीय परिधान में निकले। भगवान राम  के भजन कीर्तन के आयोजन करे। सागर में  संजय ड्राइव पर इस दौरान श्री राम कथा और यज्ञ का आयोजन होगा। इसकी तैयारिया चल रही है। मेरा सभी से आग्रह है कि एक बार जरूर पधारे और इस एतिहासिक धार्मिक गौरव के भागीदार बने।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

https://www.teenbattinews.com/?m=0

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

समिति प्रबंधक की पद पर बहाली के एवज में रिश्वत लेने वाले स्टेनोग्राफर को सजा : 50 हजार की रिश्वत का मामला

समिति प्रबंधक की पद पर बहाली के एवज में रिश्वत लेने वाले स्टेनोग्राफर को सजा : 50 हजार की रिश्वत का मामला

 

तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर ,2023
सागर :  प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर बहाली का आदेश पक्ष में कराने की ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी  शीघ्रलेखक ग्रेड 3 प्रकाश कोरी को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की। 
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.19 को आवेदक रामअवतार पटना ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक लिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि सेवा सहकारी समिति लखेरी जिला छतरपुर में पदस्थ विक्रेता/वर्तमान प्रभारी समिति प्रबंधक रामदयाल पटेल ने दिनांक 21.12.16 को संयुक्त पंजीयक सहकारिता,सागर संभाग, सागर के न्यायालय में उसके प्रभारी समिति प्रबंधक के पद पर बहाली के आदेश के विरूद्ध अपील की थी। संयुक्त पंजीयक सहकारिता कार्यालय सागर में शीघ्रलेखक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ अभियुक्त प्रकाश कोरी ने उक्त अपील में उसके पक्ष में आदेश पारित कराने हेतु 50,000/-रू.. रिश्वत की मांग की है,, वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता, बल्कि रंगे हाथो पकड़वाना चाहता है, अतः कार्यवाही की जाए। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, वि.पु.स्था. लोकायुक्त कार्यालय, सागर ने उक्त आवेदन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उप-पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े को अधिकृत किया।

_______________________

 देखे : चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों पर




_________________________

 आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त प्रकाष कोरी को घेरे में लिया, परिचय आदान-प्रदान के बाद अभियुक्त से रिष्वत राषि के सबंध में पूछा तो अभियुक्त ने 50,000/-रू रिष्वत राषि आवेदक से अपने हाथ में लेकर पहनी हुई जींस पेंट की दाहिनी जेब में  रख लेना बताया, मौके पर लिखी-पढ़ी की व्यवस्था न होने मौके पर अभियुक्त को शासकीय वाहन से पुलिस थाना ले जाकर अग्रिम कार्यवाही की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा- 7, 13(1)(बी) सहपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

डॉ गौर विवि: फार्मेसी विज्ञान विभाग के छात्र को “वेस्ट एम फार्मेसी का सम्मान

डॉ गौर विवि: फार्मेसी विज्ञान विभाग के छात्र को “वेस्ट एम फार्मेसी का सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर,2023
सागर :  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर फार्मेसी विज्ञान विभाग के छात्र प्रवीण रावत ने “वेस्ट एम फार्मेसी छात्र” का सम्मान प्राप्त किया है। उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को जयपुर, राजस्थान में आयोजित 'अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन- वर्ल्डवाइड सीनेरियो एंड फ्यूचर चैलेंजेस इन मॉडर्न ड्रग डिस्कवरी' में 'टाइप-2 मधुमेह उपचार के लिए जीपीआर119 एगोनिस्ट के रूप में नवीन पाइरीमिडीन डेरिवेटिव का कम्प्यूटेशनल डिजाइन और मूल्यांकन' विषय पर पोस्टर प्रेजेंटेशन  दिया. उन्होंने इस पोस्टर प्रेजेंटेशन के दौरान द्वितीय स्थान हासिल किया और “वेस्ट एम फार्मेसी छात्र” अवार्ड प्राप्त किया. प्रवीण, प्रो. सुशील कुमार काशव के सुपरवाइजन में मास्टर्स कर रहे हैं. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के समस्त शिक्षकों, और अपने माता-पिता गीता मुकेश रावत को समर्पित किया.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

खाद् वितरण में अनियमितता : कृषि उपसंचालक को किया निलंबित : सागर संभागायुक्त ने

खाद् वितरण में अनियमितता : कृषि उपसंचालक को किया निलंबित : सागर संभागायुक्त ने


तीनबत्ती न्यूज : 18 दिसंबर, 2023
सागर
: संभागायुक्त डा. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कृषि उपसंचालक श्री बी.पी. सूत्रकार के द्वारा खाद् वितरण में अनियमितताएं किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि 4 दिसम्बर 2023 को जिले में खाद् वितरण का निरीक्षण करने अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिजावर छतरपुर द्वारा में० प्रभुदयाल अग्रवाल ग्रेन मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेन्ट गुलगंज जिला छतरपुर के गोदाम में दबिश देकर 650 बोरी यूरिया का अवैध स्टॉक जब्त कर गोदाम को सील किया गया एवं कृषि उपसंचालक श्री बी०पी० सूत्रकार द्वारा खाद् वितरण की मॉनीटरिंग नहीं की जाकर खाद् वितरण में अनियमितता किया जाना पाया गया। साथ ही श्री सूत्रकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निर्धारित दायित्वों के निर्वाहन में भी रूचि नहीं ली जा रही है।
_____________________________

देखे : चंपा छठ से अग्नि मेला शुरू: सेकडो श्रद्धालु निकले दहकते अंगारों पर





_____________________________


छतरपुर कलेक्टर के प्रस्ताव के अवलोकन एवं परीशीलन उपरांत श्री बी०पी० सूत्रकार का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लघंन है। अतः उक्त कृत्य के कारण श्री सूत्रकार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सूत्रकार का मुख्यालय,  संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय, सागर संभाग सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री सूत्रकार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

वही समाज महान होता है जो अपने लेखकों और नागरिक बौद्धिकों को याद रखता है : उदयन वाजपेयी ▪️श्यामलम् के रमेश दत्त दुबे स्मृति आयोजन में हुई साहित्य संस्कृति पर चर्चा

वही समाज महान होता है जो अपने लेखकों और नागरिक बौद्धिकों को याद रखता है  : उदयन वाजपेयी 

▪️श्यामलम् के रमेश दत्त दुबे स्मृति आयोजन में हुई साहित्य संस्कृति पर  चर्चा

तीनबत्ती न्यूज :17 दिसंबर,2023
सागर : हिन्दी और बुंदेली के सुप्रसिद्ध लेखक, कवि और समालोचक रमेश दत्त दुबे की दसवीं पुण्यतिथि पर श्यामलम् द्वारा रमेश दत्त दुबे स्मृति कार्यक्रम के दसवें वार्षिक‌ आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि देश के सुप्रसिद्ध कवि व समालोचक डॉ उदयन वाजपेयी भोपाल ने अपने अत्यधिक प्रभावी और बौद्धिक उद्बोधन में कहा कि रमेश दत्त दुबे जी ने कभी किसी चीज से समझौता नहीं किया। इस अर्थ में वे एक विशिष्ट रचनाकार बौद्धिक थे जो राजसत्ता और नागरिक समाज के बीच के फॉ॑क को रेखांकित कर राजसत्ता को प्रश्नांकित करते रहे। आज मैं यह जोर देकर कहना चाहता हूँ कि आप लेखक के साथ साथ उसके लेखन को भी याद करें। वही समाज महान होता है जो अपने लेखकों और नागरिक बौद्धिकों को याद रखता है। अगर आपको दुबे जी को याद करना है तो उनकी एक कहानी "गाँव" को पढ़िये और आपके अपने शहर के लेखक की रचनात्मक ऊँचाई देखिये। मैं दुबे जी के प्रति आपके आदर को देखते हुए कोशिश करूँगा कि अगले वर्ष से रज़ा फाउंडेशन की ओर से रमेश दत्त दुबे जी की स्मृति में बड़ी व्याख्यान माला आयोजित हो सके।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि रमेशदत्त दुबे का व्यक्तित्व और साहित्य परस्पर पूरक और सर्वथा मौलिक था। उनमें  अपने समय  और समाज तथा राजनीति की विसंगतियों और दुर्बलताओं से लड़ने की शक्ति थी। उनका फक्कड़पन और प्रतिरोधी स्वभाव उन्हें कबीर के निकट खड़ा करता है। वे जीवन पर्यन्त किसी वाद और छाया से मुक्त थे । ठेठ बुंदेलखंडी रागों और लय में उनका जीवन ढला था। स्वाभिमान के शिखर पर पहुंच कर भी वे बेहद संवेदनशील और सरल भी थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशुतोष मिश्र ने कहा कि रमेशदत्त दुबे एक कारीगर रचनाकार थे। कारीगरी भी ऐसी कि ऊपर से उस कारीगरी का कोई निशान नज़र नहीं आता था। कथ्य, शिल्प और कारीगरी सब कुछ मिलकर एक हो जाते हैं। उनके जितना निर्दोष जीवन और सृजन अन्यत्र लगभग दुर्लभ है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने रमेश दत्त जी से जुड़े रोचक प्रसंगों को उल्लेख करते हुए उन्हें एक अद्भुत व्यक्तित्व के तौर पर व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा स्वर्गीय रमेश दत्त जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। अमीस दत्त दुबे,अभिनव दत्त दुबे, उमाकांत मिश्र ,कुंदन पाराशर और श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने अतिथि स्वागत किया।

आयोजक संस्था श्यामलम् के कार्य. सदस्य रमाकांत शास्त्री ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन सागर इकाई के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया तथा श्रीमती सीमा रमेश दत्त दुबे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक बुंदेली कवि हरगोविंद विश्व को रमेश दत्त दुबे स्मृति सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। सम्मान पत्र का वाचन श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने किया। सम्मानित श्री विश्व ने अपनी दो रचनाओं का मधुर गायन करते हुए सम्मान के प्रति अपना धन्यवाद प्रकट किया। 
कार्यक्रम में रमेश दत्त जी के परिजनों सहित बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही जिनमें शुकदेव प्रसाद तिवारी, हेमचंद जैन, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, शिवरतन यादव, जी एल छत्रसाल, डॉ गजाधर सागर, कैलाश सिंघई, हरि सिंह ठाकुर,रफीक गनी, रमेश दुबे,आर के तिवारी, डॉ मनोहर देवलिया,एम शरीफ, अरुण कुमार दुबे, वृन्दावन राय सरल,डॉ राजेश दुबे, टीकाराम त्रिपाठी, पूरन सिंह राजपूत, देवी सिंह राजपूत, के एल तिवारी अलबेला, ज.ला. प्रभाकर, पी . एन.मिश्रा जी, शमीम बानो, मुकेश निराला, श्रवण श्रीवास्तव, असरार अहमद, डॉ विनोद तिवारी, वीरेंद्र प्रधान, अकील खान, सोमेन्द्र शुक्ला, सतीश साहू, पुरषोत्तम चौबे, रविशंकर केशरी, डॉ अशोक कुमार तिवारी, राजेश शास्त्री, भावना बड़ोन्या, वीरेन्द प्रधान, रविंद्र दुबे काका,आजम खां, सतीष रैकवार,संजय रैकवार,हिमाशु रैकवार असलम खान, इस्तयार खान, सोनू भाईजान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक

▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2023

जय श्री राम
समय का पहिया लगातार घूम रहा है और हम आपके पास नए सप्ताह के राशिफल के साथ मौजूद हैं । आप सभी  को मेरी तरफ से नमस्कार एवं मुझसे कनिष्ठ को आशीर्वाद । 
आज मैं आप लोगों के पास 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी से अगहन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं । 
सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के   सर्वार्थ सिद्धि योग उसके उपरांत विभिन्न मुहूर्त तथा ग्रहों के गोचर के बारे में बताऊंगा उसके उपरांत राशिवार राशिफल की चर्चा की जाएगी ।

हम सभी जानते हैं की 16 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में गोचर कर चुके हैं ।   खरमास लग चुका है और सभी प्रकार के शुभ कार्य बंद हो गए हैं  ।  फिर भी कुछ ऐसे शुभ कार्य जिनमें विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है वह किया जा सकते हैं जैसे नामकरण अन्नप्राशन आदि । 21 दिसंबर को  सर्वार्थ सिद्धि योग होने के कारण नामकरण अन्नप्राशन और व्यापार प्रारंभ करने का कार्य किया जा सकता है  ।  सर्वार्थ सिद्धि योग 21 दिसंबर के सूर्योदय से 22 दिसंबर के रात के 10:51 तक है  । अन्नप्राशन का कार्य 22 दिसंबर को भी किया जा सकता है ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा ।  19 तारीख को 9:19 रात से मीन राशि में प्रवेश करेगा  ।  21 तारीख को 11:59 रात से मेष राशि में गोचर करेगा और 23 तारीख को 3:56 रात से वृष राशि का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य तुला राशि में रहेगा ।  इसी प्रकार मंगल वृश्चिक राशि में , शुक्र तुला राशि में , शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  बुध धनु राशि में वक्री रहेगा और गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा  ।  राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा ।
राशियों के गोचर के उपरांत हम राशिफल की चर्चा करते हैं ।  

मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह बड़ा शुभ समय है  ।  इस सप्ताह आपके शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर  दशा, अंतर्दशा ठीक है तो विवाह हो भी जाएगा  ।  धन आने के सामान्य योग हैं  ।  भाग्य ठीक है  ।  भाग्य से आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।   बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।   प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 दिसंबर फलदाई है  ।  2019 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  24 दिसंबर को धन आने का योग बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
वृष राशि के जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवन  साथी को कई सफलताएं भी मिल सकती हैं  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  पेट की पीड़ा में कमी आएगी या समाप्त हो जाएगी  ।  धन आने के कई सयोंग बनेंगे  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।   इस सप्ताह आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी   ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  ब्लड प्रेशर का विशेष रूप से ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर तथा 24 दिसंबर  उत्तम और लाभदायक हैं  ।  24 दिसंबर को आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है  ।  22 और 23 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।   भाग्य के जरिए आपके कई कार्य बन सकते हैं ।  आपके संतान की उन्नति होगी  । संतान आपका  सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  शत्रु परास्त होंगे परंतु इसके लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख शुभ है  ।  इस दिन आपको कई अच्छे परिणाम मिल सकते हैं  ।  24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य करने में पूर्ण  सतर्कता बरतनी चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ  प्रतिदिन करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जनता में आपको प्रसिद्धि प्राप्त होगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।आपको जो कुछ मिलेगा अपने परिश्रम से ही मिलेगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।   संतान से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 दिसंबर उत्तम है  ।  22 और 23 दिसंबर को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  । 18 और 19 को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके अपने भाई और बहनों से उत्तम संबंध रहेंगे  ।   अपने संतान से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का भी समय अच्छा है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपके अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  जनता में आपकी ख्याति में वृद्धि भी हो सकती है  ।   18 और 19 तारीख आपके लिए फलदायक है  ।  20 और 21 तारीख को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  24 तारीख आपके लिए विशेष रूप से उत्तम है  ।  24 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि  भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  भाई बहनों के साथ आपके उत्तम संबंध रहेंगे  ।  धन आने के कई योग बनेंगे तथा धन प्राप्त भी होगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  आपके पेट मे पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से थोड़ा सावधान भी रहना चाहिए  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी का  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें एवं भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है ।  विवाह के बड़े अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे तथा उन पर चर्चा होगी  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेगा  ।  धन आने का भी योग है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ‌।  जीवनसाथी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  22 और 23  तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।सप्ताह के बाकी दिन आपको अपने कार्य को करने में अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है  अन्यथा आपका कार्य सफल नहीं होगा  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । केवल पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में विजय पाने की उम्मीद है  ।  धन आने के कई सयोंग बनेंगे तथा धन आएगा भी  ।  आपके सुख और आराम में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 24 तारीख उत्तम है  ।  24 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  22 और 23 तारीख को आपको संभाल कर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह में आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके दुश्मन भी परास्त हो जाएंगे  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे ।  आपको अपनी संतान से कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और  21 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 तारीख को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें  । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास थोड़ी बहुत मात्रा में धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको लाभ हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य थोड़ा बहुत आपका साथ देगा  ।  कहीं दूर स्थान पर यात्रा की उम्मीद भी है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ कुछ विवाद हो सकता है  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है । व्यापार उत्तम चलेगा ।  वाहन चलाने में ध्यान रखें  ।  उस समय आपका ध्यान कहीं इधर-उधर नहीं जाना चाहिए  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 24 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 तारीख को  सभी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य  बेहतरीन ढंग से साथ देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं में आप पूरी तरह से बच जाएंगे  ।  धन के आने की मात्रा में कमी होगी  ।  आपके जीवन साथी का और आपका स्वास्थ्य थोड़ा मंदा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

SAGAR: जुआ फड़ पर दबिश : 21 जुआरी पकड़े, 2 लाख 92 हजार रुपए, कार ,बाइक जब्त : फैली भ्रामक जानकारी

SAGAR: जुआ फड़ पर दबिश : 21 जुआरी पकड़े, 2 लाख 92 हजार रुपए, कार  ,बाइक जब्त : फैली भ्रामक जानकारी 

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2023
सागर :  सागर जिले की  पुलिस ने बहेरिया थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे बरछा रोड पर  संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2.92 लाख रुपए नकद, कार, बाइक समेत अन्य सामान जब्त किया है। जुआरियों को पुलिस पकड़कर थाने लाई। जहां जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस जुआ फड़ की कार्यवाई को लेकर  भ्रामक जानकारियां भी सोशल मीडिया पर आई ।जिसमे जनप्रतिनिधि के परिजनों से जुड़ा बताया गया। एसपी अभिषेक तिवारी ने इसका खंडन भी किया। 

टपरा नुमा तीन शेड में पकड़ाया जुआ

मुखबिर की सूचना पर सिटी सीएसपी यश बिजोरिया के नेतृत्व  ने बारछा रोड के आगे टपरों पर दबिश दी। जहां सडक किनारे वने टपरानुमा शेट में लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस आती देख जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 21 जुआरियों को धरदबोचा। कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 92 हजार 810 रुपए नकद, 3 कार और बाइक समेत मोबाइल जब्त किए हैं।  
इनको पकड़ा पुलिस ने

कार्रवाई में सागर समेत गढ़ाकोटा, बांदरी के जुआरी पकड़ाए कार्रवाई में पुलिस ने जुआरी नीरज पिता परषोत्तम कोरी उम्र 32 साल निवासी काकागंज, सानू पिता मो. मुख्तार उम्र 32 साल निवासी सदर कैंट, रामपाल पिता इमरत बुन्देला उम्र 30 साल निवासी पिठोरिया, मोहरी अवरार पिता गुलमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी दयानंद वार्ड, मिन्टू उर्फ विनेश पिता विनोद केसरवानी उम्र 40 जवाहरगंज वार्ड, शंभू पिता स्व रामचरण सोनी उम्र 40 साल निवासी चकरा घाट, रितिक पिता सीताराम राय उम्र 28 साल निवासी मकोरनिया, अभिषेक पिता धनीराम तिवारी उम्र 33 साल निवासी बंड़ा, शाकिब पिता शकील मकरानी उम्र 28 साल निवासी कजलीवन मैदान कैंट, प्रवीण पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 36 साल निवासी सेमरा, राहुल पिता मोहन नामदेव उम्र 20 निवासी बंडा, अमित पिता काशीराम कुर्मी उम्र 31 साल निवासी चनौआ, राजा पिता बलक सिंह उम्र 50 साल निवासी बादरी, शमीम पिता गफ्फार खान उम्र 40 साल निवासी रहली, शुभम पिता श्याम नामदेश उम्र 23 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, वकील पिता छोटे खान उम्र 36 साल निवासी पिठोरिया, 17 सौरभ पिता मुकेश पटेल उम्र 28 साल निवासी गोपालगंज, हरीश पिता धनसींग कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी तुलसी नगर, नीतेश पिता बलराम उम्र 28 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, बिक्की उर्फ सुधीर पिता स्व हरीनारायण सेन उम्र 36 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, 21 ताहिर बक्श करीम उम्र 52 साल निवासी राम वार्ड गढ़ाकोटा को गिरफ्तार किया है।

प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है भ्रामक जानकारी : पुलिस अधीक्षक 

पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक सागर - मालथोन फोरलेन हाईवे  पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है।  जुआरियों   से 2 लाख 92 हजार 810 की  धनराशि  जप्त की गई है। प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह  भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि सागर के अनेक स्थानों पर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर  फोरलेन स्थित एक जनप्रतिनिधि के भतीजे के ढाबे पर कार्रवाई की गई एवं पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि को जप्त किया गया। साथ में लाखों रुपए के वाहन भी जप्त किए गए , जो कि यह  पूर्णतः निराधार है ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को यह  जानकारी मुखविरो से प्राप्त हुई थी कि  फोरलेन पर खुले में किसी शेड टपरे के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे हैं, जिसपर  पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।   कार्रवाई में जुआरियों से दो लाख 92 हजार 810 की राशि को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई किसी जनप्रतिनिधि या उनके परिचित के ढाबा पर नहीं की गई है, यह पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं। तथयो के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Archive