बरोदिया नोनगर नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आई
▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह की खुरई विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात
सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए हुए वायदे के अनुसार बरोदिया नोनगर को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। मध्यप्रदेश के राजपत्र में 6 अक्तूबर,2023 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रकाशित कराई गई अधिसूचना क्रमांक 24 के अनुसार बरोदिया नोनगर अब नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आ चुकी है। इसमें 10 ग्राम पंचायतों के कुल 24 गांव शामिल किए गए हैं।
मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित स्थानीय निकाय की अधिसूचना के अनुसार बरोदिया नोनगर नगर परिषद में शामिल 24 ग्रामों में बरोदिया नोनगर, तोड़ा काछी, बम्होरी नवाब, कुदरू, उर्दोना, मझेरा, जमुनिया वाजिद खां, कचनौंदा, बैरागढ़, कोंरासा, आसोली, ग्वारी, एचनवारा, वेचनवारा, गजर, खड़ाखेड़ी, सिलापरी, महुना कायस्थ, करैया गूजर, भूसा, बिलैया, झारई, कठैली, शब्दा ग्राम शामिल हैं।
अधिसूचना के अनुसार बरोदिया नोनगर का कुल क्षेत्रफल 11090.44 हेक्टेयर है। इस नगर परिषद की पुनरीक्षित सीमाएं उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत खजरा हरचंद, मुकारमपुर , मूड़री, चांदपुर ग्रामों की सीमाओं से मर्यादित होगी। पूर्व दिशा में ग्राम खिरिया थानसींग, भीलोन की सीमाओं से मर्यादित होकर बीना नदी की सीमा तक होगी। दक्षिण दिशा में बीना नदी तक तहसील राहतगढ़ के ग्रामों की सीमा से मर्यादित होगी। पश्चिम दिशा ग्राम कजरई, महूना जाट, खजरा हरचंद की सीमाओं से मर्यादित होगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी रहवासियों को नवगठित नगर परिषद बरोदिया नोनगर के अस्तित्व में आने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बरोदिया नोनगर परिषद के सभी 24 ग्रामों को पीएम आवास योजना की राशि में बढ़ोत्तरी, स्ट्रीट वेंडर योजनाओं, संजीवनी क्लीनिक, स्वच्छ भारत मिशन, सहित शहरी क्षेत्रों में लागू सभी योजनाओं का लाभ खुरई नगरपालिका, मालथौन, बरोदिया कलां, बांदरी नगर परिषदों की भांति सुविधाएं और लाभ प्राप्त होंगे।
बरोदिया नगर परिषद की अधिसूचना जारी होने की खबर क्षेत्र में मिलने पर बरोदिया नोनगर सहित अनेक ग्रामों व खुरई में आतिशबाज़ी व मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गईं।
खुरई विधानसभा क्षेत्र के शहरीकरण में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं जिनसे क्षेत्र के द्रुतगामी विकास के रास्ते खुलते चले गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने इसके पूर्व यहां मालथौन नगर परिषद, बरोदिया कलां नगर परिषद व बांदरी नगर परिषद गठित की थीं। बरोदिया नोनगर क्षेत्र की चौथी नगर परिषद होगी। इसके अतिरिक्त मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वर्षों से अटके पड़े खुरई नगरपालिका के परिसीमन का एतिहासिक निर्णय लेते हुए नगर के आसपास के 12 बड़े ग्रामों को नगरपालिका में शामिल करते हुए वार्डों की संख्या 20 से बढ़ाकर कर 32 कर दी थी। इसके बाद खुरई नगरपालिका क्षेत्र की आबादी तेजी से बढ़ गई है। जिस तेजी से खुरई में शहरीकरण बढ़ रहा है उसे देखते हुए शीघ्र ही खुरई नगर पालिक निगम बनने की दावेदार हो जाएगी।
*जिला खनिज न्यास निधि से 29 लाख की राशि स्वीकृत*
*सागर/खुरई।* सागर जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास ने अपनी निधि से खुरई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 29 लाख राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस राशि से विभिन्न ग्रामों में प्राथमिक शालाओं के अतिरिक्त कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष व बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य किए जाएंगे।