चुनावी उपद्रव : वाहनों में तोड़फोड़ , 70- 80 लोगो पर FIR ▪️मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल दोनो को जान का खतरा

चुनावी उपद्रव : वाहनों में तोड़फोड़ , 70- 80 लोगो पर FIR 

▪️मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल दोनो को जान का खतरा

तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश में वोटिंग के दूसरे दिन चुनावी हिंसा देखने मिल रही है। मामला पीडब्ल्यूडी मंत्री और सागर जिले की रहली विधानसभा के प्रत्याशी गोपाल भार्गव से जुड़ा है। अपराजेय गोपाल भार्गव ने 9 वा चुनाव चुनौती भरा लडा है। रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा चुनावी रंजिश के चलते शनिवार शाम को जमकर उपद्रव हुआ। कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई।मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर मोजूद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोसल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल किए और मंत्री गोपाल भार्गव पर अपनी हत्या के आरोप लगाए। मौके पर पुलिस पहुंची और लोगो को खदेड़ा।खबर लगते ही कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी  गढ़ाकोटा पहुंचे। देर रात तक तनाव बना रहा। रहली विधानसभा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर शांति बनाए रखने की अपील की गई।  सोशल मीडिया में आए वीडियो में कांग्रेस के वाहनों में तोड़फोड़ करते भीड़ दिखी।  उधर मंत्री गोपाल भार्गव ने मामले को लेकर शांति की अपील की है मंत्री ने भी  अपनी हत्या की आशंका जताई है। 
____________________________

देखे : पूरी खबर .. गढ़ाकोटा में उपद्रव :क्या बोले मंत्री गोपाल भार्गव और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल



____________________________


तोड़फोड़ करने वालो पर मामला दर्ज : एएसपी लोकेश सिन्हा

एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि गुंजोरा चौराहे पर दो गुटों में विवाद हुआ था। स्थिति नियंत्रण में है। दो-तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस करीब 70 से  80 ज्ञात और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।  एएसपी के मुताबिक मंत्री गोपाल भार्गव पर हत्या के आरोप संबंधी मामले में ज्योति पटेल का आवेदन लिया जिसकी जांच की जा रही है। 


कांग्रेस प्रत्याशी से अपनी जान को बताया खतरा

कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया। इसमें वे कह रही हैं- हम लोग गढ़ाकोटा में खड़े हैं। यहां गोपाल भार्गव के गुंडे हम लोगों को मारने आए हैं। लट्ठ चला रहे हैं। गालियां दे रहे हैं। घर में घुसने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी गाड़ियां फोड़ दी गई हैं। हमारी कोई नहीं सुन रहा है। हमारी जान को खतरा हो सकता है।


भार्गव ने कहा-भड़काने वाली कार्रवाई का हिस्सा न बनें ,मेरी जान को भी खतरा

इस घटना को लेकर रहली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोपाल भार्गव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि  मुझे जानकारी प्राप्त हुई है कि गढ़ाकोटा में दो पक्षों में किसी पुराने विषय पर विवाद हुआ है जिसे कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा राजनीतिक और सामाजिक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है मेरी आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र अपील है कि हम सभी को इसी विधानसभा क्षेत्र में जीवन भर रहना है और हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे कि सामाजिक द्वेष या कटूता पैदा हो, चुनाव तो हफ्ते दो हफ्ते बाद संपन्न हो जाएंगे लेकिन क्षेत्र के सभी लोगों को जीवन भर एक दूसरे के साथ यही रहना है अतः किसी भड़काने वाली कार्यवाही का हिस्सा ना बने  सभी लोग प्रेम पूर्वक पूर्वानुसार रहें। जो भी विवाद घटना हुई है उस पर पुलिस एवं प्रशासन समुचित कार्यवाही कर रहे हैं सुरक्षा की दृष्टि से नगर में उच्च तकनीक के सीसीटीवी कैमरे प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं जो सभी घटनाओ को रिकॉर्ड कर रहें हैं।


इस मामले में मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होनी है। हार की निराशा के चलते नौटंकी कर रही है। वे किसी चोरहा  के  यहा क्या करने आई थी। कांग्रेस प्रत्याशी गढ़ाकोटा में क्या करने आई थी। यह जांच का विषय है। जिन वाहनों को पुलिस ने पकड़ा है। उनमें हथियार बारूद मिला है। हो सकता है मेरी हत्या करने आए हो ताकि उपचुनाव हो जाए।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 20 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  20 नवंबर से 26 नवंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय
तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2023
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार ।  आज मैं आपको 20 नवंबर से 26 नवंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के आर्थिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा  ।  साप्ताहिक राशिफल के अलावा इस सप्ताह के विभिन्न मुहूर्त, मुख्य व्रत एवं  त्यौहार तथा ग्रहों के गोचर के बारे में भी बताया जाएगा । 
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि का रहेगा ।  20 जून को 10:41 दिन से कुंभ राशि में प्रवेश करेगा  ।  22 तारीख को 12:59 से चंद्रमा मीन राशि का हो जाएगा  ।  24 तारीख को 3:42 में दिन से मेष  में तथा 26 तारीख को 7:50 रात से वृष राशि में गोचर करेगा  ।  
इस सप्ताह 24 तारीख को विवाह का मुहूर्त है  ।  नामकरण का मुहूर्त 23 तारीख को है  ।  अन्नप्राशन का मुहूर्त 22 और 24 तारीख को है  ।  गृहारंभ का मुहूर्त 23 तारीख को है तथा जीर्ण गृह प्रवेश का मुहूर्त 22 नवंबर को है । व्यापार का मुहूर्त 23 और 25 तारीख को है ।  


प्रमुख व्रत और त्योहार में इस सप्ताह देवउठनी ग्यारस 23 नवंबर को मनाई जाएगी ।
आइये अब हम  राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपके पेट में थोड़ी बहुत पीड़ा हो सकती है  ।  दुर्घटनाओं से आप बार-बार बचेंगे ।  शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  मस्तिष्क में या नसों में थोड़ी बहुत पीड़ा हो सकती है  ।  आपकी संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से सफलता नहीं प्राप्त होगी   ।  सफलता के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  22, 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि
आपको अपने कार्यालय में मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी ।  आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है  ।  आपको भी कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।   आपका व्यापार अत्यंत उत्तम चलेगा  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा  ।   संतान आपके साथ सहयोग करेगी  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तथा 22 तारीख के दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  शुक्रवार की शाम तथा शनिवार रविवार को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपको इस सप्ताह अपने भाग्य से मदद प्राप्त होगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  परंतु आपका कार्यालय में अधिकारियों से वादीवाद हो सकता है  ।  वाद विवाद से बचने का प्रयास करें  ।  आपके दुश्मन आपके साधारण प्रयास से ही समाप्त हो जाएंगे  ।  आपके माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है ।   कृपया उनके प्रति सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए बुधवार 22 तारीख के  दोपहर से लेकर 23 और 24 तारीख के सायंकाल तक उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मंदिर की पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में तकलीफ आ सकती है  ।  आपको अपने संतान से सुख प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।  आपको अपने भाई बहनों से कष्ट हो सकता है ।  भाग्य से ठीक से मदद प्राप्त नहीं होगी   ।   कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 की सायंकाल से लेकर 25 और 26 तारीख उत्तम है  ।  20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन आप भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

सिंह राशि
इस सप्ताह आपको  सुख की प्राप्ति होगी ।  कोई वाहन भी आप खरीद सकते हैं  ।  आपके माताजी को सुख मिलेगा  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।आपका स्वास्थ्य समान्यतया ठीक रहेगा  ।  परंतु नसों में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा  ।  धन आने में कई बाधाएं हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 नवंबर उत्तम एवं लाभप्रद हैं  ।   22, 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में अत्यंत  वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे  ।  भाई बहनों का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य के भरोसे आप बिल्कुल ना रहे  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना होगा  ।  इस सप्ताह आपके शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं  ।  परंतु नए शत्रु भी बन सकते हैं  ।  कार्यालय में आपका अपने सहकर्मियों के साथ विवाद हो सकता है  ।  पेट के क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी कोई नुकसान हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 की दोपहर से 23 और 24 के सायंकाल तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सजग रहने की आवश्यकता है  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

तुला राशि
तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह धन मिलने की उम्मीद है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा ।  संतान को कुछ शारीरिक कष्ट भी हो सकता है  ।   शत्रुओं से इस सप्ताह आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपके जीवन साथी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  22, 23 और 24 तारीख को आपको सतर्क रहकर ही कोई कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत रखें और पूरे सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक  रह सकता है ।  पिताजी के गर्दन या कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है  ।  आपकी संतान को कष्ट होगा  ।  आपके पास इस सप्ताह धन आने का योग है  ।  आपके पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख उत्तम है  ।  24 , 25 और 26 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माता जी को भी पीड़ा हो सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  आपकी संतान आपके सहयोग नहीं कर पाएगी  ।  आपके लिए इस सप्ताह 22 ,23 और 24 तारीख  तक का समय उत्तम है  ।  आपको चाहिए कि आप अपने कार्यों को करने के लिए इस समय का उपयोग करें ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अत्यंत उत्तम योग है  ।  अगर आपने किसी नौकरी के लिए आवेदन किया है तो वह नौकरी भी आपको मिल सकती है  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में थोड़ी खटास आ सकती है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मामूली तकलीफ होगी  ।  आपके सुख में कमी रहेगी  ।  जनता के बीच में आपके संबंधों में थोड़ी खटास आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  25 और 26 तारीख फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि 
यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अत्यंत अच्छी रहेगी  ।  अगर आपका प्रमोशन ड्यू है  तो हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य परेशानी आ सकती है  ।  अगर आपके पिताजी अभी सर्विस में है तो उनकी उन्नति भी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख परिणाम दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
 इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से सप्ताह आपको बहुत मदद मिलेगी  ।  भाग्य के कारण जो भी कार्य रुके हैं उनके करने का कष्ट करें  ।  आपके सुख में कभी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में कड़वाहट सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 22 तारीख की दोपहर से 24 तारीख के सायंकाल तक का समय उत्तम है ।  20 और 21 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र की एक माला का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।
 आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने की समीक्षा बैठक: कार्यकर्ताओं का आभार जताया

भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने की समीक्षा बैठक: कार्यकर्ताओं का आभार जताया

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर : सागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने मतदान दिवस के उपरान्त शनिवार को मंडल वार शक्ति केंद्र प्रभारी व पार्षद गणों के साथ बैठक कर चुनावी समीक्षा की बैठक में चुनाव संचालक श्याम तिवारी ,विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू,सह संयोजक नितिन बंटी शर्मा,मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे विक्रम सोनी रीतेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। बैठक में सभी ने मतदान के पूर्व के अनुभव सांझा कर वार्ड सह आंकड़ों सहित जानकारी प्रस्तुत की जिसके आधार पर भाजपा कार्यकर्ता सागर में पुनःप्रचंड जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बैठक को संबोधित करते हुए हुए विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का सामूहिकता के साथ किए गए परिश्रम की पराकाष्ठा से 3 दिसम्बर को कांग्रेस और कमलनाथ की विदाई पर मोहर लग जायेगी। हम एक प्रचंड जीत प्राप्त करने जा रहे जिसका पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को जाता हैं। बैठक में सभी शक्ति केंद्रो के प्रभारी पार्षद गण व आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

मतदान के बाद फिर सेवा कार्य में जुटे और परिवार के साथ समय बिताया

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन मतदान दूसरे दिन से ही स्वभाव अनुरूप दैनिक कार्यों में जुट गए। शनिवार को प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रातः 10 बजे कार्यालय में आगंतुकों से भेंट की। विभिन्न वार्डों समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्या सुनकर उनके समाधान के लिए आश्वाशित किया। इसके बाद श्री जैन  चुनावी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। 

बैठक उपरांत विधायक शैलेंद्र जैन, श्रीमती अनु श्री जैन उदासीन आश्रम पहुंचकर मुनि श्री 108 अजीत सागर जी महराज ससंघ दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात उदासीन आश्रम में होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान तीर्थंकर के माता पिता का सौभाग्य प्राप्त करने वाले श्री राजा जैन की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही जैन शोक सभा सहित विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। 

मतदान के दूसरे दिन विधायक शैलेंद्र जैन और पत्नी अनुश्री जैन ने चुनावी गहमागहमी के खत्म होने बाद अपने परिजनों के साथ समय बिताया। अपने अपने बच्चो के साथ खेलते रहे और उनसे चर्चा भी की। कार में घुमाकर उनसे दुलार किया। 
Share:

गौर दिवस पर होगा श्यामलम् के लोक सम्मान पर्व का वार्षिक आयोजन▪️उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशिष्ट जनों का होगा सम्मान

गौर दिवस पर होगा श्यामलम् के लोक सम्मान पर्व का वार्षिक आयोजन

▪️उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशिष्ट जनों का होगा सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2033
सागर :  नगर में अपने स्तरीय कार्यक्रमों के लिए पहचानी जाने वाली प्रतिष्ठित संस्था श्यामलम् द्वारा लोक सम्मान पर्व के  अष्टम वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए विशिष्ट जनों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर बुंदेली गायक कवि देवीसिंह राजपूत के प्रथम काव्य संग्रह "बुंदेली बागेश्वरी" का विमोचन भी संपन्न होगा।
श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र और सचिव कपिल बैसाखिया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सागर सपूत डॉ.हरी सिंह गौर के जन्म दिन गौर दिवस पर रवींद्र भवन सभागार सागर में दोपहर 2.00 बजे से आयोजित होने वाले इस गरिमामय कार्यक्रम के सारस्वत वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुरेश आचार्य व मुख्य अतिथि बुंदेलखंड छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर के प्रोफेसर बहादुर सिंह परमार होंगे। अध्यक्षता स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर के कुलाधिपति डॉ अजय तिवारी करेंगे तथा सुप्रसिद्ध बुंदेली गायक शिव रतन यादव एवं आईएमए सागर के पूर्व अध्यक्ष साहित्यकार डॉ मनीष झा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। आयोजक संस्था श्यामलम् द्वारा इस अवसर पर सभी नागरिकों से उपस्थिति का आग्रह किया गया है।

लोक सम्मान पर्व 2023 अष्टम वर्ष प्रदत्त किए जाने वाले सम्मान

▪️पंडित गोविंद प्रसाद शास्त्री संस्कृत पुरस्कार : पं. राम गोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य, सागर

▪️पंडित शादी लाल आचार्य संस्कृति सम्मान : डॉ. ओ. पी. चौबे, संस्कृतिविद, सागर

▪️डॉ. रामदास तिवारी स्मृति चिकित्सा सम्मान :  डॉ. बी. के. मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक, सागर

▪️पं. वी. के. पाठक स्मृति निष्ठावान सेवाभावी कर्मचारी सम्मान : श्री जागेश्वर शर्मा ट्रेजरार भारतीय डाक तार विभाग, सागर 

▪️आर. एन. शुक्ला स्मृति आदर्श शिक्षक सम्मान :  श्री आर.डी. मिश्रा से . नि. प्राचार्य, शालेय शिक्षा मध्यप्रदेश, सागर

▪️. श्यामाकांत मिश्र स्मृति रंगकर्मी सम्मान ▪️श्री महेश दयाल दुबे, वरिष्ठ रंगकर्मी, सागर (पूर्व व्यवस्थापक, श्री पीताम्बरा पीठ दतिया)

▪️ मनोहर लाल जैन स्मृति श्रेष्ठ युवा सम्मान : डॉ. सिद्धार्थ शुक्ला, सितार वादक, सागर

▪️ देवेंद्र सिंह गौर स्मृति पत्रकारिता (इलेक्ट्रानिक मीडिया) सम्मान : श्री विनोद आर्य, तीन बत्ती न्यूज चैनल, सागर

▪️ स्वामी विवेकानंद सम्मान : डॉ. जी. एल. दुबे से.नि.प्राचार्य उच्चशिक्षा म.प्र., सागर 

▪️श्रीमती लीलावती देवी शुक्ला स्मृति मानवता सम्मान  : डॉ. शशि ठाकुर, वरिष्ठ चिकित्सक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, सागर

▪️श्यामलम् कर्मशील जीवन सम्मान : श्री हेमचंद जैन समाजसेवी, सागर

▪️ श्यामलम साहित्य संस्कृति पुरस्कार : डॉ. बहादुर सिंह परमार वरिष्ठ साहित्यकार छतरपुर, म.प्र.


Share:

डॉ. गौर के संकल्प से आलोकित है बुंदेलखंड : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता▪️गौर उत्सव’ 2023 को लेकर विवि में अनेक आयोजन

डॉ. गौर के संकल्प से आलोकित है बुंदेलखंड : कुलपति  प्रो. नीलिमा गुप्ता

▪️गौर उत्सव’ 2023 को लेकर विवि में अनेक आयोजन

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर. 18 नवंबर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 154वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि सागर शहर में डॉ. गौर की जयन्ती उल्लासपूर्वक मनाई जाती है. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय भी सप्ताह भर अपने पितृ पुरुष की जयन्ती को उत्साहपूर्वक एक उत्सव के रूप में मनायेगा. उन्होंने कहा कि डॉ. गौर सागर की धरती पर पैदा हुए थे और उनके महान संकल्पों के कारण यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ. उनकी प्रेरणा से यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है. हम सभी उनके ऋणी हैं.
 उनके संकल्प और सपनों को साकार करना हमारा दायित्व है. गौर उत्सव को यादगार बनाने के उद्देश्य से पूरे सप्ताह कई अकादमिक-सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी.

विशेष रूप से मुख्य आयोजन की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र और शिक्षक विश्वविद्यालय के मुख्य स्तम्भ होते हैं. इसीलिये इस उत्सव में विश्वविद्यालय से जुड़े पूर्व छात्रों और पूर्व शिक्षकों के सम्मान का कार्यक्रम भी रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह केवल विश्वविद्यालय का ही आयोजन नहीं बल्कि पूरे सागर शहर और नागरिक समाज का आयोजन है. गौर उत्सव के विविध आयोजनों में शहर और विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक नागरिक का स्वागत और अभिनन्दन है और पत्रकार बंधुओं से अपेक्षा है कि मीडिया के माध्यम से गौर उत्सव की विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, उनके विचारों, कार्यों और सपनों को जन-जन तक पहुचाएं. यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मुख्य समारोह
26 नवम्बर को आयोजित मुख्य समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कन्हैया लाल जी बेरवाल (पूर्व आई.पी.एम.) एवं कुलाधिपति, डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय करेंगे. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का सारस्वत उद्बोधन होगा. इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. संतोष कुमार को ‘गौर गौरव’, पूर्व छात्र एवं पूर्व निदेशक, भारतीय परमाणु प्रभाग हैदराबाद श्री पी. एस. परिहार को ‘गौर रत्न’ एवं पूर्व शिक्षक प्रो. संजय श्रीवास्तव एवं कुलपति, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, बिहार को ‘गौर मणि’ से सम्मानित किया जाएगा. 
मुख्य समन्वयक प्रो. पी के कठल  ने गौर उत्सव के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी डॉ. विवेक जायसवाल ने किया. आभार सह समन्वयक प्रो. जे के जैन ने ज्ञापित किया. इस अवसर पर प्रभारी कुलसचिव डॉ एस. पी. उपाध्याय, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. एस पी गादेवार, समर्थ दीक्षित तथा सागर शहर के सम्माननीय पत्रकार गण मौजूद रहे.  
ये होंगे आयोजन
20 नवम्बर से 25 नवम्बर तक गौर समाधि प्रांगण एवं विश्वविद्यालय स्टेडियम में विश्वविद्यायालीन अन्तर-शाला प्रतियोगितायें होंगी जिसमें देशज खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. 
▪️20 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे* से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच पत्रकार एकादश बनाम विश्वविद्यालय अधिकारी / कर्मचारी एकादश के बीच होगा. 
▪️21 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे  से T-20 मैत्री क्रिकेट मैच विश्वविद्यालय शिक्षक एकादश बनाम विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक /कर्मचारी एकादश के बीच होगा. इसी दिन प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक स्वर्ण जयंती सभागार में विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 
▪️22 नवम्बर को T-20 मैत्री क्रिकेट का फाइनल मैच विजेता टीमों के बीच होगा. 
▪️21-22 नवम्बर को 11:00 बजे* से सायं 5 बजे तक विश्वविद्यालय अधिकारी/महिला महिला शिक्षक/ महिला कर्मचारी एवं महिला क्लब के सदस्यों हेतु मनोरंजक खेल, महिला खेल-कूद प्रतियोगिताअब्दुल गनी खान स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे. 
▪️22 नवम्बर को प्रातः 10.00 बजे से 3 बजे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 04 के विद्यार्थियों द्वारा तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विवि के स्वर्ण जयंती सभागार में किया जाएगा. 
24-25 नवम्बर को विश्वविद्यालय ओपन डे रहेगा. इन दिनों में प्रात: 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक चिन्हित विद्यालयों के 12वीं कक्षा के विद्यार्थी बॉटनीकल गार्डन, संग्रहालय व उपकरण केन्द्रों का भ्रमण कर सकेंगे. इसमें जंतु विज्ञान, व्यावहारिक भूगर्भशास्त्र, मानव विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास, न्यायालयिक विज्ञान के संग्रहालय भी खुले रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न अत्याधुनिक विज्ञान उपकरण जैसे इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप, एक्स आर डी., आई.सी.पी.एम.एस आदि से भी परिचित हो सकेंगे.
▪️25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे* से सायंकाल 6.00 बजे तक गौर समाधि प्रांगण में ‘गौर कौशल विकास मेला’ का आयोजन किया गया है. 
25 नवम्बर को विवि के अभिमंच सभागार में अपराह्न 2.00 से 04.00 बजे तक पुरा-छात्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें नाइपर अहमदाबाद एवं हैदराबाद के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र सराफ “विकास एवं पुनरुत्थान के भारतीय मानक और शोध संभावनाएं” विषय पर व्याख्यान देंगे. इसी सभागार में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्रों द्वारा सायं 4.00 से काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा.  
25 नवम्बर को परम्परानुसार सायं 6.30 बजे कुलपति प्रो.नीलिमा गुप्ता द्वारा गौर मूर्ति तीनबत्ती पर दीप प्रज्जवलन किया जाएगा. सायं 6.00 बजे से कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की वार्ता एवं गौर गीत का प्रसारण आकाशवाणी सागर से किया जाएगा. 
▪️25 से 26 नवम्बर तक प्रातः 11 बजे* से सायं 05 बजे तक विश्वविद्यालय में जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय स्थित गौर कक्ष में गौर साहित्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. 
▪️26 नवम्बर को प्रातः 8.30 बजे* गौर मूर्ति तीनबत्ती पर माननीया कुलपति जी द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उद्बोधन कार्यक्रम होगा. उद्बोधन के पश्चात् गौर शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी जो गौर मूर्ति तीन बत्ती से (गौर अध्ययन केन्द्र एवं गौर जन्म स्थली होकर) विश्वविद्यालय प्रांगण तक पहुंचेगी. शोभा यात्रा के विश्वविद्यालय परिसर में आगमन के पश्चात गौर मूर्ति पर माल्यार्पण एवं गौर समाधि पर पुष्पांजलि  कार्यक्रम होगा. इसी शाम स्वर्ण जयन्ती सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी.

गौर जयंती पर आकाशवाणी सागर से होंगे विशेष प्रसारण

गौर जयन्ती की पूर्व संध्या 25 नवंबर सायं 6 बजे कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के उद्बोधन का आकाशवाणी सागर से विशेष प्रसारण होगा. वार्ता के पश्चात गौर गीत का प्रसारण होगा. इसी क्रम में 20 से 26 नवम्बर तक प्रतिदिन आकाशवाणी, सागर से डॉ. गौर पर  ‘जिंगल’ (घर-घर ज्ञान का दीप जलाएं) का प्रसारण किया जायेगा.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार ली जानकारी




नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार ली जानकारी

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
नरयावली : विधानसभा चुनाव के महापर्व पर नरयावली विधान सभा क्षेत्र के देवतुल्य मतदाताओं द्वारा अभूतपूर्व रूप से भारी मतदान करने पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने शांतिपूर्ण व निर्णायक मतदान के लिए सभी मतदाताओं का आभार माना है एवं बूथ प्रभारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान केन्द्र वार मतदान की विस्तारित जानकारी ली। 
नरयावली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,देवेंन्द्र कुर्मी, फिरदोष कुरैशी, चुनाव एजेंट एवं प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशरफ खान,एड. सुनील सिंह भदौरिया आदि कांग्रेसजनों ने प्रबल रूप से मतदान में शामिल होने वाली नरयावली विधान सभा क्षेत्र की समस्त देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया है। कांग्रेसजनों ने कहा कि मतदाताओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में दिया गया यह योगदान मप्र की राजनीति की दिशा और दशा को बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने नरयावली विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक,मण्डलम,सेक्टर व बूथ कमेटियों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों व पार्टी के संघर्षील साथियों तथा मीडिया के साथियों,मतदान कार्य में लगे शासकीय अधिकारियों - कर्मचारियों व शांति व्यवस्था के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद देते हुए सभी का आभार माना है।

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की नेताओं कार्यकर्ताओं से मुलाकात

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,203
सागर। खुरई से भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह मतदान दिवस के अगले दिन अपनी रुटीन दिनचर्या में लौटे। उन्होंने बामोरा स्थित कार्यालय में बैठ कर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट की और चुनाव की रिपोर्ट लीं। आम दिनों की तरह मंत्री श्री सिंह को अपनी समस्याओं को लेकर मिलने वालों का भी सिलसिला जारी रहा।
Share:

मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ बिताया समय

मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने परिवार के साथ बिताया समय

तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर,2023
सागर : विधानसभा चुनाव में लगातार तीन-चार माह से सामाजिक सम्मेलन, जनसंपर्क और चुनावी सभाओं तथा मतदान के बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शनिवार का दिन अपने परिवार के साथ बिताया।चुनावी भागदौड़ के करना जल्दी उठने वाले मंत्री गोविंद सिंह शनिवार सुबह आराम से उठे। सुबह की चाय और नाश्ता के बाद उन्होंने फोन पर प्रमुख कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए चुनावी समीक्षा की। 
_________________

देखे : राजस्व मंत्री और सुरखी विधानसभा से प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने अपने परिवार के साथ  बिताया समय


_________________

पूजन के बाद एक साथ पूरा राजपूत परिवार एक साथ नजर आया। इस दौरान खाना खाते हुए सभी विषयों पर चर्चा होती रही। मंत्री राजपूत अपनी पोती को दुलार करते हुए नजर आए। पोती ने भी दादू से ढेर सारी बातें की। मंत्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान होने पर आभार जताते हुए उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
Share:

Archive