नरयावली से टिकिट मिलते ही भगवान शिव के दरवार मे सुरेन्द्र चौधरी साष्टांग

नरयावली से टिकिट मिलते ही भगवान शिव के दरवार मे सुरेन्द्र चौधरी साष्टांग

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर : नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मकरोनिया दीनदयाल नगर स्थित श्री रामदरबार मंदिर मे भगवान शिव के समक्ष साष्टांग प्रणाम कर जगत के पालनहार भगवान शिव के समक्ष से चुनाव प्रचार की शुरूआत की साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की सूचना लगते ही नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मकरोनिया, सदर, नरयावली आदि विभिन्न स्थानों पर हाथों में तिरंगे झंडे थामकर जमकर आतिशबाजी की।  पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को फूल मालाओं से लादकर कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । 



इसके साथ ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ. सर हरि सिंह गौर,बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर, वीरांगना रानी अवंती बाई तथा राजाखेड़ी बजरिया स्थित लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और सदर शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं भगवान गंज स्थित डॉ. भीमराव अम्वेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share:

SAGAR: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी बीजेपी : ब्राह्मण समाज और बागेश्वर सरकार को अपमानित करने वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर

SAGAR: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने छोड़ी बीजेपी : ब्राह्मण समाज और बागेश्वर सरकार को अपमानित करने वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर 

MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर:  मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद कार्यकर्ताओ में कई तरह के असंतोष देखने मिल रहे है।  सागर जिले की बंडा  जनपद उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी वजह है । आयुष  बीजेपी ने ब्राम्हण समाज, बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को अपमानित करने ,बंडा प्रत्याशी और  प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाए जाने से दुखी और क्षुब्ध है। इसलिए पार्टी छोड़ दी। उन्होंने बसपा प्रत्याशी रंजोर सिंह बुंदेला को समर्थन दिया है। बुंदेला ने कुछ दिन पहले बीजेपी का दामन छोड़ कर बीएसपी  में शामिल हो गए थे। 

बीजेपी अध्यक्ष को भेजा पत्र


बंडा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष आयुष पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश और जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया को  त्याग पत्र भेजा है । इसके अनुसार  जदपि जग दारून दुख नाना सबसे कठिन जाति अपमाना:  ब्राम्हण समाज, संत समाज पूज्य गुरुदेव बाघेश्वर धाम सरकार के प्रति किए गये घृणित अपमान से आहत था और बण्डा में घोषित, प्रत्याशी व प्रीतम लोधी को प्रत्याशी बनाये जाने से अत्यंत क्षुब्ध हूँ।ऐसी स्थिति में भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से असहज महसूस कर रहा हूँ। ब्राम्हण समाज के स्वाभिमान रक्षार्थ व विप्रपूजक श्री रंजोर सिंह बुन्देला कि समर्थन में आज पार्टी से स्वयं को पृथक कर रहा हूँ।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________



Share:

बीजेपी चुनाव प्रबंधन के लिए सागर विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ

बीजेपी चुनाव प्रबंधन के लिए सागर  विधानसभा क्षेत्र में कार्यालय का शुभारंभ

MP Election 2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन हेतु  नवीन कार्यालय कटरा बाजार स्तिथ अपेक्स बैंक के नीचे जयराम धर्मवीर भवन में बनाया गया जिसका शुभारंभ आज करनाल सांसद  संजय भाटिया,सागर सांसद  राजबहादुर सिंह,विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार महापौर प्रतिनिधि  सुशील तिवारी ने फीता काटकर किया।
कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर  करनाल सांसद श्री संजय भाटिया ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर में कह सकता हूं सागर में भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहीं हैं हम सभी को सकारात्मक भाव के साथ स्वयं को प्रत्याशी मानकर चुनावी  कार्यों में जुटना होगा।

 सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि* भाजपा विकास का दूसरा नाम है। कोई भी क्षेत्र हो, हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। विधायक शैलेंद्र जैन की सहजता और मिलनता ने शहरवासियों का दिल जीता है। इस बार उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाना है
 महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन के कार्यकाल में विकास की नित नई इबारत लिखी गई है। उनके जैसा सहज विधायक शायद ही मध्यप्रदेश में कोई हो। नगरवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें शैलेंद्र भाई जैसा जनप्रतिनिधि मिला है। अब हम सभी का दायित्व बनता है कि उन्हें इस बार प्रचंड बहुमत के साथ लगातार चौथी बार विधानसभा में पहुंचाना है। जिसके लिए हम सभी को पूर्ण रूप से एकजुटता के साथ चुनावी रण में उतरना हैं। 


नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार ने कहा कि वृंदावन अहिरवार ने कहा कि* आज नवरात का प्रथम दिवस हैं माता रानी की आराधना कर कार्यालय का शुभारंभ हुआ है और आज से ही हम जनसंपर्क के माध्यम से जन जन तक पहुंचेंगे इस दौरान हमें जन जन तक सागर में हुए विकास कार्य व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचना हैं। 


विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सागर के विकास में नए पंख लगे हैं इस विकास को हमें अनवरत जारी रखना हैं इसलिए भाजपा सागर के साथ साथ प्रदेश में भी हमें सरकार बनानी हैं क्योंकि 2018 में कांग्रेस की 15 महीने की सरकार का काल खंड हमने देखा था जिसका विकास और जनकल्याण से कोई नाता नहीं था जिसके फलस्वरूप कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी थीं। इसलिए हम सभी को सजगता सक्रियता के साथ कार्य करना है ताकि हमारी जीत का रिकॉर्ड पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक नया  इतिहास रचेगा।
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी ने किया।
मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की आज सागर विधानसभा क्षेत्र के सभी 48 शक्ति केंद्रो में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया हैं।

Share:

दुर्गा के आशीर्वाद से रचेंगे विकास का नया इतिहास: गोविंद सिंह राजपूत▪️ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन

 दुर्गा के आशीर्वाद से रचेंगे विकास का नया इतिहास: गोविंद सिंह राजपूत
▪️ चुनाव कार्यालय का उद्धाटन 

MPElection 2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023

सागर. शक्ति की भक्ति का पर्व आज से  आरंभ हो गया है। नौ दिन चलने वाले इस पर्व पर हम सब शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की आराधना कर समाज की  बुराइयों को खत्म कर विजय पताका फहराएंगे। लोकतंत्र का महोत्सव विधानसभा चुनाव में भी अपनी जीत का परचम लहराने के लिए माता रानी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के विकास के नए आयाम बनाएंगे । यह बात सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कही। 


श्री राजपूत रविवार को राहतगढ़ में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे। कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं , समर्थकों से कहा कार्यकर्ताओं ने चुनाव का बिगुल फूंक दिया है 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक दिन रात मेहनत करनी है एक-एक वोट का सम्मान करना है अपने-अपने बूथ पर मजबूती से काम करना है मतदान तक इतनी मेहनत करो कि परिणाम के दिन आप का मन  हर्ष और उल्लास  भरा हो ।श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ नगर की आबादी काफी ज्यादा है।

अस्पताल शुरू,भी होना पड़ेगा परेशान

 राहतगढ़ और आसपास के ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों से लेकर बड़े ईलाज के लिए सागर या फिर भोपाल जाना पड़ता था। जनता की इसी समस्या को देखते हुए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की और क्षेत्र के लिए एक सिविल अस्पताल की मांग की। उन्होंने तुरंत ही इसकी मंजूरी दे दी। आज 10 करोड़ की लागत से भव्य और सर्वसुविधायुक्त अस्पताल राहतगढ़ में शुरू हो गया है। यह अस्पताल जनता के लिए वरदान है।  भारतीय जनता पार्टी केवल विकास की नीति पर चलने वाली पार्टी है, जिसमें जन-कल्याण के कामों को पहले प्राथमिकता दी जाती है।  इस दौरान  उन्होंने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी। श्री राजपूत ने  क्षेत्रवासियों से भी मुलाकात करते हुए आशीर्वाद लिया।


राहतगढ़ के बाद राजपूत सीहोरा पहुंचे। श्री राजपूत ने सीहोरा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गोविंद सिंह ने कहा कि सीहोरा सुरखी विधानसभा क्षेत्र का बड़ा कस्बा है। यहां पर भव्य शापिंग कॉम्लेक्स का निमार्ण कराया गया है। 
, भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के साथ जिताने की अपील की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय,सिहोरा मंडल अध्यक्ष कमल पटेल,  अनु.जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष  नरेंद्र अहिरवार ,वरिष्ट भाजपा नेता रामकुमार पप्पू तिवारी,गोविंद सिंह बाटयावदा,विनोद ओसवाल,विनोद कपूर, शैलेंद्र श्रीवास्तव ,राकेश दुबे, नईम कुरैशी, राहुल तिवारी,सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

साल भर में खेतों और घरों के नल तक पहुंचेगा बीना नदी परियोजना का जलः मंत्री भूपेंद्र सिंह

साल भर में खेतों और घरों के नल तक पहुंचेगा बीना नदी परियोजना का जलः मंत्री भूपेंद्र सिंह

