साप्ताहिक राशिफल : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 18 दिसंबर से 24 दिसंबर तक

▪️ ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2023

जय श्री राम
समय का पहिया लगातार घूम रहा है और हम आपके पास नए सप्ताह के राशिफल के साथ मौजूद हैं । आप सभी  को मेरी तरफ से नमस्कार एवं मुझसे कनिष्ठ को आशीर्वाद । 
आज मैं आप लोगों के पास 18 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी से अगहन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं । 
सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के   सर्वार्थ सिद्धि योग उसके उपरांत विभिन्न मुहूर्त तथा ग्रहों के गोचर के बारे में बताऊंगा उसके उपरांत राशिवार राशिफल की चर्चा की जाएगी ।

हम सभी जानते हैं की 16 दिसंबर से सूर्य देव धनु राशि में गोचर कर चुके हैं ।   खरमास लग चुका है और सभी प्रकार के शुभ कार्य बंद हो गए हैं  ।  फिर भी कुछ ऐसे शुभ कार्य जिनमें विशेष मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है वह किया जा सकते हैं जैसे नामकरण अन्नप्राशन आदि । 21 दिसंबर को  सर्वार्थ सिद्धि योग होने के कारण नामकरण अन्नप्राशन और व्यापार प्रारंभ करने का कार्य किया जा सकता है  ।  सर्वार्थ सिद्धि योग 21 दिसंबर के सूर्योदय से 22 दिसंबर के रात के 10:51 तक है  । अन्नप्राशन का कार्य 22 दिसंबर को भी किया जा सकता है ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा ।  19 तारीख को 9:19 रात से मीन राशि में प्रवेश करेगा  ।  21 तारीख को 11:59 रात से मेष राशि में गोचर करेगा और 23 तारीख को 3:56 रात से वृष राशि का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य तुला राशि में रहेगा ।  इसी प्रकार मंगल वृश्चिक राशि में , शुक्र तुला राशि में , शनि कुंभ राशि में रहेंगे  ।  बुध धनु राशि में वक्री रहेगा और गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा  ।  राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में रहेगा ।
राशियों के गोचर के उपरांत हम राशिफल की चर्चा करते हैं ।  

मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह बड़ा शुभ समय है  ।  इस सप्ताह आपके शादी के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  अगर  दशा, अंतर्दशा ठीक है तो विवाह हो भी जाएगा  ।  धन आने के सामान्य योग हैं  ।  भाग्य ठीक है  ।  भाग्य से आपके कई कार्य हो सकते हैं  ।   बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।   प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 दिसंबर फलदाई है  ।  2019 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  24 दिसंबर को धन आने का योग बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
वृष राशि के जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  जीवन  साथी को कई सफलताएं भी मिल सकती हैं  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  पेट की पीड़ा में कमी आएगी या समाप्त हो जाएगी  ।  धन आने के कई सयोंग बनेंगे  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।   इस सप्ताह आपको अपनी संतान का सहयोग प्राप्त होगा  ।   छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी   ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  ब्लड प्रेशर का विशेष रूप से ध्यान दें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर तथा 24 दिसंबर  उत्तम और लाभदायक हैं  ।  24 दिसंबर को आपको कोई अच्छा समाचार मिल सकता है  ।  22 और 23 दिसंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।   भाग्य के जरिए आपके कई कार्य बन सकते हैं ।  आपके संतान की उन्नति होगी  । संतान आपका  सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  शत्रु परास्त होंगे परंतु इसके लिए आपको थोड़ा प्रयास करना पड़ेगा  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख शुभ है  ।  इस दिन आपको कई अच्छे परिणाम मिल सकते हैं  ।  24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  कोई भी कार्य करने में पूर्ण  सतर्कता बरतनी चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ  प्रतिदिन करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  जनता में आपको प्रसिद्धि प्राप्त होगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।आपको जो कुछ मिलेगा अपने परिश्रम से ही मिलेगा  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।   संतान से आपको उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 दिसंबर उत्तम है  ।  22 और 23 दिसंबर को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  । 18 और 19 को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके अपने भाई और बहनों से उत्तम संबंध रहेंगे  ।   अपने संतान से भी आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान का भी समय अच्छा है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी  ।  आपके अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  जनता में आपकी ख्याति में वृद्धि भी हो सकती है  ।   18 और 19 तारीख आपके लिए फलदायक है  ।  20 और 21 तारीख को आपको कोई भी कार्य सचेत होकर करना चाहिए  ।  24 तारीख आपके लिए विशेष रूप से उत्तम है  ।  24 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी  ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि  भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  भाई बहनों के साथ आपके उत्तम संबंध रहेंगे  ।  धन आने के कई योग बनेंगे तथा धन प्राप्त भी होगा  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  आपके पेट मे पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से थोड़ा सावधान भी रहना चाहिए  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी का  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख लाभकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सचेत रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें एवं भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


अगर आप अविवाहित हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अति उत्तम है ।  विवाह के बड़े अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे तथा उन पर चर्चा होगी  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेगा  ।  धन आने का भी योग है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ‌।  जीवनसाथी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  22 और 23  तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।सप्ताह के बाकी दिन आपको अपने कार्य को करने में अत्यंत सावधान रहने की आवश्यकता है  अन्यथा आपका कार्य सफल नहीं होगा  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । केवल पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में विजय पाने की उम्मीद है  ।  धन आने के कई सयोंग बनेंगे तथा धन आएगा भी  ।  आपके सुख और आराम में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 24 तारीख उत्तम है  ।  24 तारीख को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आप सफल होंगे  ।  22 और 23 तारीख को आपको संभाल कर कार्य करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
यह सप्ताह में आपको कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  कचहरी के कार्यों में आपको पूर्ण सफलता मिलेगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके दुश्मन भी परास्त हो जाएंगे  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेंगे ।  आपको अपनी संतान से कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  भाग्य से आपको कोई मदद प्राप्त नहीं हो पाएगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और  21 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 तारीख को आपको संभलकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना दें  । सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास थोड़ी बहुत मात्रा में धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको लाभ हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है  ।  भाग्य थोड़ा बहुत आपका साथ देगा  ।  कहीं दूर स्थान पर यात्रा की उम्मीद भी है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ कुछ विवाद हो सकता है  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है । व्यापार उत्तम चलेगा ।  वाहन चलाने में ध्यान रखें  ।  उस समय आपका ध्यान कहीं इधर-उधर नहीं जाना चाहिए  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।   पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 24 तारीख लाभदायक हैं  ।  24 तारीख को  सभी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य  बेहतरीन ढंग से साथ देगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं में आप पूरी तरह से बच जाएंगे  ।  धन के आने की मात्रा में कमी होगी  ।  आपके जीवन साथी का और आपका स्वास्थ्य थोड़ा मंदा रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप चीटियों को शक्कर दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

SAGAR: जुआ फड़ पर दबिश : 21 जुआरी पकड़े, 2 लाख 92 हजार रुपए, कार ,बाइक जब्त : फैली भ्रामक जानकारी

SAGAR: जुआ फड़ पर दबिश : 21 जुआरी पकड़े, 2 लाख 92 हजार रुपए, कार  ,बाइक जब्त : फैली भ्रामक जानकारी 

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर, 2023
सागर :  सागर जिले की  पुलिस ने बहेरिया थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे बरछा रोड पर  संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2.92 लाख रुपए नकद, कार, बाइक समेत अन्य सामान जब्त किया है। जुआरियों को पुलिस पकड़कर थाने लाई। जहां जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस जुआ फड़ की कार्यवाई को लेकर  भ्रामक जानकारियां भी सोशल मीडिया पर आई ।जिसमे जनप्रतिनिधि के परिजनों से जुड़ा बताया गया। एसपी अभिषेक तिवारी ने इसका खंडन भी किया। 

टपरा नुमा तीन शेड में पकड़ाया जुआ

मुखबिर की सूचना पर सिटी सीएसपी यश बिजोरिया के नेतृत्व  ने बारछा रोड के आगे टपरों पर दबिश दी। जहां सडक किनारे वने टपरानुमा शेट में लोग जुआ खेल रहे थे। पुलिस आती देख जुआरियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 21 जुआरियों को धरदबोचा। कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 92 हजार 810 रुपए नकद, 3 कार और बाइक समेत मोबाइल जब्त किए हैं।  
इनको पकड़ा पुलिस ने

कार्रवाई में सागर समेत गढ़ाकोटा, बांदरी के जुआरी पकड़ाए कार्रवाई में पुलिस ने जुआरी नीरज पिता परषोत्तम कोरी उम्र 32 साल निवासी काकागंज, सानू पिता मो. मुख्तार उम्र 32 साल निवासी सदर कैंट, रामपाल पिता इमरत बुन्देला उम्र 30 साल निवासी पिठोरिया, मोहरी अवरार पिता गुलमोहम्मद उम्र 27 साल निवासी दयानंद वार्ड, मिन्टू उर्फ विनेश पिता विनोद केसरवानी उम्र 40 जवाहरगंज वार्ड, शंभू पिता स्व रामचरण सोनी उम्र 40 साल निवासी चकरा घाट, रितिक पिता सीताराम राय उम्र 28 साल निवासी मकोरनिया, अभिषेक पिता धनीराम तिवारी उम्र 33 साल निवासी बंड़ा, शाकिब पिता शकील मकरानी उम्र 28 साल निवासी कजलीवन मैदान कैंट, प्रवीण पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 36 साल निवासी सेमरा, राहुल पिता मोहन नामदेव उम्र 20 निवासी बंडा, अमित पिता काशीराम कुर्मी उम्र 31 साल निवासी चनौआ, राजा पिता बलक सिंह उम्र 50 साल निवासी बादरी, शमीम पिता गफ्फार खान उम्र 40 साल निवासी रहली, शुभम पिता श्याम नामदेश उम्र 23 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, वकील पिता छोटे खान उम्र 36 साल निवासी पिठोरिया, 17 सौरभ पिता मुकेश पटेल उम्र 28 साल निवासी गोपालगंज, हरीश पिता धनसींग कुशवाहा उम्र 34 साल निवासी तुलसी नगर, नीतेश पिता बलराम उम्र 28 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, बिक्की उर्फ सुधीर पिता स्व हरीनारायण सेन उम्र 36 साल निवासी पुरव्याऊ टोरी, 21 ताहिर बक्श करीम उम्र 52 साल निवासी राम वार्ड गढ़ाकोटा को गिरफ्तार किया है।

प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है भ्रामक जानकारी : पुलिस अधीक्षक 

पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक सागर - मालथोन फोरलेन हाईवे  पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है।  जुआरियों   से 2 लाख 92 हजार 810 की  धनराशि  जप्त की गई है। प्रिंट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से यह  भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है कि सागर के अनेक स्थानों पर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर  फोरलेन स्थित एक जनप्रतिनिधि के भतीजे के ढाबे पर कार्रवाई की गई एवं पांच करोड़ रुपए से अधिक की राशि को जप्त किया गया। साथ में लाखों रुपए के वाहन भी जप्त किए गए , जो कि यह  पूर्णतः निराधार है ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस को यह  जानकारी मुखविरो से प्राप्त हुई थी कि  फोरलेन पर खुले में किसी शेड टपरे के नीचे जुआरी जुआ खेल रहे हैं, जिसपर  पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।   कार्रवाई में जुआरियों से दो लाख 92 हजार 810 की राशि को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई किसी जनप्रतिनिधि या उनके परिचित के ढाबा पर नहीं की गई है, यह पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं। तथयो के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया शुभारंभ▪️पीएम के नेतृत्व में विकास का पहिया दोगुनी रफ्तार से दौड़ रहा : सांसद राजबहादुर सिंह

