Sagar: इंजी. मुकेश जैन ढाना ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा

Sagar: इंजी. मुकेश जैन ढाना ने आम आदमी पार्टी से नामांकन भरा

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर:  सागर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजी मुकेश जैन ढाना ने आज  समर्थकों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया तीनबत्ती कटरा से नामांकन रैली मस्जिद, कीर्ति स्तंभ, शुक्रवारी, शनिचरी, बस स्टैंड होती हुई गोपालगंज से जिला कलेक्ट्रेट पहुंची इस अवसर पर हजारों महिला पुरुष और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे .41 सागर विधानसभा क्षेत्र के आरओ को उन्होंने अपना नामांकन सौंपा ।

इस अवसर पर पार्टी के नेता धरणेंन्द्र जैन, रामदास राज अधिवक्ता, महापौर प्रत्याशी रही गायत्री राजेश पटेल और अमित जैन थे इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए मुकेश जैन ढाना ने सभी से अपील की सागर में अब बदलाव की स्थिति बन गई है 2009 में महापौर के चुनाव में जब मतदाता दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों से नाराज थे और कमला बुआ को जिताया था ठीक उसी तरह वर्तमान स्थिति में भी लोग बदलाव की जरूरत महसूस कर रहे हैं उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा समय कम मिला है इसलिए सीधे मतदाताओं तक झाड़ू निशान पहुंचाएं और अधिकतम मतदान के लिए लोगों से निवेदन करें रैली में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे उसके पश्चात उम्मीदवार मुकेश जैन ढाना ने जिला न्यायालय परिसर में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया और आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की।
Share:

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सादगी से भरा नामांकन पत्र▪️भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के साथ मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सादगी से भरा नामांकन पत्र

▪️भगवान भोलेनाथ के अभिषेक के साथ मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर:  कांग्रेस पार्टी से सागर विधानसभा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने आज शुक्रवार को दोपहर में बहुत ही सादगी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ उनके पति पूर्व विधायक सुनील जैन तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी भी खास तौर पर उपस्थित रहे। 

भगवान भोलेनाथ और गौरा पार्वती के अभिषेक के साथ कांग्रेस प्रत्याशी
निधि जैन ने मांगा भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने का वरदान

कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने शुक्रवार को कटरा भीतर बाजार स्थित देव गौरी शंकर मंदिर में बाबा भोलेनाथ का विधि पूर्वक अभिषेक कर  जवाहरगंज परकोटा और कटरा वार्ड में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से  समर्थन और आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने  पूर्व विधायक पारुल साहू के साथ शुक्रवार को प्रचार अभियान की शुरुआत भगवान भोलेनाथ और गौरा पार्वती के पूजा अर्चन के साथ की। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार करने वाली भय भ्रष्टाचार और आतंक की सरकार को समाप्त करने की प्रार्थना की। 


पूजा अर्चन के बाद उन्हों जिला शहर अध्यक्ष  राजकुमार पचोरी,संतोष पांडे,अशोक श्रीवास्तव, पूर्व विधायक पारुल साहू जगदीश यादव, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, नीरज  केसरवानी, रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित,आशीष ज्योतिषी,पार्षद ताहिर खान,रिचा सिंह, सुरेखा राकेश राय अरुण गोटू मिश्रा, कैलाश सिंघई,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, चक्रेश सिंघई,युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे के साथ घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांगा। 
इस दौरान रहवासियों और दुकानदारों ने स्मार्ट सिटी के नाम पर सागर तालाब और मुख्य बाजार की सड़कों, गलियों व नालियों की बदहाली तथा इन्हें बनाने के नाम पर हुए भ्रष्टाचार पर स्थानीय विधायक, महापौर व प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस नेताओं ने रहवासियों और दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि  कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें भ्रष्टाचार, शोषण और अत्याचार से छुटकारा मिलेगा।

 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि शहर के हृदय क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान अनेक लोगों ने कोरोना महामारी  में लॉकडाउन से हुए व्यापारिक नुकसान तथा सैकड़ों लोगों की मृत्यु पर भाजपा सरकार द्वारा किसी तरह का मुआवजा या रियायत देने के बजाय आर्थिक शोषण का आरोप लगाया। जवाहरगंज कटरा तथा परकोटा वार्ड में किए गए जनसंपर्क के दौरान पं राम शर्मा, जीतेन्द्र रोहण,चैतन्य पांडे, रजिया खान, रश्मि रितु जैन, सीमा चौधरी,चमन अंसारी अभिनव मिश्रा, रूपकुमार साहू, भरत साहू, शरद राजा सेन,अज्जू केसरवानी, मिन्टू केसरवानी, संतोष शर्मा, राजकुमार केसरवानी, मुकेश खटीक, जाहिद ठेकेदार, सागर साहू,अंकित केसरवानी,ज्योति बाल्मिकी,सद्दाम राईन,अकबर पठान, गब्बर पठान, कुन्दन जाट,सुल्तान कुरेशी,विनीत जैन ताले वाले, अंकित जैन, अनिल जैन प्रिन्टर्स,केदारनाथ केसरवानी, आदिल राईन,रसीद खान,साजिद खान, राहुल रजक,प्रशांत समैया,प्रियंका समैया,मोना समैया,श्रीमती कविता विजय साहू,कल्पना साहू,गोपाल तिवारी, राकेश छावड़ा,श्रीकिशन केसरवानी,हरिराम साहू, ज़ैद खान,सौरव खटीक,राजा केसरवानी,रविशंकर केसरवानी, शरद पुरोहित,हेमराज रजक, ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, योगराज कोरी,प्रेम नारायण विश्वकर्मा आदि ने जनसम्पर्क में शामिल होकर कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की।

 युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

 भाजपा सरकार की युवा विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचारों से आहत बड़ी संख्या में युवा वर्ग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को बाघराज वार्ड के युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली।
       पूर्व विधायक सुनील जैन , कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी तथा वरिष्ठ नेता गुड्डू राजा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली युवाओं ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के नाम पर भाजपा ने धोखा देने का काम किया है और सरकारी पदों को बेचकर योग्य लोगों को नौकरी से वंचित किया है। 

बाघराज वार्ड के कबीर सिंह सौरभ विश्वकर्मा समीर विश्वकर्मा अंशु कोरी मोहित रजक राजा विश्वकर्मा वैभव रावत सूरज सेन जयदीप महाराज विक्की अहिरवार आदि के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता लेकर सागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को बाहरी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया ।



        
Share:

SAGAR: भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन का महापौर के साथ जनसंपर्क▪️ महिला सम्मेलन मे विधायक शैलेंद्र जैन के कोविड काल के कामों पर मिला आशीर्वाद

महिला सम्मेलन में विधायक शैलेंद्र जैन के कोविड काल के कामों पर मिला आशीर्वाद

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने आज संत कबीर वार्ड एवं राजीवनगर वार्ड में सघन जन संपर्क किया। जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, संत कबीर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र खटीक, राजीवनगर वार्ड पार्षद प्रहलाद पटेल, वार्ड संयोजक रिंकू राज, जुगल प्रजापति के साथ बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन को राजीवनगर वार्ड एवं संत कबीर वार्ड में भरपूर प्यार स्नेह और आशीर्वाद मिला जहां-जहां से भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन साथियों सहित जनसंपर्क करते हुए गुजर रहे थे, वहां से फूलों की वर्षा और सागर में फिर कमल खिलेगा की गूंज ही सुनाई दे रही थी और माताएं बहने पलक पावड़े बिछाएं शैलेन्द्र जैन का स्वागत-सत्कार कर रही थी, वहीं बुजुर्ग नौजवान गले लगाकर स्नेह प्रकट कर रहे थे। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सागर निरंतर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है यह केवल आपके विश्वाश के कारण ही संभव हुआ है यह यह चुनाव भी आपका हैं।विश्वास पर निरंतर बनाएं रहें ताकि सागर में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे। 



इस दौरान विधायक एवं प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा की है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। अगर हमने बहनों मालवीय आदि उपस्थित रहें। का जीवन बदला है, तो मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए अगर मैं आपके दुख- दर्द में काम आया हूं, तो मुझे आपका एकतरफा आशीर्वाद चाहिए क्योंकि आप ही मेरा परिवार है आप ही शैलेंद्र हैं और

कार्यक्रम में नेवी जैन, मनीष जड़ियां, विनोद तिवारी, नरेश यादव, राजेश केसरवानी, निर्भय सिंह घोषी, नीरज करोसिया, लालजू पटेल, राजेश पटेल, संतु पटेल, बैजनाथ ठेकेदार, अच्छेलाल, केशव सिलावट, सोनू उपाध्याय, जित्तू विथरिया, भूरे विल्थरिय, राजुल, राहुल वैद्य, विकास केसरवानी, डॉ दशरथ

हर कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री की तरह दिन-रात एक करना होगा आनंद

स्वरूप शुक्ल पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश

विधानसभा चुनाव स्वाभिमान का चुनाव है। यह लड़ाई किसी दल को लड़ाई नहीं बल्कि प्रदेश की 9.5 करोड़ जनता के स्वाभिमान को लड़ाई है। कांग्रेस के काल में मध्य प्रदेश की जनता ने बहुत बुरा काल देखा है भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के अलावा कांग्रेस ने जनता को और कुछ नहीं दिया। इसीलिए जरूरत है कि भाजपा का कमल हर बूथ पर खिलाएं। आपको मेनहत से मध्य प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। यह बात उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने शुक्रवार को डॉ. भीम राव अंबेडकर मंडल के बूथ प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान शुक्ल ने पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। बैठक में प्रवासी प्रभारी दिव्यांश प्रताप सिंह, रविंद्र तिवारी, श्री मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा, विधानसभा संयोजक रामकुमार साहू, श्री अनूप उर्मिल, अमित वैशाखिया उपस्थित रहे । बैठक को विधायक शैलेंद्र जैन ने भी संबोधित किया।

बूथ पर मजबूती से काम करने के लिए प्रेरित किया

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने बूथ प्रभारियों सेएक-एक कर संवाद किया और उन्हें बूथ पर मजबूती से काम
करने का मंत्र दिया। शुक्ल ने कहा कि बूथ को मजबूती ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। आपकी मेहनत से ही पार्टी की प्रचंड मतों से जीत होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकताओं के लिए जीत के लिए 9 सूत्र बताए, जिसमे सोशल मीडिया के इस्तेमाल से लेकर, भाजपा की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और जन-जन से आपसी संबंध बनाने जैसे विषय शामिल है।

पार्टी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने कहा कि विधानसभा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर मुझे पूरा भरोसा है कि वे जिस जोश और उत्साह के साथ प्रचार कार्य में जुटे हुए है उससे यह बिल्कुल साफ है कि सागर विधानसभा में बंपर जीत के साथ पूरी तरह से कमल खिलेगा। मगर हमें यह जानकर घर नहीं बैठना है, बल्कि दोगुना उत्साह और जोश के साथ मतदाताओं के बीच में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर जाना है एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करना है ताकि सागर की जीत की गूंज भोपाल सहित दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेताओं तक पहुंचे जिससे सागर में पिछले 2 बार से हो रहे राजनैतिक षडयंत्रों को पुनरावृत्ति ना हो। बैठक में सभी बूथ प्रभारी गण उपस्थित रहें।
Share:

नरयावली : प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के समक्ष युवा हुए कांग्रेस में शामिल▪️प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने किया जनसंपर्क

नरयावली : प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के समक्ष युवा हुए कांग्रेस में शामिल
▪️प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने किया जनसंपर्क

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर : नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को मकरोनिया क्षेत्र के अजमानी कॉम्प्लेक्स सहित ग्राम अर्जुनी, आमेट, रजौआ,कछवारा,बदोना,लहदरा,रतौना आदि ग्रामों में सघन जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा और विजय श्री दिलाने की अपील की।

इस दौरान मकरोनिया व अन्य ग्रामों में बड़ी संख्या में युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर नरयावली क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी ने  चुनाव अभियान का किया आगाज 

 प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रेखा चौधरी ने अपने कई समर्थकों के साथ शुक्रवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर चुनाव अभियान का आगाज किया। उन्होंने ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर प्रदेश में अन्याय और अत्याचार खत्म करने के लिए माननीय श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में एकबार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का आव्हान पूरे क्षेत्र की जनता से किया।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समर्थन मांगने पहुंची पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के साथ अवधेश सिंह ठाकुर ओंकार सिंह पूर्व सरपंच मुन्नालाल तिवारी पप्पू गुप्ता बलराम सिंह नरेंद्र सिंह राजेश यादव भारत शुक्ला कदम सिंह ठाकुर सरफराज पठान पार्षद मोहन अहिरवार निकलंक जैन सौरव सिंह विक्रम सिंह शुभम चौधरी रणबीर सिंह अनिल सोनी धर्मेंद्र सिंह आल राय सत्यवान सिंह विमल राजपूत दीपेंद्र सिंह बालू सिंह शिवराज सिंह आदि ने नरयावली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बारछा और ग्राम चटई में जनसंपर्क किया।  प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने ग्राम वासियों से कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ ने संत रविदास जी के नाम पर यहां विश्वविद्यालय खोलने का वचन दिया है। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा व रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी को भारी बहुमत से जिताने की अपील क्षेत्रवासियों से की।


       

Share:

जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने कांग्रेस छोड़ी: नरयावली से थी दावेदार

जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने कांग्रेस छोड़ी:  नरयावली से थी दावेदार

तीनबत्ती न्यूज: 27 अक्टूबर,2023
सागर :  जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा खटीक ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। शारदा खटीक  नरयावली विधानसभा से  कांग्रेस की दावेदारी कर रही थी। नरयावली से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को टिकिट  मिलने के बाद क्षेत्र में कांग्रेस में जमकर असंतोष बना हुआ है। 

कांग्रेस और कमलनाथ चुनावी हिन्दु : केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल▪️कांग्रेस की नरयावली में विकास की जगह विनाश की नीति :प्रदीप लारिया▪️प्रदीप लारिया के मंत्री बनने के लगे नारे

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भेजा इस्तीफा

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेजे इस्तीफा में शारदा खटीक ने लिखा कि. मैं नरयावली विधानसभा क्रमांक 40 से आगामी विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन प्रकिया में पार्टी के अन्नाय पूर्ण निर्णय से आहत हूँ । टिकिट चयन को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस की सी.ई.सी. कमेटी, स्कीनिंग कमेटी व प्रादेशिक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में तय किए मापदण्डों जिनमें 3 बार के हारे हुए व्यक्ति को टिकिट ना देने, अपना वार्ड एवं बूथ हारने वाले व्यक्ति को टिकिट ना देने व सर्वे के आधार पर टिकिट देने का फैसला किया गया था किंतु विधानसभा क्रमांक 40 नरयावली विधानसभा के टिकिट चयन में इन मापदंडों का पालन नहीं कर लगातार 3 बार से नरयावली विधानसभा से हारने वाले सुरेंद्र चौधरी को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


गौरतलब है कि सुरेंद्र चौधरी विधानसभा सागर अंर्तगत भगवानगंज वार्ड में रहते है वहाँ भी गत नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस का पार्षद हारा है पूर्व के विधानसभा लोकसभा चुनावों में भी वार्ड में कांग्रेस बुरी तरह हारी है। जबकि इनके विपरीत मैं विगत चार बार से और वर्तमान में जिला पंचायत का चुनाव नरयावली विधानसभा के पंचायत क्षेत्रों से जीत चुकी हूँ मेरे पुत्र श्री जितेन्द्र खटीक भी मकरोनिया नगरपालिका से पार्षद है व अध्यक्ष • पद का चुनाव मात्र 1 वोट से पीछे रह गए थे मैं व मेरा परिवार गत 40 वर्षो से पार्टी की सेवा
कर रहा है । वहीं जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है उनके द्वारा नारी सम्म योजना का एक भी फार्म नहीं भरवाया गया किंतु पार्टी ने अन्नाय पूर्ण निर्णय लेकर निष्क्रिय व अयोग्य व्यक्ति को नरयावली से उम्मीदवार बनाया है।अतः इस अन्नाय से आहत होकर मैं शारदा खटीक कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देती हूँ ।





Share:

Sagar : कांग्रेस प्रत्याशी निधि ने कन्या भोजन के लिए पूडियां बेली ▪️ समर्थन में उतरे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता

Sagar : कांग्रेस प्रत्याशी निधि ने कन्या भोजन के लिए पूडियां बेली 

▪️ समर्थन में उतरे कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता 
 
तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर,2023
सागर :  विधानसभा चुनाव में निधि सुनील जैन को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद शहर की महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।  उनके जनसंपर्क में जहां महिलाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है वहीं वार्ड मोहल्ले में पहुंचने पर महिला वर्ग द्वारा घरों से निकलकर उनका आत्मीय स्वागत कर समर्थन का भरोसा दिया जा रहा है। इस दौरान निधि जैन द्वारा उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें सम्मान और सुरक्षा दिलाने की बात भी कही जा रही है। 

कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अपने जनसंपर्क के दौरान बीजासेन देवी मंदिर पहुंचकर भोजशाला में कन्या भोजन के लिए पूडियां बेलकर धर्म के प्रति अपनी आस्था और सेवा का भी परिचय दिया। वहीं स्वतंत्रता सेनानी ताराचंद जैन से भी सेवा संकल्प का आशीर्वाद मांगा।

 कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समर्थन में वरिष्ठ नेता गुड्डू राजा बुंदेला ने भी काकागंज और पंतनगर की तंग गलियों में जाकर घरों में दस्तक दी और निधि जैन को भारी बहुमत से जीताने की अपील की। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने भी स्मार्ट सिटी के नाम पर सागर के विनाश के लिए जिम्मेदार भाजपा को सबक सिखा कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।

           
Share:

SAGAR : बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के ने किया सांसद महापौर के साथ जनसंपर्क

SAGAR : बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के  ने किया सांसद महापौर के साथ जनसंपर्क
तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्तूबर,2023
सागर।भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा के प्रत्याशी एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सांसद राज बहादुर सिंह एवं महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ गुरुवार को कृष्णगंज शुक्रवारी एवं शनिचरी वार्ड में जनसंपर्क किया।
सांसद विधायक एवं महापौर ने  मां बीजासेन मंदिर पहुंचकर मातारानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर डमरू दल के साथ डमरू बजाया। जनसंपर्क के दौरान अतिथियों का घर घर में बड़े उत्साह के साथ पुष्प माला से स्वागत किया गया, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने सहभागिता कर जनसंपर्क में हिस्सा लेकर विधायक जैन के प्रति अपना समर्थन जताया। जनसंपर्क में सांसद राज बहादुर सिंह ने कहा कि जनसंपर्क में मतदाताओं का उत्साह बता रहा है कि प्रदेश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और सागर में शैलेंद्र जैन जी चौथी बार विधायक बनने जा रहे हैं ।महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि सागर में हुए चहुंमुखी विकास के चलते हम सागर में फिर से आने वाले हैं। भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आप सभी का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, आप सभी का इसने और प्रेम देखकर मुझे यह विश्वास हो गया है कि काम करने वाले की कद्र होती है और उसका मूल्यांकन होता है।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,श्याम तिवारी,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,अनूप उर्मिल,प्रशांत जैन,बबलू कमानी, सविता साहू,राम स्वरूप यादव,डब्बू साहू,अनूप बुधवानी, प्रदुम्न सोनी,राघवेंद्र भदौरिया,अमोल सिंह,राजेश अग्रवाल,विमल जैन, अमित तिवारी,राकेश लारिया,कृष्ण कुमार पटेल,डा राहुल जैन,अजय यादव,हरनाम सिंह,प्रेम यादव,राजू घोसी,साबिया खान,दीपेश जैन,प्रकाश पटेल,सीताराम ओझा,दीपक जैन,राहुल पड़ेले,मयंक राज,सुनील कोरी,गौरव नामदेव,कमलेश ठाकुर,अरमान सिद्दीकी,धर्मेंद्र ठाकुर विकास केसरवानी,गगन साहू,रामू नामदेव,उषा कुशवाहा,प्रह्लाद प्यासी,अमित नामदेव,दशरथ तिवारी,प्रभु गुप्ता,शैलेंद्र जैन पिंटू,रोहित दुबे,मेघा मिश्रा,प्रशांत जैन सोनू उपाध्याय,कासिम रायन,अभिषेक जैन,अनिल वाल्मीकि,अनुपम बोहरे,रीतेश तिवारी,विनय मिश्रा,शुभम बाला गोस्वामी,हैदर अली,पलाश चौबे ,इम्तियाज खान,कैलाश साहू ,उमेश सराफ उपस्थित थे

तिली वार्ड स्थित सनराइज टाउन कालोनी में समर्थन मांगा


। सागर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं नगर विधायक शैलेंद्र जैन तिली वार्ड स्थित सनराइज टाउन कालोनी पहुंचकर वहां के निवासियों से मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगा, कॉलोनी वासियों ने जैन का सम्मान किया और उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल की दौरान विधायक जैन द्वारा जो अभूतपूर्व और अतुल्य नीय योगदान समाज को दिया गया है उसके लिए पूरा समाज आपका आभारी है और आप के इस योगदान को हम सभी कभी नहीं भूल सकते। कॉलोनी वासियों ने विधायक जैन को आश्वस्त किया कि ना सिर्फ अपना मत आपको देंगे बल्कि हमारे सभी संबंधियों रिश्तेदारों के साथ ही कर्मचारियों और जुड़े हुए लोगों से भी अपील करेंगे। विधायक जैन ने कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे ईश्वर ने यह अवसर दिया है कि मैं आप सभी के कुछ काम आ सकूं और सागर नगर को विकास की दिशा में आगे बढ़ा सकूं इसके लिए मे प्रतिदिन कार्य करता हूं मैने विधायक के तौर पर यथा संभव कार्य स्वीकृत कराए है अब आपके आशीर्वाद से यदि आगामी सरकार में मुझे कैबिनेट में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा तो सागर को प्रदेश के नक्शे पर उकेरने का कार्य करूंगा और विकास का नया मॉडल बनाऊंगा। इस अवसर पर अशोक मिश्रा,प्रकाश चौबे,आलोक अग्रवाल,मनोज चौरसिया,डा संजय खरे,संदीप सोनी,विवेक श्रीवास्तव,अरुण पालनितकर,अभिषेक जैन,पुरषोंतम चौरसिया,भगत सिंह सहित सभी कॉलोनी वासी उपस्थित थे।
Share:

सुरखी : डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से जनता को मिला लाभ : केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार▪️भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से बौखलाई कांग्रेस लगा रही झूठे आरोप : गोविंद राजपूत

सुरखी : डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से जनता को मिला लाभ : केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार

▪️भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से बौखलाई कांग्रेस लगा रही झूठे आरोप : गोविंद राजपूत

सागर दिनांक 26 अक्टूबर 2023: विधानसभा चुनाव में प्रचार अब परवान चढ़ने लगा है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत लगातार गांव-गांव घूमकर लोगों से जनसम्पर्क कर रहे हैं वहीं गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने सुरखी, बिलहरा व जैसीनगर में सघन जनसंपर्क कर भाजपा को जिताने की अपील की। आज वीरेन्द्र कुमार सुरखी पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम बिदवास, हीरापुर, खमकुआ में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में महिलाओं बुजुर्ग और युवाओं में भाजपा के प्रति गजब का उत्साह है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ बन रही है। 

भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने किया सघन जनसंपर्क

 भाजपा सरकार और मैने सुरखी विधानसभा को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हमने हर समस्या को दूर करने में पूरी ताकत झोंक कर कार्य किया। हमारा पूरा परिवार यहां के लोगों की सेवा में अब से नही 25 साल से कर रहा हैं। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपए से विकास के कार्य कराए हैं। इन कार्यों से सुरखी कि तस्वीर बदल रही है। आने वाले समय में और अधिक कार्य कराए जाएंगे। मध्यप्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। सुरखी विधानसभा का आने वाला कल और स्वर्णिम होगा। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। गोविंद सिंह ने आज क्षेत्र के चादोनी, घानामाफी, साजी, बिछुआ,खमरिया, करैया गांव में घर घर पहुंच कर लोगों से संपर्क कर  आशीर्वाद लिया। 

भाजपा को मिल रहे जन समर्थन से बौखलाई कांग्रेस लगा रही झूठे आरोप :गोविंद सिंह राजपूत

 पिछले दिनो सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी, जिस पर कांग्रेस नेता प्रेस कांफ्रेंस कर आरोप लगा रहे हैं। इन आरोपों पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को मिल रहे अपार जन समर्थन से कांग्रेस बौखला गई है इसलिए झूठ और मनगढ़ंत आरोप लगाकर आयोग तथा जनता को भ्रमित कर रही है, क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।
कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, इसलिए वे मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मैंने एक वीडियो कल देखी थी जिसमें कांग्रेस नेत्री शोभा ओझा जी प्रेस कांफ्रेंस कर रहीं हैं। वहीं एक वीडियों आज देखी जो सुरजेवाला जी की, दोनों झूठ बोल रहें है। दोनों की आरोप में सत्यता कहीं भी नहीं है। मैंने चुनाव आचार संहिता लगने के पहले किसी गांव में कहा था कि जो गांव अच्छा काम करेगा, जो पोलिंग बूथ फर्स्ट आएगी उसे 25 लाख रुपए की राशि अपनी विधायक विकास निधि से विकास कार्य निर्माण कार्य के लिए दी जाएगी। चाहे वो निर्माण कार्य सामुदायिक भवन हों, मंगल भवन हों। चाहे अन्य विकास कार्य हों। यह बात मैने चुनाव आचार संहिता लगने के पहले कही थी। मैं चुनाव आयोग का पूरा सम्मान करता हूं। मैं छठवां चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे अच्छी तरह याद है कि चुनाव आचार संहिता का कैसे सम्मान करना चाहिए। ये सुरजेवाला जी मध्यप्रदेश में आकर अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। शोभा ओझा जी कभी आप पार्षद का चुनाव तो जीती नहीं, आपको आरोप लगाना बड़ा आसान लगता है। शोभा ओझा जी कह रही है कि पोलिंग बूथ प्रभारियों को बांटने के लिए रुपए का प्रलोभन दे रहे हैं। अरे पूरा वीडियो देखो शोभा जी सच्चाई क्या है? सुरजेवाला जी  आप भी पूरा वीडियो देखों। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। जहां तक जांच की बात है, मैं जवाब दूंगा, इसके लिए में तैयार हूं। 
हार के डर से कांग्रेस नेता अनर्गल बयानबाजी कर हैं। तीन तारीख के बाद इनको सच्चाई का पता लग जाएगी। जब मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।तब पता चलेगा कि झूठ बोलने का मतलब क्या है।

Share:

Archive