Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️सपरिवार किया मतदान

मतदाताओं में उत्साह मतदान के प्रति: मंत्री भूपेंद्र सिंह
▪️सपरिवार किया मतदान

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2023
सागर : नगरीय विकास मंत्री और खुरई विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि खुरई में मतदान के प्रति लोगो में काफी उत्साह देखने मिल रहा है। कई पोलिंग  बूथ पर भीड़ बढ़ने से कठिनाइयां होती है। आगे से यह प्रयास करेंगे कि पोलिंग बूथ की संख्या बढ़ाई जाए। एक बूथ पर 500 से अधिक मतदाता नही होना चाहिए। आगे के चुनावो में चुनाव आयोग से इस संबंध में चर्चा करेंगे। मंत्री भूपेंद्र सिंह अपना वोट डालने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे। 
__________________

देखे :वोटर्स में उत्साह,पोलिंग बूथ बढ़ना चाहिए: मंत्री भूपेंद्र सिंह



_________________

सपरिवार किया मतदान
खुरई से प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह ने खुरई जेल मार्ग स्थित सामुदायिक भवन (कुशवाहा समाज) मतदान केंद्र क्रमांक 34 पर मतदान किया । मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज सिंह, पुत्र अविराज सिंह व बेटियों ने भी मतदान किया।



Share:

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर कार्तिक व्रत धारी महिलाओ ने किया तुलसी पूजन

विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर कार्तिक व्रत धारी महिलाओ ने किया तुलसी पूजन

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवंबर,2023
सागर। कार्तिक माह के पावन पुनीत अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर स्व्यमेव तुलसी पूजन हेतु पहुंची, उल्लेखनीय कि प्रतिवर्ष विधायक जैन के निवास पर कार्तिक मास में तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है परंतु आचार संहिता के कारण इस वर्ष उनके द्वारा के कार्यक्रम नहीं रखा गया परंतु महिलाएं ने स्वयं उनके निवास पर पहुंचकर तुलसी पूजन किया और उनको शुभकामनाएं दें इस अवसर पर विधायक जैन ने सपत्नीक पूजन किया ,इसमें बड़ी संख्या में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं ने निवास पर पहुंचकर तुलसी पूजन किया।

 बावन टपरिया पंतनगर में किया जनसंपर्क

 भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने चुनाव प्रचार थमने के बाद पंतनगर वार्ड स्थित बावन टपरिया क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क कर माता बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया इस दौरान एक माताजी जो अस्वस्थ थी उनका हालचाल पूछा और उनसे भारतीय जनता पार्टी को विजय श्री दिलाने की अपील की । उन्होंने कहा कि कल का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण है जब अगले 5 साल के लिए आप सरकार का चयन करने जा रहे हैं इसलिए अपने मताधिकार का प्रयोग सोच विचार कर करें। इस अवसर पर पार्षद नीरज गोलू कोरी,गगन साहू,घनश्याम पटेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे

महानगरों की तर्ज पर विकसित हो रहा सागर नगर:- शैलेश केसरवानी


 भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत श्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से एवं सागर जिले के मंत्रियों एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर नगर को स्मार्ट सिटी की सौगात मिली। और धीरे-धीरे सागर नगर महानगरों की तर्ज पर विकसित होने के लिए अग्रसर हो चला आज अगर हम देखें तो सागर नगर में जहां एक और एलिवेटेड कॉरिडोर, आदर्श सड़के, अटल पार्क, ऑडिटोरियम, हेरिटेज बिल्डिंग और कई ऐसे अनेक विकास कार्य स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर शहर में हुए जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आप सभी से आग्रह है। सूरज की पहली किरण के साथ अपने और अपने परिवार जनों का वोट शहर के हित में कराए पहले मतदान करे और बाद में जलपान क्योंकि आपका मूल्य वोट राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कपिल मलैया ने कहा कि निश्चित ही स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकास कार्यों की सौगात सागर शहर को मिली है जिसका मुख्य श्री नगर के विधायक शैलेंद्र जैन को जाता है। परंतु कुछ कार्य अपूर्ण रह गए वह इस कार्यकाल में पूर्ण होंगे और सागर शहर विकसित होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता श्री मनोहर साहू प्रकाश सुरेंद्र तिवारी अमित नामदेव राम कुशवाहा राम कुर्मी मूरत पटेल संजू सेन, मनोज साहू, रवि विश्वकर्मा अमृत पटेल विनोद साहू नितिन जैन रामसेवक पटेल मौसम पटेल सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।




Share:

SAGAR: मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में की गई सामग्री वितरण

SAGAR:  मतदान दल सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंचे।: कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में की गई सामग्री वितरण


सागर, 16 नवंबर 2023

विधानसभा निर्वाचन 17 नवंबर को होगा, जिसके लिए आज जिले के सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई 500 से अधिक बसों के माध्यम से पहुंचे। मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों ने व्यवस्थाओं की सराहना की गई। विधानसभा चुनाव शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। आज सुबह राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम खोला गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य,  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने सामग्री का वितरण अपनी उपस्थिति में कराया एवं मतदान दलों को रवाना किया गया।  प्रातः 7ः00 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सामग्री वितरण किया गया। सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने समस्त अधिकारियों के साथ जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले की 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतदान सामग्री वितरण केंद्र बनाए गए थे। वितरण केंद्र के समीप संबंधित विधानसभा क्षेत्र की पार्किंग भी बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि मतदान दल अधिकारी-कर्मचारियों के लिए सामग्री वितरण केंद्र के पास ही उनकी चार पहिया, दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई थी, जिसकी सभी मतदान अधिकारी कर्मचारियों ने सराहना की। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र के 2118 मतदान केन्द्रों पर गुरूवार की शाम तक सभी मतदान दल पहुंच गये। सभी दलों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई गई है।


आकर्षण का केन्द्र बने महिला एवं आदर्श मतदान केन्द्र
 जिला निर्वाचन अधिकारी का नवाचार


विधानसभा निर्वाचन को निर्विध्न एवं सुगम, सरल बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के द्वारा आयोग के निर्देशों के तहत नवाचार करते हुए जिले की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 227 महिला मतदान केन्द्र एवं 58 आदर्श मतदान केन्द्र आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य की पहल पर मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक मूलभूत सूविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ आकर्षक साज-सज्जा कराई गई है।
श्री आर्य ने बताया कि 227 महिला मतदान केन्द्रों पर मतदान दल की सभी अधिकारी-कर्मचारी महिला ही है। साथ में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी भी महिला लगाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त केन्द्रों पर महिला अधिकारी-कर्मचारियों के लिए मतदान केन्द्र पर पंलग, गददा, रजाई, तकिया, चादर, गरम पानी सहित अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार महिला मतदान केन्द्र सहित सभी 2118 मतदान केन्द्रों पर  नाश्ता भोजन, चाय, पानी की व्यवस्था भी गुणवत्ता युक्त कराई गई है।

मतदान दलों का पुष्प माला, तिलक लगाकर किया गया स्वागत

17 नवबंर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों के पहुंचने का सिलसिला जैसे ही मतदान केन्द्रों पर शुरू हुआ, वहां मौजूद बीएलओ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मतदान दल का स्वागत पुष्प माला एवं तिलक लगाकर किया गया।  
मतदान दलों के स्वागत से सभी मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी न केवल खुश हुए बल्कि अपने हुए सम्मान से निर्वाचन की प्रकिया उन्हें आसान नजर आने लगी। सभी दलों के अधिकारी-कर्मचारीयों मतदान केन्द्र पर पहुंचकर देर शाम तक 17 नबवंर को आयोजित होने वाले चुनाव की समस्त र्तैयारियां पूरी करते रहे।



मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट
 मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे आकर्षित


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के सभी 2118 मतदान केन्द्रों पर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये है। जो कि नए मतदाताओं के साथ-साथ समस्त मतदाताओं के लिए आकर्षण केन्द्र बनेंगे। श्री आर्य ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता अपने-अपने केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने के उपरांत सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी अवश्य लें।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

 


तीनबत्ती न्यूज :16 नवंबर,2023।

 खुरई : गुरुवार को मतदान से एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर समर्थन मांगा। आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने घर-घर जाकर दस्तक दी। इस दौरान लाडली बहनों ने भूपेंद्र भैया को भाई दूज का तिलक लगाकर शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। 


भूपेंद्र भैया ने खुरई में विराजमान निर्यापक मुनि पूज्य श्री समयसागर जी महाराज व उनके पूज्य मुनि संघ के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। मंत्री श्री सिंह इसके पश्चात मालथौन, बरौदिया कलां व बांदरी पहुंचे और वहां भी प्रमुख घरों में दस्तक देने पहुंचे। इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने मालथौन में बस स्टैंड के पास चाय भी पी।  


मालथौन कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मकबूल खान ने अपने साथियों सहित मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष खुरई स्थित आवास पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री सिंह ने भाजपा का गमछा पहनाकर भाई मकबूल और उनके साथियों का भाजपा परिवार में स्वागत किया।

 


 


Share:

बेटी और बहू के रूप में पूरा सागर मेरा परिवार और मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार का पूरा प्यार और समर्थन मुझे मिलेगा : निधि जैन▪️मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संगठन चाक चौबंद हुए

बेटी और बहू के रूप में पूरा सागर मेरा परिवार और मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार का पूरा प्यार और समर्थन मुझे  मिलेगा  : निधि जैन

▪️मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संगठन  चाक चौबंद हुए

तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश में नई विधानसभा के गठन के लिए होने जा रहे लोकतंत्र के महायज्ञ रूपी मतदान में सागर की जनता अधिक से अधिक हिस्सा लेकर यहां के विकास की नई इबारत लिखेगी। एक बेटी और बहू के रूप में पूरा सागर मेरा परिवार है और मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार का पूरा प्यार और समर्थन मुझे इस चुनावी महायज्ञ में मिलेगा।
यह बात सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने मतदान की पूर्व संध्या पर सागर की जनता से कही है। उन्होंने सागर की देव तुल्य जनता से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ को सफल बनाने की अपील की है। 

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सैनिक की तरह बूथ पर मुस्तैदी से अपनी ताकत को दिखाने का काम करेगा। कांग्रेस के चुनाव संचालक संतोष पांडे ने कहा कि सागर के अव्यवस्थित विकास और इसे लेकर झूठे वादों पर जवाब देने के लिए समय आ गया है। जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी ने भरोसा जताया है कि महंगाई की मार  से जूझती महिला वर्ग प्रदेश में खुशहाली लाने के लिए कांग्रेस को समर्थन देने तैयार बैठी है।  अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ अंकलेश्वर दुबे ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा एडवोकेट चैंबर के लिए 50 लख रुपए की झूठी घोषणा का जवाब भी सागर के वकील इस चुनाव में देंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि चुनाव के अंतिम दौर में जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया, निधि सुनील जैन के चुनाव एजेंट मुकुल पुरोहित, अमित राम जी दुबे, अशोक श्रीवास्तव, रामकुमार पचौरी, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,  अमित रामजी दुबे, सिंटू कटारे, कमलेश बघेल आदि ने अलग-अलग स्तरों पर मैदानी स्तर पर जुटे कार्यकर्ताओं से  मतदान की तैयारी की समीक्षा की।

बन रही है कांग्रेस सरकार : सागर से भी कांग्रेस का विधायक चुनकर भेजे राजकुमार पचौरी

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, रामगोपाल खटीक ,रमाकांत यादव, रीतेश पांडे, गोपाल तिवारी, आदिल राईन, अरबाज राईन, रवि सोनी, शाहरुख खान रिंकू आदि के साथ अनेक वार्डों में पहुंचकर रहवासियों से अपने मत अधिकार का ज्यादा से ज्यादा और सही उपयोग करने की अपील की।
शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने घर-घर जाकर करबद्ध निवेदन कर कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील की ।
 पूर्व शहर अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी ने महिलाओं से कहा कि सागर शहर को कमलनाथ जी ने महिला प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से दिया है महिलाओं के सम्मान में सभी महिलाएं ज्यादा से ज्यादा मतदान कर महिला शक्ति को महत्व दे ।निधि जैन को भारी बहुमत से जिताये। कांग्रेस कार्यालय के स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने शहर के सभी वार्डों में लगातार संपर्क कर फीडबैक लिया है।प्रदेश 
 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रांतीय उपाध्यक्ष रमाकांत यादव ने निवेदन करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पिछड़ा वर्ग को कमलनाथ सरकार 27 % नौकरियों में आरक्षण देगी जिससे पिछड़ा वर्ग की स्थिति मजबूत होगी ।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामगोपाल खटीक इम्तियाज अली रवि सोनी लीलाधर सूर्यवंशी  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा कमलेश तिवारी  गोपाल तिवारी राकेश छाबड़ा आदिल राइन अंकित जैन रितेश पांडे अशफाक राइन दीपू कोरी यशवंत तिवारी शाहरुख खान आदि सभी उपस्थित थे ।

मतदान की पूर्व संध्या पर कांग्रेस प्रत्याशी पति एवं पदाधिकारीयो ने की माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना

गुरुवार को मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर सागर विधानसभा के कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के पति श्री सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मुन्ना चौबे, कांग्रेस जिला कार्यकारी ग्रामीण अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी ने तिलकगंज में विराजमान मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री सुनील जैन ने कहा कि सभी शहरवासी अपने मतदान का उपयोग प्रदेश के निर्माण भागीदार बने ।लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इस प्रणाली पर आधारित समाज व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक वयस्क नागरिक को बिना किसी भेदभाव के अपने मत का उपयोग अवश्य करना चाहिए। सबसे पहले मतदान उसके बाद भोजनपान करें।


इस अवसर पर बरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे ने कहा कि ऐसी सरकार चुने जो आपकी समस्याओं को समझे और उसका निराकरण करे। अपने क्षेत्र में ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जो केवल बातों में नहीं बल्कि कार्य में विश्वास रखे।
इस अवसर पर कांग्रेस के जिला ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी  केसरवानी ने कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में आपका अमूल मत बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है आज हम सभी ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर प्रदेश और सागर नगर की सुख समृद्धि और शांति की कामना की है और आशीर्वाद मांगा है कि प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो भ्रष्टाचार से मुक्त हो। और जो प्रदेश की जनता और शहरों का विकास कर सके। 
इस अवसर पर युवा अध्यक्ष राहुल चौबे, रानू यादव, शुभम रैकवार सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

SAGAR: 17 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे आठ विधायक: 97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में▪️सबसे अधिक 21 सागर तथा सबसे कम 8-8 बीना, खुरई में प्रत्याशी

SAGAR:  17 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे आठ विधायक:  97 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
▪️सबसे अधिक 21 सागर तथा सबसे कम 8-8 बीना, खुरई में प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज : 16 नवबंर 2023
सागर। मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के लिए सागर जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को होगा। इन क्षेत्रों 97 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8-8 उम्मीदवार बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है। 
जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सुबह 5.30 बजे सबसे पहले मॉक पोल करवाया जायेगा। जिले में कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाता है। इनमें पुरुष 9,37,328, महिला 8,45,365 और 32 अन्य मतदाता शामिल है। आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 मतदान केन्द्र है। इनमें सबसे अधिक 300 रहली विधानसभा क्षेत्र में है। बीना में 232, खुरई में 253, सुरखी में 271, देवरी में 255, नरयावली में 268, सागर में 248 और बंडा में 291 मतदान केन्द्र है। जिले में 1408 मतदान केन्द्र ग्रामीण और 710 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में है।

 सबसे अधिक मतदाता

सबसे अधिक 2,48,128 मतदाता बंडा विधानसभा क्षेत्र में है। इसके अलावा बीना में 1,90,765 खुरई में 2,13,663 सुरखी में 2,24,353, देवरी में 2,16,374, नरयावली में 2,37,242, सागर में 2,08,843 और रहली में 2,43,398 मतदाता मतदान करेंगे। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 65,734 युवा मतदाता वोट डालेंगे। जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 597 है। जिनमें से 585 बेवकास्टिंग की जाएगी। 1521 सामान्य मतदान केन्द्रों में से 464 में बेवकास्टिंग होगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 234 माइको ऑब्जर्वर की तैनाती होगी। 12 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी। इनमें 7 देवरी तथा 5 रहली के मतदान केन्द्र है। इस प्रकार 1049 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग एवं 12 मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी। 
आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 ईवीएम एवं वीवीपेट  मशीनों की इस्तेमाल होगा तथा 413 सीयू, 467 बीयू एवं 603 वीवीपेट रिजर्व में रहेगी। मतदान में 2118 कंट्रोल यूनिट लगाई गई है। 424 रिजर्व में उपलब्ध रहेगी। सभी मतदान केन्द्रों में 2118 वीवीपेट रहेगी, जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे। जिले में 58 आदर्श मतदान केन्द्र और 227 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। मतदान करवाने के लिए 9320 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 192 सेक्टर अधिकारी, 234 माइको आब्जर्वर तथा 1496 छोटे-बड़े वाहनों की सेवाएं मतदान को संपन्न करवाने में ली गई है।
सुरक्षा व्यवस्था

जिले में शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए 1500 स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएपीएफ की 18 सुरक्षा कंपनी पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सम्हाल रही है। एक कंपनी में 80 से 90 जवान तैनात है। इनके अलावा 1350 होम गार्ड तथा 2310 स्पेशल पुलिस ऑफीसर भी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगे। साथ ही 2310 सोशल पुलिस ऑफीसर को भी नियुक्त किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए 112 अपराधियों को पूर्व में ही जिला बदर किया जा चुका है। निर्वाचन मतदान के सुचारू संचालन के लिए 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है। 
सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8000  स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। विशेष सुरक्षा बल की 2 कंपनी भी तैनात की गई है। इसके अलावा एस.ए.एफ. के 250-300 जवानों की भी सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है। प्रत्येक केन्द्र में सी.ए. पी.एफ. और स्पेशल पुलिस ऑफीसर के अलावा होमगार्ड भी तैनात किये गये है। मतदान दिवस पर संवेदनशील क्षेत्रों में सीएपीएफ गश्त करेंगी। पूरे जिले के लिए 32 क्विक रिस्पांस मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेगी। जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वाड टीम के अलावा 29 पुलिस मोबाइल टीम तथा 13 सुपरवाइजरी टीम भी लगातार भ्रमण करेंगी। 
मतदान के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए पुलिस के 350  पेट्रोलिंग वाहन लगातार क्षेत्र में नजर रखेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सब डिवीजनल क्षेत्र में 20-20 व्यक्तियों का एक-एक स्ट्राइकिंग रिजर्व फोर्स भी रहेगा। इनके अलावा खुरई, राहतगढ़, बंडा और सागर शहर में 40-40 पुलिस जवानों का डीजीपी रिजर्व बल तैनात रहेगा, जो संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार दौरा करेगा। सीएपीएफ की 18 कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की टीम भी चुनाव क्षेत्रों का निरंतर दौरा करेगी।
मतदान के बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गये ईवीएम के स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जहां सी.ए.पी.एफ. के 45 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। एसएएफ और जिला पुलिस  बल का एक-एक दल भी रहेगा। स्ट्रांग रूम की सीसीटीबी कैमरों से निगरानी की जाएगी। स्थल पर एक बड़ी एलईडी भी लगाई गई है। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी मतदान दल संपर्क में रहेंगे। 

मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस*

जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। जिले की सभी मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी मद्य भण्डारागार, विदेशी मदिरा मद्य भण्डारागार  से मदिरा का विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबन्धित रहेगा। 

वोटर आईडी के अलावा वैकल्पिक दस्तावेज

मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से एक को दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। इन 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र राज्य सरकार,पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल हैं।

बाहरी व्यक्तियों ने विस क्षेत्र छोड़ा

कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में अन्य जिलों से प्रचार के लिए आए राजनैतिक पृष्ठ भूमि के व्यक्तियों ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दिया है। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप में मतदान सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने राजनैतिक दलो और अभ्यर्थियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के लिए अन्य जिलों व विधानसभा क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों को 15 नवंबर की शाम 5 बजे तक अपने अपने जिले अथवा विधानसभा क्षेत्रों में वापस जाने के आदेश दिए थे।
Share:

कांग्रेस की झूठी बातों में न आएं, बीजेपी की बनेगी सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

कांग्रेस की झूठी बातों में न आएं, बीजेपी की बनेगी सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने आज राहतगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में महा जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस महा जनसंपर्क अभियान की खास बात यह थी कि इसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, युवा वर्ग शामिल था बल्कि जन सैलाब उमड़ पड़ा। महा जनसंपर्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग टोलियां बनाकर घर घर पहुंच बनाकर मतदाता भाइयों बहनों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील कर रहे थे।

महा जनसंपर्क अभियान में जहां महिलाएं, पुरूष, युवक -युवतियां हाथों में झंडा और पोस्टर लेकर चल रहे थे। गगनभेदी नारों से समूचा राहतगढ़ गुंजायमन हो गया। इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की राशि से अनेक विकास कार्य कराए हैं। आज राहतगढ़, जैसीनगर,बिलहरा, सुरखी, सिहोरा, समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया दिया गया है। नलजल योजनाओ से घर घर टोंटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। अब हमारी माताओं बहनों को कुआं, हैंड पंप पर पानी भरने नहीं जाना पड़ता है। लोगों के स्वास्थ्य की चिंता भी हमने की है। राहतगढ़ में 10 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण करवाया है। अब आप लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार और हमने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवक, युवतियों के लिए रोजगार से जोड़ने कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण देकर काबिल बनाया जा रहा है वहीं रोजगार मेले लगवा कर हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाया है। कांग्रेस सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं किया। हमने और भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनवाकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में सीएमराइज  स्कूल की स्थापना हुई है। कांग्रेस हमेशा आरोप लगाने की राजनीति करती आई है। 

भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में  अनेक मंगल भवन, सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया है, इससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी वर्गो, समाजों का भरपूर सम्मान किया। मेरा कहना है कि , आपसे मेरे वर्षो पुराने पारिवारिक संबंध हैं। इसलिए आप अपना अमूल्य मत खराब न करें क्योंकि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बन रही है। आप अपना अमूल्य मत भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबा कर भारी बहुमत से जिताएं।
Share:

मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहना चाहिए , मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए :निधि जैन ▪️कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ किया पूजन, लिया आशीर्वाद

मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहना चाहिए , मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए :निधि जैन 

▪️कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ किया पूजन, लिया आशीर्वाद

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर :  विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने शहर के कई भागों में कांग्रेस नेताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान अंबेडकर नगर वार्ड में उन्होंने कहा कि मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहनी चाहिए, मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए। अगर सरकार विकास कार्यों को अनदेखा कर रही है तो उस सरकार को बदल देना चाहिए। जिससे विकास कार्यों में तेजी आईंगी। कांग्रेस प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए जब अंबेडकर नगर पहुंची तो वहां छोटे छोटे उन्हें देख कहने लगे कि अबकी बार कांग्रेस सरकार। यही हाल बड़ों में देखने मिले, इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोगों ने कांग्रेस को बोट करने की बात कही। 

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ रेखा चौधरी, किरण सोनी, रेखा सोनी, रजिया खान, वर्षा जैन, आरती जैन और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के आखरी दिन जनसंपर्क की शुरूआत चकराघाट पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ पूजन किया इसी तरह गंगा मंदिर में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ पूजन किया और धर्म लाभ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही। 


माताजी को श्री फल भेंट कर लिया आशीर्वाद
मोरजी जी में पूज्य आर्यिका मां 105 सोम्यानंदिन माताजी ससन्घ के पिच्छी परिवर्तन समारोह के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने  माताजी को श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। 

कांग्रेस के पक्ष में महासंपर्क
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता से महासपर्क किया। जो संत रविदास वार्ड क्रमांक 22 से सागर शहर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष में महासंपर्क कार्यक्रम संत रविदास वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मूलचंद विश्वकर्मा, राम दुबे, पूर्व पार्षद सुरेंद्र साहू, मुन्नालाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के वार्ड प्रभारी नरेंद्र मिश्रा, कल्लू पटेल, पप्पू गोस्वामी, कल साहू, जगदीश अहिरवार, अशोक नागबानी, मुरली अहिरवार, रेखा ठाकुर, अरुण वाल्मीकि, अजीत कुर्मी, ऋषि शुक्ला, डालचंद प्रजापति, चंद्रभान प्रजापति, फूल सिंह प्रजापति, दिनेश मिश्रा, रवि मौर्य, नारायण चाडर, सुनीता बंसल, शिवराम विश्वकर्मा, संदीप गोस्वामी, थूलकू गोस्वामी, संजय अहिरवार एवं बड़ी संख्या में वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थिती में यह महासंपर्क  कार्यक्रम हुआ। 
समर्थन में अहिरवार समाज ने की बैठक आयोजित
सूबेदार वार्ड के भरका में बुधवार को  सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के समर्थन में अहिरवार समाज ने बैठक आयोजित की। बैठक में अहिरवार समाज के माते मुखिया के समक्ष समाजजनों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमलेश बघेल ने रोजगार के लिये, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिये, महिला सुरक्षा के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक का संचालन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, अशोक हेला, नितिन पचौरी, संजय सहारा, अतुल माते, शंकर बड़कुल, रेवाराम, महेश, मनोहर ठेकेदार, प्यारेलाल, नाथूराम, दीनानाथ, शंभूदयाल, अशोक अहिरवार, प्रेमनाथ अहिरवार, द्वारका चौधरी, पवन, पंकज, देवेन्द्र, धर्मेंद्र,  नरेंद्र, दीपक, कार्तिक आदि बड़ी अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
चुनाव प्रचार के अंंतिम दिन शहर के कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें पुरव्याऊ टौरी से दिपांसू नामदेव, मोहित सोनी, पंकज सेन, विवेक अवस्थी, शिवांशु दुबे, सकेत रैकवार ने सदस्यता ली। वहीं दयानंद वार्ड निवासी पप्पू रैकवार, पवन रैकवार, विजय कुर्मी, गजेन्द्र जैन, आकाश, शनी रैकवार, बबलू खान, भूरे भाईजान, मोहित रजक, भूपेन्द्र, अवि साहू, तुलसीराम, बाघराज वार्ड निवासी प्रकाश रजक और ब्रजेश रजक, तखत सिंह, सत्यम अहिरवार, प्रभांसू सेन, अमन नामदेव ने, अंबेडकर वार्ड निवासी मोनू लड़िया, तिलकगंज वार्ड निवासी लेखराम, आकाश साहू ने किशोर न्यायलय निवासी सत्यम रजक, लखू रजक, तिली वार्ड निवासी भोगचंद, टीकाराम सेन आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।                  
 पूर्व विधायक सुनील जैन  सुरेन्द्र सुहाने स्वदेश जैन गुड्ड भैया कमलेश बघेल कैलाश सिंघई राकेश रवैया संतोष प्रजापति संदीप सबलोक संटू कटारे विजय साहू प्रशात समैया कलू पटेल योगीराज कोरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे
 बढ़ती महंगाई से महिलाएं परेशान,
भाजपा ने सिंधी समुदाय की उपेक्षा की

 कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में कांग्रेसजनो ने इंदिरा नगर व डॉ हरीसिंह गौर वार्ड की विभिन्न कॉलोनीयों तथा सिंधी कैंप के आवासीय क्षेत्र में पहुंचकर घर-घर दस्तक दी। यहां सिंधी कैंप में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने भाजपा सरकार पर उपेक्षा और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। वहीं युवाओं ने सरकारी भर्ती में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ गुस्सा उगला। महिलाओं ने बढ़ती महंगाई से अपनी परेशानियां बताई।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी, पूर्व पार्षद रूपनारायण तोता यादव, पंकज सोनी, नेवंद बजाज, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, रामचरण यादव, प्रभु पुरुषवानी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी तथा निहित सबलोक आदि ने डॉ हरीसिंह गौर तथा इंदिरा नगर वार्ड की कॉलोनी व सिंधी कैंप में पहुंचकर घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने की अपील की।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ की आशीर्वाद से सिंधी समुदाय समेत सभी शरणार्थी वर्ग को यह वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके पट्टों का मालिकाना हक उन्हें दिया जाएगा।  वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव व अधिवक्ता अनिल कोठारी ने महिलाओं को भरोसा दिया कि कमलनाथ जी आने वाले हैं और उनके लिए खुशहाली लाने वाले हैं। अक्षत कोठारी तथा निहित सबलोक ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि कमलनाथ जी और कांग्रेस की ओ सरकार आने पर सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार बंद करेंगे। पंकज सोनी, नेवंद बजाज, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी ने सिंधी समुदाय के लोगों को भरोसा दिया है कि उनके नजूल के पट्टों पर मालिकाना हक के साथ दुकानों के बड़े हुए किराए को कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार से माफ करायेंगे। 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नुक्कड़ सभा का आयोजन किया 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार के खर्चों में कमी आएगी और बचत होगी, जिससे प्रत्येक परिवार में समृद्धि आएगी।यह बात आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने गोपालगंज, वृदावन वार्ड एवं दयानन्द वार्ड मै नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी,वहीं 200 यूनिट होने पर आधा बिजली का बिल आएगा इससे प्रत्येक परिवार में 800 से ₹1000 प्रति माह की बचत होगी।वहीं रसोई गैस ₹500 में देने का वायदा कांग्रेस के वचन पत्र में किया गया है जिससे मध्य प्रदेश के सभी गैस कनेक्शन धारी लाभान्वित होंगे।
 इस अवसर पर  शिवराज लड़िया,डा सी बी तिवारी, सिद्दार्थ पंडा, गोवर्धन रैकवार, विमल जैन लवकेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया। सभा मै राजू वखशी, सुनील पावा जमील भाई,शहजाद निहारिका,  मार्शल खान तज्जू खान शुभम पटेल,सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मोतीनगर वार्ड मै कांग्रेस का सघन जनसंपर्क

 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मोतीनगर वार्ड में सघन जन संपर्क किया।कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को विजय बनाने मोतीनगर वार्ड में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में सुनील ठेकेदार कुंदन विश्वकर्मा अनुराग मिश्रा श्रीकांत पटेल सूर्यभान सिंह ठाकुर मुनीम साहब आदि नए घर-घर दस्तक देकर वोट देने की अपील की।

मल्लपुरा,खुशीपुरा मे किया जनसंपर्क  

 प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन जी के समर्थन में संतोषपुरा, मल्लपुरा,खुशीपुरा मे घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं निधि जैन को विजय बनाने की अपील की। जनसंपर्क में  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हीरालाल चौधरी, जिला महामंत्री गंगाराम अहिरवार,हरिश्चंद्र सोनवार, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, नीलेश अहिरवार,रूपेश ठेकेदार, लखन पटेल,संजय सोनवार,अभिषेक तिवारी, संतोष पटेल रवि जाटव, देवीलाल अहिरवार, संजय रोहिताश,नीरज अहिरवार,शिवलाल अहिरवार,रामकुमार सोनवार सहित वार्ड के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Share:

Archive