खुरई में बने 55 हजार पीएम आवास, विकास से गरीब के जीवन में परिवर्तन आया : भूपेन्द्र सिंह

खुरई में बने  55 हजार पीएम आवास, विकास से गरीब के जीवन में परिवर्तन आया :  भूपेन्द्र सिंह 


गढ़ौला जागीर, (खुरई)। खुरई विधानसभा क्षेत्र में कच्चे मकानों की भरमार थी। बड़ी संख्या में लोग जैसे तैसे कच्चे मकानों, झोपड़ियों,छपरियों में रहते थे। हमने 55 हजार पीएम आवास यहां बनवाए हैं। यह क्षेत्र के कुल मकानों की लगभग आधी संख्या होती है। आप बताएं कि कांग्रेस ने 60 साल के राज में किसी एक परिवार का मकान बनाया है? ऐसे अनगिनत विकास के कामों पर विचार करके ही आपको मन बनाना चाहिए कि हम वोट किसे और क्यों दें।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गरीबों के पीएम आवास के मकानों की ही बात करें तो जिन गांवों में पीएम आवास रह गये हैं वे चुनाव के बाद बनेंगे। इसीलिए आवास प्लस की सूची बना कर नाम जोड़े गए हैं। लाडली बहना आवास योजना बनाई गई है। खुरई शहर के भीतर 34 एकड़ सरकारी भूमि प्रभावशाली लोगों से खाली कराई और उन पर गरीबों को पट्टे देकर मकान बना दिए। इसमें किसी को एक रुपया भी नहीं लगा। वर्षों से लोग जहां रह रहे थे, उनको भूस्वामित्व अधिकार के पट्टे दे दिए और आपको मालूम होना चाहिए कि ये पट्टे मालिकाना हक के साथ हैं। इन पर आप बैंक से लोन ले भी सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह मेरा संकल्प है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब का मकान कच्चा नहीं रहने दूंगा, सीमेंट कांक्रीट का मकान सबका होगा। 

गढ़ौला जागीर में आयोजित तीन शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वोट देने के पहले सभी को विचार करना चाहिए कि क्षेत्र का विकास किसने किया है और कौन विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं है, यह विकास का यज्ञ है जिसमें एक-एक आहुति आप सबकी ओर डाली जाना है। उन्होंने कहा कि विकास की बातों हम प्रमाणों के साथ बता सकते हैं, विकास के वास्तविक चित्रों के साथ पुस्तिकाएं आपके हाथ में है, आप स्वयं जाइए और विकास के कामों को देखिए। शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष अहिरवार समाज एवं आदिवासी समाज के 68 से ज्यादा नागरिकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण महाअभियान और महिलाओं का सशक्तिकरण इन दो संकल्पों पर फोकस किया है। हमारी सभी बहिनें और सभी गरीब संपन्न, सशक्त और सक्षम बने इसके लिए जो किया गया उसका परिवर्तन आप जनता के बीच जाकर देख सकते हैं। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब हमने महिलाओं और गरीबों के उत्थान का काम शुरू किया तो जाति को आधार नहीं बनाया। सभी जातियों की बहनों, सभी जातियों के गरीबों को बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि एक पार्टी कांग्रेस है जो देश की आजादी के बाद जातियों के आधार पर योजनाएं बनाती रही। उन्होंने पूछा कि आप सोचिए और बताइए कि गरीब सभी जातियों में होते हैं, गरीबी को क्या जातियों में बांटा जाना चाहिए। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गढ़ौला जागीर बड़ी और ऐतिहासिक बस्ती है। इतनी बड़ी आबादी का विकास एक ग्राम पंचायत से कैसे हो सकता है। इसीलिए हमने इसे नगर परिषद बनाने की घोषणा पूर्व में की थी। चुनावों के बाद जो काम सबसे पहले होंगे उनमें गढ़ौला जागीर को हम नगर परिषद बनाएंगे ताकि इसका भी विकास शहरों की तरह हो सके। उन्होंने कहा कि हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सौ गांवों को चार नगर परिषदें बना कर और नगर पालिका में 12 गांव जोड़ कर सभी का विकास नगरों के स्तर का कर दिया। अब गढ़ौला जागीर क्षेत्र की पांचवी नगर परिषद होगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब हमने गढ़ौला जागीर में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल बनाने का निर्णय लिया तो यह निर्णय लीक से हट कर निर्णय था। यहां के 15 किमी रेडियस के सभी गांवों के बच्चे सीएम राइज स्कूल की शिक्षा के अधिकारी हैं जो मंहगे प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी होती है। मंत्री श्री सिंह ने कहा चुनावों के बाद गढ़ौला जागीर में बहुत से काम करना है। तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण, बाहरपुर-रारोन सड़क का डामरीकरण, धरमपुर -बाहरपुर सड़क, बाहरपुर-कुमरोल सड़कों का डामरीकरण, आदिवासी समाज सहित अन्य समाजों के सामुदायिक भवन, संत रविदास मंदिर निर्माण, सौंदर्यीकरण, बलोप में सामुदायिक भवन जैसे अनेक काम हैं जो चुनाव संपन्न होने के पश्चात प्राथमिकता की सूची में शामिल हैं। मंत्री श्री सिंह ने तिगरा खुर्द के एक व्यक्ति की रात में किसी से हो रही वीडियो काल का उल्लेख करते हुए कहा कि वीडियो काल में दिख रही गांव की स्ट्रीट लाइट देख कर फोन रिसीव कर रहा व्यक्ति उखड़ गया और कहा कि तिगरा में ऐसी स्ट्रीट लाइट हो ही नहीं सकतीं तुम किसी शहर से बोल रहे हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गांवों को भी शहरों की तरह विकास करके शहरीकरण की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है।

ये रहे उपस्थित 

क्लस्टर सम्मेलन में सभी बूथ संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बड़ी संख्या में सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्य रूप से महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, प्रवाल सिंह, जनपद अध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार, राम भरोसे अवस्थी, विशाल अवस्थी, लखन शर्मा, प्रधान सिंह, विनोद गुरु, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर कुशवाहा, दिलीप सिंह, चंद्रास सिंह, रामगुलाम सोनी, रामस्वरूप सोनी, रूपसिंह ठाकुर, जितेंद्र धनौरा, ग्रामीण चुनाव संचालक धूमन सिंह, इंद्रराज सिंह, मलखान सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्राण सिंह, रघुराज सिंह, ओंकार सिंह, शेर सिंह, लक्ष्मण अहिरवार, गया प्रसाद अहिरवार, रघुवर दास, गन्नू अहिरवार, वीर सिंह, रामस्वरूप श्रीवास्तव, माखन प्रजापति, दौलत सिंह, इमारत सिंह सुंदर सिंह लोधी, माधव सिंह, कृष्ण गोपाल, लोकेंद्र सिंह, राजा ठाकुर, धरमपुर सरपंच परम अहिरवार, बृजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, राहुल सिंह, नरेंद्र सिंह, राजा भाई, राममिलन सिंह, रामकिशोर सिंह, मनीष सिंघाई, दीपक अटवाल, रविंद्र सिंह, मनोज सिंह राजपूत, रामसेवक बहादुरपुर, नरेंद्र जैन, हरनारायण सिंह, श्याम सुंदर सिंह, वखत सिंह, लक्ष्मी लोधी, सरपंचगण शत्रुघ्न सिंह, परम अहिरवार, विवेक सिंह ठाकुर, बृजेश दुबे, राधेश्याम सिंह, बदलसिंह, राजाभाई ठाकुर, राजा राम, ऋषि व्यास आदि। बूथ अध्यक्ष राजा ठाकुर, रामकुमार कटारे, लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, दारा सिंह, गेंदालाल चनर, सुंदर सिंह लोधी, राहुल ठाकुर, देवेंद्र ठाकुर, देवराज सिंह, निरपाल सिंह, अशोक कुमार यादव, वखत सिंह हरगोविंद द्विवेदी, संतोष यादव, बलवीर सिंह, बृजेंद्र सिंह, सरपंच राधेश्याम सिंह, दीपक अटवाल, रविंद्र सिंह, वखत सिंह, हरगोविंद द्विवेदी, विजय सिंह, निरपाल सिंह, विनोद सिंह, संतोष यादव, रतन सिंह, अशोक यादव, उमेश तिवारी, राजा सिंह, बाबूलाल यादव, कल्याण पटेल, बृजभूषण पटेल, सतीश यादव, बालकृष्ण पटेल, राजू पटेल, पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, माधव सिंह ठाकुर, चिंटू सिंह ठाकुर, मुन्नालाल, पप्पू पटेल, शिवाकांत बरौलिया, सुरेश चढ़ार आदि की उपस्थिति रही।




गढ़ौला जागीर में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष 68 ने भाजपा की सदस्यता ली


गढ़ौला जागीर में आयोजित तीन शक्ति केंद्रों के क्लस्टर सम्मेलन में अहिरवार समाज व आदिवासी समाज के 68 लोगों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित नवागत सदस्यों को भाजपा का गमछा पहना कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी का भाजपा में स्वागत किया।

सदस्यता लेने वालों में अहिरवार समाज से गया प्रसाद अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, गन्नू अहिरवार, मनोहर अहिरवार, बलराम अहिरवार, प्रहलाद अहिरवार, राकेश अहिरवार, विवेक अहिरवार, विरत अहिरवार, कमल अहिरवार, मनोहर, गोरेलाल, गोरेलाल बाबा, राकेश अहिरवार, जागे अहिरवार, हरिसिंह अहिरवार शामिल हैं।

आदिवासी समाज से भाजपा की सदस्यता लेने वालों में नेतराम आदिवासी, खुमान आदिवासी, भारत आदिवासी, विशाल आदिवासी, नारायण आदिवासी, मानसिंह आदिवासी, किशन आदिवासी गोविंद आदिवासी, लाटोरी आदिवासी, खुशीलाल आदिवासी, दशरथ आदिवासी, गोवर्धन आदिवासी, हरिओम आदिवासी, नीलेश आदिवासी, छतर सिंह आदिवासी, धारा सिंह आदिवासी, परमानंद आदिवासी, चुन्नीलाल, वीरसिंह, पंचम, मुरली, रामदीन, राजा, पप्पू, अतुल, गब्बर, पन्ना, संतोष, बीलू, धानसिंह, लखन, भारत, खुशीलाल, गुट्टू, राजा, दम्मू, देवी, नारायण, सुरेश, रानू, राजेश, बालकिशन, ओमकार, उदयभान, गोवर्धन, उदयराज, मुन्नालाल, नंदराम, छोटेलाल, मनोज आदिवासी शामिल हैं।


Share:

सागर: आठ विधानसभा सीटों मेंस्कूटनी में 12 नामांकन निरस्त : पूर्व विधायक विनोद पंथी और राजकुमार धनौरा का नामांकन निरस्त


सागर: आठ विधानसभा सीटों में
स्कूटनी में 12 नामांकन निरस्त : पूर्व विधायक विनोद पंथी और राजकुमार धनौरा का नामांकन निरस्त


तीनबत्ती न्यूज : 31 अक्टूबर ,2023
सागर
:  सागर जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहे हैं: विधानसभा चुनाव के लिए  नामांकन के अंतिम दिवस तक 119 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। आज इन नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटिनी) रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई, जिसमें से 12 नाम निर्देशन पत्र विधि सम्मत  नहीं पाए जाने पर निरस्त किए गए। इस प्रकार अब 107 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं।


बीना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 नाम निर्देशन-पत्र जमा हुए थे ,जिनमें से 4 निरस्त होने के बाद अब 8 अभ्यर्थी शेष है। खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11 में से 2 नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा में निरस्त किए गए। इस प्रकार यहां 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। नाम वापिसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।


 सुरखी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15  अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से जांच के बाद 3 नाम निर्देशन-पत्र को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया। यहां 12 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में शेष हैं। देवरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 में से किसी भी अभ्यर्थी का नाम निर्देशन- पत्र स्क्रूटिनी में निरस्त नहीं किया गया।  देवरी विधान सभा क्षेत्र में सभी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए।


रहली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में भी अभ्यर्थियों द्वारा  जमा किए गए सभी 21 नाम निर्देशन -पत्र सही पाए गए। नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अभ्यर्थियों द्वारा जमा 12 में से 2 नाम निर्देशन-पत्रों  को विधि सम्मत नहीं पाए जाने पर निरस्त किया गया। इस प्रकार अब   नरयावली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। सागर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 22 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से किसी  भी अभ्यर्थी का भी नाम निर्देशन-पत्र निरस्त नहीं किया गया। सभी 22 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र सही पाए गए ।


बंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 16  अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए थे। जिनमें से एक नाम नामांकन पत्र विधि सम्मत नहीं पाए जाने के कारण निरस्त किया गया। अब यहां 15 अभ्यर्थी शेष हैं। नाम निर्देशन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक है। इस अवधि तक अभ्यर्थी अपने नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे।

इनके हुए नामांकन निरस्त

नामांकन निरस्त होने वालो में नरयावली विधानसभा स्कूटनी के पश्चात अक्षय तोमर एवं अनिल खटीक , बंडा में सौम्या यादव, सुरखी विधानसभा में राजकुमार धनोरा, संध्या रानी ,भगवानदास बीना विधानसभा में उमा देवी, डॉ विनोद पंथी, चंद्रशेखर राज एवं राजकुमार , खुरई विधानसभा में श्री सूरज अहिरवार धर्मेंद्र वनपुरिया के नाम निर्देशन खारिज हुए।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को महिलाओ ने लिया जिताने का संकल्प▪️ शहर कांग्रेस कमेटी मैदान में उतरी

Sagar: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को महिलाओ ने लिया जिताने का संकल्प

▪️शहर कांग्रेस कमेटी मैदान में उतरी

तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर,2023
सागर:  कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज भगवानगंज स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरंभ किया आज का जनसंपर्क सुभाष नगर तुलसी नगर एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में किया गया जनसंपर्क के दौरान वार्ड वासियों बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन का स्वागत किया : तुलसी नगर मोमिनपुरा में राइन समाज द्वारा अल्ताफ कादर राईन के निवास पर भव्य स्वागत किया गया। 


वही सुभाष नगर  मै युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जीतेन्द्र चौधरी के निवास पर वार्ड की 500 महिलाओं ने एकत्र होकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के पक्ष मेंआवाज बुलंद की एवं उन्हें जिताने का पूरा आश्वासन दिया। साथ ही श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की की जयंती मनाई गई। जनसंपर्क करते हुए तुलसी नगर वार्ड में अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र राजे ने तुलसीनगर वार्ड की ओर से प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन को भगवान बुद्ध एवं संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का चित्र भेंट किया गया।

 जनसंपर्क अभियान में सुदेश जैन गुड्डू भैया, जगदीश यादव, रशीद राइन,किरण लता सोनी, नीरज चौरसिया, रजीता राणा, रोशनी वसीम खान, युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र राजे, भावना जितेंद्र रोहन, देवका विश्वकर्मा,राजकुमार कोरी, निर्मला कोरी, राजेश पटेल, हीरालाल चौधरी, रशीद रायन, राशिद खान, साजिद राइन ,रूपेश ठेकेदार संजीव अहिरवार, गंगाराम अहिरवार हरिश्चंद्र सोनवार,भइयन पटेल,प्रभात जैन,राजा सेन,अंकित हिन्नोद, सद्दाम राइन अभिषेक तिवारी रोहित मंडले पवन जाटव उस्मान भाई जान रवि जाटव लखन पटेल देवीलाल अहिरवार संजय रोहिदास कैलाश चौधरी पप्पू चौधरी,गुलाब पटेल,जयराम अहिरवार,भूरे खटीक,  टीकाराम दीवान कैलोरी ड्राइवर संजय सोनवार जैद खान आदित्य चौधरी सागर साहू वसीम खान अस्मत खान द्रोपती बाई उषा देवी ममता बाई प्रेम रानी पवन रानीभैया पटेल नीम बाबा,नूर भाई,जाहिद रायन, सलीम मंसूरी सहित सेकड़ो की संख्या मै लोग उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

          
मप्र को भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त करने आरही है कांग्रेस की कमलनाथ सरकार   : राजकुमार पचौरी

सागर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन के पक्ष मे चकराघाट पर शीतला माता को नारियल प्रसाद अर्पण कर जनसंपर्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा द्वारा व्याप्त भय भूख और  भ्रष्टाचार को पूर्णत समाप्त करने अब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आने वाली है, इससे आम जनता का भला होगा।
 इस अवसर पर संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नगर पालिक निगम अध्यक्ष संतोष पाण्डेय स्वदेश जैन त्रिलोकी कटारे  विमल जैन  रमाकांत यादव अमित रामजी दुबे मुकुल पुरोहित, पप्पू गुप्ता,राहुल चौबे, नरेंद्र सोनी,  जितेन्द्र रोहन,आशीष ज्योतिषी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गण योगराज कोरी, समीर खान,प्रेमनारायण


 विश्वकर्मा,जमना सोनी, प्रदीप गुप्ता, जगदीश यादव,राम शर्मा, सिंटू कटारे, पंकज सिंघई, ठाकुरदास कोरी, ओंकार साहू, सीताराम पचकोड़ी, आनंद तोमर,सुल्तान कुरैशी, ताहिर खान, चमन अंसारी द्वारका चौधरी अवधेश तोमर, राजेश यादव,सोमेश चौरसिया, कुंजी लड़ियां ओमप्रकाश पंडा सीताराम पचकोड़ी, कमलेश ठाकुर,शरद बोहरे,राजा घोशी, महेंद्र सोनी, अरूण चकिया, मोहम्मद हामिद, जगदीश साहू, कल्लू पटेल, गोपाल प्रजापति,एड,गोपाल कृष्ण तिवारी, गब्बर पठान, राकेश सरवैया, रूपेश जड़िया,श्रीमती लक्ष्मी चौरसिया,समीर चौरसिया,आनंद बोहरे, आशीष सेन, समीर चौरसिया,राजेश कौरी, नीतू चौरसिया, पुष्पा चौरसिया,नीलू दीवान,ओंकार साहू,नितिन चौरसिया, अभिनेश, आलोक राजपूत, राम चौरसिया बिल्ली रजक,राहुल रजक, नरेंद्र मिश्रा,जय रैकवार,जागेश्वर सोनी,अब्बू जाहिद भाई जान बल्लू राजकुमार दुबे आनंद सेन मदन लाल कोरी प्रदीप पटेल गोपी लाल यादव कमलेश पटेल हरिनारायण कोरी आदि सभी उपस्थित थे।।

    

Share:

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के जनसम्पर्क के दौरान लोग हुये कांग्रेस में शामिल ▪️अशरफ खान म.प्र.कांग्रेस के महामंत्री नियुक्त

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के जनसम्पर्क के दौरान लोग हुये कांग्रेस में शामिल 
▪️अशरफ खान म.प्र.कांग्रेस के महामंत्री नियुक्त

तीनबत्ती न्यूज : 31 अक्टूबर,2023
 सागर : नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को सदर कैन्ट क्षेत्र,मकरोनिया, ग्राम भैंसा पहाड़ी आदि क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा और विजय श्री दिलाने की अपील की।वहीं नरयावली विधान सभा से सुरेन्द्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जानें पर मकरोनिया क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर नरयावली क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया ।

इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा कांग्रेस लीगल सेल के पदादिकारियों ने अधिवक्ता साथियों के साथ घर-घर सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने की अपील की। 
ये रहे मोजूद

इस दौरान शहर कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश वरिष्ठ कांग्रेस नेता एड.सतीश रावत, सुरेंद्र सुहाने, अरुण गोटू मिश्रा, मनु भाई, राजू राठौर,गुरमीत सिंह, प्रदीप राय,अमित रामजी दुबे,अभिषेक गौर,शरद राजा सेन, हेमन्त लारिया, राजेश उपाध्याय,महेश जाटव, सिंटू कटारे,कुंदन जाट, प्रभात जैन, हरदीप होरा,रवि उमाहिया, ब्रजेन्द्र नगरिया, चैतन्य पांडे, सौरभ चौकसे, अभिषेक पाठक, सत्येंद्र मोहन दुबे,अमित यादव, अरविंद मिश्रा, निर्वाण सिंह, जितेंद दुबे,पवन यादव, आनंद हेला, राजेश श्रीवास बाबू सिंह यादव आदि मौजूद थे।

अशरफ खान म.प्र.कांग्रेस के महामंत्री नियुक्त।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार सागर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया हैं। उक्ताशय के आदेश मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा जारी किये गये हैं। श्री खान को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किए जाने पर अनेकों कांग्रेसजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

यह चुनाव मैं नहीं,सागर की जनता लड़ रही है:शैलेंद्र जैन▪️अनु श्री शैलेंद्र जैन ने की मतदान करने की अपील

यह चुनाव मैं नहीं,सागर की जनता लड़ रही है:शैलेंद्र जैन

▪️अनु श्री शैलेंद्र जैन ने की मतदान करने की अपील

 सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने बड़ी संख्या में वार्डवासियों कार्यकर्ताओं के साथ विवेकानंद, मोहननगर, रविशंकर वार्ड में जन सम्पर्क किया। जनसंपर्क में महापौर संगीता सुशील तिवारी विवेकानंद वार्ड पार्षद सुश्री याकृति जड़िया,सूरज घोसी, मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि मैं सदैव आप सभी के प्यार और स्नेह का ऋणी रहूंगा, मैं आप सभी का भाई और बेटा हूँ, इसीलिए यह चुनाव मैं नहीं इस आप सभी लड़ रहें हैं।  मैं लम्बे समय से सागर वासियों की सेवा कर रहा हूं राजनीति के इस सफर में मुझ पर कभी कोई आरोप नहीं लगा और न कलंक लगा है। मैं हमेशा जनता की सेवा में लगा रहता हूं। क्योंकि मैं दिन-रात में जनता के बीच रहता हूं और उनकी सेवा करता हूं।   भारतीय जनता पार्टी की जीत का सिलसिला लगातार चला आ रहा है।  इस बार भी आप भाजपा को जिताएंगे लेकिन इस बार सागर विधानसभा की जीत का अंतर इतना बढ़ा हो जो अटूट रिकॉर्ड की तरह स्थापित हो जाएँ। 
जन संपर्क के दौरान वार्डों में गली गली घर घर जा रहे श्री शैलेंद्र जैन को जनसामान्य से अथाह प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैं सभी अपने लाडले जनप्रतिनिधि का पलख पावडे बिछाकर स्वागत कर रहें हैं।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा की सागर विधायक शैलेंद्र भैया सागर वासियों के ह्रदय में अमिट जगह बनाई हैं जो हम सभी को जनसंपर्क के दौरान घर घर गली गली पंहुचने पर दिखाई दे रहीं हैं जिससे सागर के चुनाव परिणाम भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहें हैं में फिर सागर के सभी प्रबुद्ध जनों से विधायक श्री शैलेंद्र भैया को पुनः विजय बनाने का आग्रह करती हूं। जनसंपर्क के दौरान चबूतरे पर चेस खेल रहे बुजुर्गो के साथ श्री जैन ने चेस खेला।
ये हुए शामिल 

जनसंपर्क में लक्ष्मी नारायण सोनी,वार्ड संयोजक गोपी पंथी, निमिष जड़िया,नरेंद्र सोनी,राजकुमार नामदेव,मदन जड़ी  राम बाबू सोनी,अंशुल हर्ष, विष्णु खटीक, गणेश प्रसाद सोनी, डॉ प्रदीप पाठक, रज्जू ताम्रकार,सचिन घोषी अज्जू घोसी,राजकुमार मोर, विनोद रैकवार, वीरेंद्र सोनी,अशोक जैन,गोलू जैन,पप्पू व्यास,हरीश सोनी,श्याम सोनी,योगेश सोनी,रिंकू सोनी,अंशुल गुप्ता,मोनू जैन,आदर्श गुरैया,सोनू उपाध्याय,राजीव जैन,सोनल सोनी नितिन सोनी अमन सोनी,रूपेश कोरी,महादेव कोष्ठी,सौरभ सोनी,श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया रामकुमार साहू,विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,वीरू सोनी,नरेंद्र साहू,नरेंद्र सोनी,सचिन घोसी, सुधीर सरावगी, सावित्री सैनी,अनिता हरप्रसाद अहिरवार,संगीता शैलेश जैन, शारदा सोनी,तारा बाई बेन,गीता बेन,मिटे महाराज,दीपिका मालवीय,शोभाराम रजक,डा दशरथ मालवीय,दुष्यंत यादव,विशाल खटीक,धर्मेंद्र खटीक,श्याम नेमा,अमित भट्ट,गगन साहू,अमित बैसाखिया,रोबिन यादव,गौरव नामदेव, रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,सुनील गोपाल,पंकज अग्रवाल,कुलदीप खटीक, मोनू जैन,अनूप बुधवानी,अजय चौहान, राजीव जैन,श्रीकांत जैन,प्रासुख जैन, द्वारका अग्रवाल,प्रद्युमन सोनी,कनछेदी रैकवार, सुरेस उपाध्याय,अशोक सोनी, प्रहलाद पटेल,अंशुल हर्ष,राजकुमार हरचंद, सीता राम ओझा, भरत घोसी,गोपी पंथी सहित वार्ड वासी एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

अनु श्री शैलेंद्र जैन ने की अवश्य मतदान करने की अपील


 जैन मिलन महिला शाखा द्वारा विजय टाकीज परिसर में महिला मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मातृ शक्ति ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन की धर्मपत्नी श्रीमती अनु श्री जैन संस्थापिका मीना प्रधान,राष्ट्रीय संयोजिका किरण जैन क्षेत्रीय संयोजक शशि सतभैया, अध्यक्ष मानसी जैन ममता जैन,अनीता जैन,प्रीति जैन शामिल हुईं।
भगवान महावीर स्वामी एवं आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित मातृ शक्ति ने  मनमोहक भजन गाकर प्रभु की आराधना की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अनु शैलेंद्र जैन ने कहा की हम सभी को विधित यह चुनावी समय चल रहा है विभिन्न दलों से प्रत्याशी कार्यकर्ता वोट के लिए हमारे पास आयेंगे और विभिन्न वादे हमसे करेंगे लेकिन मतदान से पूर्व हम सभी स्वविवेक से यह आकलन अवश्य करना है कि कौन सी पार्टी हमारे राष्ट्र हित में,हमारी संस्कृति के लिए और विकास के लिए कार्य कर रहीं हैं?  यह काम सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकारें ही प्रदेश से लेकर देश भर में कर रही हैं। श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन ने उपस्थित मातृ शक्ति को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला जैन मिलन की सदस्य एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

जवाहरगंज,लाजपतपुरा एवं परकोटा वार्ड में करेंगे एक नवंबर को जनसंपर्क*

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि सागर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन आज दिनांक 01.11.2023,बुधवार,दोपहर 12 बजे जवाहर गंज,लाजपतपुरा, एवं कटरा वार्ड में सघन जनसंपर्क करेंगे जिसके लिए भाजपा चुनाव कार्यालय में एकत्रीकरण होगा विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने वार्ड वासियों पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से जन संपर्क में शामिल होने का आग्रह किया हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रहलाद पटैल की भानगढ़, मालथौन और राहतगढ़ में सभा:एक नवंबर को

SAGAR: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रहलाद पटैल की भानगढ़, मालथौन और राहतगढ़ में सभा : एक नवंबर को

तीनबत्ती न्यूज : 31 अक्टूबर,2023
सागर: भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मध्यप्रदेश के प्रभारी भूपेन्द्र यादव एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल सागर जिले में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश पेनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजौरिया ने बताया कि आज एक नबंवर दिन बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक भूपेन्द्र यादव केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल सागर जिले की बीना विधानसभा के भानगढ़ में सुबह 11ः30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन दोपहर 12 बजे मालथौन में एवं दोपहर 02ः30 बजे राहतगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव शाहगढ़ में बैठक लेंगे

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री गौरव सीरोठिया ने बताया कीभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव आज एक नबंवर को शाहगढ़ में जग्गी मैरिज हॉल में सुबह 11ः00 बजे बंडा विधानसभा क्षेत्र के शाहगढ़ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। चुनाव की दृष्टि से शाहगढ़ मंडल के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देंगे।
Share:

केसरवानी महिला सभा की आरती थाली सजाओ में दिखा उत्साह


केसरवानी महिला सभा की आरती थाली सजाओ में दिखा उत्साह


सागर। केसरवानी महिला  सभा द्वारा आरती थाल प्रतियोगिता एवं मतदान जागरूक अभियान के तहत कार्यक्रम भीतर बाजार स्थित श्रीराम अखाड़ा में आयोजित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष विनीताकेसरवानी ने कहा कि मतदान हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है जागरूक रहकर अपने अधिकार को समझना होता है ।


जिला अध्यक्ष प्रीति केसरवानी ने कहा कि सभी महिलाएं निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने हेतु समाज को करेंगे जागरूक और सभी ने मतदान करने की शपथ लेते हुए कहां की हम आस पड़ोस मैं मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

इस कार्यक्रम के उपलक्ष में आरती थाल प्रतियोगिता अध्यक्ष प्रीति केसरवानी के नेतृत्व में किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया हिस्सा तरह-तरह सुंदर थालियां सजाकर प्रतियोगिता में भाग लिया ।


इसमें प्रथम स्थान विनीता केसरवानी, द्वितीय स्थान अनुराधा केसरवानी, तृतीय स्थान पूजा केसरवानी , सांत्वना पुरस्कार लक्ष्मी केसरवानी को सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया प्रतियोगिता की निर्णायक सीमा केसरवानी, मीना केशरवानी रहीं। रुकमणी केशरवानी कंचन केसरवानी, अहिल्या केशरवानी, शिवानी नीलू जागृति आदि सभी महिलाएं मौजूद रही संध्या केशरवानी ने अभार व्यक्त किया।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

कांग्रेसियों को दिखाई नहीं देते सुरखी विधानसभा में हुए विकास कार्य: मंत्री गोविंद राजपूत

कांग्रेसियों को दिखाई नहीं देते सुरखी विधानसभा में  हुए विकास कार्य: मंत्री गोविंद राजपूत

सागर, 31 अक्टूबर ,2023: :सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अब पेयजल की समस्या लगभग खत्म हो गई है। भाजपा सरकार और मैंने गांव-गांव में पानी की टंकिया बनवाकर घर-घर पानी पहुंचाने का काम किया है। जो काम कांग्रेस  नहीं कर पाई वह मैंने 15 महीने में ही करा दिए हैं। आज सुरखी की हालत बदल गई है। क्षेत्र में जहां सड़कों का जाल बिछ गया है वहीं स्वास्थ सेवाओं में भी वृद्धि हुई है। स्कूल काॅलेज के भवनों का निर्माण कराया है, इसके अलावा युवाओं को प्रदेश सरकार की  सीखो कमाओ योजना के तहत प्रशिक्षण देकर काबिल बनाकर रोजगार देने का काम भी किया जा रहा है। हमारी मंशा है कि आने वाले दिनों में सुरखी विधानसभा के विकास के लिए वह सब कदम उठाये जायेगें जो यहां के लिए जरूरी है। देश में भाजपा की सरकार है ही प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बन रही है। जब डबल इंजन की सरकार होंगी तो विकास के कार्य तेजी से होंगे। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत ने कही। 


राजपूत मंगलवार को क्षेत्र के ग्राम हिनोतियाखुर्द, दरकोली, खैजरामाफी, बेहटा अलीनगर, नानदवारा, भबूकावारी, पेखलोन, ढेकरी और महूनागूजर में जनसंपर्क कर रहे थे। जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने गोविन्द सिंह का फूल माला पहनाकर का स्वागत किया। कई गांवों में उत्साहित युवाओं की टोली ने जबरजस्त आतिशबाजी की। गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि  पहले आप जब गांव से शहर की ओर आते थे तो कई घंटों का समय खराब होता था। कीचड़ से सराबोर सड़कों से होकर गुजरना पड़ता था ,लेकिन आज भाजपा सरकार और मैंने सुरखी के गांव-गांवा में पक्की सड़कों का जाल बिछा दिया है, इससे आवागमन तो सुलभ हुआ ही है साथ ही किसानों को अपनी उपज मंडियों तक लाने में सुविधायें मिली हैं। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि कोरोना काल विकास कार्यों का दो साल लील गया।

हमे कम करने के लिए सिर्फ 15 माह ही मिले हमने कम समय में दिन रात एक कर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की झड़ी लगा दी। कांग्रेसियों को विकास के कार्य दिखाई नहीं देते। वे यही कहते फिर रहे हैं कि क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ। उन्हें राहतगढ़ में बना सिविल अस्पताल नहीं दिखता, अनेक मंगल भवन, शापिंग कॉम्लेक्स, गांव गांव में सड़कें, मंदिरों का जीर्णोद्धार, नलजल योजनाओ से घर घर आ रहा शुद्ध जल दिखाई नहीं पड़ता। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि  कांग्रेस एक सिंचाई योजना नहीं दे सकी हमने किसानों के लिए सिंचाई परियोजनाएं, जलाशय बनवाए जिससे सिंचाई का रकबा बढ़ा है। गोविंद सिंह ने कहा मैने एक सेवक के रूप में क्षेत्र की सेवा की है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आने वाले समय में और मेरा परिवार आपकी सेवा करता रहेगा। गावों में जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह  महिलाओं, बुजुर्गो, पुरषों से  आशीर्वाद ले रहें हैं और युवाओं का साथ भी उन्हें मिल रहा है।


सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ मंे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

सुरखी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत को विजयी बनाने के लिये आज भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने राहतगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुये श्री गौरव सिरोठिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता कर्मठता से अपनी-अपनी जिम्मेदारी पर खरा उतरकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर भी भाजपा को विजयीश्री दिलाने के लिये बूथ को शत-प्रतिशत भाजपामय बनाने की दिशा में भी प्रयास करे। जिससे निश्चित रूप से भाजपा को भारी बहुमत से विजयश्री प्राप्त होगी। बैठक का संचालन रामकुमार तिवारी ने एवं आभार शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Share:

Archive