राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ जैन गोलापूर्व महासभा का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ जैन गोलापूर्व महासभा का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन 

तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर
सागर । अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज रविवार को गढाकोटा मे हुआ। साथ ही परिचय सम्मेलन मे विवाह योग्य जैन युवक युवतियो ने मंच से अपना परिचय दिया।  कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक एवम लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव ने आयोजको को बधाई दी। इस अवसर पर  मुरैना संस्कृत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त डॉक्टर हरीशचंद्र जैन को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।


 रविवार को परिचय सम्मेलन का दूसरे दिन का शुभारंभ हुआ। जिसमे दूर दराज के क्षेत्रो से अपने अभिभावको के साथ आये युवक युवतियो ने अपने अपने परिचय मंच से दिए। इस अवसर पर ही राज्य सेवा परीक्षा से चयनित आयुष जैन सहित अन्य प्रतिभावान समाज गौरव को सम्मानित किया गया। दोपहर बाद मे महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ। जिसमे विशिष्टजनो ने विचार और सुझाव रखे। आगामी कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा बनाई गई। मधुबन शिखरजी मे निर्माणाधीन बुंदेलखंड भवन के कार्यो की प्रगति रखी गई। महासभा ने सफलतापूर्वक आयोजन पर गढाकोटा इकाई का आभार व्यक्त किया। 



ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मदन जैन दिल्ली, ऋषभ चंदेरिया कोतमा, राकेश जैन बडौदा गुजरात, राजेश जैन राजनांदगांव छत्तीसगढ, विनोद जैन कोतमा,राजेश जैन, राकेश जैन इंदौर, सुनील सिंघई, संजय जैन,पंडित उदय चंद जैन शास्त्री,संतोष जैन घड़ी, चौधरी सुभाष जैन ,देवेंद्र जैन लुहारी,संतोष बैटरी,सुरेश जैन, डॉक्टर महेन्द्र जैन, महेन्द्र जैन


 बडागांव, अशोक पिडरूआ, प्रेमचंद जैन बरेठी, महेन्द्र जैन, राकेश जैन, सुरेन्द्र खुर्देलीय, दीपचंद जैन दमोह, परमेष्ठी जैन, मनोज जैन, सौरभ सिंघई, मनीष जैन गढाकोटा, विनोद चौधरी, अहमेंद जैन, सुशील जैन पटवारी, अंकुर जैन, अमित जैन, सुबोध जैन, श्रेणिक जैन, मनोज जैन  सहित बड़ी संख्या मे साधर्मी बंधु शामिल हुए। महासभा के महामंत्री चक्रेश जैन शास्त्री भोपाल ने बताया कि महासभा की गढाकोटा महिला ईकाई का गठन किया गया। श्रीमती मंजू जैन को गढाकोटा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

_____________________

देखे :चुनावी रंग: BJP प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने तली पुड़िया...तो उनकी बहू व कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पूड़ी बेलती दिखी

_______________________

देखे :सागर की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पहुंची धार्मिक आयोजनों में, गाए भजन


_______________________

प्रथम दिवस : ध्वजारोहण के साथ हुआ परिचय सम्मेलन का शुभारंभ

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के तत्वाधान में गढ़ाकोटा में आयोजित 19 वे जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं चेतना सम्मान तथा महिला सम्मेलन का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ. इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों की सचित्र जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का विमोचन किया गया.
 गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में आयोजित महासभा के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ अशोक, डॉ सुषमा, अकलंक गोदरे के परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया. इसके साथ ही ऑडिटोरियम में फीता काटकर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण देवेंद्र कुमार जैन बांसा तारखेड़ा के परिवारजनों द्वारा किया गया. इस अवसर पर अनिल सांधेलिया गढ़ाकोटा के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया. महासभा के महामंत्री चक्रेश शास्त्री भोपाल ने 19 वे परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. 


गोलापूर्व महिला इकाई कोतमा के द्वारा मंगलाचरण किया गया. मंचासीन डॉ भागचंद जैन भागेंदु, संतोष जैन घड़ी, सुरेश मारोरा, योगेश जैन, लालचंद्र शास्त्री, महेंद्र जैन बड़ागांव, संतोष बैटरी, देवेंद्र लुहारी, सुभाष चौधरी, विमल चौधरी, महेंद्र चौधरी सहित महासभा के समस्त पदाधिकारियों का सम्मान किया एवं आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. संस्कार पत्रिका का विमोचन अभय कुमार, अरूण कुमार छिंदवाड़ा के परिजनों द्वारा किया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं डायबिटीज परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. डॉ शचींद्र मोदी, डॉ संतोष जैन, डॉ पवन जैन, डॉ सुयश सिंघई, डॉ साक्षी जैन, डॉ सरिता भार्गव आदि ने शिविर में परीक्षण किया गया. इसके पश्चात मंच से युवक-युवतियों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया. प्रथम दस परिचय देने वाले युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया. साथ ही चेतना सम्मान समारोह एवं विशिष्ठ उपलब्धि महानुभाव को सम्मानित किया गया.

 दोपहर बाद महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. महासभा के जिनेश जैन बहरोल ने संस्कार पत्रिका में शामिल 1511 प्रविष्टियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विवाह योग्य 966 युवक और 545 युवतियों की जानकारी दी गई है. जिसमें जैन समाज का हर पांचवा युवक इंजीनियर है. कार्यक्रम में डीके जैन, प्रेमचंद जैन, डॉ केसी जैन, दीपचंद जैन दमोह, सुभाष सिंघई कटनी, प्रेमचंद बरेठी, राकेश जैन चच्चाजी, जयकुमार जैन, सुरेंद्र खुरदेलिया, मनोज बंगेला, राजकुमार पड़ेले, संजय शास्त्री, श्रेणिक जैन, अमित चौधरी, मनीष जैन गढ़ाकोटा, अंकुर जैन सहित बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु हुए.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


__________________
Share:

बीजेपी कार्यकर्ता हर समय जनता के सुख दुःख का साथी : बाकी दलों से प्रत्याशी व नेता सिर्फ चुनावी : शैलेंद्र जैन▪️जनसंपर्क के दौरान पुताई करते दिखे विधायक

बीजेपी कार्यकर्ता हर समय जनता के सुख दुःख का साथी : बाकी दलों से प्रत्याशी व नेता सिर्फ चुनावी : शैलेंद्र जैन

▪️जनसंपर्क के दौरान पुताई करते दिखे विधायक

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्तूबर,2023
सागर :  सागर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विधायक शैलेंद्र जैन ने रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ आज शिवाजी नगर एवं मधुकरशाह वार्ड में सघन जनसंपर्क किया। शैलेंद्र जैन जगह-जगह लोगों से मिले और आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी,पार्षद हेमंत यादव, वार्ड संयोजक उपस्थित रहे। वार्ड वासियों ने जगह जगह ने उनका फूल बरसाकर माला, शॉल, श्रीफल से  स्वागत किया।  इस दौरान विधायक जैन ने कहा जनता का मुझे जो विश्वासपूर्वक स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैं मैं भी उसी प्रकार पिछले 15 वर्षो की अपेक्षा और उनकी उम्मीद पर ईमानदारी से खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगा। सागर विधानसभा क्षेत्र के जनसामान्य की बेहतरी और सागर के समग्र विकास के लिए अनेकों नए कार्य करेंगे। विभिन्न दलों व  निर्दलीय के रूप में जो प्रत्याशी मैदान में है, वह केवल चुनाव के समय ही जनता के बीच आते हैं यह आपको भलीभांति ज्ञात है।
________________

देखे :चुनावी रंग : सागर के BJP विधायक शैलेंद्र जैन पुताई करते नजर आए


___________________


 उन्होंने कहा कि 365 दिन 24 घंटे देश के लिए काम करने वाली भाजपा एकमात्र पार्टी है। जिसके नेता, कार्यकर्ता चाहे वह राष्ट्रीय स्तर के हों या बूथ स्तर के, हर समय आपकी सेवा में रहते हैं। जैन ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के सुख-दुःख में हमेशा साथ रहते हैं। बाकी दलों का  विकास से कोई लेना-देना नहीं रहता। मेरा वादा है कि सागर में विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं रहेगी।

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा महिलाओं को आत्मनिर्भर सशक्त बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी एक मात्र पार्टी है। सर्व वर्ग, सर्वधर्म को साथ लेकर समग्र विकास के लिए कार्य करती है। इसलिए में सभी वार्ड वासियों व सागर वासियों से शैलेंद्र भैया को लगातार चौथी बार जिताकर प्रदेश में पुनःकमल खिलाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं।

पुताई करते दिखे विधायक

जनसंपर्क के दौरान घर पर पुताई कर रहे युवक को देख श्री शैलेंद्र जैन ने युवक से संवाद किया साथ हाथों में ब्रश लेकर दीवाल पर पुताई की जिसे देख उपस्थित क्षेत्र वासियों ने जैन की सहजता की तारीफ की एवं उन्हें पूर्ण सहयोग का वादा दिया।

आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की

जनसंपर्क के दौरान वे एक परिवार में पहुंचे जहां एक बुजुर्ग को ऑक्सीजन लगी हुई थी और उनके परिजन ने विधायक जैन को आग्रह किया कि हमें प्रतिदिन ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होती है परंतु हमें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है इसके लिए उन्होंने तत्काल अपने सहयोगी को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए,जोकि 2 घंटे के अंदर उस परिवार तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया गया और उसकी निरंतर आपूर्ति के भी निर्देश विधायक जैन ने दिए।
जनसंपर्क के दौरान श्री शैलेंद्र जैन ने शिवाजी वार्ड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की इस दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित धर्माब्लामियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी
 
जनसंपर्क में डॉ अनिल तिवारी श्याम तिवारी डॉक्टर डीपी चौबे हेमंत यादव संजय द्विवेदी नितिन बंटी शर्मा सुमित यादव जय पांडे शरद मोहन दुबे सुमित तोमर शुभम बाला गोस्वामी सविता साहू डॉ दशरथ मालवीय रामस्वरूप यादव रॉबिन यादव मनोज यादवके के मिश्रा,सचिन यादव,अंबिका यादव, रामू दुबे,पंकज पटेल,विजय ब्राह्मणकर,शिरीष सिंह,राघवेंद्र भदौरिया,संदीप सोनी, अमोल सिंह राजपूत,कमलेश सोनी,निकेश गुप्ता,लकी पटेल,विनय मिश्रा,राहुल नामदेव,हैदर अली,आकाश प्रजापति,सुरेश जाट,अमित तिवारी,दीपिका मालवीय,अरमान सिद्दीकी,सीताराम ओझा,शैलेन्द्र नामदेव,शिवम ठाकुर, सोमित सोनी, अनीत पटेल उपस्थित रहें।

भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन आज तिलकगंज,दयानंद एवं कटरावार्ड में करेंगे जनसंपर्क*

 जिला मीडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया कि आज। दिनांक-30.10.2023,दिन सोमवार को समय दोपहर 12 बजे से 
भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन आज तिलकगंज,दयानंद एवं कटरा वार्ड में जनसंपर्क करेंगे जिसका एकत्रीकरण स्थल होटल रामसरोज पैलेस,तिलकगंज वार्ड रहेगा।

सागर से भाजपा को प्रचंड मतों से जिताकर कपटनाथ और षड्यंत्रकारियों की विदाई सुनिश्चित करेंगे कार्यकर्ता:–शैलेंद्र जैन

भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्षों की बैठक रविवार को अंबेडकर वार्ड में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश श्री आनंद स्वरूप शुक्ल,विधानसभा संयोजक श्री रामकुमार साहू, सह संयोजक श्री नितिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी श्री मनीष चौबे श्री रीतेश मिश्रा प्रवासी प्रभारी श्री अनुभव सिंह श्री दिव्यांशप्रताप सिंह श्री सर्वानंद तिवारी,श्रीमती अनुश्री जैन उपस्थित रहीं। बैठक के पूर्व अनुश्री जैन ने आगंतुक बूथ अध्यक्ष गणों की आरती उतारी एवं तिलक किया। मंडल अध्यक्षों ने सभी को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि  सागर शहर का उत्साह और भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास बता रहा है कि यह चुनाव हम लगभग जीत चुके हैं। आज सागर में हम देख रहें हैं कि भारतीय जनता पार्टी का परचम चारों ओर लहरा रहा है। आप देखेंगे कि पूरे शहर के अंदर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक वायुमंडल बना हुआ है जिसका समूचा श्रेय केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है। पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रति में आभार व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि इस चुनाव के लिए मुझे जो भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है इसमें केवल शीर्ष नेतृत्व की ही भूमिका नहीं हैं बल्कि इसमें आप सभी कार्यकर्ताओं की भी बहुत बड़ी भूमिका है। क्योंकि सर्वे के माध्यम से आपकी जो भावनाएं शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पहुंची उन भावनाओं का सम्मान करते हुए शीर्ष नेतृत्व द्वारा चौथी बार सागर की सेवा के लिए मुझे भेजा गया हैं। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि सभी कार्यकर्ता भाइयों, बहनों के विश्वास और सम्मान को अक्षुण्ण रखूंगा।  मैं आप सभी कार्यकर्ता बहनों भाइयों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूं आपका आभार व्यक्त करना चाहता हूं और आपको पुनः आश्वस्त करना चाहता हूं कि आगामी 5 वर्ष में  मैं आप सबके लिए और सागर शहर के लिए ऐसे समर्पित भाव से काम करूंगा जो इन 15 वर्षो के कालखंड को भी छोड़ देगा। सागर में विकास के और नए आयाम स्थापित होंगे क्योंकि अब केवल आप विधायक नहीं चुनेंगे अब हमें और आगे जाना है। जिसमें चुनौतीयां थोड़ी सी मगर अवसर अपार है। हमने सदैव राजधर्म का पालन किया है। जो किसी से छुपा नहीं है। आगामी समय में मतदान तक सबसे बड़ी जिम्मेदारी अगर किसी पर होगी तो वह बूथ अध्यक्ष पर होगी क्योंकि बूथ अध्यक्ष चुनाव का आधार है। हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के झंडा बुलंद करने के संकल्प के साथ अपने अपने बूथों पर सजगता सक्रियता से पूरे प्राण प्रण के साथ जुटना हैं। मुझे आप सब की कार्यशैली पर पूरा भरोसा है। हम निश्चित रूप से प्रत्येक बूथ पर प्रचंड जीत हासिल करके कपट नाथ के साथ साथ सभी षड़यंत्रकारियों की विदाई का मार्ग प्रशस्त करेंगें।

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि* भाजपा अपने एक-एक समर्पित कार्यकर्ता की बदौलत आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। जिसके लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, राष्ट्र उत्थान की विचारधारा के साथ पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है। हमारा सशक्त नेतृत्व देश को निरंतर नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने प्राण प्रण से जुटा है। जिसका परिणाम हैं कि आज करोड़ों करोड़ हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान श्रीराम का भव्य गगनचुंबी मंदिर अयोध्या में मूर्त रूप ले रहा है। कश्मीर में धारा 370 को हटाने का काम, तीन तलाक मुद्दे पर कानून बनाने सहित अनेक मुद्दों पर निर्णय लिए गए। आज मोदीजी के नेतृत्व में भारत विश्व में अपनी अलग पहचान और धाक बनाए हुए है। जहां विश्व के शक्तिशाली समृद्ध राष्ट्र भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदर और सम्मान करते हैं। यह सब कुशल और मजबूत नेतृत्व की बदौलत हुआ। जिसमें आप सब कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और समर्पण का महत्वपूर्ण योगदान है। एक बार फिर हमें इसी समर्पण के साथ प्रधानमंत्री मोदी को सशक्त करने के लिए एक बार फिर हमें अपने अपने बूथ जीतकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है।बैठक में मंडल महामंत्री गण,एवं सभी बूथ अध्यक्ष गण शामिल हुए।



Share:

Sagar: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पहुंची। धार्मिक आयोजनों में: गाए भजन ▪️कांग्रेस की सरकार बनते ही अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं गरीबों मजदूरों और बेरोजगार युवाओं को मिलेगी पूरी सुरक्षा

Sagar: कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पहुंची। धार्मिक आयोजनों में: गाए भजन

 ▪️कांग्रेस की सरकार बनते ही अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं गरीबों मजदूरों और बेरोजगार युवाओं को मिलेगी पूरी सुरक्षा 


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर,2023
सागर : चुनावी भागम भाग के बीच कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन सभी धर्मों के प्रति आदर और सम्मान की अपनी सनातन परंपराओं के साथ विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपनी पूरी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं। रविवार को उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा आयोजित भक्तों के कार्यक्रम में ढोलक बजाकर भजन गए वही भंडारे के लिए पुड़ियों को बेलने और उन्हें तलने के साथ सनातन धर्म का आदर करने वाली घरेलू महिला होने को भी प्रमाणित किया। 
___________________

देखे : सागर की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पहुंची धार्मिक आयोजनों में, गाए भजन


____________________

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन स्थानीय ज्योति भवन चर्च में मसीही समाज की साप्ताहिक प्रार्थना सभा में भी शामिल हुई। यहां उन्होंने मसीही समाज के लोगों से मिलकर प्रभु यीशु के प्रेम और सद्भाव के संदेश को सभी वर्गों तक ले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह संदेश सभी धर्मों का सार और सनातन धर्म का भी आधार है, जिसके द्वारा संपूर्ण मानवता का कल्याण संभव है। 


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने शाम को रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर में दर्शन कर बजरंग बली का आशीर्वाद लिया तथा  भगवान वाल्मिकी की तपोभूमि में वाल्मिकी प्रेम समाज द्वारा 80 वर्षो से आयोजित होने वाले भगवान वाल्मिकी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुईं।
उन्होंने जैन मंदिर पहुंचकर भक्तांबर पाठ में भी अपनी भक्तिभाव को प्रकट किया।इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न धर्म और वर्गों के लोग तथा कांग्रेसजन भी शामिल हुए।

जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों को जाना

 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने शहर के दलित गरीब मजदूर वर्ग बहुल वार्डों गुरू गोविंदसिंह, विठ्ठल नगर व भगवानगंज में सघन जनसंपर्क कर कमजोर वर्गों के साथ हो रहे अन्य को खत्म करने के लिए कांग्रेस को विजई बनाकर कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से की। यहां की गलियों और मोहल्ले में पहुंचने पर रहवासियों द्वारा फूल बरसा कर उनका जगह-जगह स्वागत किया।  इस दौरान उन्होंने भगवानगंज स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।
                   कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने जनसंपर्क अभियान शुरू करने से पहले महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की महासचिव तथा पूर्व जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी व पूर्व विधायक पारुल साहू केशरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के साथ अनुसूचित जाति वर्ग के गरीब मजदूरों के बीच पहुंचकर उनकी तकलीफों को जाना। जनसंपर्क के दौरान जहां बुजुर्गों द्वारा दोनों हाथ सिर पर रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया जा रहा है वहीं महिलाओं द्वारा घरों से निकलकर गले लगाते हुए जीत का भरोसा दिया जा रहा है।

 यहां मतदाताओं ने उन्हें बताया कि भाजपा के बिचौलिए उनकी योजनाओं और सुविधाओं को खाने का काम कर रहे हैं। गरीबी रेखा में नाम जोड़ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशन वितरण और आवास योजनाओं का लाभ देने के नाम पर बिचौलियों द्वारा दलाली खाई जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी से उन्हें घर चलना मुश्किल हो रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने कहा कि कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनते ही अनुसूचित जाति वर्ग महिलाओं गरीबों मजदूरों और बेरोजगार युवाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ उनके बच्चों को स्कूल में मुफ्त शिक्षा और आर्थिक सहायता गारंटी के साथ दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि हर महिला को 1500 रु प्रतिमाह सम्मान राशि 500 रु में गैस सिलेंडर और 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली भी दी जाएगी जिससे इस वर्ग को महंगाई से राहत मिल  सकेगी। जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष तथा प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रेखा चौधरी ने कमलनाथ जी द्वारा महिलाओं अनुसूचित जाति और कमजोर वर्गों को दिए गए सामाजिक सुरक्षा के वचन को पूरा करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को हाथ के पंजे वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने और विधानसभा में भेजने की अपील की। 

 कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के जनसंपर्क में उनके साथ पूर्व विधायक सुनील जैन, हीरालाल चौधरी, पूर्व पार्षद महेश जाटव, नाथूराम चौधरी, पार्षद ताहिर खान रिचा सिंह गोंड, धर्मेंद्र चौधरी, रोहित मांडले, पवन जाटव, रितेश रोहित, राजा सेन, आदिल राईन चक्रेश रोहित बलराज जाटव, मजहर हासमी, हिमेश बाल्मीकि, रिंकू जाटव, ऋषि केशरवानी, उदय जाटव, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

कांग्रेस में हुए शामिल

 प्रत्याशी श्रीमती निधि  सुनील जैन जी के समर्थन में तिली वाघराज वार्ड की 50 महिला एवं 50 पुरुषों को पूर्व विधायक आदरणीय सुनील जैन जी ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का गमक्षा पहनाकर उनका स्वागत बंधन अभिनंदन किया।
 कांग्रेस की सदस्यता  करवाने वाले जिला महामंत्री पवन पटेल ने बताया कि   सदस्य लेने मनोज अहिरवारचंदू धनीराम रजक लल्लू ईसाई राजा अनीता अहिरवार। दुर्गा अहिरवार जयश्री लक्ष्मी अहिरवार घनश्याम अहिरवार गोरव पटेल अभय पटेल आदि है। 


                
Share:

साहू समाज ने देश को शक्तिशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रूप में दिया: मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️साहू समाज के महासम्मेलन और दिवाली मिलन समारोह

साहू समाज ने देश को शक्तिशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रूप में दिया: मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️साहू समाज के महासम्मेलन और दिवाली मिलन समारोह 

तीनबत्ती न्यूज: 29 अक्टूबर,2023
खुरई। साहू समाज की ओर से रविवार को एक निजी गार्डन में समाज का महासम्मेलन और दिवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि समाज के सम्मेलन ऐसे ही होते रहना चाहिए। श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि साहू समाज ने एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के रूप में देश को दिया है। वे एक तपस्वी पुरुष हैं। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि साहू समाज विनम्र सेवाभाव से ओतप्रोत समाज है और हमेशा ही मेहनत करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। विकास से ही समाज आगे की ओर अग्रसर होता है और समृद्धि आती है। आपके सहयोग से हम इस बार तीन दीवाली मनाएंगे। 

_________________

देखे :साहू समाज ने देश को शक्तिशाली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रूप में दिया : मंत्री  भूपेंद्र सिंह



________________


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि साहू समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बिल्कुल राजनीतिक नहीं है। ऐसे आयोजन के लिए मैं समाज के सभी सदस्यों के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक पारिवारिक कार्यक्रम की भांति लग रहा है। इस तरह के आयोजन होने से मन में संतोष तो रहता ही है साथ ही अच्छा वातावरण भी बनता है। 


उन्होंने कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोग ईश्वर से जुड़ते हैं तो आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी को नमन करते हुए कहा कि मां कर्मा देवी भक्ति की अवतार हैं और उनका प्रेम से भरा भक्ति भाव है। मां कर्मा देवी से हम सभी को सीखने मिलता है। इस अवसर पर प्रसिध्द भजन गायक मनीश अग्रवाल ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दीं। उनकी अंगना पधारो महारानी भजन पर श्रोता झूम उठे। 

कार्यक्रम में राजाराम साहू, सुशील तिवारी प्रकाश साहू, श्यामलाल साहू, दशरथ साहू, अनिल साहू, प्रकाश साहू, महेंद्र साहू, सनत साहू, सौरभ साहू, ओमप्रकाश साहू, काशीराम साहू, सुरेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, सुजान साहू, रामदास साहू, रमेश साहू, संतोष साहू, शैलेंद्र साहू, राहुल साहू, मुकेश साहू, महेश साहू, कैलाश साहू, संजय साहू, राजेश साहू, शैलेंद्र साहू, सुशील साहू, मनोहर साहू, संदीप साहू, मुकेश साहू, मनोज साहू जगदीश साहू, बृजेंद्र साहू, अशोक साहू, राजू बाबा, रजत साहू, अमित साहू, रज्जू काका, अरविंद साहू, महेश साहू, प्रेमचंद साहू आदि उपस्थित रहे। 

कमलनाथ ने खुरई का नुकसान किया, वे यहां मुंह दिखाने योग्य नहीं - भूपेंद्र सिंह


चुनाव विकास के लिए होते हैं। जो नेता और सरकार हम चुने वह विकास करेंगे यही वोटर के मन में होता है। विकास ही बच्चों का भविष्य तय करता है, इसलिए सभी विकास के लिए मेरे साथ चलें। यह संदेश खुरई से भाजपा प्रत्याशी, मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने धांगर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दिया। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कभी नाता नहीं रहा। देश पर 60 साल राज किया और उसमें से भी 44 साल कांग्रेस के एक ही परिवार का राज रहा लेकिन गरीब और गरीब होता गया,अमीर और अमीर होता गया। न विकास हुआ, न गरीब के मकान, फ्री राशन, मुफ्त इलाज या खाते में कोई राशि डालने की जरूरत कांग्रेस ने समझी। कांग्रेस की कार्यसूची में विकास, गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण की बातें आज भी नहीं हैं। यही कारण है उनके नेता और कार्यकर्ता अपने भाषणों में विकास की बात नहीं करते। विकास कार्यों को फिजूल बताते हैं। कांग्रेस तो जनता के बैंकों में खाते खुलवाने को भी असंभव और व्यर्थ मानती रही। कांग्रेसियों के भाषण में सिर्फ जातिवाद, अगड़ा पिछड़ा, हिंदू मुस्लिम, एससी सवर्ण की विभाजनकारी बातें ही होती हैं। 

श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार तीन दीपावली हम सभी को मनाना है। एक 12 नवंबर को, एक 3 दिसंबर को जब प्रदेश में फिर भाजपा जीत कर सरकार बनाएगी और तीसरी दीपावली 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में रामलला की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि देश की 500 साल की तपस्या,संघर्ष और सपनों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रभुश्री राम का मंदिर बना कर साकार कर दिया। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ की 15 महीने की सरकार ने खुरई की जनता का जितना नुकसान किया है उसके बाद वे यहां की जनता को मुंह दिखाने योग्य भी नहीं हैं। हमारा कृषि महाविद्यालय छिंदवाड़ा ले गए थे। नई नगर परिषदों को वापस ग्राम पंचायत बनाने के आदेश कमलनाथ ने किए थे। तेजी से पूरी हो रही बीना नदी सिंचाई परियोजना की राशि बंद करके काम बंद करा दिया था। कमलनाथ की सरकार नहीं बनी होती तो आज बीना नदी का पानी खेतों और घरों में पहुंच चुका होता। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कमलनाथ द्वारा अपने 15 महीने के शासनकाल में बंद की गई दर्जनों गरीब, महिला और विद्यार्थियों के कल्याण की योजनाओं का उल्लेख किया जिनसे आम नागरिक का जीवन मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि पीएम आवास, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, आयुष्मान योजना, बीमारी सहायता योजना, तीर्थ दर्शन योजना, बच्चों के लैपटाप और स्कूटी की योजनाएं, लाडली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाएं बंद कर दी थीं। किसानों को दो लाख की कर्जामाफी का वायदा करके आए और एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं कराया, उलटे सब किसानों को डिफाल्टर बना दिया जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने 2200 करोड़ रुपए ब्याज की राशि जमा करके डिफाल्टर की श्रेणी से बाहर निकाला। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस वह किसान विरोधी पार्टी है जो किसानों को 12 प्रतिशत की दर से मंहगे ब्याज पर खाद बीज के लिए कर्जा देती थी जिससे हजारों किसानों की जमीनें बैंकों ने नीलाम कर दीं। दूसरी तरफ अपनी भाजपा की सरकार है जिसने जीरो ब्याज पर किसानों को कर्ज़ देना शुरू किया और आज तक किसी किसान की जमीन नीलाम नहीं होने दी। श्री सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार से 12 हजार रुपए सालाना मिलने वाली किसान सम्मान निधि शीघ्र ही 14 हजार कर दी जाएगी। भाजपा सरकार के पूर्व आदेश के तहत वृद्धावस्था पेंशन की बढ़ी हुई राशि एक हजार रुपए महीना खातों में आने की भी उन्होंने सूचना दी।

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि धांगर ग्राम खुरई की पोलिंग क्रमांक 1 है। इसे भाजपा के पक्ष में भी नंबर 1 पोलिंग बन कर दिखाना है।कार्यक्रम को विकास पांडे और मदन दुबे रिछा ने भी संबोधित किया। 

50 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

धांगर में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष लगभग 50 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। मंत्री श्री सिंह ने भाजपा का गमछा पहना कर सभी का पार्टी में स्वागत किया। सदस्यता लेने वालों में हल्के दादा, कुंदन दादा, मुन्नालाल, हरिराम दाऊ, मनसुख दादा, पूरन सरदार, तुलाराम दादा, प्रताप दाऊ, नंदराम भैया, गजराज भैया, सीताराम भैया, सेवचरण भैया, गोपाल दादा, देवी प्रसाद, गोकुल प्रसाद, सोमत भैया, नौनीतराम, राम गुलाम भैया, प्रीतम, शिवराम, देशराज, हलके अहिरवार, बलराम अहिरवार मोतीलाल, रतिराम अहिरवार, नरेंद्र राजा, अजय अहिरवार, पवन अहिरवार, मूलचंद साहू, डब्बू रजक, धनीराम अहिरवार, बलिराम सरदार, विनय सिंह ठाकुर, सुमति सिंह ठाकुर, ओंकार सिंह ठाकुर, शुभम ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, बसपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी भारत सूर्या, नीतेश अहिरवार, जितेंद्र यादव, गजेंद्र अहिरवार, नरेंद्र अहिरवार, अंकेश अहिरवार, दक्षराज अहिरवार शामिल रहे। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रमोद पाण्डे, शेरसिंह ठाकुर, कलेक्टर सिंह, मदन दुबे, रामसेवक सिंह, बलराम सिंह, महेंद्र पालीवाल, अनिल पालीवाल, विकास पाण्डे, अरविंद पालीवाल, निरपत रजक, मूलचंद साहू, मनसुख अहिरवार, पूरनलाल सरदार, बलराम अहिरवार, हीरालाल रैकवार, पंकज राय, सोमत अहिरवार, हलकई अहिरवार, सुंदर नामदेव, लीलाधर सेन, हलकई अहिरवार (सरदार), गणपत प्रजापति, हरिराम अहिरवार, अशोक तिवारी, राजकुमार दाऊ, शिवराम लोधी, बलराम आदिवासी, पूरन अहिरवार, राजू अहिरवार, प्रेम अहिरवार, मंजू बंसल, भगवान सिंह राय, विष्णु चढ़ार, वीरेंद्र चढ़ार राजाभाई ठाकुर, जितेंद्र सिंह धनौरा, जमुनाप्रसाद अहिरवार, हरिशंकर कुशवाहा, पुष्पेंद्र ठाकुर, सौरभ चौधरी, राजेश पालीवाल, ऋषिकांत व्यास, हेमंत सिंह ठाकुर, चैनसिंह लोधी, रघुराज सिंह बरोदिया, वीरेंद्र सिंह, भवानी प्रसाद दीक्षित, बाबूलाल यादव, प्रदीप रजक, मानसिंह कुशवाहा, हरप्रसाद कुशवाहा, कैलाश अहिरवार, सुजान सिंह लोधी, अरविंद सिंह लोधी, रवि विश्वकर्मा, यशवंत ठाकुर, कृष्णाबाई रजक, रामदुलारी अहिरवार, गजराज अहिरवार, अमित अहिरवार, ओमकार ठाकुर, राजनारायण कुर्मी, राहुल बहारपुर, कल्लू यादव, राजू चंदेल, उपेंद्र राजपूत, विकास पाण्डे, भगवत सिंह सेमरा, विशाल सिंगपुर, समरत अहिरवार, रामचंद्र अहिरवार, कृष्ण गोपाल, नरेश अहिरवार, रामनारायण रावत, अनुरुद्ध सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

 अबिराज सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के पथ संचलन में लिया भाग


 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पथ संचलन में भाग लिया। किला मैदान से शुरू हुआ पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए किला मैदान पर पहुंचा। देश भक्ति गीतों की धुनों पर निकले संचलन में सभी स्वयंसेवकों ने कदमताल किया। इस अवसर पर संचलन का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।




Share:

श्री गुजराती समाज शिक्षण संस्थान ने नवरात्रि महोत्सव पर महाप्रसादी का आयोजन किया

श्री गुजराती समाज शिक्षण संस्थान ने नवरात्रि महोत्सव पर महाप्रसादी का आयोजन किया

तीनबत्ती न्यूज: 29 अक्टूबर ,2023
सागर :  श्री गुजराती समाज शिक्षण संस्थान, सागर ने नवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में महाप्रसादी का आयोजन रविवार को संजीवनी बाल विद्यालय में किया। 

इसमें सागर नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थिति हुए। थे। इस मौके समाज के अध्यक्ष अरविंद भाई पटेल, महासचिव चंद्रकांत पटेल, उपाध्यक्ष सुनील भाई पटेल, पोपट भाई दर्जी , पदाधिकारी जयेंद्र भाई पटेल, शिरीष भाई अमीन, चंद्रेश पटेल, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, रामवतार  पांडेय आदि मौजूद थे।
Share:

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन सम्पन्न

कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन सम्पन्न


सागर: सागर विधानसभा से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमति निधि सुनील जैन के मुख्य आतिथ्य में अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार का ध्वजवंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम गुरू गोविंद सिंह वार्ड/विठ्ठल नगर में महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर के प्रागंण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय वार्ड की महिलाएं और नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम श्रीमति निधि ने महर्षि वाल्मीकि जी के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम पश्चात् मुख्य अतिथि श्रीमती निधि सुनील जैन ने कहा कि सेवादल के इस कार्यक्रम से देशप्रेम की भावना जन-जन तक पहुंच रही है,और यह देशप्रेम विरोधियों की तरह बनावटी और दिखावटी नहीं है। श्रीमति जैन ने मंहगाई,भ्रष्टाचार,बेरोजगारी,महिला और दलित अत्याचार से निजाद पाने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की।


पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भा ज पा ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है,आज प्रदेश में कृषि व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था,शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है। मध्यप्रदेश अब भ्रष्टाचार का प्रदेश बन चुका है।अब हम सबका कर्तव्य है कि इस अव्यवस्था को अपने मतदान से दुरूस्त करें।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल के अध्यक्ष महेश जाटव के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात् गुरू गोविंद सिंह वार्ड,विठ्ठल नगर वार्ड और भगवानगंज में सघन जनसंपर्क किया गया और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनाने के लिये सभी कांग्रेस जनों ने जनता से अपील की।
इस अवसर पर पप्पू गुप्ता चक्रेश सिंघई, विजय साहू,जितेन्द्र रोहण,हीरालाल चौधरी,अभिनव मिश्रा,नितिन पचौरी, कल्लू पटेल,आनंद हेला,रजिया खान, रंजीता राणा, वर्षा जैन,रोशनी वसीम खान,शशि जाटव,सागर साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,भैय्यन पटेल,वीरेंद्र महावते, मुकुल शर्मा,अंकुर यादव, अर्पित अकबर पठान  अहिरवार,कपिल,वीरू चौधरी, बृजेन्द्र जाटव,कांशीराम,मुबीन, सुनील ठाकुर,अजय राजपूत,अरविंद सिंह लोधी,हेमराज वसंल,गनेश वाल्मीकि, नीलेश अहिरवार,टीकाराम दीवान,रोहित चंदेलिया,कपिल चंदेलिया,गोलू ताज, अनिल जाटव,रोहित जाटव, गंगादास, विक्की,राहुल रजक,मुन्ना राठौर, अनिल,आकाश,वीरेंद्र,रेखा अहिरवार, दुर्गा,गीता,हरिश्मा,रिया,सुभद्रा,रागिनी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Share:

करवा चौथ : जाने पूजा का मुहूर्त और चंद्रमा के उदय का समय

करवा चौथ : जाने  पूजा का मुहूर्त और चंद्रमा के उदय का समय


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्तूबर ,2023

▪️पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
इस वर्ष करवा चौथ 1 नवंबर 2030 को पड़ रही है  ।  करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है  ।  भुवन विजय पंचांग के अनुसार चतुर्थी 31 तारीख के रात के 10:42 से प्रारंभ होकर 1 तारीख को रात के 10:39 तक रहेगी  ।  करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी  आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं  ।   यह निर्जला उपवास होता है  ।  
______________

देखे : चुनावी रंग: सागर में BJP प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने तली पुड़िया...तो उनकी बहू व कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पूड़ी बेलती दिखी


__________________
करवा चौथ इस बार मृगसिरा नक्षत्र में मनाई जा रही है।  इस वर्ष के करवा चौथ में कुछ विशेष योग है जिसमें प्रमुख है सर्वार्थ सिद्धि योग जो पूरे दिन रहेगा । इसके अलावा परिध योग प्रातः काल  से दिन के 2:07 तक रहेगा  ।  इसके उपरांत शिव योग प्रारंभ हो जाएगा जो अगले दिन तक रहेगा  ।  एक महत्वपूर्ण बात यह भी है की करवा चौथ के दिन चंद्रमा वृष राशि में है जहां पर की यह उच्च का होता है।
इस वर्ष करवा चौथ की पूजा शाम 5:36 से शाम को 6:54  तक की जा सकती है  ।  व्रत का पारण महिलाएं चंद्रमा को अर्ध देने के  उपरांत पति के हाथों जल पीकर  करती हैं  । 


 इस वर्ष चंद्रमा नई दिल्ली में 20:14 उदित होगा  ।  कोलकाता में 19:45 पर ,  चेन्नई में 20:42 पर और मुंबई में 20:58 पर होगा  ।  इसी प्रकार मध्य प्रदेश के शहरों में चंद्रमा सागर में 20:22 मिनट पर ,  उज्जैन में 20:36 पर , भोपाल में 20:29 मिनट पर , जबलपुर में 20:18 पर  ,  इंदौर में 20:37 पर और ग्वालियर में 20:17 पर होगा ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक ▪️ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2023 तक 

तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर,2023

जय श्री राम
मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को 30 अक्टूबर से 5 नंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वितीया से कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक के सप्ताह के बारे में बताने जा रहा हूं । 
सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के व्रत - त्योहार और महत्वपूर्ण मुहूर्त के बारे में बताऊंगा ।  उसके उपरांत इस सप्ताह में ग्रहों की चाल के बारे में जानकारी दूंगा । इन दोनों जानकारी के उपरांत  इस सप्ताह के राशिवार साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताया जाएगा।
इस सप्ताह 1 नवंबर को करवा चौथ है जिस की हमारी माता बहने अपने पति के लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं 2 नवंबर को अन्नप्राशन और नामकरण का मुहूर्त है तथा 4 नवंबर को व्यापार का मुहूर्त है ।
इस सप्ताह  चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि का रहेगा ।  30 अक्टूबर को 11:54 दिन से वह वृष राशि में प्रवेश करेगा  ।  1 नवंबर को चंद्रमा 6:19 सायंकाल से  मिथुन राशि में गोचर करेगा तथा 3 नवंबर को 3:11 रात से कर्क राशि  का हो जाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य मंगल और बुध तुला राशि में रहेंगे  ।   गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा तथा राहु मीन राशि में बक्री रहेगा । शनि प्रारंभ में कुंभ राशि में वक्री रहेगा तथा 4 नवंबर के 10:19 रात से मार्गी हो जावेगा  ।  इसी प्रकार शुक्र प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा तथा 3 नवंबर को 8:19 दिन से कन्या राशि में गोचर करेगा । इस सप्ताह सूर्य और शुक्र दोनों ही अपनी नीच राशि में रहेंगे । 
आइये अब हम  राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं । 


मेष राशि:-
इस सप्ताह आपके  शत्रु परेशान रहेंगे  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे  ।  आपका प्रेम संबंधों में स्थायित्व आ सकता है  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ‌  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर कार्यों को करने के लिए श्रेष्ठ है ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
_______________

चुनावी रंग: BJP प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने तली पुड़िया...तो उनकी बहू व कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पूड़ी बेलती दिखी



_______________

वृष राशि
आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी का स्वास्थ्य अगर खराब है तो ठीक हो सकता है  ।  अगर आप छात्र हैं तो इस सप्ताह आपकी पढ़ाई मैं बाधा आ सकती है  ।   गलत रास्ते से धन आ सकता है ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने का समय आ रहा है  ।  आपके शत्रुओं का विनाश हो सकता है ।  भाई बहनों के साथ संबंध में मामूली तनाव आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 , 31 और एक तारीख उत्तम और लाभप्रद है  ।  आपको इस समय का पूर्ण उपयोग करना चाहिए   जिससे आपके कार्यों के होने की संभावना बढ़ जाए  ।  30 अक्टूबर के दोपहर तक आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाएं और पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों  का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक हो सकता है  ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा  । अगर आप छात्र हैं तो आपको पढ़ाई में मदद मिलेगी  ।  आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा में गिरावट हो सकती है  ।  भाग्य आपका कम साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर फलदायक है ।  अपने कार्यों को संपन्न करने के लिए आपको दो और 3 नवंबर का सहारा लेना चाहिए  ।  30, 31 अक्टूबर तथा एक नवंबर को आपको सावधान रहकर के कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर भिखारियों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
______________________

देखे : सागर में विदेश में बनी साढ़े तीन करोड़ की शराब पकड़ी गई


___________________

कर्क राशि
इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।माताजी अगर बीमार है तो उनके स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट होगा  ।  आपका व्यापार ठीक चलेगा   ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना होगा  ।   धन आने के उत्तम योग हैं  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है  ।   छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।   भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।    इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर परिणामदायक हैं  ।  दो और तीन नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी  खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा ठीक रह सकता है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब रहेगा ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी।   दुर्घटना भी हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में कड़वाहट आएगी  ।  धन आने की उम्मीद कम है ।  इस सप्ताह आपको भाग्य से एकाएक मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 ,31 और 1 तारीख शुभ फलदायक है  ।  आपको अपने कार्यों करने के लिए इन तीनों तारीखों का उपयोग करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चार और पांच नवंबर को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें एवं रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली में धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपकी किसी से थोड़ी बहुत लड़ाई भी हो सकती है या आपके आंख में पीड़ा हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपके पेट में  पीड़ा हो सकती है ।   आपको  नसों का कोई रोग हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे   ।   इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर लाभदायक हैं  ।    आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि
तुला राशि वालों के कुंडली के गोचर में इस सप्ताह सूर्य और शुक्र दोनों ग्रहों द्वारा नीचेभंग राजयोग बनाया जा रहा है जो की अत्यंत शुभ है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में आप सफल हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर कार्यों को करने हेतु उपयुक्त हैं  ।  30 ,31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।


वृश्चिक राशि
 इस सप्ताह आपका  का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी  ।  व्यापार में आपकी उन्नति होगी परंतु 3 तारीख के उपरांत लाभ में कमी आएगी ।   आपके शत्रुओं को नुकसान होगा  ।  वे शांत हो सकते हैं  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि हो सकती है  ।  आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  आपकी संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर हितवर्धक एवं लाभदायक है ।  दो और तीन तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।   चार और पांच तारीख को आपके कुछ कार्य भाग्य के भरोसे भी हो सकते हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


धनु राशि
सूर्य देव द्वारा बनाए गए नीच भंग राजयोग के कारण इस सप्ताह आपके लाभ में वृद्धि होगी । धन आने की मात्रा बढ़ेगी  ।  व्यवसाय उत्तम गति से चलेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  आपके पिताजी और माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी अर्थात भाग्य के भरोसे आपका कोई कार्य नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर उत्तम और परिणाम मूलक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षर मंत्र की एक माला प्रतिदिन करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है । 


मकर राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका कुछ उल्टे ढंग से साथ देगा अर्थात आपके कई कार्य भाग्य के भरोसे हो सकते हैं परंतु इसमें भाग्य सीधे-सीधे कार्य नहीं करेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति  मजबूत होगी  ।  व्यापार में आपको लाभ होगा  ।  धन आने की मात्रा में कमी आ सकती है  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   संतान से आपको कोई विशेष सहयोग  प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच नवंबर उत्तम है  ।  कार्यों को सिद्ध करने के लिए आपको चार और पांच नंबर का विशेष रूप से सहयोग लेना चाहिए ।  दो और तीन नवंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है  ।  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  आपका अपने भाइयों से संघर्ष हो सकता है  ।  आपके पेट में कोई विकार हो सकता है  ।  वाहन चलाते समय सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए   30 और 31 अक्टूबर तथा 1 नवंबर मंगल दायक हैं  ।  आपको अपने कई कार्यो को करने के लिए इन तारीखों का उपयोग करना चाहिए  ।  चार और पांच नंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाकर और पूरी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव को प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके शादी के प्रस्ताव आएंगे ।  परंतु इन प्रस्ताव में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क है  ।  उसको टालने का प्रयास करें  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी आएगी  ।   आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा ,उत्तम रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन नवंबर फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें तथा प्रातः काल स्नान की उपरांत भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive