SAGAR : विदेश में बनी साढ़े तीन करोड़ की शराब जब्त : एमपी- यूपी बार्डर पर

SAGAR : विदेश में बनी  साढ़े तीन करोड़ की शराब जब्त : एमपी- यूपी बार्डर पर 

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर ,2023
सागर:  एमपी-यूपी की बॉडर पर स्थित सागर जिले के मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेश में बनी शराब जब्त की गई। जिसकी कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान चलाई जा रही चेकिंग में शराब के परिवहन के कागजात सही नही मिलने पर यह कार्यवाई की गई। विदेशो में बनी शराब मिलने से प्रशासन पड़ताल में लगा है। इसमें आठ महंगे  विदेशों में निर्मित ब्रांडो की 641 पेटियां कुल  3325 लीटर  विदेशी शराब जब्त की गई है। कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक साढ़े तीन करोड़ रुपए की  विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब विदेश से ही बनकर आती है।
_____________

देखे: विदेशों में बनी शराब पकड़ी गई



__________________

चेक पोस्ट पर जांच दल ने पकड़ी 3.50 करोड़ की शराब

सागर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण विधानसभा निर्वाचन को संपन्न करवाने के लिए आदर्श आचरण संहिता  का सख्ती से पालन  करवाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा पर निर्वाचन उड़नदस्ता टीम ,  स्थैतिक सर्विलांस टीम , पुलिस एवं आबकारी अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है । इसी तारतम्य में उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश अंतर्राज्यीय सीमा पर मालथौन टोल नाके के समीप अटा चेकपोस्ट पर अमले द्वारा वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन ट्रक क्रमांक HR 38 Z 3908 , मॉडल आयशर द्वारा 641 पेटी में 08 विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) परिवहित होती पाईं । वाहन चालक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का अमले द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत परीक्षण किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा की मात्रा 3325.2 BL है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 3.50 करोड़ है । प्रकरण में  आगामी विवेचना आबकारी द्वारा की जा रही है।
विदेशी शराब को खुरई आबकारी कार्यालय में लाया गया है।

विदेशी महंगी शराब थी ट्रक में

आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी शराब विदेशों में बनने वाली महंगी शराब है: विदेशों में निर्मित आठ विदेशी ब्रांड की विदेशी मदिरा स्पिरिट ( BIO Brand ) का परिवहन होना पाया गया । इसमें से एक-एक बोतल की कीमत 22 हजार से लेकर 25 हजार या इससे अधिक बताई जा रही है। इसमें यूएसए, आस्ट्रेलिया, इटली, स्कॉटलैंड जैसे विदेशों में बनी शराब पकड़ी गई है। 

ट्रांसपोर्ट से लोड किया था ट्रक
आबकारी विभाग के मुताबिक ड्राइवर द्वारा बताए दस्तावेजों में पारिव्हन्न की तारीख और उसके रूट के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए मामला संदिग्ध है। उधर  ट्रक ड्राइवर रामबाबू सकवार निवासी दिल्ली ने बताया कि ट्रक का मालिक वह स्वयं ही ह।  ट्रांसपोर्ट कंपनी के कॉल पर ट्रक ने शराब की पेटीयो को लोड किया था। ट्रक में कितना माल है उसे इसकी जानकारी नहीं है। वह तो केवल ट्रांसपोर्ट कंपनी के कहने पर शराब लोड करके जा रहा था। आबकारी विभाग के मुताबिक ड्राइवर द्वारा बताए दस्तावेजों में पारिव्हन्न की तारीख और उसके रूट के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए मामला संदिग्ध है। मामले की जांच जारी है। 


कार्यवाई में ये रहे शामिल

जिलानिर्वाचा अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन में हुई पूरी कारवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी , सागर  राघवेन्द्र बुंदेला , जिला उड़नदस्ता प्रभारी मंजूषा सोनी , वृत्त प्रभारी, बीना श्री शैलेन्द्र मार्को ,वृत्त प्रभारी , खुरई श्री सियाराम चौधरी , उड़नदस्ता टीम , निर्वाचन टीम के  सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी पीटर  तिर्की , नायब तहसीलदार  रमेश कोष्ठी , एवं श्री प्रेमजीत सिंह आदि शामिल रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

राजनेता,चिकित्सक से बड़े साहित्यकार थे डॉ लक्ष्मी नारायण सिलाकारी : सुखदेव तिवारी

राजनेता,चिकित्सक से बड़े साहित्यकार थे डॉlअक्ष्मी नारायण सिलाकारी :  सुखदेव तिवारी

सागर । डॉ लक्ष्मीनारायण सिलाकारी ना केवल मजदूरों के नेता, आदर्श चिकित्सक बल्कि श्रेष्ठ साहित्यकार भी थे । ये बात वरिष्ठ साहित्यकार सुखदेव तिवारी ने संस्कृत विद्यालय में डॉ सिलाकरी के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजित कार्यक्रम में कहीं। 
श्री तिवारी ने बताया कि जब वह सागर में स्कूल में नौकरी ज्वाइन करने आये तो तत्कालीन नपा अध्यक्ष डॉ सिलाकारी ने उनका इंटरव्यू लिया जिसमें जयशंकर प्रसाद की कामायनी से लेकर कालिदास की अभिज्ञान शांकुतम को लेकर प्रश्न पूछे । कार्यक्रम में मौजूद टीकाराम त्रिपाठी रुद्र ने उनके द्वारा शहर में पहली नाल जल योजना सहित नपाध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । 

संस्कृत विद्यालय के अध्यक्ष केके सिलाकारी, वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण चौरसिया, महेश चौबे आदि ने भी डॉ सिलाकारी पर अपने विचार रखे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से टी आर त्रिपाठी, रज्जन अग्रवाल, श्रीमती आशा सिलाकारी, ज्वाला राजौरिया, भगवान सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार डॉ रवींद्र सिलाकारी ने किया, आभार अरुण सिलाकारी ने माना ।
Share:

कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक अपने पार्षद बेटे के साथ बीजेपी में शामिल▪️सीएम के समक्ष ली सदस्यता

कांग्रेस नेत्री और जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक अपने पार्षद बेटे के साथ बीजेपी में शामिल

▪️सीएम के समक्ष ली सदस्यता

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर,2023
सागर :  सागर  जिले की  नरयावली विधानसभा सीट  पर कांग्रेस में असंतोष थम नही रहा है। नरयावली से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद नाराज दावेदारों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेत्री व जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने शनिवार को भोपाल पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली है। साथ ही उनके पार्षद बेटे जित्तू खटीक ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। जीत्तू खटीक मकरोनिया नगर पालिका में कांग्रेस के पार्षद है :  नरयावली सीट से भाजपा प्रत्याशी व विधायक प्रदीप लारिया ने इनको बीजेपी में शामिल कराया। 

जिंप सदस्य शारदा खटीक ने कल शुक्रवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। नरयावली विधानसभा में  कांग्रेस के बगावत के सुर लगातार बने है। कुछ दिन पहले कांग्रेसियों ने सुरेंद्र चौधरी और दिग्विजय सिंह के पुतले जलाए थे। इस दौरान दोनो के समर्थको के बीच मारपीट तक हुई थी।पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। इसके पहले आधा दर्जन दावेदारी ने जिला ग्रामीण कार्नग्रेस कार्यालय पर धरना दिया था ।
निकला स्वागत जुलूस

विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में 
जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक पार्षद जित्तू खटीक के भाजपा में शामिल होने के बाद उनके मकरोनिया आगमन पर  भाजपा कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया चौराहे पर किया जोरदार स्वागत और जुलूस निकाला। 



बीजेपी में भी हुआ है विरोध

नरयावली विधानसभा में असंतोष से बीजेपी भी नही बची है। विधायक प्रदीप लारिया को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरविंद तोमर ने बीजेपी छोड़ आप का दामन थाम लिया। अरविंद नरयावली से आप के टिकट पर चुनाव मैदान में है। दो महीने पहले प्रदीप लारिया के चचेरे भाई हेमंत लारिया ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 
Share:

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होगा राम मंदिर का लोकार्पण : सागरवासियों को आमंत्रित करने आया हूं: पूर्व मंत्री आनंद शुक्ल

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होगा राम मंदिर का लोकार्पण :  सागरवासियों को आमंत्रित करने आया हूं: पूर्व मंत्री आनंद शुक्ल
 
तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्तूबर ,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों ने बीते सालों में अनेक ऐसे काम किए हैं, जो इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो चुके हैं। अनेक काम दर्ज होने वाले हैं। हमारी सरकारों के इन कामों को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। कार्यकर्ता इन कामों को लेकर जनता के बीच जाएं और  पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के लिए आशीर्वाद मांगें। यह बात उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने हरिसिंह गौर मंडल के बूथ प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में प्रवासी प्रभारी अभिनव पांडे, विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू, सह संयोजक नितिन शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे भी उपस्थित रहे। बैठक के पूर्व अतिथियों द्वारा बूथ प्रभारियों को करणीय कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई एवं आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने ऐसे काम किए हैं, जिन्हें कुछ समय पहले तक असंभव माना जाता था। शुक्ल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायालयीन प्रक्रिया के माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ किया। जिसका भव्य लोकार्पण 22 जनवरी 2024 को होगा। जिसमें मैं संपूर्ण सागरवासियों  को आमंत्रित करता हूं। आप सभी सपरिवार इस आयोजन में पधारें। इसी प्रकार कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई। ये ऐसे काम हैं, जो कांग्रेस की सरकारों के शासन में असंभव लगते थे। वहीं, मध्यप्रदेश में 2003 से पहले दिन में तीन-चार घंटे ही बिजली आती थी, जो आज 24 घंटे मिल रही है। तब प्रदेश की सड़कों पर चलना मुश्किल था, लेकिन आज प्रदेश में अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों का जाल बिछा हुआ है। शुक्ल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के इन कामों को लेकर जनता के बीच जाएं और चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगें। 
जनता के दुख दर्द को समझती है हमारी सरकारः–मनीष चौबे

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, तीर्थदर्शन, संबल जैसी अनेकों जनहित की योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार जनता की परेशानियों और दुख-दर्द को महसूस करती  और उन्हें दूर करने के लिए प्रयास भी किए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता डबल इंजन वाली सरकार के कामों को लेकर मैदान में उतरें और पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को जिताने के लिए पूरी मेहनत से जुट जाएं। बैठक में डॉ.हरिसिंह गौर मंडल के सभी बूथ प्रभारी उपस्थित रहें।


Share:

कांग्रेस ने देश के साथ घर तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया हैं सागर पुनः इसका जवाब देने को तैयार : शैलेंद्र जैन

कांग्रेस ने देश के साथ घर तोड़ने का काम भी शुरू कर दिया हैं सागर पुनः इसका जवाब देने को तैयार : शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर, 2023
सागर: श्रीमती अनु श्री जैन द्वारा महिला स्व सहायता समूह का सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन विभिन्न  
स्व सहायता समूह की बहिनें बड़ी संख्या में शामिल हुईं।कार्यक्रम में सागर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन  मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जैन ने अपनी बहनों से विजय श्री हेतु आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि नारी शक्ति की बहनों ने परिवार को चलाने का कार्य किया है। मै 365 दिन सागर की जनता के लिए उपलब्ध रहता हूं जहां मेरी आवश्यकता होती है वहां पहुंचता हूं, कोरोना काल के समय जब मेरा बेटा बहुत छोटा था,मेरी पत्नी गर्भवती थी हम आपस में मिलते नहीं थे,पर उस समय भी मैने अपने सेवाकार्य को नही छोड़ा अब आपका समय है आपको अपने भाई और बेटे का सहयोग करना है। हमारी बहनों का सम्मान बढ़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है, लाडली बहना के माध्यम से बहनों को आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया है।कांग्रेस पार्टी की सरकार ने सारी योजनाओं को बंद कर दिया था,संबल योजना,तीर्थ दर्शन योजना को बंद कर दिया गया,कन्यादान की राशि बढ़ा दी परंतु किसी भी बहन को आज तक वह राशि नहीं मिली। यह षडयंत्र कारी लोग पुनःभ्रम का फैलाकर आपको लूटनेआए हैं। हमे इसका ध्यान रखना होगा। अब तीर्थ दर्शन योजना में सिर्फ ट्रेन के माध्यम से ही दर्शन नहीं कराए जा रहे हैं बल्कि हवाई जहाज से दर्शन कराए जा रहे हैं। कांग्रेस द्वारा अभी तक देश को तोड़ने का कार्य किया जाता रहा है पर अब वह परिवारों को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं कमलनाथ ने परिवार को परिवार से लड़ाने का कार्य किया है,इन्हे सबक सिखाने का कार्य आप सभी को करना हैं।

संबोधित करते हुए आयोजक अनु श्री जैन ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओ को धरातल पर उतारा है।जिनमें लाडली बहना,उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ प्रमुख रूप से शामिल हैं, बीजेपी का पूरा प्रयास महिलाओं को सशक्त व आत्म निर्भर बनाने का है। लगातार प्रदेश सरकार ने महिलाओं के मान सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है महिलाओं के लिए समर्पित भाजपा सरकार पुनः सरकार में वापसी कर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य जारी रखे इस पुण्य कार्य हेतु हम सभी को सागर से फिर एक बार शैलेंद्र भैया को चुनाव जिताकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी हैं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न स्व सहायता समूह से जुड़ी बहिनें उपस्थित रहीं।
Share:

नल जल योजनाओं से मिट रही पानी की समस्या: गोविंद सिंह राजपूत

नल जल योजनाओं से मिट रही पानी की समस्या: गोविंद सिंह राजपूत

सागर , 27 अक्टूबर 2023: नगरों और बड़े कस्बों से नजदीकि गावों में सघन जनसंपर्क के बाद अब सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में पहुंच बनाकर जनसंपर्क अभियान में अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। शुक्रवार को गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी के ग्राम उमरिया सेमरा, लालबाग, नया खेड़ा,  हुरा, परासरीकलां, चंदनहारी तथा हिनोतियाकलां में जनसम्पर्क कर महिलाओं, बुजुर्गाे से आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता में उमंग और उत्साह था। इस अवसर पर लोगों ने गोविंद सिंह का फूलमालाओ से स्वागत किया। 
इस दौरान भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 25 साल पुरानी और अब सुरखी विधानसभा में जमीन आसमान का फर्क है। पहले ग्रामीणों को नगरों में आने जाने के लिए कच्ची और कीचड़, पानी से सड़को से होकर गुजरना पड़ता था लेकिन अब गांव गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। सड़क बन जाने से आवागमन सुलभ हो गया है। 

जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि भाजपा में आने के बाद मुझे आपका आशीर्वाद पहले से ज्यादा मिला। आपके आर्शीवाद से मंत्री बना और सरकार के भरपूर सहयोग से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में विकास के अनेक कार्य  पूर्ण हुए और शेष कार्य चल रहे हैं। इस इलाके के छोटे छोटे गावों में सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी की रही है। इस समस्या को हल करने के लिए भाजपा सरकार और मैने नल जल योजनाओं को स्वीकृत कराया है, आने वाली गर्मियों तक आपके घर घर में पानी पहुंचने लगेगा।  भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना देकर क्षेत्र की महिलाओं को  लाभ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सम्मान दिया है। 


उन्होंने कहा कि इस वार फिर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बहुमत से बन रही है, इसलिए आप अपना अमूल्य मत सोच समझ कर देना। जनसंपर्क के दौरान गोविंद सिंह ग्रामीणों के घरों, दहलान में बैठकर परिवारजनों के साथ चर्चा कर आशीर्वाद ले रहे हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम उमरिया सेमरा, लालबाग, नया खेड़ा,  हुरा, परासरीकलां, चंदनहारी तथा हिनोतियाकलां में लोगों के घर घर पहुंच कर संपर्क किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। अवसर पर इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय ,भाजपा वरिष्ठ नेता शैलेंद्र श्रीवास्तव ,नगर परिषद राहतगढ़ के उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी, प्रवीण गोस्वामी, अनिल श्रीवास्तव, हरिराम पटेल, वृंदावन अहिरवार, कोमल पटेल ,हरगोविंद आठिया सहित सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

मालथौन ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन दुबे ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

मालथौन ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन दुबे ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर, 2023
बरोदिया कलां । मालथौन के पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन दुबे ने रिछा में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने 56 साथियों के साथ मंत्री व भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मदन दुबे कांग्रेस में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं। 
भाजपा में शामिल होने के तत्काल बाद उन्होंने मंच से रिछा ग्राम के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के विकास कार्यक्रमों और उनके विनम्र स्वभाव के चलते भाजपा में आया हूं। श्री दुबे ने कहा कि राजनीति और चुनाव इसीलिए होते हैं कि क्षेत्र, समाज का विकास हो। क्षेत्र के बच्चों का भविष्य बने, यह काम भाजपा सरकार और मंत्री भूपेंद्र भैया बखूबी कर रहे हैं। श्री दुबे ने कहा कि मैं अपने सभी साथियों से आह्वान करता हूं कि वे पूरी ईमानदारी और कर्मठता के साथ मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को जिताने, भाजपा की नीति और कार्यक्रमों को सफल बनाने जी जान से जुट जाएं। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ नेता मदन दुबे और उनके सभी साथियों को भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी में स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी नवागत सदस्यों की भावनाओं का ख्याल रखेगी।  

भाजपा में श्री मदन दुबे के साथ शामिल होने वालों में प्रशांत दुबे, राहुल दुबे, महेंद्र सिंह लोधी, राहुल लोधी, आदित्य लोधी, अजय सिंह लोधी, संजू सिंह लोधी, आकाश दुबे, विकास दुबे, आदर्श दुबे, अभय दुबे, अभिषेक दुबे, आशु दुबे, नसीम खान, रानू खान, अन्नू खान, नारायण अहिरवार, नंदू अहिरवार, जयपाल अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, पुष्पेंद्र अहिरवार, नेतराम अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, कमलेश अहिरवार, राजा मिश्रा, उमेश मिश्रा, जवार अहिरवार, लालसिंह अहिरवार, उम्मेद अहिरवार, सुरेश अहिरवार, हरिराम अहिरवार, आशीष चढ़ार, नंदू अहिरवार, दिनेश प्रजापति, मुरली प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, रामलाल प्रजापति, रविंद्र चढ़ार, खुशीराम चढ़ार, अजय चढ़ार, राहुल प्रजापति, पप्पू चढ़ार, अमोल चढ़ार, कुंदन चढ़ार, उस्ताद खां, मुन्ना खां, जुबेर खान, श्यामलाल अहिरवार, पप्पू अहिरवार, परमानंद अहिरवार, आमिन खान, अकबर खान जीतू अहिरवार, बालकिशन सेन, बसंत चढ़ार, शिब्बू चढ़ार शामिल हैं।
Share:

Sagar: इंजी. मुकेश जैन ढाना ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा

Sagar: इंजी. मुकेश जैन ढाना ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर:  सागर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजी मुकेश जैन ढाना ने आज  समर्थकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया तीनबत्ती कटरा से नामांकन रैली मस्जिद, कीर्ति स्तंभ, शुक्रवारी, शनिचरी, बस स्टैंड होती हुई गोपालगंज से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची इस अवसर पर हजारों महिला पुरुष और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे .41 सागर विधानसभा क्षेत्र के आरओ को उन्होंने अपना नामांकन सौंपा ।

इस अवसर पर पार्टी के नेता धरणेंन्द्र जैन, रामदास राज अधिवक्ता, महापौर प्रत्याशी रही गायत्री राजेश पटेल और अमित जैन थे इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए मुकेश जैन ढाना ने सभी से अपील की सागर में अब बदलाव की स्थिति बन गई है 2009 में महापौर के चुनाव में जब मतदाता दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों से नाराज थे और कमला बुआ को जिताया था ठीक उसी तरह वर्तमान स्थिति में भी लोग बदलाव की जरूरत महसूस कर रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा समय कम मिला है इसलिए सीधे मतदाताओं तक झाड़ू निशान पहुंचाएं और अधिकतम मतदान के लिए लोगों से निवेदन करें रैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे उसके पश्चात उम्मीदवार मुकेश जैन ढाना ने जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की।
Share:

Archive