सागर के पूर्व सांसद रामसिंह अहिरवार का निधन : साइकिल से चलते थे और बनाते थे बीड़ी पूर्व सांसद

सागर के पूर्व सांसद रामसिंह अहिरवार का निधन : साइकिल से चलते थे और बनाते थे बीड़ी पूर्व सांसद 

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 09 दिसंबर,2023
सागर :  सागर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रामसिंह अहिरवार का निधन हो गया। कल शुक्रवार को भोपाल में इलाज के दौरान निधन हुआ। आज शनिवार को उनका  गोपालगंज मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार हुआ। वे सन 1967 में जनसंघ के टिकिट पर चुनाव जीते थे। उनके बेटे विजय कुमार ने मुखाग्नि दी। पूर्व सांसद रामसिंह अहिरवार अपने सादगी भरे जीवन शैली को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहा करते थे। उनका आना जाना साइकिल से होता था। वे घर में बैठकर बीड़ी बनाया करते थे। राजनीति की मोजूदा चकाचौंध उनके और परिवार के ऊपर कभी हावी नहीं हुई। नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। 


साइकिल वाले नेता जी के नाम से जानते थे लोग

राजनीति के मोजूदा ग्लैमर के दौर में सांसद या पूर्व सांसद शब्द ध्यान में आते ही एक साधन संपन्न और रसूखदार व्यक्ति की छवि उभरती है। लेकिन  मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की सागर लोकसभा सीट से ऐसे पूर्व सांसद रामसिंह अहिरवार हैं, जिनकी छवि इसके ठीक उलट है। वह साइकिल से चलते थे और समय मिलने पर बीड़ी भी बना लेते थे। उन्हें इलाके के लोग 'साइकिल वाले नेता जी' कह कर बुलाते हैं। 


रामसिंह ने जनसंघ के टिकिट पर सुरक्षित लोकसभा सीट सागर सन 1967 में  चुनाव जीता था। अब रामसिंह इस दुनिया में नही है।  उनके बेटे। विजय अहिरवार के मुताबिक पिताजी को अस्वस्थ्य होने पर भोपाल में भर्ती कराया गया। 8 दिसंबर 2023 को उनका निधन हो गया। आज शनिवार को गोपालगंज स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। भारी संख्या में लोगो ने श्रद्धांजलि दी। 

अंग्रेजी साहित्य से एमए की

सागर शहर की पुरव्याउ टोरी मुहल्ले में संकरी गली में स्थित एक सामान्य मकान में  पूर्व सांसद राम सिंह अहिरवार रहा करते थे। उनका जन्म 1 अप्रैल 1937 का है। उनके पास दर्शन शास्त्र में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में परास्नातक की डिग्री की । वह वर्ष 1967 में भारतीय जनसंघ के उम्मीदवार के तौर पर यहां से लोकसभा का चुनाव लड़े थे और उन्होंने जीत दर्ज कराई थी। 
उम्र के 86 साल पार कर चुके पूर्व सांसद राम सिंह हर रोज कई किलोमीटर साइकिल चला कर मिला जुला करते थे। । इसके अलावा समय मिलने पर घर के दरवाजे पर बैठकर  बीड़ी बनाया करते थे। 


न्यूज एजेंसी IANS की दो साल पहले की खबर में  राम सिंह कहते हैं, "मोटर वाहन की कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई और न तो मोटर वाहन हासिल करने का प्रयास ही किया।" 
पिछले दिनों राम सिंह को लकवा मार गया, जिससे बोलने में उन्हें कुछ दिक्कत होती है, मगर साइकिल अब भी उन्होंने नहीं छोड़ी है। फुर्सत के समय बीड़ी भी बना लेते हैं, जिससे उन्हें कुछ कमाई हो जाती है।यही नहीं, राम सिंह को सांसद की अपनी पेंशन पाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। 

वह बताते हैं, "मेरी सांसद की पेंशन वर्ष 2005 में किसी तरह शुरू हो पाई। पेंशन के लिए कई सालों तक संघर्ष करना पड़ा था।"


राम सिंह की पत्नी राजरानी वर्तमान दौर के नेताओं की संपन्नता के सवाल पर कहती हैं, "सुविधाएं हों तो अच्छी बात है, मगर मुझे और मेरे पति को सांसद की पेंशन पाने के लिए भी कई साल तक संघर्ष करना पड़ा था। अब इसी पेंशन से जीवन चलता है।"

पूर्व सांसद श्री रामसिंह अहिरवार के निधन पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सागर से पूर्व सांसद श्री रामसिंह अहिरवार जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।  श्री रामसिंह अहिरवार 1967 में भारतीय जनसंघ से सागर लोकसभा का चुनाव जीते थे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सादगीपूर्ण जीवन और असाधारण व्यक्तित्व के धनी पूर्व सांसद रामसिंह जी ने गरीब वर्ग, विशेष तौर पर बीड़ी मजदूरों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा कि श्री रामसिंह अहिरवार जी हमारी प्रेरणा बनकर हमेशा स्मृति में रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवारजनों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया जी ने शोक व्यक्त किया

जनसंघ के पूर्व सागर सांसद  रामसिंह अहिरवार के आकस्मिक निधन पर नरयावली विधायक  इंजी श्री प्रदीप लारिया  ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि सादगी व्यक्तित्व के धनी श्री राम सिंह अहिरवार जी के आकस्मिक निधन दुखद है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।

जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

कुछ महीने पहले वह अपने बेटे के साथ तिरुपति पुरम कॉलोनी में रहने लगे थे, 
स्वर्गीय पूर्व सांसद राम सिंह अहिरवार के भांजे कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालगंज मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह 11 बजे किया गया।

 पूर्व सांसद श्री राम सिंह के अंतिम संस्कार में प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री महेश दुबे ने जिला प्रशासन की ओर से गोपालगंज मुक्तिधाम पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________











Share:

नैनागिरि : केवल्यज्ञान उपरांत लगा दिव्य समोशरण, अनुपम दृश्य देख पुलकित हुये भक्त

नैनागिरि : केवल्यज्ञान उपरांत लगा दिव्य समोशरण, अनुपम दृश्य देख पुलकित हुये भक्त

तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर,2023
बकस्वाहा । देश के विख्यात जैन तीर्थ क्षेत्र एवं वरदत्तादि पंच ऋषिराजों की समवशरण स्थली नैनागिरि में विगत 04 दिसंबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक के बीच में श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन विधि विधान के साथ आयोजित किया जा रहा है । इस महामहोत्सव में गणाचार्य 108 विराग सागर जी महाराज का ससंघ सहित मंगल सान्निध्य आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

             गौरतलब है कि जैन धर्म के पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान के जन्म से लेकर मोक्ष प्राप्ति तक का सदृश दिखाया जाता है। ठीक इसी अंतर्गत नैनागिरि में शुक्रवार को भगवान आदिनाथ को केवल्य की प्राप्ति हुई।

यह है केवल्य का महत्व

इस महोत्सव में सानिध्य प्रदान कर रहे दिगंबराचार्य श्री विराग सागर महामुनिराज ने अपने प्रवचनों के दौरान केवल्य ज्ञान की महिमा का बखान करते हुए बताया कि लोक-आलोक प्रकाशक केवल्यज्ञान को जब भगवान आदिनाथ ने प्राप्त किया तो संसार के प्रत्येक प्राणी अथवा चरा-चर पदार्थ की संपूर्ण पर्याय उन्हें झलकने लगी थी। इसके साथ ही महामुनिराज ने कहा कि आप भले ही दो दिन पहले या दो दिन बाद में कहें क्या हुआ? या क्या होगा? यह बात ना जान सकें किंतु प्रभु आपकी अनादि बीती एवं आगामी सभी बातों को केवल्य ज्ञान से जानते हैं। केवल ज्ञान की यही महिमा है।
गणाचार्य जी ने शास्त्रों में लिखी हुई बातों को उल्लेख करते हुए कहा कि जो एक-एक अक्षरों की विनय करते हैं अथवा इंद्रियों पर विजय करते हैं वह निश्चित ही एक दिन केवल ज्ञान को प्राप्त होते हैं।

41 वां दीक्षा दिवस भी मनाया

कार्यक्रम समारोह के दौरान गणाचार्य श्री का 41 वां मुनि दीक्षा महोत्सव भी मनाया गया। जिसके अंतर्गत संपूर्ण अंचलवासियों के द्वारा महापूजन की गई। फल स्वरुप सुनील जैन   (बरायठा) बाम एपी परिवार के द्वारा पाद प्रक्षालन तथा संतोष जैन वेटरी बाले सपरिवार के द्वारा शास्त्र भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त अनेक विद्वानों एवं शिष्यों द्वारा पूज्य गणाचार्य के चरणों में विनयांजलि अर्पित की गई।

उमड़ रहा भारी जन-सैलाव

इन पुण्यमई क्षणों को देखने के लिए क्षेत्र के आसपास सहित दूरस्थ स्थानों के भी करीब 20000 से अधिक श्रद्धालुजन उपस्थित हुए जिन्होंने धर्म लाभ अर्जित किया। उल्लेखनीय है कि जैन तीर्थ नैनागिर में पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन आगामी 10 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा।
Share:

डॉ. गौर ने मानव अधिकार और शिक्षा से समाज विकास की नई राह दी - प्रो कुमरेश▪️गौर पीठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

डॉ. गौर ने मानव अधिकार और शिक्षा से समाज विकास की नई राह दी - प्रो कुमरेश

▪️गौर पीठ के अंतर्गत व्याख्यान आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 08 दिसंबर,2023
सागर/डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की गौर पीठ में व्याख्यानमाला के अंतर्गत आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें आमंत्रित वक्ता के रूप में भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर कुमरेश कश्यप ने अपने विचार रखे. प्रोफेसर कश्यप ने कहा कि डॉक्टर गौर ने शिक्षा और मानव अधिकार की जागरूकता से प्रगति की नई राहें दिखाई. शिक्षा और सामाजिक विकास के परिप्रेक्ष्य में भूमिका निर्वाह पर प्रकाश डाला. सामाजिक विकास के नये आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि सीख के साथ काम करने के लिए भी हमको तैयार रहना चाहिए.

गौर पीठ समन्वयक प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा कि डॉक्टर गौर के विराट व्यक्तित्व से हम सबको सदा सीखना है. मानव अधिकार, आत्मविश्वास और जागरूकता से श्रेष्ठ होने की गति तेज करना चाहिए. खुद को सदा सीखने की राह पर सजग रखें और कर्मवीर बनें. डॉक्टर राजपूत ने डॉक्टर कश्यप को डॉक्टर गौर की जीवनी भेंट की.  कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक, शोधार्थी और छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की.
Share:

सागर के केंद्रीय विद्यालय में चयनित लाइब्रेरियन का सम्मान

सागर के केंद्रीय विद्यालय में चयनित लाइब्रेरियन का सम्मान

तीनबत्ती न्यूज: 08 दिसंबर,2023
सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्विद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के 10 पुरा छात्रों पवन चौरसिया, निहारिका तिवारी, सार्थक अग्रवाल, कंचन चतुर्वेदी, सौरभ तिवारी, आदर्श पस्तोर, किरण दक्ष, उषा राठौर, अभिषेक चौरसिया, शुभम अहिरवाल का चयन केंद्रीय विद्यालय में लाइब्रेरियन पद पर हुआ है। केंद्रीय ग्रंथालय में उनका सम्मान किया गया और उनकी नियुक्ति पर लाइब्रेरी के अधिकारियों डॉ संजीव सराफ, डॉ मुकेश साहू, डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने प्रसनता व्यक्त करते हुए उन्हें  बधाई दी । डॉ सराफ ने बताया कि देश भर के सभी पुस्तकालयों में सागर के पूर्व छात्र अच्छे पदों पर कार्यरत है और अपनी सेवा से सागर का नाम रोशन कर रहे है। चयनित लाइब्रेरियन ने कहा कि सागर विश्विद्यालय से पढ़ने पर उन्हें गर्व है, उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि पुस्तकालय का प्रोफेशन सेवा का है और यहीं सोचकर हमें इसमें आना चाहिए।
Share:

MP का सीएम कौन ? जैन मुनि की भविष्यवाणी का वायरल वीडियो : ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे CM▪️पिछले साल का वीडियो : जैन संत बोले पिछड़ा है मध्यप्रदेश

MP का सीएम कौन ? जैन मुनि की भविष्यवाणी का वायरल वीडियो : ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे CM

▪️पिछले साल का वीडियो : जैन संत बोले पिछड़ा है मध्यप्रदेश

तीनबत्ती न्यूज : 8 दिसंबर,2023
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में भारी जनादेश के बाद सीएम कौन बनेगा ? इसके लिए बीजेपी में मंथन जारी है। दावेदार दिल्ली में डेरा डाले है। इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक जैन मुनि धर्मसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मोजुदगी में कह रहे है कि सिंधिया जी मध्यप्रदेश के अगले सीएम बनेंगे और विकास करेंगे। 
हालांकि आजकल में विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम तय होगा. अभी भी मंथन का दौर जारी है. शिवराज मिशन 2024 पर हैं तो बाकी दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया , नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव  दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार है। 

__________________________

देखे : ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे सीएम : जैन मुनि की भविष्यवाणी




________________________

 
पिछले साल का वीडियो : जैन संत बोले पिछड़ा है मध्यप्रदेश

यह वीडियो एक साल पहले का बताया जा रहा है । पिछले साल 23 फरवरी 22 का है। उस समय सीएम की चर्चाएं भी नही थी। चुनावी नतीजे सामने आने के बाद  यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जाने-माने जैन संत  विहर्ष सागर एक ग्वालियर के फूलबाग मैदान में  धर्मसभा में प्रवचन दे रहे हैं. इसमें वे बोल रहे हैं... "यहां सब चर्चा कर रहे हैं, यहां मौजूद हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के CM बन सकते है". इसके बाद साधु ने सिंधिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमें MP से बड़ा लगाव है , MP की सेवा करना और MP को चमकाना क्योंकि MP अभी बहुत पिछड़ा हुआ है. अन्य राज्यों को देखना और फिर काम करना!  इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी श्रोताओं के बीच आगे की लाइन में बैठे नजर आ रहे हैं. 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह मनाया

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह मनाया


सागर, 07 दिसंबर 2023
: जिला सैनिक बोर्ड द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। समारोह में कैप्टन (नौसेना) श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल राम सिह (से.नि.), एड, श्री वीनू राणा एवं अनरेरी कैप्टन प्रदीप कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य विभाग की अधिकारी, पूर्व सैनिक तथा सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री आर्य ने अपने संदेश में उल्लेख किया कि “सशस्त्र सेना झण्डा दिवस देश के वीर सैनिकों के प्रति आदर और एकता प्रदर्शित करने का अवसर है। उन्होंने सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुये शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सागर जिले ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 के लिये निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहित करी है, जिसका उपयोग शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं हेतु किया जायेगा। “


इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने प्रतीक ध्वज कलेक्टर को लगाया तत्पश्चात् पूर्व सैनिकों ने अन्य अधिकारियों को प्रतीक ध्वज लगाया। समारोह का समापन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समपन्न हुआ।


Share:

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन 

तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर, 2023
सफर
: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन शाखा सागर नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन की प्रथम महिला महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बांधोपाध्याय के प्रथम सागर आगमन पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्यायो को लेकर एक ज्ञापन सौपा तथा उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन मै मुख्य रूप से रेल कर्मचारियों के रेल आवासो की मरम्मत कराने, नये रेल आवासो को कर्मचारियों को आवंटित करने, रनिंग विभाग मै खाली पड़े पदो को शीघ्र भरने, सागर मै सर्वसुविधा युक्त खेल परिसर बनाने, सिग्नल विभाग मै शिफ्ट ड्यूटी लागू करने, इंजीनियरिंग विभाग मै आर्टिजन के खाली पदों पर पदोन्नति करने। नया यूनियन कार्यालय का निर्माण करने सहित कई समस्याओं को महाप्रबंधक  के समक्ष रखा और उनके निराकरण कराने की मांग की।

 महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बांधोपाध्याय नें उक्त सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनके शीघ्र निराकरण कराने का आश्वाशन दिया । ज्ञापन सोपने वालों मै यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष अनिल यादव, यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी, एस के अग्रवाल, जावेद खान, राहुल चौबे, राजेश पटेल देवेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र चौहान, मनोज प्रजापति सहित कई यूनियन कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


-

Share:

बीजेपी के पूर्व विधायक और पराजित प्रत्याशी महेश राय हो सकते है निष्कासित : अनुशासनहीनता का मिला नोटिस

बीजेपी के पूर्व विधायक महेश राय हो सकते है निष्कासित : अनुशासनहीनता का मिला नोटिस

तीनबत्ती न्यूज : 06 दिसंबर, 2023
भोपाल : सागर जिले की बीना विधानसभा के पूर्व विधायक और पराजित प्रत्याशी महेश राय को बीजेपी ने अनुशासन हीनता संबंधी नोटिस दिया और तीन दिन में जवाब मांगा है। पराजित प्रत्याशी महेश राय ने  कल मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी हार का जिम्मेदार  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और भाजपा संगठन बताते हुए जमकर आरोप लगाए थे। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई थी।  


ये लिखा नोटिस में
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी द्वारा  महेश राय को जारी पत्र के मुताबिक  विधानसभा चुनाव-2023 में पराजय के उपरांत आपके द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं पर भीतरघात एवं आपके विरूद्ध कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये है, जो कि उचित मंच नहीं है। आप पूर्व विधायक है तथा पार्टी की व्यवस्था एवं अनुशासन से भली-भांति परिचित है।
पार्टी में अनुशासन का पालन सर्वोपरि है। आप अपने चुनाव संबंधी विषय तथा आपके साथ हुए असहयोग एवं भीतरघात की जानकारी तथ्यों एवं प्रमाणों सहित पार्टी नेतृत्व के समक्ष रख सकते थे, जो कि उचित फोरम है।

 लेकिन आपने ऐसा नहीं किया और आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से पत्रकार वार्ता आयोजित कर पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भीतरघात के गंभीर आरोप लगाने से संपूर्ण जिले में पार्टी की छवि को आघात पहुंचा है।अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्धअनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाये?
___________________

सुने :यह  बोले  थे महेश राय



_________________

ये आरोप लगाए थे

पराजित प्रत्याशी महेश राय ने  मीडिया से चर्चा में कहा था कि जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने षड्यंत्र रचा है। बीना में प्रभारी से लेकर संगठन तक में अपने लोगो को बैठाया। जिन्होंने चुनाव में खिलाफ में कार्य किया । उन्होंने कहा की जिला अध्यक्ष  सागर में रहते थे और रात में आकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया।  बीना में चुनाव के दौरान जानबूझकर मुख्यमंत्री की सभाएं नही होने दी। उन्होंने इसकी सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शिकायत की है। महेश राय ने कहा कि बीना में संगठन में जो भी नियुक्तियां हुई । उन लोगो ने गड़बड़िया की है। इनकी नियुक्ति के समय भी पार्टी में शिकायत दर्ज कर विरोध जताया था। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive