बण्डा में मेरी जीत से सभी का मंगल होगा' : रंजोर सिंह बुंदेला,बसपा प्रत्याशी

बण्डा में मेरी जीत से सभी का मंगल होगा' : रंजोर सिंह बुंदेला,बसपा प्रत्याशी

तीनबत्ती न्यूज: 17अक्टूवर,2023
सागर: बंडा विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और  रंजोर सिंह बुंदेला का कहना है कि बण्डा से उनकी जीत सभी के लिए मंगलकारी साबित होगी। बंडा का पिछड़ापन दूर करेंगे। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वो नकारात्मक और जोड़ तोड़ की राजनीती करने के बजाय निर्वाचन क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करना चाहते है। आजादी के 75 सालों बाद बाण्डा क्षेत्र को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित हो जाना चाहिए था लेकिन सच बिल्कुल अलग है। यहां शून्य विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, राजनीति के रास्ते समाज सेवा करने के उत्साह ने उन्हें बंडा विधानसभा से  चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया। 

बण्डा में जाति की राजनीती के कारण ही किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही। पानी की कमी से जूझ रहे किसानों के दर्द को सुनने वाला यहाँ कोई नहीं।  जाति की सियासत गरमाने वाले ही यहाँ मालामाल होते रहे प्राकृतिक सौंदर्य और वनों से आक्षादित बाण्ड विधानसभा क्षेत्र को पूर्व के सभी नेताओं ने एटीएम की तरह उपयोग किया। पिछले कई साल से कर्ज लेकर किसान बोआई कर रहे लेकिन फसल तो दूर, बोआई की लागत तक नहीं निकल रही। किसान भाइयों की मुसीबत सुनने वाला भी कोई नहीं। 


रंजोर सिंह बुंदेला ने बताया कि यदि क्षेत्र की जनता मुझे चुनती है तो जनता का सेवक होनें के नाते मै यह संकल्प लेता हूँ कि गरीब, किसान , मजदूर , बेरोजगार युवाओं और व्यापारियों की सभी समस्याओं को पहली प्राथमिकता के आधार पर दूर करूँगा।  इसके लिए आप सभी ग्रामीण भी आगे बढे और बसपा को जिताने का संकल्प ले।  मै क्षेत्र के हर तबके के लोगों के चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूँ ।इस मौके पर बसपा पदाधिकारी मूरत सिंह यादव और अन्य मोजूद रहे। 
Share:

MP: विधानसभा चुनाव : इनकम टैक्स ने जारी किए मोबाइल नंबर ▪️चुनाव प्रभावित करने में प्रयुक्त होने वाले काले धन और कीमती सामग्री की दे सीधी जानकारी

MP: विधानसभा चुनाव : इनकम टैक्स ने जारी किए मोबाइल नंबर 
▪️चुनाव प्रभावित करने में प्रयुक्त होने वाले काले धन और  कीमती सामग्री की दे सीधी जानकारी 

तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2023
भोपाल: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बंटने वाले रूपयो,सोना चांदी और अन्य कीमती वस्तुओ को रोकने के उद्देश्य से इसकी जानकारी देने वालो  के लिए आयकर विभाग ने मोबाइल फोन नम्बर और टाल फ्री नम्बर  जारी किए है। अपर आयकर निदेशक (अन्वेषण) अनूप कुमार जैन को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

आयकर विभाग के जारी प्रेस नोट के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023 के दौरान आयकर विभाग द्वारा एक 24x7 केन्द्रीय नियन्त्रण एवं शिकायत निगरानी कक्ष आयकर भवन, होशंगाबाद रोड़, मैदा मिल के सामने, तृतीय तल पर कमरा नम्बर 315 में स्थापित किया गया है।
ये है नंबर
 आयकर विभाग के  टोल फ्री नम्बर 1800-2337836 मोबाइल एवं वॉट्सऐप नम्बर 9406718767 है। 
इस नियंत्रण कक्ष मे अथवा टोल फ्री नम्बर अथवा मोबाइल नम्बर पर मतदान या मतदाता के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए प्रयुक्त होने वाले काले धन, नगदी, सोना इत्यादि बहुमूल्य धातु या इसके बुलियन आदि की सूचना प्रदान की जा सकती है।

ये है नंबर
यह नियंत्रण कक्ष (Control Room), चौबीस घंटे सातो दिन ( 24x7 ) कार्यरत् रहेगा। कोई भी नागरिक काला धन हवाला हस्तांतरण, नगदी हस्तांतरण, काला धन संग्रह, बुलियन आदि के संग्रह या हस्तांतरण की सम्पूर्ण जानकारी नाम, मोबाईल नम्बर, पता एवं नगदी या बुलियन आदि के संग्रह स्थान की जानकारी के साथ इस नियंत्रण कक्ष (Control Room) में दे सकता है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा कांग्रेस का दामन पकड़ा

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल

▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा  कांग्रेस का दामन पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर,2923
भोपाल/ सागर :  विधानसभा चुनाव के चलते दलबदल जा दौर जारी है। आज सागर जिलेमे बीजेपी की झटका लगा है। अनेक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।  सुरखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज राहतगढ़ (सुरखी) की नगर परिषद का विलय कांग्रेस में हो गया। अध्यक्ष गोलू राय प्रियंका सहित अन्य पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ 15 सदस्यीय परिषद में भाजपा के मात्र 5 सदस्य बचे। इस नगर परिषद राहतगढ़ के विलय का कदम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष राहतगढ़ नगर पंचायत कि जिन पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है उनके नाम इस प्रकार हैं-श्रीमति प्रियंका / गोलू राय,(अध्यक्ष - भाजपा) , पुष्पेन्द्र मीणा (पार्षद - भाजपा) ,अनिल ताम्रकार (पार्षद - भाजपा) श्री राजू अहिरवार (पार्षद - भाजपा)  श्री रूस्तम शाह (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक) श्रीमति जरीना बी (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक)श्री लालमिया भाई ( पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष) , जगदीश लोधी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा एवं  लोधी समाज जिला अध्यक्ष) श्री राजू पटेल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा,  जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष  ललित चौबे, पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, एवं अंत्योदय समिति सदस्य, फहीम कुरैशी ,पूर्व पार्षद भाजपा एवं अंत्योदय समिति सदस्य, अनिल राय जनपद सदस्य, यूसुफ मंसूरी (निर्दलीय पूर्व पार्षद नसीम कुरैशी, पूर्व मंडी सदस्य) , दीवान सिंह लोधी, पूर्व सरपंच) शामिल है। 
" जन-न्याय दल " का विलय :  अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य नेता कांग्रेस में शामिल

 पिछड़ों की वोट,पिछड़ों को " पिछडों की राजनैतिक पार्टी " जन-न्याय दल " का विलय आज कांग्रेस में हुआ,पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पार्टी का चुनाव-चिन्ह " नारियल " कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अखिलेश मोनी केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेस के प्रदेश-अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ में सौंपा।


पूरे प्रदेश में था संगठन
जन-न्याय दल के राष्ट्रीय-अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि उनकी पार्टी समूचे मध्यप्रदेश में गतिशील गैर राजनैतिक संगठन " पिछडावर्ग,अनुसूचितजाति व जनजाति फोरम " की राजनैतिक इकाई है जो पिछडों को जागरूक व संगठित कर उनके हक-हकूक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश की 84 फीसदी ओबीसी,इसकी व एसटी के हित में जातिगत-जनगणना कराने और इन वर्गों को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जो नीतिगत घोषणा की है उससे प्रभावित होकर पिछडों के हित में पार्टी का विलय किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि "जन न्याय दल" समुचे मध्य प्रदेश का बड़ा संगठन है। जो पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति बाद जनजाति फोरम के हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ता आ रहा है। इस मौके पर 
पार्टी के महासचिव रमेश बौद्ध, शिवराजसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष एडवोकेट हेमराजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष इंजी.संदीप कोरी सहित प्रमुख कार्यसमिति सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दी।

बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाधक्ष रियकी शर्मा कांग्रेस में शामिल

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नेता और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और मकरोनिया नगर पालिका परिषद की पार्षद उषा शर्मा के पति पं. रिक्की शर्मा  एवं पं.राजेश दुबे ने आज अनेकों साथियों सहित नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के साथ भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान कांग्रेस नेता  दीपक दुबे, मोनू राजपूत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



     
Share:

मंत्री गोविंद सिंह कविता के माध्यम बता रहे है सुरखी के प्रति अपनी भावनाये

मंत्री गोविंद सिंह कविता के माध्यम बता रहे है सुरखी के प्रति अपनी भावनाये

MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर ,2023
सागर। आमतौर पर देखा गया है कि चुनावी रण में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए तरह तरह के नारों का स्तेमाल करते हैं लेकिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने एक मनमोहक और ह्रदयस्पर्शी कविता लिखी है । कविता के जरिए सुरखी क्षेत्र में अपनी भावनाएं बता रहे है। 
सुनिए कविता


रचना में  गोविंद सिंह ने  " गलियों से चोराहों से विकास का वादा है "पंक्तियां लिखकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपने संकल्प और विश्वास को जन जन तक पहुंचाया है कि मैं सुरखी के साथ खड़ा हूं सुरखी मेरे साथ खड़ा है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने  कविता की अगली पंक्तियों  में   "अपनी तमाम माँओं का मैं लेकर साथ चला हूँ,बच्चों का और युवाओं का लेकर हाथ चला हूँ, पहले भी था और  मैं  अब भी  साथ खड़ा हूँ, " लिख कर विधानसभा क्षेत्र की माता,बहिनों, बच्चों और युवाओं को हरदम साथ लेकर चलने का संदेश दिया है । गोविंद सिंह की कविता की अगली लाइने " सुरखी का और मेरा फूल औ खुशबू का रिश्ता है"
________





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

नरयावली से टिकिट मिलते ही भगवान शिव के दरवार मे सुरेन्द्र चौधरी साष्टांग

नरयावली से टिकिट मिलते ही भगवान शिव के दरवार मे सुरेन्द्र चौधरी साष्टांग

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर : नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मकरोनिया दीनदयाल नगर स्थित श्री रामदरबार मंदिर मे भगवान शिव के समक्ष साष्टांग प्रणाम कर जगत के पालनहार भगवान शिव के समक्ष से चुनाव प्रचार की शुरूआत की साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना लगते ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया, सदर, नरयावली आदि विभिन्न स्थानों पर हाथों में तिरंगे झंडे थामकर जमकर आतिशबाजी की।  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को फूल मालाओं से लादकर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 



इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ. सर हरि सिंह गौर,बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर, वीरांगना रानी अवंती बाई तथा राजाखेड़ी बजरिया स्थित लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और सदर शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं भगवान गंज स्थित डॉ. भीमराव अम्वेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share:

SAGAR: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी बीजेपी : ब्राह्मण समाज और बागेश्वर सरकार को अपमानित करने वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर

SAGAR: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी बीजेपी : ब्राह्मण समाज और बागेश्वर सरकार को अपमानित करने वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर 

MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद कार्यकर्ताओ में कई तरह के असंतोष देखने मिल रहे है।  सागर जिले की बंडा  जनपद उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह है । आयुष  बीजेपी ने ब्राम्हण समाज, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को अपमानित करने ,बंडा प्रत्याशी और  प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाए जाने से दुखी और क्षुब्ध है। इसलिए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने बसपा प्रत्याशी रंजोर सिंह बुंदेला को समर्थन दिया है। बुंदेला ने कुछ दिन पहले बीजेपी का दामन छोड़ कर बीएसपी  में शामिल हो गए थे। 

बीजेपी अध्यक्ष को भेजा पत्र


बंडा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश और जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया को  त्याग पत्र भेजा है । इसके अनुसार  जदपि जग दारून दुख नाना सबसे कठिन जाति अपमाना:  ब्राम्हण समाज, संत समाज पूज्य गुरुदेव बाघेश्वर धाम सरकार के प्रति किए गये घृणित अपमान से आहत था और बण्डा में घोषित, प्रत्याशी व प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाये जाने से अत्यंत क्षुब्ध हूँ।ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से असहज महसूस कर रहा हूँ। ब्राम्हण समाज के स्वाभिमान रक्षार्थ व विप्रपूजक श्री रंजोर सिंह बुन्देला कि समर्थन में आज पार्टी से स्वयं को पृथक कर रहा हूँ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

बीजेपी चुनाव प्रबंधन के लिए सागर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ

बीजेपी चुनाव प्रबंधन के लिए सागर  विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ

MP Election 2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन हेतु  नवीन कार्यालय कटरा बाजार स्तिथ अपेक्स बैंक के नीचे जयराम धर्मवीर भवन में बनाया गया जिसका शुभारंभ आज करनाल सांसद  संजय भाटिया,सागर सांसद  राजबहादुर सिंह,विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने फीता काटकर किया।
कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर  करनाल सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर में कह सकता हूं सागर में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहीं हैं हम सभी को सकारात्मक भाव के साथ स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनावी  कार्यों में जुटना होगा।

 सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि* भाजपा विकास का दूसरा नाम है। कोई भी क्षेत्र हो, हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। विधायक शैलेंद्र जैन की सहजता और मिलनता ने शहरवासियों का दिल जीता है। इस बार उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना है
 महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यकाल में विकास की नित नई इबारत लिखी गई है। उनके जैसा सहज विधायक शायद ही मध्यप्रदेश में कोई हो। नगरवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें शैलेंद्र भाई जैसा जनप्रतिनिधि मिला है। अब हम सभी का दायित्व बनता है कि उन्हें इस बार प्रचंड बहुमत के साथ लगातार चौथी बार विधानसभा में पहुंचाना है। जिसके लिए हम सभी को पूर्ण रूप से एकजुटता के साथ चुनावी रण में उतरना हैं। 


नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि वृंदावन अहिरवार ने कहा कि* आज नवरात का प्रथम दिवस हैं माता रानी की आराधना कर कार्यालय का शुभारंभ हुआ है और आज से ही हम जनसंपर्क के माध्यम से जन जन तक पहुंचेंगे इस दौरान हमें जन जन तक सागर में हुए विकास कार्य व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचना हैं। 


विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सागर के विकास में नए पंख लगे हैं इस विकास को हमें अनवरत जारी रखना हैं इसलिए भाजपा सागर के साथ साथ प्रदेश में भी हमें सरकार बनानी हैं क्योंकि 2018 में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार का काल खंड हमने देखा था जिसका विकास और जनकल्याण से कोई नाता नहीं था जिसके फलस्वरूप कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं। इसलिए हम सभी को सजगता सक्रियता के साथ कार्य करना है ताकि हमारी जीत का रिकॉर्ड पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक नया  इतिहास रचेगा।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी ने किया।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की आज सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी 48 शक्ति केंद्रो में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया हैं।

Share:

दुर्गा के आशीर्वाद से रचेंगे विकास का नया इतिहास: गोविंद सिंह राजपूत▪️ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

 दुर्गा के आशीर्वाद से रचेंगे विकास का नया इतिहास: गोविंद सिंह राजपूत
▪️ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन 

MPElection 2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023

सागर. शक्ति की भक्ति का पर्व आज से  आरंभ हो गया है। नौ दिन चलने वाले इस पर्व पर हम सब शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना कर समाज की  बुराइयों को खत्म कर विजय पताका फहराएंगे। लोकतंत्र का महोत्सव विधानसभा चुनाव में भी अपनी जीत का परचम लहराने के लिए माता रानी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के विकास के नए आयाम बनाएंगे । यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। 


श्री राजपूत रविवार को राहतगढ़ में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं , समर्थकों से कहा कार्यकर्ताओं ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दिन रात मेहनत करनी है एक-एक वोट का सम्मान करना है अपने-अपने बूथ पर मजबूती से काम करना है मतदान तक इतनी मेहनत करो कि परिणाम के दिन आप का मन  हर्ष और उल्लास  भरा हो ।श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ नगर की आबादी काफी ज्यादा है।

अस्पताल शुरू,भी होना पड़ेगा परेशान

 राहतगढ़ और आसपास के ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर बड़े ईलाज के लिए सागर या फिर भोपाल जाना पड़ता था। जनता की इसी समस्या को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और क्षेत्र के लिए एक सिविल अस्पताल की मांग की। उन्होंने तुरंत ही इसकी मंजूरी दे दी। आज 10 करोड़ की लागत से भव्य और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल राहतगढ़ में शुरू हो गया है। यह अस्पताल जनता के लिए वरदान है।  भारतीय जनता पार्टी केवल विकास की नीति पर चलने वाली पार्टी है, जिसमें जन-कल्याण के कामों को पहले प्राथमिकता दी जाती है।  इस दौरान  उन्होंने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी। श्री राजपूत ने  क्षेत्रवासियों से भी मुलाकात करते हुए आशीर्वाद लिया।


राहतगढ़ के बाद राजपूत सीहोरा पहुंचे। श्री राजपूत ने सीहोरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह ने कहा कि सीहोरा सुरखी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा कस्बा है। यहां पर भव्य शापिंग कॉम्लेक्स का निमार्ण कराया गया है। 
, भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ जिताने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय,सिहोरा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल,  अनु.जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष  नरेंद्र अहिरवार ,वरिष्ट भाजपा नेता रामकुमार पप्पू तिवारी,गोविंद सिंह बाटयावदा,विनोद ओसवाल,विनोद कपूर, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,राकेश दुबे, नईम कुरैशी, राहुल तिवारी,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Archive