Editor: Vinod Arya | 94244 37885

बरोदिया नोनगर नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आई▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह की खुरई विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात

बरोदिया नोनगर नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आई

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह की खुरई विधानसभा क्षेत्र को एक और बड़ी सौगात


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए हुए वायदे के अनुसार बरोदिया नोनगर को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है। मध्यप्रदेश के राजपत्र में 6 अक्तूबर,2023 को नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रकाशित कराई गई अधिसूचना क्रमांक 24 के अनुसार बरोदिया नोनगर अब नवगठित नगर परिषद के रूप में अस्तित्व में आ चुकी है। इसमें 10 ग्राम पंचायतों के कुल 24 गांव शामिल किए गए हैं। 
मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशित स्थानीय निकाय की अधिसूचना के अनुसार बरोदिया नोनगर नगर परिषद में शामिल 24 ग्रामों में बरोदिया नोनगर, तोड़ा काछी, बम्होरी नवाब, कुदरू, उर्दोना, मझेरा, जमुनिया वाजिद खां, कचनौंदा, बैरागढ़, कोंरासा, आसोली, ग्वारी, एचनवारा, वेचनवारा, गजर, खड़ाखेड़ी, सिलापरी, महुना कायस्थ, करैया गूजर, भूसा, बिलैया, झारई, कठैली, शब्दा ग्राम शामिल हैं। 

अधिसूचना के अनुसार बरोदिया नोनगर का कुल क्षेत्रफल 11090.44 हेक्टेयर है। इस नगर परिषद की पुनरीक्षित सीमाएं उत्तर दिशा में ग्राम पंचायत खजरा हरचंद, मुकारमपुर , मूड़री, चांदपुर ग्रामों की सीमाओं से मर्यादित होगी। पूर्व दिशा में ग्राम खिरिया थानसींग, भीलोन की सीमाओं से मर्यादित होकर बीना नदी की सीमा तक होगी। दक्षिण दिशा में बीना नदी तक तहसील राहतगढ़ के ग्रामों की सीमा से मर्यादित होगी। पश्चिम दिशा ग्राम कजरई, महूना जाट, खजरा हरचंद की सीमाओं से मर्यादित होगी। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी रहवासियों को नवगठित नगर परिषद बरोदिया नोनगर के अस्तित्व में आने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बरोदिया नोनगर परिषद के सभी 24 ग्रामों को पीएम आवास योजना की राशि में बढ़ोत्तरी, स्ट्रीट वेंडर योजनाओं, संजीवनी क्लीनिक, स्वच्छ भारत मिशन, सहित शहरी क्षेत्रों में लागू सभी योजनाओं का लाभ खुरई नगरपालिका, मालथौन, बरोदिया कलां, बांदरी नगर परिषदों की भांति सुविधाएं और लाभ प्राप्त होंगे। 

बरोदिया नगर परिषद की अधिसूचना जारी होने की खबर क्षेत्र में मिलने पर बरोदिया नोनगर सहित अनेक ग्रामों व खुरई में आतिशबाज़ी व मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गईं।

खुरई विधानसभा क्षेत्र के शहरीकरण में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं जिनसे क्षेत्र के द्रुतगामी विकास के रास्ते खुलते चले गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने इसके पूर्व यहां मालथौन नगर परिषद, बरोदिया कलां नगर परिषद व बांदरी नगर परिषद गठित की थीं। बरोदिया नोनगर क्षेत्र की चौथी नगर परिषद होगी। इसके अतिरिक्त मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने वर्षों से अटके पड़े खुरई नगरपालिका के परिसीमन का एतिहासिक निर्णय लेते हुए नगर के आसपास के 12 बड़े ग्रामों को नगरपालिका में शामिल करते हुए वार्डों की संख्या 20 से बढ़ाकर कर 32 कर दी थी। इसके बाद खुरई नगरपालिका क्षेत्र की आबादी तेजी से बढ़ गई है। जिस तेजी से खुरई में शहरीकरण बढ़ रहा है उसे देखते हुए शीघ्र ही खुरई नगर पालिक निगम बनने की दावेदार हो जाएगी।

*जिला खनिज न्यास निधि से 29 लाख की राशि स्वीकृत*

     *सागर/खुरई।* सागर जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास ने अपनी निधि से खुरई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 29 लाख राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। 
     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर न्यास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस राशि से विभिन्न ग्रामों में प्राथमिक शालाओं के अतिरिक्त कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष व बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य किए जाएंगे।
Share:

Sagar: भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी घोषित

Sagar: भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की  जिला कार्यकारिणी घोषित


सागर। भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ  के जिला संयोजक  मुकेश साहू ने बताया कि श्री गौरव सिरोठिया सागर जिला अध्यक्ष, श्री अनुराग प्यासी  प्रदेश संयोजक बुद्धिजीवी प्रकोष्ट की अनुशंसा एवं बरिष्ठ नेतृत्व की सहमति से बुद्धिजीवी प्रकोष्ट सागर की जिला कार्यकारिणी घोषित की जाती है।


ये बने पदाधिकारी

1 एड. श्री ब्रजेश टिंकल सैनी जिला सहसंयोजक
2 श्री शैलेन्द्र साहू जिला सहसंयोजक
3 श्री अखलेश केशरवानी जिला सहसंयोजक
4 श्री पवन गौतम जिला सदस्य
5 एड. श्री देवेन्द्र उपाध्याय जिला सदस्य
6 श्री प्रयाग तिवारी जिला सदस्य
7 श्री संतोष रोहित बेकरी जिला सदस्य
8 श्री नरेन्द्र साहू जिला सदस्य
9 श्री इन्दर गुप्ता जिला सदस्य
10 श्री किशोर हरोडा जिला सदस्य
11 श्री जयराम विश्वकर्मा जिला सदस्य


Share:

व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर,2023
सागर। जिला  सागर के समस्त शासकीय विद्यालयों में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर अपनी मांगों को लेकर शासन की अनदेखी से नाराज होकर अपना रोष प्रकट किया । जहां आज पूरी दुनिया WORLD SMILE DAY मना रही है परन्तु मध्यप्रदेश के व्यवसायिक प्रशिक्षक आज शासन से निराश-हताश होकर काली पट्टी के साथ विरोध करने को मजबूर है | देश की शक्ति युवाओ को कौशल दे रहे ये प्रशिक्षको को आज अपने अधिकारों के लिए शासन के रूखे रवैये का विरोध करना पढ़ रहा है |

विदित है कि व्यवसायिक प्रशिक्षक ,नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत मध्य प्रदेश में है पिछले 8 - 9 वर्षों से विभिन्न शासकीय स्कूलो में हुनर की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और हुनरमंद विद्यार्थी आज स्वरोजगार और रोजगार के रास्ते चल रहे है किन्तु  सरकार की अनदेखी के करण व्यवसायिक प्रशिक्षक का रास्ता मुश्किलों भरा हो गया है इससे निदान पाने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने  मुख्यमंत्री से भेटं कर , सरकार के जन प्रतिनिधि एवं शासन के अधिकारीयों के समक्ष अपनी अधिकारों की बात अनुशासन के साथ अनेको बार रखीं किन्तु अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आये | न सामान वेतन का अधिकार मिला , न मातृत्व अवकाश और न ही कोई जॉब सिक्यूरिटी | 

इसलिए  व्यवसायिक प्रशिक्षक के पास कोई विकल्प नहीं रह गया है | जो विद्यार्थियों में कौशल का विकास कर आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करने में महत्वपूर्ण योगदान देते आएं है। परन्तु विद्यार्थियों का भविष्य बनाने वाले इन प्रशिक्षकों का ही भविष्य सुरक्षित नहीं है।
गौरतलब है कि अपने हक की बात रखने पर नॉकरी से टर्मिनेट करने का भी व्याप्त रहता आया है हाल ही में कई उदाहरण देखने को मिले जिसमे कई व्यावसायिक प्रशिक्षकों को अपनी नॉकरी से हाथ धोना पड़ा जिससे अब इनमें आक्रोश  का माहौल बन चुका है। जहाँ प्रदेश के मुखिया कर्मचारियों को सैंकड़ों सौगाते बांट रहे है वही ये व्यावसायिक प्रशिक्षक अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। 
इसी कड़ी में  व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने अपने हुनर भरे हाथों में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शित किया।
नवीन व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षक महासंघ अपनी मांगों को अनुशासित तरीके से शासन के सामने उठता रहा है एवम आगे भी तत्पर रहेगा।


मध्य्प्रदेश के व्यावसायिक प्रशिक्षको की प्रमुख माँगे

1. स्थाई जॉब पालिसी एवं स्थान्तरण नीति।
2. व्याख्याता के समान समान कार्य समान वेतन एवं प्रतिवर्ष सम्मानजनक 10% तक वेतनवृद्धि ।
3.विभिन्न शासकीय अवकाश जैसे मातृत्व अवकाश, मेडिकल अवकाश इत्यादि।
4.विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ।
5.विभिन्न कारणों से निकाले गए विटी को पुनः प्राथमिकता से यथावत रखना।
6.अन्य शासकीय-संविदा कर्मियों की भांति समस्त लाभ और विभागीय सुविधा का लाभ।
Share:

नगर निगम परिषद के सम्मेलन में अनेक निर्णय हुए : कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

नगर निगम परिषद के सम्मेलन में अनेक निर्णय हुए : कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

तीनबत्ती न्यूज :06 अक्तूबर,2023
सागर:  नगर पालिक निगम सागर का साधारण सम्मिलन निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं समस्त पार्षदों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस सम्मेलन का कांग्रेस पार्षदों ने  बहिकार किया। 
बैठक में निगम परिशद साधारण सम्मिलन दिनांक 17.03.2023 एवं दिनांक 31.03.2023 एवं विषेश सम्मिलन दिनांक 30.06.2023 की कार्यवृत पुस्तिका की पुष्टि की गई। शासन द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के संबंध में निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार ने परिषद को जानकारी दी।

शौचालय के साथ निर्मित शेष दुकानों के टेंडर
सागर स्मार्ट सिटी सागर द्वारा निर्मित शौचालय के साथ निर्मित शेष दुकानों के आवंटन हेतु 5 वीं बार ई.निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें (1.) दुकान क्रं. 1 प्रथम तल खेल परिसर (2.) दुकान क्रमांक 1 भू-तल पर मोतीनगर चौराहा (3.) दुकान क्रं. 1 भू-तल पर गौरनगर (4.) दुकान क्रं 2 भू-तल पर गौरनगर (5.) दुकान क्रं. 2 भू-तल पर लक्ष्मीपुरा (6.) दुकान क्रं 1 भू-तल पर लक्ष्मीपुरा के उच्चतम आफर आफसेट कीमत से अधिक प्राप्त हुए। अतः निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक यूएई यू1 दिनांक 23.06.2023 की अनुशंसा सहित स्चीकृति , नगर निगम औषधालय कटरा वार्ड के स्थान पर निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई। जिसमें भू-तल पर दुकान क्रमंाक 01, 02, 03 एवं 06 तथा प्रथम खण्ड पर दुकान क्रमंाक 1 को निविदा समिति के प्रतिवेदन एवं महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमंाक 2 दिनांक 23.06.2023 एवं प्रस्ताव क्रमंाक 3 दिनांक 29.09.2023 की अनुशंसा सहित उच्चतम आफर को स्वीकृति प्रदान की गई।
मीट मार्केट की दुकानें
तिलकगंज वार्ड पुरानी गल्ला मंडी के पास स्थित मीट मार्केट के स्थान पर चार मंजिला नई मार्केट तैयार हो चुकी है, दुकानांे के आवंटन हेतु लोककर्म विभाग के इंजीनियर द्वारा भूतल,प्रथम तल, द्वितीय तल एवं तृतीय तल की दुकानों की कलेक्टर गार्डड लाईन के अनुसार आफसेट कीमत निर्धारित की गई । जिसकी अनुशंसा महापौर परिषद प्रस्ताव क्रं. 2 दिनांक 29.09.2023 द्वारा की गई।  अतः निर्धारित आफसेट कीमत की स्वीकृति एवं नियमानुसार व्यवस्थापन के अधीन आवंटन के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर निगम मार्केट कटरा की दुकान नं. 20 के संबंध में महापौर परिषद द्वारा गठित समिति के प्रतिवेदन अनुसार एवं तकनीकी इंजीनियर द्वारा निर्धारित आफसेट कीमत एवं महापौर परिषद प्र.क्रं. 10 दिनांक 23.06.2023 की अनुशंसा अनुसार आफसेट कीमत की स्वीकृति एवं निविदा आमंत्रित हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। आवेदन पत्र श्री भगवानदास अग्रवाल एवं अन्य समस्त वार्डवासी गांधीचौक वार्ड सागर बाबत् गांधी चौक वार्ड में भट्ट गली को स्व.पं.रामरतन भट्ट के नाम से नामकरण करने के संबंध में महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमंाक 5 दिनांक 15.09.2023 की अनुशंसा अनुसार स्वीकृति एवं आवेदन पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष, सैनी ज्योति महासंघ बाबत् तिली चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिराव फुले के नाम से करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस संबंध में एम.आई.सी.सदस्य श्री अनूप उर्मिल ने परिषद को महात्मा ज्योतिराव फुले के संबंध में जानकारी दी।  प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत क्रास सब्सिडी एकत्रित करने हेतु मेेनपानी स्थल के प्राप्त 19 प्रस्तावों एवं राजीवनगर कालोनी के 4 प्रस्तावों की स्वीकृति, पूर्व स्वीकृत आवेदनों के आवेदकों द्वारा राशि वापिसी / निरस्तीकरण एवं नाम परिवर्तन के आवेदनों की शासन के नियमानुसार स्वीकृति, मेनपानी स्थल पर ई.डब्ल्यू.एस.आवासों के साथ निर्मित दुकानों एवं दुकानों के ऊपर की छतों की नीलामी एवं ई.डब्यू.एस.आवासों के पंजीयन नियमानुसार निरस्त करने के संबंध में महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 8 दिनांक 29.09.2023 की अनुशंसा सहित स्वीकृति प्रदान की गई।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की अध्यक्षता में दिनांक 02.04.2023 को आहूत बैठक में डेयरी व्यवस्थापन हेतु पषुपालकों एवं डेयरी मालिकों की संयुक्त बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार महापौर परिशद प्रस्ताव क्रमांक 2 दिनांक 12.04.2023 के अनुसार प्लाट आवंटन हेतु 4 समान किष्तों में राषि जमा कराये जाने एवं डेयरी संचालकों द्वारा बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया में समय अधिक लगने के कारण समयावधि 15 मई 2023 तक बढ़ाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई एवं केन्द्र एवं राज्य षासन द्वारा वित्त पोशित योजनाओं, माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.षासन की घोशणा अनुरूप एवं माननीय मंत्री महोदय, नगरीय विकास एवं आवास म.प्र.षासन भोपाल के निर्देषानुसार कराये जा रहे कार्य हेतु पुश्टि की प्रत्याषा में प्रदान की गई स्वीकृतियों की पुश्टि की गई।

अधिकारी उपस्थित रहे

इसके अलावा निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार के समक्ष वार्ड पार्शदों ने अपने अपने वार्ड में समस्याओं की जानकारी परिषद को तथा उनके तत्काल निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देष देने का आग्रह किया जिसपर निगमाध्यक्ष ने वार्ड पार्शद की उनके वार्ड की  समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहा कि विशय से संबंधित विभाग के अधिकारी परिशद की बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित रहें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्व कार्यवाही की जावेगी।
चर्चा में एम.आई.सी.सदस्य श्री अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, षैलेन्द्र ठाकुर, याकृति जड़िया, रानी अहिरवार, षिवषंकर यादव, सूरज घोशी, भरत अहिरवार, नीरज गोलू कोरी, मनोज चौरसिया सहित अन्य पार्शदों भाग लिया।

परिषद के सम्मेलन में में टेंडर-टेंडर खेलते हैं, जनता की काेई बात नहीं होती, इसीलिए किया बहिष्कार : नेता प्रतिपक्ष यादव

कांग्रेस पार्षदाें द्वारा नगर निगम परिषद के सम्मेलन के बहिष्कार काे लेकर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव बब्बू ने कहा है कि सम्मेलन में टेंडर-टेंडर का खेल हाेना था। जनता से जुड़ा सीधा एक भी मुद्दा एजेडे में नहीं था। यह एजेंडा भी हमें दाे दिन पहले ही दिया। जनहित का विषय नहीं हेाने पर हमने सर्वसम्मति से बहिष्कार किया। स्थिति यह है कि डेयरी विस्थापन के नाम पर भाजपा नेताओं काे बिना पुशओं के प्लाॅट बांट दिए गए हैं। वास्तविक पशुपालक पशु बेचकर बेराेजगार तक हाे गए। सफाईकर्मियों के मुद्दे पर परिषद गंभीर नहीं है। स्थिति यह है कि नगर में एक समय निगम में 1400 सफाई कर्मचारी थे। जनसंख्या लगातार बढ़ रही है जबकि कर्मचारी अब 450 ही बचे। बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाओं काे लेकर भी लोग परेशान हाे रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। टाटा-सीवर से शहर की प्रताड़ित जनता का दर्र अब भाेपाल तक में सुना जा सकता है।  जनता की मूल समस्याओं की जगह टेंडर-टेंडर खेला जा रहा है। ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। शहरवासी और प्रदेश की जनता इसे समझ चुकी है। ट्रिपल इंजन की सरकार का एक इंजन दिसंबर माह में तो दूसरा अप्रैल-मई में अलग करने का मन जनता बना चुकी है। आवास को लेकर जनता रोज निगम पहुंच रही है। अनेक लाेगाें की 4वर्षाें से पहली और दूसरी किश्त तक नहीं आई। नगरीय प्रशासन मंत्री ने शपथ ग्रहण में अगस्त-2022 में कहा था कि 15 दिन में सूची मिलते ही सभी आवास स्वीकृत करेंगे। परंतु हजाराें लाेग आवास से वंचित हैं।

Share:

NSUI ने कॉलेजों में चलाई मुहिम : "भविष्य की बात कमलनाथ जी के साथ"

NSUI ने कॉलेजों में चलाई मुहिम :  "भविष्य की बात कमलनाथ जी के साथ"

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर ,2023
सागर: म.प्र एन.एस.यू.आई के आव्हान पर सागर एन.एस.यू.आई जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों के बीच जाकर उन्हें पर्चे बांट कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा दी गई उपलब्धियां एवं किए गए विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया ।


जिला अध्यक्ष अक्षत कोठरी ने बताया की अगर 2023 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ जी की सरकार बनती है तो सरकार द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।इस अवसर पर आयुष जैन, यश तिवारी, संस्कार सैनी, देव पाठक, आयुष दुबे आदि एन.एस.यू.आई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share:

सागर में 519 करोड़ के कार्यों का सीएम ने वर्चुअल किया लोकार्पण एवं शिलान्यास▪️ एलीवेटेड कॉरिडोर आज से शुरू

सागर में 519 करोड़ के कार्यों का सीएम ने वर्चुअल किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

▪️ एलीवेटेड कॉरिडोर आज से शुरू

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर,2023
सागर
 ; मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 146.50 करोड़ रूपये लागत के परियोजना कार्यों का लोकार्पण व 8.45 करोड़ रूपये परियोजना लागत के विकासकार्यों का भूमिपूजन सहित सागर नगर पालिक निगम एवं अन्य विभागों के कुल 519.01 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास किया। इस दौरान सागर के पदमाकर सभागार मोतीनगर से वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीत तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, श्री गौरव सिरोठिया,योगाचार्य विष्णु आर्य, पार्षद सर्वश्री विनोद तिवारी, श्री गुड्डा धर्मेन्द्र खटीक, श्री अनूप उर्मिल, श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्रीमती रानी अहिरवार सहित अन्य वार्डपार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित करते हुए सागर सहित प्रदेश में किए जा रहे नगरीय विकास कार्यों हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश में आज 5 लाख किलोमीटर से अधिक शानदार सड़के हैं। हमारे शहरों का स्वरूप बदल रहा है। कायाकल्प अभियान चल रहा है। चारों तरफ विकास ही विकास कार्य चल रहे हैं। जहाँ चाह होती है वहां राह निकलती है। मध्यप्रदेश में आज अर्थ व्यवस्था 13.5 लाख करोड़ हुई है। हमने जीडीपी के अनुपात में निर्धारित ऋण लिया और विकास के कार्यों में व्यय किया। आज 53 हजार करोड़ रूपये के कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है। अपना मध्यप्रदेश अब बीमारू, गरीब प्रदेश नहीं है। अब यह तेजी से विकसित होता प्रदेश है। यह धरती सभी के लिए है सभी को सुविधा लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है। सामाजिक न्याय ये है की सभी को सुविधाओं का लाभ मिले।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों सहित एलिवेटेड कॉरिडोर का भ्रमण किया व नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा की यह शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। अब चकराघाट से दीनदयाल चौराहे की दूरी नाममात्र की रह गई है। खेल परिसर और मल्टीपल पार्क जैसी सुविधाओं से बच्चों सहित शहर का प्रत्येक नागरिक लाभान्वित होगा। उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और खिलाड़ी ऊंचे स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।


 महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा की आज सागर विकास की नित नई इबारत लिख रहा है इसी क्रम में एक और ऐतिहासिक कार्य एलीवेटेड कॉरिडोर के रूप में हमारे सामने है यह बहुप्रतीक्षित परियोजना पूर्ण होने से शहर का यातायात दबाव कम होगा और लोग कम समय में आने जाने में सक्षम होंगे। साथ ही इससे शहर की खूबसूरती भी बढ़ी है। झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद एक मनमोहक नजारा हमें देखने मिलेगा और इस एलीवेटेड से हम सुंदर झील सहित शहर को निहार सकेंगे। आज यह घूमने के लिए नागरिकों की पहली पसंद बन गया है लोग यहां आने के लिए आकर्षित हो रहे हैं। इसके साथ ही लोकार्पित की गई अन्य परियोजनाओं का लाभ भी नागरिकों को मिलेगा। इनसे नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा और हमारा सागर तेजी से विकसित होगा।


महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने कहा की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सतत विकास किया जा रहा है आज एलीवेटेड कॉरिडोर के लोकार्पण के रूप में सागर के इतिहास में एक बड़ी सौगात जुड़ने जा रही है। आज सागर का प्रत्येक नगरवासी गौरव महसूस कर रहा है हमारा सीना चौड़ा और सर गर्व से ऊंचा हो रहा है विकास कार्यों को देख कर हम सभी कृतज्ञ हैं की मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से ये सोगते हमें मिल रहीं हैं। यह उपलब्धि है विकास की सोच के साथ कार्य करने की। आने वाले काल खण्ड में आज का दिन विशेष मायने रखेगा ज़ब प्रदेश भर में विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन की सोगते मिली हैं। सभी नागरिकों से आग्रह है की कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता का कार्य हम सब करें और कार्यक्रम स्थल को स्वच्छ बनाने की परम्परा का निर्माण करें।


ये रहे कार्य
       उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन  लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण हेतु कुल - 348.15 करोड़ रू. की लागत से संभाग सागर में 19.33 करोड़ की लागत से सागर शहर में बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1051/12 में समपार क्रमांक- 27 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 7.50 करोड़ की लागत से सागर जिले के नगनाडोगा लोहारा मार्ग के कि.मी. 4/2 पर धसान नदी पर पुल निर्माण, 18.85 करोड़ की लागत से सागर शहर में गुड़ा-लिधोरा डुंगासरा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1059/2-3 में समपार क्रमांक-32 पर आर. ओ.बी. निर्माण, 49.12 करोड़ की लागत से सागर शहर में सागर बायपास (एन. एच. 26) (एन एच-86) एवं ( एन. एच. 26 ए) मार्ग एवं बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1045/4- 5 पर समपार क्र- 21 पर आर.ओ. बी. का निर्माण, 7.42 करोड़ की लागत से सागर बायपास मार्ग के कि.मी. 4/2 में नाले पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण , 28.56 करोड़ की लागत से सागर जिले में नरयावली-लुहारी मार्ग में बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1029/9-10 में समपार क्र.-16 के ऐवज में आर. ओ. बी. का निर्माण कार्य, 26.78 करोड़ की लागत से सागर शहर में बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1050/12 में समपार क्रमांक- 25 पर आर.ओ. बी. निर्माण।


      41.2 करोड़ की लागत से सागर जिले के बीना शहर में बीना खिमलासा मार्ग एवं मालखेड़ी-करौंद रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980/9-10 में समपार क्र.-310(ए) पर आर.ओ. बी. निर्माण कार्य, 40.47 करोड़ की लागत से सागर जिले के बीना शहर में बीना-झांसी एवं बीना-कोटा सेक्शन के समपार क्रमांक-309 / सी एवं 003 स्पेशल के ऐवज में आर.ओ. बी. एवं आर.य. बी. का निर्माण, 57.14 करोड़ की लागत से सागर जिले के भोपाल बीना रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 957/16-18 में समपार क्रमांक-300 ( मण्डीबामोरा में) पर एवं कुरवाई- गुदावल मार्ग के कि.मी. 7/10 में आर. ओ. बी. निर्माण कार्य, 12.61 करोड़ की लागत से सागर जिले के बरौंदिया हाट से कुरवाई- कैथौरा मार्ग में बीना नदी पर पुल निर्माण, 11.40 करोड़ की लागत से जिले के राहतगढ़-खुरई मार्ग के कि.मी. 12/10 में बीना नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 7.40 करोड़ की लागत से जिले के ग्राम टकराना से लोटना लोटनी मार्ग के कि.मी. 1/2 में धसान नदी पर पुल निर्माण , 9.24 करोड़ की लागत से सागर जिले के जैतपुर से परैला मार्ग पर शताब्दी नदी पर पुल निर्माण, 7.12 करोड़ की लागत से सागर जिले के गौरझामर-केसली-टड़ा सियरमऊ मार्ग में शताब्दी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4.19  करोड़ की लागत से  सागर जिले के देवरी शहर में झूनकू नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित अन्य।

लोक निर्माण पीआईयू द्वारा 10.61 करोड़ रू. की लागत से सागर
    6.67 करोड़ की लागत से जिला सागर में मानसिक अविकसित बच्चों का विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास निर्माण कार्य (सामाजिक न्याय विभाग), 3.94 करोड़ की लागत से जिला सागर में 120 सीटर नवीन पोस्ट मैटिक कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य (अनुसूचित जाति विभाग)

मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकारी कुल 31.20 करोड रू.
   9.43 करोड की लागत से बीना के पिपरिया से शेखपुर पर सीएच 12450 एम पर हाईलेवल ब्रिज का भूमिपूजन, 4.80 करोड की लागत से जैसीनगर में चौ. में धसान नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण। 9000 मी. पडरई से ढकरई रोड का भूमिपूजन, 6.46 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर स्थानीय नाले के पार देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 21500 पर प्रमुख पुल, 5.82 करोड  की लागज से टी03-एनएच 26 पर खोकरा नाला पर देवरी से नरयाओली से ताजपुर तक आरडी 38700 मीटर पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन, 4.67 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर धसान नदी पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 39300 पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन करेंगे।

सागर स्मार्ट सिटी अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण /भूमिपूजन की लागत 146.50 करोड़ रू.

    89.94 करोड़ की लागत से एलीवेटिड कोरीडोर का निर्माण कार्य का लोकार्पण, 9.17 करोड़ की लागत से स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य फेस / का लोकार्पण, 14.23 करोड़ की लागत से खेल परिसर मैदान का पुन विकास कार्य का लोकार्पण, 12.3 करोड़ की लागत से संजय ड्राइव रोड का पुनविकास का लोकार्पण, 5.17 करोड़ की लागत की विभिन्न पार्को का पुन विकास फेस 2 का लोकार्पण, 4.44 करोड़ की लागत से वृध्दाश्रम निर्माण का लोकार्पण, 3.6 करोड की लागत से हेरीटेज मानुमेंटस का रेस्टोरेशन का लोकार्पण, 5.22 करोड की लागत से सी.एंड डीवेस्ट प्लांट का निर्माण का लोकार्पण, 1.98 करोड की लागत से सीसीटीव्ही सर्विलांस की स्थापना का लोकार्पण, 1.26 करोड की लागत से ए.एस.आई. संग्राहालय के डिजाईन और विकास कार्य का लोकार्पण

नगर निगम सागर में 8.45 करोड रू. की लागत से

      पीपीपी आधारित कन्वेंशन सेंटर निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 5.99 करोड की लागत से ट्रेड एंड कल्चर सेंटर का भूमिपूजन, 2.46 करोड की लागत से इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम फेस 2 का भूमिपूजन

लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.3 करोड रू. की लागत से

      3.62 करोड की लागत से सिटी लिंक मार्ग के वाइडनिंग का कार्य का भूमिपूजन, 1.41 करोड की लागत से खुरई रोड जंक्शन इम्पू्रवमेंट का भूमिपूजन किया गया।

Share:

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने 

तीनबत्ती न्यूज :06 अक्टूबर,2023
निवाड़ी : महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस सागर ने रंगे हाथाें 40 हजार की  रिश्वत लेते हुए पकड़ाया है। लोकायुक्त की कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया और दफ्तर से कई कर्मचारी गायब हो गए। परियोजना अधिकारी यह रिश्वत राशि आंगबाड़ी सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत करने के लिए ली थी, जिसके चलते शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है। 

MP: 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले : मैहर ,पांढुर्णा ,आगर मालवा, और खंडवा में नए एसपी

      अधिकारी सुभाष सोनी

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि निवाड़ी जिले के माडोर गांव निवासी सोहनलाल शर्मा पुत्र ज्ञानेश कुमार शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस सागर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी साली कृष्णा शर्मा सहायिका के पद पर कार्यरत है और उसे कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नत करने के एवज में 40 हजार रूपये की मांग परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी द्वारा की जा रही है। 


शिकायत की पुष्टि होने के बाद यह रिश्वत रूपी राशि 40 हजार रूपये 6 अक्टूबर को देना तय हुआ। कार्यालय में जैसे ही परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी पहुंचे, तो केमिकल लगे हुए लोकायुक्त  द्वारा दिए गए यह नोट शिकायतकर्ता सोहनलाल ने परियोजना अधिकारी को थमा दिए। रूपये देने के बाद जैसे ही शिकायतकर्ता ने इशारा किया, तो पहले से मौजूद टीम वहां पहुंच गई। इसके बाद टीम ने परियोजना अधिकारी के हाथ धुलाए और कार्रवाई शुरू कर दी। 


लोकायुक्त टीम ने आरोपित परियोजना अधिकारी सुभाष सोनी के विरूद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान डीएसपी मंजू सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन, निरीक्षक रोशनी जैन, प्रधान आरक्षक शरीफ खान, संतोष गोस्वामी, नीलेश, सुरेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

SAGAR: महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय पर गिरा पेड़ :

SAGAR: महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय पर गिरा पेड़ : 
 
तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्तूबर ,2023
सागर। सागर के पुरानी कलेक्ट्रेट में आरईएस  कार्यालय के सामने कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सागर शहरी क्रमांक 2
की भवन के ऊपर पीपल की डगर मूल तना से टूटकर भवन की खपरैल पर इस तरह गिरी की भवन के ऊपर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । एक महिला समन्वयक के ऊपर खपरेल के टुकड़े गिरे ।लेकिन कोई छूट नही आई।  इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी फेल गई । 


जिला परियोजना अधिकारी पहुंचे मोके पर

कार्यालय पर पेड़ गिरने की खबर लगते ही जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर क्षति ग्रस्त कक्ष से सामग्री को सुरक्षित निकलवाया तथा आवश्यक सामग्री को आर्ट्स एंड कामर्स कालेज के सामने महिला बाल विकास विभाग के प्रशिक्षण केंद्र भवन में शिफ्ट कराया।  


इसी के साथ  परियोजना कार्यालय नगर कृमांक 2 को आगामी आदेश तक आंगन बाड़ी प्रशिक्षण केंद्र भवन में स्थांतरित करने के आदेश जारी कर  दिए हैं। मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना खटीक स्टाफ सहित उपस्थित थे।
Share:

Archive