SAGAR: कांग्रेस की सूची जारी : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी 5 वीं, हर्ष यादव चौथी दफा, तरवर लोधी दूसरी और नीरज शर्मा पहली दफा चुनाव मैदान में▪️शारदा खटीक का कांग्रेस से इस्तीफा

SAGAR: कांग्रेस की सूची जारी : पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी 5 वीं, हर्ष यादव चौथी दफा, तरवर लोधी दूसरी और नीरज शर्मा पहली दफा चुनाव मैदान में

▪️शारदा खटीक का कांग्रेस से इस्तीफा


▪️विनोद आर्य
MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2023
सागर .मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें सागर जिले की आठ में से चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें नरयावली सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी पांचवी दफा,  देवरी से पूर्व मंत्री  हर्ष यादव, बंडा से तरवर सिंह लोधी दूसरी दफा और नीरज शर्मा चुनाव मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस ने जिले की चार सीटो सागर , बीना ,खुरई और रहली को होल्ड पर रखा है। उधर बीजेपी ने बीना को छोड़कर सभी जगह प्रत्याशी घोषित कर दिए है। सुरखी और देवरी सीट पर दलबद्ल वाले चेहरे की उम्मीदवारी है। 


सुरखी:  हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी से आए नीरज शर्मा को मिला टिकिट

सागर जिले की हाई प्रोफाइल सीट सुरखीविधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ कांग्रेस ने दो माह पहले भाजपा छोड़कर आए नीरज शर्मा को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। नीरज सुरखी के राहतगढ़ से जनपद और नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके है। नीरज शर्मा ने जनपद के चुनाव में मंत्री गोविंद राजपूत के बड़े भाई गुलाब सिंह को हराया था। उस समय गोविंद कांग्रेस में थे। गोविंद राजपूत का सातवां विधानसभा चुनाव है। वे अभी तक सिर्फ दो दफा काम मतों के अंतर से हारे है। नीरज शर्मा का यह पहला चुनाव है। 


देवरी : कांग्रेस में प्रतिद्वंदी थे अब आमने सामने

देवरी विधानसभा से विधायक और  कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे हर्ष यादव को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी के बृज बिहारी पटेरिया से है। हर्ष और बृज बिहारी दोनो के बीच में कांग्रेस के समय से दुश्मनी है।बृज बिहारी ने एक साल पहले कांग्रेस छोड़ दी थी। अब मुकाबला आमने सामने है।  हर्ष यादव का यह चौथा चुनाव है। 2003 में हारने के बाद 2013 और 2018 में लगातार जीते । वही  बीजेपी उम्मीदवार बृज बिहारी  पटेरिया का यह  तीसरा चुनाव है। वे देवरी सीट से  1998 में जीते और 2008 में हारे है।


बंडा : लगातार दूसरी दफा तरवर सिंह को टिकिट
सागर जिले की बंडा विधानसभा से विधायक तरवर सिंह लोधी पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। उनका मुकाबला बीजेपी के वीरेंद्र सिंह लोधी से है। तरवर का यह दूसरा चुनाव है। बंडा सीट पर बीजेपी असंतोष का सामना कर रही है। बीजेपी के पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे और बंडा सीट से दावेदार सुधीर यादव और  बीजेपी नेता रंजोर सिंह बुंदेला ने पार्टी को छोड़ दिया है। रंजोर सिंह को बसपा ने बंडा से प्रत्याशी बनाया है।  इस सीट पर अभी सुधीर यादव के अगले कदम का इंतजार है। कांग्रेस की पहली सूची आने बाद पार्टी में असंतोष के स्वर भी सामने आए है। 


नरयावली : लगातार तीसरी दफा आमने सामने सुरेंद्र चौधरी और प्रदीप लारिया

सागर जिले की नरयावली सुरक्षित सीट से लगातार दो बार भाजपा प्रत्याशी प्रदीप लारिया से पराजित हो चुके सुरेंद्र चौधरी पर कांग्रेस ने एक बार फिर भरोसा जताया।  दोनो के बीच यह तीसरा मुकाबला है। नरयावली सीट से सुरेंद्र चौधरी पांचवी दफा चुनाव मैदान में होंगे।  सुरेंद्र चौधरी पहला चुनाव 1998 में जीते थे और दिग्विजय सिंह सरकार में कृषि राज्य मंत्री बने थे। इसके बाद तीन चुनाव 2003, 2013,2018 में हार गए थे। वही  बीजेपी के प्रदीप लारिया लगातार तीन जीत हासिल कर चुके है। 


