Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: ज्वेलर्स से चुरा ले गई महिलाए चांदी की पायल से भरा बॉक्स : घटना सीसीटीवी में कैद

Sagar: ज्वेलर्स से चुरा ले गई महिलाए चांदी की पायल से भरा  बॉक्स : घटना सीसीटीवी में कैद

तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर ,2023
सागर। सागर में दुकानों से सामान चुराने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। सागर के उपनगर मकरोनिया स्थित एक ज्वेलर्स पर आई चार महिलाओं ने दुकानदार को बातो में उलझाकर चांदी की पायलो से भरा बॉक्स चुरा कर रफू चक्कर हो गई। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।मकरोनिया थाना में इसकी शिकायत की गई है। 


वीडियो : बातो मे उलझाया और डिब्बा उठाकर छिपाया 


मकरोनिया चौराहे पर अवंती बाई कामलेक्स स्थित बाला जी ज्वेलर्स  ने भरत सोनी मलहरा वालो का बेटा अमित सोनी अपने चाचा के साथ दुकान पर बैठा था। दोपहर में चार महिलाएं खरीदी करने दुकान पर आई। उन्होंने पायल दिखाने के लिए कहा । अमित ने तीन चार बॉक्स पायल के दिखाए। इसी दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल ज्वेलरी दिखाने कहा। पायल को देखते वक्त एक महिला ने धीरे से पायल से भरे बॉक्स को उठाकर नीचे कपड़ो में छिपा लिया।


 कुछ देर में महिला सामान लिए बगैर निकल गई। जब अमित ने पायल के बॉक्स गिने तो एक बॉक्स कम निकला।  सीसीटीवी कैमरे देखा तो उसमे एक महिला डिब्बा छिपाते हुए दिखी।  महिला आठ जोड़ी पायल के बॉक्स को चुरा ले गई। इनकी कीमत। लगभग 30 हजार रुपए की है। अमित ने मकरोनिया थाने में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


Share:

कांग्रेस ने समाज को 60 साल अशिक्षित और वंचित रखाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

कांग्रेस ने समाज को 60 साल अशिक्षित और वंचित रखाः मंत्री भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज: 17 अक्टूबर,203
मालथौन। कांग्रेस ने डॉ. आंबेडकर के मूल संदेश को भुला कर अनुसूचित जाति समाज को जानबूझकर पिछड़ा और अशिक्षित रखा। बाबा साहब ने समाज से कहा था कि पढ़ो, शिक्षित बनो और आगे बढ़ो। पर 60 साल तक कांग्रेस ने शिक्षा के अच्छे संस्थान देश में खोले ही नहीं। समाज अशिक्षित रही तो आरक्षण भी व्यर्थ चला गया। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में कही।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश में दशकों तक अनुसूचित जाति वर्ग की आरक्षित सीटें इसलिए खाली रहीं क्योंकि कांग्रेस ने अच्छे शिक्षण संस्थानों से देश को वंचित रखा। कांग्रेस ने 60 साल और गांधी परिवार ने तो 44 साल देश पर शासन किया लेकिन मेडीकल कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, अच्छे स्कूल तब बने जब भाजपा सरकार आई। इसका नुकसान सभी को हुआ लेकिन अनुसूचित जाति समाज को ज्यादा हुआ, इस समाज के लोग इंजीनियर , डाक्टर जैसे बड़े पदों पर कम संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि मालथौन, बांदरी और बरोदिया कलां के बच्चों में को आजादी के 70 साल बाद स्थानीय कालेज में पढ़ने का अवसर तब  मिला जब मुझे यहां आपने सेवक के रूप में चुना।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति समाज को सम्मान और अधिकार दोनों से वंचित रखा। समाज के महापुरुषों को सम्मान नहीं दिया और समाज के लोगों को वास्तविक अधिकार नहीं सौंपा। उन्होंने बताया कि बाबा साहब को भारत रत्न कांग्रेस ने नहीं दिया यह काम भाजपा ने किया। संत श्री रविदास जी का सौ करोड़ का भव्य मंदिर, जगह-जगह संत रविदास जी के मंदिर, डा आंबेडकर की प्रतिमाएं, पार्क, समाज के लिए छात्रावास भाजपा सरकार ने बनाए। खुरई में 5 करोड़ की लागत से बना डा आंबेडकर म्यूजियम प्रदेश में महू के बाद अपनी तरह का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम है। बाबा साहेब से जुड़े पंचतीर्थ भाजपा की सरकार ने बनवाए। कांग्रेस  की सरकारों ने यह सब नहीं किया क्योंकि उनकी निगाह अनुसूचित समाज के वोटों पर थी। इस समाज को शिक्षित और समृद्ध बनाने की कांग्रेस की नीति नहीं थी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति समाज की शिक्षित बेटी श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार को  नगरपालिका का निर्विरोध अध्यक्ष बना कर 28 साल बाद समाज को यह सम्मान दिया। श्रीमती मालती धर्मेंद्र अहिरवार को नगर परिषद मालथौन में उपाध्यक्ष बनाया। जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, कुल 17 पार्षद, 18 सरपंच, 14 जनपद सदस्य ये सारे पद अनुसूचित जाति समाज को हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र में देकर उन्हें जनप्रतिनिधित्व सौंपा।

मीडिया प्रभारी कृष्णकांत अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा सोनू वाल्मीकि, नगर परिषद मालथौन उपाध्यक्ष मालथौन अहिरवार, मंडल अध्यक्ष नीलेश अहिरवार, नाथूराम अहिरवार, हरचरण अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

सम्मानित किया, सदस्यता ली

     भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी अहिरवार, अजुद्दी अहिरवार सेवानिवृत्त विद्युत विभाग, पूर्व सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई, सुरेश वाल्मीकि वाल्मीकि समाज के अध्य, सेवा निवृत्त स्वास्थ्य विभाग का सम्मान किया।

     कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी अहिरवार मालथौन, छक्कू अहिरवार, धन सिंह अहिरवार कुरमन, कनई अहिरवार हरदौट ने मंत्री श्री सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामकुमार बघेल, जयंत सिंह बुंदेला, नीलकमल सिंह राजपूत, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र सिंह बुंदेला, भीकम अहिरवार, कृष्णकांत अहिरवार, शंकर लाल अहिरवार, हरिदास अहिरवार, इमरत लाल अहिरवार, कुन्दनलाल अहिरवार, अशोक अहिरवार, सोनू वाल्मीकि, गोलू राय, प्रेमलाल अहिरवार, उमेश अहिरवार, लोटन अहिरवार, दिलीप अहिरवार, रामचरण अहिरवार, माखन अहिरवार, रामवती अहिरवार, सुरेश अहिरवार, श्रीमती लक्ष्मी बाई, श्रमती गुड्डी बाई, अजुद्दी अहिरवार, नारायन वाल्मीकि, बालकिशन अहिरवार, पूरन बंसल, भगवानदास बंसल, रम्मू अहिरवार, प्रकाश बंसल, गोरेलाल अहिरवार, उत्तम अहिरवार, धनसिंह अहिरवार, रामर्प्रताप, मलखान, अजय बंसल, मुकेश अहिरवार, विनोद बंसल, सुकलाल, धनसिंह, पंचमलाल, विजय गंधर्व, प्रीतम बंसल, मानकलाल अहिरवार, गोलू अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, नीलेश अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, मालती अहिरवार, राजकुमार अहिरवार, नाथूराम अहिरवार, आनंद अहिरवार, सोनू बाल्मीकी सहित अनेक लोग शामिल थे।
बरोदियाकलां कलां में भाजपा की सदस्यता ली
 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष बरोदियाकलां स्थित होटल राज विराज पर हॉटल संचालक संजू राजा बुंदेला के साथ राजेंद्र सिंह बुंदेला (दरी), सुरजीत सिंह बुंदेला, राजकुमार यादव (दरी), मजबूत यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कार्यक्रम किया। इस दौरान मंत्री श्री सिंह के समक्ष बरोदियाकलां निवासी देवलिया परिवार के सदस्य हरप्रसाद (मुन्ना) देवलिया, मुकेश देवलिया, प्रेमनारायण देवलिया और बाबूलाल चौरसिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

     
Share:

आदि शक्तिपीठ मां ज्वाला देवी के आशीर्वाद से करूंगा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास: मंत्री गोविंद राजपूत

आदि शक्तिपीठ मां ज्वाला देवी के  आशीर्वाद से करूंगा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास: मंत्री गोविंद राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
 सागर। ग्राम जलंधर में बिराजी शक्ति स्वरूपा मां ज्वाला देवी नारी शक्ति का प्रतीक हैं। माता के आशिर्वाद से ही प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना, लाडली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्यादान व उज्ज्वला जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई। इन योजनाओं को लागू करने का मकसद नारी शक्ति को सबल बनाना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी  ने मातृशक्ति को सत्ता में भागीदारी देने के लिए महिला आरक्षण बिल पास कराया है। भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। राजपूत ने मंगलवार को ग्राम जलंधर पंहुच कर मां ज्वाला देवी के दर्शन और विधिवत पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां महिलाओं,बुजुर्गों से मिल कर आशीर्वाद लिया। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने कहा कि  जलंधर में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब बनाया गया है जिससे किसान भाईयों को लाभ मिल रहा है। नलजल योजना से घर घर पानी पहुंच रहा है।


आने वाले समय में यहां विकास के अन्य कार्यों को भी कराया जाएगा। ग्राम जालंधर के जनसंपर्क के पूर्व भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह राजपूत सिहोरा पहुंचे। सीहोरा में राजपूत ने गाजे बाजे के साथ सघन जनसंपर्क कर माताओं, बहनों और बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर इस बार रिकार्ड मतों से जीत दिलाने की अपील की। 


इस दौरान गोविंद सिंह ने कहा कि  सीहोरा में उप तहसील कार्यालय भवन बनने से लोगो को लाभ मिलेगा। सीहोरा में सर्वसुविधा युक्त शापिंग कॉम्लेक्स बनने से व्यापारियों की समस्या हल हो गई है।  जनसंपर्क तथा कार्यक्रम के अवसर पर बलराम मसाब, राकेश दुबे,, प्रहलाद खुरैया, ,कमल पटेल मंडल अध्यक्ष ,रामबाबू बड़ोदिया
,शैलेंद्र ठाकुर गड़ाकोटा अन्नी ठाकुर, रामबाबू कुर्मी, देशराज यादव,राजकुमार ,छोटेलाल चढ़ार सहित सैकड़ो भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

टीकमगढ़ में पदस्थ सागर के पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में मौत: घटना का सीसीटीवी आया सामने

टीकमगढ़ में पदस्थ सागर के पुलिस आरक्षक की सड़क हादसे में मौत: घटना का सीसीटीवी आया सामने



तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
सागर: टीकमगढ़ जिले  में पदस्थ सागर जिले के शाहगढ़ के ग्राम किशनपुरा निवासी पुलिस आरक्षक यशवंत यादव  की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । घटनाक्रम की सूचना मिलते ही किशनपुरा में मातम छा गया। परिवार के लोग तत्काल टीकमगढ़ पहुंचे। मंगलवार को पुलिस आरक्षक का  पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव किशनपुरा पहुंचा। जहां सम्मान के अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें सलामी देकर विदाई दी गई। वहीं टीकमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक को टक्कर मारने वाले डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

    देखे : हादसे का सीसीटीवी फुटेज




दरअसल, सागर के ग्राम किशनपुरा निवासी आरक्षक यशवंत यादव उर्फ अज्जू यादव टीमकगढ़ में कोतवाली थाने में पदस्थ थे। वे सोमवार रात मर्ग मामले में हॉस्पिटल गए थे। जिसके बाद वह एटीएम से रुपए निकालने गए। लौट कर हॉस्पिटल की ओर जाते समय चौराहे पर रॉग साइड से जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने रात में आरक्षक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही आरक्षक यशवंत की मौत हो गई। 
देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरक्षक यशवंत को तत्काल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया।
 जिसके परिवार वाले मृत आरक्षक यशवंत का शव लेकर सागर जिले के पैतृक गांव किशनपुरा पहुंचे। आरक्षक का हंसता खेलता परिवार बिखर गया। सलामी देकर मृत आरक्षक को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान शाहगढ़ थाना पुलिस एसडीओपी शिखा सोनी, पुलिस प्रभारी अर्चना सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।



Share:

परंपरागत गुजराती गरबा : देवी आराधना निर्वहन के तीन सौ साल

परंपरागत गुजराती गरबा :  देवी आराधना निर्वहन के तीन सौ साल


तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
सागर, शहर के चकराघाट के श्री मल्ली माता देवी मंदिर में  इस शारदीय नवरात्रि के गरबे लगभग  तीन शताब्दियों की गुजराती परंपरा संजोये हुए हैं । ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में गुजरात के समुद्री तटों, बंदरगाहों से विदेशी संस्कृतियों के आवागमन, मुगल शासकों और पेशवाओं के संघर्षों  दौर ।  सत्रहवीं शताब्दि का उत्तरार्ध और अठारवीं शताब्दी की शुरुआत, बुंदेलखंड के पन्ना में महाराजा छत्रसाल का शासनकाल । भ्रमणशील गुजराती ब्राह्मणों की एक टोली नर्मदा के किनारों से होकर, पन्ना आई । अनेक विद्याओं में निपुण, हीरे जैसे मूल्यवान रत्नों के जानकार बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण कहे जाते । पन्ना नरेश के सत्कार और राजाश्रय के प्रभाव से से ब्राह्मण अपने वतन गुजरात को छोड़कर यहीं के होकर रह गए  । पीढ़ी दर पीढ़ी इनके परिवार बढ़ते गए । कालांतर में ये गुजराती ब्राह्मण परिवार हटा, दमोह,सागर, जबलपुर आदि स्थानों में बसते चले गए और धीरे धीरे इनका विस्तार प्रदेश,देश और विदेशों  तक में होता चला गया ।
      देखे : पारंपरिक गुजराती गरबा



सीमित लेकिन अपनी पहचान बनाए समाज

ये सुशिक्षित,नौकरीपेशा सुसंस्कृत, और दहेज जैसी अनेक कुप्रथाओं से मुक्त गुजराती ब्राह्मण परिवार  अब भी सीमित संख्या में  सागर में  हैं, अपनी अलग प्रतिष्ठापूर्ण पहचान बनाए हुए हैं । रोचक तथ्य ये है कि गुजरात से बहुत ही नाममात्र का संबंध शेष रहने के बाद भी ये  समाज अपने सामाजिक रीति रिवाजों,कर्म काण्डों, पूजा आराधना पद्धतियों में  गुजरात से लाई परंपराओं का निर्वहन पीढ़ी दर पीढ़ी करता चला आ रहा है  । इन्हीं में से एक है- नवरात्रि में देवी आराधना और गरबा ।
सीमित शेष बचे गुजराती ब्राह्मण समाज का सागर के चकराधाट देवी मंदिर, श्री मल्ली माता मंदिर के नाम से जाना जाता है । पेशवा शासनकाल के समय लक्ष्मीपुरा, तालाब किनारे बरियाधाट, बड़ा बाजार आदि बसे हुए ये परिवार शहर के दूसरे हिस्सों में जा कर रहने लगे हैं । ये परिवार  शारदीय नवरात्रि में परंपरागत देवी आराधना और गरबों के लिए एकत्र होते हैं । इन गरबों गायन और नृत्य की विशेषता यह होती है कि ये आधुनिकता की  मिलावट और दिखावे से दूर  पवित्र भाव और भक्ति प्रधान होते हैं ।





Share:

बण्डा में मेरी जीत से सभी का मंगल होगा' : रंजोर सिंह बुंदेला,बसपा प्रत्याशी

बण्डा में मेरी जीत से सभी का मंगल होगा' : रंजोर सिंह बुंदेला,बसपा प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज: 17अक्टूवर,2023
सागर: बंडा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और  रंजोर सिंह बुंदेला का कहना है कि बण्डा से उनकी जीत सभी के लिए मंगलकारी साबित होगी। बंडा का पिछड़ापन दूर करेंगे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वो नकारात्मक और जोड़ तोड़ की राजनीती करने के बजाय निर्वाचन क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना चाहते है। आजादी के 75 सालों बाद बाण्डा क्षेत्र को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित हो जाना चाहिए था लेकिन सच बिल्कुल अलग है। यहां शून्य विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राजनीति के रास्ते समाज सेवा करने के उत्साह ने उन्हें बंडा विधानसभा से  चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। 

बण्डा में जाति की राजनीती के कारण ही किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही। पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के दर्द को सुनने वाला यहाँ कोई नहीं।  जाति की सियासत गरमाने वाले ही यहाँ मालामाल होते रहे प्राकृतिक सौंदर्य और वनों से आक्षादित बाण्ड विधानसभा क्षेत्र को पूर्व के सभी नेताओं ने एटीएम की तरह उपयोग किया। पिछले कई साल से कर्ज लेकर किसान बोआई कर रहे लेकिन फसल तो दूर, बोआई की लागत तक नहीं निकल रही। किसान भाइयों की मुसीबत सुनने वाला भी कोई नहीं। 


रंजोर सिंह बुंदेला ने बताया कि यदि क्षेत्र की जनता मुझे चुनती है तो जनता का सेवक होनें के नाते मै यह संकल्प लेता हूँ कि गरीब, किसान , मजदूर , बेरोजगार युवाओं और व्यापारियों की सभी समस्याओं को पहली प्राथमिकता के आधार पर दूर करूँगा।  इसके लिए आप सभी ग्रामीण भी आगे बढे और बसपा को जिताने का संकल्प ले।  मै क्षेत्र के हर तबके के लोगों के चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूँ ।इस मौके पर बसपा पदाधिकारी मूरत सिंह यादव और अन्य मोजूद रहे। 
Share:

MP: विधानसभा चुनाव : इनकम टैक्स ने जारी किए मोबाइल नंबर ▪️चुनाव प्रभावित करने में प्रयुक्त होने वाले काले धन और कीमती सामग्री की दे सीधी जानकारी

MP: विधानसभा चुनाव : इनकम टैक्स ने जारी किए मोबाइल नंबर 
▪️चुनाव प्रभावित करने में प्रयुक्त होने वाले काले धन और  कीमती सामग्री की दे सीधी जानकारी 

तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
भोपाल: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बंटने वाले रूपयो,सोना चांदी और अन्य कीमती वस्तुओ को रोकने के उद्देश्य से इसकी जानकारी देने वालो  के लिए आयकर विभाग ने मोबाइल फोन नम्बर और टाल फ्री नम्बर  जारी किए है। अपर आयकर निदेशक (अन्वेषण) अनूप कुमार जैन को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

आयकर विभाग के जारी प्रेस नोट के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023 के दौरान आयकर विभाग द्वारा एक 24x7 केन्द्रीय नियन्त्रण एवं शिकायत निगरानी कक्ष आयकर भवन, होशंगाबाद रोड़, मैदा मिल के सामने, तृतीय तल पर कमरा नम्बर 315 में स्थापित किया गया है।
ये है नंबर
 आयकर विभाग के  टोल फ्री नम्बर 1800-2337836 मोबाइल एवं वॉट्सऐप नम्बर 9406718767 है। 
इस नियंत्रण कक्ष मे अथवा टोल फ्री नम्बर अथवा मोबाइल नम्बर पर मतदान या मतदाता के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए प्रयुक्त होने वाले काले धन, नगदी, सोना इत्यादि बहुमूल्य धातु या इसके बुलियन आदि की सूचना प्रदान की जा सकती है।

ये है नंबर
यह नियंत्रण कक्ष (Control Room), चौबीस घंटे सातो दिन ( 24x7 ) कार्यरत् रहेगा। कोई भी नागरिक काला धन हवाला हस्तांतरण, नगदी हस्तांतरण, काला धन संग्रह, बुलियन आदि के संग्रह या हस्तांतरण की सम्पूर्ण जानकारी नाम, मोबाईल नम्बर, पता एवं नगदी या बुलियन आदि के संग्रह स्थान की जानकारी के साथ इस नियंत्रण कक्ष (Control Room) में दे सकता है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा कांग्रेस का दामन पकड़ा

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल

▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा  कांग्रेस का दामन पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर,2923
भोपाल/ सागर :  विधानसभा चुनाव के चलते दलबदल जा दौर जारी है। आज सागर जिलेमे बीजेपी की झटका लगा है। अनेक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।  सुरखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज राहतगढ़ (सुरखी) की नगर परिषद का विलय कांग्रेस में हो गया। अध्यक्ष गोलू राय प्रियंका सहित अन्य पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ 15 सदस्यीय परिषद में भाजपा के मात्र 5 सदस्य बचे। इस नगर परिषद राहतगढ़ के विलय का कदम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष राहतगढ़ नगर पंचायत कि जिन पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है उनके नाम इस प्रकार हैं-श्रीमति प्रियंका / गोलू राय,(अध्यक्ष - भाजपा) , पुष्पेन्द्र मीणा (पार्षद - भाजपा) ,अनिल ताम्रकार (पार्षद - भाजपा) श्री राजू अहिरवार (पार्षद - भाजपा)  श्री रूस्तम शाह (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक) श्रीमति जरीना बी (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक)श्री लालमिया भाई ( पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष) , जगदीश लोधी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा एवं  लोधी समाज जिला अध्यक्ष) श्री राजू पटेल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा,  जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष  ललित चौबे, पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, एवं अंत्योदय समिति सदस्य, फहीम कुरैशी ,पूर्व पार्षद भाजपा एवं अंत्योदय समिति सदस्य, अनिल राय जनपद सदस्य, यूसुफ मंसूरी (निर्दलीय पूर्व पार्षद नसीम कुरैशी, पूर्व मंडी सदस्य) , दीवान सिंह लोधी, पूर्व सरपंच) शामिल है। 
" जन-न्याय दल " का विलय :  अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य नेता कांग्रेस में शामिल

 पिछड़ों की वोट,पिछड़ों को " पिछडों की राजनैतिक पार्टी " जन-न्याय दल " का विलय आज कांग्रेस में हुआ,पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पार्टी का चुनाव-चिन्ह " नारियल " कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अखिलेश मोनी केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेस के प्रदेश-अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ में सौंपा।


पूरे प्रदेश में था संगठन
जन-न्याय दल के राष्ट्रीय-अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि उनकी पार्टी समूचे मध्यप्रदेश में गतिशील गैर राजनैतिक संगठन " पिछडावर्ग,अनुसूचितजाति व जनजाति फोरम " की राजनैतिक इकाई है जो पिछडों को जागरूक व संगठित कर उनके हक-हकूक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश की 84 फीसदी ओबीसी,इसकी व एसटी के हित में जातिगत-जनगणना कराने और इन वर्गों को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जो नीतिगत घोषणा की है उससे प्रभावित होकर पिछडों के हित में पार्टी का विलय किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि "जन न्याय दल" समुचे मध्य प्रदेश का बड़ा संगठन है। जो पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति बाद जनजाति फोरम के हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ता आ रहा है। इस मौके पर 
पार्टी के महासचिव रमेश बौद्ध, शिवराजसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष एडवोकेट हेमराजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष इंजी.संदीप कोरी सहित प्रमुख कार्यसमिति सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दी।

बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाधक्ष रियकी शर्मा कांग्रेस में शामिल

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नेता और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और मकरोनिया नगर पालिका परिषद की पार्षद उषा शर्मा के पति पं. रिक्की शर्मा  एवं पं.राजेश दुबे ने आज अनेकों साथियों सहित नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के साथ भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान कांग्रेस नेता  दीपक दुबे, मोनू राजपूत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



     
Share:

Archive