बंडा क्षेत्र की सेवा की है ,चुनाव लडने का फैसला जल्दी : सुधीर यादव

बंडा क्षेत्र की सेवा की है ,चुनाव लडने का फैसला जल्दी : सुधीर यादव

तीनबत्ती न्यूज: 10 अक्टूबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश राज्य में आदर्ष आचार संहिता लागू होने के उपरांत और बीजेपी की चौथी सूची आने के बाद विधानसभा क्षेत्र में दावेदारों को अब जल्दी निर्णय लेना पड़ रहा है। बंडा से बीजेपी के टिकट के बदलाव की उम्मीद खत्म होने के बाद अब पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर  यादव कांग्रेस और आप पार्टी के संपर्क में है। अब सुधीर यादव क्या करेंगे ?इस पर मंथन चल रहा है। 


आज  सुधीर यादव  के कार्यालय पर जिले की विधानसभाओं के सहयोगियों की बैठक सम्पन्न हुई।  जिसमें सभी लोगों के द्वारा ‘‘वर्तमान राजनैतिक परिदृष्य‘‘ पर सुधीर यादव की वर्ष 2023 के चुनाव में उनकी भूमिका क्या हो इस पर सबने अपने-अपने विचार रखे। राधे सिंह लोधी ने कहा की आपके द्वारा बंडा विधानसभा में इतनी जनसेवा की गई की जनता केवल आपको चुनाव लडाकर विजयी बनाना चाहती है, आपको क्षेत्र की जनता तन-मन एवं धन से सहयोग करने को तैयार है। मुरारी यादव सरपंच किषनपुरा ने कहा कि पार्टीयों के द्वारा यादव समाज का प्रतिनिधित्व खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे समाज के लागों के द्वारा समय आने पर सबक सिखाया जायेगा। श्री महीप अदिवासी ने कहा की बंडा विधानसभा का पूरा आदिवासी समाज सुधीर भैया के साथ है और हम लोग उन्हे विधायक बनाना चाहते हैं।


 इसी कडी में श्रीमति शांति कुषवाहा ने कहा की सुधीर यादव ने क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान के बहुत से कार्य किये है और पूरी मातृषक्ति सुधीर यादव के साथ है। 
कार्यक्रम में सुधीर यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये पूछा की क्या मुझे बंडा चुनाव लडना चाहिये इस पर सभी ने कहा कि सुधीर भैया आप चुनाव लडें हम तन-मन-धन से आपके साथ है। सुधीर यादव ने कहा कि में वर्ष 2005 से बंडा विधानसभा में जनसेवा कर रहा हूॅ, और क्षेत्र की जनता का मुझ पर विष्वास है, और में उस पर खरा उतरूंगा। आने वाले समय में जो निर्णय होगा जल्द से जल्द कार्यकर्ताओं को बता दिया जायेगा।   


ये रहे मोजूद

इस कार्यक्रम में मनोज अहिरवार सरपंच नरवाॅ, राहुल यादव सरपंच खिरिया, वीरसिंह यादव सरपंच षिकारपुर, नदीम भाईजान, बृजेन्द्र लोधी, पंचम सिंह लोधी, राजा पटैल, चेतराम अहिरवार, कमलेष अहिरवार, नंदराम पटैल, देषराज यादव, रामेष्वर, किषोर, पुनीत भोंसले, किषोर, सचिन, शंकर, रविनेष राय, कमलेष मिश्राा, सौरभ तिवारी, बृजेष दिक्षित, भागीरत अहिरवार सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी

पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी

तीनबत्ती न्यूज :10 अक्टूबर, 2023
भोपाल :  सागर जिले की खुरई सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे की कांग्रेस में वापसी हुई है। चौबे ने मंगलवार देर शाम भोपाल में कमलनाथ के बंगले पर फिर से पार्टी की पुनः सदस्यता ली।  चौबे ने करीब एक साल पहले कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कोई दल जाईन भी किया था। 

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सागर जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव की मौजूदगी में उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। अरुणोदय चौबे की घर वापसी से न केवल खुरई बल्कि पूरे जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है। उनके इस निर्णय से कांग्रेस पार्टी को पूरे जिले में मजबूती मिलेगी।


लड़ सकते है खुरई से चुनाव

सागर जिले की खुरई विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे अरुणोदय चौबे   की अब कांग्रेस से चुनाव लडने की  संभावना बढ़ गई है। चोबे और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह में तीन दफा विधानसभा चुनाव में आमना सामना हो चुका है । एक दफा चोबे और दो चुनाव भूपेंद्र सिंह ने जीते है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: मंत्री गोपाल भार्गव 9 वीं, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत 7 वीं और शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया चौथी दफा चुनाव मैदान में ▪️उम्मीदवारी पर मनाई खुशियां,चले पटाखे

SAGAR: मंत्री गोपाल भार्गव 9 वीं, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत 7 वीं और शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया चौथी दफा चुनाव मैदान में 
▪️उम्मीदवारी पर मनाई खुशियां,चले पटाखे

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज :09 अक्टूबर,2023
सागर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी की चौथी सूची में सागर जिले की पांच विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। जिसमें से तीन मंत्री और दो मौजूदा विधायकों को प्रत्याशी बनाया गया है।  ये सभी पुराने चेहरे है। इसके पहले की सूचियों में दो सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। सिर्फ बीना सीट को होल्ड पर रखा गया है। इनकी घोषणा से कई दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया । अब लोगो को कांग्रेस की सूची का इंतजार है। 
पुराने चेहरों।पर भरोसा

अभी तक बीजेपी की घोषित सूची के बाद  सिर्फ बंडा सीट छोड़कर सभी पर पुराने चेहरे मैदान में है। भाजपा ने सागर की रहली विधानसभा से 8 बार से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को 9वीं  दफा प्रत्याशी बनाया है। वहीं खुरई विधानसभा से मंत्री भूपेंद्र सिंह  का सांतवा चुनाव है । वे सुरखी से तीन  बार चुनाव लडे है। खुरई से लगातार चौथा चुनाव लडने मैदान में है।  सुरखी विधानसभा से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मैदान में उतारा है। मंत्री गोविंद सिंह का यह  सातवां चुनाव होगा। इसमें उपचुनाव भी शामिल है। पांच चुनाव वे कांग्रेस के टिकिट पर लड़े है।  


शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया चौथी दफा चुनाव मैदान में 

सागर से विधायक शैलेंद्र जैन और नरयावली से विधायक प्रदीप लारिया पर पार्टी ने फिर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। दोनो लगातार चौथी दफा चुनाव मैदान में उतरे है। इन सीटो पर कई दावेदार  बदलाव की उम्मीद लगाए थे। लेकिन उन पर पानी फिर गया। 

पटेरिया तीसरी दफा और वीरेंद्र सिंह
 का पहला चुनाव

सागर की देवरी और बंडा विधानसभा में भाजपा पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इन दोनों सीटों पर 2018 से कांग्रेस का कब्जा था । देवरी विधानसभा सीट पर बृज बिहारी पटेरिया भी क्षेत्र का परिचित पुराण चेहरा है । वे दो चुनाव कांग्रेस के टिकिट पर लड़ चुके है। एक दफा हार का सामना करना पड़ा था। अबकी बार बीजेपी का चेहरा बन है। यह उनका तीसरा चुनाव है। दलबद्ल के बाद बृज बिहारी के लिए तीसरा चुनाव जीतना आसान नही दिख रहा है। उधर  बंडा से वीरेंद्र सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है। उनका यह पहला चुनाव है।  पूर्व सांसद स्व शिवराज सिंह के बेटे वीरेंद्र सिंह को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी नेता सुधीर यादव बंडा क्षेत्र में लगातार सक्रिय है। संभवत वे पार्टी छोड़कर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

बीना में मुश्किल में महेश राय का टिकिट

सागर जिले की बीना विधानसभा सीट को होल्ड पर रखा गया है। यहां भाजपा चेहरा बदलने पर मंथन कर रही है। पिछले दो चुनाव जीतने वाले महेश राय के लिए तीसरी दफा मिलने की उम्मीद कम होती जा रही है। पिछले दिनो मंच से एक कार्यक्रम में  उनका दर्द छलका भी ।इस सीट से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार और पिछला चुनाव हारे  शशि केथोरिया दावेदारी सामने आई है।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के लिए पार्टी नेतृत्व, सभी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार जताया

 भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को खुरई विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई। खुरई विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह पटाखे चला कर मिष्ठान वितरण किया गया। सागर में बामोरा स्थित कार्यालय पहुंच कर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को बधाई दी, आतिशबाजी की गई और मिष्ठान वितरण हुआ। 

इस अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास की यात्रा को पूरा करने के लिए अभी बहुत से महत्वपूर्ण मुकाम तय करने हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास, खुशहाली और समृद्धि के लिए मुझ पर विश्वास जताते हुए एक और अवसर पार्टी नेतृत्व ने दिया है इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व, प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता और खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता का हदय से धन्यवाद करता हूं।

शैलेंद्र जैन का स्वागत

सागर विधानसभा से शैलेंद्र जैन को टिकिट मिलने पर तीनबत्ती पर खुशियां मनाई गई। जमकर पटाखे चले। जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और विधायक शैलेंद्र जैन को लोगो ने कंधे पर उठा लिया। उन्होंने हनुमान मंदिर और डा गौर प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
प्रदीप लारिया पहुंचे मंदिर

नरयावली विधानसभा से विधायक इंजी. प्रदीप लारिया को भाजपा द्वारा चौथी बार प्रत्याषी घोषित किए जाने पर उन्होंने  राम जानकी रमण मंदिर पहुंचकर हनुमानजी महराज के चरणों में माथा टेकर आर्षीवाद प्राप्त किया। स्मृति ने मिठाईयां बांटी और जीत दिलाने का संकल्प लिया।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

SAGAR: सागर जिले की आठ सीटो पर 17 लाख 82 हजार मतदाता करेंगे मतदान▪️आचार संहिता का पालन कराने प्रशासन उतरा मैदान में:होर्डिंग पोस्टर हटवाए

SAGAR: सागर जिले की आठ सीटो पर 17 लाख 82 हजार मतदाता करेंगे मतदान

▪️आचार संहिता का पालन कराने प्रशासन उतरा मैदान में:होर्डिंग पोस्टर हटवाए 

तीनबत्ती न्यूज:09 अक्टूबर,2023
सागर. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव-2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सागर जिले की आठ विधानसभा सीटों सागर, रहली, देवरी, नरयावली, सुरखी, बीना, खुरई और बंडा में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होकर परिणाम घोषित होंगे। सोमवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी ने आज  मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। प्रशासन  इसका पालन कराने पूरी तरह से तैयार है। सरकारी और निजी संस्थानों आदि पर लगे होर्डिंग बैनर आदि हटाने की कार्यवाय शुरू हो गई है। जन सुनवाई स्थगित रहेगी। इसी के साथ लाडली आवास योजना के आवेदन बंद कर दिए गए है। 

ये रहेगी चुनाव प्रक्रिया

▪️21 अक्टूबर शनिवार से नामांकन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। 
▪️30 अक्टूबर सोमवार तक नामांकन जमा कर सकेंगे।
▪️31 अक्टूबर मंगलवार को नामांकनों
की जांच होगी। -
▪️2 नवंबर गुरुवार तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
▪️ 17 नवंबर शुक्रवार को जिले की 8 विस सीटों पर मतदान होगा। 
▪️3 दिसंबर रविवार को मतगणना और परिणाम घोषित होंगे।


जिले  में मतदाता
सागर की 8 सीटों पर 17.82 लाख मतदाता डालेंगे वोट सागर जिले में कुल 17 लाख 82 हजार 861 वोटर हैं जो मतदान करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 37 हजार 823 हैं। वहीं महिला वोटर 8 लाख 45 हजार 7 हैं। इसके अलावा थर्ड जेंडर 31 मतदाता है। जिसमें थर्ड जेंडर वोटर सबसे ज्यादा सागर में 12 हैं। जिले की बंडा विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता 2 लाख 48 हजार 200 हैं। वहीं सबसे कम मतदाता बीना विधानसभा में 1 लाख 90 हजार 765 हैं। 

कलेक्टर,  पुलिस अधीक्षक ने आचार संहिता के तत्काल पश्चात अपने
समकक्ष कराई संपत्ति विरूपण की कार्रवाई




विधानसभा निर्वाचन  की आचार संहिता लागू होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई अपने समकक्ष करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचे। जहां उन्होंने संपत्ति विरूपण दल के द्वारा कार्रवाई कराई ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य एवं  पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की आचार संहिता लागू होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के लागू होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत 24 घंटे में शासकीय संपत्ति पर राजनीतिक दलों एवं अन्य के पोस्टर बैनर एवं दीवार लेखन को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार वाहनों पर अलग से लगाएं गए हूटर, लाइट, नेम प्लेट को हटाने की कार्रवाई की जा रही है ।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने समस्त जिलेवासियों से अपील की कि वह निर्वाचन आयोग की आचार संहिता का पालन करें और इसका पालन करने के लिए जो दल कार्य कर रहा है उसका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी संपत्ति विरूपण कार्य करने के लिए सहयोग प्रदान करें। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अपने वाहनों पर वास्तविक वाहनों के अनुसार ही वाहन का संचालन करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई चीज अतिरिक्त गाड़ी में लगी पाई जाती है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने समस्त संबंधितों से अपील की है कि कोई भी प्रकार की कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों की अनुमति लेकर ही कार्यवाही करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण


 विधान सभा चुनाव के घोषित होने के बाद आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने,  संपत्ति विरूपण हटवाने संबंधी कार्यवाही जिले में तेजी से शुरू कर दी गई हैं। आचार संहिता के मद्देनजर कस्बों ,शहरों में संपत्ति विरूपण संबंधी कार्यवाही करते हुए बैनर पोस्टर, हटवाने के आदेश जारी किए गए है। साथ ही आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री लोकेश सिन्हा ने शहर, कस्बों में सड़क पर पैदल चलकर निरीक्षण करते हुए निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही संपत्ति विरूपण हटवाने संबंधी कार्यवाही करवाई गई।

हूटर के उपयोग पर निर्देश

हूटर, सायरन व लाल-पीली बत्ती का अनाधिकृत उपयोग एंव  विधि विरुद्ध वाहनों में अंकित पदनाम और अमानक नंबर प्लेट पर  कार्रवाई की जा रही है। मध्यप्रदेश में  विधान सभा चुनाव  निष्पक्ष, भयमुक्त एंव पारदर्शीपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके, इस संबंध में चुनाव आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। चुनाव आयोग के मंशानुसार शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशों का तत्काल से ही पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है । जो महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, उनमें -
वाहनों में लाल-पीली बत्ती का अनाधिकृत उपयोग करते पाए जाने पर केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1989 के नियम 108 के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी। वाहनों में हूटर या सायरन का उपयोग करते पाये जाने पर म.प्र. मोटरयान नियम 1994 के नियम 185 के उपनियम (4) के अंतर्गत कार्यवाई की जाएगी। वाहनों के आगे - पीछे केंद्रीय मोटरयान अधिनियम  1989 के अनुसार हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगा हुआ होना अनिवार्य है। वाहनों के नंबर प्लेट, कांच या अन्य स्थान पर पदनाम अथवा चुनाव चिन्ह अंकित करवाना नियम विरुद्ध है। वाहनों के कांच में ब्लैक फिल्म लगे पाये जाने पर केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1989 के नियम 100(2) के अनुसार कार्यवाई की जाएगी। जिला पुलिस सागर अपील करता है कि शांतिपूर्ण चुनाव हो सके इस संबंध सभी से सहयोग और आचरण संहिता का शत प्रतिशत पालन करवाने के लिए कहा गया है।
क्रमांक  

विधानसभा निर्वाचन - 2023 आदर्श आचरण संहिता के तहत करें
सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही  - कलेक्टर श्री आर्य



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने जिले की सभी विधानसभाओं में गठित सम्पत्ति विरूपण दल के सदस्यों को आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण चौबीस घंटे में दर्ज कर निर्वाचन आयोग के  पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी सहित समस्त अनु विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित थाना प्रभारी उपस्थित थे।
       निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने पर सर्व संबंधितों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण सजगता ओर सतर्कता से करना होगा। खासकर शासकीय परिसम्पत्तियों में सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही बिना सूचना प्राप्ति के भी की जाए। किसी भी शासकीय कार्यालय की दीवार पर पोस्टर, लेखन न हो साथ ही किसी भी प्रकार के कटआउट, होर्डिंस न लगे हो, यदि किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो अविलम्ब कार्यवाही की जाए। सरकारी बसें, बिजली एवं टेलीफोन के खंबे, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड इत्यादि के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, झंडे कदापि न लगे हो, चुनाव की घोषणा के साथ ही सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का कठोरता से समय- सीमा में पालन कराया जाना सुनिश्चित हो।
     आयोग द्वारा सम्पत्ति विरूपण के तहत निर्वाचन तिथि की घोषणा के उपरांत विभिन्न स्तरों पर उल्लेखित कार्यवाहियों को संपादित कराने के लिए समय-सीमा तय की गई है इसके अनुसार सरकारी सम्पत्ति पर लगे बैनर, झंडों को चौबीस घंटो में, टेलीफोन, बिजली खंभों के साथ-साथ निकाय क्षेत्रों में पूर्व से लगे राजनैतिक दलो के बैनर झंडो को 48 घंटे के भीतर जबकि निजी मकानों में अनाधिकृत रूप से राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापन 72 घंटे के भीतर हटाने का कार्य पूर्ण करे। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने निर्देश दिए की सभी थाना प्रभारी, राजस्व अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करें एवं आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराएं। उन्होंने निर्देश दिए की गाड़ियों पर लगे होने वाले हूटर अतिरिक्त लाइटें एवं नेम प्लेट को तत्काल हटाने की कार्रवाई करें एवं उन्हें जप्त करें।
क्रमांक  69/5809/मनोज नेमा/फोटो बी संलग्न है।  
आदर्श आचरण संहिता के उपरांत कार्यवाहियां निश्चित
समय-सीमा में की जाएं


       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के उपरांत जिले स्तर से की जाने वाली कार्यवाही एवं 24, 48 एवं 72 घंटे की कार्यवाही की रिपोर्ट के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता पर मैन्युअल एवं निर्देशों का अवलोकन करें।
      आदर्श आचरण संहिता लागू होने की घोषणा के बाद जिला स्तर से कार्यवाहियां निश्चित समय-सीमा में की जावे। उन्होंने कहा है कि आदर्श आचरण संहिता के अवधि के दौरान मंत्रियों, राजनेताओं या राजनैतिक दलों के फोटोग्राफ्स, उनके संदर्भों, प्रसंगों राज्य, केन्द्रीय को की सरकार अधिकारिक वेबसाईटों से हटाने संबंधी कार्यवाही की जाए। शिकायत अनुवीक्षण प्रणाली एवं नियंत्रण कक्ष 24 घंटे के अंदर क्रियाशील, 24 घंटे कंट्रोल रूम क्रियाशील रहना चाहिए तथा ड्यूटी रोस्टर जारी किया जाना चाहिए। शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष दल गठित किया जाए तथा उनका निराकरण निर्धारित समय-सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें। मैन्युअल मे दिए निर्देशों, आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाहियां करने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाए।

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के दायित्व को
पूरी ईमानदारी के साथ करें : कलेक्टर 



     एमसीएमसी - मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ करें। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने आज कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में एमसीएमसी टीम को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती भव्या त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी सदस्य मौजूद थे।
      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया में राजनीतिक प्रचार के उद्देश्य से यथाप्रेक्षित प्रसारण/प्रकाशन, पूर्व जिला स्तरीय एमसीएमसी को प्रमाणन हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जायेंगे। (प्रिंट मीडिया में केवल मतदान के एक दिन पूर्व व मतदान दिवस पर) इस हेतु आयोग ने फार्मेट निर्धारित किया है, जिसमें आवेदन कर सकेगें। मान्यता प्राप्त दल के अभ्यर्थी यथाप्रेक्षित प्रमाणन आवेदन प्रकाशन प्रसारण से तीन दिन पूर्व प्रस्तुत करेंगे तथा गैर मान्यता प्राप्त दल तथा अन्य अभ्यर्थी प्रसारण से 7 दिवस पूर्व आवेदन प्रस्तुत करेगें।
       आवेदन में विज्ञापन की विषय वस्तु हार्डकापी, सीडी में दो प्रतियों में प्रस्तुत की जायेगी। (मय लिखित ट्रांसक्रिप्ट के) उसी दिन या अगले दिन आवेदन पर एमसीएमसी समिति द्वारा निर्णय कर अभ्यर्थी को अवगत कराया जायेगा। प्रिन्ट सामग्री में जैसे स्थानीय समाचार पत्र एवं अन्य समाचार पत्र, पत्रिका तथा पेम्पलेट व पोस्टर सम्मिलित है। इसी प्रकार इलेक्ट्रानिक मीडिया में रेडियो/एफएम टीवी चैनल, केबल नेटवर्क एवं एमएमएस (एसएमएस) सम्मिलित है। सोशल मीडिया में जैसे विकिपीडिया, टिवटर, यूट्यूब, फेसबुक अन्य वर्चुअल एप सम्मिलित है। सोशल मीडिया पर विज्ञापनों पर पारदर्शिता के उद्देश्य से गूगल, फेसबुक और ट्विटर ने अपने प्लेटफार्मों पर “एड ट्रान्स्पेरेंसी रिपोर्ट्स“ करके राजनीतिक प्रचार हेतु किये गए भुगतानों को दर्शाया गया है। इसमें विज्ञापन निर्माण, वेब साइटों को किए गए भुगतान सोशल मीडिया एकाउन्ट को बनाए रखने के लिए नियोजित कामगारों के भुगतान आदि को सम्मिलित किया गया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

MP: बीजेपी की चौथी सूची जारी:सीएम शिवराज लडेंगे बुधनी से▪️मंत्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,गोविंद राजपूत, शैलेंद्र जैन ,प्रदीप लारिया प्रत्याशी घोषित▪️देखे सूची

MP: बीजेपी की चौथी सूची जारी:सीएम शिवराज लडेंगे बुधनी से

▪️मंत्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,गोविंद राजपूत, शैलेंद्र जैन ,प्रदीप लारिया प्रत्याशी घोषित

▪️देखे सूची

तीनबत्ती न्यूज:9 अक्तूबर,2023
भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। चौथी लिस्ट में 57 नामों का ऐलान किया गया है । बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया गया है। जबकि 24 मंत्रियों को फिर से मैदान में उतारा गया है। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को रीवा के देवतालाब से टिकट मिला ।



इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 79 (39+39+1) नामों का ऐलान कर चुकी है। इस तरह से बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। सागर जिले में मंत्री गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह,गोविंद राजपूत, शैलेंद्र जैन ,प्रदीप लारिया प्रत्याशी घोषित किया गया। बीना अभी होल्ड पर है

 देखें पूरी लिस्ट -




Share:

कांग्रेस का नारी सम्मान समारोह आयोजित

कांग्रेस का नारी सम्मान समारोह आयोजित

तीनबत्ती न्यूज : 8 अक्टूबर,2023
सागर : नारी सम्मान योजना के तहत बाघराज मंदिर में  महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।  सम्मान वाघराज मंदिर पर सागर शहर की महापौर प्रत्याशी रही श्रीमती निधि जैन पूर्व विधाय सुनील जैन के द्वारा नारी  सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
  इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील जैन महापौर प्रत्याशी रही निधि जैन ने सैकड़ों की तादाद आई बहनों के ऊपर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।  सुनील जैन ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार बनने सभी बहनों की समस्याओं को दूर करना हमारी ज़िम्मेदारी है ओर आप सभी को हर तरह की राहत दिलवाने का आपका यह भाई करेगा।

 कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती मीना पटेल  सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू  जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष शरद राजा सेन  कामगार कांग्रेस के महासचिव मुकेश खटीक रंजीता राणा जी किरण सैनी पवन पटेल राहुल रजक किरण क्रांति पटेल कामिनी पटेल गौरव पटेल अभय पटेल सेन मेडम  एवं समस्त  वार्ड की मातृशक्ति उपस्थित रही।

 कार्यक्रम में श्रीमती निधि जैन ने समस्त बहनों  से कहा कि आने वाले समय में आपकी हर समस्याओं की लड़ाई में लड़ूंगी  आप के संघर्षों में मैं हमेशा आगे रहूंगी  आपकी लड़ाई अब हमारी लड़ाई है भविष्य आप सभी को पक्का करवाने में अग्रणी रहूंगी ।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहां अब आप सभी बहनों को कभी कष्ट नहीं होने देगा आपका भाई हमेशा आपके साथ है संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि आप लोगों की हर समस्याओं से मैं वाकिफ हूं जितनी मेहनत आप लोग करती हो शायद ही कोई करता होगा संचालन पवन टेल ओर आभार विजय साहू ने माना।


--
Govind Sirvya

Share:

नए गठबंधन में केवल डब्बा नया हैं माल पुराना है:: ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

नए गठबंधन में केवल डब्बा नया हैं माल पुराना है:: ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश


तीनबत्ती न्यूज : 8 अक्टूबर ,2023
सागर :  यू.पी.ए.1,2 और नए गठबंधन कोई अंतर नही है केवल डब्बा नया है माल वही है आगामी राज्यो के चुनाव में सीटों के बटबारें को लेकर इन लोगो में आपसी में लट्ठ बजेंगे यह के केवल कुर्सी और सत्ता के भूखे लोगो का समूह है ऐसे बहरूपियो से हमें बच के रहना इन्होंने केवल देश की सत्ता का उपयोग कर खुद की तिजोरियों को भरा हैं यह बात उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने सागर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।सम्मेलन में स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने दिया कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिर्वित प्रोफेसर के.एस.पित्रे ने की एवं  वक्त परिचय श्री अनुराग प्यासी ने कराया कार्यक्रम में कन्नौज सांसद एवं सागर जिला प्रभारी श्री सुब्रत पाठक जी,जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल जी,विधायक श्री शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत,महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, बुद्धि जीवी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, योगाचार्य श्री विष्णु आर्य ज मनचासीन रहें। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री ब्रजेश पाठक ने उपस्थित प्रबुधजनो से आग्रह करते हुए कहा की हमें सदा तुलनात्मक अध्यन करना चाहिए एक तरफ यह बह रुपिया लोग हैं तो दूसरी तरफ भारत माता के झंडे को आकाश की बुलंदियों तक पहुंचाने वाले मान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं इसलिए हमें पुनः भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जितना हैं साथ ही इस संदेश को जन जन तक पहुंचना हैं साथ ही उप मुख्यमंत्री  श्री ब्रजेश पाठक  ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदा ही गरीब कल्याण को लक्ष्य मानकर काम किया है जिसका उदाहरण  है कि आज प्रत्येक वर्ग के जीवन स्तर मैं सुधार आया हैं मान.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकारों ने अपने सभी संकल्पों को पूरा किया हैं चाहे वह धारा 370 हो या तीन तलाक।
भगवान राम को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस और सनातनी विरोधी सदा तंज के साथ कहते थे मंदिर वही बनाएंगे लेकिन तारीख नही बताएंगे तो मैं आप के माध्यम से बताना चाहता हूं की 2024 में हम भव्य राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे जिसमें आपको आमंत्रित करने के  लिए आज यहां आया हूं।

हमारा सागर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है:विधायक शैलेंद्र जैन

कार्यक्रम के दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर में चारों तरफ विकास कार्य चल रहे हैं हमारा सागर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से हमारा सागर महानगर बनेगा माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विकासवादी सोच ने सागर के विकास को नए पंख दिए हैं लोग देख रहे हैं हमारा सागर महानगरों से काम नहीं है भाजपा विकास करने वाली पार्टी है जिसने हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई और हर व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजना से जोड़कर उसे लाभान्वित किया। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनिल तिवारी एवं आभार जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने किया।
Share:

खुरईll में 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

 खुरईll में 9 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

तीनबत्ती न्यूज ; 8 अक्टूबर,2023
खुरई
। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में 6 करोड़ की लागत से एसडीआरएफ -3 योजना के तहत नाला निर्माण कार्य, खुरई खिमलासा मार्ग पर 3.09 करोड़ की लागत से 1.5 किमी की सीसी रोड निर्माण व गुरु नानक फेक्ट्री के पास 15 लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में हमारी खुरई नंबर वन है और आगे भी नंबर वन ही रहेगी।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बनाया गया सीसी रोड राहतगढ़ खुरई मार्ग को खिमलासा होते हुए स्वर्णिम चतुर्भुज फोरलेन से जोड़ देगा। यह मार्ग 47 किमी का है जिसे फोरलेन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका बड़ा हिस्सा सीसी रोड होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बीच में पड़ने वाले एक रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो कर 9 महीने में पूर्ण हो जाएगा। इस फोरलेन से व्यापारियों, यात्रियों, किसानों सभी को समय और पैसे की बचत और सुविधा होगी। मंत्री श्री सिंह ने लोकार्पित रोड के दोनों ओर की रिक्त भूमि पर सीसी करने और स्ट्रीटलाईट लगाने का कार्य भी स्वीकृत किया। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि लोकार्पित सीसी रोड का निर्माण स्थानीय मकानों व सड़क के स्तर को ध्यान में रख कर बनाया गया है ताकि रहवासियों के मकान निचाई में नहीं पहुंचे और सड़क अनावश्यक रूप से ऊंचाई पर नहीं हो।

मंत्री श्री सिंह ने समारोह में सरदार पटेल वार्ड में खेल ग्राऊंड, पार्क, श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण व रास्ता निर्माण, स्थानीय कालोनी में विद्युतीकरण व वार्ड के शिवजी मंदिर के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत किए।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले खुरई नगरपालिका क्षेत्र के लिए 950 नये पीएम आवासों की स्वीकृति दी है जिसकी राशि हितग्राहियों के खातों में शीघ्र डाली जाएगी।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई नगर के सभी सीसी रोडों को सीसी करने के लिए 70 करोड़ की लागत से की गई निविदा प्रक्रिया संपन्न हो कर कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि जगदीशपुरा में सुराज कालोनी में 60 आवासों का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि सुराज कालोनी के प्रत्येक व्यवस्थित, आधुनिक आवास की लागत 8.50 करोड़ रुपए आई है, लेकिन हितग्राहियों को यह मात्र एक लाख रुपए की कीमत पर आसान किश्तों में दिए जाएंगे।

समारोह में नवगठित बरोदिया नोनगर नगर परिषद की सौगात देने के लिए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का बरोदिया व खुरई के जनप्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय उद्योगपति व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जैन वट्टी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह जी के खुरई में जनप्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद यहां 50 नई कृषि यंत्रों की फैक्ट्री स्थापित हुईं हैं जिनमें 5 हजार लोगों को रोजगार मिला है। कार्यक्रम को सरदार कुलवंत सिंह और मप्र सड़क विकास निगम के महाप्रबंधक एम के बरवे ने भी संबोधित किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह समारोह के पूर्व समैया जैन समाज द्वारा आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में पहुंचे। सरदार पटेल वार्ड के मौली स्थित रामजानकी हनुमान जी मंदिर पहुंच कर दर्शन किए और मंदिर जीर्णोद्धार व भवन बनाने के कार्य की स्वीकृति दी।

कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, रमेश गोस्वामी, सतीश सराफ, रामकिशन शर्मा, लक्ष्मण अहिरवार, एम एस ठाकुर, मोती पटेल, नारायण साहू, प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, नीति राज पटेल, पार्षद हेमंत ठाकुर, नीतिराज पटेल, मनोज राय पार्षद, कुलवंत सिंह, किशन अहिरवार, संजीव जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Share:

Archive