मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की: वार्डों में किया भ्रमण

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की:  वार्डों में किया भ्रमण

तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
 खुरई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और खुरई से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह ने दशहरा की शाम खुरई पहुंच कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की और पैदल मुख्य मार्गों से भेंट कर लोगों से मुलाकात की। उन्होंने महाकाली मंदिर से झंडा चौक होते हुए बिहारी जी मंदिर तक पहुंच कर मां भवानी की आरती की और आशीर्वाद लिया।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सबसे पहले महाकाली मंदिर पहुंच कर आरती और पूजन किया। श्री देव सिद्धी सागर हनुमान जी और उनके सामने स्थित श्री रामजानकी मंदिर पहुंच कर पूजन करके प्रसाद चढ़ाया। तत्पश्चात मुख्य बाजार में जनसामान्य से मिलते जुलते एक चाय स्टाल पर सभी के साथ चाय पी। यहां से झंडा चौक की ओर कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ते हुए लगभग सभी दूकानदारों, व्यापारियों से मिल कर उनका स्वागत और अभिनन्दन स्वीकार किया। अनेक दूकानों में जाकर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक की और हाल चाल पूछे। रास्ते भर युवाओं, बेटियों, बालक बालिकाओं में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से मिल कर फोटो खिंचाने की होड़ लगी रही। बुजुर्ग गले मिल कर आशीर्वाद दे रहे थे। अनेक घरों से महिलाओं ने निकल कर पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। रेहड़ी वालों ने भी लगातार रोक कर अपना स्नेह उन्हें दिया।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा के निवास पहुंच कर उनसे आशीर्वाद लिया और परिजनों व समाजजनों से चर्चा की। निकट ही पारस जैन के प्रतिष्ठान पहुंचे। यहां मां दुर्गा जी की आरती की, माता को चुनरी, श्रीफल, प्रसाद अर्पित किया। इस अनौपचारिक भ्रमण के दौरान लोगों में उनका स्वागत अभिनंदन करने की स्वस्फूर्त भावना देखने योग्य थी। सभी उस विकास पुरुष का अभिनंदन करना चाह रहे थे जिन्होंने उनके शहर का थोड़े से समय में आमूलचूल परिवर्तन कर दिया और नगर की अर्थव्यवस्था में सकारात्मकता का संचार कर दिया। इस भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह रानी दुर्गावती वार्ड, महावीर वार्ड, पं दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, शिवाजी वार्ड, बिहारी जी वार्डों से गुजरे।

     भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिंह के साथ विधानसभा प्रभारी मनोज दुबे, पार्षद देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, बलराम यादव, प्रवीण जैन, गब्बर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, काशीराम अहिरवार मास्टर, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, पार्षद मनोज राय, संतोष प्रजापति, इंद्रकुमार राय, राजेश मिश्रा, पीयूष, हेमंत राज, हरिओम मेसन, योगेश नामदेव सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

दशहरा :एसपी ने किया परंपरागत शस्त्र पूजन : हर्ष फायर कर दी शुभकामनाएं

दशहरा :एसपी ने किया परंपरागत शस्त्र पूजन : हर्ष फायर कर दी शुभकामनाएं

तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
सागर : प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी दशहरे के पावन अवसर पर सागर पुलिस द्वारा डीआरपी लाइन सागर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उप महानिरीक्षक सागर रेंज सागर श्री सुनील के जैन  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा ,रक्षित निरीक्षक श्री नितेश वायकर ,शहर के थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में शस्त्रों   एवं वाहनों का पूजन किया गया। 
______________

देखेएसपी ने किया परंपरागत शस्त्र पूजन : हर्ष फायर कर दी शुभकामनाएं


_______________


सभी अधिकारियों ने सर्वप्रथम पूजन व हवन किया तत्पश्चात शस्त्रागार में रखें सभी आग्नेय शस्त्रों का विधिवत रक्षासूत्र आदि से पूजन किया गया और सभी अधिकारियों ने अपने शासकीय वाहनों की भी पूजा की।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियो ने शस्त्रों से हर्ष फायर भी किया, तथा पुलिस अधीक्षक सर ने पूरे पुलिस विभाग सहित सभी शहर वासियों को पूरे हर्षोल्लास के साथ दशहरा पर्व मनाने हेतु शुभकामनाएं दी गई।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने की नारेबाजी और दिया धरना

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने की नारेबाजी और दिया धरना

तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर ,2023
सागर:  कांग्रेस की सूची आने के बाद प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टी में असंतोष बना हुआ है।  सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने से नाराजगी बनी है। जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक पहले दिन ही विरोध दर्ज कराया था। 
____________________

देखे : नरयावली: कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी का किया विरोध: बैठे धरने पर



_____________________

आज  नरयावली क्षेत्र के एक दर्जन नेताओं ने कांग्रेस के प्रभारियो को घेरा और नारेबाजी की। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मित्तल और जिला कांग्रेस के प्रभारी अवनीश भार्गव के सामने कांग्रेसियों ने नारेबाजी की   इसके बाद जिला कांग्रेस ग्रामीण कार्यालय में कांग्रेस जनों ने धरना देकर विरोध जताया। इस दौरान खूब नारेबाजी कांग्रेसियों ने की ये नेता सुरेंद्र चौधरी का टिकट बदलने की मांग कर रहे है। 


