नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में किया सघन जन सम्पर्क

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने विभिन्न ग्रामों में किया सघन जन सम्पर्क

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर: नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को ग्राम हफसिली, ईशरवारा,हनौता परीक्षित, तोड़ा गोतमिया,पाली,मुड़रा, जरुआखेड़ा आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क किया। उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद और क्षेत्र के लोगों का भारी जन समर्थन मिला साथ ही भाजपा से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए डॉ. हेमंत लारिया ने नगर परिषद कर्रापुर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजय श्री दिलाने के अपील की तथा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पुत्र इंजी.शुभम सिंह चौधरी ने युवाओं के साथ सदर केन्ट क्षेत्र में जन संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील की। 

जन सम्पर्क के दौरान कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर अनेकों कार्यर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जन सम्पर्क में मुख्य रूप से नरयावली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर, शिवपाल यादव,रामा यादव,राजेश जैन,डब्बू सैनी, अरविंद पाठक,मनोज पटैल,महेंद्र पटैल, अवधेश सिंह, अबबू ठाकुर,सत्येंद्र दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह,देवेंद्र पटेल, गुरमीत सिंह, अरविंद मिश्रा, अंकित बरौलिया,संतोष राय,संतोष सोनी, दिलीप रावत,धर्मेंद्र यादव,अखिलेश यादव, मुकेश यादव, सरफराज पठान, कदम सिंह ठाकुर, रामवतार सिंह, गोविंद उपाध्याय, सहेंद्र राठौर,अबरार सौदागर,अमित यादव , शुभम चौधरी,जैद खान,पवन केशरवानी, अमित चौरसिया, शुभी जैन सहित अनेकों कांग्रेसजन व क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Share:

नि:शुल्क जल नल कनेक्शन दे नगर पालिक निगम: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन▪️विकास के नाम पर सड़केें खोदी

नि:शुल्क जल नल कनेक्शन दे नगर पालिक निगम: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन

▪️विकास के नाम पर सड़केें खोदी

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर। सागर विधानसभा क्रमांक 41 से कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने मंगलवार को नरयावलीनाका वार्ड, बल्लभनगर और चंद्रशेखर वार्ड, दयानंद वार्ड में जनसंपर्क के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजघाट जल आवर्धन परियोजना 20 वर्ष पहले सागर की जनता को पेयजल के लिए समर्पित कर दी थी। लेकिन भाजपा के चार-चार महापौर के कार्यकाल के पश्चात भी सागर नगर की जनता को दैनिक पेयजल प्रदान नहीं कर पाए। महीने में औसतन 10 से 15 दिन ही पेयजल दिया जा रहा है। बल्कि सागर की जनता के हक के पेयजल को कहीं रेलवे तो कहीं मकरोनिया को देकर सौदेबाजी करते रहे है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के  नलकनेक्शन वर्तमान में है एक कनेक्शन को परिवार के सभी सदस्यों को इकाई मानकर जरूरत के हिसाब से नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन दिए जाएं और लिखित में यह आश्वासन भी दे कि बगैर विद्युत मोटर पंप के सहारे तीन मंजिल ऊपर तक पूरे प्रेशर दबाव से 24 घंटे जल प्रदाय किया जाएगा। 


जनसंपर्क के दौरान कांग्रेश प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहा कि विकास के नाम पर सड़केें खोदी जा रही है। क्या सड़केें खोदने से विकास होता है। शहर की हर गली मुहल्ले की सड़केें विकास के नाम पर खोद दी गई है। अधिकांश सड़कों पर वाहन चलाना तो दूर की बात है उन सड़कों पर कोई अनजान व्यक्ति यहां आ जाए तो पैदल चलने में भी उसे परेशानी होगी। 
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने मंगलवार को नरयावली नाका के रामबाग मंदिर से जनसंपर्क शुरू किया।


 जिसके बाद नागेश्वर मंदिर के दर्शन करते हुए, रामनारायण अग्रवाल निवास. मुकुल पुरोहित निवास, मोतीकाली वाला मार्ग, गुहोई मुहल्ले से रामप्रकाश रूसिया, साहू तिगड्डा, चंदेल निवास होते हुए बल्लभनगर में साहू वाली गली, शीतला माता मंदिर के पीछे वाले मार्ग से होते हुए बलराम साहू वाली गली, डेंघरे मार्गसे घाटी से चन्द्रशेखर वार्ड में पठा मंदिर, विजय टाकीज, मज़जार मार्ग, बजरंग रिपटा होते हुए बड़ी माता पर समाप्त हुआ। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग रहें। 

