कांग्रेस की झूठी बातों में न आएं, बीजेपी की बनेगी सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

कांग्रेस की झूठी बातों में न आएं, बीजेपी की बनेगी सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने आज राहतगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में महा जनसंपर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद लिया। इस महा जनसंपर्क अभियान की खास बात यह थी कि इसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण, भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, युवा वर्ग शामिल था बल्कि जन सैलाब उमड़ पड़ा। महा जनसंपर्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग अलग टोलियां बनाकर घर घर पहुंच बनाकर मतदाता भाइयों बहनों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील कर रहे थे।

महा जनसंपर्क अभियान में जहां महिलाएं, पुरूष, युवक -युवतियां हाथों में झंडा और पोस्टर लेकर चल रहे थे। गगनभेदी नारों से समूचा राहतगढ़ गुंजायमन हो गया। इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो की राशि से अनेक विकास कार्य कराए हैं। आज राहतगढ़, जैसीनगर,बिलहरा, सुरखी, सिहोरा, समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया दिया गया है। नलजल योजनाओ से घर घर टोंटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। अब हमारी माताओं बहनों को कुआं, हैंड पंप पर पानी भरने नहीं जाना पड़ता है। लोगों के स्वास्थ्य की चिंता भी हमने की है। राहतगढ़ में 10 करोड़ की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण करवाया है। अब आप लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार और हमने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवक, युवतियों के लिए रोजगार से जोड़ने कदम उठाए हैं। प्रदेश सरकार की सीखो कमाओ योजना में प्रशिक्षण देकर काबिल बनाया जा रहा है वहीं रोजगार मेले लगवा कर हजारों युवाओं को रोजगार दिलवाया है। कांग्रेस सरकार इस दिशा में कोई काम नहीं किया। हमने और भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनवाकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में सीएमराइज  स्कूल की स्थापना हुई है। कांग्रेस हमेशा आरोप लगाने की राजनीति करती आई है। 

भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में  अनेक मंगल भवन, सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया है, इससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी वर्गो, समाजों का भरपूर सम्मान किया। मेरा कहना है कि , आपसे मेरे वर्षो पुराने पारिवारिक संबंध हैं। इसलिए आप अपना अमूल्य मत खराब न करें क्योंकि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बन रही है। आप अपना अमूल्य मत भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबा कर भारी बहुमत से जिताएं।
Share:

मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहना चाहिए , मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए :निधि जैन ▪️कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ किया पूजन, लिया आशीर्वाद

मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहना चाहिए , मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए :निधि जैन 

▪️कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ किया पूजन, लिया आशीर्वाद

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर :  विधान सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने शहर के कई भागों में कांग्रेस नेताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान अंबेडकर नगर वार्ड में उन्होंने कहा कि मौसम और सत्ता हमेशा बदलती रहनी चाहिए, मौसम फसल के लिए और सत्ता विकास के लिए। अगर सरकार विकास कार्यों को अनदेखा कर रही है तो उस सरकार को बदल देना चाहिए। जिससे विकास कार्यों में तेजी आईंगी। कांग्रेस प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए जब अंबेडकर नगर पहुंची तो वहां छोटे छोटे उन्हें देख कहने लगे कि अबकी बार कांग्रेस सरकार। यही हाल बड़ों में देखने मिले, इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश लोगों ने कांग्रेस को बोट करने की बात कही। 

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ रेखा चौधरी, किरण सोनी, रेखा सोनी, रजिया खान, वर्षा जैन, आरती जैन और बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसंपर्क के आखरी दिन जनसंपर्क की शुरूआत चकराघाट पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ पूजन किया इसी तरह गंगा मंदिर में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं के साथ पूजन किया और धर्म लाभ लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही। 


माताजी को श्री फल भेंट कर लिया आशीर्वाद
मोरजी जी में पूज्य आर्यिका मां 105 सोम्यानंदिन माताजी ससन्घ के पिच्छी परिवर्तन समारोह के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने  माताजी को श्री फल भेंट कर आशीर्वाद लिया। 

कांग्रेस के पक्ष में महासंपर्क
चुनावी प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने जनता से महासपर्क किया। जो संत रविदास वार्ड क्रमांक 22 से सागर शहर विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष में महासंपर्क कार्यक्रम संत रविदास वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मूलचंद विश्वकर्मा, राम दुबे, पूर्व पार्षद सुरेंद्र साहू, मुन्नालाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस पार्टी के वार्ड प्रभारी नरेंद्र मिश्रा, कल्लू पटेल, पप्पू गोस्वामी, कल साहू, जगदीश अहिरवार, अशोक नागबानी, मुरली अहिरवार, रेखा ठाकुर, अरुण वाल्मीकि, अजीत कुर्मी, ऋषि शुक्ला, डालचंद प्रजापति, चंद्रभान प्रजापति, फूल सिंह प्रजापति, दिनेश मिश्रा, रवि मौर्य, नारायण चाडर, सुनीता बंसल, शिवराम विश्वकर्मा, संदीप गोस्वामी, थूलकू गोस्वामी, संजय अहिरवार एवं बड़ी संख्या में वार्ड के वरिष्ठ जन उपस्थिती में यह महासंपर्क  कार्यक्रम हुआ। 
समर्थन में अहिरवार समाज ने की बैठक आयोजित
सूबेदार वार्ड के भरका में बुधवार को  सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के समर्थन में अहिरवार समाज ने बैठक आयोजित की। बैठक में अहिरवार समाज के माते मुखिया के समक्ष समाजजनों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमलेश बघेल ने रोजगार के लिये, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के लिये, महिला सुरक्षा के लिये कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बैठक का संचालन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया। इस अवसर पर राकेश विश्वकर्मा, अशोक हेला, नितिन पचौरी, संजय सहारा, अतुल माते, शंकर बड़कुल, रेवाराम, महेश, मनोहर ठेकेदार, प्यारेलाल, नाथूराम, दीनानाथ, शंभूदयाल, अशोक अहिरवार, प्रेमनाथ अहिरवार, द्वारका चौधरी, पवन, पंकज, देवेन्द्र, धर्मेंद्र,  नरेंद्र, दीपक, कार्तिक आदि बड़ी अधिक संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता
चुनाव प्रचार के अंंतिम दिन शहर के कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें पुरव्याऊ टौरी से दिपांसू नामदेव, मोहित सोनी, पंकज सेन, विवेक अवस्थी, शिवांशु दुबे, सकेत रैकवार ने सदस्यता ली। वहीं दयानंद वार्ड निवासी पप्पू रैकवार, पवन रैकवार, विजय कुर्मी, गजेन्द्र जैन, आकाश, शनी रैकवार, बबलू खान, भूरे भाईजान, मोहित रजक, भूपेन्द्र, अवि साहू, तुलसीराम, बाघराज वार्ड निवासी प्रकाश रजक और ब्रजेश रजक, तखत सिंह, सत्यम अहिरवार, प्रभांसू सेन, अमन नामदेव ने, अंबेडकर वार्ड निवासी मोनू लड़िया, तिलकगंज वार्ड निवासी लेखराम, आकाश साहू ने किशोर न्यायलय निवासी सत्यम रजक, लखू रजक, तिली वार्ड निवासी भोगचंद, टीकाराम सेन आदि ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।                  
 पूर्व विधायक सुनील जैन  सुरेन्द्र सुहाने स्वदेश जैन गुड्ड भैया कमलेश बघेल कैलाश सिंघई राकेश रवैया संतोष प्रजापति संदीप सबलोक संटू कटारे विजय साहू प्रशात समैया कलू पटेल योगीराज कोरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे
 बढ़ती महंगाई से महिलाएं परेशान,
भाजपा ने सिंधी समुदाय की उपेक्षा की

 कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में कांग्रेसजनो ने इंदिरा नगर व डॉ हरीसिंह गौर वार्ड की विभिन्न कॉलोनीयों तथा सिंधी कैंप के आवासीय क्षेत्र में पहुंचकर घर-घर दस्तक दी। यहां सिंधी कैंप में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों ने भाजपा सरकार पर उपेक्षा और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। वहीं युवाओं ने सरकारी भर्ती में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर सरकार के खिलाफ गुस्सा उगला। महिलाओं ने बढ़ती महंगाई से अपनी परेशानियां बताई।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कोठारी, पूर्व पार्षद रूपनारायण तोता यादव, पंकज सोनी, नेवंद बजाज, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, रामचरण यादव, प्रभु पुरुषवानी, एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी तथा निहित सबलोक आदि ने डॉ हरीसिंह गौर तथा इंदिरा नगर वार्ड की कॉलोनी व सिंधी कैंप में पहुंचकर घर-घर दस्तक देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने की अपील की।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ की आशीर्वाद से सिंधी समुदाय समेत सभी शरणार्थी वर्ग को यह वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके पट्टों का मालिकाना हक उन्हें दिया जाएगा।  वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव व अधिवक्ता अनिल कोठारी ने महिलाओं को भरोसा दिया कि कमलनाथ जी आने वाले हैं और उनके लिए खुशहाली लाने वाले हैं। अक्षत कोठारी तथा निहित सबलोक ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि कमलनाथ जी और कांग्रेस की ओ सरकार आने पर सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार बंद करेंगे। पंकज सोनी, नेवंद बजाज, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी ने सिंधी समुदाय के लोगों को भरोसा दिया है कि उनके नजूल के पट्टों पर मालिकाना हक के साथ दुकानों के बड़े हुए किराए को कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार से माफ करायेंगे। 

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नुक्कड़ सभा का आयोजन किया 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर परिवार के खर्चों में कमी आएगी और बचत होगी, जिससे प्रत्येक परिवार में समृद्धि आएगी।यह बात आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने गोपालगंज, वृदावन वार्ड एवं दयानन्द वार्ड मै नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी,वहीं 200 यूनिट होने पर आधा बिजली का बिल आएगा इससे प्रत्येक परिवार में 800 से ₹1000 प्रति माह की बचत होगी।वहीं रसोई गैस ₹500 में देने का वायदा कांग्रेस के वचन पत्र में किया गया है जिससे मध्य प्रदेश के सभी गैस कनेक्शन धारी लाभान्वित होंगे।
 इस अवसर पर  शिवराज लड़िया,डा सी बी तिवारी, सिद्दार्थ पंडा, गोवर्धन रैकवार, विमल जैन लवकेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया। सभा मै राजू वखशी, सुनील पावा जमील भाई,शहजाद निहारिका,  मार्शल खान तज्जू खान शुभम पटेल,सहित अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।

मोतीनगर वार्ड मै कांग्रेस का सघन जनसंपर्क

 जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने मोतीनगर वार्ड में सघन जन संपर्क किया।कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को विजय बनाने मोतीनगर वार्ड में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कमलेश तिवारी के नेतृत्व में सुनील ठेकेदार कुंदन विश्वकर्मा अनुराग मिश्रा श्रीकांत पटेल सूर्यभान सिंह ठाकुर मुनीम साहब आदि नए घर-घर दस्तक देकर वोट देने की अपील की।

मल्लपुरा,खुशीपुरा मे किया जनसंपर्क  

 प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन जी के समर्थन में संतोषपुरा, मल्लपुरा,खुशीपुरा मे घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की एवं निधि जैन को विजय बनाने की अपील की। जनसंपर्क में  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हीरालाल चौधरी, जिला महामंत्री गंगाराम अहिरवार,हरिश्चंद्र सोनवार, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, नीलेश अहिरवार,रूपेश ठेकेदार, लखन पटेल,संजय सोनवार,अभिषेक तिवारी, संतोष पटेल रवि जाटव, देवीलाल अहिरवार, संजय रोहिताश,नीरज अहिरवार,शिवलाल अहिरवार,रामकुमार सोनवार सहित वार्ड के कार्यकर्ता एवं वार्डवासी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

Share:

नरयावली : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत▪️नरयावली के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा : सुरेन्द्र चौधरी

नरयावली : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस ने झोंकी ताकत
▪️नरयावली के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा : सुरेन्द्र चौधरी

तीनबत्ती न्यूज : 25 नवंबर,2023
नरयावली : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नरयावली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत  झोंकी और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया,कर्रापुर, नरयावली,जरुआखेड़ा,मेहर,सदर कैंट सहित विभिन्न क्षेत्रों में महा जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील की ।

इसके साथ ही मकरोनिया स्थित श्री राम दरबार से विशाल बाईक रैली निकाली गई जो मकरोनिया, रजाखेड़ी विभिन्न क्षेत्रों में पहुंची और आशिर्वाद मांगा तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजयश्री दिलाने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और मैं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये वचन वध्य हूँ। मध्य प्रदेश कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही कांग्रेस पार्टी द्वारा लाए गये वचन पत्र के हर एक वचन को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस जन व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।
Share:

बहनों को भाजपा सरकार ने ही आगे बढ़ाया है मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई में नुक्कड़ सभाये आयोजित

बहनों को भाजपा सरकार ने ही आगे बढ़ाया है  मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई में  नुक्कड़ सभाये आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
खुरई : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भगतसिंह, संत कंवरराम और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वार्डों की संयुक्त नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जो अगला चुनाव होगा उसमें 33 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं ही चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून पास किया है। नगरीय निकाय और पंचायतों में 50 प्रतिशत सीटें पहले ही महिलाओं को आरक्षित हैं। खुरई में कानून व्यवस्था को सख्ती के साथ चौकस किया है, यहां महिलाओं के साथ कोई अभद्रता नहीं कर सकता। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को लखपति बहना बनाने के संकल्प पर भाजपा सरकार काम करेगी। स्वसहायता समूहों को 2 प्रतिशत की ब्याज राशि पर व्यवसाय के लिए ऋण दिया जाता है जिसके अनेक बहनें सफल व्यवसाई बन कर आई हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ बहनों को ही है। प्रधानमंत्री आवास भी बहनों के नाम होता है ताकि उनके अधिकार की सुरक्षा रहे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई में 65 हजार लाडली बहनें हैं और आयुष्मान उपचार योजना के 93000 कार्ड बन चुके हैं। खुरई में ही 13 हजार पीएम आवास हैं। नि: शुल्क पट्टे दिए गए हैं। उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का रिफिल 450 रुपए में दिया जा रहा है।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे स्टाफ के कर्मचारी सागर और भोपाल में क्षेत्र से पहुंचे मरीजों की परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करते हैं। हमारे रहते किसी की जमीन, मकान, जेवर इलाज के लिए गिरवी नहीं रखे जाएंगे जैसा कि कांग्रेस के शासन में होता रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इन पांच सालों में खुरई में मेडिकल कॉलेज होगा, यूनिवर्सिटी होगी। यहां उद्योगों का जाल बिछेगा ताकि सबको यहीं रोजगार के पर्याप्त अवसर हों। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि दीपावली के लिए सबको लाडली बहना की किश्त खातों में डालने से रोकने के लिए कांग्रेस चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंची थी। 1250 रु महीने से बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों से वायदा किया है। चुनाव के बाद उन बहनों के भी नाम लाडली बहना योजना में जुड़ेंगे जो फार्म भरने से चूक गईं। 

दस साल में बदली तस्वीर
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपने दस साल में अपनी आंखों के सामने बदलती खुरई को देखा है। हमने सिर्फ खुरई का विकास ही नहीं किया, सम्मान भी बढ़ाया है। सड़कें, नालियां, मंदिर, धर्मशालाएं, डोहेला, किला मैदान, ताल तलैया, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, शादीघर, 20 पार्क, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सिविल अस्पताल, ब्लड बैंक कितना कुछ है जो बदल गया। चुनाव के बाद 80 करोड़ की लागत से शहर की पूरी डामर सड़कों को सीसी में बदलने का काम शुरू हो जाएगा। बिजली, पानी की भरपूर सुविधा हो गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह चुनाव रिकॉर्ड बनाने का चुनाव है। अधिक मतदान से ही रिकॉर्ड बनेगा तो 17 नवंबर को घरों से मतदान के लिए निकलें। भाजपा की जीत के रिकॉर्ड का लाभ खुरई के विकास को भी होगा यह तय है।

इस नुक्कड़ सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, विजय जैन वट्टी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बंटू चौबे, चंद्रप्रकाश सिंह, दिशा राघदेव, केबी सिंह ठाकुर, पार्षद महेश विश्वकर्मा, परमजीत सिंह छावड़ा, विकास समैया ने भी संबोधित किया। 
नुक्कड़ सभा में प्रमुख रूप चंद्रप्रताप सिंह, विजय जैन वट्टी, रामनिवास माहेश्वरी, अजीत सिंह अजमानी, सुमनलता प्रवीण जैन, हेमचंद बजाज, सपना महेश विश्वकर्मा, अनीता इंद्रकुमार राय, अंजू समैया, सुशील तिवारी, जीवन अहिरवार, डब्बू पटवा, विशाल अहिरवार, नीतिराजा पटेल, हेमराज ठाकुर, ओमप्रकाश धौरट, कैलाश मोदी, गणेश राय, केके ठाकुर, बलवीर ठाकुर, करनजीत सिंह छाबड़ा, बंटू चौबे, गब्बर ठाकुर, आकाश परिहार, बबलू चौधरी, रविकरण त्रिपाठी, रामबाबू ठाकुर, लोकेश उपाध्याय, आकाश जैन, शैलेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।

गरीब को कांग्रेस से कभी कुछ नहीं मिला, भाजपा ने जीवनस्तर बदला- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह


कांग्रेस ने कभी किसी गरीब का एक भी मकान बनवाया ? कांग्रेस ने कभी बहनों के खाते में पैसे डाले या बेटियों के विवाह के लिए योजना लाई ? कभी किसानों को सम्मान निधि भेजी ? किसी गरीब का एक रुपए का भी मुफ्त इलाज कराया ? कांग्रेस ने कभी मुफ्त राशन दिया ? भाजपा है जो विकास के साथ साथ गरीबों के परिवारों की चिंता करती है। भाजपा प्रत्याशी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां तलैया नाका पर नुक्कड़ सभा में ये सवाल पूछकर जनता को उनके वोट की कीमत समझाई।

खुरई के कबीर वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड, महारानी लक्ष्मीबाई और रानी दुर्गावती वार्डों की सम्मिलित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में ही हमने 13 हजार पीएम आवास, 800 आवासों की अटल कॉलोनी दी है और अब जगदीशपुरा में सुराज कॉलोनी बनाकर गरीबों को मकान दे रहे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज जहां यह नुक्कड़ सभा हो रही है वहां चारों तरफ कच्चे मकान थे। आज पूरे खुरई में कच्चे मकान ढूंढ़ना पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हर परिवार का अपना मकान हो इसके लिए भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे बांटे हैं, उन पर भी पीएम आवास बनेंगे। कांग्रेस ने कभी इस तरफ सोचा था क्या ? उन्होंने कहा कि गरीब को फ्री राशन की योजना प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने अगले पांच साल के लिए बढ़ा दी है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई में 5 लाख के उपचार की आयुष्मान योजना के 93 हजार कार्ड बने हैं। इसके बाद भी कमी पड़े तो हम मुख्यमंत्री से सहायता दिलाते हैं और खुद भी देते हैं। 

 मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमने इतना भी ध्यान दिया कि घरों के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों,  ट्रांसफार्मरों, खंभों को भी व्यवस्थित कराया। एक व्यवस्थित शहर वहां के रहवासियों के सुलझे और सकारात्मक होने का संकेत देता है। तो हमने शहर का भी एक व्यक्तिव गढ़ा है। अपराध मुक्त, शांत शहर जहां बहनें, बेटियां आधी रात को भी सुरक्षित आवागमन कर सकें। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश, मुंबई और देश भर में खुरई की पहचान है। गेहूं, कृषियंत्रों के साथ विकास के लिए भी खुरई का नाम है। इस नाम की ख्याति बीना नदी परियोजना और रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम ले जाएंगे। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह चुनाव रिकॉर्ड बनाने का चुनाव है। अधिक मतदान से ही रिकॉर्ड बनेगा तो 17 नवंबर को घरों से मतदान के लिए निकलें। भाजपा की जीत के रिकॉर्ड का लाभ खुरई के विकास को भी होगा यह तय है। नुक्कड़ सभा को चंद्रप्रकाश सिंह, रामशास्त्री शुक्ला, नीतिराज पटेल, जमील बाबा, अनु जाति मोर्चा अध्यक्ष बबलू चौधरी, पार्षद राजू चंदेल पूर्व पार्षद दीपक बागले ने भी संबोधित किया।
नुक्कड़ सभा में प्रमुख रूप से चंद्रप्रताप सिंह, डॉ. हरिसिंह गौर, सुशील तिवारी, लक्ष्मण पटेल, देशराज यादव, राठौर दादा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन, कमलेश पटेल, बलराम यादव, सब्बोबाई आदिवासी, आरपी खरे, ओमप्रकाश धौरट, देवेंद्र ठाकुर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रश्मि सोनी, मोहन सेन, राजेश जैन, पीयूष गुरहा, आनंद समैया, पूरन सिंह चंदेल, राजेंद्र यादव, विनीता आदिवासी, रमेश साहू, नीतिराज पटेल, बलराम यादव, राजू चंदेल, गणेश पटैल, रामशास्त्री शुक्ला, रवि रैकवार, दीपक बागेले, बबलू चौधरी, शैलेंद्र नेक्या, लालसिंह पाल, प्रभु चौधरी, पप्पू पटेल, गोपाल नेमा, कैलाश साहू, जगदीश अहिरवार, दीपक नेक्या, श्रीकांत कौशिक, जीतू सिंधी, अनिल समैया, कन्हैया विश्वकर्मा, हुकुम राठौर, प्रदीप वाल्मीकि, रमेश पटैल, हीरालाल अहिरवार, केशरबाई आदिवासी, गुलाबबाई आदिवासी, जमील बाबा, खेमचंद पाल, गोलू वाल्मीकि, शिव शंकर अहिरवार, नीतू नवनीत नेमा, कोमल पटैल, रविकरण त्रिपाठी, मेहरबान अहिरवार उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR: सागर जिले के 17 नवबंर को मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में :कलेक्टर श▪️मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के पुख्ता इंतजाम: एसपी

SAGAR: सागर जिले के  17 नवबंर  को मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में :कलेक्टर श

▪️मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने के पुख्ता इंतजाम: एसपी
                                  


सागर, 15 नवंबर 2023

सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन  क्षेत्रों में 17 नवबंर को लोकतंत्र  के महापर्व मतदान को लेकर निर्वाचन अमले  की तैयारियां अंतिम चरण  में है। जिले के मतदान केन्द्रों पर तैनात होने वाले मतदान दलों को 16 नवबंर को शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियर कॉलेज  में सुबह 7 बजे से सामग्री का वितरण प्रारंभ होगा। सभी मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर शाम तक पहुंचकर मोर्चा सम्हालेंगे। एक मतदान दल में चार कर्मचारी तैनात रहेंगे। यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज यहां दी। जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध होगा। वहीं सुरक्षा की व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की 18 कंपनी तैनात की गई है, जिनमें लगभग 1750 जवान रहेंगे।
श्री दीपक आर्य ने बताया कि 17 नवबंर को सबसे पहले सुबह 5.30 बजे मॉक पोल होगा, उसके बाद सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

जिले के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 97 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8-8 उम्मीदवार बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में है। जिले में कुल 17 लाख 82 हजार 725 मतदाता है। इनमें पुरुष 9,37,328, महिला 8,45,365 और 32 अन्य मतदाता शामिल है। सबसे अधिक 2,48,128 मतदाता बंडा विधानसभा क्षेत्र में है। इसके अलावा बीना में 1,90,765 खुरई में 2,13,663 सुरखी में 2,24,353, देवरी में 2,16,374, नरयावली में 2,37.242, सागर में 2,08,843 और रहली में 2,43,398 मतदाता मतदान करेंगे।  आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 मतदान केन्द्र है। इनमें सबसे अधिक 300 रहली विधानसभा क्षेत्र में है। बीना में 232, खुरई में 253, सुरखी में 271, देवरी में 255, नरयावली में 268, सागर में 248 और बंडा में 291 मतदान केन्द्र है। जिले में 1408 मतदान केन्द्र ग्रामीण और 710 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में है।
जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 597 है। इनमें से 585 की बेवकास्टिंग की जाएगी। 1521 सामान्य मतदान केन्द्रों में से 464 की बेवकास्टिंग तथा 12 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की वीडियोग्राफी होगी, जिनमें 7 देवरी के एवं 5 रहली के मतदान केन्द्र शामिल है। इस प्रकार कुल 1049 मतदान केन्द्र की वेबकासि्ंटग एवं 12 मतदान केन्द्र की वीडियोगा्रफी होगी। इसके अलावा 11 वल्नरेबल मतदान केन्द्र भी है।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में 234 माइको ऑब्जर्वर की तैनाती होगी।  जिले में सामान्य मतदान केन्द्रों की संख्या 1521 है। मिश्रित मतदान केन्द्र 468 है। जिले में 18-19 आयु वर्ग के 65,734 युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।
आठों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2118 ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का इस्तेमाल होगा तथा 413 सीयू, 467 बीयू एवं 603 वीवीपेट रिजर्व में रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक-एक वीवीपेट इस प्रकार कुल 2118 वीवीपेट रहेगी, जिसमें मतदाता अपने वोट की पुष्टि कर सकेंगे।  जिले में 58 आदर्श मतदान केन्द्र और 227 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है। महिला मतदान केन्द्रों पर चार-चार महिलाएं मतदान करवायेंगी।  जिनमें नरयावली सागर में 50-50 खुरई में 40, रहली में 26, बीना बंडा में 20-20, देवरी में 11 और सुरखी में 10 वूमेंस मतदान केन्द्र शामिल है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 58 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है, जहां आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। इनमें बीना, खुरई, सुरखी, देवरी, रहली बंडा में 5-5 नरयावली में 13 और सागर में 15 आदर्श मतदान केन्द्र रहेंगे। मतदान करवाने के लिए 9320 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 192 सेक्टर अधिकारी, 234 माइको आब्जर्वर तथा 1496 छोटे-बड़े वाहनों की सेवाएं निर्वाचन को संपन्न करवाने में ली गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में निर्विघ्न और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए 1500 स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। सीएपीएफ की 18 सुरक्षा कंपनी का डिप्लायमेंट जिले में किया गया है, जिन्हें मतदान के पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात कर दिया गया है। एक कंपनी में 80 से 90 जवान तैनात रहेंगे। इनके अलावा 1350 होम गार्ड तथा 2310 स्पेशल पुलिस ऑफीसर भी सुरक्षा मोर्चा सम्हालेंगे। साथ ही 2310 सोशल पुलिस ऑफीसर को भी नियुक्त किया गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए जनवरी 2023 से अब तक 112 अपराधियों को जिला बदर किया जा चुका है। निर्वाचन मतदान के सुचारू संचालन के लिए 58 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 8000  स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। विशेष सुरक्षा बल की 2 कंपनी भी व्यवस्था सम्हालेंगी। इसके अलावा एस.ए.एफ. के 250-300 जवानों की भी सुरक्षा के लिए तैनाती की गई है। प्रत्येक केन्द्र में सी.ए. पी.एफ. और स्पेशल पुलिस ऑफीसर के अलावा होमगार्ड भी तैनात रहेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में सीएपीएफ गश्त करेंगी। पूरे जिले के लिए 32 क्विक रिस्पांस मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेगी। जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वाड टीम के अलावा 29 पुलिस मोबाइल टीम तथा 13 सुपरवाइजरी टीम भी रहेगी, जिसमें पुलिस अधिकारी रहेंगे।
मतदान के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन के लिए पुलिस के 350  पेट्रोलिंग वाहन लगातार क्षेत्र में नजर रखेंगे। सभी विधानसभा क्षेत्रों के सब डिवीजनल क्षेत्र में 20-20 व्यक्तियों का एक-एक स्ट्राइकिंग रिजर्व फोर्स भी रहेगा। इनके अलावा खुरई, राहतगढ़, बंडा और सागर शहर में 40-40 पुलिस जवानों का डीजीपी रिजर्व बल तैनात रहेगा, जो संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करेगा।
श्री तिवारी ने बताया कि ईवीएम के स्ट्रांग रूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जहां सी.ए.पी.एफ. के 45 जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। एसएएफ और जिला पुलिस  बल का एक-एक दल भी रहेगा। स्ट्रांग रूम की सीसीटीबी कैमरों से निगरानी की जाएगी। स्थल पर एक बड़ी एलईडी भी लगाई गई है। पुलिस कंट्रोल रूम से सभी मतदान दल संपर्क में रहेंगे। सीएपीएफ की 18 कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी की टीम भी चुनाव क्षेत्रों का निरंतर दौरा करेगी।
Share:

जनसमर्थन रैली : बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने किया शक्ति प्रदर्शन : जगह जगह स्वागत

जनसमर्थन रैली : बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने किया शक्ति प्रदर्शन : जगह जगह स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर : चुनाव प्रचार समाप्त होने के अंतिम दिन बुधवार को सागर विधानसभा क्षेत्र में जन समर्थन निकाली निकाली गई। यह रैली भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होकर राधा तिराहा, कटरा, तीनबत्ती कोतवाली, बड़ा बाजार होते हुए मोतीनगर चौराहा पर संपन्न हुई। रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रास्ते में जगह-जगह शहरवासियों ने भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन एवं अन्य लोगों का स्वागत किया। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने घरों से पुष्प वर्षा की।  
____________________

देखे : जनसमर्थन रैली : बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने किया शक्ति प्रदर्शन


________________________

जन समर्थन रैली में शामिल अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की झांकी, झील में बने एलिवेटेड कॉरिडोर की झांकी सहित बस स्टैंड, खेल परिसर, स्टेडियम की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। लाड़ली बहना की झांकी भी सजाई गई थी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा जन समर्थन रैली में जो सहयोग और उपस्थिति शहरवासियों की रही है, वह अद्भुत है। ऐतिहासिक है। आप सबकी इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात की गारंटी है कि सागर में लगातार चौथी बार कमल खिलने जा रहा है। इसमें आप सब अपनी वोट रूपी आहुति  17 नवंबर को भाजपा के चुनाव चिन्ह के सामने का बटन दबाकर जरूर दें। 

उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई हैं और विकास का काम किया है। सागर नगर अब महानगर बनने की यात्रा शुरू कर चुका है। यहां पर स्मार्ट सड़कें, एलिवेटेड कॉरिडोर, अत्याधुनिक खेल मैदान, ऑडिटोरियम से लेकर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने, लोगों की सुविधाओं को देखते हुए जगह-जगह ओपन जिम एवं पार्क का निर्माण, लोगों को मांगलिक एवं अन्य कार्यक्रम करने की सहज व्यवस्था उपलब्ध कराने के हिसाब से जगह-जगह मंगल भवन एवं सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही अनेकों विकास कार्य शहर में हुए हैं और आगे भी होना है। भाजपा सिर्फ विकास और जनकल्याण पर ही भरोसा रखती है और उन्हें पूरा करने की दिशा में ही लगातार काम करती है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से सागर नगर की 37 हजार बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है। जबकि कांग्रेस सिर्फ झूठे आश्वासन देना, झूठे वचन पत्र जारी करना और जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने का काम ही करना जानती है। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। वह सिर्फ झूठे वादे दिखाकर जनता को भ्रम में रखकर वोट हासिल करना चाहती है। परंतु सागर शहर की जनता बहुत ही समझदार और शहर के विकास के साथ है। 

रैली में मुख्य रूप से रामबाग मंदिर के महंत श्री घनश्याम दास जी महाराज, पंडित श्री बिपिन बिहारी जी महराज,श्री अतुल प्रेम जी महाराज,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,श्रीमती अनु श्री जैन, यूपी सरकार के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल श्री महेश बिलहरा संतोष जैन घड़ी,संतोष जैन पटना, प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन के साथ शहर वासियों का अभिवादन कर रहे थे । विशाल जन समर्थन रैली में आलोक अग्रवाल , राजकमल केसरवानी, धन्नालाल ताम्रकार, कैलाश गुप्ता,अनिल विश्वकर्मा,श्रीकांत सेन,भगवानदास रैकवार अनेक लोग शामिल हुए। 


 
Share:

सागर में राज्यस्तरीय विवि खोलेंगे, डा गौर को भारत रत्न दिलाने विधानसभा में होगा प्रस्ताव पारित, राजघाट बांध की बढ़ाएंगे उचाई ▪️सागर विधानसभा- का कांग्रेस वचन पत्र का विमोचन

सागर में राज्यस्तरीय विवि खोलेंगे, डा गौर को भारत रत्न दिलाने विधानसभा में होगा प्रस्ताव पारित,  राजघाट बांध की बढ़ाएंगे उचाई 

▪️सागर विधानसभा- का कांग्रेस वचन पत्र का विमोचन

तीनबत्ती न्यूज : 15 नवंबर,2023
सागर : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की ओर से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने मीडिया के समक्ष पार्टी के वचन पत्र को प्रस्तुत किया। जिसका विमोचन एवं लोकार्पण प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी कटारे और एआईसीसी से पार्टी के लोकसभा पर्यवेक्षक राजेंद्र सिंह ने किया। 
करते हुए पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि माननीय श्री कमलनाथ जी की मंशा है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही शहरों और गांव का विकास उनकी जरूरत के हिसाब से किया जाए। उनकी इसी मंशा के चलते सागर विधानसभा का वचन पत्र आज सागर की जनता को समर्पित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 17 तारीख को होने वाले मतदान में मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है। महान वलिदानी लाखा बंजारा, महान दानवीर डॉ सर हरिसिंह गौर, महाकवि पद्माकर और स्वतंत्रता आंदोलन में वलिदान देने वाले सागर के अमर सेनानियों को साक्षी मानकर हम वचन देते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनते ही इन कार्यों पर अमल शुरू किया जाएगा। पत्रकार वार्ता का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने किया।

ये रहे वचन 

▪️सागर में छात्राओं एवं सभी वर्गों के लिए संत रविदास के नाम पर रोजगार मूलक एवं तकनीकी शिक्षा से संपन्न राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

▪️ डॉ सर हरिसिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित करने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित कराया जाएगा।

 ▪️युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के लिए राजीव गांधी औद्योगिक पार्क तथा आईटी पार्क की स्थापना की जाएगी।

▪️ सागर में शासकीय स्तर पर लॉ कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

▪️श्री कमलनाथ जी द्वारा राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए स्वीकृत 100 करोड़ रुपए से भी अधिक राशि से बांध की ऊंचाई बढ़ाकर प्रतिदिन जल आपूर्ति की सुविधा दी जाएगी।

▪️स्मार्ट सिटी द्वाटा तालाब सौन्दर्यकरण, सड़कों के निर्माण समेत किए गए सभी कार्यों के भ्रष्टाचारों की जांच कराई जाएगी।

▪️सागर तालाब के ऐतिहासिक स्वरूप को पुनस्थापित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तालाब का संरक्षण किया जाएगा।

▪️गढ़पहरा के किले व राजघाट को स्थानीय पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। 
▪️शहर के यातायात का दबाव कम करने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा।

▪️युवाओं को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने के लिए ड्राइविंग स्कूल एवं सिक्योरिटी गार्ड के ट्रेनिंग सेंटर शुरू किए जाएंगे।

▪️कटरा बाजार एवं शहर के मुख्य बाजारों में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रसाधन सुविधा के कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे।

▪️कटरा बाजार एवं सिविल लाइंस सहित पूरे शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए अंडरग्राउंड एवं मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कर ट्रैफिक को मुव्यवस्थित किया जाएगा। ऐतिहासिक पंडित मोतीलाल नेहरू स्कूल का जीर्णोद्धार कर स्मार्ट स्कूल के रूप में अंग्रेजी - हिंदी शिक्षा तथा कौशल एवं तकनीकी प्रशिक्षण का केंद्र बनाया जाएगा।

▪️भाजपा सरकार द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के समाप्त किए गए अस्तित्व को वापस लौटाकर एमएलबी स्कूल को यथावत रखा जाएगा।

▪️ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार कर ट्रामा सेंटर की स्थापना व सौंदर्यकरण किया जाएगा।

▪️ प्रजापति समाज की वर्षों से लंबित मिट्टी की मांग हेतु शासन से भूमि आरक्षित करवाकर मिट्टी की समस्या हल की जाएगी आउट सोस्ट कर्मचारियों को स्थाई कर्मी करने की दिशा में पहल किया जाएगा

▪️ सिंधी समाज की वर्षों से लंबित मॉंग जिसमे सुभाष नगर व सिविल लाइन के सिन्धी कैंप सहित अन्य जगहों पर पट्टे पर आवंटित नजूल के प्लाट को परिवर्तित कट मालिकाना हक़ दिलवाया जाएगा।

▪️मछुआ समितियों के लिये मछली पालन एवं सिंघाड़ा की खेती के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

▪️किशोर न्यायालय क्षेत्र में नाली, सड़क एवं लोगों के रहने की सभी मूलभूत सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। 

▪️कृषि उपज मंडी का आधुनिकीकरण किया जाएगा।

▪️अधिवक्ताओं के बैठने के लिए कोर्ट परिसर में आधुनिक सुविधा युक्त एडवोकेट चेंबर का निर्माण कराया जाएगा।

▪️ प्रतिवर्ष जिला ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा।

▪️छात्राओं के लिए सावित्रीबाई फुले के नाम से एक नया हायर सेकेंडरी स्कूल खोला जाएगा।

▪️शहर के सभी सरकारी स्कूलों को सुविधा संपन्न बनाकर स्मार्ट स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। 

▪️कन्याओं एवं कामकाजी महिलाओं के लिए अहिल्याबाई छात्रावासों की स्थापना की जाएगी। स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए फिटनेस क्लब योग एवं जिम के केंद्र खोले जाएंगे।

▪️ कामकाजी महिलाओं के बच्चों के पालन पोषण के लिए शिशु गृह एवं डे केयर केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

▪️शहर के आर्ट एवं कॉमर्स कॉलेज तथा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए संसाधन बढ़ाने व नए कॉलेज खोलने के विकल्पों पर विचार किया जाएगा।

▪️आवासहीन गरीबों के लिए भूमि आरक्षित कर पक्के मकान दिए जाएंगे।

▪️ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं रोजगार परामर्श हेतु लाइब्रेटी सुविधा से संपन्न केंद्र स्थापित किया जाएगा।

▪️ चकराघाट को धर्मस्थल परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा।

▪️महिलाओं के लिए खुशहाली परिसर बनाकर सिलाई कढ़ाई, बुनाई का प्रशिक्षण केंद्र, लोक कला प्रशिक्षण एवं महिला परामर्श की सुविधा शुरू की जाएगी।

▪️संपत्ति कर एवं जलकर पर सरचार्ज माफ करने की दिशा में पहल की जाएगी।

बीड़ी मजदूरों के लिए नई तेंदूपत्ता नीति बनाकर बीड़ी मजदूरों को पेंशन दिलाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।

▪️भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्ज में डूबे महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज को कांग्रेस की - कमलनाथ सरकार से माफ करने के प्रयास किए जाएंगे।

▪️ट्रांसपोर्ट नगर की लंबित योजना को पूरा किया जाएगा।

▪️शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े एवं गरीब मजदूर बाहुल्य वार्डों को प्राथमिकता से सुविधा संपन्न बनाया जाएगा।

▪️शहर में जल भराव के क्षेत्र में पानी के निकासी की उचित व्यवस्था की जाएगी।

▪️शहर की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक धरोहरों का संरक्षण किया जाएगा।

▪️ कर्मचारियों के अभाव में बंद पड़े अंत्यवसायी निगम कार्यालय को फिर से शुरू किया जाएगा।

▪️ राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए राशन दुकानों की नीति परिवर्तन लायेंगे।

▪️बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, जैसी योजनाओं को शुरू कर युवाओं को टोजगार का विकल्प दिया जाएगा।

▪️खुरई रोड पर अत्यधिक एवं सुविधा संपन्न नए अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

▪️इंदिरा नेत्र चिकित्सालय का जीर्णोद्धार कर सुविधा संपन्न बनाया जाएगा।

▪️कैंसर मरीजों के लिए हाईटेक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
Share:

बीजेपी सरकार ने ही सुरखी विधानसभा में विकास के पंख लगाए: गोविंद सिंह राजपूत

बीजेपी सरकार ने ही सुरखी विधानसभा में विकास के पंख लगाए: गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 14 नवम्बर 2023
सुरखी :  सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के जनसंपर्क का सिलसिला ग्राम झला के नए मोहल्ले से शुरू किया। गाजे बाजे के साथ गांव की सड़कों और गलियों में घूम कर भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने माता बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से आपके गांव में सड़कों का निर्माण, पेयजल की उपलब्धता जैसे विकास कार्य हुए हैं इन कार्यों से आपको सुविधा मिली हैं। भारतीय जनता पार्टी और मैं इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए तत्पर हैं। भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनाऐं दी हैं। महिलाओं को लाड़ली बहना योजना, किसानों को किसान सम्मान योजना, युवाओं को सीखो कमाओ योजना बनाई है। जनसंपर्क के दौरान साथ चल रही युवाओं की टोली में भारी उत्साह था। 

 सिंचाई की कई परियोजनाएं दी 

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी सुरखी विधानसभा में  सिंचाई को लेकर कई परियोजनाओं दी हैं। बीना नदी परियोजना, जेरा परियोजना  परियोजनाओं से सिंचाई का रकबा बढ़  गया है। इससे किसानों की उपज दोगुनी हो गई है। वहीं जिन परियोजनाओं का काम चल रहा है। उनके पूरे होने के बाद सिंचाई का रकबा बढ़ जाएगा।राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में कई जलाशय बनवाए हैं। 
गोविंद सिंह ने कहा कि बीना नदी पर बने चकरपुरा बांध से कई गांव के किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। किसानों की उपज तो बढ़ी ही है, साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति भी अब मजबूत हो गई है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव आने वाले समय में और विकसित हो जाएंगे। यहां सड़कों का जाल फैल चुका है वहीं सामाजिक कार्यों के लिए मंगल भवन, सामुदायिक भवन, व्यापारियों को शापिंग कॉम्लेक्स का निर्माण करवाया है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए स्कूल भवनों का विस्तार किया गया है। महाविद्यालय भवन के साथ ही सरकारी कार्यालय भवन भी बनाए गए हैं। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पेयजल की समस्या हल करने के लिए अनेक गावों में नलजल योजनाओ को स्थापित किया गया है। अब घर घर टोंटी के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। कांग्रेस की सरकार में एक धेले का भी कार्य नहीं हुआ। कांग्रेस के नेता सिर्फ आरोप लगाना जानते हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने गांव गांव का विकास किया है। इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी इसलिए आप अपना वोट खराब न करें।
इन गांवों में किया जनसंपर्क 
भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत द्वारा किए जा रहे हैं जनसंपर्क के दौरान लोगों ने पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। गोविंद सिंह राजपूत ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर वोट देने की अपील की। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के ग्राम झिला के नए मुहल्ला, खाताखेड़ी, विनायकी, पचमा, साईखेड़ा, रूसल्ला, बटयावदा, बासोदा, बमोरी सेठ आदि गांव में जनसंपर्क करते हुए जनता से आशीर्वाद लिया।
Share:

Archive