SAGAR: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने प्रचार : ई रिक्शा पर निकले जनसंपर्क पर विधायक शैलेंद्र जैन

SAGAR: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने प्रचार : ई रिक्शा पर निकले जनसंपर्क पर विधायक शैलेंद्र जैन 

तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्तूबर,2023
सागर। सागर शहर में  जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी और विधायक शैलेंद्र जैन का विशेष अंदाज देखने को मिला। वे जनसंपर्क के लिए ई-रिक्शा में सवार होकर निकले इस दौरान उनकी पत्नी अनुश्री जैन भी साथ थीं इलेक्ट्रिक रिक्शा में सवार होकर रामपुरा वार्ड,इतवारी वार्ड,पहुंचें जहां वार्डों में निवासरत वरिष्ठ जनों के निवास पर पहुंचकर श्री जैन ने भेंट की तत्पश्चात श्री रामपुरा वार्ड स्थित शक्ति केंद्र चुनाव कार्यालय पहुंचे जहां श्री शैलेंद्र जैन एवं श्रीमती अनु जैन का कार्यकर्ताओं व वार्ड वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

_______________

देखे : ई रिक्शा पर विधायक का प्रचार



_______________

इस दौरान आम जनों ने जगह जगह श्री जैन का अभिवादन किया साथ ही आगामी चुनाव में प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया।रिक्शा चालक श्री रूपेश रैकवार ने प्रसन्नता पूर्वक विधायक श्री जैन का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान श्री संजीव पांडे  ज्ञानचंद पिडरुआ,श्री लक्ष्मण सिंह,मुकेश जैन हीरापुर,पराग बजाज, रमेश पाठक राकेश बजाज,बसंत घोसी,जिनेश जैन पेटी मुकेश खुरई,प्रदीप विलेहरा,नीलेश जैन,राजेश पराशर,अंकित जैन अमित जैन,विनोद तिवारी,कैलाश जैन,प्रभात शास्त्री,श्रेणिक जैन,समकित जैन,अखिलेश जैन,महेंद्र जैन,सुखलाल जैन,सुषमा जैन,अर्पित जैन,नरेंद्र शास्त्री श्रीकांत जैन देवेंद्र जैन तरुण नवरंग उपस्थित रहें।

केंद्रीय मंत्री डॉ.वीरेंद्र खटीक ने  किया जनसंपर्क
भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बुधवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग के मंत्री और सागर के सपूत डा वीरेंद्र कुमार के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और माताओ बहनों के साथ लक्ष्मीपुरा एवं केशवगंज वार्ड का संपर्क कर मत दाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया,
जनसंपर्क में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने माताओं के बेटे,बहनों के भाई और हम सभी के सुख दुख के साथी शैलेंद्र जैन जी को लगातार चौथी बार अपना प्रत्याशी बनाया है,हम सभी को एकजुट होकर अपने भाई को विजय दिलाने के लिए जगत जननी माता रानी के रूप में सत्य का साथ दें,और सागर को विकास की दिशा में और भी आगे बढ़ाए, भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि आज सागर विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है आपने पिछले 15 वर्षो में जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करता हूं और आगे भी अपने विश्वास को अक्षुण्ण रखूंगा,हमने शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल,रोजगार, सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य किया है और जो कार्य शेष रह गए हैं हम इस कार्यकाल में उनको पूर्ण करेंगे। 

केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सागर के लिए बड़े सभा के सदस्य हैं जब लगातार चौथी बार किसी व्यक्ति को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है आप सभी मिलकर अपने साथी अपने बेटे को सहयोग कर आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सागर मेरा गृह नगर है और शैलेंद्र जैन जी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं मैं सागर के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा राज्य सरकार के स्तर पर शैलेंद्र जी बहुत सक्षम है परंतु केंद्र सरकार से जो राशि की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं शैलेंद्र जैन जी का पूर्ण सहयोग करूंगा और सागर विकास में कही कोई कमी नहीं आने दूंगा।
इस अवसर पर श्याम तिवारी,जगन्नाथ गुरैया अमित काछवाह,विक्रम सोनी रीतेश मिश्रा,नरेश यादव,अनूप उर्मिलमुकेश जैन,नीरज जैन गोलू, पराग जैन,डा दशरथ मालवीय,अमरदीप वाल्मीकि,के के मिश्रा, प्रसुख़ जैन,धर्मेंद्र रजक,महेंद्र राय,कृष्णकुमार पटेल,अभिषेक जैन,राजेंद्र जड़िया,पराग बजाज,प्रदीप यादव,कैलाश गुप्ता,राम नारायण यादव,प्रभु गुप्ता,रुस्तम जैन,राजेश केसरवानी,अनुराग जैन,अतिशय जैन आलोक तिवारी,अविनाश जैन,राजीव जैन संतोष दुबे,प्रह्लाद पटेल,सौरभ रजक,सुजीत घोसी,मनोरमा उपाध्याय,मोनू जैन धर्मेंद्र ठाकुर,नीलेश जैन,कनछेदी रैकवार, दीपक जैन,इम्तियाज खान, अजय चौहान,फिरदौस कुरेशी, सुनील गोपाल, रत्नेश श्रीवास्तव, संतोष पांडे,अखलेश जैन रानू,निशंक जैन,हरप्रीत सिंह,बी डी चौबे,राहुल खटीक,कैलाश हसानी, निखिल अहिरवार,विकार बेलापुरकर, डब्बू साहू, देवेंद्र अहिरवार, चक्रेश अहिरवार, राजा शर्मा,डा प्रदीप पाठक, मोनू जैन,अमित भट्ट,राजू पांडे,सोनू उपाध्याय,राहुल नामदेव,मनीष जड़िया, अनूप बुधवानी,गजेंद्र ठाकुर, गौरव नामदेव,पूर्व पार्षद सरोज सतीश साहू, कृष्णकुमार अहिरवार,मदन कोरी,मंजू ठाकुर,नरेंद्र नामदेव, भरत ठाकुर,अरमान सिद्दीकी, कस्सी रजक,सुनील कोरी, मयंक राज दीना भाई मेहता उपस्थित थे।


Share:

राजनीति को स्वच्छ रखने अच्छे लोगों की सहभागिता जरूरी :शैलेंद्र जैन

राजनीति को स्वच्छ रखने अच्छे लोगों की सहभागिता जरूरी :शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर,2023
सागर : पंतनगर वार्ड स्थित अरिहंत बिहार कॉलोनी वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा के प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन को मध्य प्रदेश विधानसभा द्वारा उत्कृष्ट विधायक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक जैन ने स्वतंत्रता सेनानी ताराचंद जैन का स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अरिहंत विहार कॉलोनी मेरा परिवार है और मेरे अपने लोग यहां रहते हैं जिनके बीच में पला बड़ा हूं, आज मुझे यह जो पुरस्कार प्राप्त हुआ है इसका श्रेय आप लोगों को जाता है जिन्होंने अपने विचार सर्वे में ऊपर तक पहुंचाएं उसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हैं।उन्होंने कहा कि राजनीति ही देश और प्रदेश के संचालन का माध्यम है और यदि अच्छे लोग इसमें सहभागिता नहीं करेंगे तो इसको अच्छा कैसे बनाएंगे,बिहार और यूपी जैसे राज्य में भी व्यव्यस्था में काफी सुधार हुआ है, यदि हमारी व्यवस्था में कुछ ऐसे लोग आ जाते हैं जिन्हे नकली कहा जाए या जो विघ्न संतोषी होते हैं हम उनसे बचने का प्रयास करते हैं इसी तरह राजनीति में भी लोग नकली लोगों से दूर रहने की कोशिश करते हैं लेकिन जब तक अच्छे लोग नहीं आएंगे तो कठिन लोगों की राजनीति और भी करनी हो जाएगी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू जैन पड़ा,अभिषेक अग्रवाल,डक्चनर अभिषेक जैन,पारस जैन पिंटू, उमेश जैन,अर्पित भट्ट,पंकज गुप्ता,स्वप्निल गुप्ता,अकलंक जैन,रत्नेश जादिया, नीरज जैन,नीरज जैन इलेक्ट्रिक, रानू जैन,अनिल यादव,अकलंक जैन,गौरव सराफ,शुभम पटेरिया,श्याम बल्लभ अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल, नीरज जैन पिंटू, नीरज जैन सेमरा, आशीष जड़िया,  अखिलेश जैन, अर्पित भट्ट,
अनिल जैन पड़ा, शैलेंद्र जैन,अभिषेक जैन,अंशुल गुप्ता, एवं अरिहंत विहार समस्त महिला मंडल उपस्थित रहा।

लक्ष्मीपुरा एवं केशवगंज वार्ड में  सघन जनसंपर्क 25 अक्तूबर को

 भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन  महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत  25 अक्टूबर को लक्ष्मीपुरा एवं केशवगंज वार्ड में सघन जनसंपर्क करेंगे।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि जनसंपर्क दोपहर 01 बजे से प्रारंभ होगा जिसका एकत्रीकरण  गोला कुंआ के पास होगा। विधायक एवं प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन ने लक्ष्मीपुरा एवं केशवगंज के वार्ड वासियों पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से जन संपर्क में शामिल होने का आग्रह किया हैं।

Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की: वार्डों में किया भ्रमण

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की:  वार्डों में किया भ्रमण

तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
 खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और खुरई से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने दशहरा की शाम खुरई पहुंच कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और पैदल मुख्य मार्गों से भेंट कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने महाकाली मंदिर से झंडा चौक होते हुए बिहारी जी मंदिर तक पहुंच कर मां भवानी की आरती की और आशीर्वाद लिया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सबसे पहले महाकाली मंदिर पहुंच कर आरती और पूजन किया। श्री देव सिद्धी सागर हनुमान जी और उनके सामने स्थित श्री रामजानकी मंदिर पहुंच कर पूजन करके प्रसाद चढ़ाया। तत्पश्चात मुख्य बाजार में जनसामान्य से मिलते जुलते एक चाय स्टाल पर सभी के साथ चाय पी। यहां से झंडा चौक की ओर कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ते हुए लगभग सभी दूकानदारों, व्यापारियों से मिल कर उनका स्वागत और अभिनन्दन स्वीकार किया। अनेक दूकानों में जाकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक की और हाल चाल पूछे। रास्ते भर युवाओं, बेटियों, बालक बालिकाओं में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मिल कर फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही। बुजुर्ग गले मिल कर आशीर्वाद दे रहे थे। अनेक घरों से महिलाओं ने निकल कर पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। रेहड़ी वालों ने भी लगातार रोक कर अपना स्नेह उन्हें दिया।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा के निवास पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लिया और परिजनों व समाजजनों से चर्चा की। निकट ही पारस जैन के प्रतिष्ठान पहुंचे। यहां मां दुर्गा जी की आरती की, माता को चुनरी, श्रीफल, प्रसाद अर्पित किया। इस अनौपचारिक भ्रमण के दौरान लोगों में उनका स्वागत अभिनंदन करने की स्वस्फूर्त भावना देखने योग्य थी। सभी उस विकास पुरुष का अभिनंदन करना चाह रहे थे जिन्होंने उनके शहर का थोड़े से समय में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया और नगर की अर्थव्यवस्था में सकारात्मकता का संचार कर दिया। इस भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह रानी दुर्गावती वार्ड, महावीर वार्ड, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, शिवाजी वार्ड, बिहारी जी वार्डों से गुजरे।

     भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह के साथ विधानसभा प्रभारी मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, बलराम यादव, प्रवीण जैन, गब्बर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, काशीराम अहिरवार मास्टर, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, पार्षद मनोज राय, संतोष प्रजापति, इंद्रकुमार राय, राजेश मिश्रा, पीयूष, हेमंत राज, हरिओम मेसन, योगेश नामदेव सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

दशहरा :एसपी ने किया परंपरागत शस्त्र पूजन : हर्ष फायर कर दी शुभकामनाएं

दशहरा :एसपी ने किया परंपरागत शस्त्र पूजन : हर्ष फायर कर दी शुभकामनाएं

तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
सागर : प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी दशहरे के पावन अवसर पर सागर पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन सागर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उप महानिरीक्षक सागर रेंज सागर श्री सुनील के जैन  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा ,रक्षित निरीक्षक श्री नितेश वायकर ,शहर के थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में शस्त्रों   एवं वाहनों का पूजन किया गया। 
______________

देखेएसपी ने किया परंपरागत शस्त्र पूजन : हर्ष फायर कर दी शुभकामनाएं


_______________


सभी अधिकारियों ने सर्वप्रथम पूजन व हवन किया तत्पश्चात शस्त्रागार में रखें सभी आग्नेय शस्त्रों का विधिवत रक्षासूत्र आदि से पूजन किया गया और सभी अधिकारियों ने अपने शासकीय वाहनों की भी पूजा की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियो ने शस्त्रों से हर्ष फायर भी किया, तथा पुलिस अधीक्षक सर ने पूरे पुलिस विभाग सहित सभी शहर वासियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाने हेतु शुभकामनाएं दी गई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने की नारेबाजी और दिया धरना

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने की नारेबाजी और दिया धरना

तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर ,2023
सागर:  कांग्रेस की सूची आने के बाद प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी में असंतोष बना हुआ है।  सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने से नाराजगी बनी है। जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक पहले दिन ही विरोध दर्ज कराया था। 
____________________

देखे : नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी का किया विरोध: बैठे धरने पर



_____________________

आज  नरयावली क्षेत्र के एक दर्जन नेताओं ने कांग्रेस के प्रभारियो को घेरा और नारेबाजी की। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मित्तल और जिला कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव के सामने कांग्रेसियों ने नारेबाजी की   इसके बाद जिला कांग्रेस ग्रामीण कार्यालय में कांग्रेस जनों ने धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान खूब नारेबाजी कांग्रेसियों ने की ये नेता सुरेंद्र चौधरी का टिकट बदलने की मांग कर रहे है। 


इनके मुताबिक पार्टी की लाइन थी कि दो बार से हारे प्रत्याशी को टिकट नही देंगे। लेकिन नत्यावली सीट पर तो लगातार तीन दफा हारे सुरेंद्र चौधरी को टिकट  थमा दिया। 


विरोध दर्ज करने वालो में कांग्रेस नेता देवेंद्र तोमर, शैलेंद्र तोमर ,आनंद तोमर अवधेश तोमर ,माधवी चौधरी, धन सिंगअहिरवार हीरालाल चौधरी ,आदित्य चौधरी, और कांग्रेसजन शामिल है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

मंत्री गोविंद राजपूत बोले : नही किया आचार संहिता का उल्लघंन : कांग्रेस का षड्यंत्र

मंत्री गोविंद राजपूत बोले : नही किया आचार संहिता का उल्लघंन : कांग्रेस का षड्यंत्र

तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर,2023
सागर : :चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन  के लिए दर्ज एफआईआर के संबंध में सुरखी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का कोई उलंघन नहीं किया गया है ।

__________________________

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले : नही किया आचार संहिता का उल्लघंन 


______________________


गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के पूर्व सबसे ज्यादा पोलिंग करने वाली पंचायत और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत करने वाली पंचायत को अपनी विधायक निधि से विकास कार्य करने हेतु 25 लाख की निधि स्वीकृत करने की बात कही थी किंतु उक्त वक्तत्व को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेस पार्टी द्वारा शिकायत की गई है जो कि जांच में सामने आ जाएगी।


कांग्रेस का षड्यंत्र

 राजपूत ने कहा कि  मेरे विरुद्ध कांग्रेस पार्टी षड्यंत्र रच रही है   क्योंकि मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे आपार समर्थन से कांग्रेस पार्टी घबरा रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar:: युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता

Sagar:: युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता

सागर/ युवा वर्ग को लेकर कांग्रेस पार्टी की रीति - नीति व सोच से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवाओं ने आज सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में विकास यादव अजय कमलेश यादव यश कोरी अमन यादव मोहित राजपूत लकी यादव अभिषेक यादव संजय पटेल, अजय विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल है। 


इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व पार्षद रामनाथ यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता रामकुमार पचौरी आदि ने सदस्यता लेने वाले युवाओं का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। सदस्यता लेने वालों ने सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की स्थापना का संकल्प लिया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

     
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR : आचार संहिता के उल्लंघन का मामला▪️पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं राजपूत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

▪️पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। :राजपूत 


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
सागर।  मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर जिले के राहतगढ़ थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई जिसमें वो लोगोंं से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
______________

देखे : video: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR  : आचार संहिता के उल्लंघन का मामला



______________

मुश्किल में गोविंद सिंह राजपूत

सागर जिले के सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में राहतगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिटर्निंग अधिकारी एवं वीवीटी के माध्यम से जांच कराई गई।


आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर

जांच के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ में प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईमेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई गई तथा एआरओ से जांच प्रतिवेदन लिया गया। इस प्रतिवेदन के आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया गया है, जिसपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है ।


वीडियो हुआ था लाइव

मंत्री गोविंद राजपूत अपने क्षेत्र में समर्थको के बीच बैठे थे। इस दौरान चुनाव की चर्चा कर रहे थे। बैठक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से लाइव किया गया। जिसमे राजपूत कह रहे है कि जिस पोलिंग बूथ से सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उसे 25 लाख रु0ये देंगे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive