MP का सीएम कौन ? जैन मुनि की भविष्यवाणी का वायरल वीडियो : ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे CM▪️पिछले साल का वीडियो : जैन संत बोले पिछड़ा है मध्यप्रदेश

MP का सीएम कौन ? जैन मुनि की भविष्यवाणी का वायरल वीडियो : ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे CM

▪️पिछले साल का वीडियो : जैन संत बोले पिछड़ा है मध्यप्रदेश

तीनबत्ती न्यूज : 8 दिसंबर,2023
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में भारी जनादेश के बाद सीएम कौन बनेगा ? इसके लिए बीजेपी में मंथन जारी है। दावेदार दिल्ली में डेरा डाले है। इसी बीच एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक जैन मुनि धर्मसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मोजुदगी में कह रहे है कि सिंधिया जी मध्यप्रदेश के अगले सीएम बनेंगे और विकास करेंगे। 
हालांकि आजकल में विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम तय होगा. अभी भी मंथन का दौर जारी है. शिवराज मिशन 2024 पर हैं तो बाकी दिग्गज ज्योतिरादित्य सिंधिया , नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव  दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सीएम फेस पर सस्पेंस बरकरार है। 

__________________________

देखे : ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेंगे सीएम : जैन मुनि की भविष्यवाणी




________________________

 
पिछले साल का वीडियो : जैन संत बोले पिछड़ा है मध्यप्रदेश

यह वीडियो एक साल पहले का बताया जा रहा है । पिछले साल 23 फरवरी 22 का है। उस समय सीएम की चर्चाएं भी नही थी। चुनावी नतीजे सामने आने के बाद  यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जाने-माने जैन संत  विहर्ष सागर एक ग्वालियर के फूलबाग मैदान में  धर्मसभा में प्रवचन दे रहे हैं. इसमें वे बोल रहे हैं... "यहां सब चर्चा कर रहे हैं, यहां मौजूद हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के CM बन सकते है". इसके बाद साधु ने सिंधिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हमें MP से बड़ा लगाव है , MP की सेवा करना और MP को चमकाना क्योंकि MP अभी बहुत पिछड़ा हुआ है. अन्य राज्यों को देखना और फिर काम करना!  इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी श्रोताओं के बीच आगे की लाइन में बैठे नजर आ रहे हैं. 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह मनाया

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह मनाया


सागर, 07 दिसंबर 2023
: जिला सैनिक बोर्ड द्वारा कलेक्टर श्री दीपक आर्य की अध्यक्षता में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। समारोह में कैप्टन (नौसेना) श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल राम सिह (से.नि.), एड, श्री वीनू राणा एवं अनरेरी कैप्टन प्रदीप कुमार राय, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया सहित अन्य विभाग की अधिकारी, पूर्व सैनिक तथा सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री आर्य ने अपने संदेश में उल्लेख किया कि “सशस्त्र सेना झण्डा दिवस देश के वीर सैनिकों के प्रति आदर और एकता प्रदर्शित करने का अवसर है। उन्होंने सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुये शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सागर जिले ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 के लिये निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि संग्रहित करी है, जिसका उपयोग शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिये संचालित कल्याणकारी योजनाओं हेतु किया जायेगा। “


इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने प्रतीक ध्वज कलेक्टर को लगाया तत्पश्चात् पूर्व सैनिकों ने अन्य अधिकारियों को प्रतीक ध्वज लगाया। समारोह का समापन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समपन्न हुआ।


Share:

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन 

तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर, 2023
सफर
: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन शाखा सागर नें पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन की प्रथम महिला महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बांधोपाध्याय के प्रथम सागर आगमन पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्यायो को लेकर एक ज्ञापन सौपा तथा उनके शीघ्र निराकरण की मांग की। ज्ञापन मै मुख्य रूप से रेल कर्मचारियों के रेल आवासो की मरम्मत कराने, नये रेल आवासो को कर्मचारियों को आवंटित करने, रनिंग विभाग मै खाली पड़े पदो को शीघ्र भरने, सागर मै सर्वसुविधा युक्त खेल परिसर बनाने, सिग्नल विभाग मै शिफ्ट ड्यूटी लागू करने, इंजीनियरिंग विभाग मै आर्टिजन के खाली पदों पर पदोन्नति करने। नया यूनियन कार्यालय का निर्माण करने सहित कई समस्याओं को महाप्रबंधक  के समक्ष रखा और उनके निराकरण कराने की मांग की।

 महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बांधोपाध्याय नें उक्त सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और उनके शीघ्र निराकरण कराने का आश्वाशन दिया । ज्ञापन सोपने वालों मै यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी, यूनियन के अध्यक्ष अनिल यादव, यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी, एस के अग्रवाल, जावेद खान, राहुल चौबे, राजेश पटेल देवेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र चौहान, मनोज प्रजापति सहित कई यूनियन कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।


-

Share:

बीजेपी के पूर्व विधायक और पराजित प्रत्याशी महेश राय हो सकते है निष्कासित : अनुशासनहीनता का मिला नोटिस

बीजेपी के पूर्व विधायक महेश राय हो सकते है निष्कासित : अनुशासनहीनता का मिला नोटिस

तीनबत्ती न्यूज : 06 दिसंबर, 2023
भोपाल : सागर जिले की बीना विधानसभा के पूर्व विधायक और पराजित प्रत्याशी महेश राय को बीजेपी ने अनुशासन हीनता संबंधी नोटिस दिया और तीन दिन में जवाब मांगा है। पराजित प्रत्याशी महेश राय ने  कल मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी हार का जिम्मेदार  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और भाजपा संगठन बताते हुए जमकर आरोप लगाए थे। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई थी।  


ये लिखा नोटिस में
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी द्वारा  महेश राय को जारी पत्र के मुताबिक  विधानसभा चुनाव-2023 में पराजय के उपरांत आपके द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं पर भीतरघात एवं आपके विरूद्ध कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये है, जो कि उचित मंच नहीं है। आप पूर्व विधायक है तथा पार्टी की व्यवस्था एवं अनुशासन से भली-भांति परिचित है।
पार्टी में अनुशासन का पालन सर्वोपरि है। आप अपने चुनाव संबंधी विषय तथा आपके साथ हुए असहयोग एवं भीतरघात की जानकारी तथ्यों एवं प्रमाणों सहित पार्टी नेतृत्व के समक्ष रख सकते थे, जो कि उचित फोरम है।

 लेकिन आपने ऐसा नहीं किया और आपके द्वारा सार्वजनिक रूप से पत्रकार वार्ता आयोजित कर पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं पर भीतरघात के गंभीर आरोप लगाने से संपूर्ण जिले में पार्टी की छवि को आघात पहुंचा है।अतः पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर स्पष्ट करें कि क्यों न आपके विरुद्धअनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाये?
___________________

सुने :यह  बोले  थे महेश राय



_________________

ये आरोप लगाए थे

पराजित प्रत्याशी महेश राय ने  मीडिया से चर्चा में कहा था कि जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने षड्यंत्र रचा है। बीना में प्रभारी से लेकर संगठन तक में अपने लोगो को बैठाया। जिन्होंने चुनाव में खिलाफ में कार्य किया । उन्होंने कहा की जिला अध्यक्ष  सागर में रहते थे और रात में आकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार किया।  बीना में चुनाव के दौरान जानबूझकर मुख्यमंत्री की सभाएं नही होने दी। उन्होंने इसकी सीएम शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से शिकायत की है। महेश राय ने कहा कि बीना में संगठन में जो भी नियुक्तियां हुई । उन लोगो ने गड़बड़िया की है। इनकी नियुक्ति के समय भी पार्टी में शिकायत दर्ज कर विरोध जताया था। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

झील किनारे ओपन एयर थिएटर से नागरिक ले सकेंगे म्यूजिकल फाउंटेन शो का आनंद▪️कलेक्टर ने किया झील परियोजना कार्यों का निरीक्षण

झील किनारे ओपन एयर थिएटर से नागरिक ले सकेंगे म्यूजिकल फाउंटेन शो का आनंद

▪️कलेक्टर ने किया झील परियोजना कार्यों का निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज 6 दिसंबर 2023
सागर :  कलेक्टर  दीपक आर्य ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एंव सी. ई. ओ. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  चंद्र शेखर शुक्ला के साथ लाखा बंजारा झील परियोजनाकार्य अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। विभिन्न आयामों पर किए जा रहे विकास कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुए उन्होनें कार्य की प्रगति देखी और इंजीनियरों व निर्माण एजेंसी को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की लाखा बंजारा झील में म्यूजिकल फाउंटेन लगाने का शेष कार्य शीघ्रता से पूरा करें और देशभक्ति गीत, भजन, गजल सहित सदाबहार हिन्दी और अंग्रेजी गानों पर म्यूजिकल फाउंटेन शो की टेस्टिंग कराएं। इस संगीतमय फब्बारे के मनमोहक और मनोरम लाइटिंग दृश्य व संगीत का आनंद ओपन एयर थिऐटर पर बैठकर नागरिक ले सकें। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा की मोंगा बधान एवं अन्य स्थलों पर पाथवे के दोनो ओर ग्रिल लगाकर सुरक्षित बनाएं ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न रहे। पाथवे किनारे झील की ओर बनाई गई बाउंड्री पर भी सुंदर आर्टिकल लगाएं। झील किनारे लगे पुराने ऐतिहासिक वृक्षों को स्पॉट लाईट आदि से खूबसूरत बनाएं। बच्चों के खेलने के लिए बनाए जा रहे प्ले एरिया के साथ ही कबड्डी, बास्केटबॉल, और वॉलीबॉल जैसी स्पोर्ट फैसेलिटीज भी तैयार कराएं। झील किनारे पुरानी दीवारों पर मॉर्डन आर्ट पेंट कर सुंदर बनाएं। झील से जलकुम्भी निकालने का कार्य लगभग पूर्ण है शेष जलकुम्भी आदि को शीघ्र अलग कराएं और घाटों सहित पाथवे पर शेष स्टोन लगाने का कार्य पूरा कराएं और छतरियां स्थापित करें।
गंगा मंदिर की ओर लगाए जाने वाले विशाल तिरंगे के लिए फाउंडेशन सहित 100 फुट ऊंचाई का पोल स्थापित किया गया है। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देशित करते हुए कहा की झंडे के आस-पास समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाए ताकि रात्रि के समय भी झंडे को आसानी से देखा जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, पीएमसी के एक्सपर्ट सहित निर्माण ऐजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

गौर विश्वविद्यालय एवं महार रेजीमेंट सेंटर के बीच हुआ अकादमिक समझौता▪️अग्निवीरों के शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में देश का पहला अकादमिक समझौता

गौर विश्वविद्यालय एवं महार रेजीमेंट सेंटर के बीच हुआ अकादमिक समझौता

▪️अग्निवीरों के शैक्षणिक उन्नयन की दिशा में देश का पहला अकादमिक समझौता

#m 

तीनबत्ती न्यूज : 06 दिसंबर,2023
सागर : डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं भारतीय सेना के महार रेजीमेंट सेंटर, सागर के बीच अकादमिक समझौता कार्यक्रम का आयोजन महार रेजीमेंट सेंटर सागर के सुरेश चंद्र सभागार में संपन्न हुआ. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं ब्रिगेडियर इन्द्रजीत सिंह भल्ला ने समझौता-पत्रक पर हस्ताक्षर किए. महार रेजीमेंट के अधिकारियों, सैनिक, अग्निवीर और उनके परिवारजनों  के शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी दक्षता उन्नयन के सन्दर्भ में यह अकादमिक समझौता किया गया है. 

गौरतलब है कि अग्निवीरों के सन्दर्भ में उनके शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी कौशल को विकसित करने हेतु किसी विश्वविद्यालय के साथ यह पहला समझौता है. मुख्य अतिथि के रूप में वक्तव्य देते हुए प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर होने वाला यह ऐतिहासिक अकादमिक समझौता है. एक तरफ बाबा साहब ने सबकी शिक्षा के लिए देश के सामने विधान प्रस्तुत किया वहीं डॉ. गौर ने इस हेतु विश्वविद्यालय का निर्माण किया. यह अकादमिक समझौता बाबा साहब अम्बेडकर और डॉ. हरीसिंह गौर दोनों के महान संकल्पों की साझा परिणति है. भारतीय सेना की एक इकाई के रूप में महार रेजीमेंट जहां जाबाज एवं कुशल सैनिक तैयार कर रही है वहीं एक विश्वविद्यालय के रूप में हम अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए उन्हें शैक्षणिक, व्यावसायिक एवं तकनीकी दक्षता के साथ डिग्री भी प्रदान करेंगे. 
प्रो. अम्बिकादत्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महार रेजीमेंट एवं विश्वविद्यालय के बीच ऐतिहासिक काल से ही साम्यता रही है. इस विश्वविद्यालय की अकादमिक यात्रा की शुरुआत इन्हीं सैन्य बैरकों से हुई थी. आज यह अवसर है जब यह विश्वविद्यालय राष्ट्र के वीर पुत्रों एवं उनके परिजनों को ज्ञान रूपी उपहार देने जा रहा है. यह ज्ञान एवं शौर्य के मिलन का ऐतिहासिक क्षण है. 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे ब्रिगेडियर भल्ला ने इस अवसर पर कहा कि महार रेजीमेंट के परिवारों की महिलायें न केवल अपने बच्चों एवं परिवारों के साथ खड़ी होती हैं बल्कि नौजवान पुत्रों का हर समय उत्साहवर्धन भी करती हैं. यह अकादमिक समझौता उनकी शिक्षा और कौशल विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा. अग्निवीरों के लिए तैयार हो रहे पाठ्यक्रमों की मदद से वे भविष्य में सैन्य सेवा के उपरान्त भी अपने जीवन को रोजगार एवं कौशल के स्तर पर समृद्ध कर पायेंगे.
समारोह में महार रेजीमेंट एवं विश्वविद्यालय के वृत्त चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया. कुलपति प्रो. गुप्ता एवं ब्रिगेडियर भल्ला ने एक–दूसरे को स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंडल के रूप में प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस पी उपाध्याय, प्रो. हेरेल थॉमस, प्रो. एम एस पाहवा, प्रो. एस के काशव, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. विवेक जायसवाल, प्रवीण राठौर उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन सैन्य प्रशिक्षक वरुण कुमार सिंह ने किया.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

डा गौर की अंग्रेजी में लिखी किताबो का पुनः प्रकाशन : डा लक्ष्मी पांडेय ने उठाया बीड़ा

डा गौर की अंग्रेजी में लिखी किताबो का पुनः प्रकाशन : डा लक्ष्मी पांडेय ने उठाया बीड़ा 

तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर,2023
सागर : डॉ सर हरीसिंह गौर की अंग्रेजी में लिखी गईं 6 पुस्तकों का पुनः प्रकाशन हुआ।  इनमे स्टेपिंग वेस्टवार्ड, रेंडम राइम्स और सेवन लाइफ छप कर आ गईं। फैक्ट्स एन्ड फैंसी, हिज ओनली लव और स्प्रिट ऑफ बुद्धिज़्म पर अंतिम चरण का कार्य चल रहा है । ये तीनों पुस्तकें मार्च में छप कर आ जाएंगी। डॉ लक्ष्मी पाण्डेय ने इन 6 पुस्तकों के पुनर्प्रकाशन का बीड़ा उठाया । उन्होंने
स्वयं इन पुस्तकों का सम्पादन किया। डॉ लक्ष्मी पाण्डेय डॉ हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में 17 वर्षों से अध्यापन कार्य कर रही हैं। वे एक प्रतिष्ठित उपन्यासकार और समीक्षक हैं।

उन्होंने सागर विश्वविद्यालय से ही ग्रामीण जीवन पर आधारित उपन्यासों पर पी, एच डी और भारतीय काव्यशास्त्र पर डी, लिट् की उपाधि प्राप्त की है। वे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार में 4 वर्षों वर्षों तक हिंदी सलाहकार समिति की सदस्य रही हैं। 3 उपन्यासों सहित उनके 48 ग्रन्थ प्रकाशित हैं।  डॉ लक्ष्मी पाण्डेय ने बताया कि गौर साहब की विधि पर लिखी पुस्तकों के अनेक संस्करण देश के अनेक भागों से विद्वानों ने समय समय पर प्रकाशित कराए हैं लेकिन साहित्य और दर्शन पर लिखा साहित्य उपेक्षित ही रहा जिसके कारण गौर साहब के साहित्यकार पक्ष को लोग जान नहीं पा रहे हैं। अब इन पुस्तकों के प्रकाशन से उनके साहित्य पर शोध कार्य हो सकेगा। आम जनता और विद्यार्थी इसे अनुज्ञा बुक्स दिल्ली से खरीदकर पढ़ सकेंगे। 

डॉ लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने इन तीनों पुस्तकों का एक सेट विश्वविद्यालय की  कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता  को भेंट कर दिया है। वे इन पुस्तकों को दिल्ली और नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपतियों को भी भेंट करेंगी। ताकि सागर नागपुर और दिल्ली विश्वविद्यालय इन पुस्तकों की अधिकतम प्रतियां अपने पुस्तकालयों के लिए खरीदें। जिससे गौर साहित्य का प्रचार प्रसार हो और इस पर शोध कार्य हो । ये पुस्तकें पाठ्यक्रम में लगाई जा सकें। उन्होंने कहा कि वे प्रसन्न और आश्वस्त हैं कि उन्होंने अगले 40 से 50 वर्षों के लिए इन 6 पुस्तकों के रूप में गौर साहित्य को सुरक्षित कर दिया है। इन 6 प्रकाशित पुस्तकों के बाद जो पुस्तकें बची हैं विश्वविद्यालय की गौर पीठ उन्हें इसी तरह प्रकाशित करा सकती है।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

मुर्गी पंखों के जैव अपघटन पर उत्कृष्ट रिसर्च के लिए पुरस्कृत हुई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ईशा शर्मा

मुर्गी पंखों के जैव अपघटन पर उत्कृष्ट रिसर्च के लिए पुरस्कृत हुई माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ईशा शर्मा


तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर,2023
सागर : डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोध छात्रा ईशा शर्मा को एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ऑफ इंडिया (ए.एम.आई.) द्वारा उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झाँसी में 1 से 3 दिसम्बर के दौरान आयोजित ए.एम.आई. की 64वीं अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में बैक्टीरिया द्वारा मुर्गी के पंखों के अपघटन एवं उनसे उपयोगी पदार्थ बनाने पर प्रस्तुत किये गये रिसर्च पेपर पर दिया गया है।
________________
तीनबत्ती न्यूज. कॉम के पढ़ने वालो की संख्या 44 लाख पार हुई
पाठको को धन्यवाद

_____________
ईशा पोल्ट्री फेदर्स के जैविक अपघटन पर पिछले पाँच वर्षों से कार्य कर रही हैं एवं डी.एस.टी. इंस्पायर फेलो भी हैं। वो अपना शोध कार्य माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नवीन कानगो के निर्देशन में कर रहीं हैं। इस पुरस्कार के साथ उन्हें स्प्रिंगर नेचर इंडिया द्वारा 200 यूरो राशि का गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि पर विभाग के शिक्षकों एवं शोध छात्र-छात्राओं ने बधाई दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive