SAGAR: आठ विधानसभा क्षेत्रों में 97 उम्मीदवार लड़ेगें चुनाव: सबसे अधिक सागर में तथा सबसे कम बीना, खुरई में प्रत्याशी:चुनाव चिन्ह आवंटित▪️नाम वापिस लेने वाले सभी 10 निर्दलीय

SAGAR: आठ विधानसभा क्षेत्रों में 97 उम्मीदवार लड़ेगें चुनाव: सबसे अधिक सागर में तथा सबसे कम बीना, खुरई में प्रत्याशी:चुनाव चिन्ह आवंटित
▪️नाम वापिस लेने वाले सभी 10 निर्दलीय

तीनबत्ती न्यूज :02 नवंबर,2023
सागर :  सागर जिले में नाम वापिसी के अंतिम दिन आज 107 में से 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन- पत्र वापिस ले लिए। सबसे अधिक रहली क्षेत्र में 6 अभ्यर्थियों ने नामाकंन - पत्र वापिस लिए, यहां संवीक्षा के बाद 21 अभ्यर्थी थे। इस प्रकार जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब 97 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सबसे अधिक 21 उम्मीदवार सागर विधानसभा क्षेत्र में तथा सबसे कम 8–8 अभ्यर्थी बीना एवं खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मैदान में उतरे है। विगत 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 119 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन- पत्र जमा किये गये थे। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा में विधि सम्मत नहीं पाये जाने पर 12 नामांकन-पत्र निरस्त किये गये थे ।

आज नाम वापिसी की अंतिम तिथि तक बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8, सुरखी में 12 एवं देवरी में 10 अभ्यर्थियों में से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा अपना नाम निर्देशन- पत्र वापिस नहीं लिया गया। रहली में से 21 में 6 अभ्यर्थियों, खुरई में 9, नरयावली 10, तथा सागर में 22 और बंडा में 15 से एक-एक अभ्यर्थी ने अपना नामाकंन पर्चा वापिस लिया। इस प्रकार अब बीना में 8, सुरखी में 12, देवरी में 10, रहली में 15, नरयावली में 9, सागर में 21, बंडा में 14 तथा खुरई में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ेगें ।जिले की आठों विधानसभा सीटों के लिए 17 नवबंर को सुबह 7 बजे ये शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


इन्होंने ने लिए नाम वापिस


 विधानसभावार उम्मीदवारों की स्थिति इस प्रकार है।

विधानसभा निर्वाचन की प्रकिया में नाम निर्देशन-पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के समय के बाद आज जिले की आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शेष रह गये 97 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों का पूर्व निर्धारित चुनाव चिन्ह ही रहेगा।

विधानसभा क्षेत्र 35-बीना से एड. निर्मला सप्रे इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, महेश राय भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, रामेन्द्र अहिरवार बहुजन समाज पार्टी हाथी, दीपक कुमार अहिरवार समाजवादी पार्टी साईकिल, जीवन निर्दलीय कूदने की रस्सी, दशरथ निर्दलीय जंजीर, नीलेश सिंह पवार निर्दलीय गन्ना किसान, रामसींग चढ़ार निर्दलीय कैची

विधानसभा क्षेत्र 36-खुरई से भूपेन्द्र सिंह (भूपेन्द्र भैया) भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, मनोज कुमार रजक बहुजन समाज पार्टी हाथी, बहिन रक्षा सिंह राजपूत इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, चाली राजा लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, अजीज खां निर्दलीय एयरकंडीशनर, भूपेन्द्र लोधी निर्दलीय अलमारी, मनोज कुमार जैन निर्दलीय कैंची, लक्खू अहिरवार निर्दलीय केतली,

विधानसभा क्षेत्र 37-सुरखी से अनीता सतनाम दांगी बहुजन समाज पार्टी हाथी, गोविंद सिंह राजपूत भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, नीरज शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, तुलसीराम पाल भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, रघुनाथ पटेल जन अधिकार पार्टी गैस सिलेण्डर, आशीष सेन निर्दलीय सीटी, जाकिर अली निर्दलीय बल्ला, नीरज शर्मा निर्दलीय गन्ना किसान, इंजी. योगेश सिंह कुशवाहा निर्दलीय ऑटो-रिक्शा, विनोद कुर्मी निर्दलीय सेब, शिशुपाल सिंह निर्दलीय कड़ाही, सैफउदीन हिरनखेड़ा वाले निर्दलीय फूलगोभी

विधानसभा क्षेत्र 38-देवरी से बृजबिहारी पटैरिया भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल,  हर्ष यादव इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, अरविंद दीक्षित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, कामता प्रसाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली, रजत दीवान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी, एड. देवेन्द्र सिंह लोधी निर्दलीय एयरकंडीशनर, प्रहलाद सिंह निर्दलीय बैटरी टार्च, बालचंद निर्दलीय फलों से युक्त टोकरी, मुकेश रजक निर्दलीय फूलगोभी, रानू लोधी निर्दलीय गैस सिलेण्डर

  विधानसभा क्षेत्र 39-रहली से गोपाल भार्गव भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, इंजी. ज्योति पटेल इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, अशोक लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, रजनी कुशवाहा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आरी, राजेश सिंह सोयाम गण सुरक्षा पार्टी बैटरी टार्च, कमलेश साहू निर्दलीय सेब, ज्योति पटेल निर्दलीय ब्लैक बोर्ड, दिनेश कुर्मी निर्दलीय नाशपाती, नंदकिशोर कुर्मी निर्दलीय फुटबाल, रजनी गुप्ता सुरेन्द्र निर्दलीय अंगूठी, राजकुमारी कुर्मी निर्दलीय ट्रक, श्यामरानी कुर्मी निर्दलीय शटर, सावित्री निर्दलीय फोन चार्जर, सूर्या पटेल निर्दलीय पेट्रोल पंप, सोहन कुर्मी निर्दलीय माचिस की डिब्बी

विधानसभा क्षेत्र 40-नरयावली से अरविंद तोमर आम आदमी पार्टी झाडू, इंजी. प्रदीप लारिया भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, लटोरी प्रसाद सूर्यवंशी बहुजन समाज पार्टी हाथी, एड. सुरेन्द्र चौधरी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, धमेन्द्र अहिरवार आजाद समाज पार्टी केतली, सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, हरविंद धानुक अखिल भारतीय आरक्षित समाज पार्टी बेट, आकाश अहिरवार निर्दलीय बाल्टी, कोमल चढार निर्दलीय ब्लैक बोर्ड ,

