SAGAR : सड़क हादसा : बाइक पर सवार तीन लोगो की मौत : शादी समारोह से लौट रहे थे घर

SAGAR : सड़क हादसा : बाइक पर सवार तीन लोगो की मौत : शादी समारोह से लौट रहे थे 

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर, 2023
सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के मसुरयाई तिगड्डा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। जिसमे तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए। जहां शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

शादी समारोह से लौट रहे थे बाइक सवार

जानकारी के अनुसार परषोत्तम पिता सीताराम प्रजापति उम्र 35 साल और हेमराज पिता हीरालाल पटेल उम्र 48 साल दोनों निवासी शारदानगर भैंसा और तुलसीराम पिता भैयालाल विश्वकर्मा उम्र 60 साल निवासी रामनगर भैंसा अपने किसी परिचित के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए राहतगढ़ जा रहे थे।
वे सागर से गुरुवार रात पुरषोत्तम की बाइक क्रमांक एमपी 15 एमडब्ल्यू 1508 पर सवार हुए और राहतगढ़ के लिए रवाना हुए। तभी राहतगढ़ में मसुरयाई तिगड्डा के पास स्थित पावर स्टेशन के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक
सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे।
जिससे तीनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। गंभीर चोटों के कारण पुरषोत्तम प्रजापति, हेमराज पटेल और तुलसीराम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राहतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को राहतगढ़ अस्पताल में पीएम के लिए भेजा गया। जहां शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया है। पुिलस बाइक को टक्कर मारकर भागे वाहन की तलाश कर रही है।


Share:

लाडली बहना योजना से लाभ परित्याग करने संबंधी आदेश हुआ निरस्त

लाडली बहना योजना से लाभ परित्याग करने संबंधी आदेश हुआ निरस्त

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर, 2023
सागर :  मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना को लेकर चर्चाएं बनी है। यह आगे चलेगी या नहीं ,इस पर सवाल खड़े हो रहे है। वही शिवराज सिंह चौहान के हटने के बाद उनको महिलाओ से भरपूर स्नेह मिल रहा  है। इन्ही के बीच महिला बाल विकास विभाग का एक आदेश सामने आया है। आदेश में विभाग के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका समेत अन्य को योजना का लाभ परित्याग करने का कहा गया ।  आदेश 4 दिसंबर 2023 को जारी हुआ। आज चर्चा का विषय बना। आदेश चर्चा में आते ही प्रशासन ने निरस्त कर दिया।


क्या था आदेश : लाभ त्यागे अन्यथा होगी कार्यवाई

सागर में लाड़ली बहना योजना से संबंधित एक आदेश शुक्रवार को सामने आया। आदेश 4 दिसंबर को परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर ग्रामीण-2 ने जारी किया था। आदेश में लिखा गया है कि महिला एवं बाल विकास परियोजना सागर ग्रामीण-2 में यदि किसी पर्यवेक्षक या किसी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और स्व. सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव या समूह के अन्य सदस्य के द्वारा लाड़ली बहना योजना की जो शासन  द्वारा निर्धारित शर्तें थी, उन शर्तों के विपरीत लाभ लिया गया है तो 15 दिन के अंदर आप लाभ परित्याग कर दें। अन्यथा शर्तों से विपरीत लाभ लेने पर आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। 


प्रशासन ने किया आदेश निरस्त
महिला बाल विकास विभाग का यह  आदेश सामने आते ही आलोचना का शिकार हो गया। कांग्रेस ने ट्वीट कर इसको आगे बढ़ाया। सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी।  इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आदेश की जानकारी निकाली। जिसमें सामने आया कि इस प्रकार के निर्देश संचालनालय से जारी नहीं हुए हैं। उक्त आदेश पूर्णतः अस्पष्ट है। जिस पर 15 दिसंबर को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने परियोजना अधिकारी ग्रामीण-2 द्वारा जारी किया लाड़ली बहना योजना का लाभ परित्याग करने के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़ी : बंडा से लडा था चुनाव

पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़ी : बंडा से लडा था चुनाव

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
सागर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद टिकिट नही मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले बीजेपी नेता सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था और सागर जिले की बंडा सीट से चुनाव लडा था। उनका आम आदमी से मोह भंग हो गया है। 


पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को बंडा में काफी उम्मीद थी ।लेकिन आप के टिकिट पर करीब 25 हजार ही वोट मिले। सुधीर यादव ने आज अपने आफिशियल फेसबुक एकाउंट से आम आदमी पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया और लिखा कि  "मैने आम आदमी पार्टी को आज अलविदा कह दिया l"


सुधीर यादव ने 12 अक्तूबर 2023 को बीजेपी छोड़ी थी। और दस दिन बाद आप पार्टी का दामन थाम लिया था। बंडा से टिकिट लेकर और हारने के बाद सुधीर यादव ने आप से भी नाता तोड लिया। सुधीर यादव अब कोन सी पार्टी में शामिल होंगे यह कुछ ही दिनों में तय हो जाएगा। 

             ▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

आर ई एस का क्लर्क दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार : लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

आर ई एस का क्लर्क दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार :  लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 14 दिसंबर ,2023
दमोह :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दमोह ग्रामीण यांत्रिकी विभाग RES के क्लर्क सहायक ग्रेड 3 अंकित सैनी को दस हजार  की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। क्लर्क ने ठेकेदार से स्टापडेम के बकाया बिल के पेमेंट के एवज में रिश्वत मांगी थी ।

ठेकेदार प्रमोद तिवारी ने बताया कि उन्होंने 24 लाख की लागत से एक स्टाप डैम स्वीकृत कराया था, जिसका कार्य पूरा हो गया था। निर्माण के बाद उन्होंने बिल प्रस्तुत किया, लेकिन लिपिक अंकित सैनी के द्वारा उनसे बिल भुगतान के एवज में 24 लाख के बदले एक परसेंट की रिश्वत मांगी जा रही थी। करीब 2 महीने से वह बिल को लेकर परेशान थे, लेकिन बाबू का कहना था कि जब तक उन्हें एक परसेंट की रिश्वत नहीं दी जाएगी। वह बिल फाइनल नहीं करेंगे, इसलिए उन्होंने मजबूर होकर सागर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की।

लोकायुक्त सागर टीआई रोशनी जैन ने बताया कि ठेकेदार तिवारी की शिकायत पर उन्होंने आज कार्यालय में दबिश दी, जहां पर प्रमोद तिवारी के द्वारा जैसे ही बाबू को रिश्वत दी गई। उन्होंने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Share:

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेत में ट्रेक्टर चलाकर की चने की बुआई : लाडली बहनों के स्नेह से हुए भावुक

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खेत में ट्रेक्टर चलाकर की चने की बुआई : लाडली बहनों के स्नेह से हुए भावुक



तीनबत्ती न्यूज : 14 दिसंबर,2023
विदिशा : पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान को लाडली बहना योजना से मिली लोकप्रियता दिख रही है। शिवराज के स्वागत में खड़ी महिलाए उनसे लिपटकर रोती नजर आती है तो समर्थन में नारे भी लगाती दिख रही है। पूर्वक सीएम शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह जिले विदिशा पहुंचे तो यही नजारा था। इसके साथ ही शिवराज ने अपने खेत में  ट्रेक्टर चलाया और खेत में चने की बुआई की।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया। 
____________________
देखे video : शिवराज सिंह चौहान ने चलाया ट्रेक्टर: खेतो में करी बुआई



______________________

भावुक हुए पूर्व सीएम 

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा में गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।  शिवराज से मिलने भारी संख्या में महिलाएं भी वहां पहुंच गई। लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह के समर्थन में नारेबाजी की।बहनों का लिपटकर रोना और भांजे-भांजियों का प्यार देखकर शिवराज सिंह भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह के समर्थन में नारेबाजी की। उन्होंने नारे लगाए - 'शिवराज तुम राज को, हम तुम्हारे साथ हैं'.. 'बहनों का भाई कैसा हो, शिवराज भैया जैसा हो'.. इसके बाद बहनों शिवराज सिंह से लिपटकर रोने लगी। इधर, भीड़ से भांजे-भांजियों ने शिवराज के लिए 'आई लव यू मामा' कहा। बहनों का लिपटकर रोना और भांजे-भांजियों का प्यार देखकर शिवराज सिंह भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।


खेत में ट्रैक्टर चलाकर की चने की बुआई

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेत में ट्रैक्टर चलाया। गुरुवार को वह विदिशा पहुंचे थे। उन्होंने अपने खेत में जुताई कर चने की बुआई की। पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया।

उन्होंने लिखा - अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है.. धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है। पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया। आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

गौर विवि : आयुष शिवहरे को मिला एसीएस सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार

गौर विवि  : आयुष शिवहरे को मिला एसीएस सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार

तीनबत्ती न्यूज : 14 दिसंबर, 2023
सागर : डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र के  शोध छात्र आयुष शिवहरे  ने आईआईटी मद्रास में आयोजित चार दिवसीय दिनांक 07 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (थियोरेटिकल केमिस्ट्री सिम्पोजियम 2023) में भाग लिया । जहां उन्होंने अपने शोध कार्य को उनके पीएचडी पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख के मार्गदर्शन में पोस्टर के रूप में प्रस्तुत किया। सम्मेलन में पोस्टर प्रस्तुति के लिए दुनिया भर से लगभग 420 प्रतिभागी थे। जिसमें उनके पोस्टर को एसीएस बेस्ट पोस्टर अवार्ड के लिए चुना गया था। द्विवार्षिक सैद्धांतिक रसायन विज्ञान संगोष्ठी (थियोरेटिकल केमिस्ट्री सिम्पोजियम) एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मंच है, जहां सैद्धांतिक और कम्प्यूटेशनल रसायनज्ञ, विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में सैद्धांतिक रसायन विज्ञान के मौलिक विकास और अनुप्रयोगों के बारे में मिलते हैं, चर्चा करते हैं और विचार-विमर्श करते हैं। उनके पीएचडी पर्यवेक्षक डॉ. मिलिंद एम. देशमुख और रसायन विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।
Share:

"विकसित भारत संकल्प यात्रा“: प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव▪️सीएम 15 दिसम्बर को सभी जनप्रतिनिधियों से करेंगे वर्च्युअल संवाद▪️ “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ की तैयारियों की समीक्षा

"विकसित भारत संकल्प यात्रा“: प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

▪️सीएम 15 दिसम्बर को सभी जनप्रतिनिधियों से करेंगे वर्च्युअल संवाद
▪️ “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ की तैयारियों की समीक्षा 




तीनबत्ती न्यूज :  14 दिसंबर, 2023
भोपाल
:  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में 16 दिसम्बर से आरंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर्स को मंत्रालय से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है। 26 जनवरी 2024 को यात्रा का समापन गणतंत्र दिवस पर होगा।

सभी जिलों में यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ का सभी जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाएं, कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। यात्रा के सभी रूटों पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री स्वयं भी दिनांक 15 दिसम्बर को सभी जिलों के जनप्रतिनिधियों से यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में वर्च्युअल संवाद करेंगे। अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर यात्रा में शामिल हों और यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।


बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को यात्रा से जोड़ें : स्वस्थ जीवनशैली के लिए सभी को प्रेरित करें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 दिसम्बर को उज्जैन से आरंभ हो रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ में भाग लेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि यात्रा में स्कूली बच्चों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों, वरिष्ठ नागरिकों, युवाशक्ति और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाएं। “विकसित भारत संकल्प यात्रा“ से फिट इंडिया के संदेश का भी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित हों और जनसामान्य को पर्याप्त पोषण तथा एक्सरसाइज की आवश्यकता की जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मोबाइल वैन के जिलों में भ्रमण के लिए रूट चार्ट तैयार करें और जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक सहित अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यात्रा की तैयारियों के संबंध में डिण्डौरी, जबलपुर और उज्जैन के जिला कलेक्टरों से चर्चा की।

यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि कार्यों के लिये ड्रोन प्रदर्शन भी होगा

“विकसित भारत संकल्प यात्रा“ जनहितैषी योजनाओं पर केन्द्रित है। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। यह वैन सभी नगरीय निकायों में भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी“ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य मेला सहित विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे

“विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, उज्जवला योजना, किसान/पशुपालक मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड के आवेदन लेने और बैंकों से समन्वय के स्टॉल होंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड में जानकारी अपडेशन, राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण और बंटवारा, कृषि, स्व-सहायता समूहों, पेंशन योजनाओं, आदिवासी विकास से संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

यात्रा में शामिल जनहितैषी योजनाएं


“विकसित भारत संकल्प यात्रा“ के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में संचालित योजनाएं सम्मिलित होंगी। ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी।

शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवल योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टेंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना शहरी, वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधोसंरचना, आरसीएस योजना और खेलो इंडिया से संबंधित योजनाएं व गतिविधियाँ शामिल होंगी।

यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी

यात्रा के लिए जिला, जनपद और पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी तथा वाहन प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ की पंचायत स्तर पर स्वागत समिति और उत्सव समिति का गठन भी होगा। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति गठित होगी। राज्य स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा राजस्व विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन विभाग समन्वय, मॉनीटरिंग आदि के लिए नोडल विभाग होंगे। भारत सरकार और पीएमओ द्वारा इस यात्रा की मॉनीटरिंग वेब आधारित पोर्टल से की जाएगी।


बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, डॉ. राजेश राजौरा, श्री मोहम्मद सुलेमान, श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आयुक्त जनसंपर्क श्री मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जबकि सागर एनआईसी से कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमौरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

MP : कांग्रेस विधायक की बहु ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : तीन साल पहले हुई थी शादी

MP : कांग्रेस विधायक की बहु ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : तीन साल पहले हुई थी शादी

तीनबत्ती न्यूज : 14 दिसंबर 2023 
छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में एक कांग्रेस विधायक की पुत्रवधू  ने फांसी के फंदे से लटक कर  lअपनी जान दे दी।  छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सोहन लाल वाल्मीकि की बहू ने बुधवार की देर रात आत्महत्या कर लिया। जानकारी के मुताबिक, विधायक के घरवालों को इस बारे मैं सुबह पता चला। शव को देखते ही परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 


तीन साल पहले हुई थी शादी

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक 28वर्षीय  मोनिका वाल्मिकी  की वार्ड क्रमांक 19 मंगली बाजार स्थित निवास में संदिग्ध परिस्थिति में मिली ।घटना के बाद उसे शहर के सेवादूत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर एफएसएल की टीम के साथ पुलिस के आलाधिकारी मौजूद हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों से पूछताछ जारी है। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है।
मृतिका मोनिका की 3 वर्ष पहले परासिया MLA सोहन वाल्मिक के बेटे से आदित्य से विवाह हुआ था।पुलिस ने मृतिका का कमरा सील कर दिया है।एफ एस एल टीम ने मृतिका के परिजनों के सामने पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाएगी। 

इटारसी में था मायका, कल ही आई थी ससुराल

एसपी विनायक वर्मा ने बताया है कि ''परासिया विधायक सोहन वाल्मीक की बड़ी पुत्रवधू बुधवार को ही अपने मायके इटारसी से ससुराल परासिया आई थी. गुरुवार सुबर सभी ने साथ में नाश्ता भी किया. लेकिन कुछ देर बाद अचानक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है.''
घटना की जानकारी पुलिस ने मायके पक्ष को दी है. मायके पक्ष के लोग इटारसी से परासिया पहुंचेंगे, इसके बाद डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा



Share:

Archive