परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR : आचार संहिता के उल्लंघन का मामला▪️पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं राजपूत

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता के उल्लंघन का मामला

▪️पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। :राजपूत 


तीनबत्ती न्यूज: 24 अक्तूबर ,2023
सागर।  मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल चुनाव आयोग के निर्देश पर सागर जिले के राहतगढ़ थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई जिसमें वो लोगोंं से चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
______________

देखे : video: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ FIR  : आचार संहिता के उल्लंघन का मामला



______________

मुश्किल में गोविंद सिंह राजपूत

सागर जिले के सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के विरुद्ध आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामले में राहतगढ़ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रिटर्निग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर राहतगढ़ थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी रिटर्निंग अधिकारी एवं वीवीटी के माध्यम से जांच कराई गई।


आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआईआर

जांच के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को पुलिस थाना राहतगढ़ में प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईमेल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा क्षेत्र सुरखी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की जांच वीवीटी से करवाई गई तथा एआरओ से जांच प्रतिवेदन लिया गया। इस प्रतिवेदन के आधार पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन होना पाया गया है, जिसपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम – 1951 की धारा 123 एवं आईपीसी की धारा- 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है ।


वीडियो हुआ था लाइव

मंत्री गोविंद राजपूत अपने क्षेत्र में समर्थको के बीच बैठे थे। इस दौरान चुनाव की चर्चा कर रहे थे। बैठक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से लाइव किया गया। जिसमे राजपूत कह रहे है कि जिस पोलिंग बूथ से सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे उसे 25 लाख रु0ये देंगे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR : बीजेपी का प्रचार करने वाला नगर निगम कर्मचारी निलंबित : कलेक्टर ने की कार्यवाई

SAGAR : बीजेपी का प्रचार करने वाला नगर निगम कर्मचारी निलंबित : कलेक्टर ने की कार्यवाई

सागर, 23 अक्टूबर 2023 : सागर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के चुनाव रेली में शामिल होने पर नगर निगम सागर के एक स्थाई कर्मचारी को कलेक्टर दीपक आर्य ने सस्पेंड कर दिया है । उनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। 


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सोशल मीडिया (व्हाट्सएप्) पर चल रहे एक वीडियो,  जिसमें नगर पालिक निगम, सागर के एक स्थायी कर्मचारी  रामेश्वर चौबे को एक राजनैतिक दल के अभ्यर्थी का प्रचार करते पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। रामेश्वर चौबे का  मुख्यालय नगर परिषद बंडा निर्धारित किया गया है।


उल्लेखनीय है कि,म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के अन्तर्गत कोई भी शासकीय सेवक किसी विधान मण्डल या स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन में न तो मत याचना करेगा, न अन्यथा हस्ताक्षेप करेगा, न उसके संबंध में प्रभाव का प्रयोग करेगा और न उसमें भाग लेगा।ष् परंतु  रामेश्वर चौबे, स्थाई कर्मी, नगर पालिक निगम, सतत् रूप से राजनैतिक दल विशेष के प्रचार- प्रसार में सम्मिलित पाये गये , जो म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 35 (4) के अन्तर्गत तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के परिपत्र के अंतर्गत कदाचार की श्रेणी मे आता है।


      श्री रामेश्वर चौबे को प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये हैं,इसलिए उन्हें  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। रामेश्वर चौबे, स्थाई कर्मी, नगर पालिक निगम, सागर को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Share:

अहिरवार समाज के माते मुखियों ने निधि जैन को दिया समर्थन : कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार की पहल पर

अहिरवार समाज के माते मुखियों ने निधि जैन को दिया समर्थन : कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार की पहल पर

तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर ,2023
सागर : कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन ने सोमवार को सुबह मधुकर शाह वार्ड व शिवाजी नगर में जनसंपर्क अभियान का जोरदार आगाज किया। इस दौरान रहवासियों ने भीषण महंगाई की पीड़ा को उजागर किया वहीं युवाओं ने रोजगार की समस्या को सामने रखा। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं द्वारा बहुत ही आत्मियता के साथ जगह जगह स्वागत करते हुए जीत का भरोसा दिया जा रहा है।
           कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने मधुकर शाह वार्ड पार्षद ऋचा सिंह गौड़, नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,  पूर्व पार्षद दीपेंद्र दुबे आदि के साथ आईजी ऑफिस चौराहा से शुरू किए गए जनसंपर्क में ढोल ढमाकों व हाथों में तिरंगे लहराते हुए बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं व पुरुषों ने गायत्री एनक्लेव, आइडिया टावर वाली गली मनोरमा कॉलोनी, हनुमान मंदिर बस्ती, क्रिश्चियन कॉलोनी तहसीली, लोकप्रिय अस्पताल मार्ग पोद्दार कॉलोनी शिवराज कॉलोनी परमानंद कॉलोनी बसंत विहार तथा बालक हिल व्यू सहित वार्ड के गली मोहल्लों में पहुंचकर समर्थन मांगा।

 इस दौरान पूर्व विधायक सुनील जैन, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मोहासा, रामकुमार पचौरी, पार्षद ताहिर खान व रोशनी खान, चमन अंसारी, विजय साहू, विमल जैन प्रो केवल चंद जैन चैतन्य पांडे रजिया खान, मीना पटेल, रजिया खान, रेखा सोनी, ज्योति वाल्मीकि अजीम खान, वीरू चौधरी, संदीप बहेरिया, प्रशांत समैया  महेश अहिरवार, शैलेंद्र यादव, आदि ने निधि जैन को पंजे वाला बटन दबाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।


बस्ती की महिलाओं के साथ निधि जैन ने भोजन किया

मधुकर शाह वार्ड की बस्ती में वार्ड पार्षद रिचा सिंह के साथ जनसंपर्क में शामिल हुई बस्ती की महिलाओं द्वारा अपने साथ लाए हुए भोजन को कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने सभी के बीच एक साथ बैठकर बहुत ही प्रेमपूर्वक मिल बाटकर खाया।

जनसंपर्क के दौरान रहवासी महिलाओं ने कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से कहा कि शिवराज सिंह की 450 रु में गैस सिलेंडर घोषणा झूठी साबित हुई है। भारीभरकम बिजली के बिल और महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो रहा है। शहर में विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है।
शिवाजी नगर वार्ड की विभिन्न गलियों मोहल्लों और कॉलोनी में भी कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने घर-घर दस्तक देकर जन समर्थन मांगा। इस दौरान बलराम बल्लू पांडे, मनोज पांडे,  लखन चतुर्वेदी, मोहन पटेल, सागर साहू अंकित जैन समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने वार्डवासियों से निधि जैन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार की पहल पर अहिरवार समाज के माते मुखियों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

अहिरवार समाज की माते मुखियों ने जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार के कार्यालय पहुंचकर सागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन समेत पूरे जिले में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का भरोसा जताया है। पूर्व विधायक सुनील जैन की उपस्थिति में यहां मौजूद माते मुखियों ने कहा कि भाजपा सरकार ने अहिरवार समाज की भारी उपेक्षा की है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा संत रविदास जी के नाम पर विश्वविद्यालय खोलने की घोषणा से यहां के अनुसूचित जाति वर्ग समेत सभी वर्गों की युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार तथा पूर्व विधायक सुनील जैन अहिरवार समाज समेत संपूर्ण अनुसूचित जाति के सम्मान के लिए हर लड़ाई लड़ने का भरोसा दिया। इस दौरान हीरालाल चौधरी नाथूराम चौधरी अनिल अहिरवार उमेश ठेकेदार धनसीग अहिरवार गंगाराम अहिरवार  टीकाराम दीवान जीवनलाल बडकुल पहलाद बस वाले सिदार्थ अहिरवार बौद्ध राजेन्द्र कुमार अहिरवार देव कुमार अहिरवार रमेश भूरे अहिर‌वार संजीव हत्ती अहिरवार हल्लू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
   
             
Share:

मंत्री गोविंद राजपूत ने सुरखी सीट से नाम निर्देशन पत्र भरा : पत्नी और बेटे के साथ

मंत्री गोविंद राजपूत ने सुरखी सीट से  नाम निर्देशन भरा : पत्नी और बेटे के साथ

तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर,2023
 सागर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत  सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी राहतगढ़ अशोक सेन के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। गोविन्द सिंह राजपूत ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नाम निर्देशन आवेदन जमा किया।
 इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, पुत्र आकाश सिंह राजपूत उपस्थित रहे।

_______________

देखे : मंत्री गोविंद राजपूत ने भरा सुरखी से नामांकन पत्र: पत्नी और बेटे के साथ


_____________

सुरखी मेरा परिवार :गोविंद राजपूत
नामांकन पत्र जमा करने राहतगढ़ पहुंचे गोविंद सिंह के साथ बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक साथ  थे। नामांकन जमा करने के बाद गोविंद सिंह भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि यह नामांकन सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास का नामांकन है, लाडली लक्ष्मी,बहनों और भाइयों का नामांकन है । भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी का विकास और यहां के लोगों की सेवा ही मेरा पहला धर्म है । सुरखी विधानसभा के सभी नगरों और गांव गांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। काम किया है काम करेंगे।

पिछले कार्यकाल में मैने कम समय में क्षेत्र के विकास के लिए अनेक विकास के कार्य कराए हैं। पेयजल की समस्या को हल करने के लिए नलजल योजनाएं शुरु कराई हैं। मंगल भवन, शापिंग कॉम्लेक्स का निर्माण, स्टेडियम, स्कूल भवनों का उन्नयन,सड़कों का निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया है। आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से आने वाले समय में क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केवल खून के संबंध से कोई अपना नहीं होता। प्रेम, विश्वास, समय, सहयोग और सम्मान ऐसे भाव है, जो परायों को भी अपना बना देते है, लेकिन आप तो मेरे परिवार के सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर आज जो नामांकन आवेदन भरा है, वह चुनाव भी मैं नहीं लड़ रहा हूं बल्कि सुरखी की जनता लड़ रही है और जब जनता चुनाव लड़ती है तो जीत सुनिश्चित होती है। 

Share:

मानसिक तनाव से निपटने योग कारगर▪️एकता समिति द्वारा योगाचार्य विष्णु आर्य का सम्मान

मानसिक तनाव से निपटने योग कारगर
▪️एकता समिति द्वारा योगाचार्य विष्णु आर्य का सम्मान 


तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर,2023
सागर : सागर में योग की अलख जगाने वाले 65 वर्ष से सक्रिय योगाचार्य विष्णु आर्य का  एकता समिति द्वारा सम्मान किया गया।  समारोह के विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शरद गुप्ता थे। अध्यक्षता संस्थापक रशीद भाई ने की।समारोह में समिति ने जिला योग समिति के अध्यक्ष श्री आर्य का पुष्पहार से स्वागत कर शाल-श्रीफल , अभिनंदन पत्र भेंट  किया गया।  कार्यवाहक अध्यक्ष संजय शास्त्री ने अभिनंदन पत्र का वाचन करते हुए योग  के क्षेत्र में श्री आर्य के योगदान पर प्रकाश डाला। 


         95 वर्षीय श्री आर्य ने कहा कि आज  मानसिक तनाव ही अधिकांश बीमारी का कारण है । उन्होंने कहा कि योग से मन के साथ शरीर  स्वस्थ रहता है और अच्छे संस्कार भी आते है। उन्होंने कहा कि योग निकेतन द्वारा लोगों के लिए योग से जोड़ने घर-घर योग, हर घर योग अभियान शुरू किया गया है।  उन्होंने लोगों से योग अभियान से जुड़ने की अपील की।  प्रारंभ में सचिव कमल जैन ने मंगलाचरण एवं राजेन्द्र सोनी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।  समिति ने योग के व्यापक प्रचार और प्रसार के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। 


          इस अवसर पर समिति के सदस्य चंपक भाई, सुधीर जैन, राजेंद्र मलैया, नीरज सेठ, नीलेश समैया, सतीश खत्री, सुभाष सराफ, विनीत जैन, प्रभात जैन,  मोहम्मद निजाम,अजीत जैन, अरूण जैन, सुबोध आर्य  उपस्थित थे। संचालन प्रदीप समैया ने किया।
Share:

मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन: सीएम शिवराज सिंह ने गाया " तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये "▪️मंच पर हुआ गरबा

मुख्यमंत्री निवास में कन्या पूजन: सीएम शिवराज सिंह ने गाया "  तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये "

▪️मंच पर  हुआ गरबा


तीनबत्ती न्यूज: 23 अक्टूबर,2023

भोपाल: नवरात्रि की महानवमी पर मुख्यमंत्री निवास में  कन्या पूजन एवं भोजन तथा कन्याओं के साथ विशेष प्रदेशव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कन्या भोज के साथ ही भक्ति गीत का कार्यक्रम रखा गया.

मुख्यमंत्री ने आज नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराकर प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। सीएम शिवराज सिंह ने देवी गीत गाए। वही उनकी पत्नी साधना सिंह और अन्य नेत्रियों ने गरबा भी खेला। भक्तिमय  आयोजन में भोपाल के सभी बीजेपी प्रत्याशी और अन्य नेता मोजूद रहे। बता दें सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते साढ़े 16 साल के कार्यकाल के दौरान साल की दोनों ही नवरात्रि में कन्या भोज का आयोजन करते हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान व पत्नी साधना सिंह चौहान द्वारा कन्याओं का तिलक कर हाथों से पांव पखारे जाते हैं.

________________

देखे : नवरात्रि : सीएम हाउस में कन्या पूजन : सीएम शिवराज का भजन गायन


________________


बेटियां देवी का स्वरूप : शिवराज सिंह

इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बेटियां देवी का स्वरूप हैं, इनकी सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य नहीं। नौ दिन हमनें देवी की उपासना की है, शक्ति की उपासना की है।माँ से यही प्रार्थना है कि सभी प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा बनी रहे, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपना मध्यप्रदेश और अपना देश प्रगति एवं विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे।उन्होंने कहा कि धरती के संसाधनों पर स्त्री और पुरुष दोनों का बराबर अधिकार है। वह उन्हें मिलना, इसलिए हम योजनाओं के माध्यम से कई प्रयास कर रहे हैं। बेटी को पूजने के साथ-साथ हम उनका मान-सम्मान भी करें।


 सीएम ने पखारे पैर और परोसा भोजन 

सीएम हाऊस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कन्या भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 300 से अधिक कन्याओं को भोजन प्रसादी कराया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पत्नी साधना सिंह ने कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसी और कन्याओं के भोजन करने के बाद उनके पैर पखारे.  इस दौरान भोपाल की सातों विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहे 


सीएम ने गाया भजन

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाया कि तुने मुझे बुलाया शेरा वालिए, मैं आया, मैं आया ज्योता वालिए और बिन मांगे मां तुने सब कुछ दिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर साधना सिंह भी मौजूद रहीं. कुछ देर तक साधना सिंह और अन्य नेताओं ने मंच पर गरबा भी किया। 

ये रहे मोजूद
आयोजन में भोपाल की नारेला विधानसभा से विश्वास कैलाश सारंग, हुजूर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा, ध्रूव नारायण शर्मा आदि उपस्थित रहे. 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

सागर के विकास को गति देने बीजेपी को मजबूत करे : विधायक शैलेंद्र जैन

सागर के विकास को गति देने बीजेपी को मजबूत करे : विधायक शैलेंद्र जैन

तीनबत्ती न्यूज: 22 अक्तूबर,2023
सागर। विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के सागर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शैलेंद्र जैन ने शिवाजी वार्ड स्थित श्रीनगर कॉलोनी पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की और उनसे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने माता बहनों और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और कहा कि नवरात्रि किस पावन पुनीत पर्व पर हम सभी मां शक्ति की आराधना कर रहे हैं और यहां पर शक्ति स्वरूपा के रूप में आप सभी उपस्थित हैं आपसे आग्रह करता हूं कि आपकी एक आवाज खड़ा रहता हूं अब मेरी परीक्षा का समय है और आप सभी से अपेक्षा कर रहा हूं आप इस परीक्षा में मेरा सहयोग करें और सागर के विकास और भी गति देने के लिए मेरे हाथ मजबूत करें।


इस अवसर पर पार्षद हेमंत यादव,मनोज वर्मा,विनय मिश्रा,अजय समाधिया,के के मिश्रा, हर्षवर्धन चौबे,मुकेश साहू, अभिषेक जैन, एड दशरथ तिवारी,टिंकल सैनी सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित थी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सुरखी विधानसभा को विकसित करने में जी जान लगा लगा दूंगा: मंत्री गोविंद राजपूत

सुरखी विधानसभा को विकसित करने में  जी जान लगा लगा दूंगा:  मंत्री गोविंद राजपूत

सागर। सुरखी कस्बे के नाम पर ही इस विधानसभा का नाम पड़ा, यह हम सब के लिए गौरव की बात है। मैने संकल्प लिया है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा बनाना है। इसे विकसित करने के लिए जी जान लगा दूंगा। विरोधी पार्टी के लोग कभी नहीं चाहते कि इस क्षेत्र में विकास के कार्य हों। कमलनाथ की 15 माह की सरकार को आपने देखा है। कांग्रेस सरकार ने  विकास कार्यों के लिए एक नया पैसा नहीं दिया। कोरोना काल की वजह से मुझे भले ही कम समय मिला लेकिन मैने कम समय में ही जी तोड़ मेहनत करके पूरी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की राशि से विकास के अनेक काम कराए हैं। यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कही। गोविंद सिंह ने कहा कि मेरा और आपका रिश्ता कोई अब का नहीं हैं बल्कि वर्षों पुराना हैं। मैं और मेरा परिवार आपके सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता है। 


उन्होंने कहा कि अब सुरखी नगर परिषद के लोगों को नलजल योजना से शुद्ध पानी मिल रहा है। नवरात्रि की अष्टमी पर भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत गाजे बाजे के साथ सुरखी नगर परिषद के पठा सहित विभिन्न वार्डों में पहुंचे । इस दौरान सुरखी के लोगों में बड़ा उत्साह था गोविंद सिंह ने यहां सघन जनसंपर्क किया। उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम था। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने महिलाओं, बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर इस बार के  चुनाव में रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की। गोविंद सिंह ने बताया की नगर परिषद सुरखी के सभी वार्डों में 3 करोड़ की नलजल योजना से घर घर पहुंच रहा पानी। इसके साथ ही अमृत प्रोजेक्ट 2.0 के तहत नगर परिषद में इनटेक बैल, फिल्टर प्लांट और टंकियों का होगा निर्माण इसके लिए मैने 28 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कराई है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह ने कहा बेटे-बेटियों की शादी व अन्य सामाजिक कार्यक्रम के लिए 1 करोड़ की लागत से मैरिज गार्डन और सामुदायिक भवन  मुक्तिधाम का हुआ सौंदर्यीकरण व अन्य विकास कार्य किया है। गोविंद भैया ने कहा कि सुरखी नगरवासियों की नई सड़क मिली जो नगर परिषद से फोरलेन मार्ग जुड़ी है जिससे यातायात सुगम हो गया है।  यहां पर  भव्य उप तहसील कार्यालय भवन बनवाया है। इससे क्षेत्र के लोगों के काम एक छत के नीचे सुलभता से होने लगे हैं। 


गोविंद सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए  सर्वसुविधायुक्त खेल स्टेडियम भी भाजपा सरकार ने बनवा दिया है । गोविंद सिंह ने कहा की इसी तरह शापिंग कॉम्लेक्स, स्वास्थ्य केंद्र जैसे अनेक विकास कार्य करा कर लोगों को सुविधाएं मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में विकास के कार्यों को पंख लगेगा। जनसंपर्क के दौरान भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत को यहां के मतदाताओं का अपार प्रेम,स्नेह,और आशीर्वाद  मिल रहा है। 
जनसंपर्क के दौरान सरमन सिंह परिहार, नर्मदा सिंह, महेश गर्ग,अरुण गौतम,कमलेश पांडे, महराज सिंह, राजेश राजपूत, शिबदास राजौरिया, सत्य नारायण तिवारी,आशीष गर्ग,अभय जैन, सुनील जैन,भगत सिंह, चरण सिंह, रीतेश सिंह, अमन सिंह, सहित सैकड़ो क्षेत्र वासी तथा भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

Archive