20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने

20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्तूबर ,2023
सागर : भारत देश की जनता के लिए महत्वपूर्ण दिन है। आज ही के दिन इस देश को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान नेता समाज सुधारक मिले थे। भारत को आजादी दिलाने में पहला नाम महात्मा गांधी का है तो समाज सुधार और महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिलाने में संघर्ष करने में पहला नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का आता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि किसी समाज का मूल्यांकन उस समाज में महिलाओं की स्थिति से किया जाना चाहिए। किसी भी देश की उन्नति और विकास के लिए महिलाओं का समुचित विकास होना सर्वोपरि है। डॉ. अंबेडकर का कहना था कि यदि हमें विकास के शिखर पर पहुंचना है तो महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना होगा। बाबा साहेब ने ही भारत मे महिलाओं के लिए पहली बार प्रसूति अवकाश का हक दिलाया। डॉ. अंबेडकर से प्रेरित होकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया और भाजपा की मोदी सरकार ने मातृत्व वंदना योजना दी। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कही। मंत्री राजपूत सोमवार को ग्राम बिलहरा महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया।
क्लिक करे:

मंत्री राजपूत ने बिलहरा बस स्टैंड पर 1.30 करोड़ की लागत से निर्मित शॉपिंग कॉम्पलेक्स एवं संजीविनी भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 2.5 करोड़ की लागत से स्वीकृत बस स्टैंड, 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम एवं  2 करोड़ की लागत से स्वीकृत मंगल भवन का भूमिपूजन किया। समारोह में मंत्री राजपूत ने कहा कि शॉपिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण से जहां व्यापारियों को सुविधाएं मिलेगी, वहीं संजीवनी भवन बन जाने से क्षेत्र के साथ आसपास के ग्रामीणों को भी इलाज के लिए सागर नहीं जाना पड़ेगा। यहीं पर सभी सुविधाओं के साथ अच्छा उपचार मिलेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि बिलहरा में सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड निर्मित होगा। जिसमें यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, प्रसाधन आदि की सुविधाएं मिल सकेंगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि वर्तमान समय खेलों का है। हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच दिलाने के लिए यहां 2 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं प्रदेश स्तर के साथ देश स्तर पर भी सुरखी का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बिलहरा व आसपास के गांव के लोगों को छोटे-छोटे कार्यक्रम के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है। बिलहरा में ही सर्व सुविधायुक्त मंगल भवन का निर्माण शुरू हो रहा है, जिससे गरीब बेटा-बेटियों की शादी मंगल भवन में हो सकेगी।

 

मंत्री राजपूत ने नगर परिषद बिलहरा में कायाकल्प अभियान के तहत 97 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक 1,5,8, 9, 10, 12, 13, 15 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 9.94 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 2 में  सीसी सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन, 18.86 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 5 में सीसी सड़क और नाली निर्माण का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 6 में 8.33 लाख की लागत से सीसी सड़क का भूमिपूजन, 7 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 7 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक 12 में 13.27 लाख की लागत से सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 14 में 11.83 लाख की लागत से सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 15 में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, 28 लाख की लागत से हाई मास्ट लाइट,  वार्ड क्रमांक 1 में 3.21 लाख की लागत से  ट्रॉसफॉर्मर की स्थापना, वार्ड क्रमांक 5 में 4.40 लाख की लागत से ट्रांसफॉर्मर की स्थापना, वार्ड क्रमांक 15 में बीजासेन मंदिर सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी क्रम में कायाकल्प अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 5 में 6.6 लाख की लागत से सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 5 में 10 लाख की लागत से हरसिद्धि मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, कायाकल्प अभियान के तहत 12.94 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 7 में सीसी सड़क निर्माण, 13.42 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 11 में सीसी सड़क, वार्ड क्रमांक 12 और 13 में 31.8 लाख की लागत से पिपरिया टीकेपार तक सड़क निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 13 में 6.77 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, 14 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 14 में सीसी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 15 में 6 लाख की लागत से पुलिया एवं सीसी रोड का निर्माण, वार्ड क्रमांक 8 में 3.50 लाख की लागत से राधे कृष्ण मंदिर की बाउंड्री बाल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।


 इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पटेल , भाजपा नेता लखन चौबे,अशोक मिश्रा, बिलहरा नगर परिषद  अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश  चढ़ार, उपाध्यक्ष  इंद्रराज सिंग, राजा जितेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, मनीष गुरु, नरेंद्र अहिरवार,सपना दुबे, पहलाद सिंग ,देवी सिंह राजपूत कैलेश सोनी ,सुरेंद्र राजपूत ,गौरव गर्ग, भूपेंद्र सिंह , सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवं सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Share:

मालथौन में 2 करोड़ की लागत के महाराजा छत्रसाल लोक सहित 9 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

मालथौन में 2 करोड़ की लागत के महाराजा छत्रसाल लोक सहित 9 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर,2023
मालथौन। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के महाराजा छत्रसाल पार्क में 1 करोड़ की लागत से महाराज छत्रसाल की प्रतिमा स्थापना कार्य का भूमिपूजन करते हुए 2 करोड़ की लागत से महाराज छत्रसाल लोक बनाने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने यहां कृषि मंडी के समीप इटवा में 8 करोड़ की लागत से फूड कोर्ट होटल के निर्माण का भी भूमि पूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने बरोदिया कलां व रजवांस में स्ट्रीटलाईट, मार्ग चौड़ीकरण कार्य का लोकार्पण व विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया।
       ___________________
        ____________________

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने  क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया और कहा कि मालथौन में राजा जू सेमरा और राजा जू दरी जनसंघ और भाजपा के संस्थापक रहे हैं जिनकी गरीबों के प्रति सेवा और पार्टी के लिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महाराजा छत्रसाल ने अपने 82 साल के जीवन में 60 युद्ध लड़े। उन्होंने औरंगजेब और मुगलों से बुंदेलखंड के मंदिरों, धर्म, संस्कृति और जनता के स्वाभिमान की रक्षा की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महाराजा छत्रसाल जैसे महापुरुषों के बारे में कांग्रेसी शासनकाल की पाठ्य-पुस्तकों में कभी कुछ नहीं बताया गया लेकिन अकबर और औरंगजेब को महान बताने वाले पाठ स्कूलों में पढ़ाए गए। भाजपा की सरकार ने इन महापुरुषों के कृतित्व व्यक्तित्व को सम्मान देना आरंभ किया और भारतीय संस्कृति की पुनर्स्थापना का काम शुरू किया। उसी कड़ी में मालथौन के पार्क में महाराज छत्रसाल लोक में उनका पूरा जीवन वृत दर्शाया जाएगा।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह कहा कि बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कांप्लेक्स के कारण मालथौन के औद्योगिक विकास के लिए मालथौन और खुरई में कुल चार हजार एकड़ शासकीय भूमि उद्योगों के लिए आरक्षित करके लैंड बैंक बनाया गया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि 5 अक्टूबर को खुरई में बड़े बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित करके बीना रिफाइनरी के रा मेटेरियल, खुरई व मालथौन के लैंड बैंक, बांधों की जल उपलब्धता, बिजली, सड़कों आदि इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी दी जाएगी और उनको इस क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मालथौन में 8 करोड़ की लागत से बन रहा पर्यटन विभाग का होटल भविष्य में बड़े उद्योगपतियों, कंपनी अधिकारियों की आवाजाही के उद्देश्य से बनाया जा रहा है।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में खुरई ऐसा इकलौता विधानसभा क्षेत्र है जहां कोई समझदार कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने तैयार नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि अब समय बदल चुका है,गप्पों से वोट नहीं मिलेंगे जमीन पर विकास करके और जनता की समस्याएं हल करके ही वोट मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बाहरी कांग्रेसी यहां मेरे बारे में भाषण देने आते हैं जबकि उन्हें यह बताना चाहिए कि 60 साल और 15 महीनों के कांग्रेसी शासनकाल में खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने कौन सा काम किया।

बरोदिया कलां में लोकार्पण

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बरोदिया कलां नगर परिषद क्षेत्र में कुल 4 करोड़ के विकास कार्य लोकार्पित किए। लोकार्पण में 1.67 करोड़ की लागत का स्टेडियम, 1 करोड़ लागत का तालाब सौंदर्यीकरण, 26 लाख से निर्मित संजीवनी क्लीनिक,  मृगावली, खैरा, प्रेमपुरा, सिमरिया, बीकोर कलां एवं चुरारी में बने 17-17 लाख लागत के 6 सामुदायिक भवनों का लोकार्पण किया।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भूमिपूजन समारोह में श्री रामदास त्यागी जी, जयंत सिंह बुंदेला, राजेंद्र सिंह बुंदेला दरी, वीरेंद्र सिंह बुंदेला दरी, राजू राजा नाराहट, हनुमत सिंह बुंदेला पलेथनी, राजा भैया बुंदेला इटवा, वीरेंद्र सिंह दरी, दीवानसाब बेबी राजा इटवा, रणधीर सिंह बुंदेला डबडेरा, सरदार सिंह बुंदेला पलेथनी व गोना, कष्णप्रताप सिंह बुंदेला गोना, नाहर सिंह बुंदेला मांदरी, गोविंद सिंह खिरिया, गोविंद सिंह नेगुवां, प्राण सिंह बुंदेला व प्रतिपाल सिंह बुंदेला खटौरा, फूलसिंह बुंदेला चारोदा, जवाहर सिंह परमार चारोदा, चार्लीराजा बुंदेला सेमरा, मंगल सिंह मांदरी, लाखन सिंह पड़रिया, धीरेन्द्र सिंह पलेथनी, दुरगसिंह मालथौन, बादाम सिंह, सिरनाम सिंह तोमर, राजा साब चारोदा का सम्मान किया।

     गांधी जयंती के अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह में स्वच्छता कर्मी मित्रों और बहनों को पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया। मंत्री श्री सिंह ने नगर परिषद मालथौन के स्वच्छताकर्मियों सुरक्षा किट भेंट की गईं। उन्होंने मालथौन में रजक समाज व रैंकवार समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25/25 लाख की स्वीकृति दी।

मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 1 करोड़ की स्वीकृत

     मालथौन कृषिउपज मंडी प्रांगण में वार्ड क्र 7 व 8 निवासी सभी समाजों के प्रतिनिधि मंडलों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को गत सप्ताह राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के करकमलों से मिले अवार्ड के उपलक्ष्य में नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया। इस समारोह में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन के लिए 1 करोड़ रुपए, शिव जी मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए 10 लाख, सोनी समाज की धर्मशाला के लिए 25 लाख, लौहगढ़िया समाज के श्मशानघाट की बाउंड्री वॉल निर्माण की स्वीकृति दी। सम्मानित करने वाले प्रतिनिधि मंडल में अहिरवार समाज, मुस्लिम समाज,  आदिवासी समाज, लौहगढ़िया समाज, गंधर्व समाज आदि के प्रतिनिधि मंडल शामिल थे।

डबडेरा के छोटे राजा परिवार ने भाजपा की सदस्यता ली

     डबडेरा पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष डबडेरा के प्रतिष्ठित छोटे राजा डबडेरा परिवार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। छोटे राजा के साथ हरीसिंह परमार, राजा जू परमार , रामपाल परमार, ब्रजभान सिंह परमार, चंद्रपाल सिंह, बंटी राजा परमार मोर पाल सिंह, लोकपाल सिंह, रामप्रसाद तिवारी, लच्छू कुशवाहा, जमना प्रसाद, घनश्याम कुशवाहा, भूरे कुशवाहा सहित अनेक लोगों को भाजपा का गमछा पहना कर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इनका पार्टी में स्वागत किया। डबडेरा में मंत्री श्री सिंह ने राम मंदिर व स्कूल की बाउंड्री वाल, सामुदायिक भवन हेतु 25 लाख रुपए, मंदिर में साउंड सिस्टम, हाईस्कूल, स्टेडियम व श्मशानघाट के लिए फारेस्ट की जमीन स्वीकृत कराने, तालाब गहरी करण व सौदर्यीकरण, जिम, पार्क निर्माण,आदिवासी बस्ती में हैंडपंप आदि विकास कार्यों की स्वीकृति दी।

Share:

पितृपक्ष : रामसरोज समूह ने 73 लोगों को भेजा गयाजी

पितृपक्ष : रामसरोज समूह ने 73 लोगों को भेजा गयाजी



तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर,2023
सागर
। विविध सामाजिक कार्यों में समर्पित रामसरोज समूह द्वारा अपने बाबूजी स्व. श्री रामशंकर केसरवानी की स्मृति में समूह की मातृशक्ति श्रीमती सरोजनी देवी केसरवानी के मार्गदर्शन में पिछले साल से सागर जिले के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ-दर्शन कराने का बीड़ा उठाया हुआ है। इस बार रामसरोज समूह के सदस्यों ने पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में अभिनव सोच के साथ सागर जिले के लोगों को, जो अपने पूर्वजों का तर्पण हेतु गया जी जाना चाह रहे हैं, पर आवश्यक संसाधनों के अभाव में नहीं जा पा रहे, ऐसे 73 लोगों को रामसरोज समूह द्वारा आज गयाजी भेजा गया।

अब तीनबत्ती न्यूज.कॉम का YouTube चैनल शुरू हो गया है को सब्सक्राइब करने क्लिक करे

समूह व्दारा गया जी यात्रा पर रवाना हुए पूरनलाल सेन नामक एक बुजुर्ग ने चर्चा करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जी जाना चाह रहे थे। परंतु संसाधनों की कमी के कारण जाना संभव नहीं हो पा रहा था,  भला हो रामसरोज समूह का कि उनके द्वारा हमें गया जी भेजा जा रहा है, अब अपने पूर्वजों को विदा कर मोक्ष दिला पाएंगे।  सेन ने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब किसी समूह या संस्था द्वारा ऐसा कार्य किया जा रहा है, भगवान से यही कामना है कि राम सरोज समूह ऐसे ही आगे बढ़े और जरूरतमंदों की सभी प्रकार की आवश्यकता में मदद करता रहे।

भैंस ने खा लिया ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र : ऑपरेशन करके निकाला भैंस के पेट से मंगलसूत्र.

इस अवसर पर रामसरोज समूह के संचालक संजीव केसरवानी ने बताया कि  पुराणों के अनुसार पितरों के लिए खास आश्विन माह के कृष्ण पक्ष या पितृपक्ष में मोक्षधाम गयाजी पहुंच कर पिंडदान एवं तर्पण करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और माता-पिता समेत सात पीढ़ियों का उद्धार होता है। इसीलिए रामसरोज समूह द्वारा सागर जिले के जरूरतमंद लोगों को अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जी भेजा जा रहा है।

इस अवसर पर समाजसेवी शैलेश केशरवानी ने कहा कि रामसरोज समूह  के ऊपर भगवान का आशीर्वाद है, समूह का मानना है कि जो भी जरूरतमंद व्यक्ति है, उसकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद की जावे। पिछले एक वर्ष से हमारा समूह सागर जिले के वृद्धजनों को तीर्थ यात्रा करा रहा है। परंतु मन में ख्याल आया कि जिन लोगों की अकाल मृत्यु हुई है या कोरोना काल में हुई है, ऐसे जरूरतमंद लोग जो संसाधनों की कमी के कारण अपने पूर्वजों का तर्पण नहीं कर पाते, जिससे  उन्हें पितृदोष लगता है, ऐसे लोगों का सहयोग राम सरोज समूह इस प्रकल्प के जरिए कर रहा है। आज हमने सागर जिले के 73 लोगों को अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु गया जी रवाना किया है।

इस अवसर पर उद्योगपति अखिलेश मोनी केसरवानी ने कहा कि  आज समूह द्वारा सागर जिले के जरूरतमंद लोगों को गया जी के लिए रवाना किया गया है। साथ ही जिनकी मृत्यु अकाल रूप से,कोरोना काल में, ज्ञात-अज्ञात रूप में हुई है, ऐसे लोगों का तर्पण रामसरोज समूह गयाजी में विशेष ब्राह्मण के द्वारा कराया जाएगा, जिससे सागर के लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होगी।

इस अवसर पर बबीता केसरवानी, गीता केसरवानी,श्वेता केसरवानी,भारती केसरवाणी,नवीन केसरवानी,आरती गुप्ता,मनोज गुप्ता, श्यामलाल राधा रानी राजू पटेल, बालकिशन विद्या बाई, रमेश सेन, मनोज कुमार हीराबाई नरेश पप्पू रूपनारायण गायत्री सहित बड़ी संख्या  में शहर के लोग उपस्थित रहे।



Share:

जैन गोलापूर्व महासभा के परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक

जैन गोलापूर्व महासभा के परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक 

तीनबत्ती न्यूज: 02 अक्टूबर,2023
सागर :  अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के तत्वाधान में आगामी 28 और 29 अक्टूबर को गढ़ाकोटा के ऑडिटोरियम में आयोजित दिगंबर जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन, चेतना सम्मान, महिला अधिवेशन, गौरव सम्मान, महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सागर में5 बैठक आयोजित की गई.


   बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भागचंद जैन भास्कर नागपुर ने की. इस अवसर पर निदेशक मंडल के संतोष जैन घड़ी उपस्थित रहे. महासभा के महामंत्री चक्रेश शास्त्री भोपाल ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बिंदुवार चर्चा की. जिसमें कार्यक्रम स्थल पर आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मंच व्यवस्था, संस्कार पत्रिका के प्रकाशन संबंधी विषयों पर चर्चा की गई.


  बैठक में चौधरी सुभाष जैन, देवेंद्र जैन लुहारी, राकेश जैन चच्चा जी, जिनेश जैन बहरोल, प्रेमचंद जैन, पीसी जैन, डॉ अशोक जैन, महेंद्र बहरोल, विनोद जैन, मनीष जैन गढ़ाकोटा, मनोज जैन, अंकुर जैन, श्रेणिक जैन, सुबोध जैन, राजकुमार जैन, अवनीश संघी आदि उपस्थित रहे.  
     महासभा के 19 वे सम्मेलन में भी संस्कार पत्रिका का विमोचन किया जावेगा. जिसमें लगभग 1500 विवाह योग्य जैन युवक-युवतियों की प्रवृष्टियां शामिल की जायेगीं.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

भैंस ने खा लिया ढाई तोले सोने का मंगलसूत्र : ऑपरेशन करके निकाला भैंस के पेट से मंगलसूत्र.

भैंस ने खा लिया ढाई तोले सोने का  मंगलसूत्र : ऑपरेशन करके निकाला भैंस के पेट से मंगलसूत्र.

तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर ,2023
महाराष्ट्र के वाशिम जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक भैंस ने ढाई तोले का  मंगलसूत्र निगल लिया. भैंस द्वारा मंगलसूत्र निगलने की खबर लगते ही  भैंस मालिक पशु चिकतिसक के पास भागे। डॉक्टरों ने भैंस का ऑपरेशन करके उसके पेट में चीरा लगाया । तब जाकर ढाई तौले का मंगलसूत्र बाहर निकाला.इसकी कीमत सवा लाख रुपए है।  इस सर्जरी में भैंस को 65 टांके लगाने पड़े. यह घटना खूब चर्चा में है। 
________
________

             देखे :वीडियो




छिलको की प्लेट में रख दिया था मंगलसूत्र

यह अजीबोगरीब मामला वासिम जिले के सारसी गांव का है. गांव के किसान रामहरि की पत्नी ने नहाने को जाते समय अपना मंगलसूत्र सोयाबीन और मूंगफली के छिलकों से भरी एक प्लेट छिपा दिया था. नहाकर निकलने के बाद उसने वही छिलकों वाली प्लेट बर्तन भैंस के सामने खाने को रख दी और घर के काम में लग गई.


मेटल डिक्टेक्टर से देखा

डेढ़ से दो घंटे बाद उसे अपने गले में मंगलसूत्र न होने का एहसास हुआ. काफी देर ढूंढने के बाद उसे याद आया कि मंगलसूत्र तो उसने छिलकों वाली प्लेट में रखा था. वह भागकर भैंस के पास पहुंची तो देखा कि भैंस ने छिलके खा लिए और प्लेट खाली पड़ी है. भैंस सारा चारा खा चुकी थी और उसने मंगलसूत्र भी खा लिया था.उसने तुरंत यह बात अपने पति रामहरि भोयर को बताई. पति ने डाक्टर से चर्चा की ।


 डाक्टर ने भैंस को वाशिम लाने को कहा. डॉक्टर ने भैंस के पेट को मेटर डिटेक्टर से स्कैन किया तो पता चला कि पेट में कोई धातु जरूर है. अगले ही दिन भैंस का ऑपरेशन किया गया और मंगलसूत्र को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। महलसूर मिलने के बाद उस किसान परिवार ने राहत की सांस ली। फिलहाल आपरेशन के बाद किसान परिवार भैंस की सेहत का देखभाल कर रहा है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________








Share:

सुरखी : 45 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने

सुरखी : 45 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया मंत्री गोविंद राजपूत ने 

तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर ,2023
सागर : भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास करने वाली पार्टी हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है। आज पूरे सुरखी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ चुका है। इसी क्रम में सुरखी विधानसभा में सुरखी, करैया, मोकलपुर, उदयपुरा, बिहारीखेड़ा समेत 1 दर्जन गांव अब सीधे फोरलेन (राष्ट्रीय राज्यमार्ग) से जुड़ जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि से सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यह तीन विधानसभाओं के सैंकड़ों गांवों को जोड़ेगी। सुरखी के आर्थिक विकास में भी पंख लगाएंगी। इस सड़क के बनने के बाद सुरखी के यह गांव राष्ट्रीय राज्य मार्ग से जुड़ जाएंगे। इससे किसान को मंडी अपनी फसल लाने-ले जाने में सहयोग मिलेगा। वहीं गांवों का विकास भी होगा। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सड़क के शिलान्यास एवं भूमिपूजन के दौरान कही। इस दौरान मंत्री राजपूत ने करीब 45 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी समेत रहली और नरयावली विधानसभा को जोड़ने वाली इस सड़क की लागत 129.81 करोड़ है। यह सड़क सुरखी नगर परिषद के अंदर तक जुड़ जाने से सीधी कनेक्टिविटी राष्ट्रीय राज्यमार्ग से होगी। इसी क्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी नगर परिषद में उप तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 1.9 करोड़ की लागत से बनेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि अब आप सभी को सागर नहीं जाना पड़ेगा, आपके राजस्व संबंधी कामों का निपटारा यहीं हो जाएगा। इस उप तहसील से सुरखी से लगे दो दर्जन गांवों के लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।

 28 करोड़ से होगा सुरखी में पेयजल का विस्तार

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 28 करोड़ की लागत से अमृत प्रोजेक्ट 2.0 का भूमिपूजन किया। उन्होंने बताया कि सुरखी विधानसभा में 3 करोड़ की लागत से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा घर-घर नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा रहा है। इसी प्रोजेक्ट के विस्तार के लिए अमृत प्रोजेक्ट 2.0 के तहत 28 करोड़ रुपए की राशि शासन ने स्वीकृत कर दी है। इससे नगर परिषद में इनटेक बैल, फिल्टर प्लांट और टंकियों का निर्माण किया जाएगा। प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद नगर के बचे हुए वार्डों के रहवासियों को भी शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि सुरखी विधानसभा के सभी गांवों में माता-बहने पानी के लिए न भटकें, उनके घर तक टोटियों के माध्यम से सीधे पानी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 2 करोड़ की लागत से सुरखी में बनने वाले भव्य व सर्वसुविधा युक्त बस स्टैंड का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यहां सुंदर और सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड का निर्माण हो रहा है। इससे यात्रियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यहां पीने के पानी, शॉपिग कॉम्पलेक्स, सुविधाघर सभी का निर्माण होगा। बस स्टैंड के निर्माण हो जाने के बाद सुरखी भी किसी शहर से कम नहीं होगा। सभी को एक स्थान पर बसों की सुविधा मिलेगी। यातायात में सुधार होगा।


शादी, मंगल भवन व मैरिज गार्डन का लोकार्पण किया

मंत्री राजपूत ने वार्ड क्रमांक 9 में 1 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले मंगल भवन और मैरिज गार्डन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस मंगल भवन के बनने से गरीब परिवारों के परिजनों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें अपने ही नगर में ही सर्वसुविधा युक्त मैरिज गार्डन व मंगल भवन उपलब्ध होगा। 

 इस कामों का भी किया लोकार्पण व भूमिपूजन

01 करोड़ की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में नगर परिषद् कार्यालय भवन का निर्माण का भूमिपूजन, 25 लाख की लागत से स्टॉफ क्वार्टर का भूमिपूजन, 40 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 12/13 में विदबास में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 40 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 14/15 में चतुर्भटा में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 27 लाख की लागत से चतुर्भटा में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन, 40 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 10/11 मिडवासा में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 40 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 1/2  सीसी सड़क निर्माण का भूमिपूजन, 6 लाख की लागत से काली माई मंदिर में छत निर्माण का भूमिपूजन, 40 लाख की लागत से महुआखेड़ा पठा के वार्ड क्रमांक 3/4 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 40 लाख की लागत से  वार्ड क्रमांक 5,6,7,8,9 में सीसी सड़क का भूमिपूजन, 25 लाख की लागत से मंगल भवन के पास सामुदायिक शौचालय एवं पार्किंग निर्माण का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही 30 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 6 में डोम एवं स्टेज का निर्माण का लोकार्पण, 50 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में बाउंड्रीवॉल पार्क, झूला के लोकार्पण, 18 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में सीसी सड़क का लोकार्पण, 20 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 9 में मुक्तिधाम के सौदर्यीकरण का लोकार्पण, 10 लाख की लागत से मुख्य मार्ग पर पेबर ब्लॉक का लोकार्पण, 50 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 9,8,9,11 में सीसी सड़क का कायाकल्प अभियान अंतर्गत लोकार्पण और 15 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 1,2,10 और 11 में मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण समेत अन्य कार्यों का लोकार्पण किया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सरमन सिंह, नर्मदा सिंह, अरुण गौतम, राकेश तिवारी, महराज सिंह, राजेंद्र, प्रहलाद पटेल, प्रेम नारायण सिंह, शिवकांत राजोरिया, उमेश राजोरिया, रामनरेश मिश्रा, जगदीश दुबे, सूरज सिंह, बुंदेल सिंह, परसोत्तम सेन, कैलाश भारत पटेल, कमलेश अहिरवार, रघुराज अहिरवार सहित सुरखी नगर परिषद के पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष तथा भाजपा कार्यकर्ता सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

म्युनिसिपल स्कूल परिसर और साबूलाल मार्केट में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ▪️ भूमिपूजन 2 अक्टूबर को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे भूमिपूजन

म्युनिसिपल स्कूल परिसर और साबूलाल मार्केट में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 
▪️ भूमिपूजन 2 अक्टूबर को मंत्री भूपेंद्र सिंह करेंगे भूमिपूजन

तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर 2023
सागर : सागर शहर की बहुप्रतीक्षित मांग  मल्टीलेवल पार्किंग एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह करेंगे। कार्यक्रम  2 अक्टूबर की शाम 5 बजे से म्युनिसिपल स्कूल परिसर के सामने होगा। इसके विशिष्ट अतिथि सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक  शैलेंद्र जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार होंगे। इसकी अध्यक्षता  महापौर संगीता सुशील तिवारी करेंगी। 
____________
_______________

            साबूलाल मार्केट


मंत्री भूपेंद्र सिंह का होगा नागरिक अभिनंदन

महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि शहर की पार्किंग की समस्या का हल अब जल्द ही होने जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह  म्युनिसिपल स्कूल परिसर और साबूलाल मार्केट में बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं मल्टीलेवल पार्किंग का भूमिपूजन करेंगे। 


इस मौके पर म मंत्री जी का नागरिक अभिनंदन भी महापौर और नगर निगम के पार्षदों द्वारा शहरवासियों की तरफ से किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह का इंडिया स्मार्ट सिटीज मिशन में मध्यप्रदेश के देश में नंबर-1 बनाने और शहर को मल्टीलेवल पार्किंग की सौगात देने के लिए यह नागरिक अभिनंदन किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से भी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________


Share:

पितृपक्ष अयोध्यावासी स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा श्रीमद् भागवत का आयोजन

पितृपक्ष  अयोध्यावासी स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा  श्रीमद् भागवत का आयोजन 

सागर। पितृपक्ष की पावन पर्व पर अयोध्यावासी स्वर्णकार नारी शक्ति मंच  के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत के द्वितीय दिवस द्वितीय दिवस पर कथा व्यास श्री जयदीप शास्त्री जी ने कहा कि जिन घरों में पितरों का पूजन होता है जिन घरों में वृद्धो की सेवा होती है उसे घर में पितृ देवता आशीर्वाद देते हैं धन की वृद्धि होती है बल की वृद्धि होती है आयु की वृद्धि होती है तथा जिन घरों में संतानों की प्राप्ति नहीं हो रही है उसे घर में अगर पितृ पूजन हो नारायण बली हो  त्रिपिंडी श्राद्ध हो तो पितृ दोष समाप्त होता है और संतान की प्राप्ति होती अतः हमारा सनातन धर्म पितरों की पूजन के लिए यह पितृपक्ष बहुत उपयोगी है।
 कथा व्यास श्री जयदीप महाराज जी ने कहा - "आत्मनः प्रतिकूलानि परेषां न समाचरेत् ।"
__________________


_______________________

अपने अधिकारों के प्रति सचेत एवं जागरूक रहकर अन्य के भी सम्मान स्वाभिमान और अधिकारों की अभिरक्षा सुनिश्चित करें। अधिकारों के भान के साथ कर्तव्य बोध मनुष्यत्व की कसौटी है ..! सुख, समृद्धि एवं शान्ति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना अत्यन्त आवश्यक है, जो उत्कृष्ट विचारों के बिना सम्भव नहीं है। हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी मूल्य पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए। लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है। मानव होने के नाते जब तक दूसरे के दु:ख-दर्द में साथ नहीं निभायेंगे, तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी। वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है, किन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य पूरा नहीं होता। हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा, जब हम समाज को ही परिवार मानें। यदि हमने समस्त भौतिक उपलब्धियों को एकत्र कर लिया है और हमारा अंतस जीवन के शाश्वत मूल्यों से रिक्त है तो हमारी सारी उपलब्धियाँ निरर्थक रह जायेंगी। 

इसलिए मानवता के प्रति समर्पित होकर नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए धर्मशील बनें, मानव जीवन की सार्थकता इसी में निहित है। और, जीवन की वास्तविक सुख-शान्ति भी इसी में है। जीवन में नैतिकता की उपेक्षा करने से आत्मबल अपुष्ट होता है। मानव जीवन में जितने भी आदर्श उपस्थित करने वाले सद्गुण हैं, वे सभी नैतिकता से ही पोषित होते हैं। मनुष्य को उसके आदर्श ही अमरता दिलाते हैं। आदर्शों का स्थान भौतिकता से ऊपर है। मानव मूल्यों की तुलना कभी भौतिकताओं से नहीं की जा सकती, यह नश्वर हैं। अभिमान सदैव आदर्शों और मानव मूल्यों को नष्ट कर देता है। अत: इससे सदैव बचने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा - दूसरों की सहायता करना ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। मानव जीवन का उद्देश्य है कि अपने मन, वचन और कर्म से औरों की सहायता करना। हमेशा यह देखा गया है कि जो लोग दूसरों का सहयोग करते हैं, उन्हें कम तनाव रहता है, मानसिक शान्ति और आनन्द का अनुभव होता है। वे स्वयं को अपनी आत्मा से अत्यधिक जुड़े हुए अनुभूत करते हैं, और उनका जीवन संतोषपूर्ण होता है। जबकि स्पर्धा से स्वयं को और दूसरों को तनाव रहता है। 

इसके पीछे गुह्य विज्ञान यह है कि जब कोई अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए उपयोग करता है, तब उसे सब कुछ प्राप्त हो जाता है। उसे सांसारिक सुख-सुविधा की कमी कभी नहीं होती। धर्म का आरम्भ 'ओब्लाइजिंग नेचर' से होता है। जब आप दूसरों के लिए कुछ करते हैं, उसी पल चिरस्थाई प्रसन्नता  का शुभारम्भ हो जाता है। मानव जीवन का उद्देश्य जन्मों-जन्म के कर्म बन्धन को तोड़ना और सम्पूर्ण मुक्ति को प्राप्त करना है। इसका उद्देश्य ज्ञान प्राप्त करने के लिए पहले आत्मज्ञान की प्राप्ति करना आवश्यक है। और, यदि किसी को आत्म-ज्ञान प्राप्त करने का अवसर नहीं मिलता तो उसे परोपकार में जीवन व्यतीत करना चाहिए। पूज्य "आचार्यश्री जी" ने कहा कि हमें मोह का त्याग करना चाहिए। मोह का त्याग एक बार यदि हो जाये तो जीवन महान बन जायेगा। मानव को कोई भी चीज क्रोध से नहीं, प्रेम से जीतनी चाहिए। और, क्रोध को क्रोध से नहीं, बल्कि क्षमा से जीतना चाहिए। जो व्यक्ति क्षमा को धारण करता है वह 'महान' बन जाता है। अतः इसमें हमें प्रेम भाव के साथ रहना चाहिए ।
कथा की आरती के समय शैली सोनी बरसात सोनी मधु सोनी कल्पना सोनी रश्मि सोनी रैना सोनी एवं समस्त स्वर्णकार नारी शक्ति संगठन उपस्थिति रही।
निकाली शोभा यात्रा

प्रथम दिवस पर समाज की महिलाओं ने श्री गीता जी एवम श्री कृष्ण भगवान की शोभा यात्रा निकाली बैंड बाजे, डमरू दल,, घुड़बगी के साथ शोभा यात्रा गौरमूर्ति से होती हुई रामबाग मन्दिर तक निकाली गईं।

 जिसमें समाज की श्रीमती रक्षा सोनी नैंसी सोनी पायल सोनी संध्या सोनी ममता सोनी सरोज सोनी अम्बा सोनी वर्षा सोनी निशा सोनी अलका सोनी टीना सोनी पायल सोनी अनिता सोनी कीर्ति सोनी शैली सोनी मधु सोनी किरण सोनी आस्था सोनी एवम रोली सोनी आदि अनेकानेक समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 
Share:

Archive