भगवान के दर्शन कर मांगा जीत आक आशिर्वाद

मंगलवार को कांग्रेस ने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने शुरू करने से पहले मंदिर में माथा टेका और जीत की कामना की। उन्हेंने नागेश्वर मंदिर भगवान भोलेनाथ, चम्पा बाघ में गणेश भगवान के दर्शन किए और भगवान श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान क्षेत्र की जनता उनके साथ रहीं। 

ये रहे शामिल

 जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित प्रदीप गुप्ता  नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव  प्रवक्ता आशीष ज्योतिषीय रमाकांत यादव, रवि सोनी,  चंदन सुहाने ओमप्रकाश पाण्डेय, महेश अहिरवार, चमन अंसारी, पंकज सिंघई, बलराम घोषी, यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, जितेंद्र राठौर, कमलेश तिवारी, चैतन्य पाण्डेय, लीलाधर सूर्यवंशी, अरविन्द मछनदर, राहुल राठौर, निक्की साहू, महेश अहिरवार, ब्लाक अध्यक्ष समीर खान, सचिन वाल्मीक, अकबर राइन, मुकुल, सचेद्र बाल्मीकि, सुमित करोसिया, सूरज चौहान आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का साथ रहा। 

सागर के विकास के लिए मां के साथ बेटी ने भी मांगा जनता का आशीर्वाद

शहर के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के साथ साथ उनकी बेटी परिधि जैन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान परिधि जैन ने कांग्रेस को जीताने के लिए लोगों से अपील की और क्षेत्र की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने बल्लभनगर वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की बेटी परिधि जैन का जोरदार स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान परिधि जैन ने क्षेत्र की जनता से स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही उनकी यह समस्याएं जड़ के समाप्त हो जाएंगी।        

विवेकानद वार्ड में कार्यालय का उद्घाटन

सागर विधानसभा क्षेत्र के  विवेकानंद वार्ड में जोन कार्यालय का उद्घाटन जितेन्द्र रोहण के निवास पर किया गया, इस अवसर पर प्रभारी अंजू बघेल,शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,चार वार्ड के जोन प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेन्द्र चौबे, चक्रेश सिंघई,चमन अंसारी पार्षद, पप्पू गुप्ता,रवि यादव, रामगोपाल खटीक, योगराज कोरी विनोद कोरी, दामोदर कोरी, बिल्ली रजक, हामिद अंसारी, गोपाल प्रजापति,आदिल राइन,अरबाज खान, बंटी शुक्ला, निक्की प्रजापति सहित वार्ड वासी मौजूद थे

 कांग्रेस ने  जनसम्पर्क किया

 कृष्णगंज वार्ड में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के क्र. 1 द्वारा आयोजित वार्ड भ्रमण जनसंपर्क कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को विजयी बनाने एवं म,प्र, में कांग्रेस की सरकार बनाने का आव्हान किया इस दौरान प्रमुख रूप से जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा , रमाकांत यादव , शरद पुरोहित, गोपी यादव , जमील गब्बर पठान, उमेश यादव  ,राम शंकर सेन , शैलेन्द्र तोमर, संजय रैकवार ,हारुन खान ,  शक्कन खान , संजू यादव , दुर्गा दावत, नारायण यादव , बब्लू यादव ,विकी यादव, शाहिद खान ,संतोष यादव , गफूर मामू, बल्ली कक्का, अजीम भाई जान, लोकेंद्र विश्वकर्मा, कुशल यादव, रितेश विश्वकर्मा, शैलेश अथिया,हिमांशु विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, आकाश पटेल, शुभम अथिया, शुभम साहू सहित अनेक वार्ड वासी कांग्रेस जन उपस्थित थे।उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मै दी।
   




    
Share:

नरयावली से मेरा दिल का नाता : प्रदीप लारिया आदर्श विधायक : सीएम शिवराज सिंह

नरयावली से मेरा दिल का नाता : प्रदीप लारिया आदर्श विधायक : सीएम शिवराज सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर :  मंगलवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नगना स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया । सीएम ने  कहा कि प्रदीप लारिया जैसा आदर्ष विधायक और नेता मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरा लक्ष्य अगले 5 साल में प्रदेष की हर बहन को लखपति बनाना है। उन्होने नरयावली को तहसील बनाने के साथ साथ 10 सीएम राइस स्कूल नरयावली विधानसभा में खोलने का आस्वषन दिया।  उन्हांेने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी विकास नही किया कांग्रेस कपड़ा फाड राजनीति करती है और भाजपा विकास में सरकार नही चलाता परिवार चलाता हूं। पूरा म.प्र. मेरा परिवार है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ और दिगविजय सिंह की चक्की में पिस्ती नजर आ रही है नरयावली विधानसभा क्षेत्र से मेरे संबंध दिलों के है आप ने बहनों कि ओर इषारा करते हुए कहा कि बहनों समल के रहना है कांग्रेस यदि धोके से आ गई तो न लाडली रहेगी न ही बहना बीच की 15 माह की कांगे्रस सरकार ने तमाम योजनायंे बंद कर दी थी। हम आगे जिन गरीबो के बडे बडे बिजली बिल आ गयंे है उन्हे माफ करने का काम करंेगे और बहनों को 450 रू. में गैस सिलेण्डर भी दिया जायेगा। आप प्रदीप जी को जिताओ आपके सपने हम पूरा करेगें।

मेने जोड़ने का काम किया : लारिया

 श्री लारिया ने अपने सम्बोधन में कहा की षिवराज जी के नेतृत्व में म.प्र. एक नई उचाई छूने जा रहा है जनता को यह सुनिष्चित करना है कि म्र.प्र. को विकास की ओर ले जाना है या विनाष की ओर।

कार्यक्रम को सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया  पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरौठिया, पूर्व विधायक भानुराणा, हरवंष सिंह राठौर, सुखदेव मिश्रा, पूर्व जिला हरीराम ंिसह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक, श्वेता यादव, जयंति मौर्य, देवेन्द्र फुसकेले, डाॅ नरेन्द्र रावत, ओमहरि पांडे, कृष्ण मुरारी यादव, जिला पंचायत सदस्य सर्वजीत सिंह, श्यामसुन्दर मिश्रा, नरेन्द्र तिवारी, विजय पटैल, राजकिषोर उदेनिया, नरयावली मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या मातृ शक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम में रविन्द्र यादव ने 300 लोगो के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Share:

युवा वर्ग ही देश का भविष्य और ताकत इनको साथ लेकर बदलूंगा सुरखी का इतिहास:गोविंद सिंह राजपूत

युवा वर्ग ही देश का भविष्य और ताकत इनको साथ लेकर बदलूंगा सुरखी का इतिहास:गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर : इतनी बड़ी संख्या में सुरखी विधानसभा क्षेत्र का युवा वर्ग देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। युवा वर्ग जिसके साथ हो जाता है, वह  इतिहास रच देता है। सुरखी में इतिहास बनाने के लिए अब आप मेरा एक काम और करें , जब आप यहां से  घर जाएंगे तो अपने माता पिता, दादा,दादी , भाई,बहन और रिश्तेदारों से मेरी ओर से प्रणाम कहना । इससे उस घर के बुजुर्ग माता,पिता भाई बहन का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। इस आशीर्वाद से मेरी ताकत और बढ़ जाएगी सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने की। 

यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। धुआंधार जनसंपर्क की कड़ी में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह  राजपूत ने मंगलवार,को ग्राम बहादुरपुर से जनसंपर्क का आगाज़ किया। उन्होंने यहां माताओं, बहनों बुजुर्गो का आशीर्वाद और युवाओं का साथ लेकर भाजपा को वोट देने की अपील की। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत
Share:

खुरई में चुनाव के बाद आधुनिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स अकादमी बनाएंगे : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर▪️मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- हवाई पट्टी और मेडिकल कॉलेज हमारे अगले लक्ष्य▪️भव्य रोड शो के साथ एतिहासिक जनसभा

खुरई में चुनाव के बाद आधुनिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स अकादमी बनाएंगे : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

▪️मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- हवाई पट्टी और मेडिकल कॉलेज हमारे अगले लक्ष्य* 

▪️भव्य रोड शो के साथ एतिहासिक जनसभा 

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
खुरई। खुरई के विकास में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का यह छोटा भाई भी अपना योगदान करना चाहता है। आप सब भूपेंद्र भैया की जीत का रिकार्ड बनाइए। चुनाव के बाद मैं खुरई में एक आधुनिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स अकादमी बनाऊंगा। आप इन्हें फिर से विधायक बनाकर भेजिए बाकी मन पार्टी ने बना रखा है। इन शब्दों के साथ केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने खुरई में आयोजित एतिहासिक रोड शो के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए खुरई के विकास की प्रशंसा की। उन्होंने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विषय में कहा कि मैं 2008 से उन्हें जानता हूं जैसे-जैसे वे बड़े नेता बनते गये उनके पैर और मजबूती से जमीन पर जमते गए और उनकी विनम्रता बढ़ती गई। 

______________________

देखे : खुरई में चुनाव के बाद आधुनिक स्टेडियम और स्पोर्ट्स अकादमी बनाएंगे : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर



__________________________

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे पता चला कि यहां कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहा था। यहां आकर 5 किमी के रोड शो में मुझे कांग्रेस का एक भी झंडा देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैंने अपने राजनैतिक जीवन में सैकड़ों रोड-शो और चुनावी सभाओं में हिस्सा लिया। लेकिन खुरई में जितना प्यार, आत्मीयता और स्वागत यहां की जनता से मिला वैसा इसके पहले कहीं नहीं देखा। उन्होंने कहा कि यहां के बुजुर्ग, युवा, महिलाएं, छोटे-छोटे बच्चे सभी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को भैया कह रहे हैं। ऐसा भरोसा और विश्वास आसानी से नहीं मिलता। नेता तब बड़ा होता है जब उसके पीछे कार्यकर्ताओं की विशाल फौज खड़ी हो और जनता के हाथ उसे आशीर्वाद देने के लिए उठे रहें। श्री ठाकुर ने कहा कि रोड शो में रास्ते भर फूल बरसाए गए और महिलाएं तक नारे लगा रही थीं। यह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के व्यक्तित्व और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का जलवा है।

केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मंत्रिमंडल से कहते थे कि इस संकट के समय देश का कोई गरीब, जरूरतमंद भूखा नहीं रहना चाहिए। उनको अनाज की कमी नहीं आने देना। मुफ्त अन्न योजना चलाई और तीस करोड़ अतिरिक्त लोगों को मुफ्त अनाज देना शुरू किया। प्रधानमंत्री जी ने देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज योजना जारी रखी और अब अगले 5 साल के लिए योजना बढ़ा दी। कोरोना काल में लोगों को 31000 करोड़ खातों में डाले। 3-3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री बनने के पहले उनका मजाक उड़ाते थे, पिछड़ा बता कर गालियां देकर कहते थे ये क्या देश चलाएगा। प्रधानमंत्री बन कर श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ऐसी ईमानदारी से देश चलाया कि आज दुनिया में भारत के ही विकास की चर्चा हो रही है। भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोटालों की सरकार थी। देश पर संकट आएं, हमले हो जाएं, लेकिन मनमोहन सिंह मौनी बाबा बने रहते थे। लेकिन आज मोदी जी के नेतृत्व वाला भारत देश के दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारता है। पाकिस्तान दुनिया से गुहार करता है कि हमें भारत से बचा लो। 

केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी को एमएसपी क्या है यह नहीं पता। भाजपा सरकार ने किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, भरपूर यूरिया दिया, किसान सम्मान निधि दी, किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य बनाया। भाजपा सरकार ने 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से ऊपर उठाया, कांग्रेस ने गरीब हटा दिए पर गरीबी नहीं हटाई। उन्होंने कहा कि हम गरीबों को जातियों में नहीं बांटते, सभी जाति के सभी गरीबों को भाजपा की योजनाओं का बिना भेदभाव के लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देते

मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राज में जम्मू कश्मीर में तिरंगा झंडा जलाया जाता था, सैनिकों पर फायरिंग होती थी, पत्थर चलते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 हटाई और हालात काबू में कर लिए। यूक्रेन के युद्ध में फंसे भारत के हजारों विद्यार्थियों को बाहर निकालने के लिए मोदी जी ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से फोन पर बात करके युद्ध विराम करा दिया। भारतीय बच्चों के साथ तिरंगा थाम कर पाकिस्तान, श्रीलंका,  नेपाल के भी बच्चे बाहर निकल आए। यह है आज भाजपा के हाथों में देश का गौरव और सामर्थ्य। आज दुनिया में जब भी विपत्ति आती है तो भारत मदद मांगता नहीं है दुनिया की मदद करता है।

200 गांवों को भी शहर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा – मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह


सभा को संबोधित करते हुए मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई 55 हजार पीएम आवास बनाकर नंबर वन है। आने वाले दो वर्षों में बाकी बचे 45 हजार कच्चे मकान भी पक्के बनाए जाएंगे।‌ हमने 100 गांवों को 4 नगर परिषदों और नगर पालिका में जोड़कर शहर बना दिया। अगले पांच साल में बाकी बचे 200 गांवों में भी शहरों की तरह विकास होगा। यहां हनौता पर्यटन स्थल, डोहेला मंदिर, नील कंठेश्वर मंदिर, पाली का शिव मंदिर और बुधौ के बौद्ध स्तूप का विकास कर पर्यटन विकसित करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमने औद्योगिक विकास के अनुरूप खुरई का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के साथ मैं सांसद रहा हूं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में अगले पांच सालों में तेजी से औद्योगीकरण की बयार आने वाली है। इसके लिए हमें उद्योगपतियों की सुविधाओं को भी बढ़ाना होगा। खुरई में मेरे अगले कार्यकाल के लक्ष्य में यहां हवाई पट्टी बनाना और मेडिकल कॉलेज खोलना प्राथमिकता में है। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीना नदी सिंचाई परियोजना में फॉरेस्ट विभाग के क्लियरेंस में उन्होंने बहुत मदद की थी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि चुनाव के बाद केंद्रीय खेल मंत्री खुरई विधानसभा क्षेत्र को स्पोर्ट्स अकादमी की सौगात दे देंगे तो यहां की खेल प्रतिभाएं भी देश के लिए मेडल लाने में सक्षम होंगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह संयोग है कि जिस तरह खुरई विधानसभा क्षेत्र विकास में नंबर वन है तो उसी के अनुरूप यहां की वोटिंग मशीन में भी भाजपा का निशान कमल पहले नंबर पर है। उन्होंने कहा कि यहां से भाजपा की जीत का भी रिकार्ड पांचों राज्यों में नंबर वन होगा

सभा को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने जनता की डिमांड पर अपनी हिट फिल्म चाइनागेट के डायलॉग भी सुनाए। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज ने किया। आभार नगरपालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार ने व्यक्त किया। 

आज केंद्रीय और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समर्थन में युवा रोड शो में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर हेलीकॉप्टर से खुरई की धरा पर पहुंचे जहां मंत्री श्री सिंह ने उनका सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद श्री अनुराग ठाकुर युवा रोड शो में शामिल हुए। यह बृहद रोड शो खुरई क्षेत्र के पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से प्रारंभ होकर महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, शिवाजी वार्ड, गुरु गोबिंद सिंह वार्ड, बिहारी वार्ड, रानी दुर्गावती वार्ड, महावीर वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, परसा चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, और नेहरू वार्ड से होकर गुजरा। 

इस रोड शो का नेहरू स्टेडियम में आम जनसभा के रूप में परिवर्तित होकर समापन हुआ। इस दौरान फिल्म अभिनेता श्री मुकेश तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, अबिराज सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, उपस्थित रहे। खुरई क्षेत्र में निकले इस युवा रोड शो में खुरई की जनता का अपार प्रेम और स्नेह मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति दिखाई दिया। इस दौरान जनता ने अपना जन समर्थन भाजपा के प्रति प्रकट किया।


विशाल जनसभा में खुरई नगर पालिका अध्यक्ष नन्नीबाई अहिरवार, रामनिवास महेश्वरी, हेमचंद बजाज, वीर सिंह, चंद्रप्रताप सिंह ठाकुर, जितेंद्र सिंह धनैरा, माधव सिंह, देशराज यादव, बलराम यादव, एमएस ठाकुर, सुनील गढोला, सुनील चौरसिया, अजीत अजवानी, गोपाल नेमा, राहुल चौधरी, विजय जैन, गीता निर्मल राज, लक्ष्मण चंदेल, राजेश मिश्रा, मनोज दुबे, राजू चंदेल, सीताराम नायक, नीतिराज पटेल, संजय समैया, इंद्र राज सिंह, राजेंद्र सिंह नगदा, दिलीप सिंह, जमुना प्रसाद अहिरवार, महेश लोधी, हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, सौभाग्य सिंह धनौरा, कुंवर सिंह रारोन, दीपक बाघले, मूरत सिंह राजपूत, ओमप्रकाश कुर्मी, कीरत सिंह आदिवासी, मोतीलाल अहिरवार, राजेंद्र यादव, बुंदेलसिंह ठाकुर, जिनेंद्र गुरहा, रश्मि सोनी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, बबलू चौधरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, संतोष पटेल, मुन्ना रघुवंशी, उषा ठाकुर, प्रवेश रानी पटौरिया, सुनीता अहिरवार, बृजेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, देशराज सिंह राजपूत, अर्चना जैन, माधवी कुर्मी, ज्योति शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, अंकित सिंह ठाकुर, राशिद बैग, बल्लू राइन, बांदरी नगर से नारायण सिंह, महेश पाराशर, अभय सिंह लोधी, रोशन लोधी, विश्वनाथ लोधी, देशराज सिंह लोधी, गीता पटेल, सनत साहू, अशोक जैन, लोकेंद्र राजपूत, आजाद सिंह यादव। मालथौन नगर से रामकुमार बघेल, जयंत सिंह बुंदेला, मालती धर्मेंद्र अहिरवार, मीना देवी कुशवाहा, संगीता दुबे, आशा जैन, दुरगसिंह परिहार, कोमल यादव, आशीष पटैरिया आदि उपस्थित रहे।


Share:

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में किया रोड शो

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में किया रोड शो

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
सागर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो करने सागर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने जनता का आशीर्वाद लेते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। रोड शो को जनता का अपार समर्थन भी मिला। जगह-जगह रोड शो के चुनाव रथ का भव्य स्वागत भी पुष्प वर्षा के साथ किया गया। 
________________________

देखे :सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो, भाजपामय हुआ सागर



___________________________
मंगलवार को शाम.5:30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से कजलीवन मैदान में बने हैलीपेड पर पहुंचे। जहां से उन्होंने गुरु गोविंद सिंह वार्ड से महर्षि वाल्मीकि मंदिर पर आरती कर भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के समर्थन में रोड शो शुरू किया। इस भव्य रोड शो में बड़ी संख्या में लोग भी शामिल रहे। रोड शो विट्ठलनगर वार्ड होते हुए अंबेडकर मूर्ति से सुभाषनगर वार्ड विश्व भारती स्कूल मल्लपुरा शास्त्री वार्ड से भाग्योदय, बड़ा करीला, संत रविदास वार्ड भूतेश्वर मंदिर, भगत सिंह वार्ड रेलवे फाटक से मोतीनगर, चमेली चौक, रामबाग मंदिर, सराफा, कोतवाली से तीन बत्ती पर रोड शो का समापन किया गया। जैसे-जैसे रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ भी काफिले से जुड़ती जा रही थी।
 हर 50 मीटर के दायरे में सागर वासियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोगों ने आतिशबाजी की। मोतीनगर से बड़ा बाजार और कोतवाली तक सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम सोनी के नेतृत्व में बड़ी ही आकर्षक आतिशबाजी की गई।

 महिलाओं की भीड़ ने लाडली बहना योजना के शुरू करने को लेकर अपने भैया शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया तो पुरुषों और युवाओं ने सागर विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। रोड शो के दौरान पूरा शहर भाजपामय दिखाई दे रहा था। 

अपने बेटे और भाई शैलेंद्र जैन को जिताए

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी सागर वासियों का अपार जन समर्थन और प्यार देखकर मन अभिभूत हैं। मैं जब सागर आया हूं आपका आशीर्वाद और स्नेह मुझे मिलता रहा है। आप सभी अपने बेटे और भाई भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन को अपना आशीर्वाद प्रदान कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करें और सागर के विकास में सहयोग करें। 

विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कहा कि आप पहले और आपके सागर में अंतर साफ देख सकते हैं।  सड़कें चौड़ी हो गई है। गली–गली स्ट्रीट लाइट से मोहल्ले और कालोनियां जगमगा रहे हैं। शहर में लाखा बंजारा झील के ऊपर बने एलिवेटेड कॉरिडोर ने 20 से अधिक वार्डों की ट्रैफिक की समस्या को हल कर दिया है, जिससे रहवासी वह लंबे समय से जूझ रहे थे। इस कॉरिडोर ने जिला अस्पताल, बस स्टैंड, कॉलेज, सरकारी दफ्तरों, स्कूलों जाने वाले समेत उन सभी लोगों के लिए सुविधा दी है जो रोजाना यातायात की समस्या से जूझते थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विकास से कभी भी समझौता नहीं किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री भूपेंद्र सिंह से सागर के विकास को लेकर मैंने जब-जब भी मांग की है, उन्होंने खुले दिल से उसे पूरा किया है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो के दौरान बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र ने रोड शो के रूट पर लगी महापुरुषों और वीरांगना की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। रोड शो में मुख्य रूप से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राज बहादुर सिंह, महापौर संगीता सुशील तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, अनु श्री जैन, श्याम तिवारी, प्रदीप पाठक, जगन्नाथ गुरैया, रामकुमार साहू, नितिन बंटी शर्मा, विक्रम सोनी, मनीष चोबे, रीतेश मिश्रा, यश अग्रवाल, संध्या भार्गव, नेवी जैन, कपिल मलैया, अनिल नैनधारा ,अंशुल परिहार , श्रीकांत जैन, समस्त पार्षद,पार्टी के पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सड़क हादसे में मामूली घायल : एक की मौत, 3 घायल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एसडीके हादसे में घायल : एक की मौत, 3 घायल

तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर,2023
छिंदवाड़ाः छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर आते समय  बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय  राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल की कार बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे में केंद्रीय मंत्री को मामूली चोट आई है। इसमें तीन घायल हो गए। हादसा अमरवाड़ा के समीप हुआ है। बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रही बाइक से केंद्रीय मंत्री के वाहन की टक्कर हो गई। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोई बच्चा टकराया था। प्रहलाद पटेल को कोई चोट नहीं लगी है। केंद्रीय मंत्री नरसिंहपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
__________________

देखे : बाल बाल बचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, काफिले के एक्सीडेंट में घायल , एक की मौत ,3 घायल



____________________

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रोड करने के लिए गए हुए थे। वहां से कार्यक्रम करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी अमरवाड़ा के सींगोडी बाईपास के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ। इसी दौरान बाईपास में एक बाइक रॉन्ग साइड से उनके वाहन के सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाया। जिसके चलते वाहन अनियंत्रित हो गया और टकराते हुए सड़क से उतर गया।

बाल बाल बचे मंत्री प्रहलाद पटेल

बाइक को बचाने के चक्कर में कार दूसरे अन्य वाहनों से टकरा गई। जिसके चलते मंत्री प्रहलाद पटेल की कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार मंत्री की जान बाल बाल बची है। हालांकि उनको मामूली चोटे आई है। मंत्री के पैरर में चोट आई है वहीं, उनके साथ सवार मीडिया सलाहकार नितिन त्रिपाठी भी घायल हो गए है। जिस बाइक से मंत्री की गाड़ी टकराई है वो बाइक सवार भी घायल है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। 

हादसे में घायल दो बच्चों जतिन और निखिल को गंभीर हालत में होने पर नागपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने भेज दिया गया ।  घायल और मृतक का परिवार भूरा मोह गाँव का रहने वाला। हादसे में घायलों को देखने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेता पहुंचे।

Share:

दिव्यांगजनों को मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की शहर कांग्रेस सेवादल ने

दिव्यांगजनों को मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की शहर कांग्रेस सेवादल ने



सागर : मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असक्षम दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को मताधिकार दिलाने के लिए इस बार पोलिंग बूथ खुद उनके घरों तक पहुंचा। 
ऐसे सभी चिंहित लोगों के घर मतदान दल पहुंचा। जहां मतपत्र पर सील लगाने के लिए अस्थाई कंपार्टमेंट बनाकर नि:सहाय दिव्यांग और बुजुर्गों से वोट डलवाये। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवायी।
टीम के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के निर्वाचन अभिकर्ता शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे उपस्थित रहे। सागर के मोहननगर, चकराघाट,लक्ष्मीपुरा, नरयावलीनाका वार्ड में घर घर पहुंचकर मतदान कराया।
अंत में मतपत्र की गिनती कर पीठासीन अधिकारी के समक्ष  सौंपें।




Share:

Archive