Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरक्षा में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निलंबित▪️ निर्माण कार्य के चलते काटा गया पेड़ गिरा था: तीन कार हुई थी क्षतिग्रस्त और सवारी हुई थी घायल

सुरक्षा में लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी का सब इंजीनियर निलंबित

▪️ निर्माण  कार्य के चलते काटा गया पेड़ गिरा था:  तीन कार हुई थी क्षतिग्रस्त और सवारी हुई थी घायल

तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर 2023
सागर। शहर के सिविल लाइन से मक्रोनिया के बीच सड़क चौड़ीकरण और पुल निर्माण कार्य के बिना सुरक्षा इंतजाम के पेड़ काटने की घटना में हुए हादसे को लेकर प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग केसब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है। 

बिना सुरक्षा व्यवस्था के काटे पेड़

विगत दिवस.रात्रि के समय लगभग 08:00 बजे मकरोनिया - सिविल लाइन मार्ग पर स्थित कठवापुल पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते बिना सुरक् षा के इंतजाम के पुल के पास लगे वृक्ष को जड़ से काटने पर वृक्ष की चपेट में आने सेना के चार पहिया वाहन समेत तीन चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुए थी। इसमें  वाहनों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुये। मौके पर कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी  पहुंचे थे।  हादसे की वजह थी कि सड़क पर बिना सुरक्षा इंतजाम के पेड़ काटे जा रहे थे। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा संबंधी निर्देशो का पालन न होने की लापरवाही प्रदर्शित हुई। जिसका उत्तरदायित्व श्री वाय. के. नामदेव, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सागर का था। जिनको  तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने
अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा प्राप्त प्रस ्ताव के आधार पर श्री वाय. के. नामदेव, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सागर को म.प ्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण निंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत श्री नामदेव को त्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है एवं निलंबन अवधि में इनका म ुख्यालय कलेक्टर कार्यालय सागर निर्धारित किया जाता है।श्री वाय. के. नामदेव, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सागर को नि लंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।
Share:

मकरोनिया नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस जन संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन

मकरोनिया नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस जन संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन     

 
तीनबत्ती न्यूज :04 अक्टूबर 2023
सागर : कांग्रेस जन संघर्ष मोर्चा ने 
नगर पालिका मकरोनिया सी,एम,ओ श्रीमति रीता कलासिया और उनके पति श्री मनीष दुबे की मनमानी एवं निरंकुश तानाशाही पूणॆ कार्य प्रणाली और  नगर पालिका कार्यालय भ्रष्टाचार को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। एक ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा गया। 
संरक्षक सुरेन्द्र सुहाने एव अध्यक्ष अभिषेक गौर ने बताया कि नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है  कमीशन खोरी के साथ गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य तथा गैर योजना पूर्ण शैली के चलते चुने हुए अध्यक्ष सहित पार्षदो तक को स्वयं की भाजपा  सरकार के  द्वारा नियुक्त सी:एम:ओ और


 नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ  धरना प्रदर्शन करना पडा था! अश्चयॆ इस बात का है कि नगर पालिका का चुना हुआ अध्यक्ष एव सम्पूर्ण पक्ष/विपक्ष के पार्षदो द्वारा किए गए धरनो के बावजूद  भी नगर पालिक सी:एम:ओ और प्रशासन का बाल भी बांका नहीं हुआ। इसको देखते हुए कांग्रेस जन संघर्ष मोर्चा को बाध्य होकर उग्र प्रदर्शन करना पड़ा ।इस मौके पर  मुख्यमन्त्री के नाम एसडीएम सागर विज देहरिया को ज्ञापन सौंपा और कहा की यदि जल्दी ही मांगें पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस जन संघर्ष मोर्चा कलेक्ट्रेट सागर का घेराव प्रदर्शन कर पालिका की पोल खोलेगी 

ज्ञापन में मुख्य मंत्री जी से कहा कि नगर पालिक सी एम ओ को तत्काल अलग कर कलेक्टर सागर को भुगतान के अधिकार देते हुए भ्रष्टाचार की जांच करायें। कांग्रेस जन संघर्ष मोर्चा के महासचिव दीपक दुबे ने कहा की ज्ञापन मे प्रमुख रूप से प्लेसमेंट मे लगे कर्मचारी की तनखा के नाम पर हो रहे घोटाले की जांच और प्रति माह 5 लाख रु के डीजल का घोटाला हो रहा जांच शुरू करें मकरोनिया नगर पालिका में करोड़ों रू की रेलिंग कर रख दिया है पाईप लाईन बिछाकर सडको को गड्डों मे तब्दील कर दिया है सारी सडको की तुरंत कांक्रीट कर रिपेयरिंग करे प्रधानमंत्री अवास (कुटीर) का केवल कागजो मे सर्व चल रहा है तीन तीन साल से गरीबों की कुटीर के पैसे नही डाले जबकी कागजो मे पैसे  निकाले जा चुके है ।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर संबोधित करने वालो मे प्रमुख रूप से सुनील जैन स्वदेश जैन गुड्ड भैया अमित दुबे राम जी पुष्पेन्द ठाकुर गंभिरिया रामाकांत यादव सुरेन्द्र चौबे शरदा खटीक रेखा चौधरी हेमंत लारिया महेश जाटव ने संबोधित किया कार्यक्रम मे प्रमुख से सिन्टू कटारे खटीक  पार्षद जितेंद्र खटीक पार्षद गोविंद कलू पटेल पार्षद प्रतिनिधी अजय अहिरवार   कमल चौधरी राजा बुदेला  सीमा चौधरी आर आर पाराशर राहुल सेन अनिरुद्ध गौर संदर्भ कठल चंदन सुहाने पप्पू सेन सौरव ठाकुर धनौरा संजय रोहिदास बी डी पटेल विजय साहू राजा सेन राकेश यादव  सतेन्द दुबे प्रशात समौया राजा सेन जतिन चौकसे राजेश ठेकेदार महेन्द्र साहू मोती पटेल साहित पाडे अक्षय दुबे उत्तम टायडे राकेश सरवैया डब्बू सैनी सागर साहू अनिल अहिरवार सहित लगभग एक हजार कांग्रेस जन महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Share:

राहतगढ़ नगर परिषद में 10 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन मंत्री गोविंद राजपूत ने

राहतगढ़ नगर परिषद में 10 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन मंत्री गोविंद राजपूत ने


सागर।आपने पहले और अब की सुरखी देखी ही होगी। सुरखी विधानसभा में किसी समय सड़कें नहीं थी। क्षेत्र के लोगों को कीचड़ भरी सड़कों से ही जाना पड़ता था। बारिश में तो कच्चे पुल-पुलिया पानी में डूब जाती थी। क्षेत्र के लोगों के लिए अस्पताल और बेटे-बेटियों को महाविद्यालय में पढ़ने के लिए सागर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब सुरखी में शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई भी कमी क्षेत्रवासियों के लिए नहीं है। अब सुरखी विधानसभा बदल गई है। हमने कम समय में वे तमाम प्रयास किए हैं, जिससे यहां के हर कोने की तस्वीर बदलेगी और लोगों की तकदीर भी बदलेगी। यहां महाविद्यालय बन चुके हैं, बेटे-बेटियों को पढ़ने के लिए अब सागर नहीं जाना पड़ता है बल्कि उनकी पढ़ाई यहीं हो जाती है। राहतगढ़ में महानगरों जैसी सुविधा होगी मुझे पता चला कि राहतगढ़ महाविद्यालय में पढ़ाई करने वाले बेटे-बेटियों की संख्या बढ़ रही है। वहां बैठने की व्यवस्था नहीं बची है। जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई करने में कठिनाई आ रही है। मैंने तुरंत ही महाविद्यालय के 6 अतिरिक्त कक्षाओं को बनाने की मंजूरी दे दी। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 3.53 करोड़ की लागत से बने नए 6 अतिरिक्त कक्षों के लोकार्पण समारोह के दौरान कही। मंत्री राजपूत ने कार्यक्रम के दौरान 10 करोड़ के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

Sराहतगढ़ 1.15 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय भवन का लोकार्पण राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पूर्व में इस कार्यालय भवन में अधिकारियों के बैठने के साथ ही यहां आने वाले लोगों को स्थान नहीं मिलता था, इस समस्या को दूर करने मैंने नए भवन निर्माण के लिए स्वीकृति दिलाई। साथ ही निर्माण एजेंसी को समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए थे, इसी का नतीजा है कि आज यह सर्वसुविधा युक्त भवन बन कर तैयार हो गया है। अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए आने वाले लोगों को बैठने के साथ ही प्रसाधन व शुद्ध पेयजल आदि की सुविधा मिलेगी। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह ने राहतगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 में नए मंगल भवन का लोकार्पण भी किया। इस भवन को 2.40 करो़ड रुपए की लागत से तैयार किया गया है। 
 
इन विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

राहतगढ़ में मंत्री राजपूत ने वार्ड क्रमांक 13 स्थित विदिशा मार्ग पर बनाए गए स्वागत द्वार का लोकार्पण किया। यह द्वार 24.54 लाख से तैयार किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने 4.10 लाख की लागत बनाए गए कीर्ति स्तंभ के सौंदर्यीकरण का भी लोकार्पण किया। वहीं  वार्ड क्रमांक 4 में 25 लाख की लागत विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण कार्य भूमिपूजन, 6 लाख की लागत से सेन समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 18.50 लकी लागत से वार्ड क्रमांक 3 में सड़क एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 4 में 25 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर इसी रोड और नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 26 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 8 में विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन, 23.50 लाख की लागत से बात क्रमांक 11 में सड़क निर्माण का भूमिपूजन, 25 लाख की लागत से बात क्रमांक 13 में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन, क्रमांक 14 में 25 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 5 लाख की लागत से प्रजापति समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित राय, रामकुमार पप्पू तिवारी, अशोक चौधरी नेकीराम खटीक, विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, गोविंद सिंह बटयावदा, प्रवीण गोस्वामी, विशाल खटीक, राहुल तिवारी,  सुरेंद्र रघुवशी, सचिन घोषी नईम कुरैशी   सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

SAGAR: जिले में 17 लाख 82 हजार वोटर : सर्वाधिक बंडा में तो सबसे कम बीना सीट पर▪️18 साल के नव मतदाता सागर में सबसे कम और ज्यादा रहली मेंदेखे ;सूची

SAGAR: जिले में 17 लाख 82 हजार वोटर : सर्वाधिक बंडा में तो सबसे कम बीना सीट पर

▪️18 साल के नव मतदाता सागर में सबसे कम और ज्यादा रहली में

देखे ;सूची

तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर,2023
सागर : निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 अंतर्गत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं में रहली में सर्वाधिक नए मतदाता जुड़े हैं तो यही विधानसभा है जहाँ मतदाताओं की संख्या अन्य विस क्षेत्रों से अधिक है.
निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक आर्य ने देते हुए बताया कि गत 2 अगस्त तक जिले में 17,25,932 मतदाता थे जो लगभग 65 हजार बढक़र अब 17,82,861 हो चुके हैं. उन्होने बताया कि इनमें 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या भी 65,142 है. श्री आर्य ने बताया कि जिले में 100 वर्ष से अधिक के 193 वोटर हैं जिनमें सर्वाधिक आयु की मतदाता बंडा विस क्षेत्र की झागरी निवासी 104 महारानी पटैल हैं.।


वहीं जिले में 80 वर्ष से अधिक के 24011 मतदाता हैं. ऐसे ही जिले में 11704 दिव्यांग मतदाता हैं. श्री आर्य ने बताया कि अगस्त में हुई मतदाता सूची की गणना के बाद अब जिले में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है. जिले के जनगणना के अनुसार वर्तमान में महिला वोटरों का जेंडर रेशियो 901 हो चुका है. उन्होने बताया कि पिछले विस चुनाव में जिले में जहाँ 2089 मतदान केंद्र थे जो अब बढक़र 2118 हो गए हैं.lश्री आर्य ने बताया कि अब तक जिले में 597 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं जो कि क्रिटिकल हैं हालांकि अभी क्रिटिकल केंद्रों के बारे जानकारी और ली जा रही है. 


 श्री आर्य ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत इस बार क्रिटिकल केंद्रों के साथ ही जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी. श्री आर्य ने बताया कि नामांकन तिथि से 10 दिन पूर्व तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकते हैं लेकिन चुनाव घोषित होने के बाद सूची से नाम काटे नहीं जा सकते.


बीना में है सबसे कम मतदाता तो रहली में सर्वाधिक मतदान केंद्र

निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई अधिकृत सूची के अनुसार जिले के बीना विधानसभा में सबसे कम मतदाता हैं. सूची के अनुसार बीना विस में 1,90,765 मतदाता हैं तो वहीं सबसे अधिक मतदाताओं वाली विस क्षेत्र बंडा हैं जहाँ 2,48, 200 मतदाता इस बार विधायक के लिए वोट डाल सकते हैं. अधिकृत सूची के अनुसार खुरई में 2,13,613, सुरखी में 2,24,353, देवरी में 2,16,374, रहली में 2,43, 421, नरयावली में 2,37,242, सागर में 2,08843 मतदाता पंजीबद्ध हुए हैं. जिले में कुल 2118 मतदान केंद्रों में रहली विस क्षेत्र में सर्वाधिक 300 मतदान केंद्र हैं तो बीना 232, खुरई 253, सुरखी 271, देवरी 255, नरयावली 268, सागर 248 और बंडा में 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


जिले में सब कुछ सर्वाधिक नया मतदाता रहली विस क्षेत्र में

विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हुई नई मतदाता सूची को देखें तो एक रोचक जानकारी सामने आती है कि जिले में जहां रहली विस क्षेत्र में सर्वाधिक 18 से 19 वर्ष के नए मतदाता भी जुड़े हैं. यहाँ जिले में सर्वाधिक 11498 युवा मतदाता अब अपनी वोट का इस्तमाल करेगें.।वही सागर में सबसे कम नव मतदाता है। इतना ही नहीं रहली विस क्षेत्र ही ऐसा है जहाँ जनगणना के अनुसार जेंडर रेशियो यानि महिला मतदाता की संख्या भी सर्वाधिक है. प्रशासन द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार रहली में कुल 243421 मतदाताओं में महिला वोटरों की संख्या 1,15,780 है. वहीं अन्य यानि थर्ड जेंडर का एक मात्र वोटर ही रहली में है..



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

Sagar: इलाज में लापरवाही से मौत: डयूटी पर मौजूद डाक्टर और नर्स के संबंध में जांच दल गठित

 Sagar: इलाज में लापरवाही से मौत: डयूटी पर मौजूद डाक्टर और नर्स के संबंध में जांच दल गठित


सागर  4 अक्टूबर, 2023  जिला चिकित्सालय में 30 अगस्त को इलाज के दौरान मरीज नित्या कुशवाहा पिता आशाराम कुशवाहा निवासी ग्राम पटकुई मार्ग के परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय सागर में कार्यरत डॉक्टर एवं नर्सों द्वारा मरीज के इलाज में घोर लापरवाही तथा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर, नर्सों द्वारा अपने आई.डी. कार्ड या ड्रेस पर नेम प्लेट नहीं लगाये थे, के आरोप लगाये गये है। मृतिका की जॉच के संबंध में समस्त दस्तावेज दिलाये जावे और मृतिका की मृत्यु किस कारण हुई की जाँच किये जाने के अनुसार अधिकारीगण को उपरोक्त जॉच सौंपी जाती है। जाँच दल में डिप्टी कलेक्टर श्री विनय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरी एवं रीढ़ रोग विशेषज्ञ एवं उपअध्यक्ष जिला बैंक श्री अभिषेक ठाकुर रहेगें । उक्त जाँच 15 दिवस में पूर्ण कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

दो दिवसीय इनामी पुरुष/महिला कुश्ती स्पर्धा 7 और 8 अक्टूबर को▪️पहली दफा महिला जिला केसरी की उपाधि

दो दिवसीय इनामी पुरुष/महिला कुश्ती स्पर्धा 7 और 8 अक्टूबर को
▪️पहली दफा महिला जिला केसरी की उपाधि

:तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर ,2023
सागर : जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में  आगामी 7 और 8 अक्तूबर को जिला स्तरीय पुरुष और महिला कुश्ती का आयोजन खेर माई मंदिर, ग्वालटोली 15 मुहाल सदर, केन्ट में किया जा रहा है। इसमें आधुनिक तरीके से नेट पर होने वाली कुश्तियां खेली जाएंगी।इसके आयोजक नरयावली विधायक प्रदीप लारिया है। 
जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा और पहलवान मनीष यादव और संजू पहलवान आदि  ने आयोजन के संबंध में आज मीडिया से चर्चा की। 
उन्होंने बताया कि इसमें जिला केसरी की उपाधि प्रदान की जाए गई पहली दफा महिला मेरी की उपाधि महिला पहलवान को दी जाएगी ।इसका उद्देश्य बेटियो को कुश्ती के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। सागर की महिला फलवानो का शानदार प्रदर्शन राज्य और राष्ट्रीय स्पर्धाओं में रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले से 70 महिलाओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। स्पर्धा कुश्ती के राष्टीय मानकों के अनुरूप होगी।  

हर वर्ग में नगद पुरस्कार मिलेंगे

दो दिवसीय कुश्ती स्पर्धा में पुरुष और महिला वर्ग के आयु और वजन के हिसाब से पांच पांच वर्ग बनाए गए है। हरेक वर्ग में विजेताओं को नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे । सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। 

सागर में नही है आधुनिक कुश्ती की सुविधा

उन्होंने बताया कि सिटी स्टेडियम और खेल परिसर में कुश्ती की आधुनिक सुविधाओं के हिसाब से कोई जगह नही है। जबकि सागर के खिलाड़ी मेडल लेकर आ रहे है और सागर का नाम रोशन कर रहे है। सिटी स्टेडियम में उन खेलो की भी सुविधाएं है जिनके खिलाड़ी तक सागर में नही है। लेकिन कुश्ती जैसे लोकप्रिय खेल के लिए कोई इंडोर वी व्यवस्था नहीं है। सागर में मेट पर कुश्ती के लिए जुगाड की व्यवस्थाओं से खिलाड़ियों को सिखाना पड़ता है।  स्थान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों से चर्चा की । इनसे आश्वासन भी मिला। लेकिन सिटी स्टेडियम में कोई स्थान नहीं मिल पाया।  कुस्ती में खासतौर से महिला खिलाडियों के लिए प्रशिक्षित करने में स्थान नहीं होने के कारण परेशानी जा रही है। फिर भी हमारी। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________





Share:

सागर एसडीएम से अनुशासनहीनता : महिला शिक्षक पर होगी कारवाई

सागर एसडीएम से अनुशासनहीनता : महिला शिक्षक पर होगी कारवाई
पर की जाएगी कार्रवाई - एसडीएम श्री डेहरिया
सागर  4 अक्टूबर, 2023 : अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया द्वारा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला अर्जनी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला अर्जनी में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने बताया कि विद्यालय में 7 शिक्षक पदस्थ है, जिसमें से मात्र दो उपस्थित पाए गए, निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षक श्रीमती अनीता राजपूत उपस्थित हुई। श्रीमती अनीता द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया से अनुशासनहीनता की गई। जिसका पंचनामा सरपंच के समक्ष बनाया गया एवं कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पंचनामा प्रस्तुत किया गया है ।


      अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है इसी परिप्रेक्ष्य में आज अर्जनी, आमेट मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां निर्वाचन आयोग के अनुसार समुचित तैयारी पाई गई, किंतु माध्यमिक शाला अर्जनी में भारी अनियमिताएं पाई गई है जिसका प्रतिवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई हेतु लिखा गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

Sagar: एमबीबीएस के छात्र से लूट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Sagar: एमबीबीएस के छात्र से लूट करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

सागर। सागर पुलिस ने एम.बी.बी.एस. के छात्र से लूट करने वाले आरोपियो को थाना सानौधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी आशुतोष केवट पिता गोविंद केवट उम्र 22 वर्ष निवासी भूमिया ढाना थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि वह बुंदेलखण्ड मेडीकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. का छात्र है। दिनांक 26 अगस्त  को यह अपने घर भूमिया ढाना जा रहा था। जब बह बिहारी ढाबा के पास पामाखेडी पहुचा तो तीन लोगो ने पीछे से मोटरसाईकिल से आकर इसका रास्ता रोक लिया एवं वन प्लस कंपनी का मोबाइल तथा ब्लूटूथ लूट लिया तथा इसके साथ मारपीट की और भाग गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 316/23 धारा 394 341 ताहि कायम किया गया।    
दौरान विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो को मार्गदर्शन एवं निर्देशन में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी चैक किये गये। अज्ञात आरोपियो को पकडने हेतु सायबर सेल की सहायता प्राप्त की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही अंकित उर्फ सौरभ पटैल पिता राजकुमार पटैल उम्र 19 वर्ष, मोहन उर्फ अभिषेक पटैल पिता अरविंद पटैल उम्र 19 वर्ष एवं एक अपचारी बालक निवासियान गंभीरिया थाना मकरोनिया को दस्तयाब किया गया। संदेहियो से पूंछतांछ की गई जो आरोपियो द्वारा घटना स्वीकार की गई। आरोपियो से फरियादी का मोबाइल एवं ब्लूटूथ जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की गई। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।     
                    आरोपियो को पकडने में निरी आर.पी. दुबे, उ.नि. अशोक उपाध्याय,  स.उ.नि. जय सिंह, स.उ.नि. ओमकार सिंह, स.उ.नि. हरिनारायण, प्र.आर. राजेश पाण्डेय, प्र.आर. उमेश तिवारी, प्र.आर. रत्नेश कुमार, प्र.आर. हरचरन,  आर शाहिद खान, आर अंशुल मिश्रा, आर. अरुण डोडवा, आर. नरेश शुक्ला, आर. लकी पटैल, आर. प्रदीप नामदेव, आर. योगेश कुमार, आर. शिवराज ऊईके, म.आर. दिव्या दुबे एवं सायबर सेल से प्र.आर. अमर तिवारी, आर. अमित शुक्ला, म.आर. सोनम यादव की भूमिका सराहनीय रही।
Share:

Archive