राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ जैन गोलापूर्व महासभा का दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन
तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर
सागर । अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज रविवार को गढाकोटा मे हुआ। साथ ही परिचय सम्मेलन मे विवाह योग्य जैन युवक युवतियो ने मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय विधायक एवम लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव ने आयोजको को बधाई दी। इस अवसर पर मुरैना संस्कृत महाविद्यालय से सेवानिवृत्त डॉक्टर हरीशचंद्र जैन को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
रविवार को परिचय सम्मेलन का दूसरे दिन का शुभारंभ हुआ। जिसमे दूर दराज के क्षेत्रो से अपने अभिभावको के साथ आये युवक युवतियो ने अपने अपने परिचय मंच से दिए। इस अवसर पर ही राज्य सेवा परीक्षा से चयनित आयुष जैन सहित अन्य प्रतिभावान समाज गौरव को सम्मानित किया गया। दोपहर बाद मे महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हुआ। जिसमे विशिष्टजनो ने विचार और सुझाव रखे। आगामी कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा बनाई गई। मधुबन शिखरजी मे निर्माणाधीन बुंदेलखंड भवन के कार्यो की प्रगति रखी गई। महासभा ने सफलतापूर्वक आयोजन पर गढाकोटा इकाई का आभार व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मदन जैन दिल्ली, ऋषभ चंदेरिया कोतमा, राकेश जैन बडौदा गुजरात, राजेश जैन राजनांदगांव छत्तीसगढ, विनोद जैन कोतमा,राजेश जैन, राकेश जैन इंदौर, सुनील सिंघई, संजय जैन,पंडित उदय चंद जैन शास्त्री,संतोष जैन घड़ी, चौधरी सुभाष जैन ,देवेंद्र जैन लुहारी,संतोष बैटरी,सुरेश जैन, डॉक्टर महेन्द्र जैन, महेन्द्र जैन
बडागांव, अशोक पिडरूआ, प्रेमचंद जैन बरेठी, महेन्द्र जैन, राकेश जैन, सुरेन्द्र खुर्देलीय, दीपचंद जैन दमोह, परमेष्ठी जैन, मनोज जैन, सौरभ सिंघई, मनीष जैन गढाकोटा, विनोद चौधरी, अहमेंद जैन, सुशील जैन पटवारी, अंकुर जैन, अमित जैन, सुबोध जैन, श्रेणिक जैन, मनोज जैन सहित बड़ी संख्या मे साधर्मी बंधु शामिल हुए। महासभा के महामंत्री चक्रेश जैन शास्त्री भोपाल ने बताया कि महासभा की गढाकोटा महिला ईकाई का गठन किया गया। श्रीमती मंजू जैन को गढाकोटा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
_____________________
देखे :चुनावी रंग: BJP प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने तली पुड़िया...तो उनकी बहू व कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पूड़ी बेलती दिखी
देखे :सागर की कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन पहुंची धार्मिक आयोजनों में, गाए भजन
_______________________
प्रथम दिवस : ध्वजारोहण के साथ हुआ परिचय सम्मेलन का शुभारंभ
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के तत्वाधान में गढ़ाकोटा में आयोजित 19 वे जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं चेतना सम्मान तथा महिला सम्मेलन का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ. इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों की सचित्र जानकारी पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का विमोचन किया गया.
गढ़ाकोटा के नटराज ऑडिटोरियम में आयोजित महासभा के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ अशोक, डॉ सुषमा, अकलंक गोदरे के परिवार द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया. इसके साथ ही ऑडिटोरियम में फीता काटकर सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण देवेंद्र कुमार जैन बांसा तारखेड़ा के परिवारजनों द्वारा किया गया. इस अवसर पर अनिल सांधेलिया गढ़ाकोटा के द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया. महासभा के महामंत्री चक्रेश शास्त्री भोपाल ने 19 वे परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
गोलापूर्व महिला इकाई कोतमा के द्वारा मंगलाचरण किया गया. मंचासीन डॉ भागचंद जैन भागेंदु, संतोष जैन घड़ी, सुरेश मारोरा, योगेश जैन, लालचंद्र शास्त्री, महेंद्र जैन बड़ागांव, संतोष बैटरी, देवेंद्र लुहारी, सुभाष चौधरी, विमल चौधरी, महेंद्र चौधरी सहित महासभा के समस्त पदाधिकारियों का सम्मान किया एवं आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. संस्कार पत्रिका का विमोचन अभय कुमार, अरूण कुमार छिंदवाड़ा के परिजनों द्वारा किया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं डायबिटीज परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. डॉ शचींद्र मोदी, डॉ संतोष जैन, डॉ पवन जैन, डॉ सुयश सिंघई, डॉ साक्षी जैन, डॉ सरिता भार्गव आदि ने शिविर में परीक्षण किया गया. इसके पश्चात मंच से युवक-युवतियों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया. प्रथम दस परिचय देने वाले युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया. साथ ही चेतना सम्मान समारोह एवं विशिष्ठ उपलब्धि महानुभाव को सम्मानित किया गया.
दोपहर बाद महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. महासभा के जिनेश जैन बहरोल ने संस्कार पत्रिका में शामिल 1511 प्रविष्टियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विवाह योग्य 966 युवक और 545 युवतियों की जानकारी दी गई है. जिसमें जैन समाज का हर पांचवा युवक इंजीनियर है. कार्यक्रम में डीके जैन, प्रेमचंद जैन, डॉ केसी जैन, दीपचंद जैन दमोह, सुभाष सिंघई कटनी, प्रेमचंद बरेठी, राकेश जैन चच्चाजी, जयकुमार जैन, सुरेंद्र खुरदेलिया, मनोज बंगेला, राजकुमार पड़ेले, संजय शास्त्री, श्रेणिक जैन, अमित चौधरी, मनीष जैन गढ़ाकोटा, अंकुर जैन सहित बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु हुए.
__________________