दोनो के खिलाफ असंतोष : कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र चौधरी  की उम्मीदवारी से पार्टी में असंतोष सामने आया है।  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने  कहा है कि वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रही हू। मेने क्षेत्र में खूब काम किया है। पार्टी ने कहा था कि तीन बार के हारे व्यक्ति को टिकिट नही देंगे । लेकिन सुरेंद्र को दिया। 
शारदा खटीक नरयावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकिट की दावेदार थ्री। शारदा खटीक तीन दफा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत रही है  मकरोनिया नपा में शारदा खटीक के बेटे जितेंद्र खटीक कांग्रेस के पार्षद है। 
सुने क्या कहा शारदा खटीक ने




बीजेपी के अरविंद तोमर ने छोड़ी पार्टी
उधर बीजेपी की सूची आने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद तोमर ने बीजेपी से त्याग पत्र दे दिया। अरविंद नरयावली सीट से दावेदार थे।  इसके पहले विधायक प्रदीप लारिया के चचेरे भाई हेमंत लारिया ने भी बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। 


जिले की 4  विधानसभा सीटो पर प्रत्याशी होल्ड पर

कांग्रेस ने सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों में से चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होल्ड पर रखी है। इनमे सागर,रहली,खुरई और बीना शामिल है। इनमे तीन सीटें हाई प्रोफाइल हैं। जिसमें रहली विधानसभा से भाजपा 8 बार के विधायक व मंत्री गोपाल भार्गव, खुरई विस सीट से मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर से तीन बार के विधायक शैलेंद्र जैन को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है।इन सीटो पर कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी उतारने के लिए मंथन कर रही है। बीना सीट को बीजेपी ने भी होल्ड पर रखा है। दो तीन दिन में इन सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

MP: कांग्रेस की पहली सूची जारी 144 प्रत्याशी घोषित: कमलनाथ लडेंगे छिंदवाड़ा से▪️सागर जिले की नरयावली, बंडा ,देवरी और सुरखी से प्रत्याशी घोषित

MP: कांग्रेस की पहली सूची जारी  144 प्रत्याशी  घोषित: कमलनाथ लडेंगे छिंदवाड़ा से

▪️सागर जिले की नरयावली, बंडा ,देवरी और सुरखी से प्रत्याशी घोषित

#MPElection2023
तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2023
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी है। 96 विधायकों में से 69 को फिर से मौका दिया है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। कांतिलाल भूरिया की जगह उनके बेटे विक्रांत को टिकट दिया है। कटंगी विधायक टामलाल सहारे और गुनौर विधायक शिवदयाल बागरी के टिकट काटे गए हैं। उनकी जगह पूर्व सांसद बोधसिंह भगत को उम्मीदवार बनाया है। गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकिट भी कटा है। सागर जिले के देवरी से हर्ष यादव, नरयावली से सुरेंद्र चौधरी,बंडा से तरवर लोधी और सुरखी से नीरज शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। सागर, रहली, बीना, खुरई के टिकट नहीं हुए है।

देखे :सूची





इन पांच सीटों पर हुए बदलाव

कटंगी से टामलाल सहारे की जगह पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, गोटेगांव में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति की जगह शेखर चौधरी, गुनौर से विधायक शिवदयाल बागरी की जगह जीवन लाल सिद्धार्थ, भगवानपुरा में निर्दलीय विधायक केदार डाबर और झाबुआ में वर्तमान विधायक कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे विक्रांत भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।
जातीय समीकरण
कांग्रेस की पहली सूची में 47 सीटों पर सामान्य वर्ग के प्रत्याशी, 39 सीटों पर ओबीसी, अनुसूचित जाति 22, जनजाति सीटों पर 30 प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि अल्पसंख्क वर्ग के जैन समाज से 5 नेता एवं एक मुस्लिम को प्रत्याशी बनाया है। सूची में 19 महिलाओं को मैदान में उतारा गया है। खास बात यह है कि 144 में से 65 उम्मीदवारों की उम्र 50 वर्ष से कम है।
ये रही लिस्ट
1. श्योपुर से बाबूसिंह जंडेल
2. विजयपुर से रामनिवास रावत
3. सबलगढ़ से बृजनाथ कुशवाह
4. जौरा से पंकज उपाध्याय
5. अटेर से हेमंत कटारे
6. लहार से डॉ. गोविंद सिंह
7. मेहगांव से राहुल भदौरिया
8. ग्वालियर ग्रामीण से सहाबसिंह गुर्जर
9. ग्वालियर पूर्व से सतीश सिंह सिकरवार
10. ग्वालियर दक्षिण से प्रवीण पाठक
11. भितरवार से लाखन सिंह यादव
12. डबरा से सुरेश राजे
13. सेवढ़ा से घनश्याम सिंह
14. भांडेर से फूल सिंह बरैया
15. दतिया से अवेधश नायक
16. करेरा से प्रागी लाल जाटव
17. पौहरी से कैलाश कुशवाह
18. शिवपुरी से केपी सिंह
19. पिछोर से शैलेंद्र सिंह
20. कोलारस से बेजनाथ यादव
21. बमौरी से ऋषि अग्रवाल
22. चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह
23. राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह
24. अशोक नगर से हरिबाबू राय
25. चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान
26. मुंगावली से राव यादवेंद्र सिंह यादव
27. सुरखी से नीरज शर्मा
28. देवरी से हर्ष यादव
29. नरियावली से सुरेंद्र चौधरी
30. बंडा से तरवर सिंह लौधी
31. टीकमगढ़ से यादवेंद्र सिंह
32. जतारा से किरण अहिरवार
33. पृथ्वीपुर से नीतेंद्र सिंह राठौर
34. खरगापुर से चंदा सिंह गौर
35. महाराजपुर से नीरज दीक्षित
36. चंदला से हरप्रसाद अनुरागी
37. राजनगर से विक्रम नाती राजा
38. छतरपुर से आलोक चतुर्वेदी
39. बीजावर से चरणसिंह यादव
40. मलहरा से साध्वी रामसिया भारती
41. पथरिया से राव बृजेंद्र सिंह
42. जबेरा से प्रताप सिंह लोधी
43. हटा से प्रदीप खटिक
44. पवई से मुकेश नायक
45. गुन्नौर से जीवन लाल सिद्धार्थ
46. चित्रकूट से नीलांशू चतुर्वेदी
47. रेगावं से कल्पना वर्मा
48. सतना से सिद्धार्थ कुशवाह
49. नागौद से डॉ. रश्मि सिंह पटेल
50. अमर पाटन से राजेंद्र कुमार सिंह
51. त्यांैथर से रमा शंकर सिंह पटैल
52. महूगंज से सुखेंद्र सिंह बना
53. मनगंवा से बबीता साकेत
54. गुढ़ से कपिद्धवज सिंह
55. चुरहट से अजय सिंह राहुल
56. सिहावल से कमलेश्वर पटैल
57. चितरंगी से मानिक सिंह
58. सिंगरौली से रेणू शाह
59. जैतपुर से उमा ध्रुवे
60. अनूपपुर से रमेश सिंह
61. पुष्पराजगढ़ से फूंदेलाल मारको
62. बड़वारा से विजय राघवेंद्र सिंह
63. पाटन से नीलेश अवस्थी
64. बरगी से संजय यादव
65. जबलपुर पूर्व से लखन घनघौरिया
66. जबलपुर उत्तर से विनय सक्सेना
67. जबपुर पश्चिम से तरूण भनौट
68. सीहोरा से एकता ठाकुर
69. शाहपुरा से भूपेंद्र मरावी
70. डिंडौरी से ओमकार सिंह मरकाम
71. बिछिया से नारायण सिंह पट्टा
72. बैहर से संजय उईके
73. लांजी से हिना कांवरे
74. परसवाड़ा से मधुभगत
75. बालाघाट से अनुभा मुंजारे
76. कटंगी से बौधसिंह भगत
77. बरघाट से अर्जुन सिंह काकोडिय़ा
78. सिवनी से आनंद पंजवानी
79. केवलारी से रजनीश सिंह
80. लखनादौन से योगेंद्र सिंह बाबा
81. गोटेगांव से शेखर चौधरी
82. नरसिंहपुर से लखन सिंह पटेल
83. तेंदुखेड़ा से संजय शर्मा
84. छिंदवाड़ा से कमलनाथ
85. मुल्ताई से सुखदेव पांसे
86. बैतूल से निलय डागा
87. घोड़ाडोंगरी से राहुल उईके
88. भैंसदेही से धर्मु सिंह सिरसाम
89. टिमरनी से अभिजीत शाह
90. हरदा से राम किशोर दोगने
91. उदयपुरा से देवेंद्र पटेल गडरवास
92. सिलवानी से देवेंद्र पटेल
93. विदिशा से शशांक भार्गव
94. बासौदा से निशंक जैन
95. शमशाबाद से सिंधु विक्रम सिंह
96. बैरसिया से जयश्री हरिकिरण
97. नरेला से मनोज शुक्ला
98. भोपाल से मध्य आरिफ मसूद
99. बुधनी से विक्रम मस्ताल
100. आष्टा से कमल चौहान
101. सीहोर से शशांक सक्सेना
102. राजगढ़ से बापू सिंह तंवर
103. खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह
104. सुसनैर से भेरू सिंह बापू
105. आगर से विपिन वानखेड़े
106. शाजापुर से हुकुम सिंह कराड़ा
107. कालापीपल से कुणाल चौधरी
108. सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा
109. हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल
110. मांधाता से उत्तम पाल सिंह
111. पंधाना से रूपाली बारे
112. भीकनगांव से झूमा सोलंकी
113. बड़वाह से नरेंद्र पटेल
114. महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ
115. कसरावद से सचिन यादव
116. खरगोन से रवि जोशी
117. भगवानपुरा से केदार डावर
118. राजपुर से बाला बच्चन
119. बड़वानी से राजन मंडलोई
120. अलीराजपुर से मुकेश पटेल
121. जोबट से सेना पटेल
122. झाबुआ से विक्रांत भूरिया
123. थांदला से वीर सिंह भूरिया
124. पेटलावद से वाल सिंह मेड़ा
125. सरदारपुर से प्रताप ग्रेवाल
126. गंधवानी से उमंग सिंघार
127. कुक्षी से सुरेंद्र सिंह बघेल हनी
128. धरमपुरी से पांचीलाल मेड़ा
129. देपालपुर से विशाल पटेल
130. इंदौर 1 से संजय शुक्ला
131. इंदौर 2 से चिंतामणी चौकसे चिंटू
132. इंदौर 4 से राजा मंधवानी
133. राऊ से जीतू पटवारी
134. सांवेर से रीना बौरासी
135. नागदा खाचरोद से दिलीप सिंह गुर्जर
136. महिदपुर से दिनेश जैन बोस
137. तराना से महेश परमार
138. घट्टिया से रामलाल मालवीय
139. उज्जैन उत्तर से माया राजेश त्रिवेदी
140. सैलाना से हर्ष विजय गहलोत
141. आलोट से मनोज चावला
142. मंदसौर से विपिन जैन
143. सुवासरा से राकेश पाटीदार
144. मनासा से नरेंद्र नाहटा

___


_________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया विधायक शैलेंद्र जैन ने

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया विधायक शैलेंद्र जैन ने 

तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर,2023
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने डोंगरगढ़ छतीसगढ़ पहुंचकर पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया,पूज्य गुरुदेव ने विधायक जैन को स्वच्छ राजनीति को जारी रखने एवं भारतीयता बनाए रखने का आशीर्वाद दिया इसी के साथ इंडिया नहीं भारत बोलो अभियान को जारी रखने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक जैन के साथ आनंद जैन स्टील उपस्थित थे।
Share:

सागर संभाग के 6 जिलों में सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्र:साठ लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान▪️सागर संभाग में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

सागर संभाग के 6 जिलों में सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्र:
साठ लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

▪️सागर संभाग में चुनाव तैयारियों की समीक्षा


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर,2023
सागर
  । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन द्वारा सागर संभाग की समीक्षा बैठक निवाड़ी जिले के ओरछा में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की मौजूदगी में विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में निर्देशित किया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में ई चालान का उपयोग कराएं, सुरक्षा की दृष्टि से दो प्लान तैयार करें , मतदान कर्मियों को ईवीएम,वीवी पैट का अधिक से अधिक प्रशिक्षण दे, साथ ही सख्ती के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दो प्लान तैयार करें। डाक मतदान वाले पात्र व्यक्तियों को डाक मतदान करने की जानकारी समय सीमा में प्रदान करें। मतदाता सूची में डुप्लीकेशन न हो।

उल्लेखनीय है कि सागर संभाग के 6 जिलों में सात हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर साठ लाख से अधिक मतदाता  मतदान करेंगे । चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर ने निर्देश दिए कि मृत लोगों के नाम सूची में न रहें। जिन मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हों उनके ईपिक कार्ड वितरित किए जाएं। सभी रिटर्निंग आफिसर अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें और मतदान केंद्रों पर सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिन मतदान केंद्रों में 1500 से अधिक मतदाता हैं ऐसे मतदान केंद्रों को मतदाता की सुविधा के लिए दो भागों में विभक्त किया जाए और नया मतदान केंद्र उसी परिसर में या निकटवर्ती भवन में बनाया जाए। मतदान केंद्र पर मतदान कराने के लिए आने वाले मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाये, जिससे उनका मतदान कराने में अच्छा अनुभव रहे।


   श्री अनुपम राजन ने सागर जिले की चांदी एवम राशि पकड़ने की करवाई की सराहना की एवं कहा कि सभी जिले इस तरह की कारवाई करे। इसी प्रकार  सागर के स्वीप प्लान के तहत की जा रही गतिविधियों की भी सराहना की।  स्वीप की गतिविधियों का एक वीडियो कलेक्टर श्री दीपक आर्य के माध्यम से देखा। श्री राजन ने निर्देश दिए कि तत्काल  अंतर्राज्जीय एवं अंतर जिला बार्डर पर नाका  प्रारंभ करें जिससे कार्रवाई प्रारंभ की जा सके।

बैठक में निर्देशित किया गया कि चुनाव कार्य में लगने वाले कर्मचारियों, 80 वर्ष से अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों एवम कोविड से अत्यधिक पीड़ित रहे व्यक्तियों के लिए बैलेट की तैयारी अच्छी तरह से की जाये। बीएलओ को भी पता होना चाहिए कि किन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाना है। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाये। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक पोस्ट या रि-पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का काम न कर सके। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर प्रतिबंधात्मक और जिला बदर की कार्यवाही की जाये। चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री की रोकथाम के लिए जिले में और राज्य की सीमाओं में नाके लगाकर वाहनों की सख्ती से जांच की जाये। मदिरा के अवैध निर्माण और परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जाये। फ्लाइंग स्कॉड और एसएसटी द्वारा मुस्तैदी से काम किया जाये।
     
       बैठक में निर्देशित किया गया कि चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए बनाए गये सी-विजिल मोबाइल एप का व्यापक प्रचार किया जाए। वल्नरेबल क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुरक्षा के इंतजाम करने के साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गए। श्री राजन ने कहा कि बुंदेलखंड संवेदनशील क्षेत्र है उन्होंने कहा कि एनसीसी का आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी निष्पक्षता ईमानदारी के साथ करें। मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी अनुमतियों का परीक्षण करके ही अनुमति प्रदान करें।

      इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा श्री अनुराग ने कहा कि सुरक्षा एवं फोर्स के लिए दो प्लान तैयार करें ,जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके उन्होंने कहा कि वाहनों की व्यवस्था भी अतिरिक्त रूप से राखी जावे स्थाई वारंटियों ,माफिया एवं आदतन अपराधियों की सूची तैयार करें। संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आबकारी विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग के समन्वय से अधिक से अधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं वेयर हाउस का समय-समय पर निरीक्षण करें। संभाग में  26 विधान सभाओ में सात  हज़ार 63 मतदान केंद्रों पर कुल मतदाता साठ लाख 44 हजार 956 में से पुरुष मतदाता 31 लाख 79 हजार 130, महिला मतदाता 28 लाख 65 हजार 774 एवं अन्य मतदाता 65  अपने मतदान का प्रयोग करेंगे ।

      बैठक में शामिल सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों द्वारा अपने ज़िले में निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी गई। बैठक में  संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा  तथा राज्य पुलिस नोडल अधिकारी श्री अनुराग सहित संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत , आईजी श्री प्रमोद वर्मा , डीआईजी श्री सुनील कुमार जैन, छतरपुर रेंज डीआईजी श्री ललित सकवार,जॉइंट कमिश्नर श्री अनिल द्विवेदी,  सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य व पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी,  छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी. आर व पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, दमोह कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तिवारी, निवाड़ी कलेक्टर श्री अरूण विश्वकर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल,  टीकमगढ कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा  व पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी, पन्ना कलेक्टर श्री हरजिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण थोटा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: बीजेपी जनपद सदस्य को धमकाकर कोरे स्टांप पर दस्तखत कराए: वाहन भी वापिस नही किया : पुलिस में की शिकायत

SAGAR: बीजेपी जनपद सदस्य को धमकाकर कोरे स्टांप पर दस्तखत कराए:  वाहन भी वापिस नही किया  : पुलिस में की शिकायत

तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर,2023
सागर। सागर जिले के बड़ा के सेमराहरचंद निवासी और जनपद सदस्य शिवराज सिंह लोधी  ने पुलिस में शिकायत की है कि एक गाड़ी खरीदने बेचने वाले ने उसकी स्कार्पियो को धमकार अपने नाम लिखवा लिया और जबरन पैसा वसूल रहा है । जबकि उसे पास वाहन के मूल कागज है। लोन में भी गड़बड़ी की गई। पूरा मामला फाइनेंस कंपनी और वाहन खरीदने वाले व्यापारी से जुड़ा है । इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में भी की गई है। 


जनपद सदस्य शिवराज सिंह ने उसके वकील अकील सिद्दीकी ने आज मीडिया को बताया कि बाहुबली कालोनी निवासी राजेश जैन और मकरोनिया निवासी कप्पिल खत्री की शिकायत की है । शिकायत के मुताबिक शिवराज ने एक  स्कार्पियो खरीदी थी।  जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एम.पी.-65-सी-1595 है।  वर्ष 2019 में  जबलपुर से क्रय की थी और उक्त गाड़ी बैंक से फायनेन्स है।
शिवराज और राजेश जैन की मित्रता थी। जिसके छोटे  दो वर्ष पूर्व आवेदक से उपरोक्त वाहन किराये पर लेने हेतु अपने पास रख लिया था और इसके एवज में 20,000/- रूपया प्रतिमाह देने का मौखिक वचन दिया था । लेकिन किन्तु आज दिनांक उसे एक रूपया भी किराया भी दिया और और ना ही उपरोक्त वाहन लोटाया। जब भी  किराया मांगते थे तो उसे धमकाया जाता था। 
उसे 15 सितम्बर को शिवराज सिंह को 
 मकरोनिया पर बुलाया और जबरन एक 100/- रूपये के कोरे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करा लिया। आवेदक द्वारा हस्ताक्षर न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और आवेदक की फोटो वगैरा भी खींच ली।
शिवराज ने बताया कि उसने एसके फाइनेंस से गाड़ी ली थी। पूरा लोन भी चुकता कर दिया। लेकिन उस वाहन पर दुबारा लोन निकलवा लियाओर मेरे नाम से ट्रांसफर  करा दिया। इसी तरह और भी लोग कर्ज के जाल में फंसे हुए है। मकरोनिया निवासी नितिन  पांडेय का मामला है। जिसकी कार राजेश जैन के जाल में फंसी है। उसने भी पुलिस को शिकायत की है।  जनपद सदस्य शिवराज सिंह ने अनावेदकगणों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही और आवेदक का वाहन स्कार्पियों वापिस दिलाये जाने एवं कोरे स्टाम्प पर किये हुये हस्ताक्षर वाले स्टाम्प को भी वापिस दिलाये जाने की मांग की है। 



Share:

लिव-इन पार्टनर्स और उनके माता-पिता सबके पक्ष प्रस्तुत करता है नाटक 'लिव-इन' ▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप की नाट्य संध्या पर 'लिव-इन' की प्रस्तुति

लिव-इन पार्टनर्स और उनके माता-पिता सबके पक्ष प्रस्तुत करता है नाटक 'लिव-इन' 
▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप की नाट्य संध्या पर 'लिव-इन' की प्रस्तुति 

तीनबत्ती न्यूज : 13 अक्टूबर,2023
 सागर :  एक लड़की के साथ लिव-इन में रहने वाले एक युवक से उसके पिता का कहना कि मैं मानता हूं कि हर इंसान की एक पर्सनल लाइफ होती है और दूसरों को उसमें दखल नहीं देना चाहिए लेकिन बिना शादी किए एक लड़का और लड़की अगर पति-पत्नी की तरह साथ में रहते हैं तो यह व्यक्तिगत नहीं पारिवारिक और सामाजिक मामला है। हर व्यक्ति की निजता होती है और होनी भी चाहिए लेकिन निजता के नाम पर कुछ भी करना निजता नहीं नग्नता हैं, और किसी भी सभ्य समाज में इसकी अनुमति नहीं होती हैं। इस पर पुत्र का चिल्ला कर अपने पिता से कहना कि मैं पूछता हूं कि मैं क्या नंगापन कर रहा हूं ? मैं और एक लड़की साथ में रहते हैं, हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, हम दोनों साथ में रहकर बहुत खुश है तो इसमें परिवार और आपके समाज को क्या परेशानी है ?

ज्ञात हो कि शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 की शाम को रवीन्द्र भवन में अन्वेषण थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक 'लिव-इन' में लिव-इन संबंधों के पक्ष और विपक्ष में ऐसे ही अनेकानेक संवादों का प्रस्तुतीकरण देखने को मिल। नाटक ने दर्शकों को भी लिव-इन संबंधों के विषय में सोचने समझने और अपनी राय बनाने के लिए विमर्श का एक छोर थमाया।

ये रही मंचीय व्यवस्थाएं

नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा का था। नाटक में अन्वेषण के अनेक नये व पुराने कलाकारों ने अभिनय कर पात्रों को जीवंत कर दिया। मंच पर अभिनय करने वाले कलाकारों के तहत मीना की भूमिका में ज्योति रायकवार, दीपक की भूमिका में समर पाण्डेय, दीपक के पिता बने थे सुमीत दुबे, दीपक की मां की भूमिका निभायी कुलदीप रानी राय ने, मीना की मां का रोल अदा किया आयुषी चौरसिया ने, मीना की छोटी बहिन की भूमिका में ग्राम्या चौबे, चीकू का पात्र बख़ूबी निभाया संदीप दीक्षित ने, पागल पिता के रूप में थे कपिल नाहर, जूते  पॉलिश वाले के रूप में नज़र आये दीपक राय, टोनी की भूमिका में देवेन्द्र सूर्यवंशी, मीना के बॉस की भूमिका में अमजद ख़ान और पूजा की भूमिका निभायी सोनाली जैन ने। मंच परे की भूमिकाओं में प्रस्तुति प्रबंधक अमजद ख़ान, सह निर्देशक संदीप दीक्षित, सैट राजीव जाट, लाईट पर संदीप बोहरे, गीत रचना आशीष चौबे, संगीत पार्थो घोष, मेकअप कपिल नाहर, कॉस्टयूम ज्योति रायकवार, टिकिट ब्रोशर डिज़ायन तरुणय सिंह, प्रचार-प्रसार डॉ. अतुल श्रीवास्तव, 
टिकिट वितरण सतीश साहू, ध्वनि प्रभाव संचालन आस्था बानो और प्रस्तुति सहयोग रवीन्द्र दुबे कक्का, मनोज सोनी, अश्वनी साहू, आनंद शर्मा, समता झुड़ेले आदि शामिल रहे। 
नाटक के मंचन से पूर्व सभी कलाकारों सहित निर्देशक जगदीश शर्मा ने मां सरस्वती की पूजा कर आयोजन का विधिवत् शुभारंभ किया। इस आयोजन में सुरेश आचार्य, दिलीप मलैया, लक्ष्मी पांडे, पंकज तिवारी, राजेन्द्र दुबे रमाकांत मिश्रा - सहित सागर नगर के नाट्य-प्रेमी दर्शक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Share:

MP: बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार रथ थाने में : तेज डीजे बजाने पर मामला दर्ज

MP: बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार रथ थाने में : तेज डीजे बजाने पर मामला दर्ज

तीनबत्ती न्यूज :13 अक्टूबर,2023
डिंडौरी:  डिंडोरी की कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात भाजपा प्रत्याशी के प्रचार रथ ड्राइवर के खिलाफ FST टीम की शिकायत पर कोलाहल एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, बिजौरी गांव में भाजपा प्रत्याशी पंकज टेकाम  के प्रचार रथ का ड्राइवर लक्ष्मण ठाकुर पिता हेमराज ठाकुर निवासी लुकामपुर देर रात वाहन (एमपी 52 जीए 0965) में तेज ध्वनि से डीजे बजा रहा था, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही थी।


मामले की सूचना मिलने पर एफएसटी टीम मौके पर पहुंची। तब भी वाहन चालक तेज आवाज से डीजे बजा रहा था। 

एफएसटी टीम के राहुल पांडेय ने शिकायत दर्ज की। इसके बाद तत्काल वाहन को सिटी कोतवाली में खड़ा कराया गया। विधानसभा चुनाव 2023
के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है और ये कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
Share:

SAGAR : पत्थर पटक-पटक कर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास

SAGAR : पत्थर पटक-पटक कर  हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को आजीवन  कारावास 


तीनबत्ती न्यूज : 13 अक्टूबर ,2023
सागर । नवयुवक की पत्थर पटक-पटक कर नृशंस हत्या  करने वाले तीनों आरोपीगण मुन्ना पटैल, संजेष पटैल एवं पप्पू लपरा उर्फ रामप्रसाद पटैल को द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.स. की धारा- 302/34 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।
ये था मामला
जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी लकी उर्फ संजय पिता हरप्रसाद रैकवार  ने दिनॉक- 26.04.2022 को थाना गोपालगंज में इस आषय की देहाती नालसी लेख कराई कि मै लकी उर्फ संजय रैकवार जिला न्यायालय सागर के पास  चाय की दुकान चलाता हॅू दिनॉक 25.04.2022 को मेरा छोटा भाई शनि उर्फ हर्षल रैकवार अपने दोस्त ओमू चौरसिया और शुभम जैन के साथ अपनी मोटरसाइकिल से सोनू चौरिसया की शादी में गये थे, मै और दूसरा छोटा भाई शुभम रैकवार खाना खाकर पठवा मंदिर के पास घूम रहे थे, रात्रि करीब 12 बजे हमें दीपक चौरसिया के घर के सामने मारपीट एवं चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो मै और भाई शुभम रैकवार दौड़कर मौके पर पहुॅचे तो देखा कि रोड पर मेरे भाई शनि रैकवार की मोटरसाइकिल पड़ी थी और भाई जमीन पर पड़ा हुआ था और मौके पर अभियुक्त मुन्ना पटैल, संजेष पटैल व पप्पू पटैल बड़े दो पत्थर और पटिया का टुकड़ा मेरे भाई के सिर पर पटक रहे थे  तीनो ने दो-तीन बार पत्थर पटक कर चोट पहुॅचायी  तब मौके पर ओमू चौरसिया और शुभम जैन आ गये फिर हम सभी लोग शनि को बचाने दौडे़ तो तीनों लोग मेरे भाई को लात मारते हुये व गालाी देते हुये बोले मर गया अब चलो तो तीनों सामने गली से भाग गये, हम चारों ने उनका पीछा किया लेकिन वे भाग गये थे वापस आने पर देखा तो मेरा भाई सिर पर चोट लगने के कारण मर गया था। उक्त देहाती नालषी के आधार पर  थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गोपालगंज द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा- 302, 34  का अपराध आरोपी के विरूद्ध अपराध का दोषी पाये जाने पर  विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत द्वितीय अपर-सत्र न्यायाधीश श्री षिवबालक साहू  जिला-सागर की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
                                               
Share:

Archive