तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्तूबर,2023
सागर। सागर शहर में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी और विधायक शैलेंद्र जैन का विशेष अंदाज देखने को मिला। वे जनसंपर्क के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर निकले इस दौरान उनकी पत्नी अनुश्री जैन भी साथ थीं इलेक्ट्रिक रिक्शा में सवार होकर रामपुरा वार्ड,इतवारी वार्ड,पहुंचें जहां वार्डों में निवासरत वरिष्ठ जनों के निवास पर पहुंचकर श्री जैन ने भेंट की तत्पश्चात श्री रामपुरा वार्ड स्थित शक्ति केंद्र चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां श्री शैलेंद्र जैन एवं श्रीमती अनु जैन का कार्यकर्ताओं व वार्ड वासियों ने जोरदार स्वागत किया।
_______________
देखे : ई रिक्शा पर विधायक का प्रचार
_______________
इस दौरान आम जनों ने जगह जगह श्री जैन का अभिवादन किया साथ ही आगामी चुनाव में प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया।रिक्शा चालक श्री रूपेश रैकवार ने प्रसन्नता पूर्वक विधायक श्री जैन का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान श्री संजीव पांडे ज्ञानचंद पिडरुआ,श्री लक्ष्मण सिंह,मुकेश जैन हीरापुर,पराग बजाज, रमेश पाठक राकेश बजाज,बसंत घोसी,जिनेश जैन पेटी मुकेश खुरई,प्रदीप विलेहरा,नीलेश जैन,राजेश पराशर,अंकित जैन अमित जैन,विनोद तिवारी,कैलाश जैन,प्रभात शास्त्री,श्रेणिक जैन,समकित जैन,अखिलेश जैन,महेंद्र जैन,सुखलाल जैन,सुषमा जैन,अर्पित जैन,नरेंद्र शास्त्री श्रीकांत जैन देवेंद्र जैन तरुण नवरंग उपस्थित रहें।
केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र खटीक ने किया जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बुधवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री और सागर के सपूत डा वीरेंद्र कुमार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और माताओ बहनों के साथ लक्ष्मीपुरा एवं केशवगंज वार्ड का संपर्क कर मत दाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया,
जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने माताओं के बेटे,बहनों के भाई और हम सभी के सुख दुख के साथी शैलेंद्र जैन जी को लगातार चौथी बार अपना प्रत्याशी बनाया है,हम सभी को एकजुट होकर अपने भाई को विजय दिलाने के लिए जगत जननी माता रानी के रूप में सत्य का साथ दें,और सागर को विकास की दिशा में और भी आगे बढ़ाए, भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज सागर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है आपने पिछले 15 वर्षो में जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करता हूं और आगे भी अपने विश्वास को अक्षुण्ण रखूंगा,हमने शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल,रोजगार, सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य किया है और जो कार्य शेष रह गए हैं हम इस कार्यकाल में उनको पूर्ण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सागर के लिए बड़े सभा के सदस्य हैं जब लगातार चौथी बार किसी व्यक्ति को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है आप सभी मिलकर अपने साथी अपने बेटे को सहयोग कर आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सागर मेरा गृह नगर है और शैलेंद्र जैन जी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं मैं सागर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा राज्य सरकार के स्तर पर शैलेंद्र जी बहुत सक्षम है परंतु केंद्र सरकार से जो राशि की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं शैलेंद्र जैन जी का पूर्ण सहयोग करूंगा और सागर विकास में कही कोई कमी नहीं आने दूंगा।
इस अवसर पर श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया अमित काछवाह,विक्रम सोनी रीतेश मिश्रा,नरेश यादव,अनूप उर्मिलमुकेश जैन,नीरज जैन गोलू, पराग जैन,डा दशरथ मालवीय,अमरदीप वाल्मीकि,के के मिश्रा, प्रसुख़ जैन,धर्मेंद्र रजक,महेंद्र राय,कृष्णकुमार पटेल,अभिषेक जैन,राजेंद्र जड़िया,पराग बजाज,प्रदीप यादव,कैलाश गुप्ता,राम नारायण यादव,प्रभु गुप्ता,रुस्तम जैन,राजेश केसरवानी,अनुराग जैन,अतिशय जैन आलोक तिवारी,अविनाश जैन,राजीव जैन संतोष दुबे,प्रह्लाद पटेल,सौरभ रजक,सुजीत घोसी,मनोरमा उपाध्याय,मोनू जैन धर्मेंद्र ठाकुर,नीलेश जैन,कनछेदी रैकवार, दीपक जैन,इम्तियाज खान, अजय चौहान,फिरदौस कुरेशी, सुनील गोपाल, रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,अखलेश जैन रानू,निशंक जैन,हरप्रीत सिंह,बी डी चौबे,राहुल खटीक,कैलाश हसानी, निखिल अहिरवार,विकार बेलापुरकर, डब्बू साहू, देवेंद्र अहिरवार, चक्रेश अहिरवार, राजा शर्मा,डा प्रदीप पाठक, मोनू जैन,अमित भट्ट,राजू पांडे,सोनू उपाध्याय,राहुल नामदेव,मनीष जड़िया, अनूप बुधवानी,गजेंद्र ठाकुर, गौरव नामदेव,पूर्व पार्षद सरोज सतीश साहू, कृष्णकुमार अहिरवार,मदन कोरी,मंजू ठाकुर,नरेंद्र नामदेव, भरत ठाकुर,अरमान सिद्दीकी, कस्सी रजक,सुनील कोरी, मयंक राज दीना भाई मेहता उपस्थित थे।