इनके मुताबिक पार्टी की लाइन थी कि दो बार से हारे प्रत्याशी को टिकट नही देंगे। लेकिन नत्यावली सीट पर तो लगातार तीन दफा हारे सुरेंद्र चौधरी को टिकट  थमा दिया। 


विरोध दर्ज करने वालो में कांग्रेस नेता देवेंद्र तोमर, शैलेंद्र तोमर ,आनंद तोमर अवधेश तोमर ,माधवी चौधरी, धन सिंगअहिरवार हीरालाल चौधरी ,आदित्य चौधरी, और कांग्रेसजन शामिल है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

मंत्री गोविंद राजपूत बोले : नही किया आचार संहिता का उल्लघंन : कांग्रेस का षड्यंत्र

मंत्री गोविंद राजपूत बोले : नही किया आचार संहिता का उल्लघंन : कांग्रेस का षड्यंत्र

तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर,2023
सागर : :चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता उल्लंघन  के लिए दर्ज एफआईआर के संबंध में सुरखी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का कोई उलंघन नहीं किया गया है ।

__________________________

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत बोले : नही किया आचार संहिता का उल्लघंन 


______________________


गोविंद सिंह राजपूत  ने कहा कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के पूर्व सबसे ज्यादा पोलिंग करने वाली पंचायत और भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मत करने वाली पंचायत को अपनी विधायक निधि से विकास कार्य करने हेतु 25 लाख की निधि स्वीकृत करने की बात कही थी किंतु उक्त वक्तत्व को तोड़ मरोड़ कर कांग्रेस पार्टी द्वारा शिकायत की गई है जो कि जांच में सामने आ जाएगी।


कांग्रेस का षड्यंत्र

 राजपूत ने कहा कि  मेरे विरुद्ध कांग्रेस पार्टी षड्यंत्र रच रही है   क्योंकि मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे आपार समर्थन से कांग्रेस पार्टी घबरा रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar:: युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता

Sagar:: युवाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के समक्ष ली कांग्रेस की सदस्यता

सागर/ युवा वर्ग को लेकर कांग्रेस पार्टी की रीति - नीति व सोच से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवाओं ने आज सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में विकास यादव अजय कमलेश यादव यश कोरी अमन यादव मोहित राजपूत लकी यादव अभिषेक यादव संजय पटेल, अजय विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल है। 


इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि जैन पूर्व विधायक सुनील जैन पूर्व पार्षद रामनाथ यादव मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता रामकुमार पचौरी आदि ने सदस्यता लेने वाले युवाओं का स्वागत कर उन्हें बधाई दी। सदस्यता लेने वालों ने सागर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन को भारी बहुमत से जिताकर प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की स्थापना का संकल्प लिया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

     
Share:

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR : आचार संहिता के उल्लंघन का मामला▪️पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं राजपूत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

▪️पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। :राजपूत 


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
सागर।  मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर जिले के राहतगढ़ थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई जिसमें वो लोगोंं से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
______________

देखे : video: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR  : आचार संहिता के उल्लंघन का मामला



______________

मुश्किल में गोविंद सिंह राजपूत

सागर जिले के सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में राहतगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिटर्निंग अधिकारी एवं वीवीटी के माध्यम से जांच कराई गई।


आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर

जांच के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ में प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईमेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई गई तथा एआरओ से जांच प्रतिवेदन लिया गया। इस प्रतिवेदन के आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया गया है, जिसपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है ।


वीडियो हुआ था लाइव

मंत्री गोविंद राजपूत अपने क्षेत्र में समर्थको के बीच बैठे थे। इस दौरान चुनाव की चर्चा कर रहे थे। बैठक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से लाइव किया गया। जिसमे राजपूत कह रहे है कि जिस पोलिंग बूथ से सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उसे 25 लाख रु0ये देंगे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR : बीजेपी का प्रचार करने वाला नगर निगम कर्मचारी निलंबित : कलेक्टर ने की कार्यवाई

SAGAR : बीजेपी का प्रचार करने वाला नगर निगम कर्मचारी निलंबित : कलेक्टर ने की कार्यवाई

सागर, 23 अक्टूबर 2023 : सागर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के चुनाव रेली में शामिल होने पर नगर निगम सागर के एक स्थाई कर्मचारी को कलेक्टर दीपक आर्य ने सस्पेंड कर दिया है । उनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। 


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्) पर चल रहे एक वीडियो,  जिसमें नगर पालिक निगम, सागर के एक स्थायी कर्मचारी  रामेश्वर चौबे को एक राजनैतिक दल के अभ्यर्थी का प्रचार करते पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। रामेश्वर चौबे का  मुख्यालय नगर परिषद बंडा निर्धारित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि,म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अन्तर्गत कोई भी शासकीय सेवक किसी विधान मण्डल या स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन में न तो मत याचना करेगा, न अन्यथा हस्ताक्षेप करेगा, न उसके संबंध में प्रभाव का प्रयोग करेगा और न उसमें भाग लेगा।ष् परंतु  रामेश्वर चौबे, स्थाई कर्मी, नगर पालिक निगम, सतत् रूप से राजनैतिक दल विशेष के प्रचार- प्रसार में सम्मिलित पाये गये , जो म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 35 (4) के अन्तर्गत तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के परिपत्र के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी मे आता है।


      श्री रामेश्वर चौबे को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये हैं,इसलिए उन्हें  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। रामेश्वर चौबे, स्थाई कर्मी, नगर पालिक निगम, सागर को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Share:

अहिरवार समाज के माते मुखियों ने निधि जैन को दिया समर्थन : कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार की पहल पर

अहिरवार समाज के माते मुखियों ने निधि जैन को दिया समर्थन : कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार की पहल पर

तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर ,2023
सागर : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने सोमवार को सुबह मधुकर शाह वार्ड व शिवाजी नगर में जनसंपर्क अभियान का जोरदार आगाज किया। इस दौरान रहवासियों ने भीषण महंगाई की पीड़ा को उजागर किया वहीं युवाओं ने रोजगार की समस्या को सामने रखा। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बहुत ही आत्मियता के साथ जगह जगह स्वागत करते हुए जीत का भरोसा दिया जा रहा है।
           कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने मधुकर शाह वार्ड पार्षद ऋचा सिंह गौड़, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,  पूर्व पार्षद दीपेंद्र दुबे आदि के साथ आईजी ऑफिस चौराहा से शुरू किए गए जनसंपर्क में ढोल ढमाकों व हाथों में तिरंगे लहराते हुए बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं व पुरुषों ने गायत्री एनक्लेव, आइडिया टावर वाली गली मनोरमा कॉलोनी, हनुमान मंदिर बस्ती, क्रिश्चियन कॉलोनी तहसीली, लोकप्रिय अस्पताल मार्ग पोद्दार कॉलोनी शिवराज कॉलोनी परमानंद कॉलोनी बसंत विहार तथा बालक हिल व्यू सहित वार्ड के गली मोहल्लों में पहुंचकर समर्थन मांगा।

 इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मोहासा, रामकुमार पचौरी, पार्षद ताहिर खान व रोशनी खान, चमन अंसारी, विजय साहू, विमल जैन प्रो केवल चंद जैन चैतन्य पांडे रजिया खान, मीना पटेल, रजिया खान, रेखा सोनी, ज्योति वाल्मीकि अजीम खान, वीरू चौधरी, संदीप बहेरिया, प्रशांत समैया  महेश अहिरवार, शैलेंद्र यादव, आदि ने निधि जैन को पंजे वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।


बस्ती की महिलाओं के साथ निधि जैन ने भोजन किया

मधुकर शाह वार्ड की बस्ती में वार्ड पार्षद रिचा सिंह के साथ जनसंपर्क में शामिल हुई बस्ती की महिलाओं द्वारा अपने साथ लाए हुए भोजन को कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सभी के बीच एक साथ बैठकर बहुत ही प्रेमपूर्वक मिल बाटकर खाया।

जनसंपर्क के दौरान रहवासी महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से कहा कि शिवराज सिंह की 450 रु में गैस सिलेंडर घोषणा झूठी साबित हुई है। भारीभरकम बिजली के बिल और महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। शहर में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है।
शिवाजी नगर वार्ड की विभिन्न गलियों मोहल्लों और कॉलोनी में भी कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने घर-घर दस्तक देकर जन समर्थन मांगा। इस दौरान बलराम बल्लू पांडे, मनोज पांडे,  लखन चतुर्वेदी, मोहन पटेल, सागर साहू अंकित जैन समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने वार्डवासियों से निधि जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार की पहल पर अहिरवार समाज के माते मुखियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

अहिरवार समाज की माते मुखियों ने जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार के कार्यालय पहुंचकर सागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन समेत पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का भरोसा जताया है। पूर्व विधायक सुनील जैन की उपस्थिति में यहां मौजूद माते मुखियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अहिरवार समाज की भारी उपेक्षा की है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा संत रविदास जी के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा से यहां के अनुसूचित जाति वर्ग समेत सभी वर्गों की युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार तथा पूर्व विधायक सुनील जैन अहिरवार समाज समेत संपूर्ण अनुसूचित जाति के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया। इस दौरान हीरालाल चौधरी नाथूराम चौधरी अनिल अहिरवार उमेश ठेकेदार धनसीग अहिरवार गंगाराम अहिरवार  टीकाराम दीवान जीवनलाल बडकुल पहलाद बस वाले सिदार्थ अहिरवार बौद्ध राजेन्द्र कुमार अहिरवार देव कुमार अहिरवार रमेश भूरे अहिर‌वार संजीव हत्ती अहिरवार हल्लू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
   
             
Share:

Archive