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया शुभारंभ
▪️पीएम  के नेतृत्व में विकास का पहिया दोगुनी रफ्तार से दौड़ रहा : सांसद राजबहादुर सिंह
                                 

तीनबत्ती न्यूज : 17 दिसंबर,2023
सागर :  विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज शुभारंभ हुआ। केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर चार बजे किया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े और हितग्राहियों से चर्चा की।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। जबकि, सागर जिले का मुख्य कार्यक्रम पद्माकर स्कूल में आयोजित किया गया। जहां से जिले के लिये प्राप्त विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी मोबाइल वैनों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में सांसद श्री राजबहादुर सिंह, बंडा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री सुशील तिवारी, संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला, जिला पंचायत के सीईओ श्रीपीसी शर्मा, अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।


कार्यक्रम की शुरुआत विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ के साथ हुई। सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने मौजूद सभी अतिथियों और हितग्राहियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि देश लगातार प्रगति करते हुए,  विकसित देश के रूप में उभरे। पीएम  श्री मोदी के मार्गदर्शन में विकास का पहिया दोगुनी रफ्तार से दौड़ रहा है। जबसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला है, तब से देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जब पीएम  श्री मोदी ने कार्यभार संभाला था तब देश में एक निराशा का भाव व्याप्त था, परंतु प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने लगातार नई उपलब्धियां हासिल की है। 

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि, दूसरे देश कहते थे कि हम उनसे 100 साल पीछे हैं ।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमें 50 साल आगे कर दिया और 2047 तक हम भी विकसित बनकर उभरेंगे। श्री राजपूत ने कहा के गांव में गरीबों के मकान शौचालय से लेकर युवाओं को   रोजगार देने तक का कार्य किया जा है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहर और गांव के सभी क्षेत्रों में वंचित हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा।


महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब 9.5 वर्षों के कार्यकाल में देश में लगातार एक सकारात्मक परिवर्तन देखने मिला है। उनके नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार, मुफ्त अनाज  हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी उद्देश्य वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करना है।


आईईसी मोबाइल वैन के जरिए मिलेगा लाभ

केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, सॉइल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य मेला और अन्य जरूरी सुविधाओं के लिए लगाए कैंप

विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेटेशन आदि के स्टॉल लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही नागरिक उपयोगी अन्य सभी योजनाओं का लाभ दिलाने की भी व्यवस्था होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र आदि से संबंधित गतिविधियां शामिल हैं।


शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियाँ शामिल हैं।

वेब पोर्टल से होगी मानिटरिंग

भारत सरकार और पीएमओ द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी। यात्रा से संबंधित सामग्री इस वेब पोर्टल में साझा की जाएगी। साथ ही हितग्राहियों को दिये जाने वाले लाभ की सूचना इस पोर्टल में होगी। शिविरों में आने वाले आवेदनों के संबंध में भी जानकारी इस पोर्टल में होगी।

कार्यक्रम में पार्षद धर्मेंद्र गुड्डा खटीक,  सुश्री मेघा दुबे, सुश्री याकृति जड़िया,  श्रीमती वैदेही पुरोहित,  श्री विशाल खटीक, श्री रुपेश यादव, श्री देवेंद्र अहिरवार, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेष केशरवानी, श्री लक्ष्मण सिंह, आदि शामिल रहे। 
Share:

जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने : उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने : उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे होंगे उप नेता प्रतिपक्ष

तीनबत्ती न्यूज : 16 दिसंबर, 2023


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया है। कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हेमंत कटारे उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए हैं।  कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इस आशय का पत्र जारी किया। कांग्रेस ने  मध्यप्रदेश की राजनीति में अपनी पीढ़ी में परिवर्तन किया है।  मध्यप्रदेश में कांग्रेस की नई टीम युवा है। इसके साथ ही जातीय समीकरणों का भी ध्यान रखा गया है।  जीतू पटवारी युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके है।

जीतू पटवारी इंदौर के राउ से विधायक थे। जो इस बार चुनाव हार गए। पटवारी ओबीसी वर्ग से आते हैं। जबकि उमंग सिंघार धार जिले की गंधवानी सीट से विधायक हैं। वे आदिवासी वर्ग से आते हैं।  वे चार दफा के विधायक है। 

              हेमंत कटारे
हेमंत कटारे भिंड जिले के अटेर विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे ब्राह्मण वर्ग से आते हैं। उनके दिवंगत पिता सत्यदेव कटारे भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। हेमंत 2013 में विधायक रहे है। 2018 का चुनाव हार गए थे। 

कमलनाथ ने दी बधाई

निवर्तमान अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से बधाई दी और लिखा कि श्री जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, श्री उमंग सिंघार को कांग्रेस विधायक दल का नेता एवं श्री हेमंत कटारे को उपनेता मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ।

Share:

शिव परिवार से मिलती है संगठित परिवार की शिक्षा : संत चिन्मयानंद बापू

शिव परिवार से मिलती है संगठित परिवार की शिक्षा : संत  चिन्मयानंद बापू

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर,2023
सागर :
पीटीसी ग्राउंड पहलवान बाबा मंदिर के सामने शुरू हुई श्री शिव महापुराण कथा के प्रथम दिन पूज्य संत  चिन्मयानंद बापू ने शिव पुराण की कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान शिव का परिवार संपूर्ण विश्व के लिए एक आदर्श परिवार का संकेत देता है शिव परिवार में प्रत्येक पात्र एक दूसरे के विपरीत होने के पश्चात भी एक दूसरे में प्रेम और संगठित होकर रहते हैं जहां भगवान शिव का वाहन नंदी है वही माता पार्वती का वाहन सिंह है लेकिन फिर भी दोनों में परस्पर प्रेम है.  बापू ने कहा कि आज समाज में हम देख रहे हैं कितने लोग व्यस्त हो गए हैं कि पैसो के चक्कर में अपने अपने परिवारों का ध्यान भूल गए और परिवारों में बिखराव की स्थिति आ गई है .

 बापू ने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक सदस्य पूजनीय है चाहे गणेशजी हो चाहे कार्तिकेय भगवान हो मातारानी हो भगवान भोलेनाथ हो अथवा भगवान शिव के गले का सर्प ही क्यों ना हो बापू ने कहा कि कथा सुनके हमारी तभी सफल होगी जब हमारे घर का प्रत्येक पात्र पूजनीय हो हम अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि वह सनातन धर्म का प्रचार करें सनातन धर्म से जुड़े और सनातन की अलग संपूर्ण विश्व में जगाए प्रत्येक हिंदू सनातनी को चाहिए कि वह अपने मस्तक पर तिलक और हाथ में कलावा बांधे .

बापू ने व्यासपीठ के माध्यम से कहा कि कथा में जितने लोग आते हैं सभी से कहूंगा कि वह कथा में तिलक जरूर लगाएं और अपने हाथ में कलावा जरूर बांधे जो हमारे हिंदू सनातन धर्म की पहचान है हम उसको खोए नहीं और दूसरों को भी जगाए ताकि भारत पुनः विश्व गुरु की पदवी पर पहुंचे हमारा सनातन धर्म वैश्विक है सभी का सम्मान जरूर करता है लेकिन दूसरे धर्म के लोग हमारी सरलता का फायदा उठाते हैं इसलिए प्रत्येक हिंदू सनातनी को बापूजी ने आवाहन किया ज्यादा से ज्यादा अपने सनातन होने का परिचय दें अपने भगवान के संस्कारों को अपने हृदय में उतारे और सनातन धर्म का व्यापक स्तर पर प्रचार करें .

आज प्रथम दिन ही कथा में इतना विशाल पंडाल श्रोता गणों से फुल हो गया बापू ने आग्रह किया की पवित्र अगहन मास में ज्यादा से ज्यादा लोग शिव महापुराण कथा का रसपान करें और भगवान भोलेनाथ की आराधना करें। कथा में मुख्य यजमान श्री अनिल तिवारी श्रीमती प्रतिभा तिवारी ,निगम  महापौर  श्रीमति संगीता डॉ सुशील  तिवारी,  निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, विभाग प्रचारक आस्तिक ,कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शिव शंकर मिश्रा,श्री तरूण बडोनिया, अशोक उपाध्याय ,अजय दुबे रामअवतार पाण्डे, विश्व हिंदू पारिषद  अध्यक्ष अनिल दुबे, कपिल स्वामी  राम गोविंद शास्त्री]  शिवनारायण  शास्त्री, बुंदेल सिंह बुंदेला, हरिराम सिंह ठाकुर, गौरीशंकर दक्ष, मयंक वेद्य, सीताराम तिवारी,  ने  आरती की  दीप प्रज्वलित कर वापू जी का व्यास पीठ से आशिर्वाद लिया एवं कथा स्थल में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा नित्य दोपहर 1ः00 बजे से 4ः30 बजे तक आगामी 23 नवंबर तक चलेगी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

खुले में मांस एवं मछली की बिक्री पर रोक : व्यवस्थाएं सुधारने एक सप्ताह का समय, फिर होगी कार्यवाही▪️कलेक्टर ने विक्रेताओं की ली बैठक

खुले में मांस एवं मछली की बिक्री पर रोक : व्यवस्थाएं सुधारने एक सप्ताह का समय, फिर होगी कार्यवाही

▪️कलेक्टर ने विक्रेताओं की ली बैठक

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर 2023
सागर : कलेक्टर  दीपक आर्य ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के परिपालन में मांस तथा मछली विक्रेताओं की बैठक लेकर उन्हें खुले में मांस तथा मछली का विक्रय प्रतिबंधित संबंधी निर्देश से अवगत करा उसके पालन के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने आयुक्त नगर निगम श्री चंद्रशेखर शुक्ला को इस संबंध में विशेष अभियान चलाते हुए 20 दिसंबर तक आवेदन लेने और नगर निगम तथा नगर पालिका में एक सिंगल विंडो स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शुक्ला ने बताया कि सभी मांस, मछली विक्रेताओं का लाइसेंस होना आवश्यक है। सार्वजनिक रूप से मांस मछली का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। सभी विक्रेताओं को दुकानों पर अपारदर्शी कांच लगाना अनिवार्य है, अथवा दुकान को कवर करना आवश्यक है। उन्होंने कहा है कि बिना लाइसेंस के कोई भी विक्रेता मांस मछली का विक्रय नहीं कर सकता।


उन्होंने जानकारी दी कि लाइसेंस के लिए नियत प्रारूप में आवेदन दे सकते हैं, जिसके बाद नगर निगम की टीम संबंधित स्थान पर विजिट करेगी एवं तय मापदंडों और नियमों के अनुसार लाइसेंस जारी करेगी।


कलेक्टर श्री ने कहा कि मांस मछली विक्रेताओं को एक सप्ताह का समय दिया गया है जिसके बाद आदेश के उल्लंघन पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि आदेश के अंतर्गत मांस एवं मछली के विक्रय के समस्त प्रतिष्ठानों में अपारदर्शी कांच/दरवाजा एवं साफ-सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था होना अनिवार्य है। इसके साथ ही किसी भी धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार के सामने 100 मीटर की दूरी के भीतर उक्त सामग्री का विक्रय या प्रदर्शन प्रतिबंधित है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में संचालित ऐसे सभी विक्रय स्थानों को तत्काल रूप से ढकने का कार्य किया जाए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी एवं मांस एवं मछली विक्रेता उपस्थित रहे।


Share:

बिजली पेंशनरों की समर्पित सेवाओं ने विद्युतीकरण कर प्रदेश को रौशन किया :: पत्रकार दीपक तिवारी▪️सेवारत और सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों की जायज बात पहुंचाने में अनुचित अड़ंगेबाजी :व्ही.के.एस.परिहार▪️बिजली पेंशनरों की आम सभा और संभागीय सम्मेलन सम्पन्न

बिजली पेंशनरों की समर्पित सेवाओं ने विद्युतीकरण कर प्रदेश को रौशन किया :  पत्रकार दीपक तिवारी


▪️सेवारत और सेवानिवृत्त बिजली कर्मचारियों की जायज बात पहुंचाने में अनुचित अड़ंगेबाजी :व्ही.के.एस.परिहार

▪️बिजली पेंशनरों की आम सभा और संभागीय सम्मेलन सम्पन्न



 
 तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर,2023
सागर :  म.प्र.राज्य विद्युत मण्डल पेंशनर्स एसोसिएशन की आम सभा और संभागीय सम्मेलन, स्थानीय रवीन्द्र भवन सभागार में, सागर,छतरपुर, टीकमगढ़,दमोह,बीना,देवरी,रहली आदि स्थानों से आए सैंकड़ों सहभागी पेंशनरों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । संरक्षक सी.एल.स्वर्णकार की अध्यक्षता में सरस्वती  पूजन से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में बिजली पेंशनर एम.सी.सोनी ने बांसुरी वादन और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी.ए.के.पाण्डेय ने आयोजन की भूमिका पर प्रकाश डाला । सचिव के.एल.कटारिया ने एसोसिएशन का प्रतिवेदन वाचन कर, उपस्थित अतिथियों और पेंशनरों का स्वागत संबोधन किया । कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी.के.सी.जैन ने एसोसिएशन के गठन से लेकर इसकी की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

फैसला अनवाना कठिन : दीपक तिवारी

आयोजन के मुख्य अतिथि  ग्लोबल इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म नेटवर्क के हिन्दी संपादक और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी ने कहा अपने फैसले मनवाने के मामलों में सरकार से बढ़कर कोई और गुण्डा नहीं है चाहे कोई भी और किसी की भी हो ।  सरकारी नियम कानून  करेंसी के नोट की तरह मान्यता रखते हैं,जो बरक़रार रखी जानी चाहिए । 
______________________

        सुने : पत्रकार दीपक तिवारी को


______________________

उन्होंने अस्सी के दशक से शुरू हुए उदारीकरण, निजीकरण,वैष्वीकरण और विनिवेश नितियों का विष्लेशण करते हुए, अंधाघुंध निजीकरण के दुष्परिणामों की चर्चा की । निष्पक्ष पत्रकारिता के मानकों पर प्रकाश डाला और इसकी आवश्यकता की बात की । श्री तिवारी ने उपस्थित बिजली पेंशनर्स के प्रदेश में विकास में योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि पेंशनर्स के हितों के प्रति संवेदनशीलता की जरूरत है । फैसले मात्र वोटों की संख्या के आधार नहीं किए जाने चाहिए । उन्होंने कहा कि आप बिजली पेंशनर्स के व्यापक अनुभव नई पीढ़ी को अंतरित कराए जाने की आवश्यकता है ।

विषेश अतिथि संयोजक यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाइज़ एण्ड इंजीनियर्स 
इंजी.व्ही.के.एस.परिहार ने अपने संबोधन में यूनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाइज़ एण्ड इंजीनियर्स, द्वारा समय समय पर बिजली पेंशनरों और भावी पेंशनर कर्मचारियों के हित में किए गए प्रयासों पर,षासन स्तर से हुई ज्यादातर बातचीत को बेनतीजा होना बताया और कहा कि इसके लिए राज्य के प्रषासिनिक मुखिया जिम्मेदार हैं । उनकी बात प्रदेश के राजनीतिक मुखिया तक पहुंचने नहीं दी जा रही है जिनकी इच्छा शक्ति की समस्याओं के हल में निर्णायक भूमिका होती है। श्री परिहार ने जोर दिया कि सेवानिवृत्त और सेवारत 15 हजार पेंशन के पात्र संगठित बिजली कर्मचारियों का आंदोलन ही हक के फैसले कराएगा । बेअसर हो रही चर्चाओं के बाद आगामी फरवरी मार्च में एकजुट आंदोलन की तैयारी की जानी चाहिए ।

सम्मेलन को पेंशनर्स एसोसिएशन के श्री सुरेश बाबू खरे, छतरपुर, डॉ.प्रेम श्रीवास्तव, बीना, श्री के.सी.जैन, दमोह ने भी संबोधित किया । सभी वक्ताओं ने बिजली पेंशनरों की पेंशन की गारंटी विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए, उनके स्थायी हल की दिशा में प्रयासों की बात दोहराई । वक्ताओं ने चिकित्सालयों में पेंशनरों को रियायती उपचार सुविधा, कम पेंशन पाने वाले पेंशनरों को आयुष्मान योजना और राज्य सहायता से मुफ्त इलाज दिलाए जाने की मांग भी रखी । आयोजन को राज्य शासन पेंशनर्स एसोसिएशन के श्री बृज बिहारी उपाध्याय, हरिओम पाण्डेय ने भी संबोधित किया । इन वक्ताओं ने बताया कि राज्य शासन का रवैया अपने पेंशनर्स को लेकर संवेदनशील  नहीं है । राज्य सरकार के पेंशनर्स को भी महंगाई राहत जैसे मुद्दों को लेकर संधर्ष और आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है । इन वक्ताओं ने पुरानी पेंशन पाने वाले सभी पेंशनर्स की एकजुटता का आह्वान किया ।
पेंसनर्स का सम्मान 
सम्मेलन में  उपस्थित  70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पेंशनरों  का सम्मान किया गया । सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए कर्मठ विद्युत पेंशनर स्व.अशोक  गोपीचंद रायकवार जी और स्व.चैतन्य स्वरूप तिवारी जी श्रद्धा सहित स्मरण कर किया गया । उन के परिजनों का एसोसिएशन की ओर से शाल श्रीफल भेंट कर आदर व्यक्त किया गया । 


 बिजली पेंशनरों के प्रति निष्ठापूर्वक समर्पित सेवाओं के लिए  सेवारत लेखापाल श्री राजीव श्रीवास्तव जी को भी आयोजन की ओर से सम्मानित किया गया । आयोजन में शामिल सदस्यों को प्रकाशित विमोचित स्मारिका और टेलीफोन डायरेक्ट्री का वितरण किया गया । आयोजन का संचालन रामलखन श्रीवास्तव और अरविंद जैन ने किया ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR : सड़क हादसा : बाइक पर सवार तीन लोगो की मौत : शादी समारोह से लौट रहे थे घर

SAGAR : सड़क हादसा : बाइक पर सवार तीन लोगो की मौत : शादी समारोह से लौट रहे थे 

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर, 2023
सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मसुरयाई तिगड्डा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमे तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। जहां शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार

जानकारी के अनुसार परषोत्तम पिता सीताराम प्रजापति उम्र 35 साल और हेमराज पिता हीरालाल पटेल उम्र 48 साल दोनों निवासी शारदानगर भैंसा और तुलसीराम पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 60 साल निवासी रामनगर भैंसा अपने किसी परिचित के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए राहतगढ़ जा रहे थे।
वे सागर से गुरुवार रात पुरषोत्तम की बाइक क्रमांक एमपी 15 एमडब्ल्यू 1508 पर सवार हुए और राहतगढ़ के लिए रवाना हुए। तभी राहतगढ़ में मसुरयाई तिगड्डा के पास स्थित पावर स्टेशन के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक
सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे।
जिससे तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। गंभीर चोटों के कारण पुरषोत्तम प्रजापति, हेमराज पटेल और तुलसीराम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को राहतगढ़ अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया। जहां शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। पुिलस बाइक को टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश कर रही है।


Share:

Archive