ये चुनाव पार्टी नहीं प्रत्याशियों का होगा जान लें ▪️ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत

ये चुनाव पार्टी नहीं प्रत्याशियों का होगा जान लें 

▪️ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत 


 तीनबत्ती न्यूज : 22अक्टूबर,2023
शुक्रवार को कांग्रेस तो शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी के  ढेर सारे वीडियो के बीच अंतिम सत्य यही है कि दोनों पार्टियों ने अपने अपने महारथी मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 के चुनावी समर में उतार कर चुनाव लडने के आदेश दे दिये हैं। दो पार्टी की सत्ता वाले मध्यप्रदेश की खूबी यही है कि बीजेपी कांग्रेस के बीच कुछ चुनाव छोड दिये जायें तो अधिकतर चुनावों में बड़ा करीबी मुकाबला होता है। इस बार भी यही लग रहा है। 

बीजेपी और कांग्रेस की सूचियों को देखा जाये तो हैदर अली आतिश का यही शेर याद आता है बडा शोर सुनते थे पहलू में दिल का, जो चीरा तो इक कतरा ए खूं न निकला। चुनाव के पहले दोनों पार्टियों ने बडे बडे दावे किये थे टिकट बांटने के दावों का। हर विधानसभा का बडा सर्वे होगा, एक खास क्राइटेरिया होगा, जिसमें उमर का ख्याल रखा जायेगा, प्रदेश में युवा वोटर बडी संख्या में है उम्मीदवारों में युवाओं को जगह दी जायेगी, पार्टी छोड कर गये लोगों को जगह नहीं दी जायेगी, हार के अंतर का ख्याल रखकर ही टिकट बांटी जायेगी, युवाओं, ओबीसी और महिलाओं को खास ध्यान होगा। मगर दोनों पार्टियों की सूचियों में किसी भी खास पैमाने का ध्यान नहीं रखकर सिर्फ जिताउ उम्मीदवार पर ही फोकस किया है भले ही वो कितना बुजुर्ग और कितनी ही बार पार्टी की रीति नीति छोड़कर भागा हो। 

पहले चर्चा बीजेपी की शनिवार की शाम को आयी उस सूची का जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा था। बीजेपी ने शुरुआत की दो सूचियों में जिस प्रकार चौंकाया था उससे लग रहा था कि इस बार पार्टी इस चुनाव को अलग ही स्तर पर ले जा रही है। टिकट वितरण से लेकर प्रचार तक में। पहले जल्दी से हारी सीटों पर उम्मीदवार उतारे फिर सात सांसदों सहित तीन केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा और संदेश दिया कि हर सीट खास है। मगर तीसरी सूची तक मंत्रियों और मुख्यमंत्री का नाम नहीं आने पर लगा कि यहां भी गुजरात तो नहीं दोहराया जायेगा। इस आशंका में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभाओं में तीखा राग छेडा। चुनाव लडूं या नहीं, चला जाउंगा तो बहुत याद आऊंगा, मैं कैसी सरकार चला रहा हूं वगैरह। इसका असर हुआ तीसरी सूची में जो 57 नाम आये तो लगा कि मुख्यमंत्री की मर्जी के आगे आलाकमान ने समर्पण कर दिया। और तकरीबन सारे विधायक और मंत्रियांं को टिकट दे दी गयी। 


शनिवार को आयी सूची में फिर कुछ नये पन की उम्मीद थी मगर यहां भी ऐसा नही हुआ। बानवे प्रत्याशियों की तीसरी सूची में घर बैठ गये बुजुर्ग नेताओं के साथ कई बार पार्टी छोडकर बाहर गये फिर लौटे लोगों पर पार्टी ने जी भरकर भरोसा बरसाया। नरेंद्र कुशवाहा और राकेश शुक्ला दो बार पार्टी से बाहर जा चुके हैं। जयंत मलैया, नागेंद्र सिंह, बालकिशन पाटीदार, माया सिंह, नारायण कुशवाहा, महेंद्र हार्डिया ,दिलीप परिहार सत्तर बहत्तर से पार के उम्रदराज नेता है। एक जानकार का कहना है कि शिवराज भाजपा महाराज भाजपा नहीं ये डरी भाजपा की सूची है। जीतने के नाम पर सारे तय मानदंड को परे रख दिया गया। 


कांग्रेस की शुक्रवार को आयी सूची में कमलनाथ के सर्वे को ही सर्वेसर्वा मानने वालों की हवा निकाल दी गयी। कांग्रेस की अठासी की सूची देखकर लगा कि कई सीटों पर पाटी्र के पास चुनाव लडाने के लिये लोग ही नहीं है। जो हैं वो या तो इतने नये है कि उनकी कुछ पहचान ही इलाके मे नहीं है और पुराने हैं तो इतने पुराने हैं कि बीस साल पहले दिग्विजय मंत्रिमंडल के साथी रहे है। सुभाष सोजतिया, नरेंद्र नाहटा राकेश चौधरी राजकुमार पटेल और हुकुम सिंह कराडा दिग्गी राजा के साथी मंत्री रहे हैं ये सब फिर चुनाव लड रहे हैं। कोई नयापन नहीं। 
खैर अब इस चुनाव में प्रत्याशी ही महत्वपूर्ण होने जा रहे है। बीजेपी और कांग्रेस के नाम पर उम्मीदवारों को वोट कम मिलेंगे ये इलाकों में घूमकर लौटने वाले बता रहे हैं। बीजेपी कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरों पर किसी को कोई आकर्षण नहीं बचा है। फ्री की रेवडियां बांटने और आकाशी वायदे करने में दोनों पार्टियां एक दूसरे को पछाड रही है। इसलिये टिकट वितरण उसके बाद टिकट विरोध और फिर प्रचार का दौर अब शुरू होने को है। मगर इतना साफ है कि इस बार का चुनाव पार्टी नहीं प्रत्याशी के नाम पर होगा इसलिये आलाकमान के दम पर वोट पाने का मंसूबा रखने वाले इस बार निराश होंगे। जीतेगा वही जिसे स्थानीय जनता चाहेगी। इसलिये बस अब तैयार हो जाइये मध्यप्रदेश के महासमर के लिये। 
___________&
▪️ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज़, भोपाल
__________
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

जय श्री राम
आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से नवरात्रि और विजयदशमी की हार्दिक बधाई  । 23 अक्टूबर को दुर्गा नवमी का त्यौहार मनाया जाएगा।  इसमें विशेष बात यह है कि उसे पूरे दिन सर्वार्थ सिद्ध योग भी है  । अर्थात आप दुर्गा नवमी को जो भी कार्य करेंगे सभी में सामान्यतः सफलता प्राप्त होगी  ।  कोई भी अच्छे कार्य को करने के लिए 23 अक्टूबर का दिन अत्यंत शुभ है ।
आइये अब हम 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के  अश्वनी शुक्ल पक्ष की नवमी से कार्तिक कृष्ण पक्ष के सप्ताह के ग्रह गोचर की चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मकर राशि में रहेगा ।दिनांक 30 अक्टूबर को 2:30 रात से वह कुंभ 
राशि में प्रवेश करेगा  ।  25 तारीख को 4:48 से मीन राशि में गोचर करेगा तथा 28 तारीख को 7:36 प्रातः से मेष राशि का हो जाएगा ।


इस सप्ताह सूर्य मंगल और बुद्ध तुला राशि में रहेंगे ।  शुक्र ग्रह सिंह राशि में विचरण करेगा ।  इस सप्ताह  चार ग्रह बक्री रहेंगे  । गुरु मेष राशि में बक्री रहेगा  ।  शनि कुंभ राशि में वक्री , राहु मेष राशि में वक्री और केतु तुला राशि में बक्री रहेंगे ।
पूरे सप्ताह सूर्य अपनी नीच राशि में रहेगा  । यह  सूर्य मेष, वृष,कर्क,तुला,वृश्चिक ,मकर ,कुंभ और मीन राशि वालों के लिए लाभप्रद होगा ।  
आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को कई सफलताएं मिल सकती हैं  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रयास करें  ।  धन आने में बाधाएं आयेंगी  ।   आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।   संतान से आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।   भाई बहनों के साथ आपके संबंधों में तनाव आ सकता है  ।   इस सप्ताह आपके लिए  23 , 28 और 29 तारीख सफलता दायक है  ।  26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । आपको अपने शत्रुओं से मुक्ति मिल सकती है  ।  इसके लिए आपको प्रयास करने होंगे  ।   पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी जनता में आपका सम्मान बढ़ेगा  ।  कोई नया सामान खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 अक्टूबर परिणाम दायक हैं । 28 और 29 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दिया जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी परंतु छोटे-मोटे काम आपके भाग्य के भरोसे हो सकते हैं  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।   आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त हो सकता है  ।  आपके किसी एक संतान को परेशानी का सामना करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपकी अपने भाई बहनों से भी लड़ाई हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 अक्टूबर कार्यों को पूर्ण करने के लिए उत्तम है  ।   आपको 23  अक्टूबर को सावधान रहकर कार्य करने चाहिए अन्यथा  आप कार्यों में असफल हो जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल लाल पुष्प और अक्षत लेकर सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से कोई खास सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों से भी आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  धन प्राप्त होने में कई बधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपके लिए 23 और 28 तथा 29 अक्टूबर उत्तम है  ।  आपको 24 और 25 अक्टूबर को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।   अपने क्रोध पर आपको कंट्रोल करना पड़ेगा  ।  अन्यथा आप हानि उठा सकते हैं  । भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।  एक भाई के साथ तकरार संभव है ।  इस सप्ताह आपको मामूली शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  जिससे कि आपको सावधान रहना चाहिए  ।  आपके जीवनसाथी को भी शारीरिक कष्ट होने की संभावना है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 अक्टूबर उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा  ।  उनके माता-पिता और जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  थोड़ा बहुत धन भी आएगा । कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपके  रिस्क नहीं लेना चाहिए  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 अक्टूबर उत्तम है  ।   26 और 27 अक्टूबर को आप जो भी कार्य करना चाहेंगे उनमें से अधिकांश कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।

तुला राशि
तुला राशि जातकों को इस सप्ताह पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है ।  उनके जीवनसाथी के पेट में कष्ट हो सकता है  ।  धन आने के साधनों में कमी आएगी  ।  संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ  संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।   छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।   कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 23 ,28 और 29 तारीख सफलता दायक है  ।  इन तारीखों में आप जो भी काम करेंगे अधिकांश कार्यों में आप सफल रहेंगे  ।   26 और 27 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन मंदिर में जाकर शनिदेव का पूजन करें और उनको तेल चढ़ाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है ।  कचहरी के कार्य में उनको सफलता मिल सकती है  ।  उनके शत्रुओं का विनाश हो सकता है  ।  वृश्चिक राशि के जातकों के माता जी और पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में उनका विशेष सम्मान प्राप्त नहीं होगा  ।  भाग्य सामान्य है  ।  उनके क्रोध में वृद्धि होगी  ।   जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 अक्टूबर उत्तम है  ।  28 और 29 अक्टूबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाई खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  भाग्य से कुछ खास नहीं मिल पाएगा  ।  आपको अपने संतान से कष्ट हो सकता है ।  माताजी , पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी ।  आपके लिए 26 और 27 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  इसके अलावा आपको प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी होगी ।  अगर आप व्यापारी है तो आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  सभी कार्यालयों में आपका काम आराम से हो जाएंगे  ।  माता जी और पिताजी दोनों के स्वास्थ्य में थोड़ी दिक्कत हो सकती है ।  आपको अपनी संतान से कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ,अर्थात जैसे थे वैसे ही रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 , 28 और 29 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका विशेष रूप से साथ देगा देगा  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकता है    ।  इस सप्ताह आपको और आपके जीवन साथी को नसों संबंधी रोग हो सकता है  ।  अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।   प्रेम संबंधों में भी वृद्धि हो सकती है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 24 और 25 अक्टूबर  सफलता दायक हैं  ।  23 अक्टूबर को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  । इसके अलावा  गुरुवार को विष्णु जी के मंदिर में जाकर उनकी पूजा करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का ,आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस बात की पूरी संभावना है कि किसी दुर्घटना से आप साफ-साफ बच जाए  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  उनसे आपको सावधान भी रहना चाहिए  ।   कचहरी के कार्यों में असफलता मिल सकती है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।   इस सप्ताह आपके लिए 26 और 27 अक्टूबर उत्तम और फलदायक हैं  ।  24 और 25 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पंछियों को दाना दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।  

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया जन सम्पर्क: लोगों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

नरयावली : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी ने किया जन सम्पर्क: लोगों ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता

सागर : नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शनिवार को ग्राम मजगुवा, सिमरिया, धारखेड़ी, गोरा सहित हाट बाजार कर्रापुर में जन सम्पर्क कर आशीर्वाद मांगा इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को नरयावली विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जानें पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण के तत्वाधान में सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर नरयावली क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया।

 इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह,  अवधेश सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,विशाल सिंह, निर्वाण सिंह,राजा बुन्देला आदि कांग्रेसजनों ने  कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों का तिरंगा गमछा डालकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। इस दौरान अनेकों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Share:

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन का हुआ स्वागत और आतिशबाजी

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन का हुआ स्वागत और आतिशबाजी

तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्तूबर,2023
सागर : सागर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना को बनाए जाने पर तीन बत्ती पर अनेक कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और हनुमान मंदिर काली जी के को माल्यार्पण किया और श्रीफल भेंट किया .इसके पश्चात डॉक्टर गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मुकेश जैन ढाना ने कहा सागर में बदलाव की बाजार चल रही है और आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से घर-घर पहुंचकर लोगों के को पार्टी की रीती नीतियों से अवगत कराया जाएगा भाजपा की भ्रष्टाचार की करगुजारियों को भी जनता तक पहुंचाया जाएगा .उसके साथ ही सागर में विकास नहीं होने को लेकर के उन्होंने कहा की सागर में आम आदमी का विधायक बनेगा तो वह जनता के काम और नगर के विकास के कामों में पूरी ताकत लगाएगा .
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र जैन चैनपुरा, रामदास राज, अधिवक्ता, धरनेंद्र जैन, राजेश पटेल, प्रदीप जैन, मनीष नायक, सचिन राजकमल, अमित जैन, बबलू चौधरी, अमर चौधरी, माधव अहिरवार पूर्व प्राचार्य, विनय नामदेव, चौधरी, मोहन पटेल, शेखर, कालूराम नितिन लड़िया, शशांक चौरसिया, सहित सहित बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे शीघ्र ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन फार्म जलूश के रूप में जमा होगा।
Share:

SAGAR : कांग्रेस की बैठक : प्रत्याशी निधि जैन को जिताने का लिया संकल्प

SAGAR : कांग्रेस की बैठक :  प्रत्याशी निधि जैन को जिताने का लिया संकल्प

तीनबत्ती न्यूज :21 अक्टूबर,2023
सागर : जिला कांग्रेस कमेटी षहर की एक आवष्यक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित की गई। जिसमें विधान सभा चुनाव की रणनीति एवं आवष्यक तैयारियों एवं प्रचार अभियान के संदर्भ में विस्तृत विचार विमर्ष किया गया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने प्रत्याशी निधि जैन का पुष्पहार से स्वागत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में राजकुमार पचौरी  ने कहा कि आज हमने जो संगठन सागर में तैयार किया वह कसौटी पर है। उन्होंने सभी कार्यकत्र्ताओं का आव्हान किया कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठजनों सोनिया जी, राहुल जी, खडगे जी, दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ ने जो निर्णय लिया उसका सम्मान हमें रखना हैं। एवं निधि जैन को चुनाव में विजयी बनाना हैं। आज एक-एक सीट का महत्व है अतः विधायक चुनकर कमलनाथ जी को प्रदेष का मुख्यमंत्री बनाना हैं। विधान सभा चुनााव प्रत्याषी निधि जैन ने कहा कि पिछले महापौर चुनाव में भी सागर की जनता ने बहुत अपनापन दिया लोभ लालच एवं बेईमानी के कारण हम चुनाव हारे बूथ कमेटियों के सषक्त बनाकर वार्ड पर वरिष्ठजन ध्यान केन्द्रित करे तो जीत सुनिष्चित हॅ। महिलाओं को भी चुनाव में अपनी भूमिका विषेष रूप से निभाना है एवं सागर षहर में कांग्रेस विधायक बनवाकर बुलंदियों पर पहुॅचाना हैं। 

पूर्व विधायक सुनील जेन ने कहा कि हारने के बाद भी निधि जैन जनता के संपर्क में रही एवं सुख दुःख में सहभागी रही जिसका लाभ विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने जिले में महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण दिया है अतः महिलाये कांग्रेस का समर्थन करेगी। 

संगठन मंत्री चक्रेष सिंघई ने कहा कि प्रत्येक कार्यकत्र्ता स्वयं को प्रत्याषी मानकर चुनाव लडे तो सफलता निष्चित हैं। पूर्व अध्यक्ष स्वदेष जैन ने कहा कि वी.एल.ओ की बैठक में ट्रेनिंग प्रदान कर वरिष्ठजनों के वोटो को प्राप्त करने का प्रयास किया जावे। पुरूषोत्तम मुन्ना चैबे ने कहा कि माता-पिता जन्म देते है, कांग्रेस ने हमें मान सम्मान दिया जिसका कर्ज उतारने का अवसर आ गया है। निधि जैन को एकजुट हो विजयी बनाये। 

बैठक को नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, षरद पुरोहित, मदन सोनी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, योगराज कोरी, प्रवक्ता डाॅ. दिनेष पटैरिया, नरेष सनकत, पवन जाटव, गंगाराम अहिरवार, राजेष कोरी, राहुल रजक, किरनलता सोनी, लक्ष्मी चैरसिया ने संबोधित किया। बैठक का संचालन महेष जाटव, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष ने किया। श्रीदास रायकवार ने आभार प्रकट किया। 
बैठक में बाल कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गर्वित छावडा का स्वागत किया गया। बैठक में तुलसी नगर के भसपा छोडकर आये संजू अहिरवार का, गोपालगंज के निरज चैरसिया, एवं विवेकानंद वार्ड की रेखा सोनी का स्वागत कर कांग्रेस में षामिल किया गया।             
बैठक में मुख्य रूप से स्थायी मंत्री दीनदयाल तिवारी, अवधेष तोमर, षैलेन्द्र तोमर, ब्लाक अध्यक्ष प्रेमनारायण विष्वकर्मा एवं समीर खान, पप्पू गुप्ता, महिला कांग्रेस अध्यक्ष षैय्यद महजबी अली, पार्षद रीचा सिंह, पार्षद रोषनी खान, सुरेष राय, प्रदीप सेठ, चैतन्य कृष्ण पांडे, महेष अहिरवार, रूपनारायण यादव, हरिष्चंद्र सोनवार, जगदीष साहू, जाहिद ठेकेदार, रसीद राईन, मुकेष जैन, महेन्द्र मिश्रा, बिल्ली रजक, मनोज पांडे, अलोक मिश्रा, अलोक प्यासी, गोपाल तिवारी, रंजीता राणा, दुर्गा यादव, कुंदन विष्वकर्मा, देवकी विष्वकर्मा, वलराम साहू, अषोक नागवानी, मानसींग चैधरी, अरवाज खान, दुलीचंद सकवार, पवन पटेल, मीना पटेल, मुरलीधर चैधरी, कल्लू पटेल, नरेन्द्र मिश्रा, जय रैकवार, षरद राजा सेन, गोविंद वक्सी, नरेष वाल्मिकी, ज्योति वाल्मिकी, मो. अतीव, गायत्री वाल्मिकी, सौरभ जैन, विवेक विष्वकर्मा, षुभम अहिरवार, रमेष कोरी, डाॅ. सी.बी. तिवारी, नीरज चैरसिया, संदीप अहिरवार, वीरू चैधरी आदि उपस्थित थे। 
                                                           
Share:

BJP: प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में किया संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ ▪️कांग्रेस चुनाव अभियान में पिछड़ी:चल रहा कपड़े फाड़ने का दौर: भूपेंद्र सिंह


BJP: प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में किया संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ 

▪️कांग्रेस चुनाव अभियान में पिछड़ी:
चल रहा कपड़े फाड़ने का दौर: भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज :21 अक्टूबर,2023
सागर : प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागर में भारतीय जनता पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने सर्व सुविधायुक्त मीडिया सेंटर के शुभारंभ पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि नया मीडिया सेंटर जनता के साथ संवाद में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेगा। 


केंद्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी श्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने शनिवार को दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर पार्टी के संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। पार्टी नेताओं ने पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर सागर जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला सह मीडिया प्रभारी आलोक केशवानी, संभागीय मीडिया टोली सदस्य  शैलेंद्र ठाकुर, श्री संजय द्विवेदी, प्रदीप राजौरिया उपस्थित रहें।

एक बार फिर बड़े बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है : भूपेंद्र सिंह


पत्रकारों से चर्चा करते हुए केबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आज मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी, केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी ने संभागीय मीडिया कार्यालय का शुभारंभ किया है। इस मीडिया कार्यालय से आप सभी को पार्टी व पार्टी के नेताओं के कार्यक्रमों, दौरों संबंधी सभी जानकारियां मिलती रहेंगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मीडिया के साथ संवाद में भी इस सेंटर की सक्रिय भूमिका होगी। 


भाजपा के पास है प्रदेश को आगे ले जाने का विजन

कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है और उसके पास साल के 12 महीने सक्रिय रहने वाले कार्यकर्ता और मजबूत संगठन है। पार्टी के पास जननेता हैं और प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का विजन भी है। पार्टी द्वारा जल्द ही घोषणा पत्र जारी किया जाएगा, जिसमें इस विजन की झलक दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हम सागर संभाग की 26 सीटों में से अधिकांश पर जीत हासिल करेंगे और प्रदेश में एक बार फिर बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। 
__________________

 Video : कांग्रेस में कपड़े फाड़ने का दौर : मंत्री भूपेंद्र सिंह



_____________

कांग्रेस में चल रहा कपड़े फाड़ने का दौर

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकटों के बंटवारे के बाद पार्टी की अंदरूनी खींचतान सतह पर आ गई है और एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने का दौर शुरू हो गया है। मीडिया में कांग्रेस की सूचियों को लेकर खबरें आ रही हैं कि कमलनाथ कोटे से इतने और दिग्विजय सिंह के कोटे से इतने लोगों को टिकट दी गई है। श्री सिंह ने कहा कि टिकट वितरण के बाद मध्यप्रदेश में पार्टी को चला रहे कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच खींचतान और तेज हो गई है तथा झगड़ों की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि आपसी झगड़ों के चलते कांग्रेस पार्टी चुनाव अभियान में बुरी तरह पिछड़ गई है।  


गरीब कल्याण और महिला सशक्तीकरण हमारी प्राथमिकता

कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गरीब कल्याण, महिलाओं का सशक्तीकरण और आर्थिक सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। इसके लिए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों ने कई कदम उठाए हैं। भाजपा सरकार ने ही महिलाओं को पहली बार लोकसभा, विधानसभा सीटों पर 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास किया है। पंचायतों व नगरीय निकायों में महिला आरक्षण हम पहले से दे ही रहे हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

विधानसभा चुनाव 2023 : मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन ने भरे नाम निर्देशन पत्र▪️विधायक शैलेंद्र जैन विसाल जुलूस के साथ पहुंचे पर्चा दाखिल करने

विधानसभा चुनाव 2023 : मंत्री भूपेंद्र सिंह और विधायक शैलेंद्र जैन ने भरे नाम निर्देशन पत्र

▪️विधायक शैलेंद्र जैन विसाल जुलूस के साथ पहुंचे पर्चा दाखिल करने


तीनबत्ती न्यूज :21 अक्टूबर, 2023
सागर
:  विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नाम निर्देशन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी  होने के साथ ही  प्रारंभ हो गई। नाम निर्देशन पत्र  30 अक्टूबर तक जमा होंगे । नाम निर्देशन के प्रथम दिन जिले में दो नाम निर्देशन पत्र जमा हुए ।सागर जिले के खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से  श्री भूपेंद्र सिंह एवं सागर  विधान सभा  निर्वाचन क्षेत्र से श्री शैलेंद्र जैन के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।
______________________

देखिए : नामांकन पत्र दाखिल और भव्य रेली


_____________________




खुरई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के  श्री भूपेंद्र सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी श्री रविश श्रीवास्तव के समक्ष अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया। श्री भूपेंद्र सिंह ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यर्थी सहित चार व्यक्तियों की उपस्थिति में अपना नाम निर्देशन-पत्र जमा किया।इस अवसर पर  वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जैन वट्टी, देशराज यादव, अबिराज सिंह उपस्थित थे।


सागर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री शैलेंद्र जैन ने नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने अपना नाम निर्देशन पत्र सागर के रिटर्निंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह के समक्ष  जमा किया। पहले दिन जिले के अन्य 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया। रविवार को अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं होंगे। अब सोमवार 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे।


सागर के विकास का वचन देता हू : शैलेंद्र जैन

▪️नामांकन जमा करने जा रहे शैलेंद्र जैन का नगरवासियों ने किया भव्य स्वागत

भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने शनिवार को निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने विधायक श्री जैन भव्य रैली के साथ पहुंचे जिसमें सांसद श्री राजबहादुर सिंह,महापौर श्री संगीता सुशील तिवारी, पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश श्री आनंद स्वरूप शुक्ल, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार,श्रीमती अनु श्री शैलेंद्र जैन,पार्षद गण सहित सागर नगर के प्रबुद्धजन,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम जन उत्साह उमंग के साथ शामिल हुए।

नामांकन रैली तीनबत्ती म्युनिसिपल स्कूल से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची रैली में कार्यकर्ता गण पार्टी ध्वज लेकर आगे चल रहे थे जिससे सम्पूर्ण दृश्य भाजपा मय था वही कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी "सागर में क्या खिलेगा–कमल खिलेगा कमल खिलेगा के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे थे। भव्य नामांकन रैली का क्षेत्र वासियों द्वारा जगह जगह द्वार द्वार श्री जैन का शॉल श्री फल फूल माला पुष्पवर्षा  एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया।
सागर नगर के सभी सामाजिक वर्गों से गणमान्य जन उपस्थित रहें नामांकन रैली में मातृ शक्ति की अभूतपूर्व उपस्थित देखी गईं। नामांकन रैली का समापन स्वीडिश मिशन स्कूल के प्रांगण में हुआ।

इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे प्राण प्रण से चुनावी मैदान में है जिसका परिणाम आज की इस अभूतपूर्व नामांकन रैली में दिख रखा हैं आज की यह ऐतिहासिक रैली बता रही सागर में कमल खिल रहा हैं और ऐतिहासिक मतों के साथ शैलेंद्र जी चौका लगा रहें हैं।

विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक रैली भाजपा के प्रति सागर वासियों के आशीष का प्रकटीकरण हैं जो मतदान के पूर्व अपने फैसले को दर्शा रहा हैं   भारतीय जनता पार्टी के प्रति सागर वासियों का यह स्नेह देखकर मन द्रवित हैं में मेरे सागर विधानसभा के बृहद परिवार के प्रत्येक सदस्य को यह वचन देता हूं कि सदैव आपकी सेवा और सागर के विकास के लिए तत्पर रहूंगा। 
नामांकन रैली में श्री सुखदेव मिश्रा,डॉ प्रदीप पाठक,अनिल तिवारी, विधिन आर्य, संतोष तिवारी, श्याम तिवारी, विनय तिवारी,महेश बिलहरा संतोष घड़ी,ईश्वर लाल साहू राजकुमार ठससु, शैलेंद्र साहू, ऋषभ बांदरी वीरेंद्र माल्थोंन, अनूप उर्मिल,नरेश यादव,विनोद तिवारी, सोमेश जड़िया,धर्मेंद्र खटीक,संतोष तिवारी, अशोक अग्रवाल,मुन्ना अहिरवार, सुनील जैन,आनंद जैन, वी के सांडिल्य विष्णु खटीक,संदीप साहू,अनवर राइन, अशोक सोनी राजेंद्र जड़ीया चंद्र प्रकाश सुनाया, शैलेंद्र खंपरिया,कमल जैन अशोक साहू, सुबोध आर्य, आदित्य नामदेव,महेंद्र राय, संजीव जड़ीया माखन सोनी,इम्तियाज खान,प्रदीप श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रवाल,प्रकाश गुरु,रामू घोषी मस्तराम घोसी,राजू सेन, राजेश गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव,प्रताप घोसी,के के मिश्रा राजेंद्र सेन दीपिका मालवीय, अनीता अहिरवार ,संध्या इटोरिया मनोरमा विनय मिश्रा, अनुज साहू रोहित दुबे,उपाध्याय सुषमा यादव,सरोज साहू यशोदा विश्वकर्मा, नाशिर खान ओमप्रकाश सोनी, प्रदीप यादव,रज्जू सिंघई, अन्नी शाह, मनोज डेंगरे, सुनील डेंगरे,जय श्री चादर निशा सिंधे,स्वाति हलवे,अर्पित अहिरवार,शैलेंद्र साहू दीपेश साहू सहित पार्षद गण, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता नगर वासी उपस्थित रहें।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

MP: बीजेपी की पांचवी सूची जारी : 92 उम्मीदवार घोषित : दो टिकिट होल्ड पर▪️ बीना से महेश राय को टिकिट

MP: बीजेपी की पांचवी सूची जारी : 92 उम्मीदवार घोषित : दो टिकिट होल्ड पर
▪️ बीना से महेश राय को टिकिट

तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर,2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। दो सीटें अब भी होल्ड पर हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया गया है।दमोह से जयंत मलैया और बीना से महेश राय को पुनः टिकिट दिया गया है। 
इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी सूची में कुल 136 (39 + 39+1+57) नामों का ऐलान कर चुकी है।

देखें : सूची











तीन मंत्रियों और 29 विधायको के टिकट काटे

• 3 मंत्री ओप भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन के नाम सूची में नहीं। 6 मंत्रियों को टिकट दिया गया है।

यशोधरा चुनाव लड़ने से मना कर चुकी थीं। वहीं बिसेन अपनी बेटी के लिए टिकट मांग रहे थे।

• गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को टिकट दिया गया।

• 12 महिलाओं को टिकट दिया है।

• गुना और विदिशा सीट को होल्ड पर रखा।

• बड़वाह से कांग्रेस के वर्तमान विधायक सचिन बिरला को टिकट, वे हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे।

जोबट में विधायक सुलोचना रावत की जगह उनके बेटे विशाल रावत को टिकट दिया।

• होशंगाबाद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को टिकट । कांग्रेस ने इस सीट से उनके भाई गिरिजा शंकर शर्मा को उतारा है।



Share:

Archive