सजगता और सूक्ष्मता के साथ मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराएं अभिकर्ता : गौरव सिरोठिया▪️भाजपा मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
सजगता और सूक्ष्मता के साथ मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराएं अभिकर्ता : गौरव सिरोठिया
▪️भाजपा मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
तीनबत्ती न्यूज: 02 दिसंबर,2023
सागर : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में जो परिश्रम की पराकाष्ठा की है उसका प्रतिफल प्राप्त करने का समय आ गया है. हमें पूरा भरोसा है रविवार को आने वाले चुनाव परिणाम सभी की कल्पनाओं से भी अधिक बेहतर होंगे और भारतीय जनता पार्टी सागर जिले की सभी 8 विधानसभाओं में जीत के साथ प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के मतगणना अभिकर्ताओं के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कही।
प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट प्रदीप राजौरिया,सह चुनाव संचालक बंटी शर्मा,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल चुनाव अभिकर्ता गिरीशकांत तिवारी,रोशन कुर्मी,सोशल मीडिया जिला संयोजक अंशुल परिहार,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मंचासीन रहें
जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने मतगणना अभिकर्ताओं से सारगर्भित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा हमें पूरी सक्रियता और सजगता के साथ मतगणना प्रक्रिया में शामिल होना हैं ताकि की किसी भी प्रकार की कोई भी गलती होने की कोई गुंजाइश न रहे साथ ही सभी अभिकर्ता आवश्यक सामग्री व आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचे व प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने पर ही नियत स्थान से प्रस्थान करेंगे।
प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम,और वरिष्ठ जनों के कुशल नेतृत्व में हम सभी ने मिलकर बड़ी सादगी के साथ चुनाव लडा जिसके परिणाम कल हमारे सामने होंगे जो कि बेहद सुखद व आनंद दाई होंगें जिसमें बड़ी भूमिका हमारी सरकारों के काम और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की विश्वसनीयता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की लोकप्रियता की है हम सभी ने विकास और जनकल्याण के लक्ष्य को लेकर
चुनाव लडा जिसके फलस्वरूप हमें व्यापक जनसमर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हुआ जो हमें मतगड़ना के साथ देखने को मिलेगा भाजपा एक सशक्त भरोसे के रूप में जनसमान्य के मन मस्तिष्क में समाहित हो चुकी हैं जिसके फलस्वरूप कल हम सागर में ऐतिहासिक जीत के साथ प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं साथ ही श्री जैन ने सभी अभिकर्ताओं से सौम्यता शालीनता सतर्कता और निडरता के साथ मतगणना प्रक्रिया को संपन्न कराने का आग्रह किया। प्रशिक्षण वर्ग को प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल, यु.मो.अध्यक्ष यश अग्रवाल व चुनाव अभिकर्ता गिरीशकांत तिवारी ने भी संबोधित किया।प्रशिक्षण वर्ग में सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतगणना अभिकर्ता उपस्थित रहें।
मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
मतगणना की पूर्व संध्या पर शहर सेवादल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
सागर: 02.11.2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के एक दिन पूर्व म.प्र.कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के आह्वान पर तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कर कांग्रेस की सरकार बनाने की हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता,जित्तू रोहण, ओमप्रकाश पंडा,राजकुमार श्रीवास्तव, नितिन पचौरी, अंकुर यादव,लल्ला यादव,छोटू शर्मा,रवि जैन,तरूण सैनी, बाबू घोषी,लकी दुबे आदि सेवादल परिवार जन उपस्थित रहे।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
मतगणना में होगा सागर जिले के 97 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला▪️कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच स्ट्रांग रूम पहुंचे पोस्टल बैलेट: 10142 डले डाक मतपत्र▪️सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर, सबसे कम 8-8 बीना, खुरई विधानसभा क्षेत्र में▪️मतगणना के अधिकत्तम 22 राउंड रहली में तथा सबसे कम 17 राउंड बीना में होगें
मतगणना में होगा सागर जिले के 97 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
▪️कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच स्ट्रांग रूम पहुंचे पोस्टल बैलेट: 10142 डले डाक मतपत्र
▪️सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर, सबसे कम 8-8 बीना, खुरई विधानसभा क्षेत्र में
▪️मतगणना के अधिकत्तम 22 राउंड रहली में तथा सबसे कम 17 राउंड बीना में होगें
तीनबत्ती न्यूज:02 दिसंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का अंतिम दौर आ गया। 3 दिसंबर को मतगणना होगी। राजनेतिक दलों की धड़कने बढ़ गई है। मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के गठन के लिए सागर जिला सहित अन्य जिलों में रविवार 3 दिसंबर को मतगणना की जायेगी। जिला मुख्यालयों पर बने स्ट्रांग रूम से सबसे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे अभ्यर्थी,अभिकर्ता, प्रेक्षक, रिटनिंग अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम को निकाला जायेगा, फिर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रवार कक्षों में सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में डाले गये वोटों की गिनती करवाई जायेगी। इसके पहले सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट, 80 प्लस, ईटीपीबीएस तथा दिव्यांग मतदाताओं के वोटों की गिनती होगी। मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये है। बिना पास के किसी भी व्यक्ति को मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा। मतगणना की वीडियोंग्राफी के अलावा सी.सी. टीवी कैमरों से भी निगरानी की जायेगी। मतगणना में 576 अधिकारी- कर्मचारी सहित संपूर्ण प्रकिया में लगभग 1000 अधिकारी-कर्मचारियों की सहभागिता होगी। जिला प्रशासन ने मतगणना दिवस 3 दिसंबर को शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस घोषित किया हुआ है। मतगणना के अधिकतम 22 राउंड रहली तथा सबसे कम 17 राउंड बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होंगे। मतगणना के लिए प्रत्येक कक्ष में 14-14 टेबल लगाई गई है। मीडिया की सुविधा के लिए मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है।
____________________
देखे : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम पहुंचे पोस्टल बैलेट
______________________
कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्र कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम पहुंचे
कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को जिला कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम के लिए किया गया रवाना। डाक मतपत्रों को जीपीएस लगे कन्टेनर वाहन से परिवहन किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री सुनील कुमार कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी अभिकर्ता रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशों के तहत जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं प्रेक्षकों, सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से निकालकर शास. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम भेजा गया। संपूर्ण प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई गई। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के स्ट्रांग रूम से 3 दिसंबर को पुनः अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को निकालकर अलग-अलग विधानसभा मतगणना कक्षों में कड़ी सुरक्षा एवं वीडियोग्राफी के साथ भेजा जाएगा, जहां उनकी गणना होगी।
कड़ी सुरक्षा में अभ्यर्थियों, प्रेक्षक की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को जिला कोषालय स्ट्रांग रूम से मुख्य स्ट्रांग रूम के लिए किया गया रवाना। डाक मतपत्रों को जीपीएस लगे कन्टेनर वाहन से परिवहन किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री सुनील कुमार कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित समस्त विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी अभिकर्ता रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि आयोग के निर्देशों के तहत जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं प्रेक्षकों, सभी रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से निकालकर शास. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम भेजा गया। संपूर्ण प्रकिया की वीडियोग्राफी कराई गई। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज के स्ट्रांग रूम से 3 दिसंबर को पुनः अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को निकालकर अलग-अलग विधानसभा मतगणना कक्षों में कड़ी सुरक्षा एवं वीडियोग्राफी के साथ भेजा जाएगा, जहां उनकी गणना होगी।
कई तरह के होंगे प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि सागर जिले की आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाली मतगणना के लिए शा. इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज में मोबाइल एवं व्यसन सामग्री जैसे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने मतगणना परिसर में मोबाइल व व्यसन सामग्री लेकर नहीं लाने की अपील संबंधितों से की है। मतगणना परिसर मंे प्रवेश के पूर्व त्रि-स्तरीय जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी।
ये रहे प्रत्याशी विधानसभा वार
पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ होगी शुरुआत
जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गणना शुरू करने के लिए डाकमत पत्रों की गणना खत्म होने का इंतजार नहीं किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक ईव्हीएम के मतों की गणना का काम डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद प्रारंभ किया जा सकेगा। डाकमत पत्रों की गणना के लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायकों एवं एक माइक्रो आब्र्जवर को नियुक्त किया गया। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 4-4 सीसीटीवी कैमरे एवं गैलरी में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है।
डाक मतपत्र
डाक मतपत्रों की गणना 20 टेबलों पर
डाक मतपत्रों की गणना 20 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। डाक मत पत्रों की गणना के लिए बीना, खुरई, सुरखी, देवरी, बंडा के लिए 2-2 टेबल, रहली, नरयावली के लिए 3-3 और सागर के लिए 4 टेबल लगाई गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कक्ष में चुनाव डयूटी में संलग्न रहे अधिकारी-कर्मचारियों के वोटो की गिनती के लिए एक-एक (आठ) इस प्रकार कुल 20 टेबल लगाई गई है।
10,142 डाक मतपत्र
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत अनुपस्थित श्रेणी 80 प्लस, पीडब्लयुडी, आवश्यक सेवा सुविधा केन्द्र व अन्य जिलों के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के माध्यम से 10,142 वोट डाले गये। इन श्रेणियों में बीना विस क्षेत्र के लिए 787, खुरई में 958, सुरखी में 1077, देवरी में 1126, रहली में 1474, नरयावली में 1501, सागर में 2138 और बंडा विस क्षेत्र में 1081 डाक मतपत्रों की गणना होगी। इसके अलावा गत 30 नवंबर तक 256 ईटीपीबीएस मतपत्र प्राप्त हो चुके थे।
मीडिया सेंटर
मीडिया सेंटर भी स्ट्रांग रूम के सामने तैयार किया जा रहा है। मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों के मोबाइल प्रतिबंधित नहीं होंगे, उसके पश्चात सभी मीडिया कर्मियों एवं अन्य सभी के मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मीडिया के साथियों के लिए आठों मतगणना कक्ष तक ले जाने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा व्यवस्था की गई। मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के लिए प्रवेश द्वार पर एक पीली पट्टी लगाई गई है। पीली पट्टी के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। पीली पट्टी से ही उनको मतगणना देखने की अनुमति होगी। सभी मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया कक्ष स्थापित किया जा रहा है, जिसमें उनका प्रत्येक चक्र की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना हाल में मीडिया के मोबाइल के अलावा कैमरा, वीडियों कैमरा भी प्रतिबंधित रहेगा।
112 टेबल पर होगी वोटों की गिनती
विधानसभा चुनाव के तहत सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन 8क्षेत्रों में ईव्हीएम पर डाले गये मतों की गणना 112 टेबल पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गये मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल का उपयोग किया जायेगा।
रहली में 22 और बीना में 17 राउंड
मतगणना में जिले की 8 विधानसभा क्षेत्र की जो चक्रवार गणना होगी, उसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहली के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना 22 चक्र में, विधानसभा क्षेत्र बंडा की 21 , विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र खुरई की 19, बीना की 17, सुरखी की 20, देवरी की 19, नरयावली की 20 एवं सागर की 18 राउंड में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना होगी।
कहां कितने राउंड
विस क्षेत्र राउंड
रहली 22
बंडा 21
खुरई 19
बीना 17
सुरखी 20
देवरी 19
नरयावली 20
सागर 18
मतदाता और मतदान - प्रतिशत
विगत 17 नवंबर को हुए मतदान में जिले के 17 लाख 82 हजार 725 में से 13 लाख 50 हजार 187 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान का कुल प्रतिशत 75.74 रहा था। सबसे अधिक 79.83 प्रतिशत रहली विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 66.77 प्रतिशत सागर विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था।
त्रि-स्तरीय सुरक्षा
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना के दिन शासकीय अधिकारी-कर्मचारी के स्ट्रांग रूम में प्रवेश के लिए स्ट्रांग रूम के सामने से प्रवेश दिया जाएगा और सभी को प्रवेश पत्र जारी होगा, जिसके परीक्षण के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा।
सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि वर्दीधारी सुरक्षा कर्मियों को छोड़कर गणना परिसर में केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों व उनके द्वारा नियुक्त किए जाने वाले गणना अभिकर्ताओं के लिए पास जारी किए गये है। जबकि अधिकारी कर्मचारी एवं मतगणना कार्यों को संपादित करने वाले मतगणना कर्मियों के लिए विधानसभावार निर्धारित रंगों के पास जारी किए गये है।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा के तहत प्रथम चक्र 100मी. की दूरी, जिसके बाद वाहन आगे प्रवेश नही कर सकेंगे। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। तृतीय सुरक्षा चक्र गणना हाल में प्रवेश द्वार पर होगा। मतगणना अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित गणना हाल में अपनी निर्धारित टेबल पर सुगमता से पहुंच सकेंगे।
स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। मतगणना केन्द्र में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध रहेंगे।
200 मीटर तक जुलूस, प्रदर्शन, पटाखे प्रतिबंधित
सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस बल के पास सुरक्षा साधन लाठी, शस्त्र आदि को छोड़कर, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा पुलिस अधिकारी द्वारा आदेशित निर्वाचन दायित्वों में संलग्न पासधारी अधिकारी, कर्मचारी, मतगणना एजेन्ट को मतगणना परिसर के अंदर हैण्ड बैंग, इंक पेन, पानी बाटल, मोबाईल, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, धूम्रपान, आग्नेय अस्त्र-शस्त्र, ज्वलनशील पदार्थ तथा माचिस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्राधिकृत अधिकारी/कर्मचारी को छोड़कर अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की फोटो, वीडियोग्राफी एवं मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में धरना, प्रदर्शन, जुलूस, नारेबाजी, पुतला दहन आदि का आयोजन तथा पटाखों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि में वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
मतगणना के लिए प्रेक्षक
मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों को तैनात किया है। जिनमें सागर के लिए श्री के. हर्षवर्धन, बीना के लिए श्री प्रेमकुमार वीआर, खुरई के लिए श्री गंधम चद्रडू, देवरी के लिए श्री सुनील कुमार, रहली के लिए श्री अम्बामुथुंन, सुरखी के लिए श्री मुकेश चैधरी, नरयावली के लिए सुश्री कंचन कपूर एवं बंडा के लिए श्री रमेश देसाई को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर का नवाचार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने नवाचार करते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना रूम तक जाने आने के लिए जिले के कोटवारों को नियुक्त किया है। उनकी विशेष पहचान के लिए कलेक्टर ने नवाचार करते हुए उन्हें विधानसभा क्षेत्रवार रंगीन वस्त्र प्रदान किए है। जिससे उनकी रंग के आधार पर पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी।
पार्किंग व्यवस्था
अधिकारयों-कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था काॅलेज के स्टेडियम में की गई है। अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की पार्किंग भी अलग से काॅलेज के पीछे रहेगी। मतगणना अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रातः 6 बजे से एवं मतगणना एजेंटों को प्रातः 6.30 बजे से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जायेगा।
3 दिसम्बर को शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा 3 दिसम्बर मतगणना दिवस को शुष्क दिवस घोषित करते हुए मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है।
शुष्क दिवस में संपूर्ण सागर जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभंडागार से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णतरू प्रतिबंध रहेगा।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
SAGAR: रिश्वत के आरोपी हवलदार और आरक्षक को सजा : 15 हजार की मांगी थी रिश्वत
SAGAR: रिश्वत के आरोपी हवलदार और आरक्षक को सजा : 15 हजार की मांगी थी रिश्वत
तीनबत्ती न्यूज: 01 दिसंबर,2023
सागर : आपराधिक प्रकरण मजबूत बनाने के ऐवज में रिष्वत लेने वाले आरोपी हवलदार हाकिम सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड, घारा-13(1)(डी)/13(2) के अंतर्गत 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड तथा सह-आरोपी आरक्षक अखिलेष निवारे को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-12 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस हजार रूपये अर्थदण्ड, की सजा से विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दंडित किया है।मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।
ये है मामला
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 27.12.17 को आवेदक हल्केभाई केवट ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को सम्बोधित करते हुये एक हस्तलिखित शिकायत/आवेदन इस आशय का दिया कि दिनांक 07.12.17 को उसके ममेरे भाई कैलाश ने विनोद चढ़ार के विरूद्ध उसके साथ कुल्हाड़ी से मारने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध करायी थी, विवेचक अभियुक्त हाकिम सिंह द्वारा उक्त प्रकरण को मजबूत बनाने के एवज में 15,000/-रू. रिश्वत राशि की मांग की जा रही है, वह रिश्वत नहीं देना चाहता है, बल्कि अभियुक्त को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को अभियुक्त ने आवेदक को एक आरक्षक के साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर फोरलाइन (एन.एच.26) की ओर रवाना कर दिया और दूसरी मोटरसाइकिल से उनके पीछे गया, ट्रªेपदल ने भी उनका पीछा किया। आवेदक व आरक्षक अखिलेश निवारे सिद्धी विनायक ढाबा के पास मोटरसाइकिल रोककर खड़ा हो गया, थोड़ी दूरी पर अभियुक्त हाकिम सिंह भी अपनी मोटरसाइकिल रोककर खड़ा हो गया, कुछ समय बाद आवेदक ने पूर्व निर्धारित इशारा किया तो अभियुक्त हाकिम सिंह ने आरक्षक अखिलेश निवारे को रवाना कर दिया, टेªपदल ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त हाकिम सिंह को घेरे में लिया, परिचय आदान-प्रदान के बाद अभियुक्त हाकिम ने पूछने पर बताया कि उसके कहनेे पर आवेदक ने रिश्वत राशि सहअभियुक्त आरक्षक अखिलेश को दी थी जिसे उसने थाना सुरखी के लिए रवाना कर दिया ट्रेपदल अभियुक्त हाकिम सिंह को लेकर थाना सुरखी आया, जहां अभियुक्त ने थाना परिसर के सामने चाय की दुकान पर खड़े आरक्षक का अखिलेश निवारे होना बताया । तब सहअभियुक्त अखिलेश निवारे को घेरे में लिया गया, परिचय आदान-प्रदान के बाद सहअभियुक्त अखिलेश ने अभियुक्त हाकिम के कहने पर रिश्वत राशि 6,000/-रू. लेकर अपने पर्स में रख लेना बताया। मौके पर लिखी-पढ़ी की व्यवस्था न होने से अभियुक्तगण को पुलिस थाना सुरखी ले जाया गया, वहां अग्रिम कार्यवाही की गई। उक्त आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा- 7, 12,13(1)(डी) सहपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया।विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।
डा गौर प्रतिमा के सामने क्षमा मांगते हुए खड़ा किया कुलपति का पुतला▪️बीजेपी नेता ने कुलपति राजिष्ट्रार को हटाने लिखा पत्र
डा गौर प्रतिमा के सामने क्षमा मांगते हुए खड़ा किया कुलपति का पुतला
▪️बीजेपी नेता ने कुलपति राजिष्ट्रार को हटाने लिखा पत्र
तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर,2033
सागर : डा हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर जयंती पर जूता पहनकर माल्यार्पण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। डाक्टर गौर के अपमान को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। एबीवीपी लगातार विरोध कर रही है। एबीवीपी ने कुलपति और राजिष्ट्रार माफी मांगे इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रही है। एक हजार से अधिक लोगो ने ह्ताक्षर कर दिए है। उधर बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि बीजेपी निंदा प्रस्ताव पारित करके प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजेगी। इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन कुलपति की ओर से खेद पत्र भी जारी कर चुका है। लेकिन आंदोलनकर्ता माफी मांगने की बात पर अड़े हुए है। इसके साथ उनको जनसमर्थन भी मिल रहा है।
____________________
देखे : डा गौर प्रतिमा के सामने क्षमा मांगते हुए खड़ा किया कुलपति का पुतला
___________________
विहिप ने माफी का प्रतिकातम्क पुतला रखा
विरोध का एक तरीका विश्वहिंदू परिषद ने अपनाया। इसके शहर अध्यक्ष कपिल स्वामी ने आज विवि परिसर स्थित डा गौर की प्रतिमा के समक्ष कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता का मांगी मांगते हुए पुतला रखकर अपना विरोध दर्ज कराया।कपिल स्वामी के मुताबिक कुलपति ने हमारे डॉक्टर सर हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा पर जूते पहनकर माल्यार्पण कर उनका अपमान किया है क्योंकि सागरवासियों को डॉक्टर गौर ईश्वर तुल्य है प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने उनकी जन्म दिवस पर जूते पहनकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जब शहर वासियों ने उनसे डॉक्टर गौर के समक्ष माफी के अनुरोध पर भी नीलिमा गुप्ता ने डॉक्टर गौर के समक्ष माफी नहीं मांगी। तब मैंने उनके प्रतीकात्मक पुतले को स्वयं ले जाकर डॉक्टर गौर की प्रतिमा के सामने क्षमा मांगते हुए खड़ा कर दिया।
महापुरुषों के अपमान करने वालों पर कार्यवाही जरूरी, जिससे इसकी पुनरावृत्ति न हो : शैलेश केशरवानी
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. एसपी उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई के लिये राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को शिकायती पत्र ईमेल किया है। दोनों को पद से हटाने की मांग ।
पढ़ने क्लिक करे : श्री गुरुसिंघ सभा के चुनाव हेतु रिसीवर और अधिकारी नियुक्त
उन्होंने की है। केशरवानी ने कहा जूते पहनकर गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने और शहरवासियों की भावनाएं आहत करने के बावजूद पिछले 6 दिनों से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. एस.पी. उपाध्याय माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। उल्टा डॉ.गौर के सम्मान में आवाज उठा रहे विद्यार्थियों पर कार्यवाही करने की तैयारी करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर किसी विद्यार्थी के ऊपर कारवाई होती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन को यह बहुत महंगा पड़ेगा। हम सभी डॉ. गौर के सम्मान में आवाज उठाने वाले विद्यार्थियों के साथ खड़े हैं। मेरा किसी व्यक्ति विशेष से कोई विरोध नहीं है। परंतु डॉ. गौर के सम्मान में कमी नहीं आने देंगे अगर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति और प्रभारी कुलसचिव माफी नहीं मांगते हैं तो अब दिल्ली तक में प्रदर्शन करने का काम किया जायेगा। इस संबंध में मैंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, संगठन और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। उनसे मांग की है कि सागर सपूत, बुंदेलखंड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले महापुरुष, देव तुल्य डॉ.हरी सिंह गौर का अपमान करने वाली कुलपति एवं प्रभारी कुलसचिव को पद से हटाने की कृपा करें। जिससे भविष्य में कोई भी डॉ. गौर सहित देश के अन्य महापुरुषों के अपमान करने का न सोचे। उन्हें पद से हटाना इसलिए भी जरूरी है ताकि डॉ. गौर के सम्मान के खिलाफ ऐसे कृत्य की भविष्य में पुनरावृत्ति न हो।
श्री गुलाब बाबा मंदिर का 16वें वार्षिक उत्सव : बड़े धूमधाम से होगा शुभारंभ, 2 दिसंबर को शोभायात्रा
श्री गुलाब बाबा मंदिर का 16वें वार्षिक उत्सव : बड़े धूमधाम से होगा शुभारंभ, 2 दिसंबर को शोभायात्रा
तीनबत्ती न्यूज :1 दिसंबर,2023
सागर : हिंदु सनातनी धर्म परमपरा के अनुसार बुंदेलखण्ड के अति भव्य एवं सुदर मंदिरों में से एक एवं देशभर के श्री गुलाब बाबा भक्तों के श्रृद्धा का केन्द्र श्री गुलाब बाबा मंदिर के 16वें वार्षिक उत्सव का शुभांरभ 29 नवम्बर को नरसिंहगढ़ (दमोह) से हर वर्ष की तरह 111 किलोमीटर के पैदल पैदल एवं वाहनों द्वारा आई श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा के बहेरिया तिगड्डा से 2 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार सुबह 10:30 बजे विशाल शोभायात्रा के रूप में श्री गुलाब बाबा मंदिर में "श्री गुलाब भाक्ति पीठ" पर चरण पादुका स्थापना के साथ होगा ।
श्री गुलाब बाबा मंदिर के व्यवस्थापन प्रमुख श्री किरण पारासरे एवं सचिव श्याम सोनी ने मीडिया को बताया कि इस वर्ष 16वें वार्षिक उत्सव का शुभारंभ 28 नवम्बर को नरसिंहगढ़ में विशाल भंडारा एवं 29 नवम्बर को यह चरण पादुका पालिकी रथयात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो पैदल पैदल सैकड़ो भक्तों के साथ दमोह शहर में भ्रमण करती हुई आकर बांसा तारखेडा स्थित श्री गुलाब बाबा मंदिर के 10वें वार्षिक उत्सव में विश्राम करती हुई, 1 दिसम्बर की शाम को सागर में बहेरिया तिगड्डा पर विश्राम कर, 2 दिसम्बर को वहां से मकरोनिया, सिविल लाइन, गोपालगंज, संजय ड्राइव होती हुई श्री गुलाब बाबा मंदिर आयेगी ।
7 एकड़ में बना भव्य मंदिर परिसर
ज्ञात हो कि लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में निर्मित श्री गुलाब बाबा मंदिर परिसर के अंदर अति भव्य, अत्यंत सुंदर,पारम्परिक पच्चीकारी से युक्त, मकराना, वंशी घौलपुर राजस्थान के लाल एवं सफेद पत्थरों से निर्मित एवं अंदर काँच के
आकर्षक कारीगरी से 16 देवी देवताओं के मंदिरों में श्री गुलाब बाबा राधाकृश्ण मंदिर (श्री हरीहर मंदिर), त्रि-महाशक्ति
मंदिर एवं श्री दुर्गा सप्तशति यत्र, श्री शिरडी साई नाथ मंदिर श्री हनुमान गढी में विशालकाय श्री हनुमानजी, श्री सिद्धी विनायक बडे गणेशजी मंदिर,
श्री रामदरबार मंदिर श्री शिवपार्वती दरबार, श्री शेगांव गजानन महाराज मंदिर, श्री दत्त मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर, सूर्य मंदिर, मीराबाई मंदिर एवं अभी आये अति विशाल काले पत्थर के निर्मित शिवलिंग-नंदी अपने आप में चमत्कारिक है। श्री गुलाब बाबा मंदिर को वार्षिक उत्सव हेतु इस वर्ष अत्याधुनिक विद्युत सजावट, फूलों से सजाया गया है।
मंदिर के अध्यक्ष डॉ भरत आनंद वाखले ने बताया कि इस वर्ष महाराष्ट्र से करीब 2000 भक्त आ रहे है बाकी आध्रप्रदेश, यूपी दिल्ली, छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण बुंदेलखण्ड के भक्त शामिल होगें, जिसके लिए मंदिर ट्रस्ट के साथ लगभग 100 भक्तों की टीम सभी व्यवस्थायें संभाल रही है, साथ ही प्रतिदिन के भंडारे (प्रसादी) के साथ 5 दिसम्बर के विशाल महाप्रसादी के साथ हजारों लोगों के लिए भंडारे के निर्माण हेतु करीब 30 रसाइयों को महाराष्ट्र से बुलाया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
मंदिर व्यवस्थापक सहयोगी प्रमेद्र (गोलू) रिछारिया ने बताया कि इस वर्ष 2 दिसम्बर की चरण पादुका पालिकी रथ यात्रा के मंदिर में आगमन एवं विराजमान पश्चात् 3 दिसम्बर को दिन में लड़कियों, महिलाओं की रांगोली प्रतियोगिता पश्चात् स्वर तरंग सागर रिकार्ड आफ सागर कार्यक्रम में सागर शहर के समस्त सुगम संगीत गायकों वादकों द्वारा मंच से एक घंटे की लाईव प्रस्तुत एव रात्रि में श्रीमति रागनी श्रीवास्तव व्याख्याता कत्थक नृत्य, श्रीमति जयश्री लुखे, शास्त्रीय गायन विशेषज्ञ, श्री कृष्ण कुमार कटारे शास्त्रीय संगीतज्ञ, सुश्री आरोही श्रीवास्तव शास्त्रीय नृत्य निर्देशक के मार्गदर्शन में शास्त्रीय गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी ।
दूसरे दिन 4 दिसम्बर को हर वर्ष की तरह मंदिर का वार्षिक उत्सव की सागर नगर में "श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी रथयात्रा शोभायात्रा" अपने पारम्परिक मार्ग से निकलेगी जिसमें अखाड़ा (रामदल), लड़कियों की लेझम दल, झांकिया, ग्रामीण भजन मंडलिया, नृत्यकार आदि के साथ देशभर के भक्तों का काफिला होगा, शोभायात्रा का हर वर्ष की तरह नगर में स्वागत सत्कार होगा। एवं रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक अरुणमणि त्रिपाठी (जूनियर लख्खा) की झांकीमयी भजन संध्या मंदिर परिसर के अंदर होगी ।
उत्सव के अंतिम दिवस 5 दिसम्बर को महाप्रसादी (भंडारा) का विशाल आयोजन होगा एवं एवं श्री विनोद जी अग्रवाल के साथी वृंदावन धाम के श्री धीरज बावरा (मेरो प्राण धन राधारानी फेम) की भजन संध्या पश्चात् अर्द्धरात्रि में श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी को मंदिर परिसर के श्री गुलाब पीठ से श्री गुलाब बाबा राधाकृष्ण मंदिर लाया जावेगा, जहां आरती पश्चात् वार्षिक उत्सव का समापन अतिशबाजी से होगा ।
बाबा के ये भक्त जुटे व्यवस्थाओं में
संपूर्ण आयोजन के व्यवस्थापन में ट्रस्टी श्री जयंत पारासरे, श्री किरण परासरे (मामाजी), डॉ. हरीशंकर साहू, डॉ. घनश्याम वैद्य, शिवकुमार ताम्रकार, के.एल नेमा, डालचंद पटेल (लम्बरदार), डॉ. आर. डी. नन्होरिया, डॉ. अजय विश्वकर्मा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. शिवराम आठया, श्री बी. एन. सोनी, डॉ. तरूण बडोन्या, डॉ. श्याम चौबे, डॉ. जीवनलाल विश्वकर्मा, संजय जड़िया, प्रवीण जग्गी, सुधीर पलया, रविशकर खटीक, नीतेश शर्मा, राजू गंगवानी, पं. शिवशंकर मिश्रा, दिनेश तंतवाय, लकी सराफ, दीपक मेहरा, मनोज सगतानी, गुड्डू मोटवानी, मनोज बडोन्या, नरेन्द्र छाबड़ा, ओमपाल आर्य, सुंदरलाल करेले, संतोष करेले, सिद्धार्थ पण्डा, प विवेक तिवारी, कैलाश साहू, अखलेश जैन, मनीष सोनी (कृष्णा फ्लावर) सुनील सडानी, पवन (गोलू) विश्वकर्मा, शुभम श्रीवास्तव, गणेश शर्मा, मनोज दुबे, राधेश्याम सोनी, कुलदीप शुक्ला, पं. विकास मिश्रा, अमन जैन मंदिर के सतीश विश्वकर्मा, प्यारेलाल आठ्या, मनोज पटैल, गोपाल कोलते, नीलेश अवस्थी, गोलू आठ्या, बालाजी पांडरे (मुंबई), मार्टिन (मुंबई), प्रकाश नेमा के साथ दमोह के श्री महेन्द्र सोनी, संदीप सराफ, मदनगोपाल पाराशर, संजीव सराफ असाटी, अमित सोनी, मनीष विश्वकर्मा, हरीकिशन विश्वकर्मा (नरसिंहगढ़), सदीप मिश्रा, राजेन्द्र विदोल्या सरपंच नरसिंहगढ़, मनोहर असाटी, गुड्डू सोनकिया (बटियागढ़), विट्टन प्रजापति जबेरा, अतुल सोनी, अनुराग सोनी, दीपेश नामदेव, गुड्डा मेहता, राजेश गुप्ता, सहित महिला मंडल से श्रीमति योगिनी वाखले, सविता सोनी, क्षिप्रा सराफ, रमा पाराशर, ऊषा सोनकिया, अमिता पलया, सुश्री शिबू सोनी, श्वेता तिवारी, अमिता दुबे, हेमलता चौरसिया, अनिता आठ्या, ज्योति शर्मा, रेखा मनीष सोनी, मेघा भोजक, यामनी सोनी, सान्या सोनी, राशि साहू, रिया ठाकुर आदि व्यवस्था संभाल रही है।
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
______________________________
BJP विधायक प्रदीप लारिया ,आप प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना सहित छह आरोपी कोर्ट से बरी
BJP विधायक प्रदीप लारिया ,आप प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना सहित छह आरोपी कोर्ट से बरी
तीनबत्ती न्यूज : 01 दिसंबर,2023
भोपाल : विशेष न्यायालय एमपी, एमएलए भोपाल ने चक्काजाम और पथराव के मामले में आरोपी सागर जिले के बीजेपी विधायक सहित छह लोगो दोषमुक्त करने का फैसला सुनाया है। सागर जिले के मकरोनिया में 18 अक्टूबर 2018 को हत्या के एक मामले में चक्काजाम और पथराव के मामले में आरोपी बनाए गए नरयावली विधायक प्रदीप लारिया , आप पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना, कांग्रेस नेता चक्रेश सिंघाई समेत छह नेताओं को आरोप सिद्ध न होने पर दोषमुक्त कर दिया है।
न्यायाधीश विधान माहेश्वरी की अदालत ने यह फैसला आज शुक्रवार को सुनाया है।
यह था मामला
सागर जिले के मकरोनिया में पांच साल पहले मकरोनिया थाना क्षेत्र में नेहा नगर निवासी युवक आशीष जैन का मर्डर हो गया था। हत्याकांड के बाद निकली शवयात्रा में मकरोनिया चौराहा पर स्थित शासकीय कार्य में व्यवधान, विधि विरुद्ध जमाव और चक्काजाम करने में आरोपी बनाए गए। नरयावली क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदीप लारिया आम आदमी पार्टी , सागर के प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना, कांग्रेस के नेता चक्रेश सिंघई, सहित आकाश जैन, जयेश जैन, संजीव जैन और अभिषेक जैन को विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट भोपाल के न्यायाधीश श्री विधान माहेश्वरी ने आरोप सिद्ध नहीं होने पर दोष मुक्त कर दिया इन सबकी पैरबी अधिवक्ता अभिषेक जैन भोपाल ने की।
उल्लेखनीय है कि थाना मकरोनिया (पद्माकर नगर)अपराध क्रमांक 333 / 2016 में भारतीय दंड विधान की धारा 147, 149, 353, 427, 341 के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ था प्रकरण में 54 पेशियां हुई है जिम एक दर्जन से ज्यादा गवाहो ने अपनी गवाही दी है।