Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पीडब्ल्यूडी का कार्यपालन यंत्री 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया: लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

पीडब्ल्यूडी का कार्यपालन यंत्री 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया: लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई

तीनबत्ती न्यूज : 21 नवंबर,2023
ग्वालियर : पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रेंज हाथो पकड़ा है. लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर ने य़ह कार्यवाही की है । लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत पर कार्यपालन यंत्री ई एंड एम को रंगे हाथ पकड़ा है। 

लोकायुक्त  एसपी रामेश्वर यादव ने बताया कि  आवेदक:-महेंद्र सिंह बैस पुत्र अतर सिंह बैस निवासी ठाकुर मोहल्ला गौस पूरा ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमे   पी के गुप्ता पुत्र श्री जे पी गुप्ता कार्यपालन यंत्री ई एंड एम ग्वालियर द्वारा आवेदक से लाइट फिटिंग के कार्य के भुगतान हेतु तीन लाख रुपये के बिल माह नवम्बर में आरोपी के कार्यालय में पेश किए गए थे। उक्त बिलो को पास करने के एवज में आरोपी द्वारा 75000 रुपये रिश्वत की मांग की गई । जिसमे से 55000 रुपये पूर्व में ले चुका था । लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज आज 15000 रुपये लेते हुए मेला विधुत केंद्र के पास ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में रंगे हाथो पकड़ा। 

लोकायुक्त टीम में डी एस पी राघवेंद्र तोमर ,राघवेंद्र ऋषिस्वर विनोद सिंह कुशवाह, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह  चौहान, आराधना डेविस  एवम अन्य 12 सदस्यीय दल शामिल रहा।



Share:

SAGAR: वर्तमान बस स्टेण्ड का होगा विस्थापन : भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर ▪️कलेक्टर ने किया निरीक्षण और बस ऑपरेटरों के साथ की बैठक

SAGAR:  वर्तमान बस स्टेण्ड का होगा विस्थापन : भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर 

▪️कलेक्टर ने किया निरीक्षण और 
 बस ऑपरेटरों के साथ की बैठक 

तीनबत्ती न्यूज : 21 नवंबर,2023
सागर : सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नवनिर्मित भोपाल रोड बस स्टेण्ड एवं निर्माणाधीन न्यू आरटीओ बस स्टेण्ड दोनों पर स्ट्रीट वेंडर्स एवं छोटे दुकानदारों हेतु अलग से हॉकर्स जोन तैयार करें ताकि यहां सुव्यवस्थित दुकाने लग सकें और छोटे व्यापारियों के द्वारा यहां वहां ठेले आदि लगाकर अव्यवस्था फैलाने से रोका जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अधिकारीयों को दिए। वे आयुक्त नगर पालिक निगम सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी के प्रगतिरत कार्यों का स्थल निरीक्षण कर जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने नवनिर्मित बस स्टेण्ड बिल्डिंग में भूतल पर महिलाओं, पुरुषों, दिव्यांग एवं वृद्धजन हेतु दोनों ओर अलग-अलग बनाएं गए टिकिट काउंटर, स्वच्छ टॉयलेट व्यवस्था, पेयजल सुविधा, वेटिंग लॉवी, 8 बड़ी एवं 4 छोटी दुकाने, 19 बसों के एक साथ खड़े होने हेतु प्लेटफार्म आदि सुविधाओं को देखा। उन्होंने कहा की दिव्यांगजन एवं वृद्धजन हेतु बनाएं गए रेम्प, टॉयलेट व टिकिट काउंटर आदि सुविधाओं से दिव्यांग व बुजुर्ग यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा और उनका सफर आसान बनाने में यह महत्वपूर्ण रहेगा। साथ ही बस स्टेण्ड परिसर में निर्धारित स्थल पर बनाएं चार पहिया एवं दोपहिया वाहन पार्किंग, ऑटो पार्किंग सहित अन्य बसों के खड़े होने हेतु निर्मित स्थल आदि को देखा। उन्होंने कहा की इसके साथ ही यहां सिटी बसों हेतु अलग से पार्किंग प्लेटफार्म की व्यवस्था बनाएं ताकि नागरिकों को शहर में बेहतर कनेक्टिविटी के साथ सस्ते सार्वजानिक परिवहन के रूप में सुव्यवस्थित आवागमन हेतु सिटी बसें आसानी से मिल सकें। उन्होंने बस स्टेण्ड के प्रथम तल पर निर्मित पुरुष शयन कक्ष, फैमिली विश्राम कक्ष, महिला शयन कक्ष सहित डॉर्मेटरी आदि में दी गई सुविधाओं का निरीक्षण किया और यहां सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए बनाएं गए पुलिस स्टेशन हॉल आदि निर्माण की सराहना की। उन्होंने न्यू आरटीओ रोड पर निर्माणाधीन बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया और ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण कर उन्होंने कहा की यहां लगे प्रकृतिक पेड़ों के बीच ऐसा नेचुरल पाथवे तैयार करें की यहां रहने वाले बुजुर्गो को प्राकृतिक वातावरण में सुबह शाम घूमने के साथ उत्तम स्वास्थ्य लाभ मिल सकें।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री इले. श्री अभिषेक राजपूत, सहायक यंत्री अमिता बघेल सहित अन्य इंजीनियर, पीएमसी टीम लीडर श्री राजेंद्र शुक्ला एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड बस स्टेण्डों पर होगा वर्तमान बस स्टेण्ड का विस्थापन


कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी श्री दीपक आर्य ने नव निर्मित बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण हेतु निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी चंद्र शेखर शुक्ला के साथ बस ऑपरेटरों की बैठक ली। उन्होंने कहा की शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए और सागर को बसों के हेवी यातायात और इनके कारण लगने वाले ट्रेफिक जाम से मुक्त करने हेतु शहर से बाहर सर्वसुविधायुक्त बस स्टेण्डों का भोपाल रोड एवं न्यू आरटीओ रोड पर निर्माण किया जा रहा है। जहाँ सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा की सागर शहर के वर्तमान मुख्य बस स्टेण्ड (डॉ हरीसिंह गौर बस स्टेण्ड) एवं प्राइवेट बस स्टेण्ड पर बस आपरेटरों हेतु उपलब्ध ऑफिस दुकानों का सर्वे कराएं। ताकि उन्हें नवनिर्मित बस स्टेण्ड पर व्यवस्थित ऑफिस स्थल नियम एवं शर्तानुसार उपलब्ध कराए जा सकें। दोनों बस स्टेण्डों के बेहतर संचालन संधारण व्यवस्था बनाने हेतु आप बस ऑपरेटरों के साथ यह बैठक आयोजित की गई है। क्योंकि इसके प्रमुख उपयोगकर्ता आप ही हैं। बसों का संचालन और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य आप को ही करना है। बस आपरेटरों ने इनके संचालन हेतु एक समिति गठित करने का सुझाव दिया  जिसमें अध्यक्ष कलेक्टर एवं सचिव निगमायुक्त होंगे साथ ही अन्य सदस्यों के रूप में आरटीओ एवं बस ऑपरेटर एसोसिएशन के कुछ सदस्य रहेंगे। इसके साथ ही बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने वर्तमान बस स्टेण्ड पर बने बस ऑपरेटर ऑफिस दुकानों हेतु नए बस स्टेण्डों पर विस्थापित करने के लिए स्थल उपलब्ध कराने, मैकेनिक शॉप, आदि हेतु कहा, इस हेतु कलेक्टर श्री आर्य ने आसवासन दिया।

इस दौरान श्री संतोष पाण्डेय, श्री अतुल दुबे, श्री मनीष दुबे, श्री अशोक श्रीवास्तव, श्री हनुमत सिंह, श्री सलीम कुरैशी, श्री सविर अली, श्री तारिक कुरैशी, श्री जय कुमार जैन, श्री सुनील कुमार, श्री आशुतोष पाण्डेय आदि सहित बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

दीवाली मिलन समारोह में शामिल हुए दिग्विजय सिंह

दीवाली मिलन समारोह में शामिल हुए दिग्विजय सिंह

सागर। मां हरसिद्धी देवी मंदिर बाघराज पर दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया।अध्यक्ष डाक्टर आनंद अहिरवार के नेतृत्व में अहिरवार समाज का दिपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें सागर शहर और ग्रामीण क्षेत्र के माते मुखिया और समाजजन शामिल हुए।  इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्य मंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय भी शामिल हुए । जिनका गाजे बाजे के साथ सभी ने स्वागत किया ।


 दिग्विजय सिंह और रानी साहिबा ने सभी के साथ भोजन भी किया।  इस कार्यक्रम में भजन मंडिलियो ने शानदार काय॔क्रम दिवारी और भजन कीर्तन किया।  राजा साहब ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया और संपूर्ण कार्यक्रम की तारीफ की ।

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मुकुल पुरोहित ,पूर्व विधायक सुनील जैन ,निधि जैन ,ज्योति पटेल, एडवोकेट बी डी पटेल ,अभिषेक गौर ,रमाकांत यादव ,रवि सोनी, पप्पू गुप्ता, राजकुमार पचौरी ,सुरेश चौधरी ,रामकुमार पचौरी, जितेंद्र सिंह चावला ,नीरज मुखारिया, राजेश उपाध्याय, हीरालाल चौधरी, टीकाराम दीवान, अनिल अहिरवार, द्वारका चौधरी एडवोकेट वीरेंद्र राज इंदिरा चौधरी, इमारत चौधरी ,जितेंद्र चौधरी ,महेश जाटव ,रूपेश ठेकेदार मुकेश रोहित ,सिद्धार्थ बौद्ध ,राजू पमेखेड़ी ,रवि


 पामाखेड़ी ,गंगाराम चौधरी ,पूर्व पार्षद मुरलीधर अहिरवार ,अशोक ठेकेदार, रामगोपाल खटीक ,शंकर लाल मेट महेंद्र चौधरी ,वीराधार सूर्यवंशी ,डॉ देवेंद्र कुशवाहा ,गीता कुशवाहा, सोनी मैडम ,डॉक्टर जीवन लाल, मोहन मझगवां,इम्तियाज भाई, चित्र अहिरवार ,प्रकाश लोधी ,हेमंत आजाद ,जितेन चौक से ,उत्तम तैयारी ,तोमर इत्यादि  नागरिक जन उपस्थित थे।

Share:

गौ सेवा संघ ने मनाई गोपाष्‍टमी पर्व धूमधाम से

गौ सेवा संघ ने मनाई  गोपाष्‍टमी पर्व  धूमधाम से

सागर।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौ सेवा सघं प्रांगण मोतीनगर में गोपाष्‍टमी पर्व धूम-धाम से मनाया गया आज सुबह 7 बजे नगर विधायक श शैलेन्‍द्र जैन ने गौ सेवा संघ के सदस्‍यों एवं पण्डितों के साथ मंत्रोच्‍चार के साथ गौमाताओं एवं गौपालकों ने भगवान श्री कृष्‍ण का पूजन कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया ।पं. श्री पुरूषोत्‍तम चौबे, पं. श्री लखन लाल जी, पं. श्री चन्‍द्रकान्‍त त्रिपाठी जी, पं. श्री श्‍याम सुन्‍दर मिश्रा जी, एवं पं. यशेवर्धन चौबे जी ने अलग – अलग दलों में गोपियों एवं कतकारियों को भगवान श्री कृष्‍ण एवं गौमाताओं की कथाऍं सुनाई एवं पं. श्री श्‍याम सुन्‍दर मिश्रा जी ने गौमाता पर भजन सुनाकर भावविभोर कर दिया ।


गौ सेवा संघ अध्‍यक्ष श्री लालचंद घोषी ने अध्‍यक्षीय संबोधन में गौ सेवा संघ के विगत 103 वर्षों की यात्रा का वर्णन करते हुए गौमाता के निमित्‍त भूमि पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध जनसहयोग से लगातार संघर्षरत रहने का संकल्‍प दोहराया एवं जनप्रतिनिधियों शासन प्रशासन की मिलीभगत का भंडाफोड़कर गौ सेवा संघ की भूमि को अवैध कब्‍जा से मुक्ति दिलाने हेतू सभी सज्‍जनों एवं गौ भक्‍तों का आवाहन किया गौ सेवा संघ के पूर्व अध्‍यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक श्री संतोष सोनी मारूती ने संबोधित करते हुए गौ सेवा संघ के प्रतिवद्धता दर्शाते हुए कहा की वै सदैव गौमाता के प्रति पूर्ण समर्पित है एवं गौमाता के हितार्थ सदैव संघर्षरत रहेंगे संरक्षक श्री सुरेश सोनी एडवोकेट, पूर्व अध्‍यक्ष श्री लोकनाथ मिश्र, सचिव श्री रूपकिशोर अग्रवाल ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम में ग्राम सिलैरा से पारंपरिक वेशभूषा में एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ वरेदी नृत्‍य दल ने दिवाली गायन एवं नगडि़यों व मृरगों की थाप पर सभी गोपियों व कतकारियों भगवान कृष्‍ण को समर्पित नृत्‍य पर थिरकने को मजबूर कर दिया । महिलाओं ने भी दिवाली गायन कर खुब नृत्‍य किया व गायों का पूजन कर उनके नीचे से निकलकर सर्वमंगल की कामना कि ।गौपालकों द्वारा देशी गायों के संवर्धन व संरक्षण को वड़ावा देने के उद्देश्‍य से स्‍वरूप स्‍वरूप देशी गायों की प्रतियोगिता में 19 गायों ने भागीदारी की।


 जिसमें श्री चमन विश्‍वकर्मा की थारपारकर नश्‍ल की देशी गाय राधा ने प्रथम स्‍थान श्री सनिल घोषी की देशी श्‍यामा गाय ने द्वतिय स्‍थान व श्री कमलेश मिश्रा की सफेद देशी गाय ने तृतिया स्‍थान प्राप्‍त किया 16 गायों के पालकों को भी सम्‍मानित कर सांत्‍वना पुरूषकार दिये गये ।पं. श्री मुन्‍नालाल चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि गौ सेवा संघ की भूमि पर अबैध कब्‍जे को हटाने के संघर्ष में वे सदैव पांच हजार कतकारियों के साथ गौ सेवा संघ के साथ रहेंगे।कार्यक्रम में गौ सेवा संघ के ट्रस्‍टी उपाध्‍यक्ष श्री आकाश गौड़, कोषाध्‍यक्ष कार्तिक साहू,सहसचिव सचिन पटेल,प्रंबधकार्यकरिणी सदस्‍य राजा ठाकुर, अनिल रजक, महेन्‍द्र गुप्‍ता, प्रभात मिश्रा, रनछोड़ी लाल सोनी, गौपालक, रामप्रकाश यादव, समेत अनेक गौभक्‍त व गोपालक उपस्थित रहे । मंडल उपाध्‍यक्ष रीतेश मिश्रा, अंकित बोहरे, अध्‍यक्ष बड़ा बाजार छात्र संघ उपाध्‍यक्ष आनंद घोषी एवं एलायंस इन्‍टरनेशनल क्‍लब के सदस्‍य भी शामिल थे
Share:

गढ़ाकोटा विवाद : दिग्वजिय सिंह पहुंचे , बोले : सुनियोजित षड्यंत्र, मुझे गोपाल भार्गव से यह उम्मीद नहीं थी▪️राजकुमार सिंह धनौरा से मिले जेल में

गढ़ाकोटा विवाद : दिग्वजिय सिंह पहुंचे , बोले : सुनियोजित षड्यंत्र, मुझे गोपाल भार्गव से यह उम्मीद नहीं थी

▪️राजकुमार सिंह धनौरा से मिले जेल में

सागर। मध्यप्रदेश में चुनावी हिंसा के दौरान कांग्रेसियों की प्रताड़ित किए जाने मारपीट की घटनाएं को लेकर कांग्रेस मुखर  है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कल रविवार की रात में  सागर जिले की रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा  पहुंचे।  गढ़ाकोटा में शनिवार शाम हुए बवाल के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। जिसके बाद वे रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात कर घटनाक्रम की हकीकत को जाना। आज दिन में थाने पहुंचे और अन्य आपत्ति दर्ज कराई।  पूर्व सीएम सिंह ने थाने में पुलिस अधिकारियों को घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।  इस दौरान उनके साथ रहली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल और अन्य समर्थक मौजूद थे। 
__________________

देखे : गढ़ाकोटा विवाद : मुझे गोपाल भार्गव से यह उम्मीद नहीं थी: दिग्विजय सिंह


____________________

ये था मामला
दरअसल, शनिवार शाम को गढ़ाकोटा के गुंजोरा में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हुआ था। जिसमें जमकर मारपीट हुई। वहीं कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी। घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने वीडियो जारी कर भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव पर हमला करवाने का आरोप लगाया था। 


गोपाल भार्गव से यह उम्मीद नही थी

इस मामले में दिग्विजय सिंह का कहना है कि पूरे मामले को रफा दफा करने के लिहाज से मामला दर्ज किया गया है। वास्तव में यह सुनियोजित षड्यंत्र है। दुखद है की मंत्री गोपाल भार्गव को लेकर शिकायते आई है । मुझे बताया गया है कि घटनाक्रम में जो चार लोग पकड़े गए हैं वो इस घटना में शामिल ही नहीं थे। मैं इस बात से दुखी हूं कि गढ़ाकोटा गोपाल भार्गव का गृह नगर है। यहां से जो शिकायतें मिल रही हैं वह चौंकाने वाली हैं। लोगों पर झूठे प्रकरण बनाए जा रहे हैं। जिलाबदर किया जा रहा है। उनसे यह उम्मीद नहीं थी। मैं दस साल मुख्यमंत्री रहा। लेकिन भाजपा का एक भी नेता व कार्यकर्ता नहीं बता सकता है कि उन पर अन्याय किया गया हो या कोई काम रोका गया हो। कांग्रेस पूरे मध्यप्रदेश में इन मामलों को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रही है। 


ज्ञापन की जांच की जा रही है

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि कांग्रेस पदाधिकारियों ने घटनाक्रम को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसको प्रकरण का हिस्सा बनाया गया है। ज्ञापन में दिए गए साक्ष्यों की जांच कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। विवाद में शामिल आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की जा रही है।

सागर में जेल में मिलने गए कांग्रेस नेता से

सागर सेंट्रल जेल में राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत की प्रताड़ना का शिकार हुए कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह धनौरा से मिलने गए। उन्होंने कहा कि राजकुमार सिंह धनौरा के साथ अन्याय हुआ है। वह निर्दोष है उसे झूठा फंसाया गया है। हमारी पूरी सहानुभूति उसके आर उसके परिवार के साथ है। 

ये नेता रहे मोजूद

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ पूरे दौरे में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, ज्योति पटेल,  कम्पेश साहू, अध्यक्ष आनंद अहिरवार, अवधेश हजारी, सुनील जैन, स्वदेश जैन, अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, रामकुमार पचौरी, महेश जाटव, राकेश राय,मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई,सुरेंद्र सुहाने, नीरज मुखारया, कैलाश दाऊ, अभिषेक गौर, आनंद हेला,रामगोपाल यादव आदि मोजूद रहे। 

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में हुआ किया आत्मीय स्वागत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह के रहली से नरयावली विधान सभा क्षेत्र में पहुंचने पर कांग्रेस जनों के हुजूम ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण,मकरोनिया के तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में ग्राम बम्होरी बीका में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय   सिंह की भव्य अगवानी करते हुए शॉल- श्रीफल व सूत की मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।





Share:

कैदियों की बनाई साडियो को खरीदा दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने


कैदियों की बनाई साडियो को खरीदा दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने

तीनबत्ती न्यूज:20 नवंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह सागर सेंट्रल जेल पहुंची। इस दौरान अमृता सिंह  कैदियों द्वारा निर्मित सामग्री को देखने जेल परिसर में बने हैंडलूम शो रूम में पहुंची । उन्होंने कैदियों द्वारा बनाई गई सामग्री को देखा और तारीफ की। उन्होंने कुछ साडिया भी खरीदी।

_____________________

देखे : कैदियों की बनाई साडियो को खरीदा
दिग्विजय सिंह की पत्नी ने


______________________

दरअसल दिग्विजय सिंह सागर जेल में कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह धनौरा से मिलने पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी अमृता सिंह भी थी। मिलने के बाद अमृता सिंह जेल परिसर में बने शो रूम में पहुंची। उन्होंने कैदियों द्वारा निर्मित सामग्री को देखती रही । शो रूम में मोजूद कर्मचारियों ने उनको सामग्री दिखाई ।


 एक दो साडिया निकालकर देखी और  उसकी क्वालिटी और डिजाइनों को देख कर पूछा कि कहा से बनी है।तो कर्मचारियों ने बताया कि केदिया ने अपने हाथो से इनको बनाया। अमृता सिंह ने कैदियों के कार्यों की सराहना की।  उन्होंने कहा कि कैदियों द्वारा काफी मेहनत से सामग्री को तैयार किया जा रहा है। उनकी मेहनत को प्रोत्साहन मिलना चाहिए इसलिए उन्होंने साडिया खरीदी है। 



उनके साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी और रहली विधानसभा से प्रत्याशी ज्योति पटेल ,सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव और राकेश राय मोजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

चुनावी उपद्रव : वाहनों में तोड़फोड़ , 70- 80 लोगो पर FIR ▪️मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल दोनो को जान का खतरा

चुनावी उपद्रव : वाहनों में तोड़फोड़ , 70- 80 लोगो पर FIR 

▪️मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल दोनो को जान का खतरा

तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश में वोटिंग के दूसरे दिन चुनावी हिंसा देखने मिल रही है। मामला पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर जिले की रहली विधानसभा के प्रत्याशी गोपाल भार्गव से जुड़ा है। अपराजेय गोपाल भार्गव ने 9 वा चुनाव चुनौती भरा लडा है। रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा चुनावी रंजिश के चलते शनिवार शाम को जमकर उपद्रव हुआ। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर मोजूद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोसल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल किए और मंत्री गोपाल भार्गव पर अपनी हत्या के आरोप लगाए। मौके पर पुलिस पहुंची और लोगो को खदेड़ा।खबर लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी  गढ़ाकोटा पहुंचे। देर रात तक तनाव बना रहा। रहली विधानसभा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर शांति बनाए रखने की अपील की गई।  सोशल मीडिया में आए वीडियो में कांग्रेस के वाहनों में तोड़फोड़ करते भीड़ दिखी।  उधर मंत्री गोपाल भार्गव ने मामले को लेकर शांति की अपील की है मंत्री ने भी  अपनी हत्या की आशंका जताई है। 
____________________________

देखे : पूरी खबर .. गढ़ाकोटा में उपद्रव :क्या बोले मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल



____________________________


तोड़फोड़ करने वालो पर मामला दर्ज : एएसपी लोकेश सिन्हा

एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि गुंजोरा चौराहे पर दो गुटों में विवाद हुआ था। स्थिति नियंत्रण में है। दो-तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस करीब 70 से  80 ज्ञात और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।  एएसपी के मुताबिक मंत्री गोपाल भार्गव पर हत्या के आरोप संबंधी मामले में ज्योति पटेल का आवेदन लिया जिसकी जांच की जा रही है। 


कांग्रेस प्रत्याशी से अपनी जान को बताया खतरा

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें वे कह रही हैं- हम लोग गढ़ाकोटा में खड़े हैं। यहां गोपाल भार्गव के गुंडे हम लोगों को मारने आए हैं। लट्ठ चला रहे हैं। गालियां दे रहे हैं। घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी गाड़ियां फोड़ दी गई हैं। हमारी कोई नहीं सुन रहा है। हमारी जान को खतरा हो सकता है।


भार्गव ने कहा-भड़काने वाली कार्रवाई का हिस्सा न बनें ,मेरी जान को भी खतरा

इस घटना को लेकर रहली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि  मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि गढ़ाकोटा में दो पक्षों में किसी पुराने विषय पर विवाद हुआ है जिसे कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है मेरी आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी को इसी विधानसभा क्षेत्र में जीवन भर रहना है और हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि सामाजिक द्वेष या कटूता पैदा हो, चुनाव तो हफ्ते दो हफ्ते बाद संपन्न हो जाएंगे लेकिन क्षेत्र के सभी लोगों को जीवन भर एक दूसरे के साथ यही रहना है अतः किसी भड़काने वाली कार्यवाही का हिस्सा ना बने  सभी लोग प्रेम पूर्वक पूर्वानुसार रहें। जो भी विवाद घटना हुई है उस पर पुलिस एवं प्रशासन समुचित कार्यवाही कर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से नगर में उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं जो सभी घटनाओ को रिकॉर्ड कर रहें हैं।


इस मामले में मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होनी है। हार की निराशा के चलते नौटंकी कर रही है। वे किसी चोरहा  के  यहा क्या करने आई थी। कांग्रेस प्रत्याशी गढ़ाकोटा में क्या करने आई थी। यह जांच का विषय है। जिन वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है। उनमें हथियार बारूद मिला है। हो सकता है मेरी हत्या करने आए हो ताकि उपचुनाव हो जाए।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 20 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  20 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2023
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।  आज मैं आपको 20 नवंबर से 26 नवंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आर्थिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा  ।  साप्ताहिक राशिफल के अलावा इस सप्ताह के विभिन्न मुहूर्त, मुख्य व्रत एवं  त्यौहार तथा ग्रहों के गोचर के बारे में भी बताया जाएगा । 
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि का रहेगा ।  20 जून को 10:41 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  22 तारीख को 12:59 से चंद्रमा मीन राशि का हो जाएगा  ।  24 तारीख को 3:42 में दिन से मेष  में तथा 26 तारीख को 7:50 रात से वृष राशि में गोचर करेगा  ।  
इस सप्ताह 24 तारीख को विवाह का मुहूर्त है  ।  नामकरण का मुहूर्त 23 तारीख को है  ।  अन्नप्राशन का मुहूर्त 22 और 24 तारीख को है  ।  गृहारंभ का मुहूर्त 23 तारीख को है तथा जीर्ण गृह प्रवेश का मुहूर्त 22 नवंबर को है । व्यापार का मुहूर्त 23 और 25 तारीख को है ।  


प्रमुख व्रत और त्योहार में इस सप्ताह देवउठनी ग्यारस 23 नवंबर को मनाई जाएगी ।
आइये अब हम  राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपके पेट में थोड़ी बहुत पीड़ा हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बार-बार बचेंगे ।  शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  मस्तिष्क में या नसों में थोड़ी बहुत पीड़ा हो सकती है  ।  आपकी संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से सफलता नहीं प्राप्त होगी   ।  सफलता के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  22, 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
आपको अपने कार्यालय में मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है  ।  आपको भी कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।   आपका व्यापार अत्यंत उत्तम चलेगा  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।   संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तथा 22 तारीख के दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  शुक्रवार की शाम तथा शनिवार रविवार को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको इस सप्ताह अपने भाग्य से मदद प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  परंतु आपका कार्यालय में अधिकारियों से वादीवाद हो सकता है  ।  वाद विवाद से बचने का प्रयास करें  ।  आपके दुश्मन आपके साधारण प्रयास से ही समाप्त हो जाएंगे  ।  आपके माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है ।   कृपया उनके प्रति सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए बुधवार 22 तारीख के  दोपहर से लेकर 23 और 24 तारीख के सायंकाल तक उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मंदिर की पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में तकलीफ आ सकती है  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपको अपने भाई बहनों से कष्ट हो सकता है ।  भाग्य से ठीक से मदद प्राप्त नहीं होगी   ।   कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 की सायंकाल से लेकर 25 और 26 तारीख उत्तम है  ।  20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन आप भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

सिंह राशि
इस सप्ताह आपको  सुख की प्राप्ति होगी ।  कोई वाहन भी आप खरीद सकते हैं  ।  आपके माताजी को सुख मिलेगा  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।आपका स्वास्थ्य समान्यतया ठीक रहेगा  ।  परंतु नसों में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  धन आने में कई बाधाएं हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 नवंबर उत्तम एवं लाभप्रद हैं  ।   22, 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में अत्यंत  वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  भाई बहनों का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य के भरोसे आप बिल्कुल ना रहे  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना होगा  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं  ।  परंतु नए शत्रु भी बन सकते हैं  ।  कार्यालय में आपका अपने सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है  ।  पेट के क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी कोई नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 की दोपहर से 23 और 24 के सायंकाल तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सजग रहने की आवश्यकता है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन मिलने की उम्मीद है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  संतान को कुछ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है  ।   शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपके जीवन साथी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  22, 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत रखें और पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक  रह सकता है ।  पिताजी के गर्दन या कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है  ।  आपकी संतान को कष्ट होगा  ।  आपके पास इस सप्ताह धन आने का योग है  ।  आपके पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है  ।  24 , 25 और 26 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माता जी को भी पीड़ा हो सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपकी संतान आपके सहयोग नहीं कर पाएगी  ।  आपके लिए इस सप्ताह 22 ,23 और 24 तारीख  तक का समय उत्तम है  ।  आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को करने के लिए इस समय का उपयोग करें ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अत्यंत उत्तम योग है  ।  अगर आपने किसी नौकरी के लिए आवेदन किया है तो वह नौकरी भी आपको मिल सकती है  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मामूली तकलीफ होगी  ।  आपके सुख में कमी रहेगी  ।  जनता के बीच में आपके संबंधों में थोड़ी खटास आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  25 और 26 तारीख फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि 
यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अत्यंत अच्छी रहेगी  ।  अगर आपका प्रमोशन ड्यू है  तो हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य परेशानी आ सकती है  ।  अगर आपके पिताजी अभी सर्विस में है तो उनकी उन्नति भी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख परिणाम दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
 इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से सप्ताह आपको बहुत मदद मिलेगी  ।  भाग्य के कारण जो भी कार्य रुके हैं उनके करने का कष्ट करें  ।  आपके सुख में कभी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 तारीख की दोपहर से 24 तारीख के सायंकाल तक का समय उत्तम है ।  20 और 21 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
 आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive