पूर्ण स्वच्छता के लिए" वैचारिक स्वच्छता अभियान" बहुत आवश्यक -श्री रामनाथ कोविंद

पूर्ण स्वच्छता के लिए" वैचारिक स्वच्छता अभियान" बहुत आवश्यक -श्री रामनाथ कोविंद

तीनबत्ती न्यूज :13 अक्टूबर,2023
नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ गोविंद  से  " वैचारिक स्वच्छता अभियान"की प्रणेता डॉ वन्दना गुप्ता ने दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। वैचारिक स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट उन्हे देते हुए उनसे माँ, बहन, बेटियों की गालियों के विरुद्ध समाज को जागृत करने पर चर्चा हुई ।सुझाव स्वरूप सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों,विद्यालयों, महाविद्यालयों,  औद्योगिक संस्थानों आदि पर जन चेतना बोर्ड लगाने के विषय पर चर्चा हुई।


सामाजिक बुराई एवं स्त्री जाति के अपमान से जुड़े इस विषय को पूर्व राष्ट्रपति एवं “वन नेशन वन इलेक्शन” के चेयरमैन श्री राम नाथ कोविंद जी ने बहुत गंभीरता से लेते हुए कहा कि" पूर्ण स्वच्छता के लिए वैचारिक स्वच्छता अभियान बहुत आवश्यक है"। इस विषय में भी भारत सरकार की कार्य योजनाएं हैं। आपके द्वारा समाज में इस गंभीर विषय को लेकर जन जागृति अभियान बहुत बड़ी हिम्मत का काम है। लोगों को ऐसे अश्लील शब्दों को बोलने पर टोकना- रोकना ,भविष्य में दोबारा न बोलने का संकल्प दिलाना समाज के प्रति आपके समर्पण भाव को दर्शाता है।


 ऐसी गंदगी को दूर करने के लिए समाज में पहले तो कोई आगे नहीं आता और कोई आगे आता है तो उसका प्रथम कई स्थानों पर अलग-अलग मानसिकता के लोगों द्वारा विरोध भी किया जाता है। लेकिन आपकी लगभग 300 पेज की रिपोर्ट को एक झलक देखकर ऐसा लगता है कि विरोध आपको मिशन के लिए ऊर्जा प्रदान करते हैं। आपने जो दीप जलाया है निश्चित रूप से एक स्वस्थ समाज की स्थापना में  मिसाल बनेगा।महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय जी नेस्त्रियों के प्रति घोर अमानवीय शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा देने वाली बुराई "सती प्रथा " को जनजागरूकता व कानून पारित करवा कर दूर किया था। इसी प्रकार वैचारिक स्वच्छता अभियान भी समस्त स्त्री जाति को मानसिक पीड़ा देने वाली सामाजिक बुराई "माँ ,बहन बेटी, की गलियों से मुक्त समाज की स्थापना करेगा।जिसके लिए आपके द्वारा सतत किया जा रहा अथक प्रयास सराहनीय है।

Share:

शरदपूर्णिमा के चंद्रग्रहण देखने के पहले समझिये14 अक्‍टूबर को अमावस्‍या के सूर्यग्रहण को ▪️ सारिका घारू

शरदपूर्णिमा के चंद्रग्रहण देखने के पहले समझिये14 अक्‍टूबर को अमावस्‍या के सूर्यग्रहण को 
▪️ सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज :13 अक्टूबर,2023

14 अक्‍टूबर 2023 शनिवार की  शाम भारत में जब सूर्य अस्‍त होता दिखेगा तब वह कुछ देर बाद पश्चिमी देशों मेक्सिको, सेंट्रल अमेरिका, कोलिम्बिया ,ब्राजील आदि में वलयाकार सूर्यग्रहण के रूप में दिखेगा । ग्रहण पथ दक्षिणी कनाडा के तट से प्रशांत महासागर में शुरू होगा । पश्चिमी देशों में होने वाला यह सूर्यग्रहण एन्‍यूलर या वलयाकार सूर्यग्रहण होगा । ग्रहण की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार रात्रि 8 बजकर 33 मिनिट 50 सेकंड पर ग्रहण की घटना आरंभ होगी । रात 11 बजकर 29 मिनिट 32 सेकंड पर यह अधिकतम ग्रहण की स्थिति में होगा । इसके बाद रात्रि 2 बजकर 25 मिनिट 16 सेकंड पर यह समाप्‍त हो जायेगा । ग्रहण के समय रात्रि होने से यह घटना भारत में नहीं दिखेगी। अक्‍टूबर के महीने में  15 दिन के अंतर से सूर्यग्रहण तथा चंद्रग्रहण होने जा रहे हैं जिनमें से चंद्रग्रहण भारत में दिखेगा ।


सारिका ने बताया कि एक गणितीय अनुमान के अनुसार पश्चिमी देशों में होने जा रही इस खगोलीय घटना का कुछ न कुछ भाग विश्‍व की लगभग 13 प्रतिशत से अधिक आबादी देख सकेगी वहीं वलयाकार ग्रहण की स्थिति को केवल 0.41 प्रतिशत आबादी ही देख सकेगी ।
सारिका ने बताया कि एन्‍यूलर या वलयाकार सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा ,सूर्य को पूरी तरह नहीं ढ़क पाता है क्‍योंकि वह पृथ्‍वी से दूर होता है । इस‍ स्थिति में चंद्रमा के चारों ओर प्रकाश का एक घेरा बन जाता है । वलयाकार ग्रहण के दौरान कोरोना नहीं दिखाई देता है ।
अगला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल पूर्ण सूर्यग्रहण और 2 अक्‍टूबर को वलयाकार सूर्यग्रहण होगा लेकिन ये भी भारत में दिखाई नहीं देंगे ।


भारतीय समायानुसार सूर्यग्रहण -
आंशिक सूर्यग्रहण आरंभ                                    रात्रि 08:33:50  PM
वलयाकार सूर्यग्रहण आरंभ                                 रात्रि 09:40:11  PM
अधिकतम सूर्यग्रहण                                           रात्रि 11:29:32 PM
वलयाकार सूर्यग्रहण समाप्ति                               रात्रि 01:19:01 AM
आंशिक सूर्यग्रहण समाप्ति                                  रात्रि 02:25:16 AM



 ग्रहण के बारे में कुछ खास -

एक साल में अधिकतम 5 सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण हो सकते हैं।
एक साल में न्‍यूनतम 2 सूर्यग्रहण तो होंगे ही ।
सामान्‍य रूप से साल में 4 ग्रहण होते हैं ।
गणितीय अनुमान के अनुसार सन 3000 तक से विगत 5 हजार सालों में 11898 सूर्यग्रहण की गणना की गई है जिसमें लगभग 35 प्रतिशत आंशिक ग्रहण 33 प्रतिशत वलयाकार ग्रहण 27 प्रतिशत पूर्णसूर्यग्रहण  तथा 5 प्रतिशत हाईब्रिड सूर्यग्रहण हैं ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर ने छोड़ी बीजेपी : नरयावली विधानसभा से लडेंगे चुनाव

SAGAR: पूर्व जिला पंचायत सदस्य  अरविंद तोमर ने छोड़ी बीजेपी : नरयावली विधानसभा से लडेंगे चुनाव

▪️ विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 13 अक्टूबर,2023
सागर : विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट आने के बाद असंतोष  थम  नही रहा है। सागर जिले में बीजेपी को लगातार झटका लग रहे है।  जिले की आरक्षित नरयावली विधानसभा सीट से दावेदार और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर ने पार्टी  छोड़ दी है।  बीजेपी ने इस सीट से प्रदीप लारिया को चौथी दफा प्रत्याशी बनाया है। 


 अनुसूचित जाति वर्ग के नेता अरविंद तोमर  अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और  पूर्व प्रदेश सह संयोजक मुख्यमंत्री  जनकल्याण प्रकोष्ठ रह चुके है।  कल गुरुवार को पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे और 2018 में सुरखी विधानसभा से चुनाव लडे सुधीर यादव ने बीजेपी को छोड़ा था।


जिला अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
 बीजेपी नेता अरविंद तोमर ने आज अपना त्यागपत्र जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को भेजा है। उन्होंने इस्तीफा में लिखा कि " भारतीय जनता पार्टी द्वारा
मेरी निरंतर उपेक्षा करने के कारण में भाजपा के सभी दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हू ."


अरविंद तोमर ने कहा कि मेरा परिवार शुरू से जनसंघ और बीजेपी से जुड़ा रहा है। मेने संगठन के अनेक पदो पर रहकर कार्य किया है । लेकिन पार्टी ने मेरी हमेशा उपेक्षा की। में पिछले तीन चुनाव से नरयावली विधानसभा सीट से टिकिट की दावेदारी कर रहा हू। लेकिन पार्टी ने मुझे कभी अवसर नही दिया। जबकि मेरा कार्यक्षेत्र नरयावली रहा है। एक  दफा जिला पंचायत सदस्य भी रहा।  उन्होंने कहा कि मै नरयावली से चुनाव लडूंगा। इसके लिए  में अपने समर्थको के साथ विचार विमर्श करूंगा। 



नौकरी छोड़कर आए थे बीजेपी में

अरविंद तोमर  जनपद पंचायत सागर में सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ग्राम सेवक) के पद पर थे। उन्होंने 19 सालों तक नरयावली क्षेत्र में काम किया। 1996 में भाजपा का काम करने पर उन्हें निलंबित किया गया था। साथ ही बार-बार स्थानांतरण कर परेशान किया जा रहा था। जिसके चलते उन्होंने 2001 में शासकीय सेवा से त्याग पत्र दे दिया था और भाजपा की सदस्य ग्रहण की थी। जिसके बाद वे नरयावली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े और 6023 वोटों से जीते थे।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

खुरई विधानसभा : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रभार सौंपे: बोले: कार्यकर्ता आधारित होगा चुनाव

खुरई विधानसभा : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रभार सौंपे: बोले: कार्यकर्ता आधारित होगा चुनाव


तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर,2023
खुरई। खुरई का चुनाव इस बार कार्यकर्ता आधारित चुनाव होगा। कार्यकर्ता ही यह चुनाव लड़ेंगे और अधिकतम अपने संसाधनों का उपयोग करेंगे। हमारे पास बताने को विकास, सेवा और सुशासन सब कुछ है। कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, चुनाव के दौरान सिर्फ शिकायतें करना कांग्रेस का काम रहेगा। यह मार्गदर्शन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया है।मंत्री श्री सिंह ने इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारियों की दृष्टि से कार्य विभाजन किया और प्रभार सौंपे।


     नवीन बंगला में आयोजित बैठक में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा  कि सभी भाजपा कार्यकर्ता 15 अक्टूबर को बीना बांध परियोजना के मढ़िया बांध स्थल पर बांध के अवलोकन के लिए पहुंचें। 70 फीसदी से अधिक पूर्ण हो चुकी बीना नदी परियोजना खुरई की स्वर्ण रेखा की तरह है जिससे साल भर में तीन फसलों की सिंचाई से सुख और समृद्धि आने वाली है। श्री सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर बांध का पूजन करेंगे और वहां से जल लेकर आएंगे जिसे अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में चढाया जाए ताकि बांध से खेतों तक शीघ्र पानी पहुंचे।


कांग्रेस के पास बताने कुछ नही
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने को कुछ नहीं है वे पूरे चुनाव के दौरान शिकायतों और षडयंत्रों पर निर्भर रहेंगे। इसलिए हमें चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन करना है ताकि शिकायतों का अवसर ही न मिले। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ और सिर्फ विकास पर फोकस करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस एक गंदगी है जिसे कोई देखना भी पसंद नहीं करता। भाजपा का मतलब है कमल का फूल जो  स्वच्छता, समृद्धि और यश लेकर आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास विरोधी, जनविरोधी रवैया कमलनाथ की सवा साल की सरकार में जनता ने देख लिया। कर्जामाफी के झूठे वायदे के साथ आई कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने गरीबों के लिए चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया था। महिलाओं और किसानों के सीधे लाभ वाली सारी योजनाओं पर ताला डाल दिया था।  


ये रहे मोजूद

खुरई ग्रामीण से हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, जगदीश अहिरवार, अंकित सिंह ठाकुर, उषा ठाकुर, मोतीलाल अहिरवार, मु. करीम खान, महेश लोधी, नरेन्द्र पटैल, कल्याण सिंह, नारायण ठाकुर, मन्नू दाऊ, भैयाराम ठाकुर, सुन्दरलाल, सुदामा राजपूत, जगत सिंह, प्रभाल सिंह, उदय सिंह ठाकुर, शिवराज सिंह, गोविन्द्र चौबे, भारत सींग पटैल, प्रेमसींग पटैल, देशराज राजपूत, शेरसिंह, डॉ लखन शर्मा, रामसींग, त्रिलोक सिंह, राजकुमार किशनगढ़, रामनिवास महेश्वरी, हेमचंद बजाज, वीर सिंह दाउ, विजय जैन, जिनेन्द्र गुरहा, चंद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील गढ़ौला, संजय बाबा, एमएस ठाकुर, आनंद समैया, देशराज यादव, कैलाश मोदी, रमेश सोनी, इनद्रकुमार राय, कमलेश राय, नीतिराज पटैल, लक्ष्मण चंदेल, कल्लू यादव, बाला प्रसाद रैकवार, सीताराम नायक, विकास समैया, सुरेश पटैल, गीता पटैल, नीटू पटैल, नीटू अजमानी, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश घोरट, जितेन्द्र धनोरा, मूरत सिंह राजपूत, दिलीप सिंह राजपूत, सौभाग्य धनोरा, सरदार सिंह, कुवर सिंह, कुंजन सिंह, रामसींग, वखत सिंह, परमानंद यादव, ओमप्रकाश घोरट, मलखान सिंह, जितेनद्र सिंह, देवराज सिंह, ऋषि व्यास, नंदराम कुशवाहा, वीर सिंह ललोई, प्रेम पटैल, सीताराम नायक, प्रेमसींग, माधव सिंह सिलोधा, दिलीप सिंह गढ़ौला, जगबहादुर सिंह, मूरत सिंह पिपरिया, अर्जुन सिंह कठैली, द्वारका प्रसाद पिठोरिया, धर्मेन्द्र ठाकुर, लाखन ययाद, लखनलाल टंडन, सौभाग्य सिंह धनौरा, सरदार सिंह बरोदिया, परमानंद बरोदिया, धर्मेन्द्र पटैल, कुंवर सिंह, उपेन्द्र सिंह राजपूत, हरनारायण सिंह, पदम वारी, बखत सिंह, प्रेमसींग मासाब बागथरी, रघुराज सिंह ठाकुर, श्याम सुन्दर सुमरेरी, गुंजन कुर्मी करैया, कुन्जन सिंह सुमरेरी, प्रवीण जैन, सौरभ नेमा, नरेश वनपुरिया, श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, राहुल चौधरी, बलराम यादव, मनोज दुबे, पुष्पेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रश्मि सोनी, बबलू चौधरी, नेकपाल आदिवासी, बसंत सतसंगी, सोनू यादव, डॉ इमतियाज खान, कोमल प्रजापति, रामेश्वर राय, नन्ने भाई यादव, नंदराम पटैल, श्रीराम कुर्मी, कृष्णगोपाल प्यासी, रामकिशन कुर्मी, पीयुष गुरहा सहित क्षेत्र के भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

Sagar: चलती ट्रेन में कटर मारकर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को सजा

Sagar: चलती ट्रेन में कटर मारकर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को सजा

 सागर । चलती ट्रेन में कटर मारकर घायल कर मोबाइल छीनने वाले आरोपी- रानू अहिरवार उर्फ शूटर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला-सागर श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.दं.सं. की धारा-394/34 के तहत सात वर्ष का सश्रम कारावास एवं पांच सौ रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती किरण गुंप्त  ने की । 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी रामबाबू ने थाना जीआरपी सागर में इस आषय की  रिपोर्ट लेख कराई कि वह अपने रिश्तेदारों,परिजनों के साथ  दिनांक 12.06.20222 को रेल्वे स्टेशन सागर से ट्रेन हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठकर उज्जैन के लिये यात्रा कर रहे थे तो वह अपने चचेरे भाई से उसका मोबाइल जियो कंपनी का लेकर चला रहा था जब टेªन नरयावली रेल्वेस्टेशन के आसपास चल रही थी उसी समय टेªन में एक अज्ञात बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा तो उसने उसका विरोध किया और मोबाइल को कस कर पकड़ लिया तब उस बदमाश ने अपने पेंट की जेब से कटर निकालकर उसके सीने में वार करने को हुआ तो उसने अपना बांया हाथ बचाव के लिये सामने ले आया जिससे उसके बांये हाथ की कोहनी केउपर कलाई वं पंजे के दाहिने हाथ की बीच की अंगूली में कटर मारकर चोटपहुंचा दिया जिससे उसके हाथ से बहुत तेजी से खून बहने लगा और दर्द होनेलगा। उसने उसे धक्का देकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और वहीं परपास खड़े अपने साथी को मोबाइल दे दिया जो मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से कूद गया, और उसका साथी भाग गया। उस समय ट्रेन धीमी गति से चल रहीथी और जिस बदमाश ने उसके उपर कटर से हमला किया, उसे यात्रियों की मदद से उसी समय पकड़ लिया, इस घटना की सूचना फरियादी के साथी ने अपने मोबाइल से रेल्वे हेल्प लाईन पर किया जब टेªन रेल्वे स्टेशन नरयावली के पहले गाड़ी खड़ी होने पर उसी समय टेªन में मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और उनका स्टाफ उनके डिब्बे में पहुंचा, उन्हें घटना की जानकारी दी और जिस बदमाश ने उसे कटर मारा है उसे उन्हें दिखाया तो उन्होंने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रानू अहिरवार उर्फ शूटर सागर का रहने वाला बताया सब इंस्पेक्टर द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास से पेंट की पीछे की जेब और सामने की बांये जेब में दो कटर मिले जो उन्होंने अपने कब्जे में ले लिये थे।उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जीआरपी सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 394/34, 75 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला-सागर श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

दिग्विजय सिंह ने विधायक प्रदीप लारिया को दान में मिली जमीन की जांच को लेकर लिखा पत्र ▪️विधायक लारिया बोले : मानहानि का दावा करेंगे

दिग्विजय सिंह ने विधायक  प्रदीप लारिया को दान में मिली जमीन की जांच को लेकर लिखा पत्र 

▪️विधायक लारिया बोले : मानहानि का दावा करेंगे

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर,2023
भोपाल/सागर :  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बयान में कहा कि 2004 से लेकर 2023 तक लगभग साढ़े 18 साल के भाजपा के शासनकाल में भाजपा विधायक व मंत्रियों ने भ्रष्टाचार का सहारा लेकर अकूत धन संपत्ति अर्जित की है। यही नहीं, भाजपा नेता मजबूर और गरीबों की जमीन हथियाने और कब्जाने के मामले में भी पीछे नहीं हैं। 
पूर्व सीएम ने कहा कि अभी एक ताजा मामला पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने उनके संज्ञान में लाया है जिसमें सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया द्वारा अपनी पत्नी व पुत्र के नाम पर वेशकीमती जमीन दान पत्र द्वारा वसीयत कराई गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने उन्हें पत्र लिखकर विधायक प्रदीप लारिया द्वारा किए गए जमीन के सौदे का विवरण देते हुए बताया कि प्रदीप लारिया भाजपा विधायक, नरयावली द्वारा पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करके अर्जित की गई धनराशि से अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई बेशकीमती जमीन  को स्वयं की पुत्र अंशुल लारिया एवं पत्नी रेणु लारिया के नाम पर दान पत्र कराई गई है। पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्व मंत्री के बताए अनुसार प्रदीप लारिया की पत्नी रेणु लारिया को वसीयतकर्ता श्रीमती कौशल्या जाटव जो कि विधायक की रिश्ते में सरहज हैं व जिनके पति कैलाश यादव (एलआईसी एजेंट) की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वे करोड़ों रूपय की जमीन खरीदें व दान कर दें। इसी तरह लारिया की सास श्रीमती इंद्राणी पति धन प्रसाद उर्फ राजाराम ने प्रदीप लारिया के बेटे अंशुल लारिया के नाम पर भी वसीयत की है दोनों वेशकीमती जमीनों की कीमत लगभग 25 करोड रुपए हैं।  


लोकायुक्त को लिखा पत्र
 उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की शिकायत पर विधायक प्रदीप लारिया के पुत्र एवं पत्नी द्वारा दान में प्राप्त संपत्ति की जांच करवाने तथा दानकर्ता के इन लोगों से संबंध और उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की निष्पक्ष जांच करवाने हेतु लोकायुक्त को पत्र लिखा है जिससे भ्रष्टाचार से अर्जित की गई संपत्तियों का खुलासा हो सके और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषियों पर कार्यवाही हो सके।


 मानहानि का दावा करेंगे: प्रदीप लारिया

विधायक प्रदीप लारिया ने इस संबंध में बताया कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जो आरोप लगाए है। वह निराधार है। सुरेंद्र चौधरी ने श्री दिग्विजय सिंह को आधी अधूरी जानकारी देकर भ्रमित किया है।  मेरे परिवार को जो जमीन  मिली है वह लोकाचार के अनुरूप और नियमानुसार है। चूंकि मेरी पत्नी की भाभी श्री मति कोशल्या देवी निसंतान थी। उनके पति श्री कैलाश जी का निधन हो गया है । कोशल्या देवी मेरी पत्नी रेणु को बेटी समान मानती है। I कारण उन्होंने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा मेरी पत्नी को दान किया है। निसंतान होने पर अपने परिजनों को दान करना कोई गलत कार्य नही है। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को भी मदद की है।  कुछ समय पहले यह मामला सामने आया था। सुरेंद्र चौधरी ने उसे प्रोपेगंडा बनाया है। 
उन्होंने कहा कि श्री मति कोशल्या देवी   ने इस कृत्य के लिए सुरेंद्र  चौधरी की निंदा भी की थी। कोशल्या देवी के अनुसार मेने अपने  बहिन को संपत्ति दी है। सुरेंद्र चौधरी की इस हरकत से  मेरे पति की आत्मा को ठेस पहुंची होगी। मै सुरेंद्र चौधरी पर मानहानि का  दावा करूंगी। 
विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि पूरा मामला  गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।  में भी इस मामले में श्री दिग्वजीय सिंह और सुरेंद्र चौधरी पर मानहानि का दावा  करूंगा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
अशोकनगर  : लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने अशोकनगर जिले के मुंगावली में एक पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने एक किसान से दो बीघा जमीन का नामांतरण करने के बदले 20 हजार की रिश्वत  मांगी थी। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने बहादुरपुर तहसील क्षेत्र के नानौटी हल्का क्षेत्र के पटवारी राजेश श्रीवास्तव को पकड़ा है। एक किसान को अपनी 2 बीघा जमीन का नामांतरण करना था लेकिन पटवारी ने उससे नामांतरण करने के बदले 20 हजार की मांग की। जिसके बाद किसान ने लोकायुक्त में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत  कार्यालय में की थी।


सरकारी आवास से पकड़ाया पटवारी

आज गुरुवार को डीएसपी राघवेंद्र तोमर के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम मुंगावली पहुंची और वहां जाकर पटवारी राजेश श्रीवास्तव को उनके शासकीय निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आगे की के कार्रवाई की जा रही है। 


Share:

BJP: पूर्व सांसद के बेटे और सुरखी विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव ने छोड़ी बीजेपी▪️बंडा विधानसभा से नही मिला टिकिट

BJP: पूर्व सांसद के बेटे और सुरखी विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव ने छोड़ी बीजेपी

▪️बंडा विधानसभा से नही मिला टिकिट

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
सागर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद बगावत होती जा रही है। बुंदेलखंड अंचलके यादव समाज के प्रभावशाली नेता और  सागर लोकसभा के पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मी नारायण यादव
और उनके बेटे सुधीर यादव ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सुधीर यादव ने सोशल मिडिया के जरिए भाजपा छोड़ने का एलान किया है। इससे बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। 


सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत के कारण बदली थी सीट 

     पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव

वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण यादव की राजनेतिक शुरुआत सुरखी विधानसभा से रही।  वे 1977 में चुनाव लडे और सरकार में शिक्षा मंत्री बने। दो दफा सुरखी से चुनाव जीते। जनता पार्टी, जनता दल, कांग्रेस से सफर तय करते हुए बीजेपी में आए और 2014  में सागर लोकसभा से चुनाव जीते। 


सन 2018 में सुरखी सीट से बीजेपी के टिकिट पर उनके बेटे सुधीर यादव चुनाव  लडे लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत से हार गए। सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत के दल बदलने और उपचुनाव जीतने के बाद  यादव परिवार की राजनीति संकट में फंस गई। सुधीर यादव ने सागर जिले की बंडा सीट  को कार्यक्षेत्र बना लिया । सुधीर 2008 में बंडा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। इस कारण उनको बीजेपी से उम्मीद थी। लेकिन पार्टी ने टिकिट नही दिया। 

सोशल मीडिया पर की घोषणा

सुधीर यादव ने आज अपने आफिशियल फेसबुक एकाऊंट से बीजेपी छोड़ने का एलान किया। उन्होंने लिखा कि  भारतीय जनता पार्टी सेआज अपना इस्तीफा देता हू . उन्होंने  बताया कि ईमेल के जरिए बीजेपी को इस्तीफा  भेज दिया है। 

यादव ने अपने समर्थको के साथ की थी बैठक 

नाराज पिता पुत्र ने  दो दिन पहले अपने समर्थको के साथ एक बैठक  भी की थी  ।जिसमे मंथन किया गया। बहुत जल्दी ही चुनाव लडने का फैसला होगा। दोनो पिता पुत्र कांग्रेस और आप पार्टी के संपर्क में है। 


हाईकमान अंधा बहरा और तानाशाह

इस मामले में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव का कहना है कि बीजेपी का हाईकमान इस समय विचित्र स्थिति में है। वह अंधा, बहरा और पूरा तानाशाह है।  मैं, भले ही क्षेत्र में नहीं जाऊं लेकिन वोटर्स को भाजपा के खिलाफ चिट्ठियां भी लिखूंगा। फिर भले ही इससे कांग्रेस को फायदा हो जाए। इससे पहले पूर्व सांसद यादव ने कहा कि सुधीर को चुनाव लड़ना है या नहीं। यह फैसला उन्हें करना है। अगर मैं इस स्थिति में होता तो मैं जरूर चुनाव लड़ता। मैं ऐसे पहले करता भी रहा हूं। वर्ष 2008 में जब कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया था। तब मैंने बगावत की थी। सुधीर ने इच्छा जताई थी सो उन्होंने बंडा से चुनाव लड़ लिया था। सांसद बोले कि मैं सुधीर के पक्ष में प्रचार करने जाऊंगा। फिर चाहे पार्टी कोई भी हो। 

यादव वोट  प्रभावी है बुंदेलखंड में
बुंदेलखंड अंचल में यादव वोट प्रभाई है। सागर जिले में करीब 2 लाख से ज्यादा यादव वोटर है जो विधानसभा चुनाव में अपनी खास भूमिका में रहते है। बीजेपी ने सागर जिले की किसी भी विधानसभा से यादव समाज को टिकट नहीं दिया है। जिले की आठ सीटो में से 2 आरक्षित है। बीजेपी ने सभी सामान्य छह सीटो पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। यादव समाज को टिकिट नही मिलने से यह वर्ग अब नाराज है।  लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को टिकट नहीं मिलने से यादव समाज बंडा, खुरई, सुरखी, सागर और नरयावली विधानसभा सीटो पर भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है ।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive