नरयावली : भाजपा सांसद प्रतिनिधि हुये कांग्रेस में शामिल : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया सघन जन संपर्क।

नरयावली : भाजपा सांसद प्रतिनिधि  हुये कांग्रेस में शामिल :  कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया सघन जन संपर्क।

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर : नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने रविवार को नगर पालिका मकरोनिया के विभिन्न वार्डों में सघन जन सम्पर्क किया तथा कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया। जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों का भारी जन समर्थन मिला।


बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल

इस दौरान मकरोनिया में भाजपा सांसद प्रतिनिधि मनोज राय,पं. गोलू पटेरिया ने अपने अनेकों साथियों के साथ भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जिनका कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेस तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। साथ ही कर्रापुर नगर में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत सिंह भैंसा,सुरेन्द्र सिंह,पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, राज कुमार कोरी, देव प्रशांत सिंह,प्रेम नारायण चौबे,देवेंन्द्र कुर्मी, दीपक दुबे, राजेश दुबे,रिक्की शर्मा, सतेन्द्र मोहन दुबे, अरविंद मिश्रा, अजय कुमार, आर.आर पारासर,आनंद सोलंकी, गोलू पचौरी, निकलंक जैन, सुनील सिंह, कमल चौधरी, मोनू राजपूत,रोशन अनुरागी, सोनू शुक्ला, शिवा पटैल, देशराज यादव, अंगूरी बाई आदि कांग्रेसजन व क्षेत्र वासी मौजूद थे।     
   


कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में किया जन सम्पर्क।

कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग सागर के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने नरयावली विधान सभा क्षेत्र के मकरोनिया चौराहे स्थित वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के पक्ष में सघन जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने की अपील की। 


इस दौरान कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार विभाग के जिलाध्यक्ष एड. शिवराज लड़ियां,प्रदेश उपाध्यक्ष एड. अंकलेश्वर दुबे, प्रदेश महामंत्री कमलेश ठाकुर,मार्शल खान,राकेश यादव,धनीराम नामदेव,रामगोपाल खटीक,जगन्नाथ लरिया, लोकेंद्र सिंह ठाकुर, सचिन तोमर,लव केस वर्मा,मुन्नालाल रोहित,बद्री प्रसाद चौधरी, शिव पटेल,असमत खान,महेंद्र राय आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023

जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से धनतेरस एवं दीपावली की बधाई ।  आज मैं आप सभी को 6 नवंबर से 12 नवंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 की कार्तिक कृष्ण पक्ष की नवमी से कार्तिक कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।  इस सप्ताह 12 नवंबर को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी 1:42 दिन तक है उसके उपरांत अमावस्या लगेगी  ।   अमावस्या अगले दिन अर्थात 13 नवंबर को 2:08 पर समाप्त होगी  ।   दीपावली रात का त्यौहार है अतः 12 नवंबर को ही दीपावली मनाई जाएगी  ।  
इस सप्ताह 9 तारीख को नामकरण का , 10 तारीख को अन्नप्राशन एवं व्यवसाय का मुहूर्त है  ।  10 तारीख को ही स्वामी दयानंद का निर्वाण दिवस भी है  ।  10 तारीख को धनतेरस  , 11 को रूप या नरक चतुर्दशी और 12 तारीख को दीपावली मनाई जाएगी ।


इस सप्ताह के  प्रारंभ में  चंद्रमा  कर्क राशि में रहेगा  ।  6 नवंबर को ही 2:07 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  8 नवंबर को 1:56 रात से चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा तथा 11 नवंबर को 12:45 दिन से तुला राशि का हो जाएगा । 
इस सप्ताह  सूर्य और मंगल तुला राशि में , शुक्र कन्या राशि में , शनि कुंभ राशि में  , वक्री राहु मीन  , वक्री गुरु मेष राशि में  गोचर करेंगे  ।  बुद्ध प्रारंभ में तुला राशि में रहेगा तथा 6 नवंबर को 6:45 सायंकाल से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा ।आई अब हम राशिवार राशिफल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपको धन लाभ के मात्रा में वृद्धि होगी ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रुओं को काफी नुकसान हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपको कुछ मानसिक क्लेश भी हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति होगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर लाभकारी हैं  ।  11 और 12 नवंबर को आपके द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आ सकता है ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि होगी  ।  कृपया अपने अधिकारियों से बहस ना करें  ।   व्यापार सामान्य रहेगा  ।  आपके शत्रु परास्त होंगे  ।  आपके संतान को लाभ मिल सकता है  ।  संतान का आपके सहयोग भी मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 , 7 और 8 तारीख उत्तम है  ।  11 और 12 नवंबर को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।    भाग्य के कारण रुके हुए बहुत सारे कार्य संपन्न होंगे  ।  कार्यालय में  व्यर्थ का वार्तालाप होगा  ।  उससे सावधान रहें  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  छात्रों के लिए पढ़ाई में बाधा होगी  ।  आपके  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर उत्तम और परिणाम दायक हैं  ।    सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पित करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है । 

कर्क राशि
आपकी सुख में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।   छोटी-मोटी दुर्घटना का योग है  ।  आपको अपनी संतान से सामान्य सहयोग प्राप्त होगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य गति से चलेगी । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाई बहनों से संबंध ठीक रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह काफी हद तक ठीक रहेगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । धन आने का उत्तम योग है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको कुछ भी प्राप्त करने के लिए मेहनत ज्यादा करना पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 ,7 और 8 नवंबर उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।  

कन्या राशि
 इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन आने का उत्तम योग है  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को भी कष्ट हो सकता है  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   शत्रुओं से आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर शुभ फलदायक है  ।  6,7 और 8 नवंबर को आपको सावधान रहकर के कोई कार्य करना चाहिए  ।  कार्य करने के पहले योजना बनाना अनिवार्य है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सभी के स्वास्थ्य की कामना के लिए भगवान शिव का अभिषेक करें तथा रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि
इस सप्ताह आपका प्रभामंडल अत्यंत तेज रहेगा ।  आपके सामने कोई भी व्यक्ति  आपकी बात को काट नहीं पाएगा  ।  वाद विवाद में आप  श्रेष्ठ रहेंगे   ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति होगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  आपको अपने बेटी से लाभ प्राप्त होगा अर्थात आपकी बेटी कुछ ऐसा करेगी जिससे आपको शारीरिक मानसिक क्या आर्थिक  लाभ हो  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  आपके पैरों को या पेट के अंदर कुछ कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर उत्तम है  ।  9 और 10 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और सप्ताह में प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने की मात्रा में काफी कमी आएगी ।  आपका व्यापार सामान्य रहेगा ।  आपको अपनी संतान से लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी  ।   इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से डरने की आवश्यकता नहीं है  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 6 को 2:00 बजे के बाद से तथा 7 और 8 तारीख परिणाम दायक हैं  ।  11 और 12 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें   ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत सुंदर धन योग लेकर आ रहा है  ।  मगर यह सब आपकी परिश्रम पर निर्भर करेगा  ।  अगर आप ठीक से योजना बनाकर कार्य करेंगे तो इस सप्ताह आपके पास अच्छे धन आने का अच्छा योग है  ।  इस सप्ताह आपके पिताजी और माताजी  दोनों को थोड़ा बहुत शारीरिक कष्ट रहेगा ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे बनेंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आएगी  ।  भाग्य से कोई आपको विशेष मदद नहीं प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर परिणाम मूलक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको शुक्रवार को मंदिर पर जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है  ।

मकर राशि
मकर मकर राशि के जातक अगर सरकारी अधिकारी या कर्मचारी हैं तो यह सप्ताह उनके लिए बहुत उत्तम है  ।   उनकी कार्यालय में प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  प्रमोशन का अगर समय है तो प्रमोशन भी हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  पिताजी को खून संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 नवंबर फलदायक हैं  ।   6 , 7 और 8 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  अगर आवश्यक हो तो 6 तारीख को 2:00 बजे के पहले आप अपने कार्य कर सकते हैं उसमें आपको सफलता भी प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गौ माता को हरा चारा खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है  ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी और पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर ही विश्वास करना होगा  ।  इस सप्ताह आपको जो कुछ मिलेगा वह आपके परिश्रम से ही मिलेगा  ।  भाग्य के सहारे आपको कुछ भी नहीं प्राप्त हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी बहुत सफलता मिल सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 6 ,7 और 8 उत्तम है  ।   6 तारीख को 2:00 बजे के पहले 9 और 10 तारीख को आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है   ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  । 


मीन राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में मामूली सफलता मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधाएं हैं । भाग्य  सामान्य रूप से कार्य करेगा  ।  धन आने में बाधा है ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 नवंबर उत्तम है  ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहकर के ही कार्य करना है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

चुनावी नजारे : सागर : मुद्दो के बीच रोटी, पूड़ी, बीड़ी,जलेबी बनाने के साथ ही वोटर्स को लुभाने पुताई ,जिम तक पहुंच रहे है प्रत्याशी ..तो कैरम और शतरंज भी खेली गई▪️देखे : फोटो फीचर्स


चुनाव नजारे : सागर :  मुद्दो के बीच रोटी, पूड़ी, बीड़ी,जलेबी बनाने के साथ  ही वोटर्स को लुभाने पुताई ,जिम तक पहुंच रहे है प्रत्याशी ..तो कैरम और शतरंज भी खेली गई

देखे : फोटो फीचर्स

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर,2023
सागर : विधानसभा चुनाव में चोपाल बिछ चुकी है।  जनता का आशीर्वाद पाने उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। जनता के पैर छूने के साथ ही कई दिलचस्प नजारे भी देखने मिल रहे है। वोटर्स को लुभाने उम्मीदवार मुद्दों से हटकर नए नए जतन कर रहे है। ताकि इलेक्शन कैंपेन आकर्षक बना रहे।  इनके अनोखे अंदाज मिडिया की सुर्खिया बन रही है। इसके चलते मुद्दों की बजाय इन स्टंट पर ज्यादा जोर भी दिखाई दे रहा है। 


जेठ बहू से चर्चा में आई सागर सीट

सम्भागीय मुख्यालय वाली सागर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार  और तीन दफा के विधायक शैलेंद्र जैन और कांग्रेस उम्मीदवार निधि जैन की जेठ बहू की चुनावी जंग में चर्चा में खूब है। वोटर्स और राजनीति के जानकार अलग अलग नजरिए से इसको देख रहे है। कुछ राजनेतिक इसे आगे की लड़ाई और उसके परिणामों और आने वाले बदलाव पर भी बतियाते नजर आते है इसके साथ ही इनके जनसंपर्क के दौरान क्रिया कलापों की भी चर्चा है। 


सागर में करीब 25 दिन का चुनाव जनता देख चुकी है। उम्मीदवारो के जनसंपर्क अभियान की चर्चा मिडिया  प्लेटफार्म पर अनोखे प्रचारों से हो रही है।  लोगो को इन प्रचारों की शैली  में शहर के विकास या विनाश की ओर से ध्यान बांटने की कोशिश भी इसमें दिखती है। 



धार्मिक स्थल पर पहुंचते प्रत्याशी, भंडारे में बनाते परोसते प्रसादी

चूंकि चुनाव धार्मिक त्योहारों के बीच हो रहे है इसलिए उम्मीदवारों ने गणेश पूजन से लेकर दशहरा तक खूब भागेदारी निभाई। तो मंदिर ,मस्जिद,गुरदारा और चर्च के साथ ही रास्ते में पड़ने वाले छोटे बड़े मंदिरों तक पर अपना राजनेतिक मजमा लगा रहे है।  इस दौरान नाचना और भजन गाना तक इसमें शामिल है। इनमे खाना बनाने लेकर परोसने तक का काम उम्मीदवार कर रहे है। 


खाना बनाने से लेकर खेलने तक की तस्वीरे आई सामने निधि जैन की

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को खिला होने का लाभ मिल रहा  है। वे घरों में जाकर पुड़िया और रोटी तक बना रही है। यही नहीं बीड़ी उद्योगपति परिवार से जुड़ी है सो बीड़ी मजदूरों के बीच जाकर बीड़ी तक बना आई। एक जग वे अपने पति सुनील जैन के साथ जनता जनार्दन के बीच कैरम भी खेल आई। महिलाओ के बीच जाकर मेंहदी लगाना उनकी बाते सुनना भी दिख रहा है। निधि जैन एक स्थान पर पेंटिंग में रंग भरते दिखी।


विधायक शैलेंद्र जैन रिक्शा से लेकर जिम अखाड़े तक पहुंचे

वोटर्स को लुभाने विकास के मुद्दो पर चर्चा के अलावा अपनी पत्नी अन्नू जैन के साथ ई रिक्शा से मतदाताओं के बीच पहुंचे। तो उन्होंने पुड़िया बनाई तो नहीं लेकिन तलते हुए जरूर नजर आए। जनसंपर्क के दौरान लोहार के यहां हथौड़ा भी चलाया और लोहा को पीट कर चिमटे का आकार बनाया। तो एक जिम में पहुंचकर टिप्स भी देते हुए दिखे। 
आगे भी दिखेगी इस तरह की तस्वीर 

राजनीतिकारो के मुताबिक पिछले कुछ सालों में जनता के बीच अपनी छवि निखारने और उनको आकर्षित करने नेताओं ने जमकर हथकंडे अपनाना शुरू कर दिए है। इवेंट कम्पनियो तक की इनमे भागेदारी है जो लोकप्रियता के टिप्स बताती है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

बुंदेलखंड पैकेज में भ्रष्टाचार कर धोखा दिया: सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ : पूर्व मंत्री प्रदीप जैन

बुंदेलखंड पैकेज में भ्रष्टाचार कर धोखा दिया:  सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ : पूर्व मंत्री प्रदीप जैन


तीनबत्ती न्यूज :4 नवंबर,2023
सागर : मां के साथ धोखा करने वाला सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी होता है चाहे वह गौ माता की बात हो चाहे नर्मदा माता की बात हो या हमारी बुंदेली धरती माता को धोखा देने की बात हो। बुंदेलखंड की धरती भी हम बुंदेलाें के लिए मां के समान है। इस मां की सेवा के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज के रूप में मध्यप्रदेश के लिए आवंटित 3600 करोड रुपए आवंटित किए थे। इस राशि से पूरे बुंदेलखंड में रोजगार और विकास का नया सृजन होना था। लेकिन मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने इसमें भ्रष्टाचार कर बुंदेली धरती मां को धोखा देने का काम किया है। 

यह बात भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य ने आज सागर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक द्वारा यहां आयोजित पत्रकार में शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे पूर्व विधायक सुनील जैन शहर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा अवधेश तोमर भी उपस्थित थे।
                पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सागर जिला भय और आतंक का पर्याय बन गया है सागर में एक तरफ भ्रष्टाचार तो दूसरी तरफ भय और आतंक का इतना जबरदस्त प्रकोप है कि यहां तिरंगा झंडा लगाने वाले को भी जेल भेज दिया जाता है उसके घर दुकान तक को तोड़ दिया जाता है। यह राजनीतिक गुंडागर्दी की चरम अवस्था है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह और भाजपा 18 सालों से सत्ता में है लेकिन उन्होंने कभी भी बुंदेलखंड की सुध नहीं ली। बुंदेलखंड में आज ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि गौ माता सड़क पर कुचलकर नहीं मर रही हो। मुख्यमंत्री एक तरफ तो नर्मदा को अपनी मां कहकर इसमें गंदे नालों को मिलने से रोकने की बात करते हैं वही नर्मदा मैया की छाती को अवैध खनन कर जेसीबी से छलनी किया जा रहा है। 
श्री प्रदीप जैन आदित्य ने आगे कहा कि जो व्यक्ति मां को धोखा दे सकता है, आयुष्मान कार्ड के नाम पर मरे हुए लोगों का पैसा खा सकता है, मां की कोख से जन्म लेने वाले बच्चों की गर्भवती मां के पोषण आहार में स्कूटरों के नंबर पर टनों अनाज की ढुलाई कर घोटाला कर सकता है, मरे हुए लोगों के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान दिखा सकता है, महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार कर भगवान को भी धोखा दे सकता हो ऐसा व्यक्ति दया और माफी के लायक नहीं हो सकता है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने आरोप लगाया कि सागर में स्मार्ट सिटी के नाम पर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है इसके लिए केंद्र सरकार से मिली करीब 1600 करोड रुपए की राशि को तालाब सौंदर्य करण और सड़कों के निर्माण में दिखाकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार और दुरुपयोग किया गया है उन्होंने डॉ हरिसिंह गौर को याद करते हुए कहा कि इस पवित्र माटी में भी योजनाओं में जिस तरह का बंदरवाट और भ्रष्टाचार हुआ है वह कल्पना से परे है।
श्री प्रदीप जैन आदित्य ने बुंदेलखंड पैकेज में हुए भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा आवंटित किए गए 3800 करोड रुपए में से 2200 करोड रुपए के भ्रष्टाचार और गबन की शिकायतें सामने आई थी। जिन पर कमलनाथ जी की 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने ईओडब्ल्यू में जांच के आदेश भी दिए गए थे। लेकिन शिवराज सिंह ने सरकार में आते ही उस जांच को बंद कर दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि बुंदेलखंड पैकेज में भ्रष्टाचार पर जिन 200 अधिकारियों पर कार्यवाही होना थी उसे बंद कर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम किया गया है। लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर इन भ्रष्टाचारियों को जेल के सींखचों के पीछे पहुंचाने का काम किया जाएगा।
श्री प्रदीप जैन आदित्य ने चर्चा में कहा की जो देश दुनिया भर में हैप्पीनेस में 130 वें नंबर पर है उसके प्रदेश में ऐसा आनंद मंत्रालय बना है जहां दलित के चेहरे पर पेशाब की जाती है, बलात्कार की शिकार बहन बेटियां न्याय की गुहार लगाती है, किसानों को नकली खाद और बीज मिलता है, तथा झंडा लगाने वालों के मकान पर जेसीबी चलाई जाती है। जहां इलाज के अभाव में दम छोड़ चुके मर्दों के नाम पर आयुष्मान कार्ड की राशि निकालकर दबा ली जाती है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिसमे प्रदेश की जनता को दुखों का सामना न करना पड़ता हो उन्होंने कहा की हालत यह है कि प्रदेश पर जो कर्ज है उसमें मां की कोख से जन्म लेने वाला हर बच्चा भी 50 हजार रु के कर्ज के साथ पैदा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने चार लाख करोड रुपए का कर्ज इस प्रदेश के लिए लिया है जिसका ब्याज चुकाने के लिए भी सरकार के पास पैसा नहीं है। ऐसे में बेशर्मी की हद को पार कर उनकी पार्टी आनंद मंत्रालय के द्वारा आनंद मनाने का काम कर रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेकर लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी के सांसद जैन तीर्थ क्षेत्र गिरनार जी और शिखर जी तथा जैन मुनियों के खिलाफ बयानबाजी करते हुए न केवल जैन समाज बल्कि समूचे अल्पसंख्यकों को भयभीत और आतंकित करने का काम कर रहे हैं। आज देशभर का जैन समुदाय अपनी सनातनी परंपरा और तीर्थ क्षेत्र को भाजपा और इसकी सरकार से बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है।
श्री प्रदीप जैन आदित्य मीडिया के माध्यम से सागर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि सागर के विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा मिलने के बाद इसकी क्षतिपूर्ति के रूप में 500 करोड रुपए की राशि हजम कर जाने वाली, सागर से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की गरिमा को छीनने वाली, राज्य स्तरीय और महिला विश्वविद्यालय का झूठा वादा करने वाली, रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा देने वाली विकास के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाली मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का अभियान सागर में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जीताकर शुरू करें।

                       
Share:

कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलना जानती है, विकास करना नही: गोविंद सिंह राजपूत▪️बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी

कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलना जानती है, विकास करना नही: गोविंद सिंह राजपूत
▪️बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेसी

तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2023
सागर : कांग्रेस और उसके सारे नेता जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। यह सब चुनाव आने पर आपके पास आते हैं, झूठे दावे-वादे करते हैं और फिर पांच साल आपको दिखाई नहीं देंगे। उनका सबसे बड़ा झूठ किसानों का कर्जा माफ करने का है। कांग्रेस से कहा था कि सरकार आएगी तो किसानों का 2 लाख तक का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन एक भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ, बल्कि किसानों को बैंक का कर्जदार और बना दिया। अब एक बार फिर कांग्रेसी नेता झूठे दावे-वादे करके बरगलाने के लिए आपके पास आ रहे हैं। आपको उनकी बातों में नहीं आना है। यह बात मंत्री और सुरखी से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों से कही। 
उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा सुविधाओं का न केवल विकास हुआ है, बल्कि 2 सीएम राइज स्कूलों का भी यहां निर्माण हो रहा है। महाविद्यालय के भवनों का विस्तार भी हुआ है। इसके साथ की कई और ऐसे कार्य हुए हैं जिसने यहां शिक्षा का स्तर उठाने में योगदान दिया है। गांव-गांव में सड़कों का निमार्ण हुआ। नल-जल योजना से घर घर पानी पहुंच रहा है। भाजपा ने लाड़ली बहना जैसी महत्वपूर्ण योजना दी है। कांग्रेस ने कभी भी विकास के कार्यों नहीं किए। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलकर जनता को लुभाती हैं। 

राजपूत ने शनिवार को क्षेत्र के खेजरा माफी गांव से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद जनसंपर्क शुरू किया। इस दौरान गावों में सघन जनसंपर्क करते हुए जनता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों का सम्मान बढ़ाया है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ग्राम सूरजपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सबसे जरूरी है,  सड़क, बिजली, पानी और स्कूल। इस गांव के लोग मेरे परिवार के लोग हैं। आप जो कहते हैं हम करते हैं। बिलहरा से सूरजपुरा तक कच्ची सड़क थी, आने-जाने में बहुत समस्या होती थी। भाजपा सरकार और हमने यह सड़क पक्की बनवा दी। ग्राम निवासी मुंशी जी ने कहा कि गोविंद  भैया ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास के बहुत सारे कार्य कराए हैं। इस दौरान राजेंद्र भैया, कल्याण दाऊ सहित अनेक ग्रामवासी, भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्राम बक्सवाहा में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत का अखाड़ा दल ने गाजे-बाजे और लेजम बजा कर स्वागत किया। इस दौरान खिलान पटेल, मुन्ना मिश्रा, बालचंद दाऊ, कुंवर सिंह, राघवेन्द्र सिंह समेत अनेक ग्रामवासी भाजपा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने बकस्वाहा, केवलारी, गढ़ोली बुजुर्ग, महुआखेड़ा, जुझारपुरा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। 

 कांग्रेस छोड़ सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा के सदस्यता

 

:सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों ने जहां सुरखी की तस्वीर बदल दी है तो वहीं विकास कार्यों से कांग्रेसियों की मानसिकता भी बदली है, जो लोग कांग्रेस के कट्टर समर्थक थे। अब वह कांग्रेस का झूठ समझ चुके हैं और सुरखी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर अब भाजपा परिवार का हिस्सा बन रहे हैं।

 इसी क्रम में सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष ग्राम ककरुआ में वीर सिंह कुशवाहा, धन सिंह कुशवाहा, पवन कुशवाहा, गणेश अहिरवार, कामता अहिरवार, डमरू अहिरवार, संतोष अहिरवार ,रमेश अहिरवार ,बाबू अहिरवार, हीरालाल अहिरवार, चेतू अहिरवार , मोहन अहिरवार ,बसंत अहिरवार, महेश अहिरवार, रामकृष्ण अहिरवार, प्रदीप अहिरवार तथा राजू धनक ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेते हुए संकल्प लिया कि वह भी भाजपा के साथ क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें
Share:

नगरीय निकाय चुनाव की कसक पूरी कर इस बार सभी 48 वार्ड में भाजपा को जिताएं, नया इतिहास बनाएं : भूपेंद्र सिंह▪️ भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के पक्ष में किया सघन जनसंपर्क

नगरीय निकाय चुनाव की कसक पूरी कर इस बार सभी 48 वार्ड में भाजपा को जिताएं, नया इतिहास बनाएं : भूपेंद्र सिंह

▪️ भाजपा प्रत्याशी  शैलेंद्र जैन के पक्ष  में किया सघन जनसंपर्क

तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी से सागर विधानसभा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आज सागर के पुरव्याऊ एवं वारियाघाट वार्ड में केबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के साथ सघन जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी,महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षद वैदेही पुरोहित,आयुषी अमन चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। जनसंपर्क में पहुंचने पर विधायक श्री ने केबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। तत्पश्चात गली गली द्वार द्वार पहुंचकर वार्ड वासियों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान स्थानीय जनों द्वारा भव्य एवं स्नेह पूर्वक नेताओं का स्वागत किया एवं उन्हें प्रचंड जीत हेतु आशीर्वाद प्रदान किया। जनसंपर्क के दौरान नगरीय निकाय चुनाव में पुरव्याऊ वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रेम नारायण यादव छुटकुल ने अपने साथियों के साथ पुनः भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी की।

जनसंपर्क के दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं योगाचार्य शुरू विष्णु आर्य जी के निवास पर पहुंचकर उनका अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले साल ही हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने महापौर का चुनाव शहरवासियों के सहयोग और आशीर्वाद से रिकॉर्ड मतों से जीता था। पहली बार 48 में से रिकॉर्ड 40 वार्ड में भाजपा के पार्षद भी जीते थे। उस समय कई कार्यकर्ताओं और शहरवासियों का कहना था कि एक कसक रह गई बाकी के 8 वार्ड और जीतना थे। सागर वासियों ने नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक समर्थन दिया था जो एक अटूट रिकॉर्ड की तरह स्थापित हुआ। मेरा आप सभी सागर वासियों से आग्रह हैं की पुनः भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान करें और नगरीय निकाय चुनाव में शेष रह गए ऐसे 8 वार्डों में भी भारतीय जनता पार्टी को जिताकर सभी 48 वार्डों से भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन को जिताते हुए संपूर्ण मध्यप्रदेश में सागर का नाम रोशन करें।

 प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर शहर का उत्साह और भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बता रहा है कि यह चुनाव हम लगभग जीत चुके हैं। आज सागर में हम देख रहें हैं कि भारतीय जनता पार्टी का परचम चारों ओर लहरा रहा है। आप देखेंगे कि पूरे शहर के अंदर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक वायुमंडल बना हुआ है जिसका समूचा श्रेय केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है। पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रति में आभार व्यक्त करना चाहता हूं मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि सभी कार्यकर्ता भाइयों, बहनों के विश्वास और सम्मान को अक्षुण्ण रखूंगा।  मैं आप सभी कार्यकर्ता बहनों भाइयों का दिल की गहराइयों से आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं और आपको पुनःआश्वस्त करना चाहता हूं कि आगामी 5 वर्ष में  मैं आप सबके लिए और सागर शहर के लिए ऐसे समर्पित भाव से काम करूंगा जो इन 15 वर्षो के कालखंड को भी छोड़ देगा। सागर में विकास के और नए आयाम स्थापित होंगे क्योंकि अब केवल आप विधायक नहीं चुनेंगे अब हमें और आगे जाना है। जिसमें चुनौतीयां थोड़ी सी मगर अवसर अपार है। हमने सदैव राजधर्म का पालन किया है। जो किसी से छुपा नहीं है।हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के झंडा बुलंद करने के संकल्प के साथ अपने अपने बूथों पर सजगता सक्रियता से पूरे प्राण प्रण के साथ जुटना हैं। मुझे आप सब पर पूरा भरोसा है। हम निश्चित रूप से पुरव्याऊ एवं बरियाघाट वार्ड में ऐतिहासिक जीत हासिल कर कपट नाथ के साथ साथ सभीषड़यंत्रकारियों की विदाई का मार्ग प्रशस्त करेंगें।

ये रहे मोजूद
श्याम तिवारी,,श्रीमती हर्षा चौरसिया ,कैलाश गुप्ता,विजय नामदेव, भरत अहिरवार,कैलाश चौरसिया,पुरषोत्तम चौरसिया,सुनीता बबलू चौरसिया,बसंत चौरसिया,राजू रैकवार,राजेश रैकवार,सुनीता रैकवार,अक्षय बलैया,अभिषेक पुरोहित,मोनू जैन,अंशुल गुप्ता,प्रासुख जैन,आशाराम चौरसिया, कमलेश चुटेले मिश्रा विजय पांडे अभिषेक अग्रवाल गगन साहू गौरव नामदेव मुकेश घोसी राहुल पाडले आशीष जैन तारिक जमाल कृष्ण कुमार पटेल अमरदीप वाल्मीकि राजेंद्र चौरसिया कैलाश सोनी नीरज जैन गोलू पराग जैन नितिन चौधरी दीप्ति चंदेरिया उपस्थित रहे।


पहले बेटियों को बोझ समझा जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें लाड़ली लक्ष्मी बना दिया : अनुश्री जैन

 भारतीय जनता पार्टी  ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम किए हैं। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही आर्थिक तौर पर कमजोर महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। किसी समय बेटियों के बोझ समझा जाता था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें लक्ष्मी बना दिया। आज बेटी के जन्म के साथ उनकी शादी होने तक कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें संबल देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है। इतना ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहनों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है। यह बात सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन की धर्मपत्नी अनुश्री जैन ने जनसंपर्क के दौरान कही। 
सागर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन की पत्नी अनुश्री जैन पूर्ण सक्रियता के साथ चुनाव प्रचार कर रहीं हैं। उन्होंने पंतनगर वार्ड में सघन जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 
जनसंपर्क करते हुए अनुश्री जैन घर-घर पहुंचीं। जिनका वार्डवासियों द्वारा भव्य स्नेह पूर्वक स्वागत किया गया। इसी दौरान श्रीमती जैन आवास योजना से लाभान्वित महिला हितग्राही के पास पहुंची, जहां हितग्राही महिला ने भावुकता के साथ श्रीमती जैन को गले लगाकर कहा कि दीदी, शलैंद्र भैया ऐसे ही जनता की मदद करते रहे। उनको मेरा खूब आशीर्वाद है। अन्य हितग्राहियों द्वारा शैलेंद्र भैया और भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही श्रीमती जैन को नवनिर्मित घर का भ्रमण कराया। 

इस दौरान श्रीमती जैन ने चबूतरे पर बैठकर महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आज सरकार हमारे समूचे सपनों को पूरा करने का सुनियोजित प्रयास कर रही हैं। जिसे आगे भी जारी रखेंगी। इसके लिए आवश्यकता है कि विकासवादी विचारधारा और जनकल्याण के लिए कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को पुनः हमें बहुमत से विजय बनाकर विकास और जनकल्याण के रथ को निरंतर चलने के लिए गति प्रदान करना हैं। इसके साथ अनुश्री जैन उपस्थित महिलाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि हम सभी महिलाएं अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूर्ण समर्पण से करते हैं। इस प्रकार मतदान भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी हैं। जिसे हमें आवश्यक रूप से पूरा करना हैं और सखियों सहेलियों परिवारजनों और रिश्तेदारों को भी आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना हैं।

संत कबीर, वल्लभ नगर वार्ड में महिला सम्मेलन हुईं श्रीमती अनु श्री शैलेंद्र जैन शामिल हुईं

सागर के संतकबीर वार्ड में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन शामिल हुईं सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं 
सम्मेलन में श्रीमति जैन ने महिलाओं से संवाद कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की उपस्थित महिलाओं ने दोनो श्रीमती जैन को दोनो हाथ उठाकर खूब आशीर्वाद प्रदान किया। संवाद के दौरान भावुकता भरा क्षण देखने को मिला जब मंचासिन सदस्यों के साथ साथ उपस्थित महिलाओं की आंखों से आंसू छलक पड़े। तत्पश्चात श्रीमती जैन बल्लभ नगर वार्ड में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुईं।

कार्यक्रम में प्रवासी प्रभारी श्रीमती रंजना उपाध्याय,स्थानीय पार्षद श्री धर्मेंद्र खटीक,गोलू कोरी, रश्मी नरेश धानक,मेघा दुबे प्रतिभा चौबे,निशा सिंधे,सुषमा यादव,प्रीति शर्मा,सोभा सराफ,प्रभुदयाल साहू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं वार्ड वासी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।



Share:

MP: बीजेपी ने 35 बागियों को पार्टी से निकाला : इनमें पूर्व मंत्री और कई पूर्व विधायक शामिल ▪️देखे :सूची

MP: बीजेपी ने 35 बागियों को पार्टी से निकाला : इनमें पूर्व मंत्री और कई पूर्व विधायक  शामिल 

▪️देखे :सूची

तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर,2023
भोपाल। बीजेपी ने बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 35 उम्मीदवारों पर बड़ी कार्रवाई की। सभी को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इनमे कई पूर्व मंत्री और  पूर्व विधायक आदि शामिल है। 


बीजेपी की जारी सूची के मुताबिक इनमें पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, अटेर के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक रसाल सिंह, ममता मीणा, केके श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश को कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान, वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर शामिल हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

बेटी ने मांगे अपनी मां के लिए वोट: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के प्रचार में जुटी उनकी बेटी

बेटी ने मांगे अपनी मां के लिए वोट: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के प्रचार में जुटी उनकी बेटी


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर,2023
सागर। कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के महिलाओं के साथ साथ युवा वर्ग का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी ने मोतीनगर क्षेत्र में रविशंकर वार्ड और मोहन नगर में प्रचार किया। जहां उनका हर गली में पुष्प बरर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उनका साथ युवा वर्ग ने उनका साथ दिया।

बेटी ने मांगा मां के लिए वोट

सागर विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन की बड़ी बेटी परिधि जैन अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान चलाया।
परिधि ने अपनी मां के लिए वोट मांगे और चुनाव जिताने की अपील की। परिधि के प्रचार को जनसमर्थन मिल रहा है। इस दौरान नरेश बोहरे  के परिवार ने बड़े ही स्नेह के साथ परिधि का स्वागत किया। इस दौरान वार्ड के बूढ़े, बच्चे, महिलाएं एवं पुरुष सभी का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय निवासी बदलाव की पुकार हेतु कांग्रेस के साथ भारी तादाद में जुड़ रहे हैं। उन्हें कांग्रेस की नीति व बातों पर पूरा भरोसा है। इस बार उन्होंने विधानसभा चुनाव में पंजे पर बटन दबाने का ठान लिया है। इस मौके पर स्वदेश जैन , रवींद्र दूबे , पप्पू गुप्ता जी, सिंटू कटारे , रामजी दूबे , वीजेंद्र नगरिया जी, जितेंद्र रोहन जी, चैतन्य पांडेय  , सुरेंद्र सुहाने , महेश जाटव , बुंदेल सिंह बुंदेला , वर्षा जैन , चंदन सुहाने , गोविंद राय , प्रियंक जैन  एवं कई संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने शनिवार को प्रचार रविशंकर वार्ड से शुरू किया। जो पुराने मोतीनगर थाने से प्रारंभ होकर, दुल्हा देव गली, रविशंकर स्कूल के सामने वाला मार्ग, महाकाली तिगड्डा, रामबाग मंदिर होते हुए मोहन नगर वार्ड में नरेंद्र चौबे की गली, मिश्रा मार्ग, बिहारी जी म्ंदिर के पीछे से बड़ा बाजार, बिहारी जी मंदिर से रामबाग चौराहा, टेहरे वाले शुक्ला मार्ग होते हुए मोतीनगर चौराहे तक चला।

  पंडाल लगाकर कर किया स्वागत


 जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन का क्षेत्र की जनता ने पंडाल लगाकर स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के रहने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता  के घर और नरेश बोहरे के घर पर कांग्रेस प्रत्याशी का भव्य स्वागत हुआ। साथ ही क्षेत्र की जनता ने कहा कि यह क्षेत्र कांग्रेस का समर्थक है। इस बार कांग्रेस की ही सरकार आएगी।  

 कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना अमूल्य मत देने की अपील


सागर विधानसभा क्षेत्र के अम्बेडकर वार्ड में जिला युवा कांग्रेस के तत्वधान में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमति निधि सुनील जैन के जनसम्पर्क कर मतदातों से कांग्रेस पार्टी के समर्थन में अपना अमूल्य मत देने की अपील की। 

पूर्व भाजपा पार्षद कांग्रेस में शामिल

कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के जनसंपर्क के दौरान पूर्व भाजपा पार्षद अखलेश घोसी ने अपने कई साथियों के साथ शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। 
ये रहे शामिल
 जनसंपर्क के दौरान  शनिवार को सुरेंद्र सुहाने, प्रदीप गुप्ता पप्पू, मुन्ना चौबे भूपेंद्र मुहासा,प्रवक्ता आशीष ज्योतिषीय  युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबेविजय साहू, सिंटू कटारे, विभु जैन, चंदन सुहाने, अभिषेक मिश्रा, अमर सोनी, रजिया सुल्तान, रेखा सोनी, रणजीत राणा, जितेंद्र, रोहन, चमन अंसारी, शैलेंद्र गुप्ता, अशोक साहू,  अब्बू घोषी, महेंद्र दुबे,  सागर युवा कांग्रेस विधनसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सागर सेवादल यंग बिग्रेड जिला अध्यक्ष सागर साहू, कुंजीलाल, युवा कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष रीतेश रोहित, नीलेश अहिरवार, चक्रेश रोहित, सेवादल यंग बिग्रेड सागर विधानसभा अध्यक्ष तरूण कोरी, आनंद अहिरवार, धीरज चंदेलिया, आदिल राईन, लकी अली, शनि चौधरी एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्तागण शामिल हुए।                                

Share:

Archive