दिव्यांगजनों को मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की शहर कांग्रेस सेवादल ने

दिव्यांगजनों को मताधिकार का प्रयोग करने में मदद की शहर कांग्रेस सेवादल ने



सागर : मतदान केंद्रों तक पहुंचने में असक्षम दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को मताधिकार दिलाने के लिए इस बार पोलिंग बूथ खुद उनके घरों तक पहुंचा। 
ऐसे सभी चिंहित लोगों के घर मतदान दल पहुंचा। जहां मतपत्र पर सील लगाने के लिए अस्थाई कंपार्टमेंट बनाकर नि:सहाय दिव्यांग और बुजुर्गों से वोट डलवाये। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवायी।
टीम के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन के निर्वाचन अभिकर्ता शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे उपस्थित रहे। सागर के मोहननगर, चकराघाट,लक्ष्मीपुरा, नरयावलीनाका वार्ड में घर घर पहुंचकर मतदान कराया।
अंत में मतपत्र की गिनती कर पीठासीन अधिकारी के समक्ष  सौंपें।




Share:

सागर को विकास के नाम पर लोगों से किया गया छल : निधि जैन▪️बीजेपी छोड़ने वाले कमलेश बघेल ने किया जनसंपर्क

सागर को विकास के नाम पर लोगों से किया गया छल : निधि जैन

▪️बीजेपी छोड़ने वाले कमलेश बघेल ने किया जनसंपर्क

तीनबत्ती न्यूज :06 नवंबर,2023
सागर। सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन का जनसंपर्क अभियान महापौर के क्षेत्र से शुरू हुआ। उधर शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश महामंत्री रेखा चौधरी के साथ कांग्रेस को जिताने जनता के बीच गए। 

महापौर के क्षेत्र में समस्याओं का अंबार

गोपालगंज भाजपा के महापौर का क्षेत्र है लेकिन यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जब उनके घर के आस पास के क्षेत्र का यह हाल है तो पूरे शहर का क्या हाल होगा। यह बात चुनाव प्रचार करते हुए सोमवार का कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने कहीं। उन्होंने कहा कि गोपालगंज क्षेत्र में भाजपा ने विकास के नांम पर लोगों के साथ छल किया है। यहां न तो सही तरह से नालियां ही बनी हुई है और न ही सड़के ही सहीं हुई है। सोमवार को गोपालगंज स्थित लाल स्कूल से कांग्रेस का जनसंपर्क शुरू हुआ  जो गोपालगंज वार्ड और वृंदावन वार्ड में चला। चुनाव के मतदान का समय जैसे जैसे पास आता जा रहा है। वैसे वैसे कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन भी जनसंपर्क तेजी के साथ कर रही है।

 कांग्रेस का प्रचार गोपालगंज और वृंदावन वार्ड में हुआ। प्रचार लाल स्कूल से शुरू हुआ जो लाल स्कूल से प्रारंभ होकर श्रीराम कालोनी, बख्शी बगाचा, अनुसूचित जाति बस्ती से झंडा चौक होते हुए वृंदावन वार्ड में झंडा चौक से प्रारंभ अहमदनगर एकता कालोनी और वस स्टैंड तक चला। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रचार के दौरान गोपालगंज क्षेत्र की श्रीराम कालोनी की स्थिति सबसे खराब देखी वहां की जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी से भाजपा द्वारा विकास के नाम पर क्षेत्र का विनाश करने की बात कहीं। 

गोपालगंज वार्ड मे कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन

गोपालगंज क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान गोपालगंज वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज चौरसिया के घर मेें कांग्रेस कार्यालय का कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस के महामंत्री सुरेन्द्र चौबे और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जब  गोपालगंज के झंडा चौक पर पहुंची तो उन्होंने झंडाचौक स्थित  स्वतंत्रता संग्राम सेना खाडेकर राव की मूर्ती पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने माल्यार्पण किया। जिसके बाद आगे का जनसंपर्क किया।     

बीजेपी छोड़ने वाले ने किया प्रचार

 जनसंपर्क के दौरान निधी सुनील जैन  के साथ पिछले दिनो बीजेपी छोड़ने वाले  कमलेश बघेल  और जनपद सदस्य मोंटी यादव ने  गोपालगंज मे जनसंपर्क किया और कांग्रेस को जिताने की अपील की।

असाध्य रोगी को काव्य सुनाया और उसकी महिमा बताई

वृंदावन वार्ड में जनसंपर्क के दौरान श्रीमति निधि सुनील जैन को एक असाध्य रोगी मिला जिसे उनहोंने सांत्वना दी और शीघ्र ही स्वस्थ हो ऐसी कामना की। साथ ही उन्होंने जैन धर्म के भक्तांबर स्तोत्र का काव्य सुनाया और उसकी महिमा बताई।

आज जनसमर्क करने वालो में  पूर्व विधायक सुनील जैन, कमलेश बघेल मोन्टू यादव एडवोकेट अन्नी दुबे, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र चौबे, भूपेन्द्र मुहासा, पार्षद रोशनी वसीम खान, डाक्टर सीबी तिवारी, रिजू ठाकुर, शरद पुरोहित, प्रवकता अशीष ज्योतिषीय, संटू कटारे आनंद हेला, उत्तम तावडे,  विमल जैन, अलोक खरे, शिव गौतम, वीरू चौधरी, जमीर खान, तपेश श्रीवास्तव, रोहित यादव, शिव गौतम, नीरज चौरसीया, हीरालाल चौधरी, आशीष सेन, टीकाराम दीवान, राजू बक्शी, राजेश कोरी, राहुल रजक, आदि का साथ रहा।    

महामंत्री  रेखा चौधरी ने दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल बस्तियों में दी घर घर दस्तक

कांग्रेस कमेटी की महासचिवा रेखा चौधरी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के साथ आज गरीब, मजदूर और दलित व पिछड़ा वर्ग बहुल काकागंज क्षेत्र में घर घर दस्तक दे कर कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
 प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने दलित और गरीब मजदूरों की बस्ती काकागंज क्षेत्र के हरदौल बाबा गली, देवरी वालों का फर्श, रविदास मंदिर से मोंगा बंधान, मरघट वाली गली, आफतगंज, बड़ी देवी मंदिर, आदि क्षेत्रों की तंग गलियों तक पहुंचकर व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग, महिलाओं और गरीब मजदूरों पर भाजपा की सरकार के अन्याय और अत्याचार को खत्म करने का समय आ गया है। इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के साथ मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ जी आने वाले हैं जो पूरे प्रदेश में हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाले हैं। 

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से द्वारका चौधरी पुष्पा रैकवार मीरा अहिरवार गीता अहिरवार उर्मिला अहिरवार उमा चौरसिया भाग बाई लक्ष्मी अहिरवार गुलाब रानी गोरा रानी कृष्ण रैकवार मंजू रैकवार राधा रैकवार रुक्मण पटेल जानकी रैकवार अलका प्रजापति गेंदाबाई चंपाबाई सुखरानी जीजी सविता बाई सागर साहू पटेल आदि ने हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन को भारी बहुमत से विजयी बनाते हुए प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने का आवाहन क्षेत्रीय जनता से किया।
निधी सुनील जैन ने समक्ष सैकडों युवाओं ने NSUI  की सदस्यता ली

सोमवार को सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर एनएसयूआई कालेज के अध्यक्ष अक्षय सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के निवास पर पहुंचकर एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन ने एनएसयूआई की सदस्यता दिलाई। 
साथ में युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अंकित जैन हिनौद, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी उपस्थित थे। सदस्यता लेने वालों में उदय ठाकुर, अभिषेक राज, राजा अहिरवार, शेखर अहिरवार, भरत पटेल, रोशन कुर्मी, प्रेमसिंह गौतम, धर्मेन्द्र दुबे, आशीष अहिरवार, छोटू सिन्हा, पुष्पेंद्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार और अनेक छात्र उपस्थित रहे।
परिधि जैन का जनसंपर्क

जवाहर गंज वार्ड में युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस बिग्रेड द्वारा आयोजित वार्ड भ्रमण प्रोग्राम में मेरी बड़ी बेटी श्रीमती परिधी जैन ने एक एक घर जाकर मेरे लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का आव्हान किया। इस मौके पर पंडित त्रिलोकीनाथ कटारे , बब्बू यादव , सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष कार्तिकेय रोहण, तरूण कुननू, कोरी ज़ैद खान, रविशंकर केशरी ,रूपकुमार साहू, पौवा सेठ, शरद राजा सेन,  पार्षद प्रत्याशी रही श्रीमती कविता साहू श्रीमती संगीता

 साहू  श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती रेखा साहू ,श्रीमती प्रियंका तिवारी श्रीमती कामना साहू, श्रीमती प्रीति साहू ,श्रीमती विमला केसरवानी ,श्रीमती कमलरानी केसरवानी ,अर्पित केसरवानी, आनंद केसरवानी , ईशू साहू, हर्षित केसरवानी ,आनंद केसरवानी ,आंसू केसरवानी, दीपेश साहू , कृष्णा साहू, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य गुप्ता  बिट्टू खान,आकाश केसरवानी, ज़ैद खान, आदिल राईन , आसू लम्बरदार लकी अली धीरज बाल्मिकी सहित अनेक वार्ड वासी कांग्रेस जन उपस्थित थे


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

कांग्रेस की सरकार बनेगी: मतदाता को अपने साथ हुए धोखा की टीस : गुड्डू राजा बुंदेला

कांग्रेस की सरकार बनेगी: मतदाता को अपने साथ हुए धोखा की टीस : गुड्डू राजा बुंदेला



तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर ,2023
सागर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक गुड्डू राजा बुंदेला ने आज सुरखी विधान सभा के प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में प्रचार किया और सभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता बुंदेला ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है। जनता शिवराज सरकार और उसके मंत्रियों से त्रस्त है। सुरखी की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है। इसकी कसक जनता में साफ दिखाई दे रही है। 
 ग्राम घाना में जनता को संबोधित करते हुए  प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी का वादा है कि कांग्रेस सरकार बनी तो 1 जनवरी 2024 को महिलाओं के खाते में आ जाएंगे 1500 रुपए। शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में लोगों का अपार स्नेह और समर्थन प्राप्त हो रहा है। गत दिवस पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ जी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऐतिहासिक घोषणा मतदाताओं के लिए करते हुए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कर दी है। 
उन्होंने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले नारी सम्मान योजना के दस्तावेज में बतौर मुख्यमंत्री हस्ताक्षर करेंगे।

 1 जनवरी 2024 को प्रदेश की महिलाओं के खाते में आ जाएंगे 1500 रुपए। इतना ही नहीं महिलाओं को 500 रुपए में मिलने लगेगा घरेलू गैस सिलेंडर और तो और जिन महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फॉर्म नहीं भरे गए हैं उन्हें भी 1 जनवरी से  नारी सम्मान योजना का फार्म भरवाएगी कांग्रेस सरकार। पीसीसी कमलनाथ जी की चुनाव के समय यह घोषणा गेम चेंजर बनकर उभर रही है। पीसीसी अध्यक्ष द्वारा की गई घोषणा के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का नया संचार हुआ है।
कांग्रेस के संकल्प को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्माने  ग्राम महुआ खेड़ा, चैनपुरा, सागोनी, ढकरई, पड़रई, बंजरिया खमरिया , घाना, साजी पहुंचे और उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष द्वारा की गई घोषणा के संबंध में लोगों को जानकारी दी।

वही आज केशव राजकुमार धनोरा ने नीरज शर्मा के लिए ग्राम ढकरई, कर्द,  सेवन, तोड़ा, रिछाई, बिजोरा में ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। केशव धनोरा ने कहा कि कि क्षेत्र की जनता कह रही हैं- 'मुंह का वोट कभी नहीं होता है, पेट का वोट होता है। यह स्पष्ट रूप से संकेत है कि वर्तमान विधायक के खिलाफ जनता में आक्रोश है। साथ ही आज सोमवार को रामू ठाकुर बेरखेड़ी ने कांग्रेस के पक्ष में बमोरी घाट, गेहूं रास, वीरपुरा, रैया, कटंगी,  पनारी, जुझारपुर में, सूर्यकांत सूर्य शुक्ला ने ग्राम हड़ा,  गेहूं रास बुजुर्ग, भजिया, गोहलपुर, झमरा बक्सवाहा, सूरजपुरा, चारर्टोरिया में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

गांव गांव में बनी हैं पक्की सड़कें और घर घर पहुंच रहा शुद्ध पानी: गोविंद सिंह राजपूत

गांव गांव में बनी हैं पक्की सड़कें और घर घर पहुंच रहा शुद्ध पानी: गोविंद सिंह राजपूत

सागर, 06 नवंबर 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को क्षेत्र ग्राम नोरजा, खजुरिया, भैंसा, डगरानिया, मानेशिया, पीपरा और ग्राम बसियागंगे में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान राजपूत के साथ अनेक ग्रामवासी, भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हमने विकास के अनेक कार्य कराए हैं। आप लोगों को मालूम ही है कि आज से 25 साल पहिले सड़कें नहीं थीं। लोगों को कच्ची, पथरीली और गड्ढेदार सड़कों से आना जाना पड़ता था। बरसात में तो और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। 

भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार और मैने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया है। अब यहां पर वाहन फर्राटे से दौड़ते हैं। हमने यहां की जल समस्या को लगभग हल कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र का ऐसा कोई गांव अब नहीं रहा जहां पक्की सड़क न बनी हो। यदि कुछ गांव रह गये हो तो उनमें भी अतिशीघ्र पक्की सड़कों का निमार्ण किया जाऐगा। भाजपा सरकार और मैंने भरसक प्रयास किया है कि क्षेत्र की समस्याओं को हल किया जाए। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या जलसंकट की थी।

महिलाओं, बेटियों को पेयजल लाने के लिए दूर-दूर तक हेंण्डपंप और कुआं तक जाना पड़ता था, लेकिन हमने नलजल योजनाओ के माध्यम से लोगों के घर-घर तक पानी पहुंचाने का काम किया है। गांव-गांव में बनी टंकियों से घर-घर तक टोंटी के माध्यम से पानी पहुंच रहा हैं। मेरा एक ही सपना है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र प्रदेश की विकसित विधानसभाओं में शामिल हो।  यह सब काम केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। आपके आशिर्वाद से मधयप्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बन रही है। इसलिए आप अपना अमूल्य मत सोच समझ कर देना। कांग्रेस सिर्फ सत्ता पाने के लिए हमेशा झूठे वादा करती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ करेंगे, लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ। जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से राकेश दुबे, रामकुमार साहू, बलराम साहू, सौरभ साहू, सुन्दर कक्का, निर्मल, मानसिंह आदिवासी, भगवानदास, द्वारका वकील, देवेंद्र, हनुमत सहित भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

हजारों करोड़ के विकास कार्यों ने खुरई की अर्थव्यवस्था को बल दिया : मंत्री भूपेंद्र सिंह*कृषि उपकरण निर्माता संघ ने भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया

हजारों करोड़ के विकास कार्यों ने खुरई की अर्थव्यवस्था को बल दिया :  मंत्री  भूपेंद्र सिंह

*कृषि उपकरण निर्माता संघ ने भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया

तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर,2023
खुरई : खुरई में शांति व्यवस्था, बिजली, पानी, सड़कों का नेटवर्क और भूमि की उपलब्धता ने मिलकर यहां के औद्योगीकरण का रास्ता खोला है। यह सब व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में सात साल लगे। आज यहां चल रहे 1000 करोड़ के विकास कार्यों का धन यहां की अर्थव्यवस्था में दौड़ रहा है। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां कृषि उपकरण निर्माता एवं श्रमिक संघों द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कही। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2013 में आप सभी ने चुना तो मंत्री बना। कोरोना और कमलनाथ का कार्यकाल हटा दें तो सात साल में किया गया विकास इतिहास बन गया। अब आगे की इबारत लिखना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 2013 में यहां कृषि उपकरण आदि बनाने वाली मात्र 8 - 10 फाउंड्री थीं। इनमें से एक यहां बैठे विजय जैन की थी। श्री जैन से एक दिन बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी फैक्ट्री इंदौर शिफ्ट कर रहा हूं क्योंकि यहां सिर्फ आठ घंटे बिजली मिलती है और ज्यादातर काम जेनरेटर की मंहगी बिजली से करना पड़ता है। मैंने कहा मुझे एक दिन का समय दें और अगले 24 घंटे में खुरई का फीडर बदलवाकर 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करा दी। फिर इंस्पेक्टर राज, ब्यूरोक्रेसी के दवाब, स्थानीय गुंडागर्दी, सब खत्म कराई। इस सबका परिणाम है कि आज खुरई में कृषि उपकरण की फैक्ट्री बढ़ कर 84 हो गईं। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकास का लाभ प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष सभी को मिलता है। हमने 3600 करोड़ की बीना नदी परियोजना से सिंचाई , पेयजल और औद्योगिक आवश्यकता के पानी की आपूर्ति सुनिशचित कर ली। सड़कों का नेटवर्क बना दिया, निर्बाध यातायात के लिए सभी रेलवे ओवर ब्रिज पूर्णता की ओर हैं। पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। खुरई में पर्याप्त सरकारी भूमि है जिसका लेंड बैंक गूगल पर उपलब्ध है। इस अधोसंरचनात्मक विकास का लाभ अब दो साल के भीतर खुरई को बेहद तेज गति से मिलने वाला है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स की सौगात देकर प्रधानमंत्री ने खुरई के समग्र विकास के रास्ते खोल दिए। केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप पुरी जी ने बताया है कि दो वर्ष में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स में उत्पादन शुरू हो जाएगा। बीना में उद्योगों के लिए निजी भूमि तो है सरकारी भूमि नहीं है इसलिए अधिकतर औद्योगिक कांप्लेक्स खुरई में ही बनेंगे। यहां प्लास्टिक बेस्ड हजारों इंसलरी यूनिट लगेंगी और दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीना नदी बांध परियोजना की आधुनिक प्रेशराइज्ड सिंचाई से खुरई में कृषि का जो उत्पादन बढ़ेगा उससे किसानों को तो लाभ होगा ही कृषि उपकरण बनाने वाली फैक्ट्रियों के व्यवसाय में भी उछाल आएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हाल ही में उन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा करने का अवसर मिला है और उन्होंने खुरई के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प करने पर सहमति दी है। चुनावों के तत्काल बाद यह काम आरंभ हो जाएगा। जब मैं खुरई की सेवा करने आया था तब एक अविकसित सा पार्क था आज पूर्ण विकसित 20 पार्क यहां हैं। 147 करोड़ की अंडरग्राउंड सीवर योजना के टेंडर वर्क आर्डर सब हो चुके हैं चुनाव के तुरंत बाद यह काम शुरू हो जाएगा। 80 करोड़ से शहर के भीतर की सभी सीसी रोड बन रहे। 30 करोड़ की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स चार महीने में आरंभ हो जाएगा। बायपास अभी आधा हुआ है, बीना की ओर वाला आधा हिस्सा भी जल्दी पूर्ण होना है। उन्होंने कहा कि खुरई के लिए अभी हम सभी को मिलकर बहुत बदलना है। अभी यहां विकास का सिर्फ ट्रेलर देखा गया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जातिवाद विकास के लिए हानिकारक वायरस है जो चुनाव के समय ही फैलाया जाता है।

फिल्म कलाकार मुकेश तिवारी पहुंचे

शूटिंग शेड्यूल छोड़कर अपने अग्रज मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समर्थन के लिए आए फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं दो कार्यक्रमों के बीच अभी पांच मिनट के लिए ही खुरई शहर से गुजरा हूं। इतने कम समय में मुझे तालाब का सौंदर्यीकरण, नया रैन बसेरा, नया बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल दिखाई दे गए। यह खुरई बदल चुकी है। यह समारोह देखकर लग ही नहीं रहा कि यहां चुनाव हो रहे हैं। आप सब और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के बीच जो प्रगाढ़ स्नेह और विश्वास की जो बांडिग दिख रही है ऐसी प्रतिबद्धता किसी चुनाव में देखने को नहीं मिलती।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमंत सेठ धर्मेंद्र जैन ने कहा कि बड़े नेता हमें डबल इंजन की सरकार के लाभ बताते हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि खुरई में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जेट इंजन की सरकार चलती है। इस जेट इंजन सरकार में जिस तरह की जेट स्पीड से विकास कार्य धरातल पर उतरते हैं। श्री जैन ने कहा कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के हर मंच पर यह होता है कि किसी ने कोई मांग रखी और उससे बढ़ाकर उसे पूरा कर दिया गया। संघ के अध्यक्ष ठाकुर चंद्रप्रताप सिंह ईसुरवारा ने कोरोना काल में लुधियाना के श्रमिकों को खुरई से निजी खर्चे पर बसें देकर लुधियाना भेजने और फाउंड्रियों में उत्पादित माल को देशभर के किसानों को भेजने के लिए आल इंडिया परमिट दिलाने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के सहयोग को याद किया। उन्होंने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मांग की कि खुरई में सभी संघों, संगठनों और समाजों के भवन बन चुके हैं। कृषि उपकरण फाउंड्री में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक भवन बनाया जाना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने चुनाव बाद निर्माण के लिए इसकी सहमति दी। पूर्व नपा अध्यक्ष जैनेन्द्र कुमार गुरहा ने अपने संबोधन में कहा कि आपके मार्गदर्शन में कृषि उपकरण ने निर्माण की तकनीक को अगले चरण में ले जाएंगे जिसमें रोटावेटर, मल्टी कटर, रिवर्सिबल आनइय क्वालिटी के प्लाऊ आदि बनाए जाएंगे। श्री गुरहा ने कहा कि वस्तुस्थिति यही है कि खुरई में आपको अब वोट मांगने की आवश्यकता नहीं है यह चुनाव आपके लिए यहां की जनता लड़ रही है। 

श्रमिक संघ और फाउंड्री ठेकेदारों ने भी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अभिनंदन पत्र का वाचनकर श्री सिंह को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज ने किया। विजय जैन वट्टी ने आभार व्यक्त किया।

अभिनंदन समारोह में खुरई नगर पालिका अध्यक्ष नन्नी बाई अहिरवार, ठाकुर चंद्रप्रताप सिंह, जैनेंद्र कुमार गुरहा, रामनिवास माहेश्वरी, श्रीमंत सेठ धर्मेंद्र जैन, प्रकाश सराफ, ओमप्रकाश सराफ, वीरसिंह ठाकुर, एमएस ठाकुर, मनोज दुबे, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, फिल्म अभिनेता मुकेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Share:

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी का सघन जन सम्पर्क : भूख लगने पर च जमीन पर बैठकर खाना खाया

नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी का सघन जन सम्पर्क : भूख लगने पर च जमीन पर बैठकर खाना खाया 

तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर,2023
सागर। नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने सोमवार को ग्राम कुड़ई,मढ़ैया,सेवारा सेवारी, कानोंनी,  मोठी,गढोली कलां, रिछोड़ा आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा और विजय श्री दिलाने की अपील की।
जन सम्पर्क के दौरान भूख लगने पर श्री चौधरी ने खेत मे जमीन पर बैठकर खाना खाया। वहीं नरयावली विधान सभा से सुरेन्द्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जानें पर अनेकों ग्रामों में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर नरयावली क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया ।

इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया,सागर एवं सदर व कर्रापुर आदि क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगन सिंह ठाकुर,दुलारे यादव, राजेन्द्र तिवारी, तिलक यादव,अशोक कुशवाहा, अभय सिंह, माधव सिंह,रामेश्वर यादव, जयदीप तिवारी, शैलू गुरु,गोपाल तिवारी, तुलसीराम मिश्रा,किशोर सिंह,संदीप यादव, ऋषि राज यादव आदि कांग्रेस जन व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सीएम शिवराज सिंह चौहान का 7 नवंबर को रोड शो : शैलेंद्र जैन ने की भव्य स्वागत की अपील▪️सागर मेरा परिवार : शैलेंद्र जैन

सीएम शिवराज सिंह चौहान का 7 नवंबर को रोड शो : शैलेंद्र जैन ने की भव्य स्वागत की अपील
▪️सागर मेरा परिवार :  शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर,2933
सागर। सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र के समर्थन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सागर में रोड शो करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने बताया की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी 07 नवंबर को शाम 04बजे सागर पहुंचेंगे सागर में मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन के समर्थन में आयोजित भव्य रोड शो में शामिल होंगे रोड शो 04बजे राठौर बंगला के सामने गुरुगोविन्द सिंह वार्ड से प्रारंभ होकर विट्ठल नगर वार्ड पटैल
मंदिर से होते हुये दीक्षित बाई के पुल से डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी मूर्ति भगवानगंज चौराहा- होण्डा ऐजेंसी के सामने से-विश्व भारती स्कूल रोड से-ठक्कर निवास से-पगारा रोड-धरम टाल से- शुक्ला गली खुरई रोड भाग्योदय अस्पताल के सामने से बड़ा करीला श्री चेतराम अहिरवार पूर्व पार्षद के घर के सामने से भूतेश्वर मंदिर से मोतीनगर चौराहा-चमेली चौक-बड़ा बाजार तीन बत्ती-कटरा पुलिस चौकी पर समापन होगा। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व नगर वासियों को भव्य रोड शो में शामिल होने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व तैयारियों के संदर्भ में बैठक संपन्न

 मुख्यमंत्री के रोड शो सहित अन्य तैयारियों के संदर्भ में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की।  गई बैठक में उत्तरप्रदेश से पूर्व मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ल,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,प्रवासी प्रभारी श्रीमती रंजना उपाध्याय मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने सभी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं व सागर वासियों से रोड शो में शामिल होने का आग्रह किया हैं। बैठक में विधानसभा सह संयोजक नितिन शर्मा,जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी जिला उपाध्यक्ष श्री जगन्नाथ गुरैया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला मंत्री श्रीमती सुषमा यादव प्रासुक जैन,प्रणव  कन्हैया,अंशुल परिहार,राहुल वैद्य,अंशुल हर्शे,विक्की राय,अनुराग पाठक सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।

सागर मेरा परिवार है और इसमें रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार का हिस्सा है : शैलेंद्र जैन

भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने रामबाग मंदिर के महंत घनश्यामदास महाराज, महापौर  संगीता सुशील तिवारी, वार्ड पार्षद एवं पूर्व निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक, वल्लभनगर वार्ड पार्षद रश्मि नरेश धानक के साथ सोमवार को भगतसिंह एवं वल्लभ नगर वार्ड में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में बड़े ही आत्मीय भाव से माताओं–बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। 

इस अवसर पर उन्होंने महर्षि वाल्मीकि कॉलोनी की महिलाओं से मुलाकात की और माताओं ने बहुत ही आत्मीयता के साथ उन्हें गले लगा कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन एक सैलून पर पहुंचे। जहां दुकानदार एवं ग्राहक उनका स्वागत करते  हुए उनके साथ फोटो खिंचाया। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन राहतगढ़ बस स्टैंड के पास एक परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार की एक सदस्या के स्वास्थ्य की जानकारी ली। यह वहीं सदस्या थीं, जो पूर्व में काफी गंभीर रूप से बीमार हो गई थी, जिसके लिए विधायक जैन ने तत्काल सहायता कर इनकी जान बचाई थी। परिवार के सभी सदस्यों ने विधायक जैन का अत्यंत आत्मीय स्वागत कर उनका धन्यवाद दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर मेरा परिवार है, इसमें रहने वाला हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का हिस्सा है। आपके सुख–दुख में आपका बेटा शैलेंद्र जैन खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, अमित मिश्रा, डामनोज सैनी, पूर्व महापौर  पुष्पा ओ पी शिल्पी, अनिता हरप्रसाद अहिरवार, सतीश जैन, धर्मेंद्र खटीक, विवेक सोधिया, गौरव नामदेव, विशाल खटीक, टीपू ठाकुर, प्रद्युमन सोनी, नीलम अहिरवार, वारिज तिवारी, अतुल श्रीवास्तव, अशोक साहू, अनुज साहू, भोला पटेल, राजेश चौधरी, प्रताप घोसी, सुरेंद्र मेहरोलिया, अजय चौधरी, जय श्री चढ़ार, अमन जाटव, प्रकाश साहू, देवेंद्र जैन, अंकित संकत, अनूप बुधवानी, जितेंद्र साहू, डा राहुल जैन, राजा दुबे,भोला अहिरवार, सुमित तोमर, डब्बू साहू, सोनू उपाध्याय, प्रमेंद्र साहू, कनछेदी रैकवार,धर्मेंद्र राजपूत, अशोक तिवारी, के के मिश्रा, निशंक जैन, सतीश साहू, जयराज जाटव, लवलेश यादव, अंशुल गुप्ता, कमल चौरसिया,पलाश चौबे,नीलेश जैन,राजीव जैन,संतोष पांडे,रत्नेश श्रीवास्तव,कासिम अफसर रायन,रविंद्र वर्मा लारा,अमित भट्ट,सहित बड़ी संख्या मैं वार्ड वासी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
 बाघराज वार्ड के पंडापुरा वासियों ने सम्मान किया


 भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का बाघराज वार्ड के पंडापुरा वासियों ने सम्मान किया, विधायक शैलेंद्र जैन को उत्कृष्ट विधायक सम्मान से नवाजे जाने एवं उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पंडापुरा वार्ड वासियों ने उनका सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में उन्होंने शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से विधायक जैन का सम्मान किया और उन्हें अपनी मांगों के संबंध में मांग पत्र सौंपा, क्षेत्रवासियों ने कहा जी आप हमारे विधायक हैं और अब हम आपको मंत्री के रूप में चुनने जा रहे हैं इसलिए अब हमारी अपेक्षाएं भी आपसे बढ़ गई है आप सागर शहर के विकास की दिशा  को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं अब हमारा आग्रह है कि पंडा पुरा क्षेत्र को भी विकास की दिशा में आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। कार्यक्रम को विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे आप सभी के आशीर्वाद से उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया परंतु यह पुरस्कार कोई मेरी उपलब्धि नहीं है यह आपकी उपलब्धि है जब आपने अपने विचार और अपनी रुचि सर्वे के माध्यम से ऊपर तक पहुंचाई इन सब के परिणाम से आपके विधायक को उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुना गया,आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है वह अक्षुण्ण रखूंगा और आपके विश्वास को कभी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा अभी हमने जो विकास कार्य कराए हैं वह एक शुरुआत है अभी आगे भी बहुत कुछ करना बाकी है आप मुझे एक बार और आशीर्वाद दीजिए हम सागर शहर को महानगर बनाकर ही दम लेंगे ।कार्यक्रम का संचालन शिवराज शुक्ला ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमेंद्र गोलू रिछारिया, इंजी संजीव चौरसिया, राकेश पटेल,दिलीप गुप्ता, राजकुमार पटेल,विनोद दुबे,रामकृष्ण शर्मा, राजेश पटेल, राहुल पटेल, भोलू जैन, दीपक खटीक,सुमित तोमर, श्रीमती मेघा मिश्रा, प्रदुमन सोनी उपस्थित थे।

 


  
Share:

सागर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति और सीएम शिवराज सिंह के चुनावी दौरे 7 नवंबर को

सागर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, साध्वी निरंजन ज्योति और सीएम शिवराज सिंह के चुनावी दौरे 7 नवंबर को

तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर,2023
सागर : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने बताया कि आज 7 नवम्बर को केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,अनुराग ठाकर और सीएम शिवराज सिंह के चुनावी दौरे है।

साध्वी निरंजन ज्योति का कार्यक्रम 

केंद्रीय मंत्री ज्योति के सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष में जैसीनगर में दोपहर 12 बजे बैठक लेगीं। देवरी में भाजपा प्रत्याशी बृजबिहारी पटैरिया के पक्ष में दोपहर 3 बजे बैठक लेंगी। सागर में सागर से भाजपा प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र जैन के पक्ष में सायं 5ः30 बजे गंगा मंदिर पुरव्याउ पर नुक्कड़़ सभा कर बैठक लेंगी। 
 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नरयावली और  सागर में कार्यक्रम

.सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 7 नवम्बर को सागर जिले की नरयावली मे सायं 3 बजे प्रत्याशी प्रदीप लारिया के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4 सागर में भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन के पक्ष में  रोड शो कर मतदाताओं से भाजपा को विजय बनाने का आशीर्वाद लेंगे। 


केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खुरई और बीना में बैठके और युवा सम्मेलन 
 केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर  बीना विधानसभा से  प्रत्याशी महेश राय के पक्ष में एवं खुरई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी  भूपेन्द्र सिंह के पक्ष मे  विभिन्न बैठकों एवं युवा सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी खुरई विधासभा के खुरई में प्रातः 11:30 बजे नव मतदाता युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे । बीना में दोपहर 2:00 बजे से होटल सिद्धिविनायक खुरई रोड पर बीना में नव मतदाता युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।


Share:

Archive