खुरई में बने 55 हजार पीएम आवास, विकास से गरीब के जीवन में परिवर्तन आया : भूपेन्द्र सिंह
गढ़ौला जागीर, (खुरई)। खुरई विधानसभा क्षेत्र में कच्चे मकानों की भरमार थी। बड़ी संख्या में लोग जैसे तैसे कच्चे मकानों, झोपड़ियों,छपरियों में रहते थे। हमने 55 हजार पीएम आवास यहां बनवाए हैं। यह क्षेत्र के कुल मकानों की लगभग आधी संख्या होती है। आप बताएं कि कांग्रेस ने 60 साल के राज में किसी एक परिवार का मकान बनाया है? ऐसे अनगिनत विकास के कामों पर विचार करके ही आपको मन बनाना चाहिए कि हम वोट किसे और क्यों दें।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गरीबों के पीएम आवास के मकानों की ही बात करें तो जिन गांवों में पीएम आवास रह गये हैं वे चुनाव के बाद बनेंगे। इसीलिए आवास प्लस की सूची बना कर नाम जोड़े गए हैं। लाडली बहना आवास योजना बनाई गई है। खुरई शहर के भीतर 34 एकड़ सरकारी भूमि प्रभावशाली लोगों से खाली कराई और उन पर गरीबों को पट्टे देकर मकान बना दिए। इसमें किसी को एक रुपया भी नहीं लगा। वर्षों से लोग जहां रह रहे थे, उनको भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे दे दिए और आपको मालूम होना चाहिए कि ये पट्टे मालिकाना हक के साथ हैं। इन पर आप बैंक से लोन ले भी सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह मेरा संकल्प है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहने दूंगा, सीमेंट कांक्रीट का मकान सबका होगा।
गढ़ौला जागीर में आयोजित तीन शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वोट देने के पहले सभी को विचार करना चाहिए कि क्षेत्र का विकास किसने किया है और कौन विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं है, यह विकास का यज्ञ है जिसमें एक-एक आहुति आप सबकी ओर डाली जाना है। उन्होंने कहा कि विकास की बातों हम प्रमाणों के साथ बता सकते हैं, विकास के वास्तविक चित्रों के साथ पुस्तिकाएं आपके हाथ में है, आप स्वयं जाइए और विकास के कामों को देखिए। शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष अहिरवार समाज एवं आदिवासी समाज के 68 से ज्यादा नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण महाअभियान और महिलाओं का सशक्तिकरण इन दो संकल्पों पर फोकस किया है। हमारी सभी बहिनें और सभी गरीब संपन्न, सशक्त और सक्षम बने इसके लिए जो किया गया उसका परिवर्तन आप जनता के बीच जाकर देख सकते हैं। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब हमने महिलाओं और गरीबों के उत्थान का काम शुरू किया तो जाति को आधार नहीं बनाया। सभी जातियों की बहनों, सभी जातियों के गरीबों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि एक पार्टी कांग्रेस है जो देश की आजादी के बाद जातियों के आधार पर योजनाएं बनाती रही। उन्होंने पूछा कि आप सोचिए और बताइए कि गरीब सभी जातियों में होते हैं, गरीबी को क्या जातियों में बांटा जाना चाहिए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गढ़ौला जागीर बड़ी और ऐतिहासिक बस्ती है। इतनी बड़ी आबादी का विकास एक ग्राम पंचायत से कैसे हो सकता है। इसीलिए हमने इसे नगर परिषद बनाने की घोषणा पूर्व में की थी। चुनावों के बाद जो काम सबसे पहले होंगे उनमें गढ़ौला जागीर को हम नगर परिषद बनाएंगे ताकि इसका भी विकास शहरों की तरह हो सके। उन्होंने कहा कि हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सौ गांवों को चार नगर परिषदें बना कर और नगर पालिका में 12 गांव जोड़ कर सभी का विकास नगरों के स्तर का कर दिया। अब गढ़ौला जागीर क्षेत्र की पांचवी नगर परिषद होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब हमने गढ़ौला जागीर में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाने का निर्णय लिया तो यह निर्णय लीक से हट कर निर्णय था। यहां के 15 किमी रेडियस के सभी गांवों के बच्चे सीएम राइज स्कूल की शिक्षा के अधिकारी हैं जो मंहगे प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी होती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा चुनावों के बाद गढ़ौला जागीर में बहुत से काम करना है। तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण, बाहरपुर-रारोन सड़क का डामरीकरण, धरमपुर -बाहरपुर सड़क, बाहरपुर-कुमरोल सड़कों का डामरीकरण, आदिवासी समाज सहित अन्य समाजों के सामुदायिक भवन, संत रविदास मंदिर निर्माण, सौंदर्यीकरण, बलोप में सामुदायिक भवन जैसे अनेक काम हैं जो चुनाव संपन्न होने के पश्चात प्राथमिकता की सूची में शामिल हैं। मंत्री श्री सिंह ने तिगरा खुर्द के एक व्यक्ति की रात में किसी से हो रही वीडियो काल का उल्लेख करते हुए कहा कि वीडियो काल में दिख रही गांव की स्ट्रीट लाइट देख कर फोन रिसीव कर रहा व्यक्ति उखड़ गया और कहा कि तिगरा में ऐसी स्ट्रीट लाइट हो ही नहीं सकतीं तुम किसी शहर से बोल रहे हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गांवों को भी शहरों की तरह विकास करके शहरीकरण की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है।
ये रहे उपस्थित
क्लस्टर सम्मेलन में सभी बूथ संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बड़ी संख्या में सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, प्रवाल सिंह, जनपद अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, राम भरोसे अवस्थी, विशाल अवस्थी, लखन शर्मा, प्रधान सिंह, विनोद गुरु, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, दिलीप सिंह, चंद्रास सिंह, रामगुलाम सोनी, रामस्वरूप सोनी, रूपसिंह ठाकुर, जितेंद्र धनौरा, ग्रामीण चुनाव संचालक धूमन सिंह, इंद्रराज सिंह, मलखान सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्राण सिंह, रघुराज सिंह, ओंकार सिंह, शेर सिंह, लक्ष्मण अहिरवार, गया प्रसाद अहिरवार, रघुवर दास, गन्नू अहिरवार, वीर सिंह, रामस्वरूप श्रीवास्तव, माखन प्रजापति, दौलत सिंह, इमारत सिंह सुंदर सिंह लोधी, माधव सिंह, कृष्ण गोपाल, लोकेंद्र सिंह, राजा ठाकुर, धरमपुर सरपंच परम अहिरवार, बृजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, राहुल सिंह, नरेंद्र सिंह, राजा भाई, राममिलन सिंह, रामकिशोर सिंह, मनीष सिंघाई, दीपक अटवाल, रविंद्र सिंह, मनोज सिंह राजपूत, रामसेवक बहादुरपुर, नरेंद्र जैन, हरनारायण सिंह, श्याम सुंदर सिंह, वखत सिंह, लक्ष्मी लोधी, सरपंचगण शत्रुघ्न सिंह, परम अहिरवार, विवेक सिंह ठाकुर, बृजेश दुबे, राधेश्याम सिंह, बदलसिंह, राजाभाई ठाकुर, राजा राम, ऋषि व्यास आदि। बूथ अध्यक्ष राजा ठाकुर, रामकुमार कटारे, लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दारा सिंह, गेंदालाल चनर, सुंदर सिंह लोधी, राहुल ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, देवराज सिंह, निरपाल सिंह, अशोक कुमार यादव, वखत सिंह हरगोविंद द्विवेदी, संतोष यादव, बलवीर सिंह, बृजेंद्र सिंह, सरपंच राधेश्याम सिंह, दीपक अटवाल, रविंद्र सिंह, वखत सिंह, हरगोविंद द्विवेदी, विजय सिंह, निरपाल सिंह, विनोद सिंह, संतोष यादव, रतन सिंह, अशोक यादव, उमेश तिवारी, राजा सिंह, बाबूलाल यादव, कल्याण पटेल, बृजभूषण पटेल, सतीश यादव, बालकृष्ण पटेल, राजू पटेल, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, माधव सिंह ठाकुर, चिंटू सिंह ठाकुर, मुन्नालाल, पप्पू पटेल, शिवाकांत बरौलिया, सुरेश चढ़ार आदि की उपस्थिति रही।
गढ़ौला जागीर में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष 68 ने भाजपा की सदस्यता ली
गढ़ौला जागीर में आयोजित तीन शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन में अहिरवार समाज व आदिवासी समाज के 68 लोगों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित नवागत सदस्यों को भाजपा का गमछा पहना कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी का भाजपा में स्वागत किया।
सदस्यता लेने वालों में अहिरवार समाज से गया प्रसाद अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, गन्नू अहिरवार, मनोहर अहिरवार, बलराम अहिरवार, प्रहलाद अहिरवार, राकेश अहिरवार, विवेक अहिरवार, विरत अहिरवार, कमल अहिरवार, मनोहर, गोरेलाल, गोरेलाल बाबा, राकेश अहिरवार, जागे अहिरवार, हरिसिंह अहिरवार शामिल हैं।
आदिवासी समाज से भाजपा की सदस्यता लेने वालों में नेतराम आदिवासी, खुमान आदिवासी, भारत आदिवासी, विशाल आदिवासी, नारायण आदिवासी, मानसिंह आदिवासी, किशन आदिवासी गोविंद आदिवासी, लाटोरी आदिवासी, खुशीलाल आदिवासी, दशरथ आदिवासी, गोवर्धन आदिवासी, हरिओम आदिवासी, नीलेश आदिवासी, छतर सिंह आदिवासी, धारा सिंह आदिवासी, परमानंद आदिवासी, चुन्नीलाल, वीरसिंह, पंचम, मुरली, रामदीन, राजा, पप्पू, अतुल, गब्बर, पन्ना, संतोष, बीलू, धानसिंह, लखन, भारत, खुशीलाल, गुट्टू, राजा, दम्मू, देवी, नारायण, सुरेश, रानू, राजेश, बालकिशन, ओमकार, उदयभान, गोवर्धन, उदयराज, मुन्नालाल, नंदराम, छोटेलाल, मनोज आदिवासी शामिल हैं।