खुरई विधानसभा : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रभार सौंपे: बोले: कार्यकर्ता आधारित होगा चुनाव

खुरई विधानसभा : मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को प्रभार सौंपे: बोले: कार्यकर्ता आधारित होगा चुनाव


तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर,2023
खुरई। खुरई का चुनाव इस बार कार्यकर्ता आधारित चुनाव होगा। कार्यकर्ता ही यह चुनाव लड़ेंगे और अधिकतम अपने संसाधनों का उपयोग करेंगे। हमारे पास बताने को विकास, सेवा और सुशासन सब कुछ है। कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, चुनाव के दौरान सिर्फ शिकायतें करना कांग्रेस का काम रहेगा। यह मार्गदर्शन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने खुरई में आयोजित नगर एवं ग्रामीण मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिया है।मंत्री श्री सिंह ने इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारियों की दृष्टि से कार्य विभाजन किया और प्रभार सौंपे।


     नवीन बंगला में आयोजित बैठक में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा  कि सभी भाजपा कार्यकर्ता 15 अक्टूबर को बीना बांध परियोजना के मढ़िया बांध स्थल पर बांध के अवलोकन के लिए पहुंचें। 70 फीसदी से अधिक पूर्ण हो चुकी बीना नदी परियोजना खुरई की स्वर्ण रेखा की तरह है जिससे साल भर में तीन फसलों की सिंचाई से सुख और समृद्धि आने वाली है। श्री सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर बांध का पूजन करेंगे और वहां से जल लेकर आएंगे जिसे अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों में चढाया जाए ताकि बांध से खेतों तक शीघ्र पानी पहुंचे।


कांग्रेस के पास बताने कुछ नही
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास बताने को कुछ नहीं है वे पूरे चुनाव के दौरान शिकायतों और षडयंत्रों पर निर्भर रहेंगे। इसलिए हमें चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन करना है ताकि शिकायतों का अवसर ही न मिले। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ और सिर्फ विकास पर फोकस करना है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस एक गंदगी है जिसे कोई देखना भी पसंद नहीं करता। भाजपा का मतलब है कमल का फूल जो  स्वच्छता, समृद्धि और यश लेकर आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विकास विरोधी, जनविरोधी रवैया कमलनाथ की सवा साल की सरकार में जनता ने देख लिया। कर्जामाफी के झूठे वायदे के साथ आई कांग्रेस सरकार में कमलनाथ ने गरीबों के लिए चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया था। महिलाओं और किसानों के सीधे लाभ वाली सारी योजनाओं पर ताला डाल दिया था।  