 विधानसभा क्षेत्र 41- सागर से श्रीमती निधि सुनील जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, इंजी मुकेश जैन ढाना आम आदमी पार्टी झाडू, शैलेन्द्र कुमार जैन भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, एड. स्मोही जाटव बहुजन समाज पार्टी हाथी, नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केतली, रामलाल रजक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, श्रीमती सोना पटेल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) बैटरी टार्च, असलम सर निर्दलीय कैमरा, असलम खान निर्दलीय फुटबाल, उमेश त्राहिमाम निर्दलीय सीटी, गोवर्धन पटेल निर्दलीय ऑटो-रिक्शा, जाहिद खान मंसूरी निर्दलीय सिलाई की मशीन, दीपक कोष्टी निर्दलीय एयरकंडीशनर, पीर मुहम्मद (झगडू मिस्त्री) निर्दलीय अलमारी, मु. फारूक निर्दलीय बेट, महेन्द्र कुमार कोरी निर्दलीय कांच का गिलास, मिर्जा रिजवान बैग निर्दलीय हाकी और बाल, लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय केक, श्रीमती शैलबाला सुनरया निर्दलीय हीरा, सीतादेवी दुबे निर्दलीय हारमोनियम, श्री सुबोध शुक्ला (आदिपुरूष) निर्दलीय टोप।

  विधानसभा क्षेत्र 42- बंडा से तरवर सिंह लोधी इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ का पंजा, कुंवर रंजोरसिंह बुंदेला बुंदेला बहुजन समाज पार्टी हाथी, वीरेन्द्र सिंह लोधी भारतीय जनता पार्टी कमल का फूल, सुधीर यादव आम आदमी पार्टी झाडू, भानुप्रताप सिंह लोधी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी, राम भजन बंसल भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी ऑटो रिक्शा, सुनील जैन समाजवादी पार्टी साईकिल, चांद खां निर्दलीय गन्ना किसान, एड. पुष्पेन्द्र अहिरवार निर्दलीय केतली,  भगवान दास यादव निर्दलीय माचिस की डिब्बी, रोवा निर्दलीय कांच का गिलास, लक्ष्मन सिंह निर्दलीय अलमारी, वीरेन्द्र सिंह लोधी “लंबरदार“ निर्दलीय हीरा,  वीरेन्द्र भैया निर्दलीय सिलाई मशीन।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

पूर्व गृह मंत्री के भतीजे डॉ. आशीष पटैरिया ने ली भाजपा की सदस्यता ली

पूर्व गृह मंत्री के भतीजे  डॉ. आशीष पटैरिया ने ली भाजपा की सदस्यता ली

 

मालथौन। मालथौन में केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष यहां के डॉ. आशीष पटैरिया ने अपने 45 साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डॉ. आशीष पटैरिया मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ब्रजकिशोर पटैरिया के भजीते हैं। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने डॉ. आशीष पटैरिया के गले में भाजपा का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया।

 ड. आशीष पटैरिया के साथ भाजपा की सदस्यता लेने वालों में कृष्ण कुमार घोषीविजय लोधीराकेश यादवराजाराम अहिरवारमोरपाल यादवजगदीश अहिरवारअरविंद अहिरवारशेवलाल अहिरवारप्रीतम सिंहनीलेश अहिरवारबबलू राजपूतरवि घोषीराम सिंह परमारदीनू राजपूतकरण यादवलक्ष्मण प्रजापतिवाली राजारामसहायसुकपाल लोधीहरिचरण अहिरवारचंद्रभान विश्वकर्माचंद्रशेखर अहिरवारप्रदीप यादवनीलेश पवारसाधु विश्वकर्मागुलाब धानकजगभान तिवारीराजीव विश्वकर्माराजा घोषीअमित घोषीरमेश यादवरामसिंह घोषीतारा चंदसचिन कुर्मीपन्नालाल चौरसियासतीष चौरसियासुनील चौरसियामेहरबान यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


 


Share:

भाजपा सरकार योजनाओं का लाभ देने में गरीब की जाति व धर्म नहीं पूछती : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️बीजेपी के शक्तिकेंद्रों का क्लस्टर सम्मेलन

भाजपा सरकार योजनाओं का लाभ देने में गरीब की जाति व धर्म नहीं पूछती : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️बीजेपी के शक्तिकेंद्रों का क्लस्टर सम्मेलन

रोंड़ा, (मालथौन)। महिलाओं और गरीबों को ताकत मिले, वे आर्थिक रूप से भी सशक्त हों, भाजपा सरकार की विकास योजनाओं का यही आधार है। सभी योजनाओं को सभी जाति की महिलाओं और गरीबों समान रूप से लाभ मिले यह भी भाजपा की सरकार सुनिश्चित करती है। यह बात ग्राम रोड़ा में आयोजित तीन शक्तिकेंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन में मंत्री व खुरई से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने कही। 

सम्मेलन में बड़ी संख्या में आई नारी शक्ति को इंगित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास परिवार की महिला के नाम पर होता है। महिलाओं को पंचायतों और नगरीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित होने से अब महिला सरपंच, जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष, नगर निगम, पालिका, परिषद अध्यक्ष के पदों पर भी काम कर रहीं हैं। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को संसद और विधानसभाओं में भी 33 आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण के लिए अपना संकल्प सिद्ध कर दिया है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में शिक्षक, पुलिस जैसी नौकरियों में आरक्षण के कारण महिलाओं की योग्यता का सही मूल्यांकन हुआ है। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि 1250 से 3 हजार रुपए प्रतिमाह तक ले जाने का संकल्प भाजपा सरकार का है। इस राशि से करोड़ों गरीब मध्यम वर्ग के परिवारों की महिलाओं को आर्थिक ताकत मिली है और छोटी जरूरतों के लिए पुरुषों पर उनकी निर्भरता कम हुई है। बच्चों के पालन पोषण और उन्हें खुशियां देने का एक और रास्ता महिलाओं को लाडली बहना योजना के रूप में मिला है। उन्होंने कहा कि गांव की बेटी साइकल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वसहायता समूहों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए सिर्फ दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण, उज्जवला योजना का फ्री गैस कनेक्शन और अब 450 रुपए में गैस सिलिंडर देकर भाजपा सरकार ने महिलाओं को कई तरह से सहारा दिया है। उन्होंने बताया कि गैस सिलिंडर की अतिरिक्त राशि सरकार अपनी ओर से बहनों के खातों में डाल रही है। पीएम आवास सहित सभी योजनाओं का पैसा सीधा महिलाओं के खातों में आने से महिलाओं के नाम आता है। संपत्ति उनके नाम पर हो, उनका धन खातों में सुरक्षित रहे, बहनें बैंकों, पोस्ट ऑफिसों में लेन देन की प्रक्रिया से जुड़ कर स्वयं सक्षम बने इन सब बातों के पीछे भाजपा सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की भावना निहित है। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की सभी योजनाओं को जाति के बजाए आर्थिक आधार या गरीबी से जोड़ कर बनाने से सभी गरीबों का समग्रता से उत्थान हो रहा है। गरीब किसी भी जाति का हो उसे किसी भी योजना से जाति के आधार पर वंचित करना एक तरह का अन्याय है, जो कांग्रेस 70 सालों तक करती रही है और अब भी वह अपनी इस समाज को बांटने वाली सोच से बाहर नहीं निकल पा रही। उन्होंने कहा कि आप सोचिए कि कोरोना की वैक्सीन लगाने में जाति नहीं देखी गई, सभी को लगी, आयुष्मान योजना से इलाज में जाति नहीं पूछी जाती, पीएम आवास देते समय जाति नहीं पूछी जाती, संबल योजना में सहायता के लिए जाति बताना जरूरी नहीं है, मेधावी योजना, लैपटाप या स्कूटी योजनाओं में विद्यार्थियों से उनकी जाति नहीं पूछी जाती। कांग्रेस ने गरीबी को भी जातियों में बांट कर अपनी वोटों की राजनीति को साधने के लिए समाज में नफरत फैलाई। देश कांग्रेस की इस घृणित नीति को समझ गया जिसके चलते आज कांग्रेस की इतनी बुरी हालत देशभर में है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में नगरपालिका को छोड़कर 325 गांव थे। इनमें से लगभग सौ गांव आज नगरों के लाभ ले रहे हैं और नगर परिषदों, पालिका से जुड़कर नगरों की तरह विकसित हो गये हैं। यदि सिर्फ दो साल में 100 गांवों का कायाकल्प हो सकता है तो अगले दो सालों में बाकी 225 गांवों को भी विकास के लिए नगरों की सुविधाएं हासिल करा दी जाएंगी। सम्मेलन को वरिष्ठ भाजपा नेता मदन दुबे रिछा, सरपंच प्राण सिंह, आकाश जैन, मीना मिश्रा पुजारी ने भी संबोधित किया। इस समय भावसिंह अहिरवार, धनीराम अहिरवार, प्रदीप अहिरवार ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्ता ग्रहण की।

सम्मेलन में प्रमुख रूप से रामकुमार सिंह बघेल (मंडल अध्यक्ष), मदन दुबे (रिछा), रामनारायण दुबे, वीरेंद्र सिंह बुंदेला दरी, कल्याण सिंह राजपूत, श्री रामगुलाम दादा,  प्राण सिंह ठाकुर सरपंच रोड़ा, जनक सिंह राजपूत, यशवंत सिंह बघेल सरपंच गीघा, रामसहाय कुशवाहा सरपंच दुगहा, राजेंद्र सिंह सरपंच खरेरा, मनोज कुर्मी सरपंच हिरणछिपा, सुरेंद्र सिंह बघेल, राजकुमार सिंह गोदू सरपंच, आनंदी साहू, दशरथ सिंह गगौआ, बारेलाल अहिरवार, साहब सिंह विधाई, महेंद्र कुमार जैन, कलेक्टर सिंह,  माते अहिरवार,  रामगुलाम ठाकुर, नंदू आदिवासी, लक्ष्मण कुशवाहा एडवोकेट खुरई,  नंदलाल कुशवाहा संदीप सिंह झोलसी, बलराम प्रजापति एवं समस्त बूथ अध्यक्ष। शक्ति केंद्र दुगहाकला से माधव सिंह ठाकुर शक्ति केंद्र संयोजक, वीरेंद्र सिंह ठाकुर प्रभारी, जयपाल अहिरवार सहसंयोजक, रामनारायण सिंह आसोली पालक, अक्षय जैन सोशल मीडिया प्रभारी, दशरथ दाऊ गगौआ। शक्ति केंद्र झोलसी से राजकुमार सिंह दांगी पालक, सुरेंद्र सिंह बघेल संयोजक, करतार सिंह बघेल प्रभारी, राजेंद्र सिंह खरैरा पोलिंग प्रभारी, संदीप सिंह सहसंयोजक, मनोज कुर्मी सरपंच हिरणछिपा,  प्रमोद कुर्मी मीडिया प्रभारी, अरविंद बघेल बूथ अध्यक्ष, प्रकाश सिंह दांगी सरपंच गोदू, जितेंद्र सिंह दांगी बूथ अध्यक्ष, सुनील चौबे,  रामकुमार बघेल मंडल अध्यक्ष, पुष्पेंद्र तोमर विधायक प्रतिनिधि, रावराजा राजपूत, सरनाम सिंह राजपूत अटा, प्राण सिंह ठाकुर सरपंच रोड़ा, यशवंत सिंह बघेल सरपंच गीधा, रामसहाय कुशवाहा सरपंच दुगहा, राजेंद्र सिंह सरपंच खरेरा, पुष्पेंद्र परिहार युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रकाश सिंह बीना। शक्ति केंद्र रोड़ा से शिवराज सिंह बघेल पालक, कल्याण सिंह राजपूत शक्ति केंद्र प्रभारी, द्वारका कुशवाहा संयोजक, पंचम प्रजापति सहसंयोजक, अजय राजपूत मीडिया प्रभारी, नीरज प्रजापति बूथ अध्यक्ष, शिवराज कुशवाहा बूथ अध्यक्ष, नर्मदा कुशवाहा महामंत्री, चार्ली राजपूत महामंत्री, मंगल सिंह बघेल बूथ अध्यक्ष गोधा, यशवंत सिंह बघेल महामंत्री गोधा, गोलू तिवारी मीडिया प्रभारी। रामनारायण दुबे, कल्याण सिंह राजपूत, प्राण सिंह ठाकुर, जनक सिंह राजपूत, लखन सिंह राजपूत, सुरेंद्र शास्त्री, धनीराम पटवा, हरगोविंद रावत, राकेश सोनी, नंदू आदिवासी, सीताराम मिश्रा, शंकर सिंह ठाकुर, आशीष कुमार जैन, मुन्ना अहिरवार, आशीष मिश्रा, भागीरथ पवार, कन्हैया लाल नामदेव, मुन्ना सेन, राजेश प्रजापति, आनंदी साहू, गजराज कुशवाहा, अनवर खान, सलीम खान, राजाराम प्रजापति, कमलेश अहिरवार, लालू राय, कालूराम साहू, प्रकाश प्रजापति, कल्याण अहिरवार, परमानंद विश्वकर्मा, भगवान अहिरवार, साहब सिंह देवराहा, हरनाम सिंह ठाकुर, राम भरत चाचौंदिया आदि उपस्थित रहे।

Share:

सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की पोस्ट डालने पर प्रत्याशियों को जुड़वाना होगा खर्च

सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की पोस्ट डालने पर प्रत्याशियों को जुड़वाना होगा खर्च


सागर, 02 नवबंर 2023:  विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अभ्यर्थियों पर चुनावी समय में सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू होगी। ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब, विकिपीडिया जैसे सोशल मीडिया पर प्रचार सामग्री पोस्ट करने पर अभ्यर्थियों को इसका खर्च भी व्यय लेखा में जुड़वाना पड़ेगा। इस संबंध में चुनाव आयोग ने भी कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने माना है कि सोशल मीडिया और वेबसाइट भी रेडियो-केबल टीवी की तरह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया है। जिस पर किए जाने वाले चुनाव प्रचार को कानूनी रूप दिया जाना चाहिए। इसके अलावा राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों से भी कहा गया है कि बगैर अनुमति के सोशल मीडिया का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न करें। दरअसल निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों में साफ तौर पर कहा गया है कि सोशल मीडिया मसलन ट्विटर, फेसबुक, यू-ट्यूब विकिपीडिया और एप्स पर कोई भी विज्ञापन या एप्लीकेशन देने से पहले इसका प्रमाणीकरण कराकर अनुमति ली जाए। यह अनुमति मीडिया सर्टिफिकेशन ऑफ मॉनिटरिंग कमेटी देगी। वहीं सोशल मीडिया अकाउंट के संचालन पर इंटरनेट कंपनी को किया गया भुगतान, प्रचार कार्य संचालन के लिए ऑपरेशन व्यय, कंटेंट के क्रिएटिव डेवलपमेंट के लिए किया गया व्यय। इस कार्य में लगे वर्कर और कार्यकर्ताओं की मजदूरी एवं वेतन पर होने वाले व्यय भी कमेटी में जाकर जुड़वाना होंगे।
Share:

सरकार की कुनीतियों से प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है: कमलनाथ

सरकार की कुनीतियों से प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है: कमलनाथ

तीनबत्ती न्यूज : 2 नवंबर,2023
खुरई:: शिवराज सिंह जी दावा करते हैं कि वह मेट्रो लेकर आए हैं, लेकिन आप जानते हैं कि जब हमारी सरकार आई थी तो हमने इंदौर और भोपाल में मेट्रो की नींव रखने का काम किया था। पूरे बुंदेलखंड का झूठा विकास आपके सामने है, 8 हजार करोड़ का बुंदेलखंड पैकेज देने का काम राहुल गाँधी जी ने किया था, अगर शिवराज सिंह चौहान की 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार नहीं होती तो इसका पूरा लाभ बुंदेलखंड को मिलता। हमारी सरकार बनने के बाद जनता आपके अत्याचार का हिसाब लेगी और जिन निर्दोष लोगों के मकान गिराये गए थे हमारी सरकार आने पर उन्हें हम दोबारा बना कर देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज सागर जिले की खुरई विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं। 
श्री कमलनाथ ने खुरई की जनता को संबोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक चुनाव के अपने मायने होते हैं और खुरई का भविष्य अब आपके हाथ में है और मैं प्रत्येक मंच से एक बात जरूर कहता हूं कि आज हमारी सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों का भविष्य है। यहां से युवाओं का पलायन बड़ी संख्या में हो रहा है। नौजवान अपने व्यवसाय के लिए सरकार से थोड़ी सी मदद और अपने हाथों को काम चाहता है, लेकिन सागर और खुरई में उनकी सभी संभावनाओं पर पानी फिर चुका है। कांग्रेस सरकार नौजवानों की सरकार होगी। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि मैं अपनी माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि आपने अपने बच्चों को कितने प्यार और मेहनत से पाला है और आज यह नौजवान अपने रोजगार के लिए भटक रहे हैं। अगर इन नौजवानों का भविष्य ही अंधकार में रहा तो किस तरह से मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण होगा। प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं और युवाओं का भला सरकार की योजनाओं से हो सकता है, लेकिन अगर इन योजनाओं में 50 प्रतिशत कमीशन है तो नौजवानों का भला नहीं हो सकता है। 
श्री कमलनाथ ने कहा कि आज से केवल 12 दिन बचे हैं। इन 12 दिनों में आपको 24 घंटे काम करना है अपने भविष्य के लिए, प्रदेश के भविष्य के लिए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने आज नौजवानों के भविष्य पर, किसानों के भविष्य पर और महिलाओं के भविष्य पर ताला लगा दिया है। यह ताला जब ही खुलता है जब 50ः कमिशन दे दिया जाता है। श्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपनी 15 महीनों की सरकार का हिसाब देता हूं लेकिन क्या आप अपनी 18 साल की सरकार का हिसाब दे पाएंगे?
उन्होंने जनता कहा कि आप सच्चाई का साथ देकर अपना भविष्य सुरक्षित करने का कम कीजिएगा, आप मेरे 15 महीने की सरकार को देखिए हमने 15 महीना में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, हमने 1000 गौशाला बनवाई, हमने पेंशन बढ़ाने का काम किया, हमने सागर जिले में 80500 किसानों का कर्ज माफ पहली किस्त में किया था। इस बार हमारी सरकार आते ही हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेंगे।श्री कमलनाथ ने कहा कि हमने अपनी पिछली सरकार आने पर 100 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया था जिसको हम फिर से सरकार आने पर लागू करेंगे।  श्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी दिल से तमन्ना है कि मध्य प्रदेश की एक आईपीएल टीम हो और सरकार आने पर हम आईपीएल टीम बनाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज शिवराज सिंह जी दावा करते हैं कि वह मेट्रो लेकर आए हैं लेकिन आप जानते हैं कि जब हमारी सरकार आई थी तो हमने इंदौर और भोपाल में मेट्रो की नींव रखने का काम किया था। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान का काम है कि बच्चा किसी के यहां भी हो मिठाई इन्हीं को बंटनी है। मैं आप सभी को बताता हूं कि आज यह आपको गुमराह करने का काम करेंगे। यह धर्म की बात करेंगे लेकिन मैं आपको बताता हूं कि हमने 14 साल पहले देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनाने का काम छिंदवाड़ा में किया था।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मेरी दिल से तमन्ना है कि मध्य प्रदेश की एक आईपीएल टीम हो और सरकार आने पर हम आईपीएल टीम बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज शिवराज सिंह जी दावा करते हैं कि वह मेट्रो लेकर आए हैं लेकिन आप जानते हैं कि जब हमारी सरकार आई थी तो हमने इंदौर और भोपाल में मेट्रो की नींव रखने का काम किया था। 
श्री कमलनाथ ने अपने सम्बोधन के आख़री में कहा कि खुरई की जिम्मेदारी कमलनाथ की जिम्मेदारी है और खुरई को मैं छिंदवाड़ा का हिस्सा मानूंगा। श्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे आप सभी पर पूरा विश्वास है, 17 तारीख को जब आप सभी वोट देने जाएंगे तो सच्चाई का साथ देंगे और अपने भविष्य के लिए वोट करके कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा में पहुंचाने का काम करेंगे. इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी रक्षा राजपूत खुरई के पूर्व विधायक अरूणादय चौबे ,गुड्ड राजा बुदेला प्रभारी अवनीश भार्गव अजय दातरे जिलाध्यक्ष  आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी सुरेन्द्र सुहाने संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर अंशु भाईजान अंशुल परिहार सहित बडी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित रहे।                 
Share:

शिवराज झूठ बोलने में माहिर और घोषणावीर: नदी नही हो तो भी पुल की करते है घोषणा : कमलनाथ▪️जनता के भाई बने कमलनाथ▪️सुरखी विधानसभा में सभा

शिवराज झूठ बोलने में माहिर और घोषणावीर: नदी नही हो तो भी पुल की करते है घोषणा : कमलनाथ

▪️जनता के भाई बने कमलनाथ

▪️सुरखी विधानसभा में सभा

तीनबत्ती न्यूज :  01 नवम्बर, 2023
सागर : मुझे यहां आकर ताज्जुब हो रहा है कि मैं यहां सुरखी में आया हूं या अत्याचार और भ्रष्टाचार के केंद्र में आया हूं। मुझे सुरखी में आकर कार्यकर्ताओं और लोगों से जानकारी मिली है कि प्रदेश सरकार का अत्याचार यहां पर बहुत ज्यादा है। मैं अत्याचारियों और भ्रष्टाचारियों को बताना चाहता हूं कि कमलनाथ अब 2018 का मॉडल नहीं हैं 2023 का मॉडल हैं। जिन्होंने यहां पर अत्याचार और भ्रष्टाचार किया, आपको गुलाम माना है, मैं उनसभी को चेतावनी देना चाहता हूं कि 40 दिन बाद कमलनाथ के न्याय की चक्की चलने वाली है। शिवराज सिंह चौहान को 18 साल बाद बहने याद आई और कर्मचारी याद आए और ये अब उन्हें प्रलोभन देने का काम कर रहे हैं, वे जगह जगह जाकर भूमि पूजन करते हैं, अपनी जेब में नारियल रखे रहते हैं और जिस सड़क का उद्घाटन करने जाते हैं, वहां पर इनका नारियल नहीं फूटता बल्कि सड़क फूट जाती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ ने आज सागर जिले की सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में कांग्रेस  प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं। 

______________________

देखे : एमपी की जनता के भाई बने कमलनाथ...सुरखी में चुनावी सभा


____________________

भाई बने कमलनाथ

पूर्व सीएम ने अपने को भाई बताते हुए कहा कि में राजा महाराजा नही हू, मामा नही हू. किसान का बेटा नही हू ..में आपका भाई हू और भाई का रिश्ता निभाऊंगा. शिवराज सिंह घोषणा की मशीन बन गए है। पिछले छह महीने से मशीन की रफ्तार कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि शिवराज घोषणावीर है।  जहा नदी नही होती वहा पर पुल बनाने की घोषणा कर देते है। 

शिवराज की विदाई का वक्त

श्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह जी झूठ बोलने और कलाकारी करने में माहिर हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह मुंबई जाएं-एक्टिंग करें और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि अब मध्य प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है कि शिवराज सिंह जी को विदाई देनी है और सुरखी ने भी तय कर लिया है कि यहां पर भी एक नया इतिहास बनाना है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का आज पूरा प्रयास रहेगा कि किसी तरह से समाज को बांट दिया जाए और चुनाव जीत लिया जाए, लेकिन हमारे भारत देश को देखिए तो पता लगेगा कि विश्व में कोई भी ऐसा देश नहीं है जहां पर इतने धर्म इतनी जातियां हो, कोई ऐसा देश पूरे विश्व में नहीं है, जहां पर इतनी भाषाएँ हो, इतने देवी देवता हो। भारत की संस्कृति जोड़ने की संस्कृति है, इसलिए भारत एक झंडे के नीचे खड़ा है। उन्होंने कहा कि आज इस संस्कृति पर हमला किया जा रहा है। बाबा साहब ने हमें विश्व का सबसे बेहतर संविधान। आप इस संस्कृति के सबसे बड़े रक्षक हैं आप सभी हमारे देश के संविधान के रक्षक हैं।
श्री कमलनाथ ने कहा कि पिछले चुनाव में आपने कांग्रेस को जीतने का काम किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने आप सभी को धोखा दिया और आपकी चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। हमारी सरकार ने सागर के 80000 हजार किसानों का कर्जा माफ़ किया था। इस बार हमारी सरकार आने पर हम फिर से किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेंगे। हमने 1000 गौशालाएं बनाकर कौन सा पाप किया था? 100 यूनिट्स बिजली फ्री में देकर कौन सा पाप किया था? हमने पेंशन बढ़ाने का काम किया था। आपसे पूछना चाहता हूं मैंने ये सब काम करके कौन सा गुनाह किया था? मैं आपसे इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आप ही मेरे काम के सबसे बड़े गवाह हैं। आपके बीच में गुमराह करने वाले लोग आएंगे, आपसे लंबी चौड़ी बातें भी करेंगे, लेकिन मैं आपसे आखरी में कहना चाहता हूं कि 17 तारीख को आप जो बटन दबाएंगे वह बटन आप केवल एक उम्मीदवार का बटन नहीं बल्कि अपने भविष्य का बटन दबाने का काम करने वाले हैं।

उचित न्याय मिलेगा
श्री कमलनाथ ने कहा कि सागर में लोगों के साथ हुए अत्याचारों को खत्म करने का करने का काम करेंगे। हमारी सरकार आने पर हम जैसीनगर को नगर परिषद बनाने का काम करेंगे। बीना बांध से प्रभावितों कोे उचित न्याय और मुआवजा दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर मैं आपका भाई बनकर, मित्र बनकर काम करूंगा और जनता हमारी मालिक रहेगी, मुझे पूरा विश्वास है कि आप सही निर्णय लेंगे।

सभा को प्रत्याशी नीरज शर्मा, पूर्व विधायक पारुल साहू, प्रभुसिंह ठाकुर और कृष्णा सिंह सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में  राजकुमार धनोरा, स्व राजू पटेल समेत कई पीड़ितो के परिवारजनों ने मंच से अपने साथ हुए अन्याय और अत्याचार को जनता के सामने रखा।
जैसीनगर में आयोजित इस सभा में पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे पारुल साहू केसरी प्रभु सिंह ठाकुर, महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा, कृष्णा सिंह ठाकुर, बाबू सिंह लाल मिया बुंदेल सिंह बुंदेला रमाकांत यादव प्रह्लाद पटेल, अनिल सोनी, अन्नी दुबे, अशोक  श्रीवास्तव, समेत सुरखी विधानसभा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

                               
Share:

कांग्रेस ने अपने राज में ओबीसी और आदिवासी समाज की उपेक्षा की : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव▪️भाजपा का संकल्प गरीब कल्याण : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ▪️खुरई, सुरखी और बीना विधानसभा में सभाएं

कांग्रेस ने अपने राज में ओबीसी और आदिवासी समाज की उपेक्षा की :  केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
▪️भाजपा  का संकल्प गरीब कल्याण :  केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 
▪️खुरई, सुरखी और बीना विधानसभा में सभाएं

तीनबत्ती न्यूज : 1 नवंबर,2023
मालथौन।‌ आज जो राहुल गांधी जातिवाद की मशाल हाथ में लेकर देश को जलाने निकले हैं उन्हें ये नहीं पता कि कांग्रेस ने अपने लंबे समय के शासनकाल में दलित, पिछड़ों और गरीबों का कितना नुकसान किया है। इन वर्गों की कितनी उपेक्षा कांग्रेस ने की है यह आप सभी को जानना जरूरी है। कांग्रेस ने भारत की सांस्कृतिक पहचान के चिन्हों को मिटाने का जैसा षड्यंत्र किया उसे लेकर सभी को तकलीफ होती है। यह विचार केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने मालथौन स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद सभा में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सभा को केंद्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान दिया जिसमें आर्टिकल 340,341,342,343 में दलित व पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिया। आर्टिकल 340 के तहत ओबीसी समाज को आरक्षण देने के लिए बनी काका कालेलकर समिति की रिपोर्ट को दफन करने का काम कांग्रेस सरकार ने ही किया था। कांग्रेस सरकार के बाद जब जनता पार्टी आई तब उसने मंडल कमीशन का गठन किया था। फिर कांग्रेस दस साल रही लेकिन मंडल आयोग की सिफारिश लागू नहीं हुईं। जब बीजेपी के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार आई तब ओबीसी आरक्षण के लिए मंडल आयोग की सिफारिश लागू हुईं। 2004 से 2014 तक केंद्र सरकार में यही राहुल गांधी और मनमोहन सिंह शामिल थे लेकिन उन्होंने ओबीसी आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया। इस तरह 75 साल से कांग्रेस ओबीसी आरक्षण में अड़ंगा लगा रही है। स्व राजीव गांधी ने तो लोकसभा में आन रिकार्ड ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था। 

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा लगातार कहती रही है कि पढ़ाई, नौकरी, मेडीकल, इंजीनियरिंग में एडमिशन में ओबीसी आरक्षण होना चाहिए। 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्होंने ओबीसी आरक्षण के लिए संवैधानिक आयोग बनाया और आरक्षण के लिए  कानून बनाया। श्री यादव ने कहा कि ओबीसी आरक्षण की सिलेक्ट कमेटी का चेयरमैन मैं था। रिपोर्ट में सदस्य के नाते कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ओबीसी आरक्षण के विरोध में नोट दर्ज है। श्री यादव ने कहा कि यह है कांग्रेस के ओबीसी प्रेम की असलियत। जबकि हमने ओबीसी आरक्षण को ही संवैधानिक दर्जा देने के लिए ही नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर गरीबों को भी आरक्षण देने का कानून बनाया। इसे कहते हैं सबका साथ और सबका विकास। 

केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस को इस बात पर तकलीफ है कि भाजपा राम मंदिर निर्माण का राजनैतिक उपयोग कर रही है। कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि अयोध्या में भगवान श्री राम का विराट मंदिर हमारे लिए घोषणापत्र का मुद्दा ही नहीं बल्कि हमारी प्रतिबद्धता का विषय है। 500 साल से मंदिर निर्माण की गुत्थी को कानून सम्मत रास्ते से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सुलझा दिया। कांग्रेस के आदिवासी प्रेम को ढोंग बताते हुए केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कमलनाथ आज आदिवासी समाज को घोषणा पत्र में झूठे वायदे कर रहे हैं। इनकी असलियत यह है कि जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तब इन्होंने आदिवासियों में सबसे पिछड़े बैगा,सहरिया और भारिया जनजातियों को भाजपा सरकार से मिलने वाली राशि तक बंद कर दी थी। 15 महीनों तक कमलनाथ ने आदिवासी हितों के लिए पेसा एक्ट लागू नहीं किया था। भाजपा सरकार ने आते ही पेसा एक्ट लागू किया। भाजपा की अटल बिहारी जी की सरकार ने आदिवासी समुदाय के लिए अलग मंत्रालय बनाया। मंत्री श्री यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि वे आज कह रहे हैं आदिवासी समाज के लिए स्कूलें खोलेंगे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यह काम बड़े पैमाने पर एकलव्य स्कूल, सीएम राइज स्कूल, आदिवासी कन्या आवासीय स्कूलें और छात्रावास खोल कर पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल के शासनकाल में परिवार के ही चार लोगों के नाम पर देश भर में स्मारक और संस्थान बनाए। जबकि भाजपा ने आजादी के अमृत महोत्सव में नये गौरव की शुरुआत देश की भाषाओं और क्षेत्रीय सेनानियों के नाम स्मारक बना कर की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने छिंदवाड़ा का विश्वविद्यालय शहीद शंकरशाह के नाम किया। हबीब 

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में खुरई में विकास की गंगा बही है। लेकिन सबसे बड़ी बात उनके विकास में यह रही कि उन्होंने विकास के साथ विरासत का भी संरक्षण किया और क्षेत्र के सारे मंदिरों का कायाकल्प करके रोटी के साथ राम को भी जोड़ा। उन्होंने कहा कि हम तीन लक्ष्य लेकर देश के हर दरवाजे पर दस्तक देते हैं। गरीब का कल्याण, महिला सशक्तिकरण, भारत को विश्व का और मध्यप्रदेश को भारत का सिरमौर बनाना हमारा लक्ष्य है।

राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि राहुल गांधी को मैं बता रहा हूं कि मध्यप्रदेश में तीन मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती, स्व श्री बाबूलाल गौर और शिवराजसिंह सिंह ओबीसी से दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अपने राज में एक भी ओबीसी मुख्यमंत्री नहीं दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्रियों की सूची उठा कर पढ़ लें, उसमें सिर्फ एक ही ओबीसी वर्ग से प्रधानमंत्री है जिनका नाम श्री नरेन्द्र मोदी जी है। 

मंत्री व खुरई से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी ने मध्यप्रदेश के चुनाव अभियान की कमान केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी को सौंपी है, कांग्रेस चारों खाने चित्त पड़ी है। कांग्रेस के नेता आपस में ही लड़ने लगे हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, कैसे करें। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंह शाहगढ़ से सड़क मार्ग से मालथौन आए यह उनकी सादगी का परिचायक है। वे बड़े नेता के पहले भाजपा के एक कार्यकर्ता हैं यह अपने व्यवहार से बता देते हैं। मंत्री श्री सिंह ने केंद्रीय राज्य मंत्री को राजनीति का संत बताते हुए कहा कि वे अनेक बार के परिक्रमावासी हैं और मां नर्मदा मैया का उन पर साक्षात आशीर्वाद है, उनकी वाणी पर सरस्वती विराजतीं हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमने गरीब कल्याण महाअभियान और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिए गए दायित्व को पूरा करने का प्रयास किया है। हम सब मिलकर उनके नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली, सशक्त भारत का निर्माण करेंगे जिसमें भारत के सांस्कृतिक गौरव की पुनर्स्थापना हो। 

विकास से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति एवं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर अनेक नागरिक भाजपा में शामिल हुए। डॉ. आशीष पटैरिया, कृष्ण कुमार घोषी, विजय लोधी, राकेश यादव, राजाराम अहिरवार, मोरपाल यादव, जगदीश अहिरवार, अरविंद अहिरवार, शेवलाल अहिरवार, प्रीतम सिंह, नीलेश अहिरवार, बबलू राजपूत, रवि घोषी, राम सिंह परमार, दीनू राजपूत, करण यादव, लक्ष्मण प्रजापति, वाली राजा, रामसहाय, सुकपाल लोधी, हरिचरण अहिरवार, चंद्रभान विश्वकर्मा, चंद्रशेखर अहिरवार, प्रदीप यादव, नीलेश पवार, साधु विश्वकर्मा, गुलाब धानक, जगभान तिवारी, राजीव विश्वकर्मा, राजा घोषी, अमित घोषी, रमेश यादव, रामसिंह घोषी, तारा चंद, सचिन कुर्मी, पन्नालाल चौरसिया, सतीष चौरसिया, सुनील चौरसिया, मेहरबान यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम को अबिराज सिंह, वरिष्ठ नेता मदन दुबे और चंद्रभान सिंह यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तिवारी एवं आभार प्रकट श्वेता यादव ने किया। कार्यक्रम में पूर्व बीज विकास के अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव (ग्वालियर), राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी, सागर महापौर संगीत तिवारी, दुरगसिंह परिहार, रामदयाल पाठक, गोविंद सिंह खिरिया, केशरी सिंह, देशराज यादव, बलराम यादव, रावराजा लोगर, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष राणा जू बुंदेला, खुरई नगर पालिका अध्यक्ष नन्नीबाई अहिरवार, बांदरी नगर परिषद अध्यक्ष सुधा सिंह लोधी, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष चुन्नीलाल कुशवाहा, मालथौन मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, बांदरी मंडल अध्यक्ष पप्पू मुकद्दम, खुरई मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, रोशन सिंह, पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत, नीलकमाल सिंह राजपूत, बादामसिंह सिसोदिया, जयंतसिंह बुंदेला, मनोहरलाल सोनी, रमेश कुमार जैन, शंकरलाल अहिरवार, मालती धर्मेंद्र अहिरवार, आशा जैन, सीमा राय, परमोली आदिवासी, अजीज खान, इशाक खान, हफीज खान, भारत रैकवार, वीरा लौहगड़िया, विजय लौहागड़िया, मुंशीलाल रजक, मीना देवी चुन्नीलाल कुशवाहा, रामदयाल पाठक, आरसी दुबे, संतोष यादव, भीकम यादव, राजेंद्र सिंह लोधी, राजाभैया लोधी, वीरसिंह यादव, जाहरसिंह लोधी, केसरी सिंह लोधी, दीवान सिंह, हीरा सिंह लोधी, अमर सिंह लोधी, जाहर सिंह लोधी, गोविंद सिंह राजपूत, सिरनाम सिंह तोमर, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह राजपूत, संगीत दुबे, प्रदीप दुबे, कोमल यादव, दयाराम चौरसिया, कंछेदी माते, रामसिंह लोधी, ताहर सिंह यादव, कैलाश यादव, बालकदास यादव, गोविंद सेन, खुशालचंद जैन, रामसिंह ठाकुर दांगी, सुरजन सिंह लोधी, लखन यादव, भगवान सिंह लोधी, राजाभैया बुंदेला, देवेंद्र अहिरवार, लालू बंजारा, बाबा बंजारा, रानी लोधी, लक्ष्मी विश्वकर्मा, भरत तिवारी, फूलसिंह लोधी, रूपसिंह घोषी, अरविंद मालवीय, शिवराज सिंह राजपूत, रोशनसिंह लोधी, आजाद यादव, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, अभय सिंह लोधी, मुकेश जैन, हेमचंद बाजाज, लक्ष्मीनारायण यादव, अशोक यादव, नत्थू यादव, मनोज जैन, विजय जैन, नीरज राजपूत, नीति राजा, अशोक यादव, नत्थू यादव, मदन दुबे, अजित राय, इरफान खान आदि शामिल रहे।


भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को उनका हक देने का काम किया है: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 

 सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में विशाल जनसभा का हुआ आयोजन 


केंद्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भागवत गीता के एक श्लोक को कहते हुए बताया कि कौन कहां खड़ा है, यह आपको तय करना है कि आप राम मंदिर बनाने वालों के साथ खड़े हैं या राम मंदिर के खिलाफ बात करने वालों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल ओबीसी आरक्षण को लेकर बातें ही करती रही, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक ओबीसी आरक्षण को लागू कर दिया है। देश के प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता ही है कि उन्होंने माता बहनों और गरीबों के खाते खोल दिए। केन्द्रीय मंत्री यादव बुधवार सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जनसभा में उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी मौजूद रहे।
 उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल उम्मीदवार बनाती है, जबकि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है। भाजपा विचार के लिए काम करती है और भाजपा का विचार और लक्ष्य विकास है। हम आश्वासन देने वाले लोग नहीं बल्कि हम काम करने वाले लोग हैं, विकास करने वाले लोग है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास किया है। भारत में भाजपा गरीब कल्याण का संकल्प लेकर काम कर रही है। 


जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि  कांग्रेस के समय चुनिंदा लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से पानी मिलता था। मैं जिस विभाग का मंत्री हूं, उसके आंकड़े बताते हैं कि देश में 70ः से ज्यादा लोगों के घर-घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंच रहा है। हमारा लक्ष्य की 2024 तक 100ः लोगों के घर पाइपलाइन के माध्यम से पानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी योजनाओं में कभी भी भेदभाव नहीं किया। सभी को एक समान सम्मान दिया है। 
हम तीन  को दीपावली मनाएंगे 
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस बार हम तीन दीपावली मनाएंगे। पहली 12 नवंबर को, दूसरी कमल का फूल खिलाकर और गोविंद सिंह को जिताकर और तीसरी दीपावली तब मनाएंगे, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने गोविंद सिंह को देखा है वे परिवार के साथ रामशिला लेकर  अयोध्या गए हुए थे। आप बहुत भाग्यशाली हैं। 

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा का यह चुनाव मैं नहीं आप सब लोग लड़ रहे हैं। आपका आशीर्वाद सदैव मुझे मिलता रहा है इसके लिए मैं आप सबका ऋणी हूं। आप सभी इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी अपनी तरफ से कोई भी कमी नहीं रखी। मान, सम्मान, विकास और काम सब सुरखी विधानसभा में भरपूर किया है। यहां लोधी और यादव समाज के लोग ज्यादा है। मैंने दोनों समाज के लिए धर्मशालाएं स्वीकृत की है। जिसमें लोधी समाज का काम चल रहा है, जबकि यादव समाज का काम भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य  सुरखी विधानसभा को सबसे समृद्ध विधानसभा बनाना है।  

इस दौरान अशोक चौधरी, रामकुमार यादव, रामगोपाल सिंह, रामकुमार पप्पू तिवारी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रूपेश यादव, दीपक जैन, गोविंद सिंह पटेल, अर्जुन पटेल, सुरेंद्र रघुवंशी, जाहिर लोधी, मुलायम चौधरी, धन सिंह लोधी, रूपेश यादव, भगवान सिंह लोधी, डालचंद पटेल सहित  भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 1 नवंबर को जैसीनगर में चुनावी आमसभा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 1 नवंबर को जैसीनगर में चुनावी आमसभा

तीनबत्ती न्यूज : 31 अक्टूबर,2023
सागर:  मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी बुधवार 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर आएंगे। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार तथा पीसीसी जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने जैसीनगर पहुंचकर सभा की तैयारी का जायजा लिया।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  कमलनाथ बुधवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से जैसीनगर पहुंचेंगे। वे यहां आकर स्थानीय ब्लॉक ऑफिस के मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी आमसभा को संबोधित कर प्रदेश से भय, भ्रष्टाचार और आतंक की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान आम जनता से करेंगे। जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने जैसीनगर समेत सुरखी विधानसभा के समस्त वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारी, और कार्यकर्ताओं समेत आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में सभा में पहुंचकर माननीय श्री कमलनाथ जी का भव्य स्वागत करने एवं आमसभा को सफल बनाने की अपील की है।
 
कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

सुरखी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का सघन जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है।  जनसंपर्क करते हुए नीरज जहां भी जा रहे हैं उन्हें अपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने  जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम ताजपुर, सिंगारचोरी, सेमरा, देवालचोरी, मुड़री पहुंचे और वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में पूर्व विधायक पारुल साहू और पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एकजुट होकर क्षेत्र में जिम्मेदारी पूर्वक भ्रमण करने में जुटे हुए हैं। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive