बीजेपी विधायक और प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज▪️ आयोजन में गिफ्ट बांटने का मामला ▪️कांग्रेस की ओछी हरकत : विधायक शैलेंद्र जैन

बीजेपी विधायक और प्रत्याशी  शैलेंद्र जैन के खिलाफ आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज
▪️ आयोजन में
 गिफ्ट बांटने का मामला
▪️कांग्रेस की ओछी हरकत : विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर 2023
सागर
:  निर्वाचन लड़ रहे किसी अभ्यर्थी का बिना किसी सूचना के किसी आयोजन में शामिल होना तथा उनकी उपस्थिति में मतदाताओं को प्रलोभन देने गिफ्ट बंटवाना आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। ऐसा ही एक मामला जिले के सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सामने आया। 5 नवंबर 2023 को साहू समाज धर्मशाला में हो रहे एक कार्यक्रम में पहुंची निर्वाचन मामले की जांच टीम ने पाया कि प्रत्याशी और विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल पर गिफ्ट पैकेट में बर्तनों का वितरण तथा भोजन की व्यवस्था से की गई है, जो यह संदेह उत्पन्न करता है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए यह कार्य किया गया है।


 प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन का यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 (1) के तहत भ्रष्ट्र आचरण की श्रेणी में आता है। इसकी शिकायत रिटर्निंग अधिकारी सागर विधानसभा क्षेत्र द्वारा मोती नगर थाने में की गई।
विवेचना के पश्चात भारतीय दंड संहिता की धारा 171 (बी) एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन होना पाया गया। जिसके फल स्वरुप आईपीसी की धारा 188 एवं सुसंगत धाराओं के तहत विवेचना कर कार्रवाई की जा रही है ।

उपहार सामग्री बांटी जा रही थी

रिटर्निंग अधिकारी के संपूर्ण प्रतिवेदन के आधार पर थाना मोती नगर द्वारा श्री शैलेंद्र जैन भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यक्रम के आयोजक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 188, 171 (बी) भारतीय दंड संहिता  एवं धारा 125(1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। सागर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा  मोती नगर क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वायड मजिस्ट्रेट को उक्त कार्यक्रम के बिना किसी पूर्व सूचना के आयोजित होने तथा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन संबंधी प्रतिवेदन भेजा गया था ।जिसमें थाना प्रभारी मोती नगर को प्रत्याशी एवं आयोजक के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किए जाने हेतु आदेशित किया गया था। 


ढाई से तीन हजार बर्तन सेट मिले

प्रतिवेदन में बताया गया था कि 5 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई कि साहू समाज धर्मशाला में बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लगभग 4000 महिला एवं पुरुष उपस्थित हैं। उक्त सूचना के प्राप्त होते ही मौके पर  एफएसटी एवं वीएसटी दल को रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर संपूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी  करवाई गई । वीडियो का  दल द्वारा अवलोकन किया गया।  वीएसटी दल के द्वारा अवलोकन  के उपरांत प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर लगभग 1500 कुर्सियां लगी हुई थी ।मंच भी बनाया गया था। मंच पर अन्य लोगों के साथ भाजपा प्रत्याशी से शैलेंद्र जैन भी उपस्थित थे। वीडियो के अवलोकन से स्पष्ट  हुआ कि कार्यक्रम में महिलाओं को बर्तन के सेट  गिफ्ट पैक के रूप में वितरित किये जा रहे थे। बर्तनों की गिफ्ट खुलवाने पर उसमें एक थाली, दो गिलास, दो कटोरी, एक चम्मच  सभी स्टील के एवं लाल सफेद थैले में थे। ऐसे लगभग 2500 से 3000 पैकेट को कार्यक्रम स्थल से वितरित किया जाना पाया गया। 

कार्यक्रम में सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी ।साथ ही टेंट लगाकर हाल में  मेट भी बिछाया गया था। लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित 25 पानी के कैंपर मय डिस्पोजल गिलास के उपलब्ध थे। कार्यक्रम में  हुए उक्त व्यय के संबंध में भाजपा प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।


     इस प्रकार जांच दल को मिले साक्ष्यों के आधार पर यह संदेह उत्पन्न हुआ कि किसी अभ्यर्थी का बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यक्रम में उपस्थित होना आदर्श आचरण संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। जिस पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।

कांग्रेस की ओछी हरकत : विधायक शैलेंद्र जैन


सुने : विधायक शैलेंद्र जैन ने क्या कहा
उधर बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन का  कहना है साहू समाज के कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया गया था। अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर मैं वापस आ गया था। बाद में मुझे पता चला कि मेरे कांग्रेसी मित्रों ने षडयंत्र पूर्वक मेरे खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उनके पास मुद्दों का अभाव हो गया है। उनके पास कोई भी मुद्दा नहीं है। इसलिए इस तरीके के ओछे हथकंडे अपनाए जा रहे है। सागर की जनता सब जानती है, वही इसका जवाब देगी। निर्वाचन आयोग के समक्ष भी मैं अपना पूरा पक्ष रखूंगा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह की जन्मजयंती पर कांग्रेस सेवादल ने किया उनका स्मरण

पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह की जन्मजयंती पर कांग्रेस सेवादल ने किया उनका स्मरण


तीनबत्ती न्यूज.05 नवंबर,2023
सागर
:,मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की 93 वीं जन्म जयंती कांग्रेस शहर सेवादल परिवार ने मनाकर उन्हें स्मरण किया।
शहर सेवादल परिवार के सदस्य गणों ने स्व.सिंह के छायाचित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर म.प्र.कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी ने आज स्व.अर्जुन सिंह  की जयंती पर हम सभी शपथ लेते हुए,सर्वहारा वर्ग की सेवा में पूज्य अर्जुन सिंह के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज के विकास के कार्य करते रहेगे।
इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,पुष्पेन्द्र राजपूत,लल्ला यादव,अंकुर यादव,रिंपी गर्ग,हरिनारायण कोरी,तरूण सैनी,अन्नू घोषी,पवन घोषी,रवि जैन आदि उपस्थित रहे।


Share:

SAGAR : पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी▪️अवैध परमिट पर ट्रक से ले जाई जा रही थी शराब

SAGAR : पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी
▪️अवैध परमिट पर ट्रक से ले जाई जा रही थी शराब

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर : पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श संजीव उइके द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब के परिवहन बिक्री को पूरी तरह से रोकने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।  आरटीओ बेरियर पर मालथोन पुलिस को चेकिंग के दौरान एक ट्रक को शराब का अवेध परिवहन करते हुए पकड़ा।इसमें करीब एक करोड़ रुपए की शराब थी।
पुलिस के मुताबिक एक ट्रक क्र. RJ11 GB 0990 ललितपुर तरफ से आकर संदिग्ध अवस्था  में पाए जाने पर चेक किया गया जिसमें कुछ संदिग्ध माल भरे होने की संभावना पर उक्त ट्रक में मौजूद ट्रक के चालक से उसका नाम पता पूछे।  उसके द्वारा अपना नाम रवि प्रजापति पिता छविराम प्रजापति उम्र 32 निवासी शंकरपुर जय भोले नगर ट्रासपोर्ट नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर (म.प्र.) का होना बताया।
इस ट्रक में करीब 1350 पेटी ओल्ड मंक रम के काँच की बोतले जिनमें 750 एमएल बोतल की 600 पेटी 350 एमएल की 150 पेटी तथा 180 एमएल की 600 पेटी शराब होना बताया।

रूट में था अंतर

शराब का आबकारी विभाग द्वारा जारी ट्रासपोर्ट परमिट एवं संधु ट्रासलोजिस्टिक प्राईवेट लिमिटेड की बिलटी पेश किया जिसका रूट रायरू महेरा टोल प्लाजा डबरा, दतिया, डगराये टोल प्लाजा, झांसी यूपी, बबीना टोल प्लाजा, बिघाखेत टोल प्लाजा यूपी, ललितपुर यूपी, मालथौन टोल प्लाजा, दमोह, एफएलडब्लूएच करमेता का होना तथा परमिट की वैधता 04.11.23 के 6.53 PM तक का होना पाया गया उक्त परमिट का क्यूआर कोड स्केन करने पर परमिट कालातीत होना पाया गया।

 उक्त शराब के परमिट की समय अवधि बीत जाने से उक्त शराब अवैध होना पायी गयी ट्रक क्र RJ11 GB 0990 का गेट खोल कर देखे जाने पर उक्त ट्रक में ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी पायी गयी ट्रक चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये परमिट के आधार पर ट्रक में कुल 1350 ओल्ड मंक रम अंग्रेजी शराब की पेटियां कुल 11934 बल्क लीटर जिसकी बाजारू अनुमानित कीमत 9720000 होना पायी गयी जो वाहन में मौजूद चालक का कृत्य धारा 34(2) आवकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय होना पाये जाने से आरोपी रवि प्रजापति पिता छविराम प्रजापति उम्र 32 निवासी शंकरपुर जयभोले नगर ट्रासपोर्ट नगर थाना बहोडापुर जिला ग्वालियर (म.प्र.) के अवैध कब्जे से मय ट्रक क्र RJ11 GB 0990 पुराना इस्तेमाली कीमती करीब 35 लाख रूपये को मय दस्तावेजो के समक्ष गवाहान मौके पर जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया। जप्तशुदा शराब की गिनती किये जाने पर 750 एमएल बोतल की 600 पेटी, 375 एमएल की 150 पेटी तथा 180 एमएल की 600 पेटी इस तरह कुल 1350 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की होना पायी गयी।
उक्त शराब एवं ट्रक की जप्ती कार्यवाही में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह दांगी, परिवहन चेकपोस्ट मालथौन प्रभारी
रत्नाकर उईके (आरटीआई), राजेश सिंह ठाकुर, आरक्षक  जयसिंह, आर0  जितेन्द्र लोधी, आर रोहित यादव, आरक्षक  स्वदेश परिहार, आर अरविन्द्र कुमार, आर0 विक्रम प्रताप, आर.  सचिन यादव, RTO आर. आशीष गौतम का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

कांग्रेस की आदत कपड़े फाड़ने की, सत्ता में आई तो जनता के कपड़े फाड़ेगी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह▪️सुरखी, नरयावली, बंडा व बीना जनसभा

कांग्रेस की आदत कपड़े फाड़ने की, सत्ता में आई तो जनता के कपड़े फाड़ेगी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

▪️सुरखी, नरयावली, बंडा व बीना  जनसभा



तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर. । चुनाव में  कांग्रेस का कपड़ा फाड़ने का मुद्दा सभाओं में मंच से गूंज रहा है। सागर जिले में आज रविवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की सुरखी, नरयावली, बंडा व बीना में चुनावी सभाएं हुई। राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस में चुनाव के पहले से ही कपड़े फाड़ने का काम नेता कर रहे थे। यदि इनकी सरकार बन गई तो ये जनता के कपड़े फाड़ने का काम करेंगे। इनसे बचकर रहने की  जरूरत है।
कमलनाथ आराम करे 

उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उनके लिए जनता के प्रति हमदर्दी थी अपनी सरकार बन पर जनता से  किए वादे  पूरा क्यों नही किए। कमलनाथ सरकार ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए आवास को वापिस कर दिया। यह उनका तरीका है । अब कमलनाथ आराम फरमाए यही बेहतर होगा।
___________________________

देखे :कांग्रेस की आदत कपड़े फाड़ने की, सत्ता में आई तो जनता के कपड़े फाड़ेगी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह





____________________________________



उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को जनार्दन मानकर उसकी सेवा करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी परिवार को जनार्दन मानती है और उसी की परवरिश में लगी रहती है। श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है। श्री मोदी जी ने पिछले 9 वर्षों में जितने कार्य किए हैं, वह कांग्रेस 50 साल के शासनकाल में भी नही कर पाई थी। 

शिवराज सिंह चौहान क्रिकेट के धोनी हैं

सुरखी की सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान क्रिकेट के धोनी हैं। वे सेवक के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं। श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मैंने मध्यप्रदेश में कई सभाएं की हैं। जब वे सभा में पहुंचते हैं तो लोग मामा-मामा के नारे लगाने लगते हैं, यह प्रेम और स्नेह उन्हें जनता की सेवा से मिलता है। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी चुनावी चिड़ियां हैं। इन पार्टियों का मध्यप्रदेश की जनता से कोई वास्ता नहीं है। चुनाव के समय मध्यप्रदेश आएंगी और लोगों को बरगलाने का कार्य करेंगी। चुनाव संपन्न होने के बाद वापस उत्तर प्रदेश और दिल्ली स्थित अपने घोंसले में चली जाएंगी। मध्यप्रदेश की जनता इन चुनावी चिड़ियों से सतर्क रहे।
 

आंख दिखाने वालों को भारत मुंहतोड़ जवाब देगा

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुलवामा में हमारी सेना के जवानों पर हमला हुआ। आतंकवादी घटना हुई। श्री मोदी जी ने तीन-चार लोगों की एक मीटिंग बुलाई और सिर्फ 10 मिनट में फैसला ले लिया। हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को सीमा के अंदर ही नहीं, सीमा के उस पार भी जाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है, आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता। अगर भारत की ओर कोई आंख दिखाने की कोशिश करता है तो भारत उसे मुंहतोड़ जवाब देगा। भारत ने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं किया है। लेकिन कोई भारत के स्वाभिमान को आंख दिखाएगा तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
 
9 वर्षों में मोदी जी ने लोगों की जिंदगी बदलने का कार्य किया


नरयावली
विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर प्रदीप लारिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 9 वर्षों में ही लोगों की जिंदगी बदलने का कार्य किया है। भारत की राजनीति में अगर कोई कमी थी तो वह विश्वास की कमी थी। पहले राजनीतिक दल जनता से वादे करते थे, लेकिन पूरा नहीं करते थे। भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और जनता से किया गया हर एक वादा भाजपा पूरा कर रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आधुनिक भारत बनाने में लगे हैं। कल ही प्रधानमंत्री जी ने कोरोनाकाल में गरीबों के लिए शुरू की गई मुफ्त अनाज योजना को अगले पांच वर्ष तक बढ़ाने की घोषणा की है।  

नरयावली से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंहसांसद राजबहादुर सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित थे।रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह आमसभा को संबोधित करने कर्रापुर पधारे जहां हेलीपैड पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी भी उपस्थित थे।

भारत इकलौता देश जहां लोगों को कोरोना के दोनों टीके मुफ्त लगे हैं

 रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले संत रविदास जी का भव्य मंदिर बन रहा है। भारत दुनिया का इकलौता देश है जहां देश भर के अधिकांश लोगों को कोरोना के दोनों टीके मुफ्त लगे हैं। अमेरिका में भी सभी लोगों को दोनों टीके नहीं लगे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जो भी कार्य करते हैं उसका बहुत व्यापक परिणाम निकलकर आता है। श्री मोदी जी ने मध्यप्रदेश में चीते छोड़े हैं। आने वाले दिनों में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा, जब दुनिया भर के लोग चीता प्रोजेक्ट का अध्ययन करने मध्यप्रदेश आएंगे। यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी। रक्षा मंत्री श्री सिंह ने सभा के दौरान कहा कि यहां उपस्थित लोगों का खिला चेहरा देखकर लग रहा है आप लोग भाजपा सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। आप लोग भाजपा को आशीर्वाद दीजिए और पार्टी प्रत्याशियों को प्रचंड मतों से विजयी बनाइए।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________







Share:

भाजपा की सरकार ने महंगाई बढ़ाकर महिलाओं के बटुआ और गुल्लक खाली किए : निधि जैन▪️ सब्जी मंडी पहुंचकर मांगा जन समर्थन▪️चुनाव संचालक और कांग्रेस कमेटी का प्रचार अभियान

भाजपा की सरकार ने महंगाई बढ़ाकर महिलाओं के बटुआ और गुल्लक खाली किए : निधि जैन
▪️ सब्जी मंडी पहुंचकर मांगा जन समर्थन
▪️चुनाव संचालक और कांग्रेस कमेटी का प्रचार  अभियान

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर :  कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने रविवार की अल-सुबह पुरानी गल्ला मंडी स्थित सब्जी मंडी पहुंचकर आम जनता तथा सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की। इस दौरान सब्जी लेने पहुंचे शहर की महिलाओं और पुरुषों ने जहां प्याज और सब्जियों के बढ़ते दामों पर चिंता जताई वहीं सब्जी विक्रेताओं ने मंडी में सुविधाओं का टोटा बताया।

              सागर विधानसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने अपने कई समर्थकों के साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे जन सामान्य से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगा। यहां मौजूद महिलाओं द्वारा प्याज एवं अन्य सब्जियों की बढ़ती दामों को लेकर कहा कि भाजपा की सरकार में दाल और अनाज के दाम पहुंच से बाहर होने के बाद अब प्याज भी इतनी महंगी हो गई है कि दाल सब्जियों में बघार लगाना भी मुश्किल हो रहा है। यहां बैठी सब्जी विक्रेताओं ने भारी गंदगी और अव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए भाजपा सरकार द्वारा किसी भी तरह की सुविधा नहीं देने का गुबार निकाला।
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सब्जी मंडी में मौजूद  महिलाओं से कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई बढ़ाकर भले ही उनका बटुआ और गुल्लक खाली कर दी है लेकिन कमलनाथ जी की सरकार आने वाली है और हर वर्ग के लिए खुशहाली लाने वाली है।उन्होंने कहा कि ऐसे ही आड़े समय के लिए ही कमलनाथ जी ने सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए हर महीने नारी सम्मान निधि देने का वचन दिया है। इतना ही नहीं अब महिलाओं को अपने बच्चों की पढ़ाई, ड्रेस, किताबें, ट्यूशन, कोचिंग आदि किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कमलनाथ जी ने हर बच्चे के लिए 500 से लेकर 1500 रुपए प्रतिमाह देने का भी वचन दिया है। निधि जैन ने झूठ और छल कपट की शिवराज सिंह सरकार को उखाड़ फेंकने व कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनने के लिए सागर विधानसभा क्षेत्र से भी योगदान देकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान उनके साथ सब्जी मंडी पहुंचे पार्षद राकेश राय मदन सोनी विजय साहू राजा सेन मुकेश खटीक साजिद राईन अकबर पठान शहजाद खान जयराम खटीक अख्तर खान वर्षा जैन आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को हाथ के पंजा वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

कोरोना काल के मृतकों के परिजनों को नहीं मिला घोषित मुआवजा: निधि सुनील जैन     

                     
आज शहर के वार्डो में चुनाव संचालक संतोष पांडे और शहर अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने संयुक्त रूप से  प्रत्याशी निधि जैन के साथ जन सांप शुरू किया। इस मौके पर निधि जैन ने कहा कि चुनी हुई सरकार के विधायकों को खरीदने में माहिर भाजपा सरकार का ध्यान कोरोना काल में मरने वाले लोगों पर, उनके इलाज पर या उन्हें सुविधाएं देने पर नहीं था बल्कि किसी भी तरह सत्ता हथियाने पर था। 
श्रीमति निधि सुनील जैन ने रविवार को इतवारी वार्ड, रामपुरा वार्ड और  गांधी चौक वार्ड में जनसंपर्क की दौरान एक परिवार की व्यथित दीनदशा स्थिति को देखकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं शिवराज की भाजपा सरकार द्वारा घोषित कोविड मृतक मुआवजा संबंधित परिवारों को आज तक नहीं दिया गया। उन परिवारों की दशा है इस बारे में भी सरकार द्वारा पता भी नहीं किया जा रहा  है। भाजपा सरकार केवल वादे कर रही है उनको स्वारूप नहीं दे रही है। लेकिन कांग्रेस जो कहती है वहीं करती है। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का महिलाओं ने जोरदार स्वागत उनका समर्थन करने की बात कही।    

इतवारी वार्ड में जनसपर्क शुरू होने के दौरान (पांडे) परिवार ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया

कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने रविवार को चुनाव प्रचार इतवारी वार्ड से शुरू किया। जो विजय टाकीज चौराहे से प्रारंभ होकर हनुमान पायगा, छत्रसाल अखाड़ा, खारा कुआं, नीलकंठ मंदिर कुम्हार गली, विजय टाकीज होते हुए रामपुरा वार्ड में अशोक मेडिकल, साबुलाल मार्केट, बताशा वाली गली, जैन मंदिर, काजी मुहाल से गांधी चौक वार्ड में कटारे जी के घर से पूर्व पार्षद विनोद सोनी, मदन सोनी निवास, सत्यनारायण घाटी, बड़ा बाजार, श्याम भंडार वाली गली, पीपल वाला, हनुमान मंदिर से होते हुए पारस टाकीज तक जनसंपर्क किया। 

फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत

रविवार को जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन का जगह जगह फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। खास बात यह रही कि जनसंपर्क के दौरान महिलाओं के साथ साथ युवा वर्ग ने भी कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया गया। रविवार को इतवारीटौरी वार्ड से जनसपर्क शुरू होने के दौरान पांडे परिवार ने पुष्प वर्षा कर कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन का जोरदार स्वागत किया।

जनसंपर्क के दौरान इनका रहा साथ 

 जनसंपर्क के दौरान शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता चुनाव संचालक  संतोष पाडे,सुरेंद्र सुहाने अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, अमित दुबे, राम जी, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषीय, किरन मिश्रा, सिन्टू कटारे, चंदन सुहाने विजय साहू, रमाकांत यादव, चैतन्य पाडे, अनुराग तिवारी रामपुर वार्ड प्रभारी अनिल जैन सागर साहू, जगदीश  दुबे,  पार्षद रिचा सिंह, रोशनी वसीम, खान तारिक खान, पवन पटेल, संजय कटारे, बलराम घोषी, स्वप्निल गुप्ता, अनिल सेठ, आनंद हेला, रवि सोनी, पंकज तिवारी  मुकेश खटीक दाश रैकवार आदि कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता गण साथ थे।

Share:

SAGAR: सीएम का रोड शो 7 नवंबर को : सभी वार्डों में बीजेपी की दस्तक , भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जिताने का लिया आशीर्वाद▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली पार्षद दल की बैठक

SAGAR: सीएम का रोड शो 7 नवंबर को : सभी वार्डों में बीजेपी की दस्तक , भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जिताने का लिया आशीर्वाद

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली पार्षद दल की बैठक 

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर, 2023
सागर। सागर विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा की तैयारी को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत पार्षद दल की बैठक बुलाई। बैठक में तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी के लिए जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन सागर में हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री रोड शो के माध्यम से भाजपा की विजय के लिए जन आशीर्वाद मांगेंगे। रोड शो का प्रभावी असर होता है। हम लोगों ने देखा है कि जितना अच्छा रोड शो होगा। उतना ही अच्छा पार्टी के प्रति चुनाव में अनुकूल वातावरण बनेगा। यह बात मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम की।


 तैयारियों के संदर्भ में आयोजित सागर नगर निगम के भाजपा पार्षद दल की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
 बैठक में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर  संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, पार्षद नरेश यादव, विनोद तिवारी, शैलेंद्र ठाकुर मंचासीन रहें।

मंत्री सिंह ने बताया कि हम सब ने वह भी देखा है कि जब सवा साल अपनी सरकार नहीं थी तब छोटे-छोटे कामों में भी कठिनाई हमें आई थी। राजनीतिक कार्यकर्ता भी तभी आगे बढ़ पाता है। जब हम लोग प्रभावी तरह से लोगों की मदद कर पाएं। अगर कोई पार्षद बना तो इसलिए बना कि उसने पहले लोगों की मदद की। इसलिए पार्षद अब निरंतर लोगों की मदद करेंगे तो फिर बनेंगे। 
मंत्री सिंह ने कहा कि  पिछले चुनाव में हम लोगों ने देखा है की मात्रा चार-पांच सीटों से हम लोग सरकार बनाने से वंचित रह गए थे। राजनैतिक परिस्थितियों से फिर सरकार बनी। अगर वह परिस्थितियों नहीं बनती तो 5 साल कांग्रेस की सरकार रहती और कांग्रेस के लोग राजनीतिक रूप से लोगों की हत्या करते हैं। 

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अपनी अपनी जो भी जिम्मेदारी जिसके पास से उसमें पूरी मेहनत करें। वास्तव में यह 10-12 दिन की मेहनत है तो कार्यकर्ता 10-12 दिन मेहनत कर लेगा तो 5 साल जनता की सेवा करे। और 10 12 दिन में हमने अगर थोड़ी सी गलती की तो फिर वह हम लोगों को 5 साल परेशान करेगी। तो 5 साल की विकास की दृष्टि से, राजनीतिक सम्मान की दृष्टि से हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसलिए सब लोग मिलकर पूरी ताकत के साथ भारतीय जनता पार्टी को जिताने में पूरी ताकत के साथ लगाना है।

मुख्यमंत्री का सागरवासियों के प्रति विशेष स्नेह: विधायक

बैठक में भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने उपस्थित जनप्रतिधियों व कार्यकर्ताओं से मान.मुख्यमंत्री जी के आगमन पर आयोजित रोड शो एवं सभा में सागर वासियों को आमंत्रित करने हेतु घर घर जाकर पीले चावल देकर निमंत्रण देने का आग्रह किया साथ ही श्री शैलेंद्र जैन ने कहा की मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का सागर और सागर वासियों के प्रति विशेष स्नेह रहा हैं जिसके कारण आज सागर हमें आज नए स्वरूप में हमें दिखाई दे रहा है अब हम सभी का दायित्व हैं की मान.मुख्यमंत्री जी का सागर में इतना भव्य स्वागत हो जो एक नया रिकॉर्ड बन जाएं इन्ही प्रयासों के साथ अब हम सभी को प्राण प्रण से कार्यक्रम भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्य करना है। बैठक सभी पार्षद गणों के साथ आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें। *उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारीश्रीकांत जैन ने दी


सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंडल की बैठक में हुई चुनावी चर्चा

सर्व ब्रह्मण समाज महिला मंडल द्वारा शहर के निजी मैरिज गार्डन में महिला मिलन सम्मेलन आयोजित किया गया  जिसमें सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन की पत्नी अनुश्री जैन, प्रमुख रूप से शामिल हुई महिला सम्मेलन उपस्थित महिलाओं ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ  अन्य बिंदुओं पर रूप रेखा तैयार की।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुश्री शैलेंद्र जैन ने कहा हम सभी को विदित है यह चुनावी समय चल रहा है। विभिन्र दलों से प्रत्याशी कार्यकर्ता वोट के लिए सबके पास आएंगे। विभिन्न वादे हमसे करेंगे। लेकिन मतदान से पूर्व हम सभी को स्वविवेक से यह आंकलन अव्श्य करना है कि कौन-सी पार्टी हमारे राष्ट्रहित में, हमारी संस्कृति के लिए और विकास के लिए कार्य कर रही है। यह काम सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही प्रदेश से लेकर देशभर में कर रही हैं। अनुश्री जैन ने उपस्थित मात् शक्ति को आवश्यक रूप से मतदान करने के
लिए शपथ दिलाई। 

संध्या भार्गव ने कहा विधायक शैलेंद्र जैन सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं ऐसे में हम सभी उनको इस बार ऐतिहासिक जीत दिलाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। मेघा दुबे ने कहा कि शैलेंद्र भैया के नेतृत्व में सागर नगर का ऐतिहासिक विकास हुआ है। जिससे हम सभी  गौरवांवित हैं। हम सभी विप्र महिलाएं विधायक जैन का सहयोग करें और अपने परिचित, रिश्तेदारों से भी उनके पक्ष में मतदान करने की लिए अपील करें। कार्यक्रम में  संध्या भार्गव, संध्या दुबे, शशि शर्मा, आशालता सिलकारी, दुर्गेश पांडेय, प्रतिभा चौबे, मेघा दुबे, दीपा तिवारी, शालिनी तिवारी, श्रद्धा तिवारी, अनीता तिवारी, मोहिनी दुबे, सुनीता दुबे, रजनी दुबे सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रहीं। 

शैलेंद्र जैन ने मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल चलाकर किया जन संपर्क

 भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने महा जनसंपर्क अभियान के तहत संतकंवरराम वार्ड पहुंचकर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल चलाकर जन संपर्क किया, उन्होंने माताओं बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया।  भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को सागर विधानसभा में विशेष रूप से महा जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत सागर नगर के 48 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी की जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर अपने-अपने वार्डों में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी  के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
सागर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन अंबेडकर, संतकवाराम,राजीव वार्ड,भगत सिंह, शास्त्री वार्ड, तिलकगंज वार्ड, गुरुगोविन्द सिंह , विट्ठलनगर, मोतीनगर, इंद्रा नगर,सिविल लाइन,मधुकर शाह गोपालगंज वृंदावन वार्ड में शामिल हुए।
 इस दौरान श्री जैन ने कहा की सफलता पूर्वक संपन्न हुए महाजनसंपर्क अभियान के लिए सभी कार्यकर्ता बंधुओं-बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक वृक्ष हैं, जिसकी शाखाएं सेवा, निष्ठा और समर्पण से जुड़ी हुई हैं। कार्यकर्ता ही इसकी जड़ है। आज महाजनसंपर्क अभियान में उन्हीं की मेहनत का फल सामने है कि पूरा शहर कमल में नजर आ रहा है। उन्होंने शहर वासियों का निरंतर स्नेह के लिए धन्यवाद व्यक्त किया हैं।

साप्ताहिक राशिफल : 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

महाजन संपर्क अभियान श्रीमती अनु श्री जैन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया श्रीमती अनु श्री जैन ई रिक्शा में सवार होकर तुलसी नगर,संत रविदास,
चंद्रशेखर,बल्लभ नगर तुलसी नगर सहित अन्य वार्डों  में पहुंचकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान भावुक कर देने वाल पल देखने को मिला जब श्री शैलेंद्र जैन रविशंकर वार्ड में नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहें अखिलेश घोषी निवास पर पहुंचे तब उनकी माता द्वारा भावुक होते हुए गले लगाकर जमकर आशीर्वाद देकर पूरा परिवार बेटा तुम्हारे साथ हैं
प्रत्येक कार्यकर्ता शैलेंद्र जैन हैं–श्याम तिवारी
भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने मधुकर शाह वार्ड में महाजनसंपर्क अभियान के तहत टोली सदस्यों के साथ सघन जन संपर्क किया। इस दौरान श्याम तिवारी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता शैलेंद्र जैन हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता प्रत्याशी हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता प्रचंड जीत के लिए प्राण प्रण से जुटे हुए हैं।

सागर विधानसभा संयोजक राम कुमार साहू ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जनसामान्य का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। 17 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए सागरवासी आतुर हैं।मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे रीतेश मिश्रा विक्रम सोनी ने आभार व्यक्त किया सभी मंडलों में महाजन संपर्क अभियान सफलता पूर्वक संपन्न होने पर मंडल अध्यक्ष गण ने मंडलों के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। अभियान में युवा मोर्चा ने सक्रिय भूमिका निभाई जिसमें मंडल अध्यक्ष राहुल वैद्य, राहुल केसरवानी, निखिल अहिरवार मंडलों के विभिन्न वार्डों में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क में शामिल हुए। महाजनसंपर्क अभियान में सभी वार्डों के पार्षद,वार्ड संयोजक,बूथ अध्यक्ष प्रभारी,पन्ना समिति सदस्य व भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली : भाजपा सांसद प्रतिनिधि हुये कांग्रेस में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया सघन जन संपर्क।

नरयावली : भाजपा सांसद प्रतिनिधि  हुये कांग्रेस में शामिल :  कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया सघन जन संपर्क।

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर : नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने रविवार को नगर पालिका मकरोनिया के विभिन्न वार्डों में सघन जन सम्पर्क किया तथा कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों का भारी जन समर्थन मिला।


बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल

इस दौरान मकरोनिया में भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज राय,पं. गोलू पटेरिया ने अपने अनेकों साथियों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जिनका कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। साथ ही कर्रापुर नगर में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत सिंह भैंसा,सुरेन्द्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, राज कुमार कोरी, देव प्रशांत सिंह,प्रेम नारायण चौबे,देवेंन्द्र कुर्मी, दीपक दुबे, राजेश दुबे,रिक्की शर्मा, सतेन्द्र मोहन दुबे, अरविंद मिश्रा, अजय कुमार, आर.आर पारासर,आनंद सोलंकी, गोलू पचौरी, निकलंक जैन, सुनील सिंह, कमल चौधरी, मोनू राजपूत,रोशन अनुरागी, सोनू शुक्ला, शिवा पटैल, देशराज यादव, अंगूरी बाई आदि कांग्रेसजन व क्षेत्र वासी मौजूद थे।     
   


कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में किया जन सम्पर्क।

कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग सागर के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने नरयावली विधान सभा क्षेत्र के मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने की अपील की। 


इस दौरान कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष एड. शिवराज लड़ियां,प्रदेश उपाध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, प्रदेश महामंत्री कमलेश ठाकुर,मार्शल खान,राकेश यादव,धनीराम नामदेव,रामगोपाल खटीक,जगन्नाथ लरिया, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, सचिन तोमर,लव केस वर्मा,मुन्नालाल रोहित,बद्री प्रसाद चौधरी, शिव पटेल,असमत खान,महेंद्र राय आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023

जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की बधाई ।  आज मैं आप सभी को 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 की कार्तिक कृष्ण पक्ष की नवमी से कार्तिक कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।  इस सप्ताह 12 नवंबर को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 1:42 दिन तक है उसके उपरांत अमावस्या लगेगी  ।   अमावस्या अगले दिन अर्थात 13 नवंबर को 2:08 पर समाप्त होगी  ।   दीपावली रात का त्यौहार है अतः 12 नवंबर को ही दीपावली मनाई जाएगी  ।  
इस सप्ताह 9 तारीख को नामकरण का , 10 तारीख को अन्नप्राशन एवं व्यवसाय का मुहूर्त है  ।  10 तारीख को ही स्वामी दयानंद का निर्वाण दिवस भी है  ।  10 तारीख को धनतेरस  , 11 को रूप या नरक चतुर्दशी और 12 तारीख को दीपावली मनाई जाएगी ।


इस सप्ताह के  प्रारंभ में  चंद्रमा  कर्क राशि में रहेगा  ।  6 नवंबर को ही 2:07 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  8 नवंबर को 1:56 रात से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा तथा 11 नवंबर को 12:45 दिन से तुला राशि का हो जाएगा । 
इस सप्ताह  सूर्य और मंगल तुला राशि में , शुक्र कन्या राशि में , शनि कुंभ राशि में  , वक्री राहु मीन  , वक्री गुरु मेष राशि में  गोचर करेंगे  ।  बुद्ध प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा तथा 6 नवंबर को 6:45 सायंकाल से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा ।आई अब हम राशिवार राशिफल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको धन लाभ के मात्रा में वृद्धि होगी ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रुओं को काफी नुकसान हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपको कुछ मानसिक क्लेश भी हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति होगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर लाभकारी हैं  ।  11 और 12 नवंबर को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आ सकता है ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि होगी  ।  कृपया अपने अधिकारियों से बहस ना करें  ।   व्यापार सामान्य रहेगा  ।  आपके शत्रु परास्त होंगे  ।  आपके संतान को लाभ मिल सकता है  ।  संतान का आपके सहयोग भी मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 8 तारीख उत्तम है  ।  11 और 12 नवंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।    भाग्य के कारण रुके हुए बहुत सारे कार्य संपन्न होंगे  ।  कार्यालय में  व्यर्थ का वार्तालाप होगा  ।  उससे सावधान रहें  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  छात्रों के लिए पढ़ाई में बाधा होगी  ।  आपके  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर उत्तम और परिणाम दायक हैं  ।    सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

कर्क राशि
आपकी सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।   छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  आपको अपनी संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य गति से चलेगी । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह काफी हद तक ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । धन आने का उत्तम योग है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको कुछ भी प्राप्त करने के लिए मेहनत ज्यादा करना पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 ,7 और 8 नवंबर उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।  

कन्या राशि
 इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन आने का उत्तम योग है  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को भी कष्ट हो सकता है  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   शत्रुओं से आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर शुभ फलदायक है  ।  6,7 और 8 नवंबर को आपको सावधान रहकर के कोई कार्य करना चाहिए  ।  कार्य करने के पहले योजना बनाना अनिवार्य है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सभी के स्वास्थ्य की कामना के लिए भगवान शिव का अभिषेक करें तथा रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका प्रभामंडल अत्यंत तेज रहेगा ।  आपके सामने कोई भी व्यक्ति  आपकी बात को काट नहीं पाएगा  ।  वाद विवाद में आप  श्रेष्ठ रहेंगे   ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपको अपने बेटी से लाभ प्राप्त होगा अर्थात आपकी बेटी कुछ ऐसा करेगी जिससे आपको शारीरिक मानसिक क्या आर्थिक  लाभ हो  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  आपके पैरों को या पेट के अंदर कुछ कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर उत्तम है  ।  9 और 10 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और सप्ताह में प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में काफी कमी आएगी ।  आपका व्यापार सामान्य रहेगा ।  आपको अपनी संतान से लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी  ।   इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 को 2:00 बजे के बाद से तथा 7 और 8 तारीख परिणाम दायक हैं  ।  11 और 12 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें   ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत सुंदर धन योग लेकर आ रहा है  ।  मगर यह सब आपकी परिश्रम पर निर्भर करेगा  ।  अगर आप ठीक से योजना बनाकर कार्य करेंगे तो इस सप्ताह आपके पास अच्छे धन आने का अच्छा योग है  ।  इस सप्ताह आपके पिताजी और माताजी  दोनों को थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  भाग्य से कोई आपको विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर परिणाम मूलक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको शुक्रवार को मंदिर पर जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

मकर राशि
मकर मकर राशि के जातक अगर सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह उनके लिए बहुत उत्तम है  ।   उनकी कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  प्रमोशन का अगर समय है तो प्रमोशन भी हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  पिताजी को खून संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर फलदायक हैं  ।   6 , 7 और 8 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  अगर आवश्यक हो तो 6 तारीख को 2:00 बजे के पहले आप अपने कार्य कर सकते हैं उसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी और पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना होगा  ।  इस सप्ताह आपको जो कुछ मिलेगा वह आपके परिश्रम से ही मिलेगा  ।  भाग्य के सहारे आपको कुछ भी नहीं प्राप्त हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 6 ,7 और 8 उत्तम है  ।   6 तारीख को 2:00 बजे के पहले 9 और 10 तारीख को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  । 


मीन राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में मामूली सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधाएं हैं । भाग्य  सामान्य रूप से कार्य करेगा  ।  धन आने में बाधा है ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर उत्तम है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर के ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive