SAGAR: सीएम शिवराज सिंह करेंगे 519 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन , लोकार्पण 6 अक्टूबर को
तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर 2023
सागर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 अक्टूबर को सागर जिले के लिए 519.01 करोड़ रू. के विभिन्न कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसका मुख्य कार्यक्रम महाकवि पद्माकर सभागार में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान के वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से होगा। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, गौरव सिरोठिया, डा . सुशील तिवारी की उपस्थिति में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण हेतु कुल - 348.15 करोड़ रू. की लागत से 19.33 करोड़ की लागत से बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1051/12 में समपार क्रमांक- 27 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 7.50 करोड़ की लागत से सागर जिले के नगनाडोगा लोहारा मार्ग के कि.मी. 4/2 पर धसान नदी पर पुल निर्माण, 18.85 करोड़ की लागत से गुड़ा-लिधोरा डुंगासरा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1059/2-3 में समपार क्रमांक-32 पर आर. ओ.बी. निर्माण, 49.12 करोड़ की लागत से शहर में सागर बायपास (एन. एच. 26) (एन एच-86) एवं ( एन. एच. 26 ए) मार्ग एवं बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1045/4- 5 पर समपार क्र- 21 पर आर.ओ. बी. का निर्माण, 7.42 करोड़ की लागत से सागर बायपास मार्ग के कि.मी. 4/2 में नाले पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण , 28.56 करोड़ की लागत से नरयावली-लुहारी मार्ग में बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1029/9-10 में समपार क्र.-16 के एवज में आर. ओ. बी. का निर्माण कार्य, 26.78 करोड़ की लागत से बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1050/12 में समपार क्रमांक- 25 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 41.2 करोड़ की लागत से बीना शहर में बीना खिमलासा मार्ग एवं मालखेड़ी-करौंद रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980/9-10 में समपार क्र.-310(ए) पर आर.ओ. बी. निर्माण कार्य, 40.47 करोड़ की लागत से बीना-झांसी एवं बीना-कोटा सेक्शन के समपार क्रमांक-309 / सी एवं 003 स्पेशल के एवज में आर.ओ. बी. का निर्माण, 57.14 करोड़ की लागत से भोपाल बीना रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 957/16-18 में समपार क्रमांक-300 ( मण्डीबामोरा में) पर एवं कुरवाई- गुदावल मार्ग के कि.मी. 7/10 में आर. ओ. बी. निर्माण कार्य, 12.61 करोड़ की लागत से बरौंदिया हाट से कुरवाई- कैथौरा मार्ग में बीना नदी पर पुल निर्माण, 11.40 करोड़ की लागत से राहतगढ़-खुरई मार्ग में बीना नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 7.40 करोड़ की लागत से जिले के ग्राम टकराना से लोटना लोटनी मार्ग के कि.मी. 1/2 में धसान नदी पर पुल निर्माण , 9.24 करोड़ की लागत से जैतपुर से परैला मार्ग पर शताब्दी नदी पर पुल निर्माण, 7.12 करोड़ की लागत से गौरझामर-केसली-टड़ा सियरमऊ मार्ग में शताब्दी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4.19 करोड़ की लागत से देवरी शहर में झूनकू नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के पी आई यू द्वारा 10.61 करोड़ रू. की लागत से सागर 6.67 करोड़ की लागत से सागर में मानसिक अविकसित बच्चों का विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास निर्माण कार्य (सामाजिक न्याय विभाग), 3.94 करोड़ की लागत से जिला सागर में 120 सीटर नवीन पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य (अनुसूचित जाति विभाग)
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कुल 31.20 करोड रू. के कार्यों में9.43 करोड़ की लागत से बीना के पिपरिया से शेखपुर पर सीएच 12450 एम पर हाईलेवल ब्रिज का भूमिपूजन, 4.80 करोड़ की लागत से जैसीनगर में धसान नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 9000 मी. पडरई से ढकरई रोड का भूमिपूजन, 6.46 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर स्थानीय नाले के पार देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 21500 पर प्रमुख पुल, 5.82 करोड़ की लागत से टी03-एनएच 26 पर खोकरा नाला पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 38700 मीटर पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन, 4.67 करोड़ की लागत से टी03-एनएच 26 पर धसान नदी पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 39300 पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन करेंगे।
सागर में लोकार्पण /भूमिपूजन की लागत 146.50 करोड़ रू.
शहर में 89.94 करोड़ की लागत से एलीवेटिड कोरीडोर का निर्माण कार्य का लोकार्पण, 9.17 करोड़ की लागत से स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य फेस / का लोकार्पण, 14.23 करोड़ की लागत से खेल परिसर मैदान का विकास कार्य का लोकार्पण, 12.3 करोड़ की लागत से संजय ड्राइव रोड का पुनर्विकास का लोकार्पण, 5.17 करोड़ की लागत की विभिन्न पार्को का पुनर्विकास फेस 2 का लोकार्पण, 4.44 करोड़ की लागत से वृध्दाश्रम निर्माण का लोकार्पण, 3.6 करोड की लागत से हेरीटेज मोरनामेंट्स का रेस्टोरेशन का लोकार्पण, 5.22 करोड़ की लागत से सी.एंड डीवेस्ट प्लांट का निर्माण का लोकार्पण, 1.98 करोड़ की लागत से सीसीटीव्ही सर्विलांस की स्थापना का लोकार्पण, 1.26 करोड़ की लागत से ए.एस.आई. संग्राहालय के डिजाईन और विकास कार्य का लोकार्पण,
नगर निगम सागर में 8.45 करोड रू. की लागत से
पीपीपी आधारित कन्वेंशन सेंटर निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 5.99 करोड़ की लागत से ट्रेड एंड कल्चर सेंटर का भूमिपूजन, 2.46 करोड़ की लागत से इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम फेस 2 का भूमिपूजन,
लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.3 करोड़ रू. की लागत से
3.62 करोड़ की लागत से सिटी लिंक मार्ग के वाइडनिंग का कार्य का भूमिपूजन, 1.41 करोड़ की लागत से खुरई रोड जंक्शन इंप्रूवमेंट का भूमिपूजन भी करेंगे।
▪️ एलिवेटेड कॉरिडोर का भी होगा लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर 2023
सागर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 6 अक्टूबर को सागर जिले के लिए 519.01 करोड़ रू. के विभिन्न कार्यो का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसका मुख्य कार्यक्रम महाकवि पद्माकर सभागार में शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे मुख्यमंत्री श्री चौहान के वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से होगा। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, गौरव सिरोठिया, डा . सुशील तिवारी की उपस्थिति में संपन्न होगा।
इनका होगा भूमिपूजन लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण हेतु कुल - 348.15 करोड़ रू. की लागत से 19.33 करोड़ की लागत से बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1051/12 में समपार क्रमांक- 27 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 7.50 करोड़ की लागत से सागर जिले के नगनाडोगा लोहारा मार्ग के कि.मी. 4/2 पर धसान नदी पर पुल निर्माण, 18.85 करोड़ की लागत से गुड़ा-लिधोरा डुंगासरा मार्ग एवं बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1059/2-3 में समपार क्रमांक-32 पर आर. ओ.बी. निर्माण, 49.12 करोड़ की लागत से शहर में सागर बायपास (एन. एच. 26) (एन एच-86) एवं ( एन. एच. 26 ए) मार्ग एवं बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1045/4- 5 पर समपार क्र- 21 पर आर.ओ. बी. का निर्माण, 7.42 करोड़ की लागत से सागर बायपास मार्ग के कि.मी. 4/2 में नाले पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण , 28.56 करोड़ की लागत से नरयावली-लुहारी मार्ग में बीना कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1029/9-10 में समपार क्र.-16 के एवज में आर. ओ. बी. का निर्माण कार्य, 26.78 करोड़ की लागत से बीना-कटनी रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 1050/12 में समपार क्रमांक- 25 पर आर.ओ. बी. निर्माण, 41.2 करोड़ की लागत से बीना शहर में बीना खिमलासा मार्ग एवं मालखेड़ी-करौंद रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 980/9-10 में समपार क्र.-310(ए) पर आर.ओ. बी. निर्माण कार्य, 40.47 करोड़ की लागत से बीना-झांसी एवं बीना-कोटा सेक्शन के समपार क्रमांक-309 / सी एवं 003 स्पेशल के एवज में आर.ओ. बी. का निर्माण, 57.14 करोड़ की लागत से भोपाल बीना रेल्वे सेक्शन के कि.मी. 957/16-18 में समपार क्रमांक-300 ( मण्डीबामोरा में) पर एवं कुरवाई- गुदावल मार्ग के कि.मी. 7/10 में आर. ओ. बी. निर्माण कार्य, 12.61 करोड़ की लागत से बरौंदिया हाट से कुरवाई- कैथौरा मार्ग में बीना नदी पर पुल निर्माण, 11.40 करोड़ की लागत से राहतगढ़-खुरई मार्ग में बीना नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 7.40 करोड़ की लागत से जिले के ग्राम टकराना से लोटना लोटनी मार्ग के कि.मी. 1/2 में धसान नदी पर पुल निर्माण , 9.24 करोड़ की लागत से जैतपुर से परैला मार्ग पर शताब्दी नदी पर पुल निर्माण, 7.12 करोड़ की लागत से गौरझामर-केसली-टड़ा सियरमऊ मार्ग में शताब्दी नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 4.19 करोड़ की लागत से देवरी शहर में झूनकू नदी पर उच्चस्तरीय पुल पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग के पी आई यू द्वारा 10.61 करोड़ रू. की लागत से सागर 6.67 करोड़ की लागत से सागर में मानसिक अविकसित बच्चों का विशेष विद्यालय एवं संयुक्त छात्रावास निर्माण कार्य (सामाजिक न्याय विभाग), 3.94 करोड़ की लागत से जिला सागर में 120 सीटर नवीन पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य (अनुसूचित जाति विभाग)
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के कुल 31.20 करोड रू. के कार्यों में9.43 करोड़ की लागत से बीना के पिपरिया से शेखपुर पर सीएच 12450 एम पर हाईलेवल ब्रिज का भूमिपूजन, 4.80 करोड़ की लागत से जैसीनगर में धसान नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 9000 मी. पडरई से ढकरई रोड का भूमिपूजन, 6.46 करोड की लागत से टी03-एनएच 26 पर स्थानीय नाले के पार देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 21500 पर प्रमुख पुल, 5.82 करोड़ की लागत से टी03-एनएच 26 पर खोकरा नाला पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 38700 मीटर पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन, 4.67 करोड़ की लागत से टी03-एनएच 26 पर धसान नदी पर देवरी से नरयावली से ताजपुर तक आरडी 39300 पर प्रमुख पुल का भूमिपूजन करेंगे।
सागर में लोकार्पण /भूमिपूजन की लागत 146.50 करोड़ रू.
शहर में 89.94 करोड़ की लागत से एलीवेटिड कोरीडोर का निर्माण कार्य का लोकार्पण, 9.17 करोड़ की लागत से स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज का निर्माण कार्य फेस / का लोकार्पण, 14.23 करोड़ की लागत से खेल परिसर मैदान का विकास कार्य का लोकार्पण, 12.3 करोड़ की लागत से संजय ड्राइव रोड का पुनर्विकास का लोकार्पण, 5.17 करोड़ की लागत की विभिन्न पार्को का पुनर्विकास फेस 2 का लोकार्पण, 4.44 करोड़ की लागत से वृध्दाश्रम निर्माण का लोकार्पण, 3.6 करोड की लागत से हेरीटेज मोरनामेंट्स का रेस्टोरेशन का लोकार्पण, 5.22 करोड़ की लागत से सी.एंड डीवेस्ट प्लांट का निर्माण का लोकार्पण, 1.98 करोड़ की लागत से सीसीटीव्ही सर्विलांस की स्थापना का लोकार्पण, 1.26 करोड़ की लागत से ए.एस.आई. संग्राहालय के डिजाईन और विकास कार्य का लोकार्पण,
नगर निगम सागर में 8.45 करोड रू. की लागत से
पीपीपी आधारित कन्वेंशन सेंटर निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 5.99 करोड़ की लागत से ट्रेड एंड कल्चर सेंटर का भूमिपूजन, 2.46 करोड़ की लागत से इंटेलीजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम फेस 2 का भूमिपूजन,
लोक निर्माण विभाग द्वारा 5.3 करोड़ रू. की लागत से
3.62 करोड़ की लागत से सिटी लिंक मार्ग के वाइडनिंग का कार्य का भूमिपूजन, 1.41 करोड़ की लागत से खुरई रोड जंक्शन इंप्रूवमेंट का भूमिपूजन भी करेंगे।