सागर में सबसे पिछड़े वार्डो में शामिल है सिंधी कैम्प : निधि जैन▪️ महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव पर चढ़ाए लाडू :: मंदिरों में की पूजा अर्चना▪️अनेक लोगो ने ली कांग्रेस की सदस्यता

सागर में सबसे पिछड़े वार्डो में शामिल है सिंधीकैम्प : निधि जैन

▪️ महावीर स्वामी के निर्माण महोत्सव पर चढ़ाए लाडू :: मंदिरों में की पूजा अर्चना
▪️अनेक लोगो ने ली कांग्रेस की सदस्यता

तीनबत्ती न्यूज: 13 नवंबर,2023
सागर :  कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का जनसंपर्क दीपावली के अवसर भी जारी रहा। रविवार और सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने शिवाजी वार्ड और  संतकवर राम वार्ड में जनसंपर्क किया। इस पावन पर्व पर लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया और कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है। 

कांग्रेस का  शिवाजी वार्ड के डा. मौर्य के यहां से प्रारंभ हुआ जो पटेल नगर, करण सिंह का बगीचा, वैशाली नगर, स्नेह नगर, यश बिहार कालोनी, डाक्टर क्वार्टर्स होते हुए गुलाब कालोनी तक चला। वहीं सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरा नेत्र चिकित्सालय से जनसंपर्क शुरू किया। जो सिंधी धर्म शाला, नागवानी गली, संतकवर राम स्कूल मार्ग, कुटिया मार्ग, उदासी मुहल्ला, गुरुद्वारा गली होते हुए सिंधी कैन्प धर्म शाला तक चला। 

शिवाजी नगर वार्ड के वैशाली नगर में रंगोली बनाई

रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन वैशालीनगर पहुंची तो वहां घरों के सामने रंगोली सजाने का काम चल रहा था। यह देख कांग्रेस प्रत्याशी ने भी उनके साथ रंगोली बनाई और दीपावली की शुभकामनाएं दी। रंगोली बनाने के दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी तारीफ की और कहा कि पहला नेता है जो चुनाव जीतने से पहले ही हमारे साथ है। इस बार कांग्रेस की जीत पक्की है।


भाजपा 40 सदस्यों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की ली सदस्यता

कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान संतकबर राम वार्ड में भाजपा के 40 सदस्यों ने भाजपा की रणनीति के चलते भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस सदस्यता ली। जिसमें श्रीराम दुबे जी, मूलचंद विश्वकर्मा, अभिषेक दुबे, प्रागी  विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, रघुवीर विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, कड़ोरी विश्वकर्मा, शिवराम विश्वकर्मा, सुरेन्द्र साहू( पूर्व पार्षद), सुनील नेमा, नारायण विश्वकर्मा, नारायण विश्वकर्मा नई बस्ती, जय नारायण विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, घनश्याम रावत, हरप्रसाद, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा, कमलेश पटेल, गौरीशंकर प्रजापति, चन्द्रभान प्रजापति, हरिशंकर विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, दीपक प्रजापति, संदीप विश्वकर्मा, राकेश सोनी, रविशंकर, प्रमोद प्रजापति, तनवीर अहिरवार, विशाल अहिरवार, टीकाराम नागवानी सिंधी, शमीम खां एजैन्डर, शेख अनीश, रोशन चौधरी, टीकाराम, अनूप अहिरवार, आनंद, दुलीचंद अहिरवार, काशीराम और बलराम कुटवार ने कांग्रेस की सदस्यता ली। 

सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने संत कंवर रामबार्ड  एवं संत रविदास वार्ड में घर घर जाकर जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी रंजीत राठौर,  शरद राजा सेन,  प्रदेश महासचिव विजय साहू, अशोक नागवानी, विजय छत्तानी, कल्लू  पटेल, पंकज सोनी, सुनील सोनी, सुरेश पंजवानी, जगदीश  अहिरवार,  सुरेंद्र साहू, पप्पू गोस्वामी, प्रदीप धामेचा, दयाल दास छावड़ा, सुरेश सोनी, गिल्ला सीताराम पचकैड़ी, डाएसानंद पिंजवानी,  गज्जू चायना, विन्नू  पोपटानी, इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी की  सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश भोपाल, इंद्रलाल पिंजवानी, सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

इसके उपरांत सभी कांग्रेस परिवार के लोग संत रविदास वार्डन पहुंचे जहां पर  वार्ड प्रभारी नरेंद्र मिश्रा,  सुरेंद्र साहू , मूलचंद लाल प्रजापति, नरेंद्र अहिरवार, के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के समक्ष एवं कांग्रेस महामंत्री विजय साहू, कमलेश बघेल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पंडित इंद्रजीत दुबे,  पप्पू गुप्ता, सिन्टू कटारे, ओमप्रकाश पंडा, राममनोहर चौबे, शरद राजा सेन, महादेव सेन, पप्पू गोस्वामी, सौरव खटीक के समक्ष  सैकड़ों नागरिकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

लक्ष्मीपुरा वार्ड में कार्यालय खुला

लक्ष्मीपुरा वार्ड में  प्रत्याशी निधि जैन और कमलेश बघेल  ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय निवासियों में जोश व उमंग दिखा। इस मौके पर पंकज सिंघई , चक्रेश सिंघई , रामजी दूबे  , गुड्डा गूद्रे , आशीष सेन, अनुराग (सैंकी) जैन पार्षद अशोक चकिया ,चमन अंसारी , राकेश विश्वकर्मा ,जयकुमार सोनी , बब्बू यादव , युवराज कोरी , रामनाथ यादव  चंद्रप्रभा दूबे  सीताराम चौरसिया , मदन कोरी , राजकुमार दूबे , मुकुल दूबे  एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

भगवान महावीर स्वामी के 2550वे मोक्ष कल्याणक  पर चढ़ाए लाडू, लिया मुनिश्री से आशीर्वाद


सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी और सुनील जैन ने परिवार के साथ भगवान महावीर स्वामी के 2550वे मोक्ष कल्याणक का निर्वाण महोत्सव  लाडू चढ़ाया और पूज्य मुनिश्री 108 अजित सागर जी महाराज ससंग, आर्यिका मां 105 सोम्यानंदिनी माता जी सासंघ, आर्यिका मां विविक्त

 मति माता जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और तारण तरण चैत्यालय में दर्शन कर आरती की। इस अवसर पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे।      


विधायक शैलेंद्र जैन चुनावी घोषणाओं के नाम पर झूठ पर झूठ 
बोलकर सागर की जनता को गुमराह कर रहे हैं

भाजपा प्रत्याशी और 15 सालों से सागर विधायक शैलेंद्र जैन चुनावी घोषणाओं के नाम पर झूठ पर झूठ बोलकर सागर की जनता को गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तर्ज पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन झूठ की खेती कर वोटो की फसल उगाने की कलई अब आम जनता के सामने खुल चुकी है।
  यह बात कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के चुनाव संचालक संतोष पांडे, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे तथा वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ने भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन द्वारा सागर की जनता से किए जा रहे झूठे वादों और घोषणाओं पर कही है।
 पूर्व उप महापौर संतोष पांडे ने विधायक शैलेंद्र जैन से सवाल किया है कि वे 10 सालों से सागर में कभी महिला विश्वविद्यालय तो कभी राजकीय विश्वविद्यालय खोलने की बात कर सागर की महिलाओं और युवा वर्ग को गुमराह रहे हैं। तत्कालीन कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा 500 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि देने के बाद भी सागर में नया राजकीय व महिला विश्वविद्यालय क्यों नहीं खुल पाया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी सवाल किया है कि सागर के लोगों के हक का वह पैसा कहां चला गया।
पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा है कि उनके कार्यकाल में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने राजघाट बांध बनाया था। इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए माननीय श्री कमलनाथ जी ने 100 करोड़ से ज्यादा की राशि स्वीकृत की थी। लेकिन भाजपा की सरकार आने के बाद इस बांध की ऊंचाई क्यों नहीं बढ़ाई गई। जबकि विधायक शैलेंद्र द्वारा पिछले चुनाव की अपने घोषणा पत्र में सागर की जनता को 24 घंटे पानी सप्लाई का वादा किया था। 
वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव ने विधायक शैलेंद्र जैन से पूछा है कि 2018 के चुनाव में उन्होंने सागर विकास प्राधिकरण का गठन और आईटी पार्क स्थापित करने की बात कर युवाओं को लुभाने का काम किया था। लेकिन डबल इंजन की सरकार रहने के बावजूद इन दोनों ही संस्थाओं की स्थापना क्यों नहीं हुई।
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि सागर की जनता अब भाजपा के झूठ पर झूठ बोलने के झांसे में आने वाली नहीं है और इन बातों को पूरा कराने के लिए 17 तारीख को होने वाले मतदान में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत के साथ विधानसभा में भेजकर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

  
Share:

दिवारी गीत गाए और मोनिया के साथ नाचे मंत्री गोविंद राजपूत जनसंपर्क के दौरान

दिवारी गीत गाए और मोनिया के साथ नाचे  मंत्री गोविंद राजपूत जनसंपर्क के दौरान

तीनबत्ती न्यूज :  13 नवम्बर 2023
सागर।  बुंदेलखंड अंचल में दीवाली के दूसरे दिन से दीवाली गीत गाते हुए मोनिया नाचते गाते हुए निकलते है। इनकी मेलो में धूम रहती है। राजस्व मंत्री और सुरखी से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान
दिवारी गीत गाए तथा मौनियों के साथ नृत्य किया ।बुंदेलखंड के दिवारी गीत गाते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों से कहा कि बड़े तुम्हारे, घर बड़े, बड़े तुम्हारे नाम रे, और बड़े जानकर आए हैं सो रखियो हमारे मान रे .....
___________________

देखे : दिवारी गीत गाते और मोनिया संग नाचते मंत्री गोविंद राजपूत

_
_______________________


दिवारी गीत गाते हुए गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्रवासियों से कहा कि बड़े तुम्हारे, घर बड़े, बड़े तुम्हारे नाम रे, और बड़े जानकर आए हैं सो रखियो हमारे मान रे साथ ही मौनियों के साथ जैसीनगर के गोवर्धन तथा टिकीटौरिया में नृत्य किया। गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि भाजपा ने केवल जमीन पर विकास नहीं किया बल्कि भारत के सनातन तथा हमारे तीज त्यौहार, सांस्कृति को भी संजोया है सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राहतगढ़ में वॉटरफॉल बड़े महादेव मंदिर सहित हमारी सांस्कृतिक धरोहर के लिए हमने विकसित किया है। राजपूत ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य सिर्फ जमीनी विकास ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विकास करना भी है जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं।

श्री राजपूत ने कहा कि एक समय था कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव इस तरह पिछड़े हुए थे कि अन्य क्षेत्र के लोग वहां बच्चियों की शादी भी नहीं करते थे लेकिन अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र का हर गांव सड़कों से जुड़ा हुआ है जहां स्कूल हैं, स्वास्थ्य सुविधाएं घर-घर पानी की व्यवस्था सहित अन्य शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। सुरखी का विकास आज हम सब की मेहनत की कहानी बयां कर रहा है। श्री राजपूत ने कहा कि यह विकास निरंतर चलता रहे इसके लिए आप सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें ताकि भाजपा, मैं और मेरा पूरा परिवार आपकी इसी तरह सेवा करता रहे। भाजपा का लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे जिसको लेकर हमारे द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं फिर चाहे वह प्रधानमंत्री आवास हो या जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था भाजपा ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और उससे जोड़कर लोगों को लाभ पहुंचाया।
 गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को ग्राम सोमला, कनेरागौड़, महुआखेड़ा, बदौआ, जैसीनगर, टिकिटोरिया, सेमाढाना मे जनसंपर्क किया इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सैकड़ो क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




Share:

कांग्रेस की नियत में खोट है, कभी नरयावली का विकास नही किया : विधायक प्रदीप लारिया

कांग्रेस की नियत में खोट है, कभी नरयावली का विकास नही किया : विधायक प्रदीप लारिया

तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर,2023
सागर: कांग्रेस की नीयत में खोट है यह आप सभी को समझना होगा। देष में कई दषकों तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने क्या किया ? यह सभी के सामने है। अब चुनाव के समय तरह-तरह के लालच देकर यह लोग जनता के बीच वोट मांगने आ रहे है। मेरा सपना नरयावली विधानसभा क्षेत्र के लिए और बहुत करने का है। इसमें आपका मतरूपी सपोर्ट भारतीय जनता पार्टी और मेरे लिए आवष्यक है। मतदान के लिए तीन दिन ही शेष है। क्षेत्र के विकास और प्रदेष के विकास के लिए आपका मत अमूल्य है। आगामी 17 तारीख को आपको यह फैसला करना है कि विकास करने वाले दल के प्रत्याषी को चुनें या फिर विनाश करने वाले दल को।  चैतुओं की तरह चुनाव में आने वाले मेरे प्रतिद्वंद्वी लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे है।  मेरा तो यह कहना है कि यहां जनता को कांग्रेस बताए कि उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या किया ? कांग्रेस ने कभी विकास नही किया । यह पार्टी गरीबों का शोषण करके लूटती रही है। यह बात नरयावली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी इंजी. प्रदीप लारिया ने सिदगुंवा, चनाटोरिया, रूसल्ला, मुहली, गंगाराम बेरखेरी, बारछा, तिन्सुआ, गोरा में मतदाताओं से जनसंपर्क में चर्चा के दौरान कही। 


श्रीमती खटीक ने भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में किया जनसंपर्क

जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ौरीखुर्द, बम्होरी रेंगुवा, पथरिया हाट, हफसिली, सिलेरा, बेरखेरी सुवंष, बरारू, ग्यागंज आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याषी इंजी. प्रदीप लारिया को जिताने की अपील करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में इसलिए आई हूं कि कांग्रेस कभी भी विकास के बारे में चिन्तन नहीं करती। न ही कांगे्रस में कार्यकर्ताओं का सम्मान है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा दल है। जिसकी विकासवादी सोच है और भाजपा का एक छोटा कार्यकर्ता भी उच्च पदों पर पहुंचता है। कांग्रेस में उपर से नीचे तक सिर्फ परिवारवाद है और घोषणाओं का सिर्फ झूठा पुलिंदा। 
Share:

भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक लाडू चढ़ाया, मंदिरों में किया अभिषेक-पूजन▪️सेवा बस्तियों में पहुंचकर मनाई दीपावली

भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर विधायक शैलेंद्र जैन ने सपत्नीक लाडू चढ़ाया, मंदिरों में किया अभिषेक-पूजन

▪️सेवा बस्तियों में पहुंचकर मनाई दीपावली

तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर ,2023
सागर : सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण महोत्सव को सागर नगर में बड़े ही हर्ष और उल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पुनीत अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनुश्री जैन ने सागर के विभिन्न जिनालयों में पहुंचकर दर्शन किए। भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण महोत्सव पर लाडू चढ़ाया। विधायक जैन ने सपत्नीक सबसे पहले मोराजी पहुंच कर लाडू चढ़ाया एवं मोराजी में विराजमान 105 आर्यिका सौम्यनंदिनी माताजी ससंघ के दर्शन कर चरणों में श्रीफल अर्पित किया। इसके बाद जैन ने काकागंज, कटरा वार्ड स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, गौरबाई दिगंबर जैन मंदिर पहुंचकर लाडू अर्पित किया। कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित लाडू बनाओ प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण में भी सहभागिता की। 
________________

देखे : विधायक शैलेंद्र जैन और उनकी पत्नी अनुश्री जैन ने चढ़ाए लाडू



_________________

यहां के बाद विधायक जैन ने भाग्योदय पहुंचकर लाडू चढ़ाया एवं मुनि श्री 108 अजित सागर महराज ससंघ के चरणों में श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां के बाद विधायक जैन ने मंगलगिरी पहुंचकर लाडू चढ़ाया एवं 105 आर्यिका विविक्तश्री माताजी  ससंघ के दर्शन कर धर्म लाभ अर्जित किया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं सभी को दीं। वंदना के दौरान श्री शैलेंद्र जैन   एवं श्रीमती अनु श्री जैन को बुजुर्गों व महिलाओं ने जमकर आशीर्वाद दिया वहीं युवाओं ने सेल्फी लेकर सहयोग और समर्थन हेतु आश्वाशित किया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,पार्षद प्रतिनिधि पराग बजाज, नीलेश जैन, मंडल उपाध्यक्ष दीपक जैन, अंकित जैन, प्रदेश सह संयोजक प्रासुक जैन आदि मौजूद रहे।

सेवा बस्तियों में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने मनाई दीपावली

दीपावली के पावन पर्व पर भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ सेवा बस्तियों में पहुंचकर दीपावली मनाई। हर बार की तरह इस बार भी विधायक शैलेंद्र जैन ने सेवा बस्तियों में रहने वाले परिवारों में पहुंचकर परिवारजनों से भेंट कर उन्हें कमल पुष्प भेंट कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। बच्चों ने जैन के साथ जमकर फोटों खिंचाई व बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। इस दौरान जैन ने सभी के साथ मिलकर आतिशबाजी भी की। 

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने* दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हमें निरंतर परिश्रम की सीख देता है। मर्यादा,अनुशासन और सबके लिए सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा देता है। इस पावन पर्व पर पर हम भगवान श्रीराम के गुणों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। हम अपने साथ ही अपने समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करें। उन्होंने वंचित लोगों के लिए काम करने और उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया। शैलेंद्र जैन व नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार भगवानगंज रेलवे स्टेशन के सामने, मडिया विट्ठलनगर, राम जानकी मंदिर गुरुगोविंद सिंह वार्ड सहित विभिन्न सेवा बस्तियों में पहुंचे। इस दौरान
अमित कछवाहा, रामू अहिरवार, देवेंद्र अहिरवार, महेश अहिरवार, प्रीतम पटेल, दुर्गेश पटेल, प्रशांत अशोक मास्टर, शुभम सूर्यवंशी,ल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जन, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रजापति समाज से मेरा काफी गहरा नाता है, यह रिश्ता अटूट है : शैलेंद्र जैन

प्रजापति समाज द्वारा काकागंज वार्ड स्थित अखाड़े में सागर से भाजपा प्रत्याशी व विधायक शैलेंद्र जैन के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजित किया गया।कार्यक्रम में समाजजनों ने भाजपा प्रत्याशी व विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा समाज के लिए किए गए उनके कार्य व सहयोग के लिए सम्मान किया। 
समाज की ओर से उद्बोधन देते हुए मुरली प्रजापति ने कहा कि शैलेंद्र जैन हमारे नेता हैं और उन्होंने सदैव प्रजापति समाज को अपना परिवार माना है। जब-जब हम पर मुसीबत आई है, उन्होंने हमारा सहयोग किया है।चाहे शासन हो या प्रशासन सभी के स्तर पर आगे आकर समाज के प्रतिनिधि के रूप में हमारा प्रतिनिधित्व किया है। 
कार्यक्रम को विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रजापति समाज से मेरा काफी गहरा नाता है। समाज के एक एक परिवार से मेरा रिश्ता अटूट है। मैंने यथाशक्ति समाज का सहयोग करने का प्रयास किया है। अनेकों बार अधिकारियों ने जानने का प्रयास किया कि विधायक जी का प्रजापति समाज से क्या संपर्क है, जो उनके लिए इतना समर्पित होकर कार्य करते हैं। यह हमारा परिवार है हमने सदैव आपके पक्ष में खड़े होकर सहयोग किया है।जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया श्री जुगल प्रजापति वार्ड पार्षद भारत माते संत कबीर वार्ड के पार्षद श्री धर्मेंद्र खटीक संजू प्रजापति राजेश प्रजापति  विनोद रेता गुलझारी  मुरलीधर कल्लू बड़कुर रामचरण  बड़कुर राजू को प्रजापति अशोक प्रजापति संजू प्रजापति   नारायण  मलखान चौधरी,अरविंद प्रजापति , काज नीलेश प्रजापति, दीनदयाल, हीरालाल,कमल प्रजापति उपस्थित थे।


Share:

Sagar : 900 किलो खोवा जब्त : ट्रक में छिपाकर ला रहे थे मावा

Sagar : 900 किलो खोवा जब्त : ट्रक में छिपाकर ला रहे थे मावा


तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर,2023
सागर : 
त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों, मिठाई निर्माता, विक्रेताओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में बीना पुलिस द्वारा शंका के आधार पर सामवेद रोडलाइन्स ग्वालियर के ट्रक को रोका गया। जिसमें गुड्स के सामान के बीच में मावा छुपा कर लेकर जाया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलते है रात्रि में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति राय पहुंची और ट्रक के अंदर छुपाकर ले जाये जा रहे मावा का निरीक्षण किया और प्लेन पॉलिथीन में पैक मावा और राधिका ब्रांड मावा का विधिवत नमूना लिया गया। कुल 546 किलो राधिका ब्रांड मावा और 420 किलो प्लेन पॉलिथीन में पैक मावा को अधिनियम अनुसार जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाया गया है। उक्त नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। त्योहारों को     दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
Share:

सबको विकास के साथ चलना है, समाज के सम्मान की जिम्मेदारी मेरी : भूपेंद्र सिंह▪️यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह ▪️ कुंठाग्रस्त कांग्रेसी घटिया स्तर पर उतरे बरोदिया कलां में नुक्कड़ सभा में बोले

सबको विकास के साथ चलना है, समाज के सम्मान की जिम्मेदारी मेरी :  भूपेंद्र सिंह

▪️यादव समाज के दीपावली मिलन समारोह 

▪️ कुंठाग्रस्त कांग्रेसी घटिया स्तर पर उतरे बरोदिया कलां में नुक्कड़ सभा  में बोले 

तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर,2023
बरोदिया कलां : हमें अभी बहुत काम करना है। आगे के पांच साल में इतने रोजगार पैदा करेंगे कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के किसी बच्चे को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। दीपावली मिलन समारोह में जुटे यादव समाज के लोगों को यह संदेश देते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने 3 दिसंबर के दिन बामोरा रुद्राक्ष धाम स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में दीपावली मनाने के लिए सभी को चूल से निमंत्रण दिया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं किसी भी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन सकता था पर मैंने काम करने के उद्देश्य से खुरई विधानसभा क्षेत्र को चुना क्योंकि यहां अभी बहुत काम करने को है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैंने कभी जातिवादी की राजनीति नहीं की। उन्होंने स्मरण किया कि जब आदरणीय दादा लक्ष्मीनायण यादव जी सांसद का चुनाव लड़े तब मैंने समर्पित भाव से काम करके जाति, समाज से परे जाकर सांसद के लिए भाजपा प्रत्याशी दादा लक्ष्मीनायण यादव जी को खुरई से 30 हजार की लीड दिलाई थी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा किसी को भी टिकट दे मैं उसका ही काम करूंगा चाहे वह किसी जाति, समाज से हो। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने यादव समाज के भवन लिए 5 करोड़ की मूल्यवान प्राइम लोकेशन की भूमि पर दो करोड़ का भवन स्वीकृत किया था। बांदरी, बरोदिया कलां व मालथौन में 25-25 लाख के सामुदायिक भवन यादव समाज के लिए स्वीकृत किए थे। यादव समाज के लोगों खुरई में जाति की राजनीति से किसी का भला नहीं होता, जीवन में समृध्दि सिर्फ विकास से ही संभव है। जातिवादी लोग चुनावों के दौरान बरगलाने आएंगे, लेकिन उनकी बातों से विकास नहीं होता। विकास के लिए पांच साल मेहनत करना पड़ती है तभी इससे बच्चों का भविष्य बनता है।


 मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी जितना स्नेह और विश्वास मुझ करते हैं मैं पूरी कोशिश करता हूं कि इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की सभी योजनाएं जातिभेद से परे हैं। सभी जातियों को एक समान लाभ इन योजनाओं में हैं और सभी योजनाओं से गरीबों का जीवन बदला है, आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इसी के लिए होती है चुनाव का अवसर इसी के लिए है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना, पीएम आवास, किसानों को सम्मान निधि, निशुल्क राशन, आयुष्मान में फ्री इलाज, संबल योजना में मदद जैसी योजनाओं में जाति का कोई बंधन नहीं है। उन्होंने कहा कि अब गेहूं 2700 रु क्विंटल सरकार खरीदेगी। 

दीपावली मिलन समारोह को श्वेता यादव ने भी संबोधित किया। समारोह में महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, विनोद तिवारी, नरेश यादव, मदन दुबे रिछा, बलराम यादव, वीरसिंह यादव, शिवराज सिंह यादव, हरनाम सिंह, नंदकिशोर यादव, मंत्री प्रतिनिधि संतोष यादव, हरिसिंह यादव, गणेश यादव, भीकम यादव, कोमल यादव (बरोदिया कलां), लखन यादव, रमन यादव, भीकम सिंह, अमित यादव, बड्डू यादव, जानी यादव, उमेश यादव, आजाद सिंह यादव, रूपनारायण यादव, कल्लू यादव, मुन्ना यादव, पुष्पेंद्र यादव, राजू यादव, भैयन यादव, शोभाराम यादव, भान यादव, छोटेलाल यादव, ताहर यादव, काशीराम यादव, रामचरण यादव, बालक यादव, कैलाश यादव, अमर सिंह यादव, वृंदावन यादव, लाखन यादव, पप्पू यादव, सचिन यादव, रक्षपाल यादव, अशोक यादव, देवेंद्र यादव, बद्री यादव, मजबूत यादव, जाहर यादव, वृंदावन यादव, चंद्रभान यादव, प्रताप यादव, रामकिशन यादव, मोती यादव, शोभाराम यादव, बंटी यादव, जगदीश यादव, करण यादव, चंद्रभान यादव, भगवान यादव, रामकुमार यादव, नंदकिशोर यादव, सोवरन यादव, रवि यादव, जोधन यादव, किशन सिंह, प्रदीप यादव, गजराज यादव, धूमन सिंह यादव, मलखान यादव, देवेंद्र सिंह यादव, भरत तिवारी, राकेश दुबे, मनोहर सिंह, रामदीन यादव, गणेश यादव, रामनाथ यादव, पूजाराम यादव, भगवान यादव, गुड्डू यादव, करण सिंह यादव, महरबान यादव, राम यादव, राजकुमार यादव, रूपसिंह यादव, रामचरण यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, रामसिंह यादव, राजू यादव, अनिल यादव उपस्थित रहे।


खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए यह चुनाव विकास का उत्सव, रिकॉर्ड बनाने मतदान होगा - मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह

कहा- कुंठाग्रस्त कांग्रेसी घटिया स्तर पर उतरे

 किसी को विकास देखना है तो खुरई, मालथौन बरोदिया कलां, बांदरी आए। यहां चुनाव नहीं हो रहे यहां हम सब मिलकर विकास की दीपावली का उत्सव मना रहे हैं। बरोदिया कलां में हुई नुक्कड़ सभा में अपने ऐसे संबोधन के साथ ही मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि कांग्रेस के नेता कुंठाग्रस्त होकर अपनी सभाओं में उन्हें राक्षस बताकर वध करने जैसी घटिया शब्दावली पर उतर आए हैं और चुनाव प्रचार करने आए उनके 21 वर्षीय बेटे अबिराज सिंह को भी भाषणों में घटिया शब्दावली के साथ टारगेट कर रहे हैं। 
अब जीत का रिकार्ड बनेगा
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई में चुनाव तो तभी खत्म हो गया था जब कांग्रेस को महीनों की खोज के बाद भी कोई ठीक प्रत्याशी ढूंढने से नहीं मिला। अब यहां जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए मतदान की प्रक्रिया हो रही है। खुरई विधानसभा क्षेत्र वासी इसे विकास के उत्सव की भांति मना रहे हैं और भाजपा की जीत का रिकॉर्ड बनाने अधिकतम मतदान का रिकॉर्ड भी टूटेगा। 

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी कल मालथौन की सभा में कह कर गए हैं कि भूपेंद्र सिंह का बस चले तो यह खुरई विधानसभा क्षेत्र को स्वर्ग बना दे। मुख्यमंत्री भी यह कह कर गए हैं कि भूपेंद्र सिंह की जीत का प्रदेश में रिकॉर्ड बनेगा। मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्रवासियों से कहा कि जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनेगा तो मेरा कद बढ़ेगा जिसका पूरा लाभ क्षेत्र को ही मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह विकास का चुनाव है। इस रिकॉर्ड विजय में बरोदिया कलां क्षेत्र से सबसे बड़ा योगदान होगा। मैं ईश्वर से सिर्फ यही प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे इस योग्य बनाए कि मैं गरीब का जीवन बदल सकूं। क्षेत्र के बच्चों का भविष्य संवार सकूं। उन्होंने कहा कि यह भी ईश्वरीय संकेत ही है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग मशीन में भी संयोग से भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल पहले नंबर पर ही है।‌

नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में आईं लाडली बहनों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि कांग्रेस ने लगातार चुनाव आयोग में शिकायत करके लाडली बहनों के खाते में किश्त डालने पर रोक लगाने की मांग की थी पर नियमानुसार भाजपा सरकार ने दीपावली के पांच दिन पहले ही सभी लाडली बहनों के खाते में 1250 रु डाल कर अपना वायदा पूरा किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपने वचनपत्र में लिखा है और कल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी आप सबको बताकर गए हैं कि लाडली बहनों की राशि 3000 महीना की जाएगी और वे सभी बहनें भी चुनाव के बाद योजना से जुड़ेंगी जो अपना रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गईं थी। उन्होंने बताया कि 21 साल से अधिक की सभी अविवाहित बहनें भी लाडली बहना योजना से जोड़ी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी प्रण किया है कि अब लखपति बहना भी बनेंगी। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस को वोट मांगते शर्म भी नहीं आती। 65 साल में कोई काम किया नहीं, सभाओं में यह बताते नहीं कि क्या किया था, आगे क्या करना चाहते हैं। कांग्रेसी यह नहीं बताएंगे वे भूपेंद्र सिंह को गालियां देकर राक्षस बताएंगे, क्या चुनाव इसके लिए होते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं उन लोगों के लिए ही बुरा हूं जो गरीब के मुफ्त राशन पर डाका डालेगा या गरीब की जमीन पर कब्जा करेगा। उन्होंने कहा कि बरोदिया कलां को अब चुनाव बाद तहसील बनाएंगे, यहां कॉलेज खोलेंगे और सीएम राइज स्कूल बनाएंगे। बच्चों का भविष्य बनाना और नागरिकों के जीवन की मुश्किलें कम करना, गरीब के जीवन में बदलाव लाना ही तो रामराज्य है। 

कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के महरौनी से पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र सिंह लोधी मदनपुर ने भी संबोधित किया और कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह सच्चे मायनों में सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं। पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सागर में ही पला बड़ा हूं और आप सबके बीच रहा हूं। मैं इस क्षेत्र में पहले से आ रहा हूं। जहां एक समय कुछ नहीं हुआ करता था वहां आज दो-दो किलोमीटर तक लाइट, सड़कें, हॉकर्स जोन, स्टेडियम, बस स्टैंड, सभी प्रकार के विकास कार्य हुए हैं। इन सबको देखकर लगता है कि खुरई विधानसभा में शानदार विकास हुआ है। और इस बार आप सभी को भूपेंद्र भैया के साथ चलना है और उनकी जीत का रिकॉर्ड बनाना है। पूर्व विधायक ने कहा कि भूपेंद्र भैया कई मायनों में सही साबित हो रहे हैं, मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि इस बार चुनाव में सभी को कमल खिलाना है।किसी का भी वोट अन्य पार्टी के लिए नहीं जाना चाहिए। 
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा एवं खुरई के विकास से प्रभावित होकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष अंबिका प्रसाद शास्त्री, मेहरबान यादव, देवेंद्र सिंह ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

कार्यक्रम में विनोद तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, नरेश यादव, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी, राजेंद्र सिंह दरी, मालथौन अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, केसरी बिखिरिया, वीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, अनंत सिंह, आशीष पटैरिया, आरसी दुबे, छोटे राजा परमार, मदन दुबे, प्रमोद तिवारी, वीरसिंह यादव, रूप किशोर राय, छत्ते आदिवासी, गुलाब आदिवासी, जवाहर आदिवासी, रामसिंह ठाकुर, खशालचंद जैन, रसूल खान, अतीक खान, कोमल यादव, शिवराम तिवारी, नारायण विश्वकर्मा, मुन्नालाल राय, रघुवीर सिंह लोधी, कंछेदी लोधी, सुरेंद्र जैन, कैलाश ठाकुर, रामपाल लोधी, बालक दास यादव, मलखान सिंह, भरत तिवारी, गुलाब आदिवासी, दशरथ राय, लोटन अहिरवार, सुरेंद्र आदिवासी, रामलाल आदिवासी, घूमन आदिवासी, हरिराम ठाकुर, रामपटेल कुशवाहा, जगत सिंह लोधी, शिवराम तिवारी, दयाराम चौरसिया, बलराम ठाकुर, तिलक सिंह ठाकुर, हफीज खान, पन्नालाल चौरसिया, संतोष अहिरवार, संतोष राय, देवेंद्र चौबे, लखन यादव, छत्रपाल सिंह, सुरजन सिंह, दुर्गेश दुबे, कंछेदी अहिरवार, मनीष पटवा, चुन्नीलाल कुशवाहा, याकूब खान, बृजलाल कुशवाहा, भगवान सिंह, अशोक यादव, प्रदीप पाठक आदि उपस्थित रहे।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 13 नवंबर से 19 नवंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  13 नवंबर से 19 नवंबर 2023 तक 
▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर ,2022

जय श्री राम
आप सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से अन्नकूट , भाई दूज और छठ माई के व्रत  की बधाई । आज मैं आप सभी को 13 नवंबर से 19 नवंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 तक के सप्ताह के मुहूर्त , व्रत-त्यौहार और साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा । 
इस सप्ताह 18 तारीख को गृह प्रवेश एवं व्यापार का मुहूर्त है । 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या है।  14 नवंबर को अन्नकूट ,15 नवंबर को भाई दूज और 17 से 20 नवंबर तक छठ के व्रत के विभिन्न कार्यक्रम होंगे।


इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा ।  13 नवंबर की रात 9:30 बजे से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  15 नवंबर को 3:45 बजे से धनु राशि में और 18 तारीख को प्रातः 7:53 बजे से मकर राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा  ।  17 तारीख को 1:25 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  मंगल प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा और 16 तारीख को 10:36 दिन से वृश्चिक राशि में गोचर करेगा  ।  इस पूरे सप्ताह बुध वृश्चिक राशि में ,शनि कुंभ राशि में और शुक्र कन्या राशि में रहेंगे ।  वक्री  गुरु मेष राशि में और  राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है भाग्य से कोई  विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  जीवनसाथी को मानसिक क्लेश हो सकता है  ।    आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके पेट में थोड़ी पीड़ा हो सकती है आपको मानसिक कष्ट भी हो सकता है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु परास्त हो सकते हैं  ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द  हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 और 18 तथा 19 नवंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  14 और 15 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि

वृष राशि का स्वामी शुक्र नीच राशि में है  और संतान के घर में बैठा हुआ है  ।  परंतु संतान के घर का स्वामी केंद्र में सप्तम भाव में बैठा है इसलिए आपकी संतान को शुक्र लाभ देगा  ।  यह संभव है कि संतान से आपको बहुत अच्छा सहयोग मिले  या संतान की उन्नति हो  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।   अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपका थोड़ा बहुत वाद विवाद हो सकता है  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति अत्यंत मजबूत रहेगी  ।  यह सप्ताह आपके व्यापार और जीवनसाथी के लिए  उत्तम है  ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर परिणाम मूलक है  ।  इस दिन आपके कई कार्य सफल हो सकते हैं  । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास अच्छी मात्रा में धन आ सकता है परंतु उसमें बाधाएं भी हैं  ।   आपका भाग्य आपकी मदद करेगा।   अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति बहुत मजबूत रहेगी  ।  परंतु आपके कई वाद विवाद भी होंगे  ।  आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपके सुख में बाधा पड़ेगी  ।   आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।  अगर आप थोड़ा सा भी प्रयास करेंगे तो आपके शत्रुओं का समूह नाश हो जाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 नवंबर उत्तम है  ।  18 और 19 नवंबर को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  14 और 15 नवंबर को भी आप सचेत रहकर ही कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपको खट्टे मीठे अनुभवों का सामना करना पड़ेगा ।   आपका अपने भाई बहनों से तकरार संभव है  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी  ।  भाग्य के स्थान पर आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना पड़ेगा  ।  आपको अपनी संतान का सहयोग मिलेगा  ।  छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  आपके सुख में कमी आएगी   ।  जनता में आपका आकर्षण कम होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में  कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 ,18 और 19 नवंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  16 और 17 नवंबर को आपको बड़ी सावधानी से कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान की उपरांत तांबे के पात्र में जल ,अक्षत और लाल पुष्प लेकर सूर्य देव को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक होंगे ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  धन आने का योग है  ।  संतान से कोई विशेष सहायता नहीं प्राप्त होगी  ।  भाग्य के सहारे रहना ठीक नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपको   योजना बनाकर पूरी सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  अन्यथा आप कार्यों में असफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  तथा उनसे अपने मंगल की कामना करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  माता और पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  ।  आपके शत्रु बने रहेंगे  ।  नए-नए शत्रु पैदा हो सकते हैं  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख परिणाम मूलक है  ।  16 और 17 तारीख को आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  14 और 15 नवंबर को आपके पराक्रम में थोड़ी वृद्धि हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें तथा काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  17 तारीख के बाद आपके ऊपर कुछ मानसिक दबाव हो सकता है ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी खराबी हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  अपनी संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान की उन्नति भी हो सकती है  ।  भाग्य से आपको कुछ विशेष प्राप्त होने की उम्मीद नहीं है  ।  छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है  ।  संभल कर रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 , 18 और 19 नवंबर परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें और प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके पास धन प्राप्ति का अच्छा योग है  ।  आप प्रयास करें  ।  धन आपको प्राप्त होगा   ।  व्यापार में आपको सफलता मिल सकती है  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रह सकता है  ।  17 तारीख तक आपको कचहरी के कार्य में विजय मिल सकती है  ।  17 तारीख की उपरांत कचहरी के कार्यों में आपको सफलता नहीं मिल पाएगी ।    आपके पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी बाधा  है  । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  संतान से आपको कुछ भी विशेष प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपको 13 नवंबर को सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन एक जैसे हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते  को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि
17 तारीख तक आपके पास धन आने का उत्तम योग है  । आपके प्रयासों से   धन आपको प्राप्त होगा  ।  आपके माताजी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में भी बाधा है ‍ । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको कार्य अपने कार्यालय में सावधान रहने की आवश्यकता है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 नवंबर श्रेष्ठ और उत्तम है  ।  14 और 15 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  माता और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी-थोड़ी बाधा है  ।  इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  कार्यालय में आपको परेशानी रहेगी  ।  धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 तथा 18 और 19 नवंबर फलदायक हैं  ।  16 और 17 नवंबर को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का सब शुभ दिन शनिवार है ।  


कुंभ राशि
आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है ।  आपको  अपने परिश्रम से बहुत कुछ प्राप्त हो सकता है   ।  दुर्घटना का योग है  ।  परंतु आप  दुर्घटना से बच जाएंगे  ।  गलत रास्ते से धन आने का भी योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में थोड़ा बहुत तनाव आ सकता है  ।  आपको अपने संतान से मामूली सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15  नवंबर उत्तम है ।   18 और 19 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

मीन राशि
कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  परंतु इन संबंधों में कुछ बाधा भी आएगी  ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें ।  भाग्य आपकी कोई विशेष मदद नहीं करेगा ।  धन आने में कमी आएगी।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ दिक्कत हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 नवंबर शुभ है  ।  13 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

सागर विधानसभा : तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया कांग्रेस को समर्थन तो एक निर्दलीय को ओबीसी महासभा और सपाक्स का मिला समर्थन

सागर विधानसभा : तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया कांग्रेस को समर्थन तो एक निर्दलीय को ओबीसी महासभा और सपाक्स का मिला समर्थन

तीनबत्ती न्यूज : 13 नवंबर,2023
सागर। सम्भागीय मुख्यालय वाली सागर विधानसभा सीट पर चुनाव के आखिरी हफ्ते में दलबदल के बीच अब निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन और ने पार्टियों का समर्थन लेने की कोशिश दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा की जा रही है। जिले की आठ विधानसभा सीटो में से सागर में सर्वाधिक प्रत्याशी 21 चुनाव मैदान में है। 


तीन निर्दलियों  ने दिया  कांग्रेस को समर्थन 

सागर विधानसभा सीट पर अभी तक तीन निर्दलीय। उम्मीदवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के पक्ष में समर्थन दिया है। अब ये कांग्रेस का प्रचार करेंगे। पिछले दिनो पूर्व सीएम  कमलनाथ की सभा में तीन निर्दलीय प्रत्याशियों नीरज रैकवार, मो. फारूक खान एवं रिजवान बेग ने कांग्रेस प्रत्याशी निधी सुनील जैन को समर्थन दिया। 


निर्दलीय उमेश यादव को सपाकस का समर्थन

सागर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पत्रकार उमेश यादव त्राहिमाम  शहर की अव्यवस्थाओं  को लेकर जनता के बीच उतरे है। एक ही परिवार से बीजेपी और कांग्रेस से उम्मीदवारी को भी चुनावी मुद्दा बनाए है। उमेश को सपाक्स पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण चौबे ने इस आशय का पत्र भी जारी किया है।  उमेश को इसके साथ ही ओबीसी महासभा ने भी  अपना समर्थन जारी कर जिताने की अपील की है। 


ये उम्मीदवार है चुनाव मैदान में

विधानसभा क्षेत्र 41- सागर से श्रीमती निधि सुनील जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, इंजी मुकेश जैन ढाना आम आदमी पार्टी झाडू, शैलेन्द्र कुमार जैन भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, एड. स्मोही जाटव बहुजन समाज पार्टी हाथी, नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली, रामलाल रजक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, श्रीमती सोना पटेल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) बैटरी टार्च, असलम सर


 निर्दलीय कैमरा, असलम खान निर्दलीय फुटबाल, उमेश त्राहिमाम निर्दलीय सीटी, गोवर्धन पटेल निर्दलीय ऑटो-रिक्शा, जाहिद खान मंसूरी निर्दलीय सिलाई की मशीन, दीपक कोष्टी निर्दलीय एयरकंडीशनर, पीर मुहम्मद (झगडू मिस्त्री) निर्दलीय अलमारी, मु. फारूक निर्दलीय बेट, महेन्द्र कुमार कोरी निर्दलीय कांच का गिलास, मिर्जा रिजवान बैग निर्दलीय हाकी और बाल, लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय केक, श्रीमती शैलबाला सुनरया निर्दलीय हीरा, सीतादेवी दुबे निर्दलीय हारमोनियम, श्री सुबोध शुक्ला (आदिपुरूष) निर्दलीय टोप।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive