भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के सौंदर्य पक्ष से रू-ब-रू हुए खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, प्रदर्शनात्मक व्याख्यान संपन्न

भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं के सौंदर्य पक्ष से रू-ब-रू हुए खैरागढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी, प्रदर्शनात्मक व्याख्यान संपन्न 

तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्तूबर,2023

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में संगीत संकाय के अंतर्गत अवनद्य वाद्य विभाग द्वारा 'भारतीय शास्त्रीय नृत्य विधाओं का सौंदर्य पक्ष' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. नमन दत्त, अवनद्य वाद्य विभाग के सभी शिक्षकों और संगतकारों की विशेष उपस्थिति में संपन्न इस व्याख्यान में बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शोधार्थी लाभान्वित हुए। 

इस कार्यक्रम के संयोजक तथा अवनद्य वाद्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. हरि ॐ हरि ने जानकारी दी है कि विषय विशेषज्ञ के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी (BHU) में कथक की सहायक प्राध्यापक डॉ रंजना उपाध्याय शामिल हुईं। उन्होंने कथक नृत्य का सौंदर्यात्मक परिचय देते हुए परन, आमद, ठाट, टुकड़ा, तिहाई, कवित परमेलू, लड़ी, ततकार इत्यादि विभिन्न रचनाओं पर सोदाहरण चर्चा की। डॉ उपाध्याय ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सहज, सरल और सुन्दर प्रस्तुतिकरण के साथ समाधान किया। उल्लेखनीय है कि कुलपति डॉ ममता (मोक्षदा) चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तरह नए शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही विश्वविद्यालय में विभिन्न अकादमिक गतिविधियां और आयोजनों की शुरुआत हो चुकी है। इसी कड़ी में यह व्याख्यान संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने भाग लिया। व्याख्यान के पूर्व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा रागेश्री दास चौधरी ने अतिथि कलाकार डॉ. रंजना उपाध्याय के जीवनवृत्त का वाचन किया।
Share:

Sagar: कलेक्टर - एसपी ने बच्चों से जानी एबीसीडी अक्षर वर्णमाला

Sagar: कलेक्टर - एसपी ने बच्चों से जानी एबीसीडी अक्षर वर्णमाला

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्तूबर ,2023
सागर
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी आज रहली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदा ईन केन्द्रों के निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान शासकीय प्राथमिक शाला चुरहा में कक्षा चौथी में पहुंचकर उन्होंने छात्राओं से उनके नाम, गिनती, अक्षर की जानकारी प्राप्त की।

देखे : कलेक्टर –एसपी को बच्चो से  बात करते हुए




      कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी ने कक्षा चौथी,  तीसरी के बच्चों से एबीसीडी, 1 से 20 तक की गिनती, ए फॉर एप्पल, बी फॉर बॉल, सी फॉर कैट सहित अन्य शब्दों की जानकारी भी प्राप्त की। बच्चों के द्वारा बड़ी ही शालीनता के साथ अधिकारियों के जवाब दिए गए। 


जिस पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री  अभिषेक तिवारी ने बच्चों को थैंक यू कहा एवं कहा कि खूब पढ़ो और आगे बढ़ो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की शिक्षा बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। उन्होंने कक्षा में मौजूद शिक्षिका से कहा कि आप प्रतिदिन इसी प्रकार की शिक्षा दें, जिससे कि बच्चे अच्छे से पढ़कर आगे बढ़ सके। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सागर विधानसभा के बीजेपी नेता मुकेश जैन ने पार्टी छोड़ी : आम आदमी पार्टी से लड़ सकते है चुनाव

सागर विधानसभा के बीजेपी नेता मुकेश जैन ने  पार्टी छोड़ी : आम आदमी पार्टी से लड़ सकते है चुनाव

तीनबत्ती न्यूज :19 अक्तूबर ,2023
सागर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। घोषणा के बाद से ही सागर जिले में कांग्रेस और भाजपा में बगावत का दौर जारी है। बंडा, नरयावली विधानसभा के बाद अब सागर  सीट पर भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। सागर विस सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन ढाना ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

ये लिखा इस्तीफा में 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेजे इस्तीफा में। मुकेश जैन ढाना ने लिखा कि नीति और सिद्धांत की बात करने वाली भाजपा में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं बचा है। लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है धन बल के आधार पर पार्टी में शामिल हुए लोग अपना वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं और संगठन के जिम्मेदार लोग उन्हें संरक्षण प्रदान कर रहे हैं नीतियों के आधार पर लंबे समय से संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान की रक्षा भी नहीं हो पा रही है इस बात से में बेहद आहत हूं। पार्टी चंद लोगों की बापौती हो गई है जनसंघ से लेकर भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन अब अच्छे और सच्चे कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई जरूरत प्रतीत होती नहीं दिख रही है। 
उन्होंने लिखा कि मैंने 1984 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी के रूप में काम शुरू किया था और संगठन के कई पदों पर रहा हूं। 20 वर्षों से मैं सागर विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा हूं लेकिन हर बात सिर्फ झूठे आश्वासन ही मिले हैं ।सागर विधानसभा क्षेत्र की जनता एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चाहती है जो शहर के हित में सोचे। शहर को भोपाल, इंदौर की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाए और वैसे काम कराये। ना कि स्वयं के और चंद लोगों के हित के लिए काम करे। इन्हीं सब कारणों से मैं आज दिनांक से भाजपा की प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं।
Share:

SAGAR: ऑटोमोबाइल दुकान में लगी आग: पेट्रोल पंप के पास टला बड़ा हादसा

SAGAR: ऑटोमोबाइल दुकान में लगी आग: पेट्रोल पंप के पास टला बड़ा हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर,2023
सागर
 :  सागर नगर निगम क्षेत्र में आज शाम भगवानगंज चौराहे पर राजू ऑटोमोबाइल दुकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। इसके पास ही अग्रवाल पेट्रोल पंप था। आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। बैटरी फटने के धमाके जैसे याहा हुए। मौके पर स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश की।इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। 

देखे : आटो मोबाइल पार्ट्स दुकान में लगी आग


कलेक्टर –एसपी पहुंचे

सूचना प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री दीपक आर्य,पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे । जहां उन्होंने  आग को फैलते देख आवश्यक निर्देश दिए एवं रणनीति बनाकर आग बुझाने हेतु करवाई प्रारंभ कराई ।कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  स्थिति को देखते हुए तत्काल सेना को सूचना दी और सेना की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। नगर निगम की फायर ब्रिगेड एवं उनके स्टाफ ने भी सेना की टीम  के साथ समन्वय बनाकर आग पर काबू पाने के प्रयास  किए।



कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि  दूरभाष पर सूचना प्राप्त होते ही अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश कुमार  सिन्हा को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।  अधिकारियों ने  मौके पर जाकर स्थिति को देखा। 


आधा दर्जन फायर लारी ने बुझाई आग

नगर निगम की ओर से लगभग 6 फायर ब्रिगेड एवं आर्मी की तीन, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय की एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जहां चारों तरफ से कार्रवाई प्रारंभ की गई एवं आग पर काबू पाया गया ।इस अवसर पर अनु विभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस. बिजोलिया,  ट्रैफिक डीएसपी श्री अखिलेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। सेना की ओर से 36 रैपिड ऑर्डिनेंस यूनिट की फायर ब्रिगेड एवं लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीमती रेखा करनावल, सूबेदार श्री टी. के. सिंह पूरे समय स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहे।
Share:

पथरिया नगर परिषद की CMO को अपनी इज्जत और परिवार को जान का खतरा▪️नपाध्यक्ष के भतीजे के खिलाफ दिया आवेदन

पथरिया नगर परिषद की CMO को अपनी इज्जत और परिवार को जान का खतरा
▪️नपाध्यक्ष के भतीजे के खिलाफ दिया आवेदन


तीनबत्ती न्यूज :18 अक्टूबर ,2023
दमोह : दमोह जिले की नगर परिषद पथरिया की मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर परिषद के अध्यक्ष के भतीजे से अपनी इज्जत और परिवार की जान का खतरा बना हुआ है। सीएमओ ने एक आवेदन इस आशय का पुलिस अधीक्षक को दिया है। और मामला दर्ज करने के साथ ही पुलिस सुरक्षा मांगी है। 

सुने : सीएमओ ज्योति सुनेरे ने क्या कहा 



आवेदन दिया पुलिस को
पथरिया नगर परिषद की सीएम ज्योति सुनेरे ने एसपी के नाम दिए आवेदन में बताया कि आज बुधवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के प्रशिक्षण हेतु दमोह शहर के निकट नवीन आदर्श महाविद्यालय बरपटी पर अपने कर्त्तव्य हेतु उपस्थित हुई । इसी दौरान दूरभाष नंबर 7806000927 के द्वारा लगभग 11:26 बजे के करीब कॉल आया मेरे द्वारा फोन उठाने पर संबंधित के द्वारा बिना परिचय दिये सीधे ही बदतमीजी करते हुए गंदी गंदी गालियों का एवं बहुत ही अश्लील एवं अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाने लगा जिनका उल्लेख किया जाना संभव नहीं है एवं मेरी 6 वर्ष की बेटी को भी अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ गलत करने की मंशा प्रकट की गई एवं मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई । 


जिसको सुनकर मेरे द्वारा फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया गया और मेरे वाहन चालक के फोन से उक्त नंबर पर फोन लगाने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नंबर से तत् समय श्री सोनू लुहार उर्फ आशीष विश्वकर्मा जो कि नगर परिषद पथरिया अध्यक्ष श्री सुन्दरलाल विश्वकर्मा के भतीजे है, के द्वारा वाहन चालक से भी दूरभाष पर अभद्रता की गई ।


नपा अध्यक्ष का भतीजा पहले भी सोशल मिडिया पर कर चुका है पोस्ट

ज्योति सुनेरे के मुताबिक आशीष विश्वकर्मा  द्वारा पूर्व में भी मेरे विरुद्ध सोशल मिडिया पर मेरे मान सम्मान को ठेस पहुँचाने संबंधी पोस्टें डाली गई एवं नगर परिषद के शासकीय कार्यों में भी व्यवधान उत्पन्न करते रहे जिसके संबंध में मेरे द्वारा तत्समय थाना प्रभारी पथरिया को अवगत कराया गया । जिसके पश्चात् से ही सोनू उर्फ आशीष मेरे से व्यक्तिगत रंजिश निभाते हुए पत्रकारों को मनगढ़त बातें बताकर नगर पालिका की छबि धूमिल करने के इरादे से गलत खबरों का प्रकाशन करवाते हैं एवं कार्यालय में भी आकर जातिगत टीका टिप्पड़ी करते है क्योंकि मैं अनुसूचित जाति वर्ग से आती हूँ ।


मांगी पुलिस सुरक्षा

उन्होंने आवेदन में लिखा कि  मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पथरिया के प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु नगर पथरिया में निवासरत हूँ प्रशासनिक कार्यवश हेतु मुझे स्वयं की अस्मिता की सुरक्षा एवं जान-मान का खतरा महसूस होता है । क्योंकि इनके चाचा नगर पालिका अध्यक्ष है एवं इन पर पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है एवं इन पर जिला बदल की कार्यवाही भी की जा चुकी है।  मुझे फोन करके धमकी देने एवं अभद्रता करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाये एवं मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने हेतु आग्रह है क्योंकि संबंधित के द्वारा मेरे एवं मेरी 6 वर्ष की बेटी के लिए अटेम टू रेप जैसे शब्दों का टू प्रयोग किया गया है ।


Share:

व्यवसायिक प्रशिक्षको/शिक्षकों को किया जाएगा नियमित कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किया शामिल

व्यवसायिक प्रशिक्षको/शिक्षकों को किया जाएगा नियमित कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में किया शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर,2023
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य के समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षकों में अत्यंत हर्ष हो रहा है क्योंकि वर्ष 2023-24 के विधान सभा चुनाव में प्रमुख पार्टी कांग्रेस से मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने चुनावी वचन पत्र (घोषणा पत्र) में व्यावसायिक शिक्षा को आगे बढ़ाने वाले व्यावसायिक प्रशिक्षकों के हित को प्राथमिकता से रखते हुये इनकी लम्बे अरसे चली आ रही नियमितीकरण की मांग को शामिल किया। इतना ही नहीं प्रथम कैबिनेट मीटिंग में व्यावसायिक प्रशिक्षकों के साथ साथ अन्य अनियमित, आउटसोर्स, संविदा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों लिए न्याय भी करेंगे एवं इन्हें विभाग में संविलयन किया जाएगा।

मप्र के शासकीय विद्यालयों विगत 9 वर्षों से कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षक अपने अस्तित्व की लड़ाई को लड़ रहे थे जो कि शासकीय विद्यालयों में कौशल का विकास कर विद्यार्थियों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा दे रहे हैं। परन्तु आज तक शासन प्रशासन की ओर से इन्हें न ही नियमित किया और न ही कोई जॉब सिक्योरिटी के जॉब पॉलसी बनाई। विभिन्न शासकीय अवकाशों से और विभिन्न बीमा योजनाओं से जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा। परन्तु कांग्रेस ने इनकी मांग को प्रमुखता से रखते हुये विभाग में समवलियन का वचन दिया जिससे इनमें खुसी की लहर है।

  व्यावसायिक प्रशिक्षको के सन्गठन नवीन व्यावसायिक शिक्षा-प्रशिक्षक महासंघ मप्र (NVETA) का प्रतिनिधि मंडल ने विगत दिनों  कमलनाथ जी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा व्यक्त की  इसके साथ ही सैंकड़ों जनप्रतिनिधियों ने इनकी मांग को समर्थन दिया और उन्होंने इनकी मांग को प्रमुखता से वचन पत्र में शामिल करवाया। आउटसोर्स संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष श्री वासुदेव शर्मा की अगवाई में आउटसोर्स मोर्चा की महाकुंभ सभा दिनाँक 25 जून 2023 को रखी गई थी। जिसमे प्रदेश के व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था। जिसमें मुख्य अथिति मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने कहा था की वे आउटसोर्स के लिए जरूर न्याय करेंगे।

 विदित हो कि हाल ही में व्याव.प्रशि. अशोकनगर निवासी 23 वर्षीय स्व आकाश यादव ने जॉब सिक्योरिटी न होने की वजह से अपने ही स्कूल प्रशासन से मानसिक प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। 
आज उनके घोषणा पत्र में व्यावसायिक प्रशिक्षकों का उल्लेख आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा और आशा है कि भविष्य में किसी आउटसोर्स कर्मचारी को ऐसा कदम न उठाना पड़े। नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ मप्र के अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह परमार उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र प्रजापति एवम समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षको ने माननीय कमलनाथ जी एवं कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त किया।
Share:

Sagar: ज्वेलर्स से चुरा ले गई महिलाए चांदी की पायल से भरा बॉक्स : घटना सीसीटीवी में कैद

Sagar: ज्वेलर्स से चुरा ले गई महिलाए चांदी की पायल से भरा  बॉक्स : घटना सीसीटीवी में कैद

तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर ,2023
सागर। सागर में दुकानों से सामान चुराने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। सागर के उपनगर मकरोनिया स्थित एक ज्वेलर्स पर आई चार महिलाओं ने दुकानदार को बातो में उलझाकर चांदी की पायलो से भरा बॉक्स चुरा कर रफू चक्कर हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।मकरोनिया थाना में इसकी शिकायत की गई है। 


वीडियो : बातो मे उलझाया और डिब्बा उठाकर छिपाया 


मकरोनिया चौराहे पर अवंती बाई कामलेक्स स्थित बाला जी ज्वेलर्स  ने भरत सोनी मलहरा वालो का बेटा अमित सोनी अपने चाचा के साथ दुकान पर बैठा था। दोपहर में चार महिलाएं खरीदी करने दुकान पर आई। उन्होंने पायल दिखाने के लिए कहा । अमित ने तीन चार बॉक्स पायल के दिखाए। इसी दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिखाने कहा। पायल को देखते वक्त एक महिला ने धीरे से पायल से भरे बॉक्स को उठाकर नीचे कपड़ो में छिपा लिया।


 कुछ देर में महिला सामान लिए बगैर निकल गई। जब अमित ने पायल के बॉक्स गिने तो एक बॉक्स कम निकला।  सीसीटीवी कैमरे देखा तो उसमे एक महिला डिब्बा छिपाते हुए दिखी।  महिला आठ जोड़ी पायल के बॉक्स को चुरा ले गई। इनकी कीमत। लगभग 30 हजार रुपए की है। अमित ने मकरोनिया थाने में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


Share:

कांग्रेस ने समाज को 60 साल अशिक्षित और वंचित रखाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस ने समाज को 60 साल अशिक्षित और वंचित रखाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर,203
मालथौन। कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर के मूल संदेश को भुला कर अनुसूचित जाति समाज को जानबूझकर पिछड़ा और अशिक्षित रखा। बाबा साहब ने समाज से कहा था कि पढ़ो, शिक्षित बनो और आगे बढ़ो। पर 60 साल तक कांग्रेस ने शिक्षा के अच्छे संस्थान देश में खोले ही नहीं। समाज अशिक्षित रही तो आरक्षण भी व्यर्थ चला गया। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में कही।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश में दशकों तक अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षित सीटें इसलिए खाली रहीं क्योंकि कांग्रेस ने अच्छे शिक्षण संस्थानों से देश को वंचित रखा। कांग्रेस ने 60 साल और गांधी परिवार ने तो 44 साल देश पर शासन किया लेकिन मेडीकल कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, अच्छे स्कूल तब बने जब भाजपा सरकार आई। इसका नुकसान सभी को हुआ लेकिन अनुसूचित जाति समाज को ज्यादा हुआ, इस समाज के लोग इंजीनियर , डाक्टर जैसे बड़े पदों पर कम संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मालथौन, बांदरी और बरोदिया कलां के बच्चों में को आजादी के 70 साल बाद स्थानीय कालेज में पढ़ने का अवसर तब  मिला जब मुझे यहां आपने सेवक के रूप में चुना।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति समाज को सम्मान और अधिकार दोनों से वंचित रखा। समाज के महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया और समाज के लोगों को वास्तविक अधिकार नहीं सौंपा। उन्होंने बताया कि बाबा साहब को भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं दिया यह काम भाजपा ने किया। संत श्री रविदास जी का सौ करोड़ का भव्य मंदिर, जगह-जगह संत रविदास जी के मंदिर, डा आंबेडकर की प्रतिमाएं, पार्क, समाज के लिए छात्रावास भाजपा सरकार ने बनाए। खुरई में 5 करोड़ की लागत से बना डा आंबेडकर म्यूजियम प्रदेश में महू के बाद अपनी तरह का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम है। बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थ भाजपा की सरकार ने बनवाए। कांग्रेस  की सरकारों ने यह सब नहीं किया क्योंकि उनकी निगाह अनुसूचित समाज के वोटों पर थी। इस समाज को शिक्षित और समृद्ध बनाने की कांग्रेस की नीति नहीं थी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति समाज की शिक्षित बेटी श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार को  नगरपालिका का निर्विरोध अध्यक्ष बना कर 28 साल बाद समाज को यह सम्मान दिया। श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार को नगर परिषद मालथौन में उपाध्यक्ष बनाया। जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, कुल 17 पार्षद, 18 सरपंच, 14 जनपद सदस्य ये सारे पद अनुसूचित जाति समाज को हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र में देकर उन्हें जनप्रतिनिधित्व सौंपा।

मीडिया प्रभारी कृष्णकांत अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सोनू वाल्मीकि, नगर परिषद मालथौन उपाध्यक्ष मालथौन अहिरवार, मंडल अध्यक्ष नीलेश अहिरवार, नाथूराम अहिरवार, हरचरण अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

सम्मानित किया, सदस्यता ली

     भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी अहिरवार, अजुद्दी अहिरवार सेवानिवृत्त विद्युत विभाग, पूर्व सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई, सुरेश वाल्मीकि वाल्मीकि समाज के अध्य, सेवा निवृत्त स्वास्थ्य विभाग का सम्मान किया।

     कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी अहिरवार मालथौन, छक्कू अहिरवार, धन सिंह अहिरवार कुरमन, कनई अहिरवार हरदौट ने मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकुमार बघेल, जयंत सिंह बुंदेला, नीलकमल सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह बुंदेला, भीकम अहिरवार, कृष्णकांत अहिरवार, शंकर लाल अहिरवार, हरिदास अहिरवार, इमरत लाल अहिरवार, कुन्दनलाल अहिरवार, अशोक अहिरवार, सोनू वाल्मीकि, गोलू राय, प्रेमलाल अहिरवार, उमेश अहिरवार, लोटन अहिरवार, दिलीप अहिरवार, रामचरण अहिरवार, माखन अहिरवार, रामवती अहिरवार, सुरेश अहिरवार, श्रीमती लक्ष्मी बाई, श्रमती गुड्डी बाई, अजुद्दी अहिरवार, नारायन वाल्मीकि, बालकिशन अहिरवार, पूरन बंसल, भगवानदास बंसल, रम्मू अहिरवार, प्रकाश बंसल, गोरेलाल अहिरवार, उत्तम अहिरवार, धनसिंह अहिरवार, रामर्प्रताप, मलखान, अजय बंसल, मुकेश अहिरवार, विनोद बंसल, सुकलाल, धनसिंह, पंचमलाल, विजय गंधर्व, प्रीतम बंसल, मानकलाल अहिरवार, गोलू अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, नीलेश अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, मालती अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, नाथूराम अहिरवार, आनंद अहिरवार, सोनू बाल्मीकी सहित अनेक लोग शामिल थे।
बरोदियाकलां कलां में भाजपा की सदस्यता ली
 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष बरोदियाकलां स्थित होटल राज विराज पर हॉटल संचालक संजू राजा बुंदेला के साथ राजेंद्र सिंह बुंदेला (दरी), सुरजीत सिंह बुंदेला, राजकुमार यादव (दरी), मजबूत यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम किया। इस दौरान मंत्री श्री सिंह के समक्ष बरोदियाकलां निवासी देवलिया परिवार के सदस्य हरप्रसाद (मुन्ना) देवलिया, मुकेश देवलिया, प्रेमनारायण देवलिया और बाबूलाल चौरसिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

     
Share:

Archive