साप्ताहिक राशिफल : 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 तक
▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज :10 दिसंबर ,2023
जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज मैं आपको 11 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी से अगहन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल और विभिन्न योग , व्रत ,त्यौहार आज के बारे में बताऊंगा ।
इस सप्ताह 11 दिसंबर को 11:29 दिन से रात अंत तक तथा 16 दिसंबर को 9:14 दिन से रात अंत तक सर्वार्थ सिद्ध योग रहेगा । रात अंत का अर्थ अगले दिन के सूर्योदय के समय तक रहता है । इस सप्ताह 11 दिसंबर को शिव चतुर्दशी का व्रत है 15 दिसंबर को सरदार पटेल की पुण्यतिथि है । शुभ मुहूर्त में विवाह मुहूर्त 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक अन्नप्राशन का मुहूर्त 15 दिसंबर को और व्यापार मुहूर्त भी 15 दिसंबर को है ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृश्चिक राशि का रहेगा । 13 दिसंबर को 11:48 दिन से धनु राशि में प्रवेश करेगा । 15 दिसंबर को 4:07 शाम से मकर राशि का हो जाएगा । 17 दिसंबर को 7:01 रात से कुंभ राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में वृश्चिक राशि में रहेगा 16 दिसंबर को 1:20 रात से धनु राशि में प्रवेश करेगा । बुद्ध प्रारंभ में धनु राशि में रहेगा और 13 तारीख को 1:50 रात से वक्री हो जाएगा । मंगल ग्रह पूरे सप्ताह वृश्चिक राशि में, वक्री गुरु पूरे सप्ताह मेष राशि में , शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में , शुक्र तुला में और राहु मीन राशि में गोचर करेंगे ।
आई अब हम सभी राशियों के साप्ताहिक राशिफल के संबंध में चर्चा करते हैं ।
मेष राशि
मेष राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा । आपको विवाह हेतु बड़े अच्छे संदर्भ प्राप्त होंगे । विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव भी आएंगे । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । भाग्य सामान्य रहेगा । धन आने की आशा की जा सकती है । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें । पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । माता जी को थोड़ी परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर उत्तम है । 16 और 17 दिसंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे । आपको 11 और 12 दिसंबर को आपको दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
_____________________________
देखते रहिए
_______________________
वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । व्यापार उत्तम चलेगा । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन आने की मात्रा में कमी आएगी । इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । अगर आप सावधान रहेंगे तो 11 12 और 13 दिसंबर के 12:00 बजे दोपहर तक आपको कई कार्यों में सफलताएं मिल सकती हैं । 13 ,14 और 15 को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । जनता में आपके प्रतिष्ठा में कमी आएगी । आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । धन आने की उम्मीद है । 11 , 12 और 13 के दोपहर तक आपके शत्रुओं की संख्या में कमी होगी । भाग्य आपका साथ देगा । भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 13 14 और 15 तारीख फलदायक हैं । आपके कई कार्य इन तारीखों में संपन्न हो सकते हैं । आपको 16 और 17 तारीख को सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ अच्छा और कुछ बुरा फल देने वाला है । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी । माता और पिताजी को तकलीफ रहेगी । भाग्य आपका साथ नहीं देगा । भाई बहनों से भी उत्तम सहयोग प्राप्त नहीं होगा । संतान का सहयोग भी आपको इस सप्ताह प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । साथ ही भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें । 16 और 17 दिसंबर को आपके किए गए अधिकांश कार्य सफल रहेंगे । 13 ,14 और 15 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । 11 ,12 और 13 दिसंबर को आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । जातकों को नस की कोई समस्या हो सकती है । जातकों के गरदन या कमर में दर्द हो सकता है । भाई बहनों के साथ संबंध खराब रहेगा । धन आने की संभावना है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी । भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है । इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । माता जी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो वह ठीक होने लगेगा । संतान से कोई विशेष सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । भाई बहनों के साथ संबंध खराब रहेगा । आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा । विवाह के अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं । प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है । भाग्य से आपको विशेष लाभ नहीं मिलेगा । शत्रु शांत रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 13, 14 और 15 तारीख उत्तम है । इन तीनों तारीखों में आप जो भी काम करेंगे उनमें आपको सफलता मिलने की उम्मीद बहुत ज्यादा रहेगी । इस सप्ताह आपके भाई या बहन को 11 ,12 और 13 तारीख में कुछ लाभ हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
तुला राशि
स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपका अति उत्तम रहेगा। प्रेम संबंधों में थोड़ी कमी आएगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । भरपूर धन आने की उम्मीद है । आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है । शत्रु दबे रहेंगे । कार्यालय में आपका विवाद हो सकता है । कृपया इससे सावधान रहें । पिताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । खर्चो के बढ़ाने की भी उम्मीद है । भाई बहन के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है । 11 ,12 और 13 तारीख को धन आने की उम्मीद है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।कचहरी के कार्यों में विजय मिल सकती है । धन आने की मात्रा में कमी आएगी । माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । भाग्य आपका कम साथ देगा । गलत रास्ते से थोड़ा बहुत धन आ सकता है । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए सभी दिन ठीक-ठाक हैं । अगर आप बीमार हैं तो इस सप्ताह के प्रारंभ से आप ठीक होने लगेंगे । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता की पूरी उम्मीद है । शत्रु दबे रहेंगे । अगर आप प्रयास करेंगे तो वे समाप्त भी हो सकते हैं । धन भरपूर आएगा । भाई बहनों से लाभ प्राप्त होगा । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । संतान से आपको कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । भाग्य सामान्य रूप से आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 13 14 और 15 तारीख महत्वपूर्ण है । ये तीनों तारीख आपके लिए फल दायक हैं । 11 और 12 या 13 तारीख को अगर आपके ऊपर बैंक का कर्ज है तो उसमें आपको रियायत मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
मकर राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने की पूरी उम्मीद है । कचहरी के कार्यों में आप इस सप्ताह कोई रिस्क ना लें । भाई बहनों के साथ सामान्य रूप से संबंध ठीक रहेंगे । किसी एक भाई या बहन से आपके संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं । आप किसी दूर स्थान की यात्रा कर सकते हैं । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि होगी । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आएगी । जनता में आपकी प्रतिष्ठा में कमी हो सकती है । पुत्र से आपको कोई विशेष फायदा नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख उत्तम है । 13 ,14 और 15 तारीख को आपको संभाल कर रहना चाहिए । 11 और 12 या 13 तारीख को आपके पास धन आ सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
कुंभ राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा ।आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी । भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है । खून संबंधी कोई विकार आपको हो सकता है । आप के संतान का इस सप्ताह कुछ नुकसान हो सकता है । धन आने की मात्रा में कमी होगी । आपका अपने अधिकारियों के साथ व्यर्थ का वार्तालाप हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए सभी दिन सतर्क रहने लायक हैं । 11 ,12 और 13 तारीख को आपको अपने कार्यालय में कुछ उत्तम प्राप्ति हो सकती है । आपको 16 और 17 तारीख को कोई भी कार्य करने के प्रति विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
मीन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए । धन की प्राप्ति हो सकती है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिलने की संभावना 50% है । गलत रास्ते से धन आपके पास आ सकता है । आपका और आपके जीवन साथी में से किसी एक का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है । उनको रक्त संबंधी कोई बीमारी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 13 ,14 और 15 तारीख फल दायक हैं, लाभदायक हैं । 11 ,12 और 13 तारीख को आपका भाग्य विशेष रूप से आपकी मदद करेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
सागर। 470004
मो 8959594400
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________