SAGAR: एटीएम कार्ड बदलकर निकाले एक लाख 80 हजार

SAGAR: एटीएम कार्ड बदलकर निकाले एक लाख 80 हजार

तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2023
सागर : सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में बिलासपुर से आए बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर 1.80 लाख रुपए निकाले जाने की घटना सामने आई है।धोखाधड़ी की वारदात सामने आते ही बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता ऋषभ जैन उम्र 75 साल निवासी एमआईजी नेहरु नगर बिलासपुर ने बताया कि वे 23 नवंबर को अपने भाई शरद जैन के घर भाग्योदय के पीछे सागर आए थे। गुरुवार को ही वे शाम करीब 6.30 बजे भाग्योदय के पास लगी एसबीआई की एटीएम मशीन से रुपए निकालने के लिए गए थे।
एटीएम में वे बार-बार अपना एटीएम कार्ड लगा रहे थे। उम्र ज्यादा होने के कारण उन्हें पैसे निकालने में दिक्कत हो रही थी। 
इसी दौरान एटीएम के पास खड़ा युवक यह सब देख रहा था। रुपए निकालने के बाद ऋषभ जैन घर जाने लगे। तभी उनका एटीएम जमीन पर गिर गया। वह एटीएम कार्ड उठाने लगे तो पास में खड़े युवक ने कार्ड उठाया और दे दिया। इसी दौरान युवक ने उनका एटीएम बदल लिया।
सुबह पता चला रुपए निकल गए

शुक्रवार सुबह ऋषभ जैन के मोबाइल
पर बैंक खाते से रुपए निकाले जाने
का मैसेज आया। उन्होंने परिवार वालों
से पूछा कि किसी ने पैसे निकाले हैं
तो उन्होंने मना कर दिया। संदेह होने
पर तत्काल बैंक में संपर्क किया और स्टेटमेंट निकलवाया।  जहां पता चला कि एटीएम से रुपए निकाले गए हैं। मामले में बदमाश ने एटीएम बदलकर फरियादी के खाते से करीब 1.80 लाख रुपए निकालकर धोखाधड़ी की है। शिकायत मिलते ही मोतीनगर थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

Share:

UPSC : सहायक खनन भूविज्ञानी पद पर गौर विवि के भूगर्भशास्त्र के 5 छात्रों का चयन

UPSC : सहायक खनन भूविज्ञानी पद पर गौर विवि के भूगर्भशास्त्र के 5 छात्रों का चयन


तीनबत्ती न्यूज : 24 नवंबर,2023
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के भूविज्ञान विभाग के छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग के अंतर्गत भारतीय खनन ब्यूरो, मंत्रालय की सहायक खनन भूविज्ञानी की परीक्षा में सफलता पाई है। कुल 19 सफल उम्मीदवारों में 5 छात्र विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के छात्र हैं। सफल छात्रों में अभिषेक तिवारी, संदीप कुमार बर्मन, अखिलेश अग्रवाल, गरिमा सिंह सहित रितु पटेल हैं। 

विभागाध्यक्ष प्रो हेरेल थॉमस ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि जारी परिणाम में 26% से अधिक सीटों पर विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान के छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। यह विभाग एवं विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। छात्रों की सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Share:

SAGAR: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, दो भाइयों सहित तीनों की मौत

SAGAR: पानी से भरे गड्ढे में डूबे तीन बच्चे, दो भाइयों सहित तीनों की मौत


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
सागर : सागर जिले के बीना में तीन बच्चे पानी से भरे गड्ढे में डूब गए। डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई है और एक उनका दोस्त है। तीनों की उम्र 6 और 7 साल है। तीनो बच्चे नहाने गए थे।

 जानकारी के अनुसार बीना में आगासौद थाना क्षेत्र के देहरी गांव की हाईस्कूल के पीछे एक पानी से भरा गड्डा है। परिजनों ने बताया कि एकादशी होने के चलते गुरुवार को तीनों बच्चे यहां नहाने आए थे।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पानी में डूबने से दीपक पिता राजेश आदिवासी (7), संजय पिता राजेश आदिवासी (6), मानवी पिता महेंद्र आदिवासी (7) की मौत हुई। घटना की जानकारी तब लगी जब गांव की एक बुजुर्ग महिला गड्ढे में कपड़े धोने के लिए गई थी। बुजुर्ग महिला ने देखा कि बच्चों के कपड़े रखे हुए हैं और शव पानी में उतरा रहे हैं।
महिला ने तत्काल इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही आगासौद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों के शव निकाले और पीएम के लिए भेजा।

Share:

MP: हेड कॉन्स्टेबल ने की अपने कॉन्स्टेबल बेटे की हत्या : घटना में दूसरा बेटा शामिल

MP: हेड कॉन्स्टेबल ने की अपने कॉन्स्टेबल बेटे की हत्या : घटना में दूसरा बेटा शामिल 

तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
ग्वालियर : ग्वालियर में SAF (विशेष सशस्त्र बल) में हेड कॉन्स्टेबल ने SAF में ही पदस्थ कॉन्स्टेबल बेटे की हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी का साथ छोटे बेटे ने भी दिया। बाद में पिता ने छोटे बेटे और उसके दोस्त के साथ मिलकर शव फिंकवा दिया। घटना बुधवार देर रात की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली है।  पुलिस ने पिता पुत्र की हिरासत में ले लिया है। वारदात की वजह  बेटे की नशे की आदत और अक्सर घर में झगड़ा होना प्रथम दृष्टया सामने आया है। 

ग्वालियर में 13 बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुखवीर सिंह राजावत के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम अनुराग सिंह है और छोटे बेटे का नाम गोविंद सिंह है. अनुराग सिंह भोपाल में SAF   में आरक्षक के रूप में पदस्थ था, लेकिन उसे नशे की लत थी. नशे की लत की वजह से अक्सर घर में झगड़ा हुआ करता था. तीन दिन पहले अनुराग भोपाल से ग्वालियर अपने पिता के घर पहुंचा था. 

झाड़ियों में मिला शव  
भोपाल में पदस्थ पुलिस कॉन्स्टेबल अनुराग राजावत  का शव ग्वालियर में 13 बटालियन के पीछे झाड़ियों में पड़ा मिला है. हत्या के शक में पुलिस ने अनुराग के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया है. बताया गया है कि अनुराग का बीते रोज अपने पिता के घर में पिता और भाई से विवाद हुआ था. अनुराग के पिता और भाई ने अनुराग के शव को बाइक पर ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया, लेकिन पुलिस को इस बात की खबर मिल गई और पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया. घटना ग्वालियर में गिरवाई थाना इलाके के 13 बटालियन की है.  परिवार अनुराग की नशे की आदत से परेशान था। अनुराग अपनी शादी को लेकर  परिवार में झगड़ा किया था।  इस झगड़े के दौरान जमकर मारपीट हुई. इसके बाद सुखबीर ने अपने छोटे बेटे गोविंद के साथ मिलकर अनुराग की जमकर पिटाई कर दी. अनुराग के शव पर चोट के निशान मिले हैं. हाथ बंधे होने के निशान भी हैं.

एएसपी अमृत मीणा  के मुताबिक पुलिस ने  रात में गश्त के दौरान  बाइक पर 3 लोग देखे.उनको रोका तो गाड़ी आगे बढ़ा दी। इनके वापिस लौटने पर दो लोग ही बाइक पर थे। पुलिस ने शक के बाद जांच शुरू की । इस दौरान पुलिस को झाड़ियों में शव मिला. मृतक अनुराग सिंह है जो भोपाल पुलिस में पदस्थ है. . मृतक के पिता शुखवीर राजावत और छोटे भाई  गोविंद और उसके दोस्त को  हिरासत में ले लिया है. पूछताछ जारी है.


Share:

UPSC : सागर के मयंक ने ऑल इंडिया में 74 वीं रैंक हासिल की


UPSC : सागर के मयंक ने ऑल इंडिया में  74 वीं रैंक हासिल की


तीनबत्ती न्यूज : 23 नवंबर,2023
सागर
: मयंक राय  ने सागर को गौरवान्वित किया है। श्री मयंक राय “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती“ इस कविता का जीता जागता उदाहरण है। सागर जिले के मयंक राय  ने यूपीएससी के आईईएस परीक्षा में 74वीं स्थान प्राप्त किया है। वे दो बार आईईएस मेन्स में असफल होने के बावजूद भी निराश नहीं हुए। आखिरकार उन्होंने तीसरी कोशिश में यह सफलता हासिल कर ही ली।

उन्होंने ये उपलब्धि अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए प्राप्त की हैं। वर्तमान में मयंक बीएसएनएल जीटीओ पद पर कार्यरत हैं। वे पिछले 8 सालों से बीएसएनएल में कार्यरत हैं। श्री मयंक राय सागर जिले के देवरी विकासखंड में पी एच ई विभाग में पदस्थ रही एसडीओ श्रीमति प्राजंलि राय के भाई है। उनकी इस सफलता पर उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar; स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी/ कैमरे 24 घंटे पूरी तरह चालू : कलेक्टर

Sagar; स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी/ कैमरे 24 घंटे पूरी तरह चालू : कलेक्टर
                           
तीनबत्ती न्यूज :23 नवंबर,2023
सागर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम पहुंचकर विद्युत व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी/ कैमरे पूरी तरह चालू है। जिनसे लगातार 24×7 गतिविधियों की रिकॉर्डिंग की जा रही है। सभी रिकॉर्डिंग उपलब्ध है। प्रतिनिधि अगर चाहे तो वह रिकॉर्डिंग भी देख सकते हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री दीपक आर्य ने  बताया कि स्ट्रांग रूम में अलग-अलग जगह यूपीएस सिस्टम लगे हुए हैं जिनसे निर्बाध रूप से रिकॉर्डिंग की जा रही है।


     कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी की जांच की। स्ट्रांग रूम के बाहर सभी विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग एलईडी लगाई गई है जो की 24 घंटे सुरक्षित रूप से चालू है जिनको 24 घंटे देखा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति एवं अधिकारी कर्मचारी बगैर प्रवेश पत्र के प्रवेश न करें। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी पूरी तरह चालू है। सभी गतिविधियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप संचालित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 
Share:

गोपाल भार्गव की भाषा अमर्यादित: आरोप सिद्ध करे अन्यथा माफी मांगे : ज्योति पटेल कांग्रेस प्रत्याशी

गोपाल भार्गव की भाषा अमर्यादित: आरोप सिद्ध करे अन्यथा माफी मांगे:ज्योति पटेल कांग्रेस प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज : 22 नवंबर,2023
सागर :  मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सागर जिले की रहली सीट पर मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के बीच वोटिंग के बाद  तकरार जारी है। कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने PWD मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा दिए गए बयानों में बोली गई भाषा को अमर्यादित और महिला विरोधी बताते हुए उसको साबित करने का चैलेंज दिया है। 
_______________
________________

ज्योति ने मीडिया के सामने कहा कि गोपाल भार्गव इसको साबित करे या फिर इसके लिए  माफी मांगे। ज्योति पटेल ने आज सागर में जिलाध्यक्ष आनंद अहिरवार, प्रवक्ता संदीप सबलोक, मिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन,पार्षद रिचा सिंह, गढ़ाकोटा के नेता अर्जुन ठाकुर, देवेंद्र सिंह चौरा सहित अन्य लोगो के साथ मीडिया के सामने बात रखी।
_______________
_________________

ज्योति पटेल ने बताया कि भार्गव ने 18 नवंबर की रात मीडिया में कहा है कि ये महिला प्रत्याशी अपने दोस्तों के साथ गढ़ाकोटा में क्या कर रही थी? उसकी फोटो भी आई है दोस्तों के साथ...। ये नेता कौन सा हनीमून मनाने गढ़ाकोटा आए थे।' उन्होंने कहा कि 'गोपाल भार्गव अपने बयानों को सिद्ध करें। अगर उनके पास मेरा कोई फोटो और वीडियो है तो मीडिया के सामने पेश करें या फिर सोशल मीडिया पर वारयल करें।

 यदि वे अपने बयानों को सिद्ध नहीं कर पाते हैं तो मेरे पैर पड़कर माफी मांगें।' उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन में मुझ पर लगाए आरोप सिद्ध नहीं कर पाते हैं तो दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दूंगी और पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग रखूंगी। उन्होंने कहा कि महिला विरोधी बयानों को लेकर महिला आयोग में इसकी शिकायत करेंगी। 


ज्योति पटेल ने कहा कि मंत्री की यह भाषा भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता उजागर करती है। भाजपा मंत्री की महिला विरोधी सोच ने समस्त राजनेतिक पार्टियों में राजनीति कर रही महिलाओं के वारे में भाजपा की असली सोच को उजागर किया है। गोपाल भार्गव जी मेरे दादा की उम्र है लेकिन सोच से आज भी छोटे है।
____________
_____________

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल  ने  18 नवंबर को हुए हमले के बारे में बाते हुए कहा कि पुलिस  उनको आरोपी बना रही जो नही थे। हम लोगो ने जिनके नाम बताए और हमला करने वालो में शामिल थे उनका नाम तक नहीं लिखा है। पुलिस प्रशासन बीजेपी  के एजेंट की तरह काम कर रहे है ।



Share:

हेलमेट व सीट बेल्ट कीअनिवार्यता के लिए 50 दिवसीय पुलिस का चैकिंग अभियान शुरू

 हेलमेट व सीट बेल्ट की
अनिवार्यता के लिए 50 दिवसीय पुलिस का चैकिंग अभियान शुरू

              फाइल फोटो

तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर,2023
सागर : प्रदेश के समस्त जिलों में पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण करने के संबंध में वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिये गये है। 11 जुलाई 23 को पारित निर्णय के अनुसार उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के पालन कराये जाने की सख्त हिदायत दी गई है। न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही न करने पर  कार्यवाही के बारे में भी सचेत गया है।
प्रदेश के समस्त जिलों में पिलियन रायडर सहित दो पहिया वाहन सवार द्वारा हेलमेट धारण करने एवं चार पहिया वाहन सवार चालक द्वारा अन्य सवारी सहित सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही गंभीरता से कराने के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने एवं वाहन चालक हेलमेट / सीटबेल्ट आवश्यक रूप से धारण करने के निर्देश दिये गये है।

जारी निर्देशों के अनुसार समस्त शास. अधिकारी कर्मचारी को भी निर्देश के पालन करने हेतु लिखित निर्देश जारी किये जाये एवं हेलमेट धारण न करने वालों के विरूध्द सख्ती से कार्यवाही करते हुए कार्यालय में प्रवेश निरूध्द करने बाबत सख्त हिदायत दी गई है। चालक को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करने के लिए भी कहा गया है। समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, मॉल आदि स्थानों पर फलेक्स एवं बेनर के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये है।। हेलमेट धारण न करने वाले को वाहन चालको का उपरोक्त स्थानों पर प्रवेश वर्जित किये जाने के बारे में सख्त हिदायत दी जा रही है। जिले के डायल 100 एवं शहर में लगे पी.ए. सिस्टम व्हीएमएस सिस्टम के माध्यम से हेलमेट धारण करने के संबंध में लगातार उदघोषणा की जाएगी। जिला आबकारी विभाग द्वारा संचालित लाइसेंसी शराब की दुकानों पर एवं हाट बाजार के पार्किंग स्थलों पर हेलमेट धारण करने के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया है।
Share:

Archive