SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा कांग्रेस का दामन पकड़ा

SAGAR: सुरखी की राहतगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष सहित अनेक बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल

▪️ जन न्याय दल के अध्यक्ष अधिवक्ता बृज बिहारी चौरसिया, युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पार्षद पति रिक्की शर्मा  कांग्रेस का दामन पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर,2923
भोपाल/ सागर :  विधानसभा चुनाव के चलते दलबदल जा दौर जारी है। आज सागर जिलेमे बीजेपी की झटका लगा है। अनेक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।  सुरखी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष आज राहतगढ़ (सुरखी) की नगर परिषद का विलय कांग्रेस में हो गया। अध्यक्ष गोलू राय प्रियंका सहित अन्य पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ 15 सदस्यीय परिषद में भाजपा के मात्र 5 सदस्य बचे। इस नगर परिषद राहतगढ़ के विलय का कदम परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष राहतगढ़ नगर पंचायत कि जिन पार्षदों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है उनके नाम इस प्रकार हैं-श्रीमति प्रियंका / गोलू राय,(अध्यक्ष - भाजपा) , पुष्पेन्द्र मीणा (पार्षद - भाजपा) ,अनिल ताम्रकार (पार्षद - भाजपा) श्री राजू अहिरवार (पार्षद - भाजपा)  श्री रूस्तम शाह (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक) श्रीमति जरीना बी (पार्षद - निर्दलीय/भाजपा समर्थक)श्री लालमिया भाई ( पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष) , जगदीश लोधी (पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा एवं  लोधी समाज जिला अध्यक्ष) श्री राजू पटेल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा,  जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष  ललित चौबे, पूर्व युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, एवं अंत्योदय समिति सदस्य, फहीम कुरैशी ,पूर्व पार्षद भाजपा एवं अंत्योदय समिति सदस्य, अनिल राय जनपद सदस्य, यूसुफ मंसूरी (निर्दलीय पूर्व पार्षद नसीम कुरैशी, पूर्व मंडी सदस्य) , दीवान सिंह लोधी, पूर्व सरपंच) शामिल है। 
" जन-न्याय दल " का विलय :  अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य नेता कांग्रेस में शामिल

 पिछड़ों की वोट,पिछड़ों को " पिछडों की राजनैतिक पार्टी " जन-न्याय दल " का विलय आज कांग्रेस में हुआ,पार्टी के अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया सहित अन्य पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पार्टी का चुनाव-चिन्ह " नारियल " कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण अखिलेश मोनी केसरवानी की अगुवाई में कांग्रेस के प्रदेश-अध्यक्ष कमलनाथ के हाथ में सौंपा।


पूरे प्रदेश में था संगठन
जन-न्याय दल के राष्ट्रीय-अध्यक्ष एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि उनकी पार्टी समूचे मध्यप्रदेश में गतिशील गैर राजनैतिक संगठन " पिछडावर्ग,अनुसूचितजाति व जनजाति फोरम " की राजनैतिक इकाई है जो पिछडों को जागरूक व संगठित कर उनके हक-हकूक की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश की 84 फीसदी ओबीसी,इसकी व एसटी के हित में जातिगत-जनगणना कराने और इन वर्गों को उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की जो नीतिगत घोषणा की है उससे प्रभावित होकर पिछडों के हित में पार्टी का विलय किया है।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि "जन न्याय दल" समुचे मध्य प्रदेश का बड़ा संगठन है। जो पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति बाद जनजाति फोरम के हक की लड़ाई लंबे समय से लड़ता आ रहा है। इस मौके पर 
पार्टी के महासचिव रमेश बौद्ध, शिवराजसिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष एडवोकेट हेमराजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष इंजी.संदीप कोरी सहित प्रमुख कार्यसमिति सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दी।

बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाधक्ष रियकी शर्मा कांग्रेस में शामिल

नरयावली विधानसभा क्षेत्र के नेता और बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और मकरोनिया नगर पालिका परिषद की पार्षद उषा शर्मा के पति पं. रिक्की शर्मा  एवं पं.राजेश दुबे ने आज अनेकों साथियों सहित नरयावली से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी के साथ भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान कांग्रेस नेता  दीपक दुबे, मोनू राजपूत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