ये रहे मोजूद

खुरई ग्रामीण से हरिशंकर कुशवाहा, राजपाल सिंह राजपूत, जगदीश अहिरवार, अंकित सिंह ठाकुर, उषा ठाकुर, मोतीलाल अहिरवार, मु. करीम खान, महेश लोधी, नरेन्द्र पटैल, कल्याण सिंह, नारायण ठाकुर, मन्नू दाऊ, भैयाराम ठाकुर, सुन्दरलाल, सुदामा राजपूत, जगत सिंह, प्रभाल सिंह, उदय सिंह ठाकुर, शिवराज सिंह, गोविन्द्र चौबे, भारत सींग पटैल, प्रेमसींग पटैल, देशराज राजपूत, शेरसिंह, डॉ लखन शर्मा, रामसींग, त्रिलोक सिंह, राजकुमार किशनगढ़, रामनिवास महेश्वरी, हेमचंद बजाज, वीर सिंह दाउ, विजय जैन, जिनेन्द्र गुरहा, चंद्रप्रताप सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील गढ़ौला, संजय बाबा, एमएस ठाकुर, आनंद समैया, देशराज यादव, कैलाश मोदी, रमेश सोनी, इनद्रकुमार राय, कमलेश राय, नीतिराज पटैल, लक्ष्मण चंदेल, कल्लू यादव, बाला प्रसाद रैकवार, सीताराम नायक, विकास समैया, सुरेश पटैल, गीता पटैल, नीटू पटैल, नीटू अजमानी, राजेश मिश्रा, ओमप्रकाश घोरट, जितेन्द्र धनोरा, मूरत सिंह राजपूत, दिलीप सिंह राजपूत, सौभाग्य धनोरा, सरदार सिंह, कुवर सिंह, कुंजन सिंह, रामसींग, वखत सिंह, परमानंद यादव, ओमप्रकाश घोरट, मलखान सिंह, जितेनद्र सिंह, देवराज सिंह, ऋषि व्यास, नंदराम कुशवाहा, वीर सिंह ललोई, प्रेम पटैल, सीताराम नायक, प्रेमसींग, माधव सिंह सिलोधा, दिलीप सिंह गढ़ौला, जगबहादुर सिंह, मूरत सिंह पिपरिया, अर्जुन सिंह कठैली, द्वारका प्रसाद पिठोरिया, धर्मेन्द्र ठाकुर, लाखन ययाद, लखनलाल टंडन, सौभाग्य सिंह धनौरा, सरदार सिंह बरोदिया, परमानंद बरोदिया, धर्मेन्द्र पटैल, कुंवर सिंह, उपेन्द्र सिंह राजपूत, हरनारायण सिंह, पदम वारी, बखत सिंह, प्रेमसींग मासाब बागथरी, रघुराज सिंह ठाकुर, श्याम सुन्दर सुमरेरी, गुंजन कुर्मी करैया, कुन्जन सिंह सुमरेरी, प्रवीण जैन, सौरभ नेमा, नरेश वनपुरिया, श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, राहुल चौधरी, बलराम यादव, मनोज दुबे, पुष्पेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रश्मि सोनी, बबलू चौधरी, नेकपाल आदिवासी, बसंत सतसंगी, सोनू यादव, डॉ इमतियाज खान, कोमल प्रजापति, रामेश्वर राय, नन्ने भाई यादव, नंदराम पटैल, श्रीराम कुर्मी, कृष्णगोपाल प्यासी, रामकिशन कुर्मी, पीयुष गुरहा सहित क्षेत्र के भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

Sagar: चलती ट्रेन में कटर मारकर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को सजा

Sagar: चलती ट्रेन में कटर मारकर मोबाइल छीनने वाले आरोपी को सजा

 सागर । चलती ट्रेन में कटर मारकर घायल कर मोबाइल छीनने वाले आरोपी- रानू अहिरवार उर्फ शूटर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला-सागर श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.दं.सं. की धारा-394/34 के तहत सात वर्ष का सश्रम कारावास एवं पांच सौ रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।  मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्ग दर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती किरण गुंप्त  ने की । 

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी रामबाबू ने थाना जीआरपी सागर में इस आषय की  रिपोर्ट लेख कराई कि वह अपने रिश्तेदारों,परिजनों के साथ  दिनांक 12.06.20222 को रेल्वे स्टेशन सागर से ट्रेन हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठकर उज्जैन के लिये यात्रा कर रहे थे तो वह अपने चचेरे भाई से उसका मोबाइल जियो कंपनी का लेकर चला रहा था जब टेªन नरयावली रेल्वेस्टेशन के आसपास चल रही थी उसी समय टेªन में एक अज्ञात बदमाश उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगा तो उसने उसका विरोध किया और मोबाइल को कस कर पकड़ लिया तब उस बदमाश ने अपने पेंट की जेब से कटर निकालकर उसके सीने में वार करने को हुआ तो उसने अपना बांया हाथ बचाव के लिये सामने ले आया जिससे उसके बांये हाथ की कोहनी केउपर कलाई वं पंजे के दाहिने हाथ की बीच की अंगूली में कटर मारकर चोटपहुंचा दिया जिससे उसके हाथ से बहुत तेजी से खून बहने लगा और दर्द होनेलगा। उसने उसे धक्का देकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और वहीं परपास खड़े अपने साथी को मोबाइल दे दिया जो मोबाइल लेकर चलती ट्रेन से कूद गया, और उसका साथी भाग गया। उस समय ट्रेन धीमी गति से चल रहीथी और जिस बदमाश ने उसके उपर कटर से हमला किया, उसे यात्रियों की मदद से उसी समय पकड़ लिया, इस घटना की सूचना फरियादी के साथी ने अपने मोबाइल से रेल्वे हेल्प लाईन पर किया जब टेªन रेल्वे स्टेशन नरयावली के पहले गाड़ी खड़ी होने पर उसी समय टेªन में मौजूद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर और उनका स्टाफ उनके डिब्बे में पहुंचा, उन्हें घटना की जानकारी दी और जिस बदमाश ने उसे कटर मारा है उसे उन्हें दिखाया तो उन्होंने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रानू अहिरवार उर्फ शूटर सागर का रहने वाला बताया सब इंस्पेक्टर द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास से पेंट की पीछे की जेब और सामने की बांये जेब में दो कटर मिले जो उन्होंने अपने कब्जे में ले लिये थे।उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जीआरपी सागर द्वारा भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 394/34, 75 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजो ंको प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला-सागर श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित कियाहै।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

दिग्विजय सिंह ने विधायक प्रदीप लारिया को दान में मिली जमीन की जांच को लेकर लिखा पत्र ▪️विधायक लारिया बोले : मानहानि का दावा करेंगे

दिग्विजय सिंह ने विधायक  प्रदीप लारिया को दान में मिली जमीन की जांच को लेकर लिखा पत्र 

▪️विधायक लारिया बोले : मानहानि का दावा करेंगे

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर,2023
भोपाल/सागर :  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बयान में कहा कि 2004 से लेकर 2023 तक लगभग साढ़े 18 साल के भाजपा के शासनकाल में भाजपा विधायक व मंत्रियों ने भ्रष्टाचार का सहारा लेकर अकूत धन संपत्ति अर्जित की है। यही नहीं, भाजपा नेता मजबूर और गरीबों की जमीन हथियाने और कब्जाने के मामले में भी पीछे नहीं हैं। 
पूर्व सीएम ने कहा कि अभी एक ताजा मामला पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने उनके संज्ञान में लाया है जिसमें सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया द्वारा अपनी पत्नी व पुत्र के नाम पर वेशकीमती जमीन दान पत्र द्वारा वसीयत कराई गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने उन्हें पत्र लिखकर विधायक प्रदीप लारिया द्वारा किए गए जमीन के सौदे का विवरण देते हुए बताया कि प्रदीप लारिया भाजपा विधायक, नरयावली द्वारा पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार करके अर्जित की गई धनराशि से अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई बेशकीमती जमीन  को स्वयं की पुत्र अंशुल लारिया एवं पत्नी रेणु लारिया के नाम पर दान पत्र कराई गई है। पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्व मंत्री के बताए अनुसार प्रदीप लारिया की पत्नी रेणु लारिया को वसीयतकर्ता श्रीमती कौशल्या जाटव जो कि विधायक की रिश्ते में सरहज हैं व जिनके पति कैलाश यादव (एलआईसी एजेंट) की माली हालत ऐसी नहीं थी कि वे करोड़ों रूपय की जमीन खरीदें व दान कर दें। इसी तरह लारिया की सास श्रीमती इंद्राणी पति धन प्रसाद उर्फ राजाराम ने प्रदीप लारिया के बेटे अंशुल लारिया के नाम पर भी वसीयत की है दोनों वेशकीमती जमीनों की कीमत लगभग 25 करोड रुपए हैं।  


लोकायुक्त को लिखा पत्र
 उन्होंने कहा कि मैं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की शिकायत पर विधायक प्रदीप लारिया के पुत्र एवं पत्नी द्वारा दान में प्राप्त संपत्ति की जांच करवाने तथा दानकर्ता के इन लोगों से संबंध और उनके द्वारा अर्जित संपत्ति की निष्पक्ष जांच करवाने हेतु लोकायुक्त को पत्र लिखा है जिससे भ्रष्टाचार से अर्जित की गई संपत्तियों का खुलासा हो सके और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषियों पर कार्यवाही हो सके।


 मानहानि का दावा करेंगे: प्रदीप लारिया

विधायक प्रदीप लारिया ने इस संबंध में बताया कि पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने जो आरोप लगाए है। वह निराधार है। सुरेंद्र चौधरी ने श्री दिग्विजय सिंह को आधी अधूरी जानकारी देकर भ्रमित किया है।  मेरे परिवार को जो जमीन  मिली है वह लोकाचार के अनुरूप और नियमानुसार है। चूंकि मेरी पत्नी की भाभी श्री मति कोशल्या देवी निसंतान थी। उनके पति श्री कैलाश जी का निधन हो गया है । कोशल्या देवी मेरी पत्नी रेणु को बेटी समान मानती है। I कारण उन्होंने अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा मेरी पत्नी को दान किया है। निसंतान होने पर अपने परिजनों को दान करना कोई गलत कार्य नही है। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को भी मदद की है।  कुछ समय पहले यह मामला सामने आया था। सुरेंद्र चौधरी ने उसे प्रोपेगंडा बनाया है। 
उन्होंने कहा कि श्री मति कोशल्या देवी   ने इस कृत्य के लिए सुरेंद्र  चौधरी की निंदा भी की थी। कोशल्या देवी के अनुसार मेने अपने  बहिन को संपत्ति दी है। सुरेंद्र चौधरी की इस हरकत से  मेरे पति की आत्मा को ठेस पहुंची होगी। मै सुरेंद्र चौधरी पर मानहानि का  दावा करूंगी। 
विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि पूरा मामला  गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।  में भी इस मामले में श्री दिग्वजीय सिंह और सुरेंद्र चौधरी पर मानहानि का दावा  करूंगा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
अशोकनगर  : लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने अशोकनगर जिले के मुंगावली में एक पटवारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने एक किसान से दो बीघा जमीन का नामांतरण करने के बदले 20 हजार की रिश्वत  मांगी थी। 


लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने बहादुरपुर तहसील क्षेत्र के नानौटी हल्का क्षेत्र के पटवारी राजेश श्रीवास्तव को पकड़ा है। एक किसान को अपनी 2 बीघा जमीन का नामांतरण करना था लेकिन पटवारी ने उससे नामांतरण करने के बदले 20 हजार की मांग की। जिसके बाद किसान ने लोकायुक्त में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत  कार्यालय में की थी।


सरकारी आवास से पकड़ाया पटवारी

आज गुरुवार को डीएसपी राघवेंद्र तोमर के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम मुंगावली पहुंची और वहां जाकर पटवारी राजेश श्रीवास्तव को उनके शासकीय निवास पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आगे की के कार्रवाई की जा रही है। 


Share:

BJP: पूर्व सांसद के बेटे और सुरखी विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव ने छोड़ी बीजेपी▪️बंडा विधानसभा से नही मिला टिकिट

BJP: पूर्व सांसद के बेटे और सुरखी विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव ने छोड़ी बीजेपी

▪️बंडा विधानसभा से नही मिला टिकिट

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
सागर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद बगावत होती जा रही है। बुंदेलखंड अंचलके यादव समाज के प्रभावशाली नेता और  सागर लोकसभा के पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मी नारायण यादव
और उनके बेटे सुधीर यादव ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज सुधीर यादव ने सोशल मिडिया के जरिए भाजपा छोड़ने का एलान किया है। इससे बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। 


सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत के कारण बदली थी सीट 

     पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव

वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण यादव की राजनेतिक शुरुआत सुरखी विधानसभा से रही।  वे 1977 में चुनाव लडे और सरकार में शिक्षा मंत्री बने। दो दफा सुरखी से चुनाव जीते। जनता पार्टी, जनता दल, कांग्रेस से सफर तय करते हुए बीजेपी में आए और 2014  में सागर लोकसभा से चुनाव जीते। 


सन 2018 में सुरखी सीट से बीजेपी के टिकिट पर उनके बेटे सुधीर यादव चुनाव  लडे लेकिन वे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राजपूत से हार गए। सिंधिया समर्थक गोविंद राजपूत के दल बदलने और उपचुनाव जीतने के बाद  यादव परिवार की राजनीति संकट में फंस गई। सुधीर यादव ने सागर जिले की बंडा सीट  को कार्यक्षेत्र बना लिया । सुधीर 2008 में बंडा सीट से चुनाव लड़ चुके थे। इस कारण उनको बीजेपी से उम्मीद थी। लेकिन पार्टी ने टिकिट नही दिया। 

सोशल मीडिया पर की घोषणा

सुधीर यादव ने आज अपने आफिशियल फेसबुक एकाऊंट से बीजेपी छोड़ने का एलान किया। उन्होंने लिखा कि  भारतीय जनता पार्टी सेआज अपना इस्तीफा देता हू . उन्होंने  बताया कि ईमेल के जरिए बीजेपी को इस्तीफा  भेज दिया है। 

यादव ने अपने समर्थको के साथ की थी बैठक 

नाराज पिता पुत्र ने  दो दिन पहले अपने समर्थको के साथ एक बैठक  भी की थी  ।जिसमे मंथन किया गया। बहुत जल्दी ही चुनाव लडने का फैसला होगा। दोनो पिता पुत्र कांग्रेस और आप पार्टी के संपर्क में है। 


हाईकमान अंधा बहरा और तानाशाह

इस मामले में पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव का कहना है कि बीजेपी का हाईकमान इस समय विचित्र स्थिति में है। वह अंधा, बहरा और पूरा तानाशाह है।  मैं, भले ही क्षेत्र में नहीं जाऊं लेकिन वोटर्स को भाजपा के खिलाफ चिट्ठियां भी लिखूंगा। फिर भले ही इससे कांग्रेस को फायदा हो जाए। इससे पहले पूर्व सांसद यादव ने कहा कि सुधीर को चुनाव लड़ना है या नहीं। यह फैसला उन्हें करना है। अगर मैं इस स्थिति में होता तो मैं जरूर चुनाव लड़ता। मैं ऐसे पहले करता भी रहा हूं। वर्ष 2008 में जब कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया था। तब मैंने बगावत की थी। सुधीर ने इच्छा जताई थी सो उन्होंने बंडा से चुनाव लड़ लिया था। सांसद बोले कि मैं सुधीर के पक्ष में प्रचार करने जाऊंगा। फिर चाहे पार्टी कोई भी हो। 

यादव वोट  प्रभावी है बुंदेलखंड में
बुंदेलखंड अंचल में यादव वोट प्रभाई है। सागर जिले में करीब 2 लाख से ज्यादा यादव वोटर है जो विधानसभा चुनाव में अपनी खास भूमिका में रहते है। बीजेपी ने सागर जिले की किसी भी विधानसभा से यादव समाज को टिकट नहीं दिया है। जिले की आठ सीटो में से 2 आरक्षित है। बीजेपी ने सभी सामान्य छह सीटो पर प्रत्याशी घोषित कर दिए है। यादव समाज को टिकिट नही मिलने से यह वर्ग अब नाराज है।  लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे सुधीर यादव को टिकट नहीं मिलने से यादव समाज बंडा, खुरई, सुरखी, सागर और नरयावली विधानसभा सीटो पर भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है ।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

सागर पुलिस ने पकड़े 467 किलो चांदी के जेवर : कीमत सवा तीन करोड़

सागर पुलिस ने पकड़े 467 किलो चांदी के जेवर : कीमत सवा तीन करोड़
तीनबत्ती न्यूज : 12 अक्टूबर ,2023
सागर : चांदी का अवेध कारोबार धडल्ले से चल रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर बार्डर पर लगी पुलिस चेकिंग के दौरान सागर जिले की माल़थोन के अटा अंतर्राज्यीय सीमा पर एक कार से 467 किलो चांदी के जेवर पुलिस ने जब्त किए है। यूपी के दो व्यापारी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आभूषण बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी है। 


पुलिस के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान बार्डर नाकों पर चैकिंग हेतु निर्देश दिये गये थे। अटा बार्डर अर्राज्जीय चैक पोस्ट नाका पर सघनता से चैकिंग के दौरान  कल बुधवार की रात्रि में  कार क्रमांक UP 80 FY 2042 इको स्पोर्टस कार को रोककर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई। कार में उत्तरप्रदेश के आगरा के सराफा व्यापारी उमेश  गोयल पिता स्व. ओमप्रकाश गोयल उम्र 45 साल निवासी 6/11 बारह भाई गली बेलनगंज जिला आगरा  और. अमित अग्रवाल पिता निर्मल अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी गिरधर कॉलोनी बल्केश्वर थाना न्यू आगरा जिला आगरा बैठे थे।


वाहन के अंदर चेकिंग की गई तो चांदी के पायल, ब्रेसलेट, चेन के आभूषण आदि मिलने पर कांटा से तौल कराने पर चांदी के आभूषण  करीब  467.666 किलोग्राम  के जब्त किए। जिनकी कीमत करीब 3 करोड, 22 लाख, 22 हजार, 187 रूपये का आंकी गई है। पुलिस ने जब्त कर कारवाई की ओर जांच शुरू की । 


पुलिस के मुताबिक  आभूषणो को दोनो व्यक्ति उमेश गोयल, अमित अग्रवाल आगरा (उ. प्र.) से हैदराबाद (तेलंगाना) एवं विजयबाडा (आन्ध्रप्रदेश) ले जा रहे थे। 

मोतीनगर  थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह के अनुसार चुनाव के दौरान चेकिंग के वक्त यह माला जब्त किया है। इसके लिए आयकर विभाग को जानकारी दी है। आगे की कार्यवाई की जा रही है। 

       सराफा व्यापारी उमेश गोयल 
दूसरी तरफ सराफा व्यापारी उमेश गोयल ने बताया कि वे चांदी के जेवरों का निर्माण करके उनको बेचते है। यह जेवर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना ले जा रहे थे। उनके पास कागजात है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________




Share:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से वैचारिक स्वच्छता अभियान पर डॉ वन्दना गुप्ता ने की चर्चा

केंद्रीय मंत्री  स्मृति ईरानी  से वैचारिक स्वच्छता अभियान पर डॉ वन्दना गुप्ता ने की चर्चा

तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर,2023
नयी दिल्ली :  वैचारिक स्वच्छता अभियान की प्रणेता डॉ वंदना गुप्ता ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छता मिशन सागर कैन्ट ने महिला एवं बाल विकास केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से नयी दिल्ली स्थित उनके निवास तुगलक क्रीसेन्ट पर उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी  की उपस्थिति में मुलाकात करके उन्हें वैचारिक स्वच्छता अभियान की रिपोर्ट प्रदान की।इसके साथ ही केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को लिखा पत्र भी उन्हें दिया जिसका विषय "सम्पूर्ण स्त्री जाति को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जनजागृति एवं कानूनी पहल का आग्रह  है"। जिसमें  सार्वजनिक स्थलों पर जनजागृति बोर्ड लगाकर लोगों को स्वयं में जागृत कर समाज को स्वच्छ बनाने की दिशा में शासन की पहल को लेकर चर्चा हुई। श्रीमती स्मृति ईरानी  ने कहा समाज की इस गंदगी को दूर करने के लिए एक मिशन बनाकर 5 वर्षों से सतत कार्य करने के लिए आपको धन्यवाद देती हूं।  स्वच्छता के इस मिशन में निश्चित रूप से हमारी सरकार "माँ ,बहन, बेटी की गलियों से मुक्त समाज"  के लिए प्रतिबद्ध है हम ऐसे मिशन का स्वागत करते हैं  और इस दिशा में भी हमारी सरकार अवश्य  चिन्तन कर  क्रियान्वयन योजना बनायेगी।हमारी सरकार एक स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की स्थापना के लिए कटिबद्ध है और निरन्तर  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है।   

Share:

डा गौर विवि में छात्रा से मारपीट : पिस्टल लेकर पहुंचा था छात्र

डा गौर विवि में छात्रा से मारपीट :  पिस्टल लेकर पहुंचा था छात्र

तीनबत्ती न्यूज : 11 अक्टूबर ,2023
सागर : मध्यप्रदेश की एक मात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी  में छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है। डा हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर  के  वाणिज्य विभाग में बीकॉम प्रथम वर्ष  के एक छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट कर उसे धमकाया ।पुलिस ने लड़के को हिरासत में लिया। छात्र के पास से पिस्टल बरामद हुई है। इस घटना के बाद विवि में हड़कंप मच गया । स्टूडेंट पिछले कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था।  घटना के बाद जब विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने लड़के के बैग की तलाशी ली, तो लड़के के बैग में पिस्टल मिला है. घटना के बाद छात्रा ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.


ये है मामला

आज बुधवार को डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कॉमर्स डिपार्टमेंट म़े उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया. जब यूनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट के बी कॉम फर्स्ट ईयर के क्लासरूम एक छात्र ने छात्रा की पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी. जब विश्वविद्यालय के सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची, तब जाकर हंगामा थमा. इस दौरान लड़के की तलाशी ली गई, तो उसके बैग से पिस्टल निकली. तब मामले की गंभीरता देखते हुए सिविल लाइन थाना को सूचना दी गई. सूचना पर पुलिस छात्र को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है.


कुछ दिनों से कर रहा था परेशान

विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्रा ने शिकायत में बताया कि वह सुबह कॉलेज जा रही थी। रास्ते में उसके ही क्लास में पढ़ने वाला मोहित पांडे मिला और मुस्कुराने लगा। जिसके बाद मैं क्लास रूम में चली गई। क्लास रूम में मोहित ने गालीगलौज करते हुए हाथ पकड़ लिया। विरोध किया तो उसने हाथ मरोड़ दिया और चाटे मारे। मारपीट में छात्रा को चोट आई। विवाद होते देख क्लास के अन्य छात्र बीचबचाव करने पहुंचे तो मोहित ने उनसे भी उनसे भी मारपीट की। सूचना पर प्रोफेसर और अन्य प्रबंधन मौके पर पहुंचा और छात्र को पकड़ा। उसे समझाइश देकर शांत कराया। वहीं बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल जब्त की गई। मामले में छात्रा ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत की है। 

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सिविल लाइन थाना प्रभारी आनंदसिंह  का कहना है कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने सूचना दी थी. कॉमर्स डिपार्टमेंट के एक स्टूडेंट के बैग में पिस्तौल निकाली है. सूचना पर हमारी टीम यूनिवर्सिटी पहुंची थी और लड़के मोहित पांडे को थाने लेकर आए हैं. उससे पूछताछ कर रहे हैं कि ये पिस्तौल उसे कहां से मिली और क्यों लेकर आया था. वही लड़की से मारपीट के मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं. लड़की ने भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी. अभी हम लड़के और लड़की से पूछताछ कर रहे हैं.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Archive