MPElection 2023: 
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
 खुरई। बीना नदी वृहद सिंचाई बहुउद्देशीय बांध परियोजना स्थल के निकट नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया। लगभग 3600 करोड़ की लागत वाली इस बांध परियोजना का पानी उपयोग के लिए खुरई विधानसभा क्षेत्र के खेतों और घरों तक साल भर के भीतर पहुंच जाएगा। मंत्री श्री सिंह के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने मढ़िया बांध का जल कलशों में भरा जो परियोजना से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के 125 गांवों के प्रमुख मंदिरों में अर्पण किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने परियोजना की उपयोगिता पर शार्ट फिल्म देखी, इसकी वास्तविक चित्रों सहित बुकलेट लेकर भाजपा कार्यकर्ता इसे सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में जनता के बीच ले जाएंगे।


     कार्यकर्ता सम्मेलन के पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बांध परियोजना की वास्तविक प्रगति का अवलोकन कराया। सभी कार्यकर्ता बांध की विशालता और पहली बांध में भरी गई अनंत जलराशि को देख कर चमत्कृत रह गये। इसके तुरंत बाद  कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह  बीना नदी बांध परियोजना का सबसे बड़ा मढ़िया बांध है, इसके डाऊन स्ट्रीम में तीन बांध और बनाए गए हैं। इससे हमारे विधानसभा क्षेत्र के कुल 125 गांवों की 61769 हेक्टेयर कृषि भूमि की 365 दिन भरपूर मुफ्त सिंचाई होगी, समूह जल योजना के लिए विधानसभा क्षेत्र के  ग्रामों, नगरों को घर-घर फिल्टर्ड पानी पहुंचेगा। इस बांध से 21 मेगावाट बिजली पैदा होगी जिससे बड़े बड़े पंपसेट और उपकरणों से प्रेशराइज्ड पाइपों के जरिए पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मढ़िया डेम से नहर प्रणाली द्वारा चकरपुर बांध में पानी पहुंचेगा। हर ढाई हेक्टेयर पर पाइपलाइन में टेप प्वाइंट होगा जिससे किसान अपना पाईप जोड़ कर खेतों में पानी पहुंचा सकेंगे। उन्होंने बताया कि मढ़िया बांध, चकरपुर तथा हनौता बांधों से बीना नदी का पानी खुरई क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों की पूर्ति करेगा जबकि धसान नदी पर बन रही उल्दन बांध परियोजना से बांदरी, बरोदिया कलां व मालथौन क्षेत्रों की सिंचाई व पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि मढ़िया बांध का काम 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। चकरपुर और हनौता बांध के कार्य भी 70 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। पाइपलाइनों का बिछना भी शुरू हो गया है।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 1972 में कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री श्यामाचरण शुक्ल ने बीना नदी परियोजना की घोषणा की थी। इसके बाद 46 साल तक कांग्रेस का शासन रहा लेकिन यह परियोजना स्वीकृत नहीं की गई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब मुझे खुरई विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई तब मैंने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इसको स्वीकृत किया। उन्होंने बताया कि धरना, आंदोलन, मुआवजा, राजनैतिक दवाब जैसे कई गतिरोध आए लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान अडिग रहे। उन्होंने ही इसका शिलान्यास किया और लगातार धनराशि उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि कमलनाथ सरकार ने परियोजना को पैसा देने पर रोक लगा दी, कमलनाथ सरकार नहीं आई होती तो आज यह पूरी हो चुकी होती।


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चूंकि इस परियोजना में बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी इसलिए इसे हमने केन-बेतवा लिंक परियोजना में जुड़वाया, इसका फायदा यह हुआ कि 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार से मिलने लगी और 40 प्रतिशत राज्य सरकार से मिली। इस तरह निर्बाध गति से बीना नदी परियोजना का काम निरंतर शीघ्रता से चलाया जा सका। 
 ये रहे मोजूद
बांध के अवलोकन के दौरान हरियाणा के करनाल से सांसद  संजय भाटिया और जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे। सम्मेलन को जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। सम्मेलन में जयंत सिंह बुंदेला, गोविंद सिंह, वीरसिंह यादव, भीकम अहिरवार, सोनू बाल्मीक, धर्मेन्द्र अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, राहुल अहिरवार, के.के. अहिरवार, तुलसीराम अहिरवार,कृष्णकुमार अहिरवार, देवेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, रमन सिंह यादव, भगवान सिंह यादव, अशोक यादव, शंकर सिंह, प्रदीप पाल, बलराम सिंह, सुल्तान सिंह ,प्रीतम सिंह, ईशाक भाईजान, लल्लू राजा, रानू सिंघई, चंद्रभान, इन्द्रकुमार राय, राजपाल बुंदेला, जाहर सेन, रियाज अली, रहीश खान, लक्ष्मन चंदेल, राजेन्द्र सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, आर.पी. खरे, ओमप्रकाश सिंह, ऋषि व्यास, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, राजाराम सिंह, भुजबल सिंह, बलबंत सिंह, टीकाराम अहिरवा, आदित्य सिंह, रामकुमार यादव, विजय सिंह ठाकुर, प्रदीप यादव, राजा भाई सिंह, आशीष ओढेमल, रविन्द्र  सिंह, ब्रजभूषण पटैल, भैरो सिंह, अतुल सिंह, संजय सिंह, हेमंत सिंह ठाकुर, विनोद, कल्लु यादव, राजू चंदेल, जगदीश अहिरवार, भगवानदास, मीर खान, इमरत सिंह ठाकुर, सुरेश सरंपच, लाखन यादव, नरेश वनपुरिया, संजय भाटिया, प्रेमचंद्र बजाज, सुनील जैन, मूरत सिंह, प्रेमनारायण सिंह, देवराज सिंह, सरदार सिंह, रहीस सिंह, कृष्ण गोपाल, एम.एस ठाकुर, जितेन्द्र सिंह, वकील सिंह, नंदकिशोर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विजय सिंह, उपेन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, दिनेश मासाब, मोतीलाल अहिरवा, जगदीश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नंदराम पटैल उपस्थित रहे।


Share:

साप्ताहिक राशिफल : 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
जय श्री राम
15 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा  । आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय की तरफ से नवरात्रि और ,दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं एवं बधाई  ।  मां दुर्गा से प्रार्थना है कि वह आपका निरंतर कल्याण करें ।
आइये अब हम 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अश्विनी शुक्ल पक्ष की द्वितीय से अश्वनी शुक्ल पक्ष की अष्टमी तक के,  सप्ताह के साप्ताहिक  राशिफल की चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।  17 तारीख को 1:52 से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  19 को 7:54 रात से धनु का हो जाएगा तथा 21 तारीख को 11:49 रात से वह मकर राशि में गोचर करेगा ।
सूर्य प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 3:56 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा । बुद्ध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 18 तारीख को 1:02 से तुला राशि में जायेगा  ।  इस पूरे सप्ताह मंगल तुला राशि में,गुरु मेष राशि में बक्री, शनि कुंभ राशि में बक्री , शुक्र सिंह राशि में तथा राहु मेष राशि में गोचर करेंगे ।
अब हम आपको राशि वार राशिफल के बारे में बताएंगे ।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी रहेगी ।  धन आने की कम उम्मीद है   ।  आपकी संतान को भी कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख ठीक है ।  17, 18और 19 तारीख को आप किसी दुर्घटना से बच सकते हैं  ।  22 तारीख को आपको कई कार्यो में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शत्रुहन्ता योग लेकर आया है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु समाप्त हो सकते हैं ।  अगर आप पहले से बीमार चल रहे हैं तो आप इस सप्ताह ठीक होने लगेंगे  ।  आपका स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा  ।  सामान्य तौर पर आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  आपके माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ आ सकती है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  खर्चे में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख को कुछ अच्छा हो सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रुद्राष्टक का  प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  आपके पुत्र को कष्ट हो सकता है  ।  पढ़ाई करने वाले छात्रों को परेशानी हो सकती है  ।  आपका अपने भाई बहनों के साथ में तकरार हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर हितकारी हैं  ।  17, 18 और 19 अक्टूबर को आपको रोग से मुक्ति मिल सकती है  ।  आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  22 अक्टूबर को आपको सावधान रहने की विशेष रूप से आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  लोगों पर आपकी बात का असर होगा  ।‌  समस्याओं को आप बड़ी तेजी से समाप्त कर पाएंगे  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  माता-पिता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  भाग्य के सहारे आपका कोई भी कार्य नहीं हो पाएगा  ।  आपके सभी कार्य आपके परिश्रम से ही संपन्न होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 22 तारीख लाभकारी हैं ।    अगर आप छात्र हैं और आपने कोई परीक्षा दी है तो और उसका रिजल्ट अगर 17 18 या 19 तारीख को आता है तो वह उत्तम रहेगा ।   आपके पुत्र को 17 ,18 और 19 तारीख को कुछ प्राप्त भी हो सकता है। 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
अगर आपका विवाह नहीं हुआ है तो इस सप्ताह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  भाई बहनों के साथ आपकी तकरार भी हो सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य पर विश्वास ना करें  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने पुरुषार्थ पर ही विश्वास करें  ।  कार्यालय में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख लाभदायक है  ।  यह संभव है कि आप कोई वस्तु 17 ,18 या 19 तारीख को खरीदें  ।  आपको चाहिए कि आप 22 तारीख को सावधान रहकर के ही कोई कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें और प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका,  आपके जीवनसाथी का और आपके माता-पिता का स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा  ।  शत्रुओं की संख्या में कमी आएगी  ।  पेट में पीड़ा हो सकती है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा  ।  धन आने के मार्ग में बधाएं आएंगी  ।    इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य फल देंगे  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को प्रतिदिन प्रात काल स्नान की उपरांत जल अर्पण करें  । सूर्य मंदिर में जाकर आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों की कुंडली में सूर्य , शुक्र के घर में बैठा हुआ है तथा शुक्र , सूर्य के घर में बैठ करके परिवर्तन योग बन रहा है  ।  जिसके कारण आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक रहेगा  ।  परिवर्तन योग के कारण धन भी सामान्य तौर पर आएगा  ।  आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17  और 21 तारीख उत्तम है । 16, 17 और 21 को किए गए कार्यों में सफलता की उम्मीद ज्यादा रहेगी  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें और भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृश्चिक राशि
नीचे का सूर्य आपके द्वादश भाव में बैठा हुआ है । जिसके कारण मुकदमा में आपकी सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है  ।   आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   पिताजी और माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ी हो सकती है  ।  आपको पेट संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  व्यापार सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 ,18 और 19 तारीख हितकारी है  ।16 तारीख और 17 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का भी योग है ।  आपके संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति कमजोर हो सकती है  ।  शत्रुओं पर आप विजय पा सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अक्टूबर उत्तम लाभकारी है ।  17 ,18 और 19 अक्टूबर को आपको मुकदमे में विजय मिल सकती है ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपको शासन से कुछ विशेष लाभ मिल सकता है  ।  परंतु इसके लिए आपको प्रयास भी काफी करना होगा  ।  भाग्य से भी आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको यूरिन इन्फेक्शन  हो सकता है  ।  माता जी को कष्ट होगा   ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  धन आने में कमी आएगी  ।  17 ,18 और 19 को धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 ,17 और 22 तारीख शुभ और  मंगलदायक है  ।  इस सप्ताह आपको 20 और 21 तारीख को सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल  को पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है  ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह  कार्यालय में आपको कुछ विशेष लाभ मिल सकता है  ।   17 ,18 और 19 तारीख को आपके पद में कुछ विशेष बदलाव हो सकता है । भाग्य से भी इस सप्ताह आपको मदद मिल सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रहेंगे  ।   कार्यालय में आपको निरंतर सतर्क  रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको  22 तारीख को सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि
इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा ।  माता-पिता जी भी ठीक-ठाक रहेंगे ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको बहुत कम मदद मिलेगी  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर भरोसा करना होगा  ।  धन आने में  कई बाधाएं हैं  ।  शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी विशेष कर स्त्री शत्रुओं की संख्या  ।  आपको यूरिन इन्फेक्शन या ऐसी कोई बीमारी भी हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख परिणाम मूलक है  ।  16 और 17 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट का उपयोग करें और हमें इस पोस्ट के बारे में बतायें।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

SAGAR: कांग्रेस की सूची जारी : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी 5 वीं, हर्ष यादव चौथी दफा, तरवर लोधी दूसरी और नीरज शर्मा पहली दफा चुनाव मैदान में▪️शारदा खटीक का कांग्रेस से इस्तीफा

SAGAR: कांग्रेस की सूची जारी : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी 5 वीं, हर्ष यादव चौथी दफा, तरवर लोधी दूसरी और नीरज शर्मा पहली दफा चुनाव मैदान में

▪️शारदा खटीक का कांग्रेस से इस्तीफा


▪️विनोद आर्य
MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर .मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सागर जिले की आठ में से चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें नरयावली सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पांचवी दफा,  देवरी से पूर्व मंत्री  हर्ष यादव, बंडा से तरवर सिंह लोधी दूसरी दफा और नीरज शर्मा चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस ने जिले की चार सीटो सागर , बीना ,खुरई और रहली को होल्ड पर रखा है। उधर बीजेपी ने बीना को छोड़कर सभी जगह प्रत्याशी घोषित कर दिए है। सुरखी और देवरी सीट पर दलबद्ल वाले चेहरे की उम्मीदवारी है। 


सुरखी:  हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी से आए नीरज शर्मा को मिला टिकिट

सागर जिले की हाई प्रोफाइल सीट सुरखीविधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस ने दो माह पहले भाजपा छोड़कर आए नीरज शर्मा को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। नीरज सुरखी के राहतगढ़ से जनपद और नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। नीरज शर्मा ने जनपद के चुनाव में मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह को हराया था। उस समय गोविंद कांग्रेस में थे। गोविंद राजपूत का सातवां विधानसभा चुनाव है। वे अभी तक सिर्फ दो दफा काम मतों के अंतर से हारे है। नीरज शर्मा का यह पहला चुनाव है। 


देवरी : कांग्रेस में प्रतिद्वंदी थे अब आमने सामने

देवरी विधानसभा से विधायक और  कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी के बृज बिहारी पटेरिया से है। हर्ष और बृज बिहारी दोनो के बीच में कांग्रेस के समय से दुश्मनी है।बृज बिहारी ने एक साल पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। अब मुकाबला आमने सामने है।  हर्ष यादव का यह चौथा चुनाव है। 2003 में हारने के बाद 2013 और 2018 में लगातार जीते । वही  बीजेपी उम्मीदवार बृज बिहारी  पटेरिया का यह  तीसरा चुनाव है। वे देवरी सीट से  1998 में जीते और 2008 में हारे है।


बंडा : लगातार दूसरी दफा तरवर सिंह को टिकिट
सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक तरवर सिंह लोधी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। उनका मुकाबला बीजेपी के वीरेंद्र सिंह लोधी से है। तरवर का यह दूसरा चुनाव है। बंडा सीट पर बीजेपी असंतोष का सामना कर रही है। बीजेपी के पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे और बंडा सीट से दावेदार सुधीर यादव और  बीजेपी नेता रंजोर सिंह बुंदेला ने पार्टी को छोड़ दिया है। रंजोर सिंह को बसपा ने बंडा से प्रत्याशी बनाया है।  इस सीट पर अभी सुधीर यादव के अगले कदम का इंतजार है। कांग्रेस की पहली सूची आने बाद पार्टी में असंतोष के स्वर भी सामने आए है। 


नरयावली : लगातार तीसरी दफा आमने सामने सुरेंद्र चौधरी और प्रदीप लारिया

सागर जिले की नरयावली सुरक्षित सीट से लगातार दो बार भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया से पराजित हो चुके सुरेंद्र चौधरी पर कांग्रेस ने एक बार फिर भरोसा जताया।  दोनो के बीच यह तीसरा मुकाबला है। नरयावली सीट से सुरेंद्र चौधरी पांचवी दफा चुनाव मैदान में होंगे।  सुरेंद्र चौधरी पहला चुनाव 1998 में जीते थे और दिग्विजय सिंह सरकार में कृषि राज्य मंत्री बने थे। इसके बाद तीन चुनाव 2003, 2013,2018 में हार गए थे। वही  बीजेपी के प्रदीप लारिया लगातार तीन जीत हासिल कर चुके है। 


दोनो के खिलाफ असंतोष : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी  की उम्मीदवारी से पार्टी में असंतोष सामने आया है।  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने  कहा है कि वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हू। मेने क्षेत्र में खूब काम किया है। पार्टी ने कहा था कि तीन बार के हारे व्यक्ति को टिकिट नही देंगे । लेकिन सुरेंद्र को दिया। 
शारदा खटीक नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकिट की दावेदार थ्री। शारदा खटीक तीन दफा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत रही है  मकरोनिया नपा में शारदा खटीक के बेटे जितेंद्र खटीक कांग्रेस के पार्षद है। 
सुने क्या कहा शारदा खटीक ने




बीजेपी के अरविंद तोमर ने छोड़ी पार्टी
उधर बीजेपी की सूची आने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद तोमर ने बीजेपी से त्याग पत्र दे दिया। अरविंद नरयावली सीट से दावेदार थे।  इसके पहले विधायक प्रदीप लारिया के चचेरे भाई हेमंत लारिया ने भी बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 


जिले की 4  विधानसभा सीटो पर प्रत्याशी होल्ड पर

कांग्रेस ने सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होल्ड पर रखी है। इनमे सागर,रहली,खुरई और बीना शामिल है। इनमे तीन सीटें हाई प्रोफाइल हैं। जिसमें रहली विधानसभा से भाजपा 8 बार के विधायक व मंत्री गोपाल भार्गव, खुरई विस सीट से मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर से तीन बार के विधायक शैलेंद्र जैन को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है।इन सीटो पर कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी उतारने के लिए मंथन कर रही है। बीना सीट को बीजेपी ने भी होल्ड पर रखा है। दो तीन दिन में इन सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

MP: कांग्रेस की पहली सूची जारी 144 प्रत्याशी घोषित: कमलनाथ लडेंगे छिंदवाड़ा से▪️सागर जिले की नरयावली, बंडा ,देवरी और सुरखी से प्रत्याशी घोषित

MP: कांग्रेस की पहली सूची जारी  144 प्रत्याशी  घोषित: कमलनाथ लडेंगे छिंदवाड़ा से

▪️सागर जिले की नरयावली, बंडा ,देवरी और सुरखी से प्रत्याशी घोषित

#MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है। 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत को टिकट दिया है। कटंगी विधायक टामलाल सहारे और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी के टिकट काटे गए हैं। उनकी जगह पूर्व सांसद बोधसिंह भगत को उम्मीदवार बनाया है। गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकिट भी कटा है। सागर जिले के देवरी से हर्ष यादव, नरयावली से सुरेंद्र चौधरी,बंडा से तरवर लोधी और सुरखी से नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। सागर, रहली, बीना, खुरई के टिकट नहीं हुए है।

देखे :सूची





इन पांच सीटों पर हुए बदलाव

कटंगी से टामलाल सहारे की जगह पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, गोटेगांव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की जगह शेखर चौधरी, गुनौर से विधायक शिवदयाल बागरी की जगह जीवन लाल सिद्धार्थ, भगवानपुरा में निर्दलीय विधायक केदार डाबर और झाबुआ में वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे विक्रांत भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।
जातीय समीकरण
कांग्रेस की पहली सूची में 47 सीटों पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी, 39 सीटों पर ओबीसी, अनुसूचित जाति 22, जनजाति सीटों पर 30 प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि अल्पसंख्क वर्ग के जैन समाज से 5 नेता एवं एक मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है। सूची में 19 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है। खास बात यह है कि 144 में से 65 उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से कम है।
ये रही लिस्ट
1. श्योपुर से बाबूसिंह जंडेल
2. विजयपुर से रामनिवास रावत
3. सबलगढ़ से बृजनाथ कुशवाह
4. जौरा से पंकज उपाध्याय
5. अटेर से हेमंत कटारे
6. लहार से डॉ. गोविंद सिंह
7. मेहगांव से राहुल भदौरिया
8. ग्वालियर ग्रामीण से सहाबसिंह गुर्जर
9. ग्वालियर पूर्व से सतीश सिंह सिकरवार
10. ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक
11. भितरवार से लाखन सिंह यादव
12. डबरा से सुरेश राजे
13. सेवढ़ा से घनश्याम सिंह
14. भांडेर से फूल सिंह बरैया
15. दतिया से अवेधश नायक
16. करेरा से प्रागी लाल जाटव
17. पौहरी से कैलाश कुशवाह
18. शिवपुरी से केपी सिंह
19. पिछोर से शैलेंद्र सिंह
20. कोलारस से बेजनाथ यादव
21. बमौरी से ऋषि अग्रवाल
22. चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह
23. राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह
24. अशोक नगर से हरिबाबू राय
25. चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान
26. मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह यादव
27. सुरखी से नीरज शर्मा
28. देवरी से हर्ष यादव
29. नरियावली से सुरेंद्र चौधरी
30. बंडा से तरवर सिंह लौधी
31. टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह
32. जतारा से किरण अहिरवार
33. पृथ्वीपुर से नीतेंद्र सिंह राठौर
34. खरगापुर से चंदा सिंह गौर
35. महाराजपुर से नीरज दीक्षित
36. चंदला से हरप्रसाद अनुरागी
37. राजनगर से विक्रम नाती राजा
38. छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी
39. बीजावर से चरणसिंह यादव
40. मलहरा से साध्वी रामसिया भारती
41. पथरिया से राव बृजेंद्र सिंह
42. जबेरा से प्रताप सिंह लोधी
43. हटा से प्रदीप खटिक
44. पवई से मुकेश नायक
45. गुन्नौर से जीवन लाल सिद्धार्थ
46. चित्रकूट से नीलांशू चतुर्वेदी
47. रेगावं से कल्पना वर्मा
48. सतना से सिद्धार्थ कुशवाह
49. नागौद से डॉ. रश्मि सिंह पटेल
50. अमर पाटन से राजेंद्र कुमार सिंह
51. त्यांैथर से रमा शंकर सिंह पटैल
52. महूगंज से सुखेंद्र सिंह बना
53. मनगंवा से बबीता साकेत
54. गुढ़ से कपिद्धवज सिंह
55. चुरहट से अजय सिंह राहुल
56. सिहावल से कमलेश्वर पटैल
57. चितरंगी से मानिक सिंह
58. सिंगरौली से रेणू शाह
59. जैतपुर से उमा ध्रुवे
60. अनूपपुर से रमेश सिंह
61. पुष्पराजगढ़ से फूंदेलाल मारको
62. बड़वारा से विजय राघवेंद्र सिंह
63. पाटन से नीलेश अवस्थी
64. बरगी से संजय यादव
65. जबलपुर पूर्व से लखन घनघौरिया
66. जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना
67. जबपुर पश्चिम से तरूण भनौट
68. सीहोरा से एकता ठाकुर
69. शाहपुरा से भूपेंद्र मरावी
70. डिंडौरी से ओमकार सिंह मरकाम
71. बिछिया से नारायण सिंह पट्टा
72. बैहर से संजय उईके
73. लांजी से हिना कांवरे
74. परसवाड़ा से मधुभगत
75. बालाघाट से अनुभा मुंजारे
76. कटंगी से बौधसिंह भगत
77. बरघाट से अर्जुन सिंह काकोडिय़ा
78. सिवनी से आनंद पंजवानी
79. केवलारी से रजनीश सिंह
80. लखनादौन से योगेंद्र सिंह बाबा
81. गोटेगांव से शेखर चौधरी
82. नरसिंहपुर से लखन सिंह पटेल
83. तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा
84. छिंदवाड़ा से कमलनाथ
85. मुल्ताई से सुखदेव पांसे
86. बैतूल से निलय डागा
87. घोड़ाडोंगरी से राहुल उईके
88. भैंसदेही से धर्मु सिंह सिरसाम
89. टिमरनी से अभिजीत शाह
90. हरदा से राम किशोर दोगने
91. उदयपुरा से देवेंद्र पटेल गडरवास
92. सिलवानी से देवेंद्र पटेल
93. विदिशा से शशांक भार्गव
94. बासौदा से निशंक जैन
95. शमशाबाद से सिंधु विक्रम सिंह
96. बैरसिया से जयश्री हरिकिरण
97. नरेला से मनोज शुक्ला
98. भोपाल से मध्य आरिफ मसूद
99. बुधनी से विक्रम मस्ताल
100. आष्टा से कमल चौहान
101. सीहोर से शशांक सक्सेना
102. राजगढ़ से बापू सिंह तंवर
103. खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह
104. सुसनैर से भेरू सिंह बापू
105. आगर से विपिन वानखेड़े
106. शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा
107. कालापीपल से कुणाल चौधरी
108. सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा
109. हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल
110. मांधाता से उत्तम पाल सिंह
111. पंधाना से रूपाली बारे
112. भीकनगांव से झूमा सोलंकी
113. बड़वाह से नरेंद्र पटेल
114. महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ
115. कसरावद से सचिन यादव
116. खरगोन से रवि जोशी
117. भगवानपुरा से केदार डावर
118. राजपुर से बाला बच्चन
119. बड़वानी से राजन मंडलोई
120. अलीराजपुर से मुकेश पटेल
121. जोबट से सेना पटेल
122. झाबुआ से विक्रांत भूरिया
123. थांदला से वीर सिंह भूरिया
124. पेटलावद से वाल सिंह मेड़ा
125. सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल
126. गंधवानी से उमंग सिंघार
127. कुक्षी से सुरेंद्र सिंह बघेल हनी
128. धरमपुरी से पांचीलाल मेड़ा
129. देपालपुर से विशाल पटेल
130. इंदौर 1 से संजय शुक्ला
131. इंदौर 2 से चिंतामणी चौकसे चिंटू
132. इंदौर 4 से राजा मंधवानी
133. राऊ से जीतू पटवारी
134. सांवेर से रीना बौरासी
135. नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह गुर्जर
136. महिदपुर से दिनेश जैन बोस
137. तराना से महेश परमार
138. घट्टिया से रामलाल मालवीय
139. उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी
140. सैलाना से हर्ष विजय गहलोत
141. आलोट से मनोज चावला
142. मंदसौर से विपिन जैन
143. सुवासरा से राकेश पाटीदार
144. मनासा से नरेंद्र नाहटा

___


_________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive