दमोह : अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत ,कई घायल

दमोह : अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत ,कई घायल

तीनबत्ती न्यूज :31 अक्टूबर,2023
 दमोह:  दमोह में आज दोपहर को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। घटना में  मालिक सहित तीन को मौत हो गई। जबकि 11 लोगो के घायल होने की खबर है। बताया  जाता है कि नियम के विपरीत घनी आबादी वाले क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। लोगों का कहना है कि दिवाली को लेकर बड़ी मात्रा में पटाखा बनाए जा रहे हैं। वहीं विस्फोट में कई घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया है। लोगों की सूचना पर कलेक्टर मयंक  अग्रवाल और एसपी सुनील तिवारी सहित पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे।

दमोह में विस्फोट मंगलवार दोपहर करीब सवा बजे शहर के रिहायशी इलाके बड़ा पुल क्षेत्र में हुआ। यहां पर अभय उर्फ छुट्टन गुप्ता फटाखा फैक्ट्री संचालित करते थे। दीपावली होने से यहां पर लगातार पटाखा निर्माण का काम जारी था। मंगलवार को भी गुप्ता करीब एक दर्जन मजदूरों के साथ फैक्ट्री में मौजूद थे। अचानक से दोपहर में धमाका सुन लोग बाहर आए तो फैक्ट्री मलबे में तब्दील नजर आई। हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस-प्रशासन को रहवासियों द्वारा दी गई।

दमोह एसपी सुनील कुमार तिवारी के अलावा पुलिस-प्रशासन के साथ ही नगर पालिका का अमला और फायर ब्रिगेड मौके पर  पहुंची और घायलों को निकला। इस फेक्ट्री का लाइसेंस अलग स्थान पर था। लेकिन बस्ती के भीतर पटाखा बनाने का काम चल रहा था। 

हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी 

 इस हादसे के बाद एसपी सुनील तिवारी का कहना है कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित हो रही थी। मामले में मजिस्ट्रियल जांच करवाई जा रही है। पुलिस लाइसेंस वाली फैक्ट्रियों की मॉनिटरिंग करती है लेकिन यह अवैध रूप से संचालित हो रही थी।
 दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा, 'घटना तीन लोगों की मौत हुई है। शहर के बीच इस प्रकार की घटनाएं बहुत ही आपत्तिजनक हैं। इन्हें रोकने के लिए प्रयास होने चाहिए। कुछ साल पहले भी ऐसा हादसा हुआ था। इस मामले में फैक्ट्री संचालक और प्रशासन दोनों ही दोषी हैं। यदि समय पर एक्शन होता तो लोगों की जान नहीं जाती। इन मौतों की जवाबदारी किसी को तो लेनी ही होगी।


Share:

तुलसीनगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी रहे सलीम राइन की घर वापसी : ▪️▪️सचिन घोषी बने पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष

तुलसीनगर वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी रहे सलीम राइन की घर वापसी : 

▪️सचिन घोषी बने पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष

तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर,2023
सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र के तुलसी नगर वार्ड से नगरीय निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहें कद्दावर नेता श्री सलीम राइन ने मंगलवार को सागर विधानसभा से प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के समक्ष पुनः भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर घर वापसी की श्री राइन को श्री शैलेंद्र जैन ने फूल माला एवं भाजपा का का गमछा पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई।
इस दौरान राइन ने कहा कि भाजपा के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। आज सर्व धर्म सम भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक व्यक्ति के समग्र विकास हेतु संकल्पित है। मैंने सदैव गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा की  है। राजनीति केवल मेरे लिए सेवा का माध्यम है। आज मैंने फिर एक सेवा के संकल्प के साथ सेवाभावी व्यक्तित्व एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन जी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है और जल्द ही बड़ी संख्या में विकास से और शैलेंद्र भैया से प्रेरित युवा साथ भी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, पूर्व पार्षद बब्लू कमानी, उद्योगपति गोलू रिछारिया, प्रदेश सहसंयोजक  प्रासुक जैन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें। गौरतलब है पार्षद के चुनाव में निर्दलीय लड़े प्रत्याशियों में से अब तक 3 प्रत्याशी बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा में सचिन घोषी बने जिला उपाध्यक्ष


भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह सिलारपुर ने जिला कार्यकारणी में विस्तार करते हुए संगठनात्मक नियुक्ति की हैं जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मान. वी.डी. शर्मा जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मान. नारायण सिंह कुशवाहा जी की सहमति से एवं जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा में श्री सचिन घोषी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी



Share:

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व प्रहलाद पटेल की मालथौन में 1 नवंबर को जन आशीर्वाद सभा

केंद्रीय मंत्री  भूपेंद्र यादव व प्रहलाद पटेल की मालथौन में 1 नवंबर को जन आशीर्वाद सभा

तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर,2023
मालथौन/खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री व खुरई से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह के समर्थन में 1 नवंबर, बुधवार को मालथौन में जन आशीर्वाद सभा आयोजित की जाएगी। जन आशीर्वाद सभा को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव व श्री प्रहलाद पटेल संबोधित करेंगे। 


जन आशीर्वाद सभा का आयोजन मालथौन के स्टेडियम परिसर में किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं श्री प्रहलाद पटेल भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। जन आशीर्वाद सभा में भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व खुरई विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

______________



Share:

सागर जिले में नामाकंन के अंतिम दिन 79 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये: जिले में कुल 150 नामाकंन पत्र हुए जमा

सागर जिले में नामाकंन के अंतिम दिन 79 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये:  जिले में कुल 150 नामाकंन पत्र हुए जमा


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर,2023
सागर
  : सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामाकंन के अंतिम दिन आज 79 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र  जमा किये गये। नाम निर्देशन-पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को होगी तथा 2 नवबंर की दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन-पत्र वापिस लिये जा सकेंगे। जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में अंतिम दिन तक कुल 144 अभ्यर्थियों ने 150 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये है।

अंतिम दिन 35-बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव के लिए 9 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किये गये। इनमें श्री महेश राय भारतीय जनता पार्टी, सुश्री उमा देवी ने एक इंडियन नेशनल कांग्रेस से एवं एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है। इनके अलावा श्रीमती विनोद पंथी निर्दलीय, एडवोकेट निर्मला सप्रे इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री दीपक कुमार समाजवादी पार्टी, श्री जीवन निर्दलीय, श्री राजकुमार राय भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री दशरथ निर्दलीय, श्री रामसिंग भारतीय सभ्यता पार्टी शामिल है।

36-खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र  के लिए 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र  जमा किये। इनमें सुश्री रक्षा सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री चाली राजा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सुश्री सुनीता निर्दलीय, श्री लक्खू अहिरवार निर्दलीय, श्री भूपेन्द्र लोधी, निर्दलीय, श्री अजीज खां निर्दलीय, श्री मनोज कुमार जैन निर्दलीय, श्री सूरज अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) एवं श्री धर्मेन्द्र वनपुरिया अखंड भारतीय बहुजन संघर्ष दल शामिल है।

37-सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इनमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभ्यर्थी श्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा तीन नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इसके अलावा सुश्री अनीता सतनाम दांगी बसपा, श्री विनोद कुर्मी निर्दलीय, श्री राजकुमार सिंह धनौरा इंडियन नेशनल कांग्रेस, आशीष सेन निर्दलीय, श्री रघुनाथ पटेल जन अधिकार पार्टी, सैफुउददीन हिरनखेड़ा वाले निर्दलीय, श्रीमती संध्या राजकुमार सिंह धनौरा इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री भगवान दास निर्दलीय शामिल है।

 क्षेत्र से 5 अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन-पत्र जमा किये गये। इनमें श्री रजत गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्री बालचंद निर्दलीय श्री अरविंद सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, श्री बृज बिहारी भारतीय जनता पार्टी एवं  श्री कामता आजाद समाज पार्टी शामिल है।

39-रहली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष  जमा किये। इनमें सुश्री ज्योति कुर्मी इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 2 नामाकंन जमा किये। इसके अतिरिक्त श्री सोहन निर्दलीय, सुश्री राजकुमारी निर्दलीय, सुश्री श्यामरानी निर्दलीय, श्री भगवान दास निर्दलीय, श्री सूर्य प्रकाश पटेल निर्दलीय, श्री कमलेश निर्दलीय, श्री राजेश गण सुरक्षा पार्टी शामिल है।

40-नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8 नामाकंन-पत्र जमा किये गये। इनमें एडवोकेट श्री सुरेन्द्र चौधरी इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री प्रदीप लारिया भारतीय जनता पार्टी, श्री सुरेश धानक भारतीय शक्ति चेतना पार्टी,  श्री अक्षय तोमर आम आदमी पार्टी, श्री हरविंद धानुक अ.भा. आरक्षित समाज पार्टी, श्री धमेन्द्र अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्री अनिल खटीक जन अधिकार पार्टी, श्री सीताराम अहिरवार जनता दल राष्ट्रवादी शामिल है।

41-सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से आज नाम निर्देशन-पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 15 रही। इनमें श्री उमेश यादव निर्दलीय, श्रीमती निधि जैन इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री लक्ष्मीकांत राज निर्दलीय, श्री पीर मूह निर्दलीय, श्री जाहिद खान निर्दलीय, श्री असलम खान निर्दलीय, सुश्री शैलबाला सूनयरा निर्दलीय, श्री रिजवान बेग निर्दलीय, सुश्री सीतादेवी निर्दलीय, मु. फार्रूख निर्दलीय, श्री असलम उद्दीन निर्दलीय, श्री गोवर्धन पटेल निर्दलीय, श्री नरेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) , श्री महेन्द्र निर्दलीय, श्री नीरज रैकवार निर्दलीय शामिल है।  

42-बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा किये गये। इनमें श्री रंजोर सिंह बुंदेला बसपा, श्री सुधीर यादव आम आदमी पार्टी तथा इनके अलावा श्री वीरेन्द्र विश्वकर्मा निर्दलीय, श्री लक्ष्मन सिंह निर्दलीय, श्री सुनील जैन समाजवार्दी पार्टी, श्री राम भजन बसंल भारतीय संपूर्ण क्र्रांतिकारी पार्टी, श्री तरवर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री गणेश निर्दलीय, श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी निर्दलीय, श्री रोवा निर्दलीय, श्री चांद खां निर्दलीय, श्री पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार निर्दलीय इनके अलावा सुश्री सौम्या यादव आम आदमी पार्टी ने 2 नामाकंन पत्र जमा किये है।
Share:

खंडवा में मंत्री गोपाल भार्गव की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन

खंडवा में  मंत्री गोपाल भार्गव की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन

तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर,2023
भोपाल :देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने मिल कर जो योजनाएं बनाई वे जन हितैषी साबित हुई और हर वर्ग को लाभ पहुंचाया यह सब तभी संभव हो पाता है जब जनता का साथ होता है,अभी आगामी 17 नवंबर को मतदान है भारतीय जनता पार्टी के लिय आपका एक एक वोट नई नई योजनाओं के द्वार खोलेगा,कांग्रेस ने 70 साथ देश पर राज किया लेकिन गरीब कल्याण की कोई भी योजना नहीं बना पाए,आज भाजपा सरकार में हम ने वह सब दिया जो गरीब का अधिकार था। 

 यह बात खंडवा विधानसभा वा मांधाता विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन जमा वा आम सभा को संबोधित करते हुए स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कही  उन्होंने खंडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कंचन मुकेश तन्वे एवं  मान्धाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण पटेल  के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

गौर तलब हो की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव को स्टार प्रचारक बनाया गया है वे सोमवार की सुबह ग्रह नगर गढ़ाकोटा से हेलीकॉप्टर से खंडवा के लिय रवाना हुए थे और दोनो ही विधानसभा के कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम को हेलीकॉप्टर से रहली पहुंचे,खंडवा में जिलाध्यक्ष, प्रत्याशियों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वार गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया।रहली आगमन पर नपाध्यक्ष देवराज सोनी,जनपद अध्यक्ष सुरेश कपस्या,भरत सेमरा, लोकेश पुरानी,विवेक नायक,अमित नायक सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता द्वारा अगवानी की गई।।
Share:

Sagar: चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षा मुहैया कराये : प्रेक्षक श्री प्रकाश डी

Sagar: चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षा मुहैया कराये : प्रेक्षक श्री प्रकाश डी

तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर,2023
सागर । श्री प्रकाश डी (IPS 1994) यूपी केडर को सागर जिले की सभी आठों विधान सभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक बनाया गया है । पुलिस प्रेक्षक द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम सागर में पुलिस अधीक्षक सागर श्री अभिषेक तिवारी के साथ सागर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारियों की आगामी चुनाव संबंधी तैयारियों ,के संबंध में मीटिंग लेकर आवश्यक  निर्देश दिए ,सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रेक्षक महोदय का स्वागत किया ,जिले की भौगोलिक स्थिति ,जिले में चुनाव की अभी तक की तैयारियों की जानकारी दी तत्पश्चात प्रेक्षक महोदय द्वारा, चुनाव पूर्व एवं ,चुनाव दिनांक को क्या क्या सुरक्षा संबंधी तैयारियाँ ,आवश्यक व्यवस्थाएं की जानी है उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सभी अधिकारियो को दिए ।


श्री प्रकाश डी द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारियो को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करते हुए सभी को सुरक्षा मुहैया कराने हेतु ,असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जिससे भयमुक्त सुरक्षात्मक वातावरण में  शांति पूर्वक मतदान संपन्न करवाया जा सके 

उक्त मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा सागर,मकरोनिया नागर पुलिस अधीक्षक जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी,यातायात से दोनो उप पुलिस अधीक्षक ,समस्त थाना प्रभारियों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे
Share:

आपका स्नेह मेरी ताकत हैं आपका भरोसा बता रहा है सागर अजेय था अजेय रहेगा : शैलेंद्र जैन▪️कुशवाहा समाज ने विधायक का किया सम्मान

आपका स्नेह मेरी ताकत हैं आपका भरोसा बता रहा है सागर अजेय था अजेय रहेगा : शैलेंद्र जैन

▪️कुशवाहा समाज ने विधायक का किया सम्मान

तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने तिलकगंज,दयानंद,कटरा वार्ड में घर घर पहुंचकर सघन जन संपर्क किया।
जन संपर्क के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्षद शैलेश केसरवानी, सविता जिनेश साहू,शैलेंद्र साहू,दीपक जैन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। श्री शैलेंद्र जैन ने होटल राम सरोज पैलेस से देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर जन संपर्क प्रारंभ किया।
जन ज्वार के साथ आशीर्वाद लेने गली गली घर घर पहुंच रहें विधायक श्री शैलेंद्र जैन का वार्ड वासी पलक पावड़े बिछाकर स्वागत कर रहे हैं.  
 जन संपर्क के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं  ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्हे श्री जैन ने अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। वही तिलकगंज वार्ड में विधायक निधि से निर्मित हो रहे सामुदायिक भवन के लिए क्षेत्र वासियों ने श्री जैन का आभार व्यक्त किया। वहीं जनसंपर्क के दौरान श्री जैन बेल्डिंग वर्क शॉप पर पहुंचकर समर्थन का आग्रह किया साथ ही चल रहे कार्य की जानकारी लेते हुए स्वयं हथौड़ा चलाकर कारीगरों को प्रोत्साहित किया

जन संपर्क के दौरान विधायक श्री शैलेंद्र जैन कहा कि आप सभी का हमारे प्रति स्नेह और विश्वास देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता सागर वासियों का स्नेह और विश्वास ही मेरी ताकत हैं जो स्पष्ट रूप से उद्घोष कर रहा है कि "सागर अजेय था अजेय रहेगा" सागर में फिर कमल खिलेगा। श्री जैन ने कहा कि हम सभी ने मिलकर सागर के विकास हेतु जो सोपान देखे थे आज वह मूर्त रूप ले चुके हैं आज सागर की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है लेकिन हम यहीं नहीं रुकेंगे एक बार पुनःडबल इंजन की सरकार बनने पर सागर में फिर नए विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार सागर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए संकल्पित हैं। महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि हम आप सभी का आशीर्वाद लेने आपके द्वार पर आए हैं आप अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्ता में लेकर आए।

इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केसरवानी ने शैलेंद्र भैया शहर के नेता नहीं बल्कि बेटा के रूप में कार्य करते हैं। चाहे वह एलिवेटेड कॉरिडोर हो, सुसज्जित ऑडिटोरियम शहर के प्रत्येक वार्ड में सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन मंगल भवन स्मार्ट आंगनवाड़ी निर्माणधीन बस स्टैंड  सहित कई अन्य विकास के कार्य भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन कराए हैं और आगे भी आप भरोसा रखें। ऐसे ही विकास के कार्य कराए जाएंगे। आप सभी भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजई बनाएं।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर श्याम तिवारी ,भाजपा नेता कपिल मलैया, वरिष्ठ भाजपा नेता राम अवतार पांडेय,जिनेश साहू,सविता साहू ,अनूप उर्मिल ,मनोहर साहू प्रकाश पटेल अर्पित पांडे, संजू सेन, अमित नामदेव,शैलेंद्र साहू,संजय सवाई,दीपक जैन,डब्बू साहू सुरेंद्र तिवारी, राजू घोसी,बसंत गुप्ता रामसेवक अम्रत पटेल,सादिक खान, लक्ष्मण पटेल मूरत सिंह गुड्डी पटेल, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे


बुर्जुग मां ने कहा नेता नहीं हमारा बेटा है शैलेंद्र ये बार मंत्री बनाने हैं


आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के "अवतरण दिवस" के उपलक्ष में सागर नगर की बाहुबली कॉलोनी में जैन महिला मिलन (महावीर शाखा) द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में भाजपा प्रत्याशी एवं सागर विधायक शैलेंद्र की धर्मपत्नी अनुश्री जैन, महिला जैन मिलन की अध्यक्ष ममता जैन,कार्यक्रम संयोजक दीपशिखा जैन मेधा दुबे,प्रतिभा चौबे, के साथ बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मातृशक्ति द्वारा मनमोहक भजन गाकर प्रभु की आरती, आराधना की। सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के चित्र के समक्ष आरती की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुश्री शैलेंद्र जैन ने उपस्थित मातृशक्ति को परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा हमारे परिवार पर परम पूज्य आचार्यश्री विद्यासागर जी महराज की असीम कृपा है। विधायक  शैलेन्द जैन जी ने डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़) में विराजमान पूज्य गुरुदेव के दर्शनों उपरांत चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ किया है। चुनाव काल की मर्यादाओं का पालन करते हुए मैं आपसे पुनः श्री शैलेंद्र जैन जी को अपना आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह करती हूं।

इस दौरान बुजुर्ग मां ने अनुश्री जैन को गले लगाकर खूब आशीर्वाद देते हुए कहा चिंता मत करो नेता नही हमारा बेटा चुनाव लड़ रहा हैं ये बार शैलेंद्र को मंत्री बनाने हैं .कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक दीपशिखा राजीव ने कहा* हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जिन्हे सरल सहज विनम्र और मृदभाषी शैलेंद्र भैया का नेतृत्व प्राप्त हुआ है। शैलेंद्र भैया ने सर्व धर्म समभाव के साथ कार्य करते हुए अपनी कार्यशैली से सबको प्रभावित किया है। 24 घटें 7 दिन उपलब्ध रहने वाले शैलेंद्र भैया सागर वासियों के सुख दुःख में खड़े रहते है वही दूसरी ओर सागर के विकास के लिए लगे रहते हैं इस बात को केवल सागर ही नहीं अपितु समूचे प्रदेश वासी मानते हैं पिछले कुछ समय पूर्व ही मध्यप्रदेश विधानसभा में शैलेंद्र भैया को "उत्कृष्ट विधायक" के सम्मान से सम्मानित किया गया था जिससे समूचे मध्यप्रदेश में प्रत्येक सागर वासी गौरवान्वित हुआ था। ऐसे अद्भुत जनप्रतिनिधि को पुनः प्रतिनिधित्व सौंपने की जिम्मेदारी हमारी है हम यथा संभव समय निकालकर जन सामान्य के पास पहुंचकर शैलेंद्र भैया के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें। जिसके बाद उपस्थित मातृ शक्ति  ने दोनों हाथ उठाकर अनु श्री जैन को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम उपरांत श्रीमती अनु श्री जैन के साथ जमकर महिलाओं ने सेल्फी ली। कार्यक्रम में क्षमा डबडेरा,कविता आकर्षण,सुनीता पड़वार,मणि मलैया,शिल्पी जैन,सीमा जैन,नीलम जैन,कमल रानी,सविता जैन, रेशू जैन,प्रतिभा जैन सुगंधा जैन,सीमा जैन,मधु जैन,नीलम जैन, शिल्पी जैन,मोनिका जैन,प्रीति जैन,अंजली जैन,टीना मोदी,कीर्ति लंबरदार,साधना जैन,लक्ष्मी जैन,पूजा जैन,रानी जैन,निधि जैन,सविता जैन सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्तीथ रहीं।

कुशवाहा समाज ने भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन का किया सम्मान

सागर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बाघराज वार्ड पहुंचकर कुशवाहा समाज की बैठक को संबोधित किया कुशवाहा समाज द्वारा बाघराज वार्ड में एक बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को आमंत्रित किया गया जिसमें समाज द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन को उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर एवं विकास के उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। 
बैठक में कुशवाहा समाज ने कुछ अपनी मांगे रखी और अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया, कुशवाहा महासभा के संरक्षक एवं बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष डालचंद पटेल ने विधायक शैलेंद्र जैन को आश्वस्त किया कि कुशवाहा समाज प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी की पक्षधर रही है और वर्तमान में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने विकास कार्य किए हैं हम सदैव भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और सागर विधानसभा में सभी कुशवाहा समाज के बंधु न केवल अपना मत भाजपा को देंगे अपितु अन्य लोगों से भी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज एक महत्वपूर्ण समाज है जो सागर विधानसभा क्षेत्र में मेरे परिवार की तरह है और हमने हमेशा इस समाज की चिंता की है चाहे राजनीतिक भागीदारी हो सामाजिक दायित्व हो या विभिन्न कोई विषय है हमने हमेशा कुशवाहा समाज का ख्याल रखा है और आगे भी आपके द्वारा जो भी मांग की जाएगी उसके लिए पूरी करने के लिए पुरजोर प्रयास करूंगा। बैठक में मुख्य रूप से जगदीश पटेल,मोहन पटेल,चक्रेश पटेल,अरविंद पटेल,देवी पटेल,खेमचंद पटेल,शंकर पटेल,राजू पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


   
Share:

खुरई के सौ गांवों को नगरों से जोड़ कर विकास का माडल बनाया : भूपेंद्र सिंह

खुरई के सौ गांवों को नगरों से जोड़ कर विकास का माडल बनाया  : भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 30 अक्टूबर,2023
ललोई, (बांदरी)।खुरई विधानसभा क्षेत्र के 100 गांवों को नगरपालिका और नगर परिषदों से जोड़ कर हमने वहां शहरों जैसा विकास करके विकास का माडल तैयार किया है। शेष 200 गांवों को भी अगले दो सालों में शहरों जैसे विकास के माडल के साथ ही विकसित किया जाएगा। कांग्रेस के 60 सालों के राज में जो नहीं हुआ वह हमने पौने दो साल में करके दिखा दिया। मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने ललोई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिर्फ विकास के लिए राजनीति के सिद्धांत की व्याख्या की। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमें यह बात सालती है कि कमलनाथ और कोरोना ने हमारे सवा तीन साल का ऐसा समय गंवा दिया जिसमें हमें खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास की यात्रा में रुकावट आई। हमने कम समय में दिन रात मेहनत की और आपको विकास की दौड़ में अग्रणी खुरई विधानसभा क्षेत्र बना कर दिया है। लेकिन कुछ कांग्रेसी अब भी ऐसे हैं जिनके पास प्रत्यक्ष विकास को देखने की सकारात्मक आंखें नहीं हैं। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के जो अच्छे कांग्रेसी हैं वे भी क्षेत्र के विकास की प्रशंसा करते हैं और भाजपा में आ चुके हैं। यहां अब वे ही चंद कांग्रेसी बचे हैं जिनके गलत कामों में सहयोग देने हम और हमारी पार्टी सहमत नहीं है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ एक मात्र कारण विकास है जिसके कारण खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को प्रत्याशी तलाशने में पसीना आ गया, और एक तरह से हम कह सकते हैं कि क्षेत्र में ढूंढ़ने से भी कांग्रेसी नहीं मिलता। 

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज यहां के 100 माडल गांवों का विकास देखिए। हर गांव में पक्की सीमेंट सड़कें, स्ट्रीट लाइट, दिन में दो बार सफाई,पीएम आवास योजना में ढाई लाख से बना हर गरीब का पक्का मकान, पार्क, बच्चों को खेलने स्टेडियम, आलीशान शादी घर, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के वातावरण से जगमगाती स्कूलें,भरपूर पानी यह सब इन गांवों में मिलेगा। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक सिंचाई योजना नहीं दे सकी हमने चार दीं हैं। 3600 करोड़ की बीना सिंचाई परियोजना,2600 करोड़ की उल्दन बांध परियोजना, 450 करोड़ से मालथौन ब्लाक की नल जल योजना, 500 करोड़ की खुरई की नल जल योजना यह विकास के माइलस्टोन हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी की प्रेशराइज्ड पाइपों से खेतों में कनेक्शन देकर सिंचाई और आधुनिक फिल्टर प्लांटों के शुद्ध पेयजल का हर घर में कनेक्शन खुरई के लिए कल्पनाओं की बातें नहीं हैं। मौके पर जाकर कोई भी इन कामों की प्रगति देख सकता है और मेरा दावा है कि मार्च तक विधानसभा क्षेत्र के गांवों, पंचायतों, नगर निकायों के हर घर में नल के कनेक्शन से पानी पहुंच जाएगा और अगले साल इस सीजन की फसल की सिंचाई बीना और उल्दन के बांधों से हो रही होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सिर्फ सोचने से नहीं हो जाता। एक सेवक की भांति दिन रात के परिश्रम और विकास के लिए समर्पित राजनीति से संभव हो पाता है। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इतना सब करने से किसी नेता को चुनाव में वोट मांगने की आवश्यकता नहीं होती। क्षेत्र की जनता ऐसा प्रेम,स्नेह लुटाती है कि लगता है जैसे हर नागरिक हर परिवार खुद अपने भूपेंद्र भैया के लिए चुनाव लड़ रहा हो‌। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गरीब कल्याण का महा अभियान, महिलाओं का सशक्तिकरण और विकास ने मिलकर खुरई विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को उत्सव में बदल दिया है।  लोग यहां शांति, सुख, समृद्धि की दीवाली की तरह इस बार के चुनाव को ले रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मेरा यह आठवां चुनाव है और मैं पहली बार ऐसा चुनाव देख रहा हूं कि मुझे लोग वोट मांगने नहीं दे रहे बल्कि खुद ही भाजपा के प्रत्याशी की तरह मैदान में उतरे हैं। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब मैं यहां से पहली बार चुना गया था तब क्षेत्र का पिछड़ापन देख कर समझ नहीं आता था कि कहां से काम शुरू किया जाए क्योंकि कांग्रेस ने गंदगी, बदहाली, गरीबी और अशिक्षा के सिवा कुछ नहीं दिया था। आप सोचिए कि मालथौन और बांदरी जैसे नगर ग्राम पंचायतों के स्तर पर थे। आजादी के 70 सालों में यहां कालेज खोलने की जरूरत कांग्रेस ने नहीं समझी। आज हमारी बनाई इन दोनों नगर परिषदों में हमारे द्वारा खोले गए शासकीय महाविद्यालयों में 2-2 हजार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। मैं सोच कर रह जाता हूं कि इन चार हजार युवाओं को और यहां की युवा पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के लिए किस तरह के अभावों और परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था। कोई इनके भविष्य के बारे में कोशिश तो दूर बात भी नहीं करता था। 

 उन्होंने कहा कि आज खुरई विधानसभा क्षेत्र के युवाओं और विद्यार्थियों का भविष्य को लेकर नजरिया ऊंचा, और सकारात्मक हो गया है। वे बेहतरीन शिक्षा ले रहे हैं, अच्छी सुविधाओं वाले स्टेडियमों में खेल कर अपनी प्रतिभा को निखार पा रहे हैं । मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम सब तो सुविधाएं जुटा सकते हैं, विकसित और अपराध मुक्त वातावरण दे सकते हैं, लेकिन ये बच्चे ही तो हमारे परिवारों का भविष्य हैं। यदि उन्हें बेहतर माहौल मिल रहा है तो समझिए कि विकास अपने उद्देश्य को पूर्ण कर पा रहा है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी लाडली बहनों के खातों में दीवाली के पहले 1250 रु की किस्त आएगी जो बढ़ कर 3000 रु महीने के लक्ष्य को छूएगी। तो इस बार तीन दीपावली हम सब क्षेत्र में मनाएंगे। एक 12 नवंबर को जब कमल पर बैठी लक्ष्मी घरों में समृद्धि लाएंगी। 3 दिसंबर को दूसरी दीपावली मनाएंगे जब हम एक बार फिर भाजपा की सरकार बना कर प्रदेश और खुरई क्षेत्र में विकास की यात्रा सुनिश्चित करेंगे। और फिर तीसरी दीपावली 22 जनवरी को मनाएंगे जब अयोध्या में 500 सालों से खुले आकाश के नीचे वर्षा, ठंड और धूप झेल रहे हमारे प्रभु श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरा भारत देश प्रभुश्री राम का है। यहां मुगलों, अंग्रेजों और फिर आजाद भारत में कांग्रेस की सरकारों और विचारधारा के कारण इस शुभ श घड़ी की लंबी प्रतीक्षा तब समाप्त हुई जब देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदिशा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे ने कहा कि आज पूरे प्रदेश को खुरई से ईर्ष्या होती है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के जैसा उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास क्यों नहीं हुआ। और मैं उन ईर्ष्यालु व्यक्तियों में शामिल हूं जो सोचते हैं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जैसा विधायक क्यों नहीं मिला। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता मदन दुबे रिछा, श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला दरी, मीडिया प्रभारी अस्मिता, कवि पूरन सिंह दिमान ने भी संबोधित किया। 

सम्मेलन में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कटारे, राजेंद्र सिंह बुंदेला, प्रदीप दुबे, पप्पू मुकद्दम, महापौर प्रतिनिध सुशील तिवारी, विनोद तिवारी, राजकुमार रिछारिया, खूबसिंह इमलिया, रामनारायण सिंह, चैन सिंह, शिवराज सिंह ठाकुर, मदन दुबे, वीर सिंह, बुंदेल सिंह, राजेश राय, मनोहर जार, भारत सिंह ठाकुर, शिवलाल अहिरवार, कडोरे अहिरवार, बादल सिंह, उत्तम सिंह, हरनाम सिंह, गजेंद्र विश्वकर्मा, राधेलाल अहिरवार, पुष्पेंद्र ठाकुर, मोहन सिंह, जाहर सिंह, भैयालाल अहिरवार, दिनेश सिंह ठाकुर, दुरग सिंह, रामरत्न सिंह, राम अवतार सिंह यादव, दशरथ सिंह, राजेंद्र सिंह, प्राण सिंह, राजा सिंह, रामशरण ठाकुर, महीप सिंह, देवी सिंह ठाकुर, दीपक रघुवंशी, कन्हैया लाल यादव, दीवान सिंह, श्याम कुशवाह, नरेश यादव, मजबूत सिंह, गजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, संदीप दुबे, काशी प्रसाद कुशवाहा, शिवराज कुशवाहा, कैलाश सिंह, परसादी नामदेव, उत्तम सिंह राजपूत, उदयभान सिंह, पृथ्वीराज सिंह, गजेंद्र सिंह बुंदेला, धर्मेंद्र ठाकुर, हेमंत तिगरा, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मण चंदेल, उदयभान सिंह, कैलाश सिंह, दिनेश सिंह, संतराम दांगी, भगवत कुशवाहा, बालमुकुंद साहू, नितिन सिंह ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, सत्यपाल ठाकुर, अन्नू ठाकुर, अजय राजपूत, प्रद्युम्न ठाकुर, सोनू ठाकुर, भारत ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, रवि ठाकुर, दशरथ ठाकुर, सतमान सिंह राजपूत, हेमंत सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रिंस बड़रहो, शिवराज बड़रहो, आकाश राजपूत, हुकुम कुशवाहा, महिला मोर्चा की पदाधिकारी लक्ष्मी लोधी, कल्पना चौबे, राजेश्वरी दांगी, उषा साहू, रामदेवी लोधी, सीमा जुझारपुर, सरोज कुशवाहा, रचना रजक, पार्वती दांगी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:

Archive