SAGAR : जेठ-बहू के बीच मुकाबला; कांग्रेस से निधि और BJP से शैलेंद्र मैदान में▪️मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ महिला चेहरे

SAGAR : जेठ-बहू के बीच मुकाबला; कांग्रेस से निधि और BJP से शैलेंद्र मैदान में

▪️मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ महिला चेहरे 


MP Election 2023
तीनबत्ती न्यूज : 20 अक्टूबर ,2023
सागर। कांग्रेस की दूसरी सूची घोषित होने के बाद सागर जिले की सभी आठों विधानसभा प्रत्याशी  घोषित किए जा चुके है। दूसरी सूची में घोषित चारो उम्मीदवार महिला है। इनमे तीन पहली दफा चुनावी मैदान में होंगी। जिनमें से सागर (Sagar) की चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं. जिले की सागर, बीना, खुरई, रहली, सीटों पर महिला प्रत्याशियों को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. 


सागर : जेठ-बहू के बीच मुकाबला

अब तक सबसे रोचक मुकाबला सागर विधानसभा सीट पर होने जा रहा है। सागर सीट पर कांग्रेस ने निधि सुनील जैन (Nidhi Sunil Jain) को टिकट दिया है. निधि जैन सागर से बीजेपी प्रत्याशी और तीन बार के विधायक शैलेंद्र जैन (Shailendra Jain) की बहू हैं ।कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी है.कांग्रेस ने पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव में निधि सुनील जैन को महापौर का टिकट दिया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. करीब 12 हजार वोटो से चुनाव हारी थी। उनकी महिलाओ में छवि अच्छी होने का लाभ मिलेगा। शैलेंद्र जैन सागर से तीन बार विधायक हैं. पार्टी ने उन्हें चौथी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. 


रहली : मंत्री गोपाल भार्गव के मुकाबले महिला चेहरा

सागर जिले की सबसे चर्चित सीट रहली
में नौवी दफा चुनाव लडने जा रहे कद्दावर नेता और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के सामने रहली दो बार की जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर ज्योति पटेल को कांग्रेस ने टिकट दिया है. ज्योति पटेल पहली दफा चुनाव मैदान में उतरेंगी। हालांकि पिछले दो चुनावों से टिकिट की दावेदारी कर रही है। रहली क्षेत्र में कुर्मी समुदाय की  प्रभावी वोट है। ज्योति पटेल इसी समाज से आती है। 
इसके पहले भी कांग्रेस पार्टी ने जातिगत समीकरण देखते हुए कुर्मी समाज से तीन बार जीवन पटेल को टिकट दिया था ,लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार फिर से कांग्रेस ने जातिगत समीकरण को देखते हुए इंजीनियर ज्योति पटेल को मैदान में उतारा है.


मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुकाबले रक्षा राजपूत

प्रदेश  के कद्दावर नेता और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के मुकाबले में 
वहीं खुरई से रक्षा राजपूत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. खुरई सीट पर पहले चर्चा थी कि कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे को क ललितपुर के गुड्डू राजा बुंदेला की खुरई क्षेत्र में सक्रियता के चलते इनमे से प्रत्याशी बनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही थीं। लेकिन कांग्रेस ने रक्षा राजपूत को प्रत्याशी बनाया है।  मालथौन नगर परिषद के पार्षद का चुना चुनाव हार गई थी।  कांग्रेस प्रत्याशियों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाए थे। उन पर मामला भी दर्ज हुआ था। 


बीना : निर्मला सप्रे को दुबारा मिला टिकिट

सागर जिले की बीना सीट से निर्मला सप्रे को कांग्रेस ने टिकट दिया है. निर्मला सप्रे जिला ग्रामीण कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. 2013 में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था, उन्हें बीजेपी के महेश राय ने शिकस्त दी थी. हालांकि बीना सीट पर अभी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.बीना सीट पर खटीक समाज की वोट अच्छे खासे है। निर्मला इसी समाज से आती है। 




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

MP: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी : 88 उम्मीदवार घोषित : तीन के टिकिट बदले : ▪️सागर से निधि सुनील जैन, खुरई से रक्षा राजपूत,रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को मिला टिकिट

MP: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी : 88 उम्मीदवार घोषित : तीन के टिकिट बदले : 
▪️सागर से निधि सुनील जैन, खुरई से रक्षा राजपूत,रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को मिला टिकिट

तीनबत्ती न्यूज : 20 अक्टूबर,2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने तीन सीटों पर टिकट बदले हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटगांव से शेखर चौधरी की जगह मौजूदा विधायक एनपी प्रजापति को टिकट दिया गया है।सागर से निधि सुनील जैन, खुरई से रक्षा राजपूत,रहली से ज्योति पटेल और बीना से निर्मला सप्रे को टिकिट दिया गया है। 

इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया गया।



Share:

खाद वितरण में आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन


खाद वितरण में आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन

तीनबत्ती न्यूज:19 अक्तूबर ,2023
सागर: शहर सेवादल और ग्रामीण सेवादल परिवार ने सागर रेलवे मालगोदाम पर खाद (डी ए पी) की बोरियों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जैसा कि प्रदेश में आचार संहिता लागू है और यह खाद रेल मार्ग से 21 रेकों में 26816 बोरी जो गुजरात राज्य से मध्यप्रदेश में किसानों को वितरित करने आयी है।



ग्रामीण और शहर सेवादल अध्यक्ष ने इस मामले से जिला कलेक्टर दीपक आर्य और एड.कलेक्टर सपना त्रिपाठी को अवगत कराया और कहा कि यह किसानों को प्रलोभन देने और मतदान प्रभावित करने का मामला है और यह आचार संहिता के उल्लघंन मामला बनता है,सेवादल परिवार ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने और निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के चुनाव करने की मांग की।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि तस्वीर वाली एक भी बोरी यहां से वितरित करने नहीं जायेगी चाहे हमे दिन रात यहां बैठकर शांतिपूर्ण धरना देना पड़े।
मौके पर  सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह पहुंचे और मामला संज्ञान लेने के बाद उन्होंने बोरियों पर छपी तस्वीर और नाम पर रंग पुतवाकर  मामले को शांत किया।

विरोधकर्ताओं में ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव,शहर सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे जाटव, वरिष्ठ कांग्रेसी रिंकू केसरवानी,आनंद हैला,नितिन पचौरी,जाहिद ठेकेदार,अंकुर यादव,शीनू वाल्मीकि,छोटू वाल्मीकि,गौतम वाल्मीकि,सलमान पठान,भूरे पठान,गोल्डी यादव,अली,उस्मान भाई,सोनू राठौर आदि उपस्थित रहे।


Share:

भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के सौंदर्य पक्ष से रू-ब-रू हुए खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, प्रदर्शनात्मक व्याख्यान संपन्न

भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के सौंदर्य पक्ष से रू-ब-रू हुए खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, प्रदर्शनात्मक व्याख्यान संपन्न 

तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्तूबर,2023

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत संकाय के अंतर्गत अवनद्य वाद्य विभाग द्वारा 'भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं का सौंदर्य पक्ष' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. नमन दत्त, अवनद्य वाद्य विभाग के सभी शिक्षकों और संगतकारों की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस व्याख्यान में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शोधार्थी लाभान्वित हुए। 

इस कार्यक्रम के संयोजक तथा अवनद्य वाद्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हरि ॐ हरि ने जानकारी दी है कि विषय विशेषज्ञ के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी (BHU) में कथक की सहायक प्राध्यापक डॉ रंजना उपाध्याय शामिल हुईं। उन्होंने कथक नृत्य का सौंदर्यात्मक परिचय देते हुए परन, आमद, ठाट, टुकड़ा, तिहाई, कवित परमेलू, लड़ी, ततकार इत्यादि विभिन्न रचनाओं पर सोदाहरण चर्चा की। डॉ उपाध्याय ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सहज, सरल और सुन्दर प्रस्तुतिकरण के साथ समाधान किया। उल्लेखनीय है कि कुलपति डॉ ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तरह नए शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही विश्वविद्यालय में विभिन्न अकादमिक गतिविधियां और आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में यह व्याख्यान संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भाग लिया। व्याख्यान के पूर्व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा रागेश्री दास चौधरी ने अतिथि कलाकार डॉ. रंजना उपाध्याय के जीवनवृत्त का वाचन किया।
Share:

Sagar: कलेक्टर - एसपी ने बच्चों से जानी एबीसीडी अक्षर वर्णमाला

Sagar: कलेक्टर - एसपी ने बच्चों से जानी एबीसीडी अक्षर वर्णमाला

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्तूबर ,2023
सागर
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी आज रहली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदा ईन केन्द्रों के निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान शासकीय प्राथमिक शाला चुरहा में कक्षा चौथी में पहुंचकर उन्होंने छात्राओं से उनके नाम, गिनती, अक्षर की जानकारी प्राप्त की।

देखे : कलेक्टर –एसपी को बच्चो से  बात करते हुए




      कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी ने कक्षा चौथी,  तीसरी के बच्चों से एबीसीडी, 1 से 20 तक की गिनती, ए फॉर एप्पल, बी फॉर बॉल, सी फॉर कैट सहित अन्य शब्दों की जानकारी भी प्राप्त की। बच्चों के द्वारा बड़ी ही शालीनता के साथ अधिकारियों के जवाब दिए गए। 


जिस पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री  अभिषेक तिवारी ने बच्चों को थैंक यू कहा एवं कहा कि खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की शिक्षा बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। उन्होंने कक्षा में मौजूद शिक्षिका से कहा कि आप प्रतिदिन इसी प्रकार की शिक्षा दें, जिससे कि बच्चे अच्छे से पढ़कर आगे बढ़ सके। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सागर विधानसभा के बीजेपी नेता मुकेश जैन ने पार्टी छोड़ी : आम आदमी पार्टी से लड़ सकते है चुनाव

सागर विधानसभा के बीजेपी नेता मुकेश जैन ने  पार्टी छोड़ी : आम आदमी पार्टी से लड़ सकते है चुनाव

तीनबत्ती न्यूज :19 अक्तूबर ,2023
सागर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। घोषणा के बाद से ही सागर जिले में कांग्रेस और भाजपा में बगावत का दौर जारी है। बंडा, नरयावली विधानसभा के बाद अब सागर  सीट पर भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। सागर विस सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ढाना ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

ये लिखा इस्तीफा में 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजे इस्तीफा में। मुकेश जैन ढाना ने लिखा कि नीति और सिद्धांत की बात करने वाली भाजपा में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं बचा है। लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है धन बल के आधार पर पार्टी में शामिल हुए लोग अपना वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं और संगठन के जिम्मेदार लोग उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं नीतियों के आधार पर लंबे समय से संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की रक्षा भी नहीं हो पा रही है इस बात से में बेहद आहत हूं। पार्टी चंद लोगों की बापौती हो गई है जनसंघ से लेकर भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन अब अच्छे और सच्चे कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई जरूरत प्रतीत होती नहीं दिख रही है। 
उन्होंने लिखा कि मैंने 1984 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी के रूप में काम शुरू किया था और संगठन के कई पदों पर रहा हूं। 20 वर्षों से मैं सागर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हूं लेकिन हर बात सिर्फ झूठे आश्वासन ही मिले हैं ।सागर विधानसभा क्षेत्र की जनता एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चाहती है जो शहर के हित में सोचे। शहर को भोपाल, इंदौर की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाए और वैसे काम कराये। ना कि स्वयं के और चंद लोगों के हित के लिए काम करे। इन्हीं सब कारणों से मैं आज दिनांक से भाजपा की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं।
Share:

SAGAR: ऑटोमोबाइल दुकान में लगी आग: पेट्रोल पंप के पास टला बड़ा हादसा

SAGAR: ऑटोमोबाइल दुकान में लगी आग: पेट्रोल पंप के पास टला बड़ा हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर,2023
सागर
 :  सागर नगर निगम क्षेत्र में आज शाम भगवानगंज चौराहे पर राजू ऑटोमोबाइल दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इसके पास ही अग्रवाल पेट्रोल पंप था। आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। बैटरी फटने के धमाके जैसे याहा हुए। मौके पर स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश की।इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। 

देखे : आटो मोबाइल पार्ट्स दुकान में लगी आग


कलेक्टर –एसपी पहुंचे

सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य,पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे । जहां उन्होंने  आग को फैलते देख आवश्यक निर्देश दिए एवं रणनीति बनाकर आग बुझाने हेतु करवाई प्रारंभ कराई ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  स्थिति को देखते हुए तत्काल सेना को सूचना दी और सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। नगर निगम की फायर ब्रिगेड एवं उनके स्टाफ ने भी सेना की टीम  के साथ समन्वय बनाकर आग पर काबू पाने के प्रयास  किए।



कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि  दूरभाष पर सूचना प्राप्त होते ही अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार  सिन्हा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।  अधिकारियों ने  मौके पर जाकर स्थिति को देखा। 


आधा दर्जन फायर लारी ने बुझाई आग

नगर निगम की ओर से लगभग 6 फायर ब्रिगेड एवं आर्मी की तीन, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां चारों तरफ से कार्रवाई प्रारंभ की गई एवं आग पर काबू पाया गया ।इस अवसर पर अनु विभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस. बिजोलिया,  ट्रैफिक डीएसपी श्री अखिलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सेना की ओर से 36 रैपिड ऑर्डिनेंस यूनिट की फायर ब्रिगेड एवं लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीमती रेखा करनावल, सूबेदार श्री टी. के. सिंह पूरे समय स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहे।
Share:

पथरिया नगर परिषद की CMO को अपनी इज्जत और परिवार को जान का खतरा▪️नपाध्यक्ष के भतीजे के खिलाफ दिया आवेदन

पथरिया नगर परिषद की CMO को अपनी इज्जत और परिवार को जान का खतरा
▪️नपाध्यक्ष के भतीजे के खिलाफ दिया आवेदन


तीनबत्ती न्यूज :18 अक्टूबर ,2023
दमोह : दमोह जिले की नगर परिषद पथरिया की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर परिषद के अध्यक्ष के भतीजे से अपनी इज्जत और परिवार की जान का खतरा बना हुआ है। सीएमओ ने एक आवेदन इस आशय का पुलिस अधीक्षक को दिया है। और मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस सुरक्षा मांगी है। 

सुने : सीएमओ ज्योति सुनेरे ने क्या कहा 



आवेदन दिया पुलिस को
पथरिया नगर परिषद की सीएम ज्योति सुनेरे ने एसपी के नाम दिए आवेदन में बताया कि आज बुधवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण हेतु दमोह शहर के निकट नवीन आदर्श महाविद्यालय बरपटी पर अपने कर्त्तव्य हेतु उपस्थित हुई । इसी दौरान दूरभाष नंबर 7806000927 के द्वारा लगभग 11:26 बजे के करीब कॉल आया मेरे द्वारा फोन उठाने पर संबंधित के द्वारा बिना परिचय दिये सीधे ही बदतमीजी करते हुए गंदी गंदी गालियों का एवं बहुत ही अश्लील एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाने लगा जिनका उल्लेख किया जाना संभव नहीं है एवं मेरी 6 वर्ष की बेटी को भी अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ गलत करने की मंशा प्रकट की गई एवं मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई । 


जिसको सुनकर मेरे द्वारा फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया और मेरे वाहन चालक के फोन से उक्त नंबर पर फोन लगाने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नंबर से तत् समय श्री सोनू लुहार उर्फ आशीष विश्वकर्मा जो कि नगर परिषद पथरिया अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल विश्वकर्मा के भतीजे है, के द्वारा वाहन चालक से भी दूरभाष पर अभद्रता की गई ।


नपा अध्यक्ष का भतीजा पहले भी सोशल मिडिया पर कर चुका है पोस्ट

ज्योति सुनेरे के मुताबिक आशीष विश्वकर्मा  द्वारा पूर्व में भी मेरे विरुद्ध सोशल मिडिया पर मेरे मान सम्मान को ठेस पहुँचाने संबंधी पोस्टें डाली गई एवं नगर परिषद के शासकीय कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न करते रहे जिसके संबंध में मेरे द्वारा तत्समय थाना प्रभारी पथरिया को अवगत कराया गया । जिसके पश्चात् से ही सोनू उर्फ आशीष मेरे से व्यक्तिगत रंजिश निभाते हुए पत्रकारों को मनगढ़त बातें बताकर नगर पालिका की छबि धूमिल करने के इरादे से गलत खबरों का प्रकाशन करवाते हैं एवं कार्यालय में भी आकर जातिगत टीका टिप्पड़ी करते है क्योंकि मैं अनुसूचित जाति वर्ग से आती हूँ ।


मांगी पुलिस सुरक्षा

उन्होंने आवेदन में लिखा कि  मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पथरिया के प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु नगर पथरिया में निवासरत हूँ प्रशासनिक कार्यवश हेतु मुझे स्वयं की अस्मिता की सुरक्षा एवं जान-मान का खतरा महसूस होता है । क्योंकि इनके चाचा नगर पालिका अध्यक्ष है एवं इन पर पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं इन पर जिला बदल की कार्यवाही भी की जा चुकी है।  मुझे फोन करके धमकी देने एवं अभद्रता करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाये एवं मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने हेतु आग्रह है क्योंकि संबंधित के द्वारा मेरे एवं मेरी 6 वर्ष की बेटी के लिए अटेम टू रेप जैसे शब्दों का टू प्रयोग किया गया है ।


Share:

Archive