     
Share:

मंत्री गोविंद सिंह कविता के माध्यम बता रहे है सुरखी के प्रति अपनी भावनाये

मंत्री गोविंद सिंह कविता के माध्यम बता रहे है सुरखी के प्रति अपनी भावनाये

MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर ,2023
सागर। आमतौर पर देखा गया है कि चुनावी रण में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए तरह तरह के नारों का स्तेमाल करते हैं लेकिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने एक मनमोहक और ह्रदयस्पर्शी कविता लिखी है । कविता के जरिए सुरखी क्षेत्र में अपनी भावनाएं बता रहे है। 
सुनिए कविता


रचना में  गोविंद सिंह ने  " गलियों से चोराहों से विकास का वादा है "पंक्तियां लिखकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपने संकल्प और विश्वास को जन जन तक पहुंचाया है कि मैं सुरखी के साथ खड़ा हूं सुरखी मेरे साथ खड़ा है। भाजपा उम्मीदवार गोविंद सिंह ने  कविता की अगली पंक्तियों  में   "अपनी तमाम माँओं का मैं लेकर साथ चला हूँ,बच्चों का और युवाओं का लेकर हाथ चला हूँ, पहले भी था और  मैं  अब भी  साथ खड़ा हूँ, " लिख कर विधानसभा क्षेत्र की माता,बहिनों, बच्चों और युवाओं को हरदम साथ लेकर चलने का संदेश दिया है । गोविंद सिंह की कविता की अगली लाइने " सुरखी का और मेरा फूल औ खुशबू का रिश्ता है"
________





____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

नरयावली से टिकिट मिलते ही भगवान शिव के दरवार मे सुरेन्द्र चौधरी साष्टांग

नरयावली से टिकिट मिलते ही भगवान शिव के दरवार मे सुरेन्द्र चौधरी साष्टांग

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर : नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मकरोनिया दीनदयाल नगर स्थित श्री रामदरबार मंदिर मे भगवान शिव के समक्ष साष्टांग प्रणाम कर जगत के पालनहार भगवान शिव के समक्ष से चुनाव प्रचार की शुरूआत की साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना लगते ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया, सदर, नरयावली आदि विभिन्न स्थानों पर हाथों में तिरंगे झंडे थामकर जमकर आतिशबाजी की।  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को फूल मालाओं से लादकर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 



इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ. सर हरि सिंह गौर,बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर, वीरांगना रानी अवंती बाई तथा राजाखेड़ी बजरिया स्थित लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और सदर शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं भगवान गंज स्थित डॉ. भीमराव अम्वेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share:

SAGAR: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी बीजेपी : ब्राह्मण समाज और बागेश्वर सरकार को अपमानित करने वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर

SAGAR: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी बीजेपी : ब्राह्मण समाज और बागेश्वर सरकार को अपमानित करने वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर 

MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद कार्यकर्ताओ में कई तरह के असंतोष देखने मिल रहे है।  सागर जिले की बंडा  जनपद उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह है । आयुष  बीजेपी ने ब्राम्हण समाज, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को अपमानित करने ,बंडा प्रत्याशी और  प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाए जाने से दुखी और क्षुब्ध है। इसलिए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने बसपा प्रत्याशी रंजोर सिंह बुंदेला को समर्थन दिया है। बुंदेला ने कुछ दिन पहले बीजेपी का दामन छोड़ कर बीएसपी  में शामिल हो गए थे। 

बीजेपी अध्यक्ष को भेजा पत्र


बंडा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश और जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया को  त्याग पत्र भेजा है । इसके अनुसार  जदपि जग दारून दुख नाना सबसे कठिन जाति अपमाना:  ब्राम्हण समाज, संत समाज पूज्य गुरुदेव बाघेश्वर धाम सरकार के प्रति किए गये घृणित अपमान से आहत था और बण्डा में घोषित, प्रत्याशी व प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाये जाने से अत्यंत क्षुब्ध हूँ।ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से असहज महसूस कर रहा हूँ। ब्राम्हण समाज के स्वाभिमान रक्षार्थ व विप्रपूजक श्री रंजोर सिंह बुन्देला कि समर्थन में आज पार्टी से स्वयं को पृथक कर रहा हूँ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

बीजेपी चुनाव प्रबंधन के लिए सागर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ

बीजेपी चुनाव प्रबंधन के लिए सागर  विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ

MP Election 2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन हेतु  नवीन कार्यालय कटरा बाजार स्तिथ अपेक्स बैंक के नीचे जयराम धर्मवीर भवन में बनाया गया जिसका शुभारंभ आज करनाल सांसद  संजय भाटिया,सागर सांसद  राजबहादुर सिंह,विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने फीता काटकर किया।
कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर  करनाल सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर में कह सकता हूं सागर में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहीं हैं हम सभी को सकारात्मक भाव के साथ स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनावी  कार्यों में जुटना होगा।

 सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि* भाजपा विकास का दूसरा नाम है। कोई भी क्षेत्र हो, हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। विधायक शैलेंद्र जैन की सहजता और मिलनता ने शहरवासियों का दिल जीता है। इस बार उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना है
 महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यकाल में विकास की नित नई इबारत लिखी गई है। उनके जैसा सहज विधायक शायद ही मध्यप्रदेश में कोई हो। नगरवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें शैलेंद्र भाई जैसा जनप्रतिनिधि मिला है। अब हम सभी का दायित्व बनता है कि उन्हें इस बार प्रचंड बहुमत के साथ लगातार चौथी बार विधानसभा में पहुंचाना है। जिसके लिए हम सभी को पूर्ण रूप से एकजुटता के साथ चुनावी रण में उतरना हैं। 


नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि वृंदावन अहिरवार ने कहा कि* आज नवरात का प्रथम दिवस हैं माता रानी की आराधना कर कार्यालय का शुभारंभ हुआ है और आज से ही हम जनसंपर्क के माध्यम से जन जन तक पहुंचेंगे इस दौरान हमें जन जन तक सागर में हुए विकास कार्य व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचना हैं। 


विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सागर के विकास में नए पंख लगे हैं इस विकास को हमें अनवरत जारी रखना हैं इसलिए भाजपा सागर के साथ साथ प्रदेश में भी हमें सरकार बनानी हैं क्योंकि 2018 में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार का काल खंड हमने देखा था जिसका विकास और जनकल्याण से कोई नाता नहीं था जिसके फलस्वरूप कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं। इसलिए हम सभी को सजगता सक्रियता के साथ कार्य करना है ताकि हमारी जीत का रिकॉर्ड पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक नया  इतिहास रचेगा।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी ने किया।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की आज सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी 48 शक्ति केंद्रो में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया हैं।

Share:

दुर्गा के आशीर्वाद से रचेंगे विकास का नया इतिहास: गोविंद सिंह राजपूत▪️ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

 दुर्गा के आशीर्वाद से रचेंगे विकास का नया इतिहास: गोविंद सिंह राजपूत
▪️ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन 

MPElection 2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023

सागर. शक्ति की भक्ति का पर्व आज से  आरंभ हो गया है। नौ दिन चलने वाले इस पर्व पर हम सब शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना कर समाज की  बुराइयों को खत्म कर विजय पताका फहराएंगे। लोकतंत्र का महोत्सव विधानसभा चुनाव में भी अपनी जीत का परचम लहराने के लिए माता रानी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के विकास के नए आयाम बनाएंगे । यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। 


श्री राजपूत रविवार को राहतगढ़ में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं , समर्थकों से कहा कार्यकर्ताओं ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दिन रात मेहनत करनी है एक-एक वोट का सम्मान करना है अपने-अपने बूथ पर मजबूती से काम करना है मतदान तक इतनी मेहनत करो कि परिणाम के दिन आप का मन  हर्ष और उल्लास  भरा हो ।श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ नगर की आबादी काफी ज्यादा है।

अस्पताल शुरू,भी होना पड़ेगा परेशान

 राहतगढ़ और आसपास के ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर बड़े ईलाज के लिए सागर या फिर भोपाल जाना पड़ता था। जनता की इसी समस्या को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और क्षेत्र के लिए एक सिविल अस्पताल की मांग की। उन्होंने तुरंत ही इसकी मंजूरी दे दी। आज 10 करोड़ की लागत से भव्य और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल राहतगढ़ में शुरू हो गया है। यह अस्पताल जनता के लिए वरदान है।  भारतीय जनता पार्टी केवल विकास की नीति पर चलने वाली पार्टी है, जिसमें जन-कल्याण के कामों को पहले प्राथमिकता दी जाती है।  इस दौरान  उन्होंने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी। श्री राजपूत ने  क्षेत्रवासियों से भी मुलाकात करते हुए आशीर्वाद लिया।


राहतगढ़ के बाद राजपूत सीहोरा पहुंचे। श्री राजपूत ने सीहोरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह ने कहा कि सीहोरा सुरखी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा कस्बा है। यहां पर भव्य शापिंग कॉम्लेक्स का निमार्ण कराया गया है। 
, भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ जिताने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय,सिहोरा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल,  अनु.जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष  नरेंद्र अहिरवार ,वरिष्ट भाजपा नेता रामकुमार पप्पू तिवारी,गोविंद सिंह बाटयावदा,विनोद ओसवाल,विनोद कपूर, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,राकेश दुबे, नईम कुरैशी, राहुल तिवारी,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

साल भर में खेतों और घरों के नल तक पहुंचेगा बीना नदी परियोजना का जलः मंत्री भूपेंद्र सिंह

साल भर में खेतों और घरों के नल तक पहुंचेगा बीना नदी परियोजना का जलः मंत्री भूपेंद्र सिंह

MPElection 2023: 
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
 खुरई। बीना नदी वृहद सिंचाई बहुउद्देशीय बांध परियोजना स्थल के निकट नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया। लगभग 3600 करोड़ की लागत वाली इस बांध परियोजना का पानी उपयोग के लिए खुरई विधानसभा क्षेत्र के खेतों और घरों तक साल भर के भीतर पहुंच जाएगा। मंत्री श्री सिंह के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने मढ़िया बांध का जल कलशों में भरा जो परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के 125 गांवों के प्रमुख मंदिरों में अर्पण किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने परियोजना की उपयोगिता पर शार्ट फिल्म देखी, इसकी वास्तविक चित्रों सहित बुकलेट लेकर भाजपा कार्यकर्ता इसे सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में जनता के बीच ले जाएंगे।


     कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बांध परियोजना की वास्तविक प्रगति का अवलोकन कराया। सभी कार्यकर्ता बांध की विशालता और पहली बांध में भरी गई अनंत जलराशि को देख कर चमत्कृत रह गये। इसके तुरंत बाद  कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह  बीना नदी बांध परियोजना का सबसे बड़ा मढ़िया बांध है, इसके डाऊन स्ट्रीम में तीन बांध और बनाए गए हैं। इससे हमारे विधानसभा क्षेत्र के कुल 125 गांवों की 61769 हेक्टेयर कृषि भूमि की 365 दिन भरपूर मुफ्त सिंचाई होगी, समूह जल योजना के लिए विधानसभा क्षेत्र के  ग्रामों, नगरों को घर-घर फिल्टर्ड पानी पहुंचेगा। इस बांध से 21 मेगावाट बिजली पैदा होगी जिससे बड़े बड़े पंपसेट और उपकरणों से प्रेशराइज्ड पाइपों के जरिए पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मढ़िया डेम से नहर प्रणाली द्वारा चकरपुर बांध में पानी पहुंचेगा। हर ढाई हेक्टेयर पर पाइपलाइन में टेप प्वाइंट होगा जिससे किसान अपना पाईप जोड़ कर खेतों में पानी पहुंचा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मढ़िया बांध, चकरपुर तथा हनौता बांधों से बीना नदी का पानी खुरई क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों की पूर्ति करेगा जबकि धसान नदी पर बन रही उल्दन बांध परियोजना से बांदरी, बरोदिया कलां व मालथौन क्षेत्रों की सिंचाई व पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मढ़िया बांध का काम 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। चकरपुर और हनौता बांध के कार्य भी 70 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। पाइपलाइनों का बिछना भी शुरू हो गया है।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 1972 में कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री श्यामाचरण शुक्ल ने बीना नदी परियोजना की घोषणा की थी। इसके बाद 46 साल तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन यह परियोजना स्वीकृत नहीं की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब मुझे खुरई विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई तब मैंने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इसको स्वीकृत किया। उन्होंने बताया कि धरना, आंदोलन, मुआवजा, राजनैतिक दवाब जैसे कई गतिरोध आए लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अडिग रहे। उन्होंने ही इसका शिलान्यास किया और लगातार धनराशि उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार ने परियोजना को पैसा देने पर रोक लगा दी, कमलनाथ सरकार नहीं आई होती तो आज यह पूरी हो चुकी होती।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चूंकि इस परियोजना में बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी इसलिए इसे हमने केन-बेतवा लिंक परियोजना में जुड़वाया, इसका फायदा यह हुआ कि 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार से मिलने लगी और 40 प्रतिशत राज्य सरकार से मिली। इस तरह निर्बाध गति से बीना नदी परियोजना का काम निरंतर शीघ्रता से चलाया जा सका। 
 ये रहे मोजूद
बांध के अवलोकन के दौरान हरियाणा के करनाल से सांसद  संजय भाटिया और जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे। सम्मेलन को जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में जयंत सिंह बुंदेला, गोविंद सिंह, वीरसिंह यादव, भीकम अहिरवार, सोनू बाल्मीक, धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, राहुल अहिरवार, के.के. अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार,कृष्णकुमार अहिरवार, देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रमन सिंह यादव, भगवान सिंह यादव, अशोक यादव, शंकर सिंह, प्रदीप पाल, बलराम सिंह, सुल्तान सिंह ,प्रीतम सिंह, ईशाक भाईजान, लल्लू राजा, रानू सिंघई, चंद्रभान, इन्द्रकुमार राय, राजपाल बुंदेला, जाहर सेन, रियाज अली, रहीश खान, लक्ष्मन चंदेल, राजेन्द्र सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, आर.पी. खरे, ओमप्रकाश सिंह, ऋषि व्यास, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, राजाराम सिंह, भुजबल सिंह, बलबंत सिंह, टीकाराम अहिरवा, आदित्य सिंह, रामकुमार यादव, विजय सिंह ठाकुर, प्रदीप यादव, राजा भाई सिंह, आशीष ओढेमल, रविन्द्र  सिंह, ब्रजभूषण पटैल, भैरो सिंह, अतुल सिंह, संजय सिंह, हेमंत सिंह ठाकुर, विनोद, कल्लु यादव, राजू चंदेल, जगदीश अहिरवार, भगवानदास, मीर खान, इमरत सिंह ठाकुर, सुरेश सरंपच, लाखन यादव, नरेश वनपुरिया, संजय भाटिया, प्रेमचंद्र बजाज, सुनील जैन, मूरत सिंह, प्रेमनारायण सिंह, देवराज सिंह, सरदार सिंह, रहीस सिंह, कृष्ण गोपाल, एम.एस ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, वकील सिंह, नंदकिशोर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, दिनेश मासाब, मोतीलाल अहिरवा, जगदीश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नंदराम पटैल उपस्थित रहे।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
जय श्री राम
15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा  । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से नवरात्रि और ,दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई  ।  मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वह आपका निरंतर कल्याण करें ।
आइये अब हम 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अश्विनी शुक्ल पक्ष की द्वितीय से अश्वनी शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के,  सप्ताह के साप्ताहिक  राशिफल की चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।  17 तारीख को 1:52 से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  19 को 7:54 रात से धनु का हो जाएगा तथा 21 तारीख को 11:49 रात से वह मकर राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 3:56 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा । बुद्ध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 1:02 से तुला राशि में जायेगा  ।  इस पूरे सप्ताह मंगल तुला राशि में,गुरु मेष राशि में बक्री, शनि कुंभ राशि में बक्री , शुक्र सिंह राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे ।
अब हम आपको राशि वार राशिफल के बारे में बताएंगे ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी रहेगी ।  धन आने की कम उम्मीद है   ।  आपकी संतान को भी कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।  17, 18और 19 तारीख को आप किसी दुर्घटना से बच सकते हैं  ।  22 तारीख को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शत्रुहन्ता योग लेकर आया है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  अगर आप पहले से बीमार चल रहे हैं तो आप इस सप्ताह ठीक होने लगेंगे  ।  आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा  ।  सामान्य तौर पर आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ आ सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  खर्चे में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख को कुछ अच्छा हो सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  आपके पुत्र को कष्ट हो सकता है  ।  पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानी हो सकती है  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ में तकरार हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर हितकारी हैं  ।  17, 18 और 19 अक्टूबर को आपको रोग से मुक्ति मिल सकती है  ।  आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  22 अक्टूबर को आपको सावधान रहने की विशेष रूप से आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  लोगों पर आपकी बात का असर होगा  ।‌  समस्याओं को आप बड़ी तेजी से समाप्त कर पाएंगे  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माता-पिता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  भाग्य के सहारे आपका कोई भी कार्य नहीं हो पाएगा  ।  आपके सभी कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 22 तारीख लाभकारी हैं ।    अगर आप छात्र हैं और आपने कोई परीक्षा दी है तो और उसका रिजल्ट अगर 17 18 या 19 तारीख को आता है तो वह उत्तम रहेगा ।   आपके पुत्र को 17 ,18 और 19 तारीख को कुछ प्राप्त भी हो सकता है। 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
अगर आपका विवाह नहीं हुआ है तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  भाई बहनों के साथ आपकी तकरार भी हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य पर विश्वास ना करें  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने पुरुषार्थ पर ही विश्वास करें  ।  कार्यालय में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख लाभदायक है  ।  यह संभव है कि आप कोई वस्तु 17 ,18 या 19 तारीख को खरीदें  ।  आपको चाहिए कि आप 22 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका,  आपके जीवनसाथी का और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में कमी आएगी  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में बधाएं आएंगी  ।    इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य फल देंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रात काल स्नान की उपरांत जल अर्पण करें  । सूर्य मंदिर में जाकर आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य , शुक्र के घर में बैठा हुआ है तथा शुक्र , सूर्य के घर में बैठ करके परिवर्तन योग बन रहा है  ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  परिवर्तन योग के कारण धन भी सामान्य तौर पर आएगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17  और 21 तारीख उत्तम है । 16, 17 और 21 को किए गए कार्यों में सफलता की उम्मीद ज्यादा रहेगी  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें और भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृश्चिक राशि
नीचे का सूर्य आपके द्वादश भाव में बैठा हुआ है । जिसके कारण मुकदमा में आपकी सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है  ।   आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  आपको पेट संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  व्यापार सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख हितकारी है  ।16 तारीख और 17 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है ।  आपके संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति कमजोर हो सकती है  ।  शत्रुओं पर आप विजय पा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर उत्तम लाभकारी है ।  17 ,18 और 19 अक्टूबर को आपको मुकदमे में विजय मिल सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको शासन से कुछ विशेष लाभ मिल सकता है  ।  परंतु इसके लिए आपको प्रयास भी काफी करना होगा  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको यूरिन इन्फेक्शन  हो सकता है  ।  माता जी को कष्ट होगा   ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने में कमी आएगी  ।  17 ,18 और 19 को धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 22 तारीख शुभ और  मंगलदायक है  ।  इस सप्ताह आपको 20 और 21 तारीख को सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल  को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह  कार्यालय में आपको कुछ विशेष लाभ मिल सकता है  ।   17 ,18 और 19 तारीख को आपके पद में कुछ विशेष बदलाव हो सकता है । भाग्य से भी इस सप्ताह आपको मदद मिल सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।   कार्यालय में आपको निरंतर सतर्क  रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको  22 तारीख को सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  माता-पिता जी भी ठीक-ठाक रहेंगे ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको बहुत कम मदद मिलेगी  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना होगा  ।  धन आने में  कई बाधाएं हैं  ।  शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी विशेष कर स्त्री शत्रुओं की संख्या  ।  आपको यूरिन इन्फेक्शन या ऐसी कोई बीमारी भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख परिणाम मूलक है  ।  16 और 17